Back
हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का अनोखा उदाहरण: बनिहाल में जन्माष्टमी मनाई गई
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 17, 2025 05:16:35
Ramban,
Hindu Muslims participates in Maha jagran held in Banihal area of JK''''s Ramban to celebrate Janmashtami festival
Special prayers held for Chashoti Cloudburst victims
Slug-1708ZS_RBN_JANMASTMI_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor: In an example of brotherhood and communal harmony, Hindu and muslims came together last night in Banihal area of Ramban to celebrate Shri Krishna Janmashtami and participated in the maha jagran organised by Mandir Committee to give out the message of brotherhood to whole world from this town located along Jammu-Srinagar NHW44. Meanwhile special prayers were also held for Chashoti Cloudburst victims.
People from other area including Srinagar and outside UT of Jammu and Kashmir also participated in maha jagran in Banihal.
In view of Krishana Janmashtami, the temple was beautifully decorated with flowers, lights and flags.
To celebrate the festival, people from different walks of life gathered at Radha Krishana Temple Banihal and participated in maha jagran organised last night.
People danced and chanted prayers of "Hare Krishna Hare Ram".
Many people- women and men, young and old- took part in the Jagran, to celebrate the festival of Janmashtami, the birthday of Lord Krishna.
Several Muslim brothers also visited the temple and participated in maha jagran.
"An act of brotherhood has been shown today as all the other communities of Kashmir, cooperated during the jagran and it was smoothly conducted", said a local devotee Kanta devi.
This act of brotherhood received a good response from all present in the event.
Meanwhile devotees also prayed for the eternal peace to the persons who lost their lives in the tragic Chashoti Cloudburst Tragedy. They also prayed for injured and missing persons.
Tight Security arrangements were made up in all the areas of Sub Division Banihal by Police and Army.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Supriya, Local.
2. Kanta Devi, Local.
3. Sunashi, Local.
4. Kailasha, Srinagar.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AMAnkit Mittal
FollowAug 17, 2025 13:05:35Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा
DATE=17-08-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मुसाहिद, आशिफ, अनस और आजम बताए गए हैं। सभी आरोपी दिल्ली से गाड़ियां चुराकर मुज़फ्फरनगर व आसपास के इलाकों में बेचने का काम करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल छह चोरी की गाड़ियां, एक कटी हुई गाड़ी की बॉडी, दो तमंचे, चार कारतूस, तीन ECM (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल) और तीन लॉक सैट बरामद किए हैं। यह सभी वाहन दिल्ली से चोरी कर मुज़फ्फरनगर लाए गए थे, जहां उन्हें कबाड़ या जाली दस्तावेज़ों के जरिए आगे बेचने की योजना थी।
पकड़े गए चारों आरोपियों पर पहले से ही कुल 41 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह की बहुत शातिर तरिके से घटना को अंजाम देते थे यह चोर रात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और फिर गाड़ियों को अलग-अलग हिस्सों में तोड़कर या कागजात बदलकर उन्हें आगे बेच देते थे।
बाइट =सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 17, 2025 13:04:50Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
धागा फैक्ट्री में लगी शॉर्ट सर्किट से आग, दो कर्मचारी झुलसे,
फैक्ट्री में काम करते वक्त अचानक लगी आग की चपेट में आए दो कर्मचारी,
घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया,
करीब 70% जले कर्मचारियों को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज किया रेफर,
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,
रोरावर थाना इलाके के खैर बाईपास की घटना।
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 17, 2025 13:04:24Charkhi Dadri, Haryana:
मनीषा हत्याकांड मामले में फोगाट खाप की चेतावनी, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
: खाप की कार्यकारिणी मीटिंग में लिया फैसला, तय समय में कार्रवाई नहीं तो सर्वखाप महापंचायत बुलाकर लेंगे बड़े फैसले
चरखी दादरी। भिवानी जिले के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड मामले में पंचायत खाप भी उतर आई है। फोगाट खाप ने कार्यकारिणी की मीटिंग करते हुए सरकार व प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। निर्णय लिया कि अगर मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सर्वखाप महापंचायत बुलाकर कड़े और बड़े फैसले लिए जाएंगे। वहीं खाप ने मनीषा की हत्या का जघंय अपराध बताते हुए फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।
दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान मनीषा हत्याकांड को लेकर मंथन किया गया। खाप प्रधान सुरेश फोगाट के अलावा सचिव पूर्व डीईओ कुलदीप फोगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि मनीषा हत्याकांड में अब तक कार्रवाई नहीं होना पुलिस व सरकार की फेलियर है। इस मामले में खाप पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है और सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देनी चाहिए। वहीं कहा कि अगर 24 घंटे के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सर्वखाप महापंचायत बुलाकर कड़े फैसले लेंगे। कहा कि जरूरत पड़ी तो उत्तर भारत की सर्वखापों को एकजुट कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। खाप ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।
इनपुट : फोगाट की कार्यकारिणी मीटिंग में चर्चा करते पदाधिकारी
बाइट : सुरेश फोगाट, प्रधान फोगाट खाप
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 17, 2025 13:04:05Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने का मामला
मंडोली गांव का जवान हरित जाट के परिजन चिंतित
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से आई आपदा में शेखावाटी के 4 जवान लापता है। इनमें एक सीकर के धोद के मंडोली गांव का जवान हरित भी है। महज 19 साल का हरित पिछले साल ही सेना में भर्ती हुआ था। जवान हरित जाट पुत्र प्रहलाद से परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजनों का कहना है कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जानकारी नहीं मिली है। जिससे परिवार में चिंता और गहराती जा रही है। जवान हरित जाट के परिवार का हाल बेहाल है। मदद की गुहार लगाते हुए परिजनों ने सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर से भी संपर्क किया। जवान से मिलने के लिए उसके चाचा और बुआ का बेटा आर्मी कैंप हर्षिल धराली, उत्तराखंड पहुंचे, लेकिन सड़क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त होने के कारण घटना स्थल से करीब 50 किमी पहले ही रुकना पड़ा। इसके बाद परिजनों ने उत्तरकाशी डीएम से मुलाकात की। डीएम ने इंसानियत दिखाते हुए उन्हें धर्मशाला में ठहरने और भोजन की व्यवस्था करवाई तथा हेलिकॉप्टर से राहत कैंप तक भी पहुंचाया। लेकिन वहां भी जवान का कोई सुराग नहीं मिल पाया और परिजन खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए,इधर परिजन लगातार स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में जवान हरित जाट के परिजन शाहपुरा में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से भी मुलाकात करने पहुंचे। lहरित जाट के साथ राजस्थान के चार अन्य जवान और एक सीओ भी इस आपदा में लापता बताए जा रहे हैं। हरित नवंबर 2024 में राजरीफ बटालियन 14 में भर्ती हुए थे और 18 जून 2025 को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उत्तराखंड के हर्षिल आर्मी कैंप में उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी। हरित के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत खराब है उसके पिता विदेश में मजदूरी करते हैं जो उसके लापता होने के बाद घर आ गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और उन्हें कहीं से भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिल रहा है।
बाइट 1 हरिसिंह बाजिया, जवान का मौसा
बाइट 2 जवान की मां
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 17, 2025 13:03:23Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली के बुराड़ी इलाके से बड़ी राजनीतिक हलचल की तस्वीर सामने आई है। करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में आज वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई। राहुल गांधी की बिहार में चलाई जा रही One Man One Vote मुहिम की तर्ज पर निकाली गई इस यात्रा का मकसद चुनाव आयोग और सत्ताधारी दल पर लग रहे कथित आरोपों को उजागर करना है।
वीओ (VO)
दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनसमूह सड़क पर उतरा। "वोटर अधिकार यात्रा" नाम की इस मुहिम का नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र यादव ने किया। यात्रा में करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी पूर्व विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, निगम पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
वाकथरु :- नसीम अहमद
वीओ
आज लोकतंत्र पर सीधा हमला हो रहा है। वोटरों की पहचान मिटाई जा रही है, मतदाता सूची में गड़बड़ी कराई जा रही है। कांग्रेस इस चोरी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। राहुल गांधी का नारा है One Man One Vote, और उसी दिशा में यह यात्रा निकाली गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में वोटर लिस्ट से नाम काटे जा रहे हैं और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।हजारों मतदाताओं के नाम गायब कर दिए जाते हैं। यह सीधा-सीधा जनता के वोटिंग राइट पर हमला है। इसलिए हम सड़क पर उतरे हैं।
बाईट :- देविंदर यादव , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी।
बाईट / मंगेश त्यागी , कॉंग्रेस नेता बुराडी
वीओ (VO):
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आम लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार की रक्षा के लिए जागरूक रहें। कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से बिहार में राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की है, उसी तरह अब दिल्ली से भी एक बड़ा संदेश पूरे देश को दिया जाएगा।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी दिल्ली
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 17, 2025 13:03:23Bhiwani, Haryana:
बाईट:-श्रुति चौधरी कैबिनेट मंत्री।
शिक्षिका हत्याकांड मामला: कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी पहुंची धरने पर
घटना की निंदा कर परिवार का परती जताई संवेदना,
कहा: दोषी को जल्द मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा।
शिक्षा हत्याकांड में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ढिगावा में चल रहे धरने पर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भी पहुंची और उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने इस मामले में पुलिस के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के रवैया ओर व्यवहार पर दुख प्रकट किया। पुलिस का व्यवहार में जब उचित नहीं हो तो लोगों का आक्रोश सामने आता है।
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बहुत दर्दनाक घटना हुई है, लोगों में आक्रोश भी है। अधिकारियों का रिस्पांस ठिक नही था, उन अधिकारियों ने ठीक से अपनी ड्यूटी नहीं निभाई, जिसके कारण लोगों में अधिक आक्रोश था। मुख्यमंत्री के संज्ञान में पूरा मामला है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। प्रशासन पूरी मेहनत के साथ लगा हुआ है। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को मोनिटर कर रहे है। मृतक बेटी के दोषियों की पुलिस पहचान में जुटी है और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 17, 2025 13:03:23Madhubani, Bihar:
1708 ZBJ MDB ACCIDENT R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
एंकर मधुबनी में दो बाइक ऑटो की टक्कर में एक बाइक चालक की हुई मौत,घटना अरेर थाना क्षेत्र के धकजरी चौक की है। युवक विकास राय बाइक से अपने एक दोस्त के साथ बहन के घर धकजरी जाने के लिए निकला था। इसी क्रम में धकजरी चौक पर दूध लादकर जा रही एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी, टक्कर के बाद युवक की बाइक ऑटो से जा टकराई... टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ऑटो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाइक चालक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े,आनन फानन में ऑटो से घायल युवक को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, युवक गंभीर रूप से जख्मी था। चिकित्सक डॉ एमडी हबीबुल ने युवक को देखा और मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अरेर थाना की पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक युवक की पहचान लदौत सरिसब गांव निवासी 16 वर्षीय विकास राय के रूप में हुई है, वहीं उसके साथ बाइक पर चल रहे युवक सुनील कुमार ने बताया कि वह विकास राय के साथ उसके बहन के घर जा रहा था इसी क्रम में हादसा हो गया।बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है।युवक की मौत से इलाके में मातम है।
बाइट सुनील कुमार प्रत्यक्षदर्शी
बाइट डॉ एमडी हबीबुल चिकित्सक बेनीपट्टी
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 17, 2025 13:00:51Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल भिवानी मर्डर केस पर सख्त हुईं महिला आयोग अध्यक्ष रेणु भाटिया
करनाल में बोलीं- घटना शर्मनाक और दर्दनाक, सीएम ने किए सख्त फैसले, पुलिस को 24 घंटे में असली गुनहगार पकड़ने के दिए निर्देश
करनाल, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया रविवार को करनाल पहुंचीं। यहां उन्होंने भिवानी के टीचर मर्डर केस को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। भाटिया ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और दर्दनाक घटना है, जिस पर पूरा प्रदेश स्तब्ध है। इस मामले पर शासन और प्रशासन से लगातार बात हुई और मुख्यमंत्री ने भी कड़ा कदम उठाते हुए लापरवाह अफसरों को तुरंत सस्पेंड कर दिया।
भिवानी केस में सख्त हुई रेणु भाटिया
रेणु भाटिया ने बताया कि महिला आयोग ने भिवानी पुलिस को साफ निर्देश दिए हैं कि 24 घंटे के भीतर असली गुनहगार की पहचान कर गिरफ्तारी करें। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में स्कूल प्रिंसिपल, उनका बेटा, चौकीदार समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन अब तक असली अपराधी पकड़ से बाहर है। भाटिया ने साफ किया कि अब इस केस में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और पुलिस को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी होगी।
मनीषा का शव 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों में मिला था। 14 अगस्त को परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया और पुलिस पर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए। पिता का कहना था कि जब वह बेटी की तलाश में थाने पहुंचे तो पुलिस ने गंभीरता से मामला नहीं लिया और कहा कि लड़की भाग गई है, दो दिन में लौट आएगी। इसी लापरवाही पर सीएम नायब सिंह सैनी ने 15 अगस्त को सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी मनबीर सिंह को हटा दिया। उनकी जगह सुमित कुमार को नया एसपी नियुक्त किया गया। साथ ही लोहारू थाना प्रभारी अशोक, महिला एएसआई शकुंतला, ईआरवी टीम के एएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन और एसपीओ धर्मेंद्र को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई।
करनाल की घटना पर भी दी प्रतिक्रिया
रेणु भाटिया ने करनाल के जनकपुरी इलाके में सामने आए झूठे किडनेपिंग केस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में लड़की ने पहले अपहरण का वीडियो जारी किया, बाद में बयान बदलते हुए कहा कि यह दबाव में दिलवाया गया था। इसके बाद लड़के पर कार्रवाई हुई। भाटिया ने कहा कि मैं हमेशा लड़कियों से कहती हूं कि अपने जीवन की दिशा तय करें, किसी भी रिश्ते में ‘हां’ और ‘ना’ साफ-साफ बोलें और रिश्तों का सम्मान करें।
बाइट हरियाणा महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 17, 2025 13:00:28Sambalpur, Odisha:
ଏଥର ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ପ୍ରାସାଦ ଓ ଅନ୍ନଭୋଗ ପାଇଁ ବରଗଡ଼ ଜିଲ୍ଲା ପଦମପୁର ରୁ ଆସିବ ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ଚାଉଳ |ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ଭାବେ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ପ୍ରାସାଦ ଓ ଅନ୍ନ ଭୋଗ ପାଇଁ ସେଠାକାର ଚାଷୀ ଚାଷ କରିବା ସହ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କୁ ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ଚାଉଳ ଦେବା ପାଇଁ ଆଲୋଚନା ହୋଇଥିବା ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ ସଭାପତି |ଏ ବାବଦରେ ପଦମପୁର ର ଚାଷୀ ମାନେ ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ଭାବେ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ପାଇଁ ଚାଷ କରି ଧାନ ଦେବେ ବୋଲି କହିଥିବା ସୂଚନା ଦେଇଛନ୍ତି ସଭାପତି|
Byte - ସଞ୍ଜୟ ବାବୁ,ସଭାପତି,ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଟ୍ରଷ୍ଟ ବୋର୍ଡ.
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 17, 2025 12:50:03Jaipur, Rajasthan:
हरमाड़ा ,जयपुर
@ प्रदीप सोनी
जयपुर के दौलतपुरा से बड़ी खबर
भू-माफियाओं ने जमीन कब्जा करने का प्रयास
दर्जनों गाड़ियों में सवार होकर बदमाशो ने किया कब्जा
दौलतपुरा पुलिस पर पर मिलीभगत करने के आरोप
सूचना पर ACP अशोक चौहान पहुंचे मौके पर
ACP की दखल से कब्जे का प्रयास हुआ विफल
ACP चौहान के आने के बाद भू- माफिया मौके से हुए फरार
पुलिस ने कार,ट्रैक्टर, ट्रॉली तार के बंडल किये जब्त
एंकर- जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके में भू-माफिया अलग-अलग वाहनों में सवार होकर दर्जनों लोग एक भूमि पर कब्जा करने के लिए पहुंच गए... जमीन पर पोल गाड़कर तार बाउंड्री कर ली... पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने दौलतपुरा पुलिस थाने में भी शिकायत की ....लेकिन पुलिस ने कोई मदद नहीं की.... कुल मिलाकर इस पूरे मामले में दौलतपुरा थाना पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है ।पुलिस पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर पूरे मामले को लेकर जब जयपुर वेस्ट DCP हनुमान प्रसाद मीणा और चौमूं ACP अशोक चौहान को सूचना मिली तो एसीपी मौके पर पहुंचे ।एसीपी अशोक चौहान के पहुंचने के बाद भू माफिया मौके से फरार हो गए। इधर ,पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर ट्राली ,कार,तारों के बंडल जप्त कर लिए हैं। फिलहाल ,पुलिस मामले की जांच में जुटी है। DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि किसी भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को बक्सा नहीं जाएगा...
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 17, 2025 12:49:37Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची में आज ऑल चर्चेस कमेटी के नेतृत्व में ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण मोन पैदल मार्च निकाला। ये विरोध मार्च हाल ही में छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो ननों और उनके साथ मौजूद तीन आदिवासी युवक-युवतियों के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार और धर्म परिवर्तन के आरोपों के विरोध में था। मार्च में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी ठोस सबूत के ननों को जबरन ट्रेन से उतारा गया, उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई, और उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह शांति मार्च राजभवन तक गया, जहाँ प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि इस प्रकार की घटनाओं की निष्पक्ष जांच हो और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाए।
ऑल चर्चेस कमेटी का कहना है कि इस तरह की घटनाएं देश के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर सवाल खड़े करती हैं और आदिवासी ईसाई समुदाय में भय का माहौल पैदा करती हैं।
बाईट --मशीही विश्वासी
बाईट --मशीही विश्वासी
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 17, 2025 12:49:36Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से हैं। आज सासाराम में राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत को कार्यक्रम के कन्वेनर राजद सांसद सुधाकर सिंह ने सफल बताते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के इस कार्यक्रम से यह मैसेज गया है कि अभी भी वक्त है। सरकार सुधर जाए। नहीं तो भाजपा और आरएसएस के लोग अगर SIR के मुद्दे पर नहीं सुधरे तो आने वाले वक्त में यह लोग विलुप्त प्रजाति के रूप में हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और पटना से जो आवाज उठती है, वह दिल्ली तक जाती है। ऐसे में जनता जब सड़क पर है, तो इस सरकार को बदलने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सासाराम शेरशाह सूरी की धरती है और यहां के लोगों ने हमेशा सत्ता में बैठे लोगों को चुनौती देने का काम किया है। ऐसे में शाहाबाद क्षेत्र की धरती से जो आवाज उठी है, वह अंजाम तक जाएगी।
बाइट-- सुधाकर सिंह (बक्सर सांसद व कार्यक्रम का कन्वेनर)
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 17, 2025 12:49:23Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में निकाली गई यह यात्रा दो दर्जन गांव से होकर गुजरी है बिसंडा कस्बे से चलकर भाजपा कार्यालय बांदा तक निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ो बाइकों में सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय युवाओं ने इस यात्रा मैं भागीदारी की है जगह-जगह पर यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया है। आपको बता दें कि देश भर में देशभक्ति की जज्बा जागृत करने वह अमर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रहे हैं विगत एक हफ्ते से भावना में भी तिरंगा यात्रा निकाली जा रहे हैं आज सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में दो दर्जन गांवों समेत पूरे शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। वंदे मातरम भारत माता की जयकारे लगाते हुए यात्रा का समापन हुआ. यात्रा के दौरान राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश निषाद और जिला अध्यक्ष भाजपा समेत भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
बाइट -प्रकाश द्विवेदी सदर विधायक
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 17, 2025 12:48:29Robertsganj, Uttar Pradesh:
1708ZUP_GR 930 SNB_MAGAR_PKG
OPEN PTC- सोनभद्र के तरावा बड़का गांव में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे नदी में छोड़ दिया है
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 17, 2025 12:48:20Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर : ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर
जन्माष्टमी के दिन थाना परिसर में हुए अशोभनीय डांस प्रकरण में कार्रवाई हुई है।
थाना बदलापुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले को ज़ी मीडिया ने प्राथमिकता से उठाया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने तत्काल प्रभाव से बदलापुर थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।
साथ ही मामले की विभागीय जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के अधीन प्रारंभ कर दी गई है।
बाईट आतिश कुमार सिंह एसपी ग्रामीण
0
Report