Back
CM Omar Abdullah's Generous Relief for Kishtwar Cloudburst Victims!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 16, 2025 13:00:16
Kishtwar,
CM Announces Relief for Kishtwar Cloudburst Victims
Slug-1608ZS_KTR_CM_RELIEF_R
By Raja Rehber Jamal
Location: Kishtwar
Anchor:In a significant relief announcement, Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah on Saturday announced ex-gratia compensation and financial aid for victims of the devastating cloudburst and flash floods in the Chashoti area of Kishtwar.
While visiting the worst-affected areas and interacting with bereaved and injured families, the Chief Minister announced:Rs 2 lakh to the next of kin of those who lost their lives.Rs 1 lakh for those who are severely injured and Rs 50,000 for people with minor injuries.
Additionally, under the CM’s Relief Fund, the government will provide:Rs 1 lakh for fully damaged structures,Rs 50,000 for severely damaged structures,And Rs 25,000 for partially damaged houses."
CM Omar Abdullah assured the affected families that all possible help and rehabilitation support will be extended and instructed the administration to ensure speedy disbursement of relief and continued rescue efforts.
Feed.
Shots
Byte of Omar Abdullah
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 16, 2025 19:15:45Ratlam, Madhya Pradesh:
चंद्रशेखर SOLANKI /RATLAM
रतलाम में जन्माष्टमी की धूम देखने लायक है। मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है, भजनों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। सभी को रात 12 बजे का इंतज़ार है, जब भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और आरती उतारी जाएगी। केबिनेट मंत्री चेतन काश्यप भी मंदिरो मे पहुँचे और दर्शन किये वही मटकी फोड़ आयोजन मे भी ग्वाल टोलियो का उत्साह बढ़ाया
जैसे ही घड़ी बारह बजाएगी, जय कन्हैया लाल की के जयकारों से शहर गूंज उठेगा। इसके बाद शहर की गलियों और बाजारों में ग्वाल-बाल तौलिया मटकी फोड़ने निकलेंगे। जगह-जगह आकर्षक मटकियाँ सजाई और लटकाई गई हैं, जिन्हें फोड़ने के लिए टीमें तैयार हैं। जन्माष्टमी पर रतलाम में उत्साह और आस्था का अनोखा संगम दिखाई दे रहा है।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 16, 2025 19:15:21Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लगाए मोदी योगी जिंदाबाद के नारे
एंकर – धार में कांग्रेस पार्टी का अजीबो-गरीब नजारा सामने आया है। स्वतंत्र जोशी कों ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने बधाई तो दी, लेकिन नारेबाजी ऐसी हुई कि कांग्रेस खुद ट्रोलिंग का शिकार हो गई।
वीओ –नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खास समर्थक स्वतंत्र जोशी को धार जिला कांग्रेस का नया जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जमकर नारेबाजी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर झूमते नज़र आए। लेकिन इसी बीच माहौल तब बदल गया जब कार्यकर्ताओं ने मोदी जी, योगी जी जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए।
जी हाँ, कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद ही प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में नारे लगाते दिखे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और कांग्रेस कार्यकर्ता मज़ाक का पात्र बने हुए हैं। आप भी देखें कैसे पहले कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद उमंग सिंघार जिंदाबाद के नारे के बाद मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए गए फिर नवागत जिलाध्यक्ष ने उन्हें रोका तो फिर राहुल गाँधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.....
कांग्रेस का उत्साह हो या कार्यकर्ताओं की गलती, लेकिन वायरल वीडियो ने पार्टी को सवालों के कटघरे में ला दिया है।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 16, 2025 19:01:23Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को किडनैप करने की कोशिश का मामला आया सामने, पिता ने स्कूटी लेकर कार का किया पीछा,कार लेकर बंद गली में घुसे आरोपी, कार छोड़कर भागा चालक,3 पकड़े,लड़की सुरक्षित
कुरुक्षेत्र:- शहर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। लड़की शनिवार शाम अपने घर से ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान 4 युवक कार में आए और लड़की को गाड़ी में डालकर ले गए, लेकिन बंद गली घुसने के कारण 3 आरोपी पकड़े गए।लेकिन कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया।
जानकारी के मुताबिक 14 साल की लड़की आज अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। अभी नाबालिग लड़की घर के कुछ दूर ही आई थी कि एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया।
तभी कार से उतरे 2 युवकों ने लड़की का हाथ पकड़कर कार में डाल दिया और कार भगा ली। लड़की के पड़ोसी ने उनको रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकले। पड़ोसी ने किशोरी के घर पहुंच कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही लड़की का पिता स्कूटी लेकर कार के पीछा करने लगा। पीछा होते देख कार में सवार आरोपी घबरा गए और वे आगे से बंद में घुस गए। किशोरी का पिता भी उनके पीछे गली में आ गया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने कार को तेज रफ्तार से बैक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी नीचे गिर गई और कार के पिछले हिस्से में फंस गई।
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना डायल-112 को दी। मौका पाकर कार ड्राइवर चाबी लेकर भाग गया, लेकिन लोगों ने कार में बैठे तीनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को कब्जे ले लिया है।
थाना सिटी थानेसर के SHO विनय कुमार ने बताया कि डायल-112 से इवेंट मिला था, जिसमें लड़की की किडनैपिंग का मामला बताया था। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और 3 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट:-नाबालिग के परिजन
बाईट:- थाना सिटी थानेसर के SHO विनय कुमार
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 16, 2025 18:45:18Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद बदनोर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, युवाओं ने फोड़ी मटकी
आसींद क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
आसींद कस्बे में स्थित बड़ा मंदिर, चारभुजा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर और हाथी वाले मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था, इसके साथ ही बावड़ी वाले हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन भी किया गया वही पूरे क्षेत्र में एक उत्सव का माहौल बना दिया। सुबह से ही इन मंदिरों में भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, जो देर रात तक जारी रहीं। जगह-जगह प्रसाद वितरण किया गया और भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में विशेष भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बन रहा था। दौलतगढ़ में श्री रामदेव मंदिर के सामने युवाओं की टोलियों ने जोश के साथ मटकी फोड़ी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
0
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 16, 2025 18:32:17Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम फतेहाबाद सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
फतेहाबाद के प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर में रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
श्री दुर्गा मंदिर, श्री रघुनाथ मंदिर, गीता मंदिर सहित मंदिरों को सजाया गया भव्य तरीके से
मंदिरों में सजाई गई झांकियों ने मन मोह लिया
मंदिरों के बाहर और अंदर सुरक्षा के किये गए थे पुख्ता प्रबंध
छोटे छोटे बच्चे बने श्री राधा कृष्ण, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
0
Report
IAImran Ajij
FollowAug 16, 2025 18:31:52Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE
1608ZBJ_BAGA_DEATH_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रही है जहाँ कृष्ण जन्माष्टमी की रात इलेक्ट्रिक शॉट्स से हादसा हुआ है. जिसमें बिजली करंट लगने से एक शख़्स की मौत हों गईं ।
हालांकि आनन फानन में परिजनों नें उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार नें मेडिकल जाँच के बाद व्यक्ति कों मृत घोषित कर दिया है लिहाजा अब पोस्टमार्टम की कवायद जारी है ।
दरअसल बगहा टाउन थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित कोटवा गाँव की यह घटना है ज़ब एक शख़्स जन्माष्टमी के आयोजन से लौटकर अपने घर पहुंचा था जहाँ फैन के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गईं ।
बताया जा रहा है की अजय कुमार उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में मृतक की पहचान हुईं है जो शादीशुदा था औऱ उसके बीबी बच्चे भी हैं। घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है ।
इधर SDH अस्पताल प्रशासन नें नगर थाने की पुलिस कों इस घटना की सूचना देकर आगे की कार्रवाई तेज़ कर दिया है ।
इस घटना की पुष्टि बगहा अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार नें किया है।
बाइट - डॉ. विजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल अस्पताल बगहा
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 16, 2025 18:31:22Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को किडनैप करने की कोशिश का मामला आया सामने, पिता ने स्कूटी लेकर कार का किया पीछा,कार लेकर बंद गली में घुसे आरोपी, कार छोड़कर भागा चालक,3 पकड़े,लड़की सुरक्षित
कुरुक्षेत्र:- शहर में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। लड़की शनिवार शाम अपने घर से ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान 4 युवक कार में आए और लड़की को गाड़ी में डालकर ले गए, लेकिन बंद गली घुसने के कारण 3 आरोपी पकड़े गए।लेकिन कार चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया।
जानकारी के मुताबिक 14 साल की लड़की आज अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी। अभी नाबालिग लड़की घर के कुछ दूर ही आई थी कि एक कार ने उसका रास्ता रोक लिया।
तभी कार से उतरे 2 युवकों ने लड़की का हाथ पकड़कर कार में डाल दिया और कार भगा ली। लड़की के पड़ोसी ने उनको रोकने के लिए शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकले। पड़ोसी ने किशोरी के घर पहुंच कर घटना की जानकारी उसके परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही लड़की का पिता स्कूटी लेकर कार के पीछा करने लगा। पीछा होते देख कार में सवार आरोपी घबरा गए और वे आगे से बंद में घुस गए। किशोरी का पिता भी उनके पीछे गली में आ गया। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने कार को तेज रफ्तार से बैक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी नीचे गिर गई और कार के पिछले हिस्से में फंस गई।
शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मामले की सूचना डायल-112 को दी। मौका पाकर कार ड्राइवर चाबी लेकर भाग गया, लेकिन लोगों ने कार में बैठे तीनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को कब्जे ले लिया है।
थाना सिटी थानेसर के SHO विनय कुमार ने बताया कि डायल-112 से इवेंट मिला था, जिसमें लड़की की किडनैपिंग का मामला बताया था। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और 3 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाईट:-नाबालिग के परिजन
बाईट:- थाना सिटी थानेसर के SHO विनय कुमार
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 16, 2025 18:30:36Munger, Bihar:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है । सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ की तैयारी शुरू कर दी। बाजारों में दिनभर रौनक देखने को मिली, जहां पूजा सामग्री, फूल-मालाओं और सजावटी सामानों की जमकर खरीदारी हुई। बच्चों के लिए बाल गोपाल के रूप में शृंगार सामग्री भी खूब बिकी। शाम ढलते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह सुंदर झांकियों, आकर्षक सजावट और रोशनी से वातावरण और भी भक्तिमय हो गया। रातभर मंदिरों में भजन-कीर्तन गूंजते रहे है और लोग भक्ति गीतों में डूबे है वह आज मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रतीकात्मक आयोजन किया जाएगा , शहर में पूरा माहौल जय श्रीकृष्ण एवं जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयकारों से गूंज उठा है । श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को प्रसाद बांटकर खुशी साझा कर रहे है। इस अवसर पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे वही
0
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 16, 2025 18:30:20Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर --यमुनानगर के खजूरी रोड पर स्थित दो प्लाई फैक्ट्रियों में रात को अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आग की लपटें उठनी शुरू हुईं और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आग ने करोड़ों रुपये की तैयार प्लाई और कच्चे माल व मशनरी को राख कर दिया।
वीओ -- घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय हो गया। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझानी शुरू कर दी । दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों फैक्ट्रियों में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि पहली फैक्ट्री में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पास स्थित दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गईं और वहां भी आग ने भारी नुकसान पहुंचाया।
वीओ -- स्थानीय लोगों ने भी दमकल विभाग की टीम की मदद करते हुए आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि आसपास का इलाका धुएं से घिर गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री परिसर में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान जैसे लकड़ी और कैमिकल्स रखे हुए थे, जिस कारण आग तेजी से फैली।
बाइट -- कर्मचारी दमकल विभाग
वीओ -- फैक्ट्री मालिक से बात करने पर बताया कि फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया । लेकिन करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी आग से हुए भारी नुकसान से स्तब्ध हैं।
बाइट -- मनीष कुमार फैक्ट्री मालिक
इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों को चाहिए कि फैक्ट्रियों में अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा प्रबंधों को अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। यमुनानगर का प्लाई उद्योग पूरे देश में प्रसिद्ध है और इस आगजनी की घटना ने व्यापारियों में गहरी चिंता पैदा कर दी है।
0
Report
D1Deepak 1
FollowAug 16, 2025 18:30:09Delhi, Delhi:
लोकेशन – कंझावला, दिल्ली
स्टोरी
आज देशभर में धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देशभर में एक अलग ही जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में दिल्ली के कुतुबगढ़ रोड स्थित दिव्यधाम आश्रम में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया. इस खास अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी जन्माष्टमी के इस पर्व पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंची. जहां उन्होंने पहले तो श्रीकृष्ण स्वरूप के सामने अपनी हाजिरी लगाई उसके बाद उन्होंने सत्संग का भी आनंद लिया. इस मौके पर श्रीकृष्ण लीला के कुछ अंश को भी प्रदर्शित किया. साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यहां पर गौमाता की भी सेवा की. मुख्यमंत्री ने पहले तो गौमाता की पूजा की उसके उसके बाद उन्हें भोजन भी कराया. इस मौके पर रेखा गुप्ता ने कहा कि श्रीकृष्ण की हर एक लीला एक संदेश देती है. साथ ही इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में यमुना की सफाई के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
बाइट – रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
वीओ
गौरतलब है कि 1992 में शुरू हुई परंपरा को जारी रखते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा इस आयोजन ने आध्यात्मिकता, संस्कृति और प्रासंगिक सामाजिक संदेशों को एक साथ प्रस्तुत किया. लगभग 30,000-40,000 भक्त दिव्यधाम आश्रम में और असंख्य श्रद्धालुगण इस कार्यक्रम के साथ जुड़े.
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 16, 2025 18:17:30Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद जिले में जन्माष्टमी पर्व की धूम,
श्रीनाथजी मंदिर और द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब,
श्रीनाथजी मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा,
तो वहीं द्वारकाधीश मंदिर में चल रहा भजन कीर्तन का दौर,
कान्हा जी के जन्म के साथ ही श्रीनाथजी मंदिर में तोपों से दी जाएगी सलामी और द्वारकाधीश मंदिर में बंदूकों से दी जाएगी सलामी,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 16, 2025 18:17:23Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर सराय फाटक में बिजली पोल बना 'आग का गोला', क्षेत्र में मचा हड़कंप , 10 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल
बलरामपुर नगर क्षेत्र के सराय फाटक इलाके में बीती रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। देर रात लगभग 12 बजे एक विद्युत पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे तारों में भीषण आग लग गई और वह आग का गोला बन गया। इस पूरी घटना का 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विद्युत पोल से आग की लपटें उठ रही हैं।
घटना के समय पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। चश्मदीदों के अनुसार, बिजली विभाग ने आग लगने के तुरंत बाद विद्युत आपूर्ति बंद नहीं की, जिससे खतरा और बढ़ गया। जब विभाग ने बिजली काटी, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार इसी प्रकार के शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा किसी प्रकार की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई। लोगों में इसको लेकर भारी नाराजगी है और उन्होंने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
एक निवासी ने बताया, "हर बार आग लगने के बाद ही विभाग की नींद खुलती है। अगर समय रहते सप्लाई बंद नहीं की जाती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।"
लोगों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाओं से न सिर्फ जान-माल का खतरा बना रहता है, बल्कि लंबे समय तक बिजली गुल रहने से दैनिक जीवन भी प्रभावित होता है।
स्थानीय प्रशासन और विद्युत विभाग से लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में जर्जर तारों और खंभों की जांच की जाए तथा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 16, 2025 18:17:16Sakti, Chhattisgarh:
एंकर,,,विधायक रामकुमार यादव का अनोखा शौर्य प्रदर्शन आग से जलते हुए लट्ठ संचालन किया है। इस दौरान उपस्थित दर्शक हतप्रभ हुए,,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं,अपने निराले अंदाज के कारण जनता से जुड़ने का प्रयास करते रहते हैं। जन्माष्टमी पर्व पर आज जनसंपर्क दौरान चंद्रपुर विधानसभा के हुए चुरतेला ग्राम पहुंचे थे,जहां उन्होंने लोगों के आग्रह पर मसाल वाले लट्ठ को अपने शरीर के चारों ओर घूमाकर तेजी से शौर्य प्रदर्शन किया,, राजनीति में रामकुमार मझे हुए में खिलाड़ी माने जाते हैं,लेकिन इस तरह से शौर्य प्रदर्शन करने कि कला को देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हुए। रामकुमार यादव हमेशा जनता से जुड़ने के लिए इस तरह लोक संस्कृति वाले वाद्य,नृत्य एवं कला का प्रदर्शन करते रहते हैं,ताकि लोगों के बीच अपनापन पैदा कर सकें हर कोशिश करते रहते हैं। क्षेत्र की जनता को भी अपने जन्म प्रतिनिधि द्वारा इस तरह से अपनापन करना मनभावन लगता है।
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 16, 2025 18:17:09Jaipur, Rajasthan:
Vinay Pant
@PantVinay
जयपुर
राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में स्कॉर्पियो से कुचल कर युवक की हत्या करने का मामला
पूरे घटनाक्रम का एक और वीडियो आया सामने
जिसमें स्कार्पियो सवार बदमाश ब्रेजा कार में तोड़फोड़ करते आ रहा नजर
इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को धमकाते और गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहा बदमाश
स्कॉर्पियो गाड़ी पर लगा हुआ बीजेपी का झंडा
वीडियो में लोग बोलते आ रहे नजर भाजपा पार्षद की है गाड़ी
हालांकि किसकी है गाड़ी इसको लेकर अब तक पुलिस के पास नहीं कोई पुख्ता जानकारी
लोगों द्वारा घेर जाने पर स्कॉर्पियो में बैठ
युवक को कुचलते हुए भागते हुए नजर आ रहे बदमाश
बदमाशों की जयपुर पुलिस को खुली चुनौती
नोट– वीडियो में काफी गाली गलौज है कृपया उसे बीप या म्यूट करके चलाएं।
0
Report
DGDebabrata Ghosh
FollowAug 16, 2025 18:17:03Howrah, West Bengal:
হাওড়ার জগৎবল্লভপুর ইছানগরী গরবালিয়া স্কুল মাঠে খেলা দিবসে খেলা বন্ধ করে বিক্ষোভ পথ অবরোধ।
খেলা দিবসের খেলায় বহিরাগত খেলোয়াড়দের খেলানোর অভিযোগ এনে বাতিল করে দেওয়া হলো ফুটবল টিম। এই ঘটনাকে কেন্দ্র করে উত্তেজনা। হাওড়া উদয়নারায়নপুর নিমতলা এলাকায় রাস্তায় আগুন জ্বালিয়ে পথ অবরোধ করে বিক্ষোভ। পরিস্থিতি সামাল দিতে ঘটনাস্থলে জগৎবল্লভপুর থানার পুলিশ ও র্যাফ।
0
Report