Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darjeeling734101
GNLF को EC का नोटिस, क्या पार्टी का भविष्य खतरे में है?
KAKAYESH ANSARI
Aug 17, 2025 06:02:28
Darjeeling, West Bengal
EC NOTICE TO GNLF PARTY FOR -GNLF SAID WE ARE READY TO GIVE REPLY WITH ALL DOCUMENTS ON GIVEN DATE AND WE HAD REGISTERD DURING 90'S The EC has directed Bengal's chief electoral officer, Manoj Agarwal, to issue show-cause notices to 12 registered unrecognised political parties (RUPPs) in the state for failing to contest even a single election since 2019. Among them is the Gorkha National Liberation Front (GNLF), which once had an MP from Darjeeling in 1989, Indrajeet Khuller. Formed in 1980 by Subhas Ghising, the GNLF was a dominant force in the Hills for decades. *Byte Of Spoker Person Sandeep Limbu* We got the Notice For EC and we are ready to give the reply of that notice and in the Date which was given by the EC for reply on same day we will give them the reply with all documents. And We GNLF party will clear all the miss understanding . As GNLF party had registered during 90's and from the same year we had gone to every election either it Center or State or Local Darjeeling Election . And from last 2019 we are in NDA alliance with BJP party . ___________________ The GNLF had significant sway in Darjeeling, winning the Darjeeling assembly seat consecutively in 1991, 1996, 2001 and 2006. The party also secured the Kurseong assembly seat four times during the same period, with Shanta Chhetri winning it thrice in 1996, 2001 and 2006. Additionally, the GNLF clinched the Kalimpong assembly seat three times—in 1996, 2001 and 2006. The EC's letter notes that registrated Political Parties enjoy privileges such as allocation of symbols and tax exemptions. However failure to contest elections continuously for Six years could result in the loss of RUPP status and removal from the list of registered Parties as per EC norms The EC delisted 334 RUPPs nationwide on August 9 ,reducing their total number from 2854 to 2520 .
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Aug 17, 2025 19:00:39
Munger, Bihar:
छोटी वाहन में विदेशी शराब की कार्टन को देखकर,लोगो को नही हुआ बर्दाश ।वाहन के शीशे को तोड़कर सड़क पर शराब की जमकर लूट। लोगो की भीड़ को देख गाड़ी में बैठे शराब माफिया हुआ फरार ।पुलिस के पहुंचने के बाद भागे सभी लोग। मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ।वायरल वीडियो रविवार देर रात करीब दस बजे की है जहां एक उजले मारुति निक्सो वाहन में लोग शराब की कार्टन को उठा कर ले कर भाग रहे है तो कोई शराब की बोतल को छुपा कर ले जा रहा है पूरा मामला तारापुर थाना क्षेत्र से मजह एक किलोमीटर बिहमा चौक का बताया जा रहा है। दरअसल मामला यह है कि सुल्तानगंज संग्रामपुर मुख्य पथ के बीच बिहमा चौक के पास भीड़ में किसी व्यक्ति की नजर उजले रंग की मारूति वाहन पर नजर पड़ी जहां वाहन के पीछे भारी मात्रा में शराब की कार्टन राखी थी ।वही देवगांव विषहरी पूजा को लेकर मेले की भीड़ को देख वाहन पर बैठे लोग भाग नहीं सके वहीं जब लोगो की नजर वाहन के पीछे की सीट पर पड़ी तो फिर किया लोगो ने वाहन पर बैठे दोनों लोगों को पकड़कर पूछ ताछ करने की कोशिश ।लेकिन कुछ लोगों ने वाहन के आगे पीछे शीशे को तोड़कर शराब की कार्टन को लूटने लगे, वही वाहन में शराब मिलने की खबर जब आस पास लोगो को लगी तो फिर किया दनादन कोई लोग शराब की कार्टन को लेकर भाग रहे तो कोई लोग तीन चार शराब की बोतल को पेंट में घुसा कर भाग रहे थे ।वही लोगो द्वारा वाहन में शराब की लूट को देख वाहन पर बैठे दोनों लोग गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। वही सड़कों पर जब भीड़ ओर जाम होने की खबर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को मिली तो पुलिस मौके वारदात पर पहुंची वही पुलिस को देख सभी लोग फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने वाहन को जप्त कर तारापुर थाना ले गई ।बताया जाता की लगभग वाहन में रखे शराब की दस से अधिक कार्टन पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने लूट ली ।वही बताया जाता है की शराब माफिया विषहरी पूजा के मेले के लिए लाया गया था। वही तारापुर थाना पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और पुलिस ने वाहन से लगभग चार कार्टन विभिन्न ब्रांड की 116 कार्टन की शराब की बरामदगी की है। पुलिस की मानें तो उनका कहना है की वाहन ने किसी व्यक्ति को धक्का मार दिया जिसके कारण लोगो ने वाहन को पकड़ लिया जिसके बाद लोगो को वाहन के पीछे रखे शराब की कार्टन पर नजर पड़ी लोगो ने वाहन की शीशे को तोड़कर शराब को लूट लिया। पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 17, 2025 18:45:14
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग की शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर एक युवक ने छलांग लगा दी जिसके बाद वह तेज बहाव में बहता चल गया स्थानीय ममछुआरो की मदद से उसे बचाने की कोशिश की गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया दरअसल युवक का नाम आकाश ताम्रकार है जो की दुर्ग के ही शंकर नगर का रहने वाला है जो शिवनाथ नदी महामरा एनीकेट पहुंचा था कुछ देर तक वहां खड़े होने के बाद अचानक से वह नदी में कूद गया जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुर्ग सिटी कोतवाली को दी सूचना मिलते ही थाने की पुलिस पहुंची तब तक मछुआरों आकाश को निकाल चुके थे जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है तो वहीं उसके शव को मरचुरी में रखवा दिया गया है.
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 17, 2025 18:15:32
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में मोबाइल की दुकान चलाने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस मार्ग दुर्घटना बता रही है। मामला खीरों थाना इलाके का है। यहां पूरे जबर सिंह गांव निवासी मंदीप महारानीगंज से अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके घर लौट रहा था। मंदीप की घर पहुँचने से पहले ही गौतमन खेड़ा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका खून से लतफत शव सड़क पर देख कर लोगों ने परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी ओर, मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ लालगंज ने मार्ग दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है। फिलहाल शव उठाने का विरोध कर रहे परिजनों को पुलिस समझाने बुझाने में जुटी है। बाइट.. जय शंकर... परिजन
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 17, 2025 18:15:16
Hyderabad, Telangana:
AIMIM Chief Barrister Asaduddin Owaisi, during his tour of Puducherry, responded to the ‘Hyderabad Go Back Marwadi’ controversy. He said the issue is only being amplified on social media and is not a major concern. “Such things keep happening everywhere,” Owaisi remarked. (Note: This question was asked by our arrangement pls add it to HYD MARVADI story)
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 17, 2025 18:02:16
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:- जच्चा बच्चा की मौत/इटावा/अन्नू चौरसिया/17/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा की मौत हुई, परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए लापरवाही का आरोप,नायब तहसीलदार और पुलिस जांच में जुटी वहीं शव का पैनल से देर शाम को पोस्टमार्टम कराया है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के रसूलाबाद गांव के रहने वाले बलवीर को पत्नी ललितेश जिसको प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डिलीवरी के परिवार के लोग थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके में स्थित जीएलपी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जिसके बाद ललितेश को डिलीवरी के दौरान नवजात को जन्म दिया जिसके बाद थोड़ी देर में नवजात की मौत हो गई महिला की भी हालत गंभीर देखते सैफई पीजीआई रेफर कर दिया जिसके चलते कुछ घंटे में ही महिला की भी मौत हो गई जिसके बाद पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है वहीं परिजन का आरोप है इलाज के दौरान लापरवाही डॉक्टर के द्वारा बरती गई है जिसके चलते मौत हो गई है वहीं नायब तहसीलदार भी सूचना मिलने केबाद पहुंचे जिनका कहना है सूचना मिलने के बाद हम लोग पहुंचे है मामले की जांच कराई जाएगी। बाइट:बलवीर सिंह - मृतिका के पति बाइट:- विनय - नायब तहसीलदार
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 17, 2025 18:02:15
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बाजोली स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हेडलाइन:- रणथंभौर अभ्यारण्य की बालेर रेंज में वन्यजीव द्वारा किसान पर हमला – जिला अस्पताल में उपचार जारी। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। रणथंभौर टाइगर रिज़र्व की बालेर रेंज से निकला टाइगर खेतों तक पहुंच गया और फसल देखने गए एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, गांव के किसान रामफूल गुर्जर अपनी फसल देखने खेतों पर गया था। तभी संभावित टाइगर शावक ने उस पर हमला कर दिया। किसान के जोर-जोर से चिल्लाने पर आसपास मौजूद किसानों ने दौड़कर शोर मचाया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर टाइगर खेतों से जंगल की ओर भाग निकला। इसके बाद गंभीर रूप से घायल किसान को परिजन तत्काल खंडार उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार जारी हैं। खबर:- घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की मॉनिटरिंग शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में पैंथर के हमले की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल टीम हमले के सटीक कारण का पता लगाने में जुटी है। बैकग्राउंड:- रणथंभौर अभ्यारण्य के जंगलों से सटे गांवों में वन्यजीवों की मूवमेंट लगातार बढ़ रही है। टाइगर और पैंथर अक्सर शिकार की तलाश में खेतों और आबादी के नजदीक पहुंच जाते हैं। पिछले कुछ महीनों में कई बार टाइगर व पैंथर ग्रामीण इलाकों में देखे गए हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। विजुअल/फ़ोटो अटैच
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 17, 2025 18:01:55
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली पुलिस ने प्रेम में बाधा बन रहे पिता की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली युवती की गुत्थी सुलझाने में विधी विज्ञान का बेहतरीन इस्तेमाल किया। यह ब्लाइंड केस कभी खुलता ही नहीं अगर पुलिस ने डीएनए टेस्ट नहीं कराया होता। मामला महाराजगंज थाना इलाके का है। यहां कुसढी सागरपुर के रहने वाले रामनरेश ने छह महीने पहले दो फ़रवरी को अपनी 16 वर्षीय बेटी दीपांशी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने दीपांशी को बहुत तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कराये जाने के लगभग तीन माह बाद कुसडी सागरपुर में ही स्थित पेट्रोल पंप के पीछे स्थित कुएँ से 12 मई को एक अज्ञात सड़ा गला शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए रामनरेश को भी बुलाया था। राम नरेश ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया था। उसी दौरान विवेचक एसआई त्रियुगी नारायण तिवारी को रामनरेश पर शक हुआ तो उन्होंने फिलहाल तो उसे जाने दिया लेकिन अपने मुखबिरों को दीपांशी की जानकारी जुटाने में लगा दिया। विवेचक एसआई को जानकारी मिली कि दीपांशी का किसी लड़के से अफेयर था और उसी से वो शादी की ज़िद पर अड़ी थी। उधर परिजन इस रिश्ते से बेहद नाराज़ थे और राम नरेश दीपांशी को प्रताड़ित करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट करता था। एसआई त्रियुगी नारायण ने रामनरेश और उसकी पत्नी का सैम्पल लेकर कुएँ से बरामद शव के सैम्पल को डीएनए जांच के लिए भेज दिया। डीएनए की जांच रिपोर्ट आई तो कुएँ में मिले शव के सैम्पल और ब्लड सैम्पल से देने वाले के बीच बाप बेटी का रिश्ता बताया गया। पुलिस ने यह रिपोर्ट आते ही तुरंत उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। राम नरेश ने बेटी के प्रेम संबंधों की स्वीकार करते हुए विरोध में की गई मारपीट के बाद कुएँ में कूदना स्वीकार किया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रामनरेश को जेल भेज दिया है। बाइट.. प्रदीप कुमार.. सीओ, महाराजगंज
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 17, 2025 18:01:48
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर एक युवती की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। आरोपी रिहान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया है। जारचा थाना पुलिस को खटाना नहर की पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर उसकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान दादरी के नई आबादी निवासी रिहान के रूप में हुई। उसने एक दिन पहले अपनी प्रेमिका शिवानी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, उसने शव को छिपाने के लिए नहर किनारे ले जाकर अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर चेहरे पर डाला और आग लगाने की कोशिश की। पैर में गोली लगने के बाद बदमाश रोने लगा और हाथ जोड़कर कहने लगा कि अब दोबारा से वह कभी इस तरह की गलती नहीं करेगा। बाईट --सुधीर कुमार (एडिशनल डीसीपी ) पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 17, 2025 18:01:11
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- सरयू में घुसा घड़ियाल, कुत्ते को पटक-पटक कर खाया, वीडियो वायरल, वीडियो वायरल, गांव में दहशत बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एक विशाल घड़ियाल गांव की बस्ती तक पहुंच गया है। सरदहा गांव मजरे परसा में पिछले एक सप्ताह से यह घड़ियाल ग्रामीणों की दहशत का कारण बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें घड़ियाल गहरे पानी में एक कुत्ते को पटक-पटक कर खा रहा है। यह खौफनाक नजारा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में दहशत का माहौल और गहरा गया है। नदी के दक्षिणी छोर पर सक्रिय घड़ियाल अब तक कई पालतू पशुओं को अपना शिकार बना चुका है। इसमें भैंस का बच्चा, गाय का बछड़ा और कुत्ते शामिल हैं। वायरल वीडियो के बाद से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से घड़ियाल ग्रामीणों को खौफजदा किए हुए है। गांव निवासी अवधेश अवस्थी की भैंस का बच्चा भी इसका शिकार हो चुका है। मुख्य धारा छोड़कर किनारे की धारा में पहुंचे घड़ियाल की मौजूदगी से गांव वालों को चारा-पानी लाने और आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण राजकुमार यादव और सूबेदार मंगल प्रसाद सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए घड़ियाल को पकड़कर सरयू की मुख्य धारा में छोड़ने की गुहार लगाई है। बाढ़ के हालात में अक्सर ऐसे जलीय जीव ऊपरी इलाकों में आ जाते हैं, जिससे पशुपालकों में भारी भय का माहौल है। इस संबंध में वन विभाग के डिप्टी रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि गांव की तरफ घड़ियाल आने की सूचना मिली है जिस पर टीम भेजी जा रही है।
0
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Aug 17, 2025 18:00:40
Dewas, Madhya Pradesh:
हौसलों की नई उड़ान
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 17, 2025 18:00:29
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 17/8/2025 संभल । चंदौसी में सरकारी अस्पताल के बाहर नाले में अज्ञात शख्स का शव बरामद । 9 दिन के अंदर नाले से दूसरा शव बरामद होने से पुलिस में मचा हड़कंप। भीड़ भाड़ वाले बाजार के नाले से अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी । शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस । 9 दिन पहले भी नाले से क्षत विक्षत हालत में मिला था अज्ञात शख्स का शव। 9 दिन पहले नाले से मिले शव की पुलिस अभी तक शिनाख्त नहीं कर सकी है । चंदौसी थाना इलाके का मामला । फीड डिटेल खबर से संबंधित विजुअल नोट ,अभी पुलिस की बाइट नहीं है
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 17, 2025 18:00:22
Tonk, Rajasthan:
Tonk: किसानों का धरना देवली रोड स्थित इफको बाजार के बाहर धरने पर बैठे किसान, किसान नेता रामेश्वर चौधरी के नेतृत्व में बैठे धरने पर, नेनो DAP नहीं लेने वालों किसानों को खाद वितरण नहीं करने के लगाए आरोप, पहले भी खाद वितरण के दौरान भारी अनियमिता के चलते हुआ था विवाद बाइट रामेश्वर चौधरी प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय किसान महापंचायत युवा
0
comment0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
Aug 17, 2025 17:48:13
Parbhani, Maharashtra:
अँकर- हिंगोली जिल्ह्यात झालेल्या मुसळधार पावसानंतर नदी नाले ओढ्यांना पूर आलाय. सेनगाव तालुक्यातील घोरदरी परिसरातील ओढ्यात शेतकरी वाहून गेल्याची घटना घडलीय,धोंडीराम घोगरे असं पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्या शेतकऱ्याचे नाव असून तो कसकाय वाहून गेला ते समजू शकले नाही. एनडीआरएफचे पथकाने पाहणी करून ते सापडले नाहीत...
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 17, 2025 17:46:04
Morena, Madhya Pradesh:
UPDATE मुरैना जिला चिकित्सालय में गर्भ में हुई भ्रूण की मौत के मामले में गोसाई परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीम मुरैना द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया गया कि कल 12:00 बजे तक इस पूरे मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी बाइट भूपेंद्र सिंह कुशवाहा एसडीम मुरैना
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 17, 2025 17:45:26
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची महिला की फरियाद 12 घंटे तक नहीं सुनी गई। समय पर उपचार न मिलने से गर्भ में ही नवजात की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत शिशु को बाहर निकाला गया। महिला की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि अब सरकारी अस्पतालों में मरीज की सुनवाई नहीं होती और यहाँ डॉक्टर यमराज बनकर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे लोगों को मारना एसडीएम भूपेंद्र कुशवाहा ने आश्वासन दिया कि कल 11 बजे तक दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी इस आश्वसन के बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया बाइट भूपेन्द्र कुशवाह sdm मुरेना
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top