Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

हर घर तिरंगा: जोधपुर में छात्रों ने निकाली भव्य रैली!

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 09:06:25
Jodhpur, Rajasthan
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 शेरगढ़ जोधपुर आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वायत शासन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गड़ामें छात्र छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता अभियान 2025 के तहत विशाल रैली का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य आईदान पूरी गोस्वामी द्वारा द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया गया। इससे पहले उन्होंने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समस्त विद्यार्थियों को तिरंगे की शपथ दिलाई तथा हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। साथ ही उन्होंने रैली के बाद एक हजार तिरंगे झंडे वितरण कर हर घर पर लगाने का आह्वान किया। हाथों में तिरंगे को लेकर भारत माता के जयघोष के साथ छात्र छात्राओं ने जोश के साथ रैली का आयोजन किया गया। बालिकाएं हाथों में तिरंगा लहराते हुई भारत माता की जय बोलते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रही थी। इस मौके पर प्रधानाचार्य आईदान पूरी गोस्वामी सहित तमाम स्टाफ एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Aug 13, 2025 10:21:14
Ajmer, Rajasthan:
superfast BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन ब्यावर व श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार के संयुक्त संयोजन में बुधवार को संयोजक संजय घीया के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तिरंगा प्रभात फेरी की शुरुआत रघुनाथजी के बड़े मंदिर से हुई। तिरंगा प्रभात फैरी को नगर परिषद राजस्व अधिकारी विकास कुमावत व अधीक्षण अभियंता पप्पू सिंह गुर्जर ने झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा प्रभात फेरी महादेवजी की छत्री, गोपालजी मोहल्ला, शीतला माता गली, सूरजपोल गेट, सुभाष उद्यान, तेजा चौक से भारत माता सर्किल से रघु नाथजी के मंदिर पर संपन्न हुई। तिरंगा प्रभात फेरी में पुरुष व महिलाएं तिरंगे के गौरवमयी नारंगी सफेद व हरे परिधान पहनकर शामिल हुई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने तिरंगा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी के दौरान भजन गायकों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर तिरंगा प्रभात फेरी में शामिल देश भक्त, शहरवासी तथा राहगीर देश भक्ति में भाव-विभोर होकर झूमते व नाचते नजर आये। शहर में पहली बार हुई इस अनूठी पहल की सभी ने प्रशंसा की और सभी ने ये कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा प्रभात फेरी से वातावरण देशभक्ति व धर्ममय हो गया। समापन के मौके पर भारत माता सर्किल पर मानव श्रृंखला बना देश भक्तों द्वारा राष्ट्रगान भारत माता को समर्पित किया गया। तिरंगा प्रभात फैरी में संजय घीया, सत्यनारायण सोनी, गणपत परिहार, प्रकाश कुंदनानी, संजय अग्रवाल, एमएल शर्मा, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन जोशी, जगदीश अरोड़ा तथा हरीप्रसाद सहित बड़ी संखख्या में देशभक्त मौजूद रहे।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 13, 2025 10:21:04
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में यूरिया खाद को लेकर की पुरुषों के साथ अब महिलाओं की भी साधन सहकारी समितियां के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। सुबह 7:00 से लेकर शाम तक लाइनों में लगने के बाद भी गोंडा में लोगों को खाद नहीं मिल पा रही है। माधवगंज साधन सहकारी समिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कड़ी मेहनत करके महिलाएं यूरिया खाद के लिए लाइन में लगी हुई है और उन्हें धानेपुर थाना अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह द्वारा धक्का देकर के हटाकर लाइन में सीधा खड़ा किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोंडा में यूरिया खाद का वितरण कराया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी साधन सहकारी समितियां पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 13, 2025 10:20:55
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.....देश भर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या है। एयर पॉल्यूशन से राहत दिलाने के लिए बरेली के एक छात्र ने प्रदूषण कैचर यंत्र बनाया है। चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने फील्ड परीक्षण के दौरान इस यंत्र को प्राथमिक तौर पर सफल बताया है। अधिक परिष्कृत परिणाम के लिए अब छात्र को उच्च तकनीकी संस्थानों से मदद दिलाई जाएगी। बीबीएल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा सक्सेना ने प्रदूषण कैचर मॉडल विकसित किया है। वीओ 01 कृष्णा सक्सेना के मुताबिक इस पोर्टेबल मॉडल को चौराहों और उद्योगों की चिमनी पर लगाया जा सकता है। इसके एक पंखे से दूषित हवा मशीन में प्रवेश करेगी। अंदर पेट्रोलियम जैली लगी है, जिसमें दूषित कण चिपक जाएंगे और दूसरी तरफ से शुद्ध हवा निकलेगी। यंत्र में एक्यूआई सेंसर भी लगाया गया है। जीपीएस से लैस कैमरे से आसपास कचरा जलते ही यंत्र को सूचना आ जाएगी। यह प्रोजेक्ट सीबीएसई की विज्ञान प्रदर्शनी और इंस्पायर मानक में जिला और मंडल के लेवल पर चयनित हो गया है। अब यह प्रदेश प्रदर्शनी में जाएगा। बीते दिनों सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट के फील्ड परीक्षण का आदेश दिया था। बरेली डीआईओएस की मौजूदगी में चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में इस यंत्र का परीक्षण किया। समिति में वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान के एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर और जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान के एक-एक प्रवक्ता शामिल थे। परीक्षण में वायु शुद्धिकरण के संबंध में मॉडल की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। एक्यूआई को एलसीडी पर कम होते हुए दर्ज किया गया। बाइट कृष्णा सक्सेना, छात्र समिति की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डीआईओएस ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मॉडल में और अधिक सुधार के लिए किसी उच्च तकनीकी संस्थान का सहयोग लिया जाए। छात्र को तकनीकी सहयोग मिलने पर और अधिक परिष्कृत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। कृष्णा सक्सेना ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल का पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया है। यदि तकनीकी और वित्तीय सहायता मिले तो वे मॉडल को काफी अपग्रेड कर सकते हैं। सक्सेना ने बताया कि मॉडल को तैयार करने में मेंटर जलज सक्सेना ने उनका मार्गदर्शन किया है। बाइट, डॉ शानू, प्रिंसिपल , बीबीएल स्कूल बाइट जलज अग्रवाल, कृष्णा के टीचर
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 13, 2025 10:19:52
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
FLASH दस हजार की रिश्वत लेत जनपद का लिपिक गिरफ्तार ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। दस हजार की रिश्वत लेते जनपद का लिपिक मुकेश वर्मा गिरफ्तार,संबल योजना मे हितग्राही की संबल राशि दो लाख की सहायता राशि के एवज मे बीस हजार की मांगी थी रिश्वत ,रिश्वत की राशि दस हजार लेते रंगे हाथो सागर लोकायुक्त पुलिस ने पकडा ,सागर लोकायुक्त पुलिस ने बडामलहरा जनपद पंचायत मे की कारवाई। बाईट-राहुल लोधी -शिकायतकर्ता बाईट-रंजीत सिंह -टीआई लोकायुक्त सागर
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 13, 2025 10:19:26
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के कंदरिया महादेव पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में आज देशभक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। स्कूली बच्चों ने विशाल मानव श्रृंखला बनाकर भव्य तिरंगा आकृति का निर्माण किया, जिसके माध्यम से उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान का संदेश दिया।इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" जैसे देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। साथ ही आसमान में तिरंगा रंग के गुब्बारे भी छोड़े गए, जिसने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया।इसके बाद, पश्चिमी मंदिर परिसर से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो गोल मार्केट होते हुए बस्ती चौराहे पर संपन्न हुई। इस यात्रा में विधायक ,कलेक्टर ,एसपी सहित सहित अन्य जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न शासकीय व अशासकीय स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस रैली में भाग लिया। बाईट-अरविन्द पटेरिया- विधायक राजनगर बाईट-पार्थ जेसवाल- कलेक्टर छतरपुर बाईट-अगम जैन- SP छतरपुर
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 13, 2025 10:19:16
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश बालक का अपहरण करने वालेगिरफ्तार एंकर।जबलपुर जीआरपी ने चेकिंग के द्वारा बालक का अपहरण करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है फरियादी बिनु पासवान पिता अशोक पासवान अमहर झारखंड ने जीआरपी थाना में आकर बताया कि उसके 2 साल के बच्चे का अपहरण हो गया है इसके बाद बालक की तलाश जीआरपी आरपीएफ की टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन और इंदिरा मार्केट में की गई। आरोपी अरुण पैरेहिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पारसपानी झारखंड को इंदिरा मार्केट में बालक को ले जाते हुए पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालक अभिषेक को दस्तयाब किया गया और उनके माता-पिता के हवाले कर दिया। आरोपी बालक को कहां ले जा रहा था यह भी पूछताछ की जा रही है बाइट संजीवनी राजपूत पुलिस अधिकारी जीआरपी
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 13, 2025 10:19:08
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर शहर में नशा मुक्ति केंद्रों में किस तरह से युवाओं को मारा पीटा जाता है इसका एक और उदाहरण शनिचरा रोड पर स्थित संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में सामने आया है। यहां पिछली 25 जुलाई से नशे की आदत के कारण परिजनों द्वारा भर्ती कराए गए युवक पंकज शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।घरवालों का कहना है कि संस्कार नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने पंकज की रस्सियों से बांधकर जमकर मारपीट की है। जिससे उसकी मौत हो गई है। दरअसल पंकज अपने कुछ साथियों के साथ नशा मुक्ति केंद्र से मंगलवार दोपहर को भाग निकला था। इसके बाद वह अपने त्यागी नगर स्थित घर पर आया और अपने नजदीकी रिश्तेदार के साथ घूमने निकल गया। इसके बाद उसे मुरार के खुरैरी गांव से नशा मुक्ति केंद्र के लोगों ने पकड़ लिया। घर वालों का आरोप है कि इसके बाद पंकज को नशा मुक्ति केंद्र में ले जाकर जमकर मारा पीटा गया।जब उसकी हालत गंभीर हो गई तो उसे अस्पताल में छोड़कर नशा मुक्ति केंद्र के लोग भाग निकले। पंकज के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं घर वालों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में डॉक्टरों के पैनल से पंकज का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। पंकज शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। बाइट - केशव दत्त शर्मा, मृतक पंकज के मामा बाइट - धर्मेंद्र यादव, थाना प्रभारी, महाराजपुरा थाना, ग्वालियर
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 13, 2025 10:18:40
Saiki, Bihar:
स्लग/मुक्तिधाम। कोतमरा में नहीं बना मुक्तिधाम, बरसात में होती है भारी परेशानी नाला के पार,खेत पर शव जलाने को मजबूर हैं ग्रामीण, अब तक नहीं मिला स्थायी समाधान एंकर/सारंगढ़ से महज सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कटेली के आश्रित ग्राम रहे,5 साल पहले नवीन ग्राम पंचायत कोतमरा गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। लगभग 1000 की जनसंख्या वाले इस गांव में बीते 200 वर्षों से आज तक एक भी मुक्तिधाम (श्मशान घाट) नहीं बन पाया है। इससे ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के समय खासकर बरसात के दिनों में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के मौसम में शवों को जलाने के लिए उपयुक्त स्थल नहीं होने से खेत के पार,यह नाला किनारे टिकरा जमीन खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है। न तो वहां तक जाने के लिए समुचित रास्ता है और न ही शवदाह के लिए पक्की या सुरक्षित जगह। यह स्थिति न केवल भावनात्मक रूप से पीड़ादायक है बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिहाज से भी गंभीर चिंता का विषय है। कोतमरा गावं को इतिहास से वर्तमान तक उपेक्षा ही मिली गांव के इतिहास की बात करें तो कोतमरा से जिला पंचायत सदस्य और लगातार दो बार जनपद सदस्य इस गांव से निर्वाचित हुए है लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस गांव को विकास से कोसों दूर रखा गया लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि राजा के जमाने से लेकर आज तक कई जिला सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच बदले, पंचायतें आई-गई, यहां तक कि गांव शहरी क्षेत्र से कुछ दूरी पर है। बावजूद मुक्तिधाम का निर्माण नही हुआ है। प्रशासन से की गई शिकायत ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को इसकी जानकारी दी, ज्ञापन सौंपा और व्यक्तिगत रूप से भी समस्या से अवगत कराया। परंतु किसी ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मजबूरी में हर अंतिम यात्रा के लिए गांववाले कंधों पर शव उठाकर नाला के पार या खेत मे जाते हैं और खुले में ही दाह संस्कार करते हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर ध्यान देंगे या फिर कोतमरा के लोग यूं ही असुविधाओं के बीच अपने परिजनों की अंतिम विदाई करते रहेंगे।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 13, 2025 10:18:31
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रैकिंग - हार्डवेयर दुकान में सेंधमारी, दुकान के पीछे खेत की ओर से किया गया दीवार में सेंधमारी, दीवार में हुए छेद से दुकान में दाखिल हुए 2 चोर, चोरों ने पहचान छिपाने गमछे से कवर किया था चेहरा, रॉड की मदद से तोड़ा ग़ल्ला, काउंटर से नगदी, बिल पर्ची, पेंट बनाने का सॉफ्टवेयर सहित चुरा लिए दुकान के कई सामान, दुकान मालिक ने सुबह दुकान खोला तो देखा सामानों को बिखरा हुआ और दीवार में किये गए सेंधमारी को, तब पता चला चोरी का, मालिक ने दुकान में लगे सीसीटीवी को किया चेक, CCTV में नज़र आई चोरों की करतूत, दुकान मलिक ने हरदी बाजार थाना क्षेत्र में लिखाई चोरी की रिपोर्ट, हरदी बाजार पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी है जांच... बाइट -लेखराम राठौर, दुकान मालिक
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 13, 2025 10:18:14
Damoh, Madhya Pradesh:
बिजली बिल का लगा झटका तो लोगो ने कहा नही भर सकते बिल... एंकर/ एमपी में इन दिनों अलग अलग शहरों में लोग बिजली के बिल के झटकों से परेशान है तो भारी भरकम बिल लोगो की ज़िंदगी पर सीधा असर डाल रहे हैं इस बीच दमोह से खबर है जहां लोग बिल के झटके सहन नही कर पा रहे हैं औऱ अब सड़को पर आकर कह रहे है की बिजली बिल कम करो वरना आंदोलन करेंगे। दरअसल लोगो की ये मुसीबत स्मार्ट मीटर लगने के बाद बड़ी है, लोगो की माने तो पहले से बिल दो और तीन गुना बढ़कर आ रहा है जिसे भरना उनके बस में नही है। जिले के चोरई सहित कई गांव के लोग बिजली विभाग और तहसीलदार के पास गुहार लगाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में अफसरों का कहना है कि लोगों को समझाइश दी गई है और जिनके बिल बढ़े हुए आये है उनसे लिखित शिकायत मांगी गई है औऱ इसकी जांच करा कर राहत दी जाएगी। बाईट- बिजली उपभोक्ता गण बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेन्दूखेडा दमोह)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 13, 2025 10:18:06
Damoh, Madhya Pradesh:
जिला अस्पताल में टला बड़ा हादसा एमसीएच वार्ड के बिजली बोर्ड में आग लगने से मची अफ़रातफ़री.. एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है यहाँ जिला अस्पताल में एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन घटना ने मरीजो उनके परिजनों और स्टाफ को खासा दहशत में डाल दिया और अफ़रातफ़री देखी गई। जिला अस्पताल के एम सी एच वार्ड की तीसरी मंजिल में बने ऑपरेशन थियेटर के बाजू वाले वार्ड में गर्भवती महिलाये एडमिट थी तभी अचानक एक बिजली बोर्ड से चिंगारी निकली और फिर उसमें आग लग गई, आग लगते ही स्टाफ नर्सों ने सूझबूझ का परिचय दिया मरीजो को तुरंत बाहर कराया और फिर अग्निशमन यंत्र से बोर्ड में लगी आग को बुझाया गया, इस घटनाक्रम ने करीब आधा घन्टे तक लोगो को खासा दशहत में रखा लेकिन जब आग पर काबू पा लिया गया औऱ ये तय हो गया कि अब खतरा नही है तब स्टाफ मरीज और उनके परिजनों में सांस में सांस आई। एम सी एच वार्ड के प्रभारी डॉ मुकेश जैन के मुताबिक स्टाफ़ नर्सों और कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया यदि समय रहते बिजली बोर्ड की आग नही बुझाई गई होती तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी, फिलहाल पूरे वार्ड की बिजली सप्लाय को चेक कराया जा रहा है। बाईट- डॉ मुकेश जैन ( प्रभारी एमसीएच वार्ड जिला अस्पताल दमोह)
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 13, 2025 10:17:58
Kawardha, Chhattisgarh:
कावर्धा दिनांक 13 अगस्त , स्लग नौकरी रिपोर्ट सतीश तंबोली ---- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारो को ठगने वाला एक आरोपी गिरफ्तार आरोपी द्वारा पति और पत्नी से 10लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया गया धोखाधड़ी आरोपी के पास से मोबाइल परीक्षा प्रवेश पत्र फर्जी नियुक्ति आदेश और अन्य दस्तावेज बरामद एंकर कवर्धा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो भोले भाले बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था आरोपी असलम खान द्वारा कबीरधाम जिले के निवासी गोपेश्वर साहू को और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर 10लाख रुपए लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र दिया और उनसे राशि ठग ली , जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा थाने में लिखा गया था रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी आरोपी को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपी ने अपने कथन में आवेदक और उसकी पत्नी को नौकरी लगने के नाम पर 10लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया आरोपी की कब्जे से एक मोबाइल परीक्षा प्रवेश पत्र फर्जी नियुक्ति आदेश और अन्य दस्तावेज जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया बॉइट- पुष्पेंद्र बघेल एडिशनल एसपी कवर्धा
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Aug 13, 2025 10:17:38
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक लालबाग मैदान में होगा, इस वर्ष केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे, बुधवार को मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अंतिम रिहर्सल का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर सीपी बघेल ने परेड की सलामी ली। साथ में कलेक्टर हरिस एस एवं पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने भी परेड की सलामी ली, इस दौरान कलेक्टर हरिस ने तैयारियों का जायजा लेकर समय पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस वर्ष परेड में 16 टुकडियां शामिल हो रही है। मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी जाएगी। बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने कहा जिला स्तर पर जगदलपुर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है साथ ही जिले के अंदरूनी इलाकों में भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा । बाइट हरीश एस कलेक्टर बस्तर
0
comment0
Report
BBBimal Basu
Aug 13, 2025 10:16:18
Basirhat, West Bengal:
বলে 2C Mতে ছবি। মদের আসরে বন্ধু কে মেছো ঘেরির জলে ঠেলে ফেলে দিয়ে খুনের অভিযোগে গ্রেফতার বন্ধু ঘটনায় চাঞ্চল্য বাদুড়িয়ার চণ্ডিপুরে। পুলিস সূত্রে জানযায় গতকাল দুপুরে বাদুড়িয়ার চণ্ডিপুর বাড়ী তিন বন্ধু বাড়ি থেকে এক কিলোমিটার দূরে একটি মেছো ঘারিতে মাছ ধরতে গিয়ে মদ খেয়ে তাদের মধ্যে  ঝামলে বাধে সেই সময় সুব্রত দাস নামে এক জন কে জলে ঠেলে ফেলে দিলে জলে ডুবে তার মৃত্যু হয়। পুলিস জানায় মৃত যুবক সুব্রত দাস সাঁতার জানতো না। এই ঘটনার পর গতকাল সন্ধ্যায়  মৃত যুবকের পরিবার তার  দুই বন্ধুর নামে বাদুড়িয়া উত+থানায় খুনের অভিযোগ দায়ের করলে উত্তম রায় নামে এক বন্ধুকে গ্রেফতার করে পুলিস। বাকি এক বন্ধু বিপ্লব রায় এলাকা ছেড়ে পালায়। খুনের ১০৩ ধারা মামলা রুজু করে  উত্তম রায় কে পুলিসি হেপাজাত চেয়ে বসিরহাট মহকুমা আদালতে তোলা হয়। আর কি করনে ঐ যুবকের মৃত্যু হয়েছে তা জানতে মৃতদেহ টি ময়নাতদন্তের জন্য  বসিরহাট জেলা হাসপাতালে পাঠায় পুলিস। বিমল বসু  বসিরহাট
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 13, 2025 10:15:50
Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, थाना शॉट, डीसीपी ऑफिस शॉट, *थाना गोकलपुरी द्वारा की गई सतर्क गश्त के परिणामस्वरूप कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 17.986 किलोग्राम गांजा, सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और ज़िंदा कारतूस बरामद। अपराध में प्रयुक्त एक स्कूटी भी ज़ब्त।* यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली गोकलपुरी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 17.986 किलो गांजा, एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. डीसीपी आशीष मिश्रा नें बुधवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि 10 अगस्त की शाम करीब 5:30 बजे गोकलपुरी थाने की गश्ती टीम ने एक संदिग्ध युवक को स्कूटी पर आते देखा। चेकिंग के लिए रुकने का इशारा करने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर परवीन कुमार के नेतृत्व में एसीपी गोकलपुरी के पर्यवेक्षण में टीम मौके पर पहुंची। कानूनी प्रक्रिया के तहत तलाशी में आरोपी मेराज आलम (22), के पास से 3.276 किलो गांजा बरामद हुआ. एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने नशीला पदार्थ की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए सप्लायर की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर अतिरिक्त 14.71 किलो गांजा, एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस बरामद किए। वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त की गई। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी *Vigilant Patrolling by PS Gokalpuri Leads to Arrest of Notorious Drug Peddler; 17.986 KG Ganja, Semi-Automatic Pistol, and Live Cartridges Recovered. One scooty used in the commission of crime also seized.* On 10.08.2025, at approximately 5:30 PM, a patrolling team from PS Gokalpuri spotted a suspicious individual riding a scooty (Registration No. DL9SBY2926) during their routine patrol. When signaled to stop for checking, the suspect attempted to flee. The alert team promptly gave chase and successfully apprehended him. The patrolling team immediately informed the police station. Acting swiftly, a team led by Inspector Parveen Kumar, under the supervision of ACP Gokalpuri, reached the location. Following due legal procedures, a thorough search of the suspect was conducted. During the search, 3.276 KG of ganja was recovered from his possession. The accused was identified as Meraj Alam S/o Waliullah, R/o Ashok Vihar, Wazirpur, Delhi, aged- 22 years. Accordingly, a case under Section 21 of the NDPS Act was registered at PS Gokalpuri, and investigation was initiated. Upon sustained interrogation, the accused confessed to his involvement in drug trafficking and revealed information about his source. Acting on this disclosure during his police custody remand, a raid was conducted which led to the recovery of an additional 14.71 KG of ganja, one semi-automatic pistol, and nine live cartridges. Consequently, Section 25 of the Arms Act was also added to the case. The scooty used in the commission of the crime was seized as well. Further investigation in the case is currently underway.
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top