Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
NC Leader Imran Shah: Jammu and Kashmir's Future Depends on Unity and Development!
WMWaqar Manzoor
Aug 10, 2025 06:47:59
Ganderbal,
Expressing satisfaction over the unification of the NC cadre and their support for the Omar Abdullah government in Jammu and Kashmir in initiating a process of holistic development across all regions, senior NC leader and Vice District President Anantnag, Imran Amin Shah, said the party cadre is strong enough to give a befitting reply to those attempting to create confusion and spread misinformation at the grassroots level. Imran Shah added that such elements should feel ashamed of their party’s past actions, as the challenges Jammu and Kashmir faces today are the direct result of their misdeeds and anti-people policies, pursued merely to appease political allies in Delhi. During his visit to Issoos Anantnag toda, shah reiterated that the NC remains committed to pulling the state out of its present morass and will continue to make every sacrifice necessary to uphold the dignity and sovereignty of Jammu and Kashmir. Shah remarked that while it is indeed the duty of the Opposition to highlight shortcomings in the administration, the PDP has instead chosen to appease the BJP and further an anti–Jammu and Kashmir agenda. Imran Shah appreciating the district administration’s recent move to streamline operations within town limits, such initiatives deserve public support. He further urged citizens to take responsibility for keeping their surroundings safe, clean, and free from clutter.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 12, 2025 12:54:21
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन..देवरिया एंकर..... स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण कर्रेगे। तो उस समय देवरिया जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने वाली ग्रामीण परिवेश की महिलाओं में से सात महिलाये विशेष अतिथि बनकर जनपद का नाम रोशन करेंगी.. आज देवरिया के विकास भवन से एक निजी बस के द्वारा इन महिलाओं को दिल्ली के लिए रवाना किया गया.... देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे ने इन महिलाओं को सम्मान के साथ बस में बैठाकर हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया... जाने वाली महिलाओं में राधा कुशवाहा.... विद्युत सखी के रूप में मनिता देवी... जनरल स्टोर .. रेनू पांडे ....बीसी सखी... प्रेमलता देवी.... जनरल स्टोर ....सुमन ....विद्युत सखी ....चिंता देवी. डेयरी और सुराती देवी..... गन्ना जूस के क्षेत्र में विशेष कार्य करते हुए अपने ग्रामीण अंचल की महिलाओं को इससे जोड़कर उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है.... वही जाने वाली महिलाओं में दिल्ली जाने को लेकर विशेष उत्साह और चेहरे पर एक नई उत्साह देखने को मिल रही है..... बाइट ..1. रेनू पांडे बाइट .2.. चिंता देवी बाइट..3..प्रेम लता बाइट ...4. प्रत्यूष पांडे मुख्य विकास अधिकारी देवरिया
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 12, 2025 12:54:07
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर  कांपा मे कारोबारी से हुए 15 लाख लूट का हुआ खुलासा.. लूट का पीड़ित ही निकला पूरे मामले का मास्टरमाइंड.. पूछताक्ष मे प्रार्थी द्वारा लगातार बयान बदलने से गहराया शक.. फर्जी तरीके से मनगढंत कहानी बनाकर दिए थे वारदात को अंजाम.. MCX मे हुए नुकसान और देंनदारी से बचने बनाया फर्जी कहानी.. उड़ीसा के कारोबारी से देनदारी के चलते रची गई साजिश.. प्रार्थी चिराग के खिलाफ फर्जी मुकदमा के नाम पुलिस दर्ज कर,करेंगी कार्रवाई.. पंडरी थाना क्षेत्र का मामला.. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिँह ने पूरे मामले का किया खुलासा.. बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Aug 12, 2025 12:53:41
Nawada, Bihar:
नवादा में नाबालिग लड़कियों का अजीब मामला दो सहेलियों ने आपस में की शादी, तीसरी बनी देवर; गुजरात से पकड़ी गईं नवादा के अकबरपुर प्रखंड से तीन नाबालिग लड़कियां 19 जुलाई को मार्कशीट लेने के बहाने घर से निकलीं। इनमें से दो एक गांव की और एक दूसरे गांव की रहने वाली थी। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और उनके बीच गहरी दोस्ती थी। परिजनों ने दो दिन तक खोजबीन की। कोई सुराग नहीं मिलने पर 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों लड़कियां गुजरात के सूरत में पटेल नगर स्थित एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं। मामले में चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने तीनों को गुजरात से पकड़कर मंगलवार को नेमदारगंज थाने लाया। दो सहेली नाबालिगों ने आपस में शादी कर ली थी। एक लड़की की मांग में सिंदूर था और दूसरी उसका पति बनी हुई थी। तीसरी लड़की इन दोनों के साथ देवर बनकर रह रही थी। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि तीनों लड़कियों का बयान न्यायालय में धारा 164 के तहत दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Aug 12, 2025 12:53:34
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर एंकर– CRPF राजस्थान सेक्टर मुख्यालय नायला के अधिकारियों और जवानों ने आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। तिरंगा यात्रा में नायला और कानोता स्थित स्कूलों के छात्र–छात्राएं भी शामिल हुए। अधिकारियों और जवानों के साथ कदम से कदम मिला चलते हुए हाथों में तिरंगा थामे छात्र भी देशभक्ति से सराबोर नजर आए। देशभक्ति के गीतों पर भारत माता की जयकार करते हुए नायला बस अड्डे से मुख्य बाजार, नायला कस्बा होते हुए कानोता तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा में कानोता कस्बे के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। CRPF राजस्थान सेक्टर IG डॉ.अर्चना शिवहरे के निर्देशन में इस विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। IG डॉ.अर्चना शिवहरे ने राष्ट्र ध्वज के सम्मान में सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान निवासी सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों से मिल उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए 27 जुलाई से संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत उनसे उनकी समस्याओं को जान उनका भी निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। 27 जुलाई से चलाए जा रहे संपर्क अभियान का 14 अगस्त की शाम को समापन होगा और 14 अगस्त की शाम को जयपुर में बाइक तिरंगा रैली का भी आयोजन किया जाएगा। बाइट– डॉ.अर्चना शिवहरे, IG– CRPF राजस्थान सेक्टर नोट– खबर के साथ कुछ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 12, 2025 12:51:27
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। मांगरोल चिकित्सालय को यूँ तो उप जिला अस्पताल का दर्जा प्राप्त है लेकिन यहां पर 25 चिकित्सकों में से मात्र 3 चिकित्सक वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसके चलते रोगियों को अपने उपचार हेतु काफी लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। लम्बी लाईन मे लग कर ही रोगी और अधिक बीमार हो जाता हैं।                        मांगरोल अस्पताल में 25 चिकित्सको के पद स्वीकृत हैं जिनमे से वर्तमान में मांगरोल चिकित्सालय में मात्र पांच चिकित्सक ही तैनात है मंगलवार को तो केवल तीन ही चिकित्सक अपनी ड्यूटी करते नजर आए। इसके साथ ही यंहा पर पदस्थापित दो चिकित्सक को अन्यत्र प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। जबकि मांगरोल चिकित्सालय का ओपीडी 1000 से 1200 मरीजों तक का प्रतिदिन रहता है, लेकिन इसके बावजूद भी चिकित्सा प्रशासन का मांगरोल अस्पताल पर कोई ध्यान नहीं है, रिक्त पदों पर चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि रोगियों को कम इंतजार कर सुलभ उपचार मिल सके। बाइट _चिकित्सा प्रभारी सोभाग मल मीणा मांगरोल।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 12, 2025 12:50:59
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---गिरिडीह जिले से डुमरी सीट से JLKM विधायक जयराम महतो अब कोयला मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने भारतीय क्रांतिकारी मजदूर संघ नामक संगठन का गठन किया है। धनबाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि मजदूरों की आवाज को मजबूती देने के लिए यह कदम उठाया गया है। संगठन राज्य के सभी जिलों में जाकर कमेटियों का गठन करेगा और तय समय में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रेसवार्ता के दौरान सूर्य नारायण हंसदा मामले पर भी उन्होंने बयान दिया। जयराम महतो ने कहा कि पार्टी चुनाव के दौरान उम्मीदवार खोज रही थी, तभी सूर्य नारायण हंसदा को टिकट दिया गया क्योंकि उन्होंने पहले बीजेपी से चुनाव लड़ा था। पार्टी को उनकी नक्सली गतिविधियों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री और देश में आदिवासी राष्ट्रपति होने के बावजूद आदिवासी समाज नक्सलवाद से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया है। बाइट --- जयराम महतो, डुमरी विधायक
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 12, 2025 12:50:47
Kota, Rajasthan:
फायरिंग के दो आरोपियों को इटावा पुलिस ने किया गिरफ्तार ----- पैदल ही लेकर पहुंचे न्यायालय , दोनों आरोपियों ने गत दिनों युवक पर किया था फायर इटावा इटावा थाना क्षेत्र के रोहिली की झोपड़ियां में गांव में ग्रामीणों के साथ बैठे युवक पर फायरिंग करने के मामले में इटावा पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इटावा डीएसपी शिवम जोशी के सुपरविजन में इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई व एमओबी कोटा की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी रामवतार उर्फ गोलू व अजय मीना निवासी रामपुरा भगतान जिला बारा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों ने गत 8 जुलाई को रोहिली की झोपड़ियां में रात्रि के समय गोलू मीना और उसके साथ बैठे लोगों पर फायर किया और फरार हो गए। जिसमे यह बाल बाल बच गए। जनवरी में फूसोद माताजी के भंडारे के समय लव कुमार और रामावतार के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इटावा पुलिस ने बीती देर रात को इनको गिरफ्तार किया जिसके बाद पैदल ही पुलिस सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया। बाइट शिवम् जोशी डीएसपी इटावा
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 12, 2025 12:50:38
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद के नाथद्वारा इस वक्त की बड़ी खबर, लालबाग स्थित मॉल के पास दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी, गुंजोल प्रशासक के छोटे भाई मुकेश पर चाकू से हमला, कल रात में गुंलोज की एक होटल पर हुई थी कहासुनी, आज लगभग 10 से 12 बदमाशों ने किया चाकू से हमला, प्रशासक के भाई मुकेश को गंभीर हालत में उदयपुर किया रैफर, सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने,हमला करते हुए दिख रहे बदमाश, राजसमंद। राजसमंद जिले में लगातार बढ़ रही क्राइम की वारदात से अब साफ हो गया है कि अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं। बता दें कि राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में स्थित लालबाग चौराहे पर दिनदहाड़े गैंगवार देखने को मिली है। इस गैंगवार में लगभग 10 से 12 बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को लाठी, डंडा, सरिया और चाकू से वार करके फरार हो जाते हैं। दिनहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में गुंजोल प्रशासक के छोटे भाई कुकेश गायरी गंभीर रूप से घायल हो जाता है। जिसे चिकित्सकों द्वारा उदयपुर रैफर कर दिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बीच बाजर में हमलावर किस तरह से हमला करने के लिए भाग रहे हैं जैसे इन्हें किसी का कोई डर नहीं और वारदात को अंजाम देखकर फरार हो जाते है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कल किसी होटल पर पार्टी के दौरान दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, उस वक्त झगड़े हुआ था थाने में रिपोर्ट भी दी गई और आज ये घटना सामने आई है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है। जल्द इन बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। बाईट—मोहन सिंह, थानाधिकारी, श्रीनाथजी मंदिर थाना जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 12, 2025 12:50:27
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्यप्रदेश में फर्जी जाती प्रमाण पत्र से सरकारी नौकरी करने वालों पर एक्शन देखने मिला है।MP STF ने प्रदेश में ऐसे 25 नामो का खुलासा किया।यही वजह है की STF ने प्रदेश के 25 अधिकारियों और कर्मचारियों पर फर्जी जाती प्रमाण पत्र से नौकरी करने पर केस दर्ज किया है।अंचल के सबसे बड़े शासकीय हॉस्पिटल जयारोग्य अस्पताल के तीन डॉक्टर भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करते हुए मिले है,जिनके नाम एनाटॉमी विभाग के डॉ दिनेश मांझी, पैथोलॉजी विभाग के विनोद मांझी और बायरोलॉजी विभाग की सुमन मांझी सामने आए है।एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र नौकरी करते मिला है।हैरान करने वाली बात यह भी है कि अधिकांश फर्जी जाति प्रमाण पत्र ग्वालियर,भिंड,मुरैना से जारी हुए हैं। STF ने जिनके खिलाफ FIR दर्ज की है वह प्रदेश के इंदौर, बैतूल,नर्मदापुरम,शाजापुर,विदिशा के साथ ग्वालियर चंबल अंचल में पदस्थ है।ऐसे में फर्जीवाडे में शामिल होंने की आशंका के साथ STF ने राजस्व,पुलिस, मेडिकल और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारीयो को रडार पर लिया है।जिसके चलते आने वाले दिनों में ऐसे अधिकारी कर्मचारीयो की संख्या 50 के ऊपर पहुंच सकती है। आपको बता दे कि गौरी शंकर राजपूत नाम के व्यक्ति की शिकायत पर जांच के बाद STF ने यह FIR दर्ज की है। बाइट- भूपेंद्र गुर्जर-STF, SI ग्वालियर
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 12, 2025 12:50:15
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1208ZBJ_RAM_AKHLESH_R एंकर वीओ - गुरु जी का जीवन संघर्ष से रहा गुरु जी ने आदिवासियों के लिए जीवन भर संघर्ष किया यह बातें आज रामगढ़ के नेमरा में कन्नौज के संसद सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहीं मौका था दिवंगत शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने का। वीओ - कन्नौज के सांसद सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज रामगढ़ जिले के नेमरा में दिवंगत शिबू सोरेन को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से मुलाकात की एवं उनकी जन समस्याओं से रूबरू हुए। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गुरु जी का जीवन संघर्ष से रहा गुरु जी ने आदिवासियों के लिए जीवन भर संघर्ष किया, जल जंगल और जमीन के लिए गुरु जी ने कही राजनीतिक उतार चढ़ाव देखा लेकिन वे कभी निराश नहीं हुए उन्होंने हेमंत सोरेन जी को जो प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उनको एक बड़ी राजनीतिक विरासत देकर गए हैं वह उनको कैसे आगे बढ़ाये यह उनकी जिम्मेदारी है क्योंकि उनका सपना था कि आदिवासी लोगों को जल जंगल और जमीन के साथ कैसे उनका सम्मान मिले उनकी जिंदगी कैसे बेहतर हो उन चीजों को आगे बढ़ाना है.....बाईट.....अखिलेश यादव ( सांसद कन्नौज उत्तर प्रदेश ) फुटेज - 1, बाईट - 1, टोटल फ़ाइल - 2
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 12, 2025 12:49:37
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। हाईकोर्ट ने गंभीर अपराध की जांच में पुलिस की भारी लापरवाही पर तल्ख टिप्पणी की है। और आदेश की कॉपी राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बिभु दत्त गुरु की खंडपीठ ने कहा अभियोजन एजेंसी की विसंगतियां अस्वीकार्य हैं। निचली अदालत को जांच एजेंसियों की कार्रवाइयों पर सख़्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। ताकि आरोपी को लापरवाही का फायदा न मिले। कोर्ट ने कहा मृत्युपूर्व बयान में कई खामियां डॉक्टर का प्रमाणपत्र नहीं डॉक्टर को गवाही में जांचा भी नहीं गया बयान में समय और तारीख में भी विसंगति। दरअसल, 2019 में सुनीता की जलकर मौत का मामला पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप निचली अदालत ने आरोपी सीताराम को उम्रकैद दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने सबूतों की कमी और जांच में चूक के चलते दोषसिद्धि रद्द की और आरोपी को बरी कर दिया हाईकोर्ट ने साफ़ कहा ऐसे अपराध में कानून का पालन कड़ाई से हो और दोषी को सज़ा से बचने का मौका न मिले।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 12, 2025 12:49:31
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिला मुख्यालय पर यातायात विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साफ नजर सुरक्षित सफर अभियान के तहत वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। बढ़ती दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर जिला अस्पताल में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण हुआ। जिन वाहन चालक को दिखाई देने में या अन्य कोई परेशानी होने पर उन्हें तत्काल उपचार की सलाह दी गई। यातायात विभाग आएं दिन हो रहे हादसों से वाहन चालकों को समझाइश भी दे रहा है। इस मामले में यातायात प्रभारी ने बताया बढ़ती सड़क दुघर्टना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला अस्पताल में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। साफ नजर सुरक्षित सफर अभियान के तहत वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करवाकर उन्हें सुरक्षित वाहन चलाने की समझाइश भी दी जा रही है। बाईट-01 सौरभ शर्मा यातायात प्रभारी शाजापुर
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 12, 2025 12:49:24
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- सोमवार को ग्वालियर आए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जाम में फंस गए। जाम के चलते विजयवर्गीय वक्त पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए। विजयवर्गीय को ग्वालियर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन से CM के साथ भोपाल लौटना था। जाम में फंसने के बाद मंत्री विजयवर्गीय ने सीएम को सूचना दी। बाद में विजयवर्गीय को ट्रेन से इंदौर रवाना होना पड़ा। वीओ- मंत्री विजयवर्गीय ने ग्वालियर के पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में ट्रैफिक प्लानिंग इस तरह होनी चाहिए कि आयोजन भी चले और आम लोगों का आवागमन भी प्रभावित न हो। उन्होंने कहा की लापरवाही के कारण CM और मंत्रियों को लोगों को गुस्से का शिकार होना पड़ता है। जाम के चलते विजयवर्गीय के साथ ही पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी परेशान नजर आए। ग्वालियर में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित एकात्मक मानव दर्शन हीरक जयंती समारोह में अध्यक्षता करने वाले कप्तान सिंह सोलंकी कार्यक्रम शुरू होने के लगभग 20 मिनट बाद वहां में पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने अध्यक्ष संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कहा कि "अध्यक्ष होने के बाद भी मैं कार्यक्रम में आप लोगों के बीच सबसे लेट आया। ऐसा आज तक कभी हुआ नहीं है,गवर्नर रहते हुए तो कभी नहीं हुआ है,लेकिन आज शहर की स्थिति कुछ ऐसी थी कि मुझे यहां आने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। वह भी मुख्यमंत्री जी की कृपा से" एंबियंस स्पीच बाइट -कप्तान सिंह सोलंकी -पूर्व राज्यपाल विओ -आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत अब डीजीपी तक पहुंची है। ऐसे में ग्वालियर पुलिस मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के जाम में फंसने कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती तौर में इसे पायलट गाड़ी ड्राइवर की गलती माना जा रहा है।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 12, 2025 12:49:11
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG : नकली सप्लिमेंट व कैप्सूल फैक्ट्री DATE : 12.08.2025 ANCHOR : मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली हेल्थ सप्लिमेंट व कैप्सूल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना खालापार पुलिस ने किदवईनगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर यूएसए, रसिया और जापान ब्रांड के नकली हेल्थ सप्लिमेंट व कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस के अनुसार फैक्ट्री से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के तैयार सप्लिमेंट कैप्सूल कच्चा माल और मशीनें मिली हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आसिफ सैफी और जावेद सैफी के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी महंगे विदेशी ब्रांड के सप्लिमेंट कैप्सूल की नकली पैकिंग बनाकर उन्हें बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते थे। बरामद माल में प्रोटीन पाउडर, क्रेटीन, ओमेगा-3 कैप्सूल सहित अन्य न्यूट्रासूटिकल प्रोडक्ट शामिल हैं। मौके से पुलिस ने पैकिंग मशीन, कैप्सूल बनाने की मशीन और प्रिंटर भी बरामद किया।पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपियों के पास न्यूट्रासूटिकल बनाने का लाइसेंस भी है, लेकिन वे इसका दुरुपयोग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक बरामद माल की लागत लगभग 15-20 लाख रुपये है, जबकि बाजार में इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई है। वही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध काम में लिप्त थे। नकली सप्लिमेंट के सेवन से लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। पुलिस अब सप्लाई चेन और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। BYTE= सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 12, 2025 12:48:41
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में युवावस्था के भटकाव से जुड़ा मामला सामने आया यहां एक युवती ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर खुद के घर में ही चोरी कर डाली। पुलिस ने बेटी समेत उसकी तीन अन्य सहेलियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुरबक्शगंज थाना इलाके का है। यहां की रहने वाली आशा अवस्थी ने बीती 11 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 25 अप्रैल को वह अपने पति गुड्डू अवस्थी और बेटी सोनाली के साथ हरियाणा में काम करने गई थीं। उन्होंने कहा कि घर में मौजूद जेवरात को सुरक्षित स्थान पर रखकर परिवार हरियाणा गया था। इस दौरान उनकी बेटी सोनाली और पति बीच-बीच में घर आते रहे हैं। आशा अवस्थी ने बताया कि अंत में जब वो पति के साथ आई तो ज़ेवरात अपने स्थान से गायब थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि उसकी बेटी सोनाली ने अपनी सहेलियों मुस्कान प्रजापति और सुमन व हिमांशी के साथ मिलकर घर में रखे जेवरात की चोरी की। पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top