Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
ਕਾਂਗਰਸ ਦਾ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਕਾਤਲਾਂ ਨਾਲ ਸਾਥ: ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਹਾਜ਼ਰੀ 'ਤੇ ਚਰਚਾ!
MJManoj Joshi
Aug 16, 2025 12:34:00
DMC, Chandigarh
ਕਾਂਗਰਸ ਭਵਨ ਵਿੱਚ ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਹਾਜ਼ਰੀ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਜਖਮਾਂ ਨੂੰ ਉਚੇੜਨ ਵਾਲੀ - ਪੀਰ ਮੁਹੰਮਦ ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਜਵਾਬ ਦੇਵੇ, ਕਿਉਂ ਦਰਜ ਨਹੀਂ ਕਰਵਾਇਆ ਵਿਰੋਧ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ () ਆਜ਼ਾਦੀ ਦੇ ਦਿਹਾੜੇ ਮੌਕੇ ਇੰਡੀਅਨ ਨੈਸ਼ਨਲ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਦਿੱਲੀ ਸਥਿਤ ਮੁੱਖ ਦਫਤਰ ਵਿਖੇ ਰਾਹੁਲ ਗਾਂਧੀ ਦੇ ਹਾਜ਼ਰੀ ਵਿੱਚ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਕਾਤਲ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ , 84 ਦੇ ਜਖਮਾਂ ਤੇ ਨਮਕ ਪਾਉਣ ਲਈ ਅਤੇ ਅੱਲੇ ਜ਼ਖਮਾਂ ਨੂੰ ਉਚੇੜਨ ਲਈ ਕਰਵਾਈ ਗਈ ਸੀ। ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਪੀਰ ਮੁਹੰਮਦ ਵੱਲੋ ਜਾਰੀ ਬਿਆਨ ਵਿੱਚ ਕਿਹਾ ਗਿਆ ਹੈ ਕਿ ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਹਾਜ਼ਰੀ ਸਿੱਖਾਂ ਪ੍ਰਤੀ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਸੋਚ ਨੂੰ ਬਿਆਨ ਕਰਦੀ ਹੈ। ਜਾਰੀ ਬਿਆਨ ਵਿੱਚ ਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਪੀਰ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ,ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਹੀ ਸਿੱਖਾਂ ਦੀ ਨਸਲਕੁਸ਼ੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਅਤੇ ਕਾਤਲ ਲੋਕਾਂ, ਜਿਹਨਾ ਤੇ ਦੋਸ਼ ਤੱਕ ਤੈਅ ਹੋ ਚੁੱਕੇ ਹਨ, ਓਹਨਾ ਦੀ ਪੁਸ਼ਤਪਨਾਹੀ ਕੀਤੀ ਹੈ। ਸਰਦਾਰ ਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਪੀਰ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਆਗੂਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਘੇਰਿਆ। ਓਹਨਾ ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਾਜਾ ਵੜਿੰਗ ਤੋਂ ਪੁੱਛਿਆ ਕਿ, ਟਾਈਟਲਰ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਵੇਲੇ ਸ੍ਰੀ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਸਾਂਸਦ ਗੁਰਜੀਤ ਔਜਲਾ ਵੀ ਮੌਜੂਦ ਰਹੇ, ਪਰ ਵਿਰੋਧ ਦਰਜ ਨਹੀਂ ਕਰਵਾਇਆ। ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਕਾਤਲ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਅਤੇ ਉਸ ਦੀ ਪੁਸ਼ਤਪਨਾਹੀ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਗਾਂਧੀ ਪਰਿਵਾਰ ਦੀ ਚਾਪਲੂਸੀ ਅੱਗੇ 84 ਦਾ ਇਨਸਾਫ਼ ਛੋਟਾ ਹੈ। ਸਰਦਾਰ ਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਪੀਰ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਕਿਹਾ ਅੱਜ ਉਸ ਦਰਦਨਾਕ ਵਹਿਸ਼ੀਆਣੇ ਕਾਰੇ ਨੂੰ 41 ਸਾਲ ਬੀਤ ਚੁੱਕੇ ਹਨ, ਪਰ ਇਨਸਾਫ ਨਹੀਂ ਮਿਲਿਆ, ਅੱਜ ਅਜਾਦੀ ਦਿਹਾੜੇ ਮੌਕੇ ਟਾਈਟਲਰ ਵਰਗੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਪੁਸ਼ਤਪਨਾਹੀ ਜਾਰੀ ਹੈ। ਇਹ ਪੁਸ਼ਤਪਨਾਹੀ ਮੋਹਰ ਲਗਾਉਦੀ ਹੈ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਕਾਤਲਾਂ ਨੂੰ ਕਾਂਗਰਸ ਨੇ ਬਚਾਇਆ। ਅੱਜ ਵੀ ਉਹਨਾ ਨੂੰ ਸਿਆਸੀ ਸ਼ਿਲਟਰ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਜਦੋਂ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਦੀ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਚੁੱਪ ਹੈ, ਇਹ ਸਾਜਿਸ਼ੀ ਚੁੱਪੀ ਮੋਹਰ ਲਗਾਉਦੀ ਹੈ ਕਿ, ਪੰਜਾਬ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਵੀ ਸਿੱਖਾਂ ਨੂੰ ਇੰਨਸਾਫ਼ ਦਿਵਾਉਣ ਵਿੱਚ ਅੜਿੱਕਾ ਪਾਉਣ ਵਾਲੇ ਲੋਕਾਂ ਵਿੱਚ ਸਾਮਿਲ ਰਹੀ, ਜਿਸ ਕਰਕੇ ਅੱਜ ਤੱਕ ਟਾਈਟਲਰ ਵਰਗੇ ਕਾਤਲ ਬਚੇ ਰਹੇ। ਸਰਦਾਰ ਪੀਰ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ, ਸਾਡੇ ਕੋਲ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਗਵਾਹ ਨੇ ਜਿਹੜੇ ਅੱਜ ਵੀ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਗਵਾਹੀ ਦੇਣ ਲਈ ਤਿਆਰ ਹਨ, ਜਦੋਂ ਪੁਲਬੰਗਸ਼ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਵਿੱਚ ਟਾਈਟਲਰ ਨੇ ਸਿੱਖਾਂ ਦਾ ਕਤਲੇਆਮ ਕਰਵਾਇਆ ਸੀ। ਅਸੀਂ ਪਹਿਲਾਂ ਵੀ ਹਰ ਸੰਭਵ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ ਹੈ ਇਨਸਾਫ਼ ਲੈਣ ਲਈ ਅਤੇ ਜਗਦੀਸ਼ ਟਾਈਟਲਰ ਨੂੰ ਕੀਤੇ ਜੁਰਮ ਦੀ ਸਖ਼ਤ ਤੋਂ ਸਖ਼ਤ ਸਜਾ ਦਿਵਾਉਣ ਲਈ। ਇਨਸਾਫ਼ ਲੈਣ ਲਈ ਸਿੱਖ ਸੰਗਤ ਨੇ ਪਹਿਲਾਂ ਵੀ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਸਬੂਤੀ ਦਸਤਾਵੇਜ ਜਮ੍ਹਾ ਕਰਵਾਏ ਹਨ ਅਤੇ ਅਤੇ ਇਨਸਾਫ਼ ਲੈਣ ਲਈ ਅੱਗੇ ਵੀ ਸਾਡੀ ਜਦੋਂ ਜਹਿਦ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗੀ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 16, 2025 14:02:17
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर यदुवंशी समाज, जिला बिलासपुर द्वारा 16 अगस्त को भव्य जिला स्तरीय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह लगातार 18वां वर्ष है जब समाज इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है। इस बार शोभायात्रा में जिले भर से युवा, बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने पीले वस्त्र धारण कर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी आस्था और उत्साह का परिचय दिया। शोभायात्रा का शुभारंभ शनिवार दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालु समाजजन शोभायात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान विविध सांस्कृतिक झलकियों ने सभी का मन मोह लिया। डीजे और धुमाल की ताल पर युवाओं ने झूमकर नृत्य किया। गड़वा बाजा, यादव नृत्य और पारंपरिक राउत नाचा ने संस्कृति की सजीव झलक प्रस्तुत की। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की जीवंत झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों में बाल कृष्ण, माखन चोरी, गोकुल की लीलाएँ और कुरुक्षेत्र की महाभारत जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इस वर्ष समाज ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व में अलग-अलग गुटों में निकलने वाली शोभायात्राओं को समाप्त कर पूरे जिले की एकजुट शोभायात्रा निकाली। इस पहल ने समाज में एकता और सहभागिता का संदेश दिया। समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि यह कदम केवल जिले तक सीमित नहीं है बल्कि प्रदेशभर में यादव समाज की शक्ति और भाईचारे का प्रतीक है।कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया गया। समाज के नेताओं ने कहा कि युवा शराब छोड़ें और दूध का सेवन करें। इसी संदेश को प्रतीकात्मक रूप देने के लिए शोभायात्रा में गाय के बछड़े को भी शामिल किया गया। इससे न केवल भारतीय संस्कृति और गोवंश की महिमा को बल मिला बल्कि समाज ने स्वास्थ्य और संयम का भी संदेश दिया। बाइट- अमित यादव (यदुवंशी समाज) बाइट- शैलेन्द्र यादव (यदुवंशी समाज) विओ- आमसभा में समाज के प्रतिनिधियों ने यादव समाज की एकजुटता, परंपराओं और गौरव का बखान किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की एकता, संस्कार और सांस्कृतिक धरोहर को जोड़ने वाला पर्व है। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को शिक्षा, संगठन और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।भव्य शोभायात्रा में शामिल हर वर्ग के लोगों ने इसे अविस्मरणीय बना दिया। जगह-जगह समाजजन और नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। लोग भगवान श्रीकृष्ण के भजनों और नारों के साथ श्रद्धा भाव से यात्रा में शामिल रहे।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 16, 2025 14:02:08
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- दही हांडी फोड़ना ना सिर्फ कृष्ण जन्माष्टमी का एक प्रमुख आकर्षण होता है बल्कि इसके पीछे एक बड़ी शिक्षा भी मिलती है । खुद सीढ़ी बनकर अपने मित्र को ऊंचाई पर पहुंचाने की ये शिक्षा भगवान कृष्ण ने दी। जन्माष्टमी के मौके पर बैतूल के भारत भारतीय आवासीय शिक्षा परिसर में बच्चों को दही हांडी आयोजन का सही अर्थ समझ आया जब उन्होंने दही हांडी फोड़कर जमकर धूम मचाई । इस आयोजन में भारत की गंगा जमुनी तहजीब बजी देखने मिली जहां एक मुस्लिम परिवार अपनी बेटी को राधा रानी बनाकर लाया । मुस्मिल परिवार के मुताबिक बच्चों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने का इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है । आयोजकों ने बच्चों को दही हांडी फोड़ने के पीछे की सीख बताई कि कई लोग मिलकर अपने एक मित्र को सफल बनाते हैं । दही हांडी के आयोजन में कई लोग मिलकर एक पिरामिड या सीढ़ी बनाते हैं जिस पर एक व्यक्ति चढ़कर दही हांडी फोड़ता है और इस सफलता का जश्न सभी मिलकर बाँट लेते हैं । बैतूल जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर जगह जगह दही हांडी फोड़ने के आयोजन हो रहे हैं । बाइट -जीत परसाई,प्राचार्य भारत भारती आवासीय शिक्षा परिसर बैतूल
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 16, 2025 14:01:45
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:-जमुनिहा बंधा में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत,दोस्तो के साथ बंधा में गया था नहाने, जहां पैर फिसल जाने की वजह से गहरे पानी डूब गया था युवक, आज सुबह बंधा से वरामाद हुआ है मृतक युवक का शव, मझौली क्षेत्र के बरसेनी गांव का निवासी है मृतक राघवेंद्र कुशवाहा, जमुनिहा गांव में मामा के घर घूमने आया था मृतक युवक, सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी, घटना के बाद से मृतक परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल, 15 अगस्त के दोपहर के दिन डूब गया था युवक दूसरे दिन सुबह मिला है शव, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिहा बांध का है पूरा मामला।।। बाइट 1 परिजन बाईट :-2कन्हैया सिंह टीआई सिटी कोतवाली सीधी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 16, 2025 14:01:32
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - पति ने गर्भवती पत्नी की पत्थर पटक की हत्या - मृतक पत्नी का नाम शिवानी उर्फ प्रिया बर्मन - हत्यारे पति का नाम रवि बर्मन - घरेलू विवाद के चलते आक्रोशित पति ने की हत्या - रक्षाबंधन के पहले में विवाद हुआ था - डेढ़ माह से मायके में थी मृतिका - सरूर ने अपनी जवाबदारी में ससुराल लेकर आए थे मृतका को - माधवनगर थाना क्षेत्र जरवाही ग्राम की घटना - आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्ट।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 16, 2025 14:01:20
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लाल कुंअर का पुरा में पड़ोसियों के बीच चल रहे विवाद में आधी रात के बाद फायरिंग हो गई। करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइक सवार लोग तड़के विजय कुशवाह के घर पहुंचे और उन्होंने उनके बंद शटर और घर पर फायरिंग की। खास बात यह है कि फायरिंग की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।फरियादी महिला का कहना है कि एक गोली उनके रिश्तेदार के सिर के बगल से निकल गई जिससे उनकी जान जाते-जाते बची। दरअसल विजय कुशवाह और रामबाबू कुशवाह के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। 2 महीने पहले रामबाबू और उसके लड़के पियूष रोहित तथा महिला लता देवी ने विजय कुशवाह और उसके दोस्त के ऊपर पथराव किया था और गाली गलौज की थी। इसमें विजय और उसका दोस्त दोनों ही घायल हो गए थे। इसके बाद रक्षाबंधन के दिन भी विजय कुशवाह और उसके दोस्त पर हमला किया गया। लेकिन दो बार पुलिस में आवेदन देने के बावजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने शनिवार तड़के विजय कुशवाह के घर फायरिंग कर दी आधा दर्जन गोलियों के निशान उनकी बंद दुकान में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा शिकायत कर्ता युवती का आरोप है कि उनकी रिश्तेदार हमले में बाल बाल बची है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट-करिश्मा कुशवाह, फरियादी बाइट-अतुल सोलंकी,थाना प्रभारी, जनकगंज,ग्वालियर
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 16, 2025 14:00:50
Hyderabad, Telangana:
CC CAM SHOTS AND VIRAL VIDEO SHOTS
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 16, 2025 14:00:29
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर पुलिस आयुक्तआईपीएस ओम प्रकाश पासवान ने शहर में अपराधियों और बदमाशों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति या गिरोह शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे इसका भारी खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। आयुक्त ने बताया कि जिस थाना क्षेत्र में फायरिंग जैसी घटनाएं होंगी, वहां संबंधित थाने को 17CC का नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल दो थानों को ऐसे नोटिस दिए भी जा चुके हैं। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि शहर में सक्रिय बड़े-बड़े बदमाशों और गुर्गों की तलाश जारी है तथा वर्कआउट किया जा रहा है। जल्द ही ऐसे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। बाईट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 16, 2025 13:51:45
Thane, Maharashtra:
शापुरात दहीहंडीचा उत्सव उत्साहात सुरू.. शिवसेनेच्या दहीहंडीसाठी विनायक राऊत हजेरी... ॲंकर... शहापूर उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाच्या वतीने दहीहंडीचा आयोजन करण्यात आलंय. मा. खासदार विनायक राऊत, जिल्हाप्रमुख कुंदन पाटील यांनी हजेरी लावली. यावेळी शहापूरतील उध्दव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे कार्यकर्ते, शिवसैनिक व महिलावर्ग मोठ्या संख्येने उपस्थित होते. हंडीची फोडण्यासाठी मोठ्या प्रमाणात गोविंदा पथकाने हजेरी लावली. उंच उंच मनोरे रचत गोविंदा पथकांनी दहीहंडीचा आनंद लुटला. बाईट- विनायक राऊत, या. खासदार
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 16, 2025 13:51:16
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन सैटेलाइट परिसर में स्थित उपभोक्ता होलसेल भंडार की मेडिकल शॉप से RGHS की फर्जी पर्चियां बनाकर करोड़ों रुपए का भुगतान उठाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने साजिश में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पुलिस ने झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल में संविदा पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल जैन को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में मुख्य आरोपी उपभोक्ता होलसेल भंडार दुकान के संचालक कमलेश राठौर सहित अन्य की पुलिस टीमो द्वारा तलाश की जा रही है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल में तैनात चिकित्सक मयंक शर्मा ने झालरापाटन थाने में शिकायत दी थी, कि वे ट्रेनिंग हेतु जयपुर गए हुए थे। उस दौरान उपभोक्ता होलसेल भंडार से उनके फर्जी साइन और मोहर लगाकर पर्चियां बनाकर RGHS का भुगतान उठाया गया। डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने करोड़ों रुपए के RGHS घोटाले की जांच शुरू की तथा घोटाले में सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल जैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दुकान संचालक कमलेश राठौर सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 16, 2025 13:51:06
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा खंडेला रिपोर्टर सुभाष चौधरी a_subhashchand 9829106296 खंडेला, सीकर गांजा सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दबोचा पलसाना निवासी राजेश है आरोपी बाइक से कर रहा था इलाके में सप्लाई पांच किलो एक सौ सात ग्राम गांजा बरामद पुलिस बाइक जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांजा सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 5 किलो 107 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने पलसाना निवासी आरोपी राजेश कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बाइक को जप्त कर लिया वहीं आरोपी सप्लायर राजेश को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस गांजा सप्लायर नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 16, 2025 13:51:02
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं से भर 6 ट्रक जब्त किए हैं। पुलिस ने ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 202 पशु मुक्त कराए हैं। जिनके साथ पुलिस ने 6 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं। मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित चंबल चेक पोस्ट पर हेड कांस्टेबल शिव गणेश, कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल प्रमोद की टीम ने डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं से भरे 4 ट्रक को जब्त किया। वहीं एएसआई होरीलाल मीना, कांस्टेबल रामबीर और कांस्टेबल गुड्डू की टीम ने नाकाबंदी कर पशुओं से भर दो ट्रक को जब्त किया। कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई कर 6 पशुओं से भरे ट्रक को जब्त किया हैं। पुलिस की दोनों टीमों ने ट्रक में मौजूद पशु तस्कर श्याम (32) पुत्र हाकिम निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर, इरफान (26) पुत्र नन्नू निवासी सादाबाद उत्तर प्रदेश, मकसूद (35) पुत्र सलीम निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर, सलीम (52) पुत्र समसुद्दीन निवासी कागारोल उत्तर प्रदेश, सलमान (28) पुत्र शकील निवासी मुरैना मध्य प्रदेश और आकाश (27) पुत्र राम अवतार निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने सभी ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 202 पशुओं को मुक्त कराया हैं। गिरफ्तार किए गए पशु तस्कर ट्रकों में पशु भरकर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश स्थित बूचड़खाने की ओर जा रहे थे। जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 16, 2025 13:50:52
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---शहर के मंडोर क्षेत्र में मटकीया बेचने के बाडे में सो रही वृद्ध महिला गजरा देवी की हत्या कर जैवरात लूटने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने मंडोर थाने में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 12 अगस्त को राजुराम ने एक रिपोर्ट दी कि मेरी माता गजराई देवी मटकियों के बाडे में मटकिया बेचती थी किशोर बाग के पास बाडे में में अकेली थी। उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति बाडे में प्रवेश कर मेरी मां गजराई देवी के सिर में चोट मारकर हत्या कर दी व मेरी मां के पहने हुए जैवरात लुटकर ले गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये। विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा विशेष स्रोत व सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज के हुलिया के आधार पर आरोपी अश्कर पुत्र मंकतू जाति मुस्लमान चुंगी नाका के पास, बाल समन्द पुलिस थाना मण्डोर जोधपुर पूर्व को दस्तयाब कर पुछताछ की गई आरोपी अश्कर द्वारा मृतका गजराई देवी जो बाडे में अकेली सो रही थी, उसके सिर में चोट मारकर हत्या कारीत करने की घटना करना स्वीकार करने पर अश्कर को गिरफ्‌तार कर किया गया। लुट किये जैवरात पांचवी रोड फांईनेस की दुकान पर गिरवी रखकर लॉन प्राप्त करना बताया किया। आयुक्त ने बताया कि मृतका गजराई देवी दिन में बाडे मे मटकीया बेचती है तथा झाडा फुंक भी करती है जिससे आस पडौस के लोग झाडा लगाने आते जाते रहते है। आरोपी अश्कर भी घटना कारीत करने से एक-दो दिन पहले झाडा लगवाने के लिए मृतका के पास बाडे में आया था। मृतका सोने की कंटी कानो मे सोनी टोटीयां व पैरो मे चांदी की बेडीया पहनी थी उसको लुटने के इरादे से आरोपी ने घटना से पहले रैकी की बाड़े के पीछे रेलवे पटरी व सुनसान जगह होने व महिला अकेली होने से मौका देखकर आरोपी द्वारा महिला के सिर में चोट मारकर हत्या कारित करना वृद्ध महिला के पहने हुए जैवरात लुटकर ले गया। बाइट ओम प्रकाश आयुक्त जोधपुर
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 16, 2025 13:50:19
Satna, Madhya Pradesh:
एंकर -- भगवान श्री कृष्ण का जन्म कंस कारागार मे हुआ था, आज सतना के कारागार में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव इस बीच राजमंत्री, महापौर, जेल अधीक्षक सहित बंदी भी भगवान के भजनों पर जमकर थिरके, और जेल में बंदियों के बीच भक्तिमय माहौल देखने को मिला। Vo - पूरे भारतवर्ष में आज के दिन भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, आज इसी के तहत सतना के केंद्रीय जेल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया, यहां बंधिया ने भगवान श्री कृष्ण की झांकी बनाई, बंदी के द्वारा वासुदेव बनाकर एक टोकरी में प्रतीकात्मक रूप से एक बच्चे को लेकर भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप दिखाया गया, जैसे ही जगतगुरु रामलालाचार्य खजुरी ताल के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्म की बधाई दी गई वैसे वासुदेव बनाकर बंदी भाई भगवान श्री कृष्ण को टोकरी में लेकर पहुंच गए, और भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर हैप्पी बर्थडे टू यू एवं अन्य भक्ति में गानों में बंदी एवं जेल स्टाफ झूम उठा, लेकिन इस बीच बड़ी बात यह रही की केंद्रीय जेल में मौजूद राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी और महापौर योगेश ताम्रकार अपने आप को रोक नहीं पाए और वह भी भगवान के भक्ति भरे गानों में जमकर थिरके, पूरे जेल में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का भक्तिमय माहौल बना हुआ था, मानव जैसे आप मथुरा के कारागार में मौजूद हैं। Vo - इस बारे में जगतगुरु रामलालाचार्य खजुरी ताल के द्वारा बताया गया कि द्वापर युग में कंस के कारागार मथुरा में भगवान श्री कृष्णा आठवीं संतान के रूप में इस संसार में जन्म लिया था, आज उनके जन्मोत्सव को प्रतीकात्मक रूप से बंदी भाइयों के बीच केंद्रीय जेल में मनाया गया। ऐसे आयोजनों से बंदियों के मन में अच्छे विचार पैदा होते हैं। Byte -- जगतगुरु रामलालाचार्य खजुरीताल सतना। Vo - वही इस बारे में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि आज केंद्रीय जेल सतना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े उत्साह पूर्वक बंदी भाइयों एवं बहनों के बीच मनाया गया है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म जेल के अंदर ही हुआ था। और आज केंद्रीय जेल में इस आयोजन में सभी भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में झूमते नजर आए हैं। ऐसे आयोजन से बंदी के भीतर नई ऊर्जा का संचार होता है। और वह जीवन में अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। Byte - राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मध्य प्रदेश शासन। Vo - इस बारे में जेल अधीक्षक लेना कोस्ट ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी केंद्रीय जेल सतना में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है, जहां बंधिया ने भगवान श्री कृष्ण की झांकी बनाई, और छोटे से बालक के रूप में श्री कृष्ण भगवान ने प्रतीकात्मक रूप से जन्म लिया, भगवान के गीत और भजन के बाद आरती की गई और कार्यक्रम का समापन हुआ, यह कार्यक्रम जगतगुरु रामलालाचार्य खजुरी ताल के द्वारा संपन्न कराया गया है। आज पूरे जेल में भक्तिमय माहौल बना हुआ था। जिसमें बंदी भी जमकर झूमे हैं। Byte -- जेल अधीक्षक लीना कोष्टा सतना।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 16, 2025 13:49:59
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह के जिला जेल में हुआ भगवान कृष्ण का जन्म, कैदियों और जेल स्टाफ ने हूबहू रची कृष्ण जन्म की रचना.. एंकर/ देश दुनिया मे जारी जन्माष्टमी की धूम के बीच एमपी के दमोह में नजारा एक दम अलग है जब जिला जेल में लोगो ने उस वक़्त का एहसास किया जिस वक्त कारागार यानी जेल के अंदर भगवान कृष्ण ने जन्म लिया था। दमोह के जिला जेल में बंद बंदियो कैदियों और जेल स्टाफ ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए वो तमाम द्रश्य सामने रखे जिन दृश्यों को धर्म ग्रंथो में  भगवान के जन्म को लेकर बताया गया है। अपने तरह के अलग इस आयोजन में कैदी कंस के सिपाही बने तो बंदियो में ही किसी ने भगवान के पिता तो किसी न नंद का रूप धारण किया, जेल के भीतर ही यमुना जी का दृश्य बनाकर टोकरी में प्रभु श्री कृष्ण को रखा गया और वो तमाम लीलाएं दिखाई गई जो कृष्ण जन्म के अवसर पर हुई थी। जिला जेल जैसे गोकुल और वृंदावन में बदल गया , जेल के भीतर ही बैंड बाजो की धुन पर बंदी कैदी और जेल अधीक्षक एक साथ नाचे झूमे। जेल अधीक्षक के मुताबिक भगवान का जन्म कारागार में हुआ था औऱ इस साल सरकार के खास निर्देश थे कि जेलों में जन्माष्टमी भव्य तरीके से मनाई जाए जिसके तहत आयोजन किये जा रहे है। बाईट- पी एल प्रजापति ( जेल अधीक्षक जिला जेल दमोह)
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 16, 2025 13:49:51
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- मुख्यमंत्री पहुंचे अमझेरा एंकर :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार जिले के प्रसिद्ध आमका झमका माता मंदिर अमझेरा पहुंचे जहां उन्होंने माता के दर्शन किये और सफाईकर्मी महिला का दुपट्टा डालकर सम्मान किया इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.... दर्शन के पश्चात CM डॉ मोहन यादव ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में सहभागिता की ओर इस दौरान नन्हे कन्हैया ने मटकी फोड़ी सीएम ने नन्हे कन्हैया और राधा को माखन खिलाकर उनका स्वागत किया..... डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यहां भगवान कृष्ण और बलराम जी ने जिस प्रकार से भीषण युद्ध किया था अपनी प्रतिभा के दम पर एक नया इतिहास लिखा था उसी स्थान कों जिवंत करते हुए फिर से जैसे गोकुल मथुरा वृंदावन की है परमात्मा करें इस स्थान की प्रसिद्धि बड़े इसी उद्देश्य से यहाँ जन्माष्टमी के पर्व पर आये है.... भगवान के प्रति हम सभी की श्रद्धा और आस्था है....भविष्य में ये जो तीर्थ श्रीकृष्ण पाथेय बनने वाला है उसी आधार पर यह भी तीर्थ बनेगा उसकी तैयारियां चल रही है....मेरी और से शुभकामनायें बाइट :- डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top