Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182222
PM Awaas Plus: जम्मू-कश्मीर में बेघरों के लिए घरों का सपना साकार!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 04, 2025 03:33:29
Bhaderwah,
Spl feature Story;PM Awaas Plus Brings Housing Relief to Homeless in Jammu and Kashmir’s Bhaderwah Slug-0408ZS_BHD_PM_AWAS_PLUS_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  VO:—Homeless get homes In the hilly terrains of Jammu and Kashmir’s Additional District Bhaderwah, the Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) now known as PM Awaas Plus is not just building houses it’s building hope. This flagship rural housing scheme is dramatically improving the lives of underprivileged families, especially those are economically weaker sections, by fulfilling their long held dream of owning a home. The implementation of PMAY or PM Awaas Plus Yojna in Bhaderwah mirrors the government’s steadfast commitment to ensuring housing for all. In the financial year 2023–24 alone, 718 beneficiaries were identified, and 679 houses have already been completed, marking a significant milestone in rural infrastructure and welfare. For residents like Shahdi Lal, a 66 year-old daily wage laborer from Gutasa Panchayat of JK's Bhaderwah, the scheme has been life changing.   Shahdi lal said that“Earlier I had faced many problems while living in a dilapidated mud wall house with my children and family, particularly during thunderstorms and the rainy season,” he recalled. “But now, with the help of the government, I have got a new house under PM Awas Plus. I thank Prime Minister Narendra Modi and the district administration for providing us with a pucca house.” Shahdi Lal's story is one among hundreds in Bhaderwah, where the scheme has turned aspirations into reality. “At my age, it was no longer possible to build a house with my limited income as a laborer,” he added. “PM Awas plus has provided a lifeline in the form of a resilient home that stands up to the severe cold. It has changed the quality of life for my family.”he added.     Block Development officer Bhaderwah Yasir Ahmed Wani said that “The completion of 679 houses in a single financial year under PM Awas Plus is a testament to our team’s dedication and the government’s vision of ‘Housing for All’. Special focus was given to poor and tribal families who were living in unsafe and unhygienic conditions. Today, many of them have permanent homes with proper facilities, which has significantly improved their standard of living.” “We are committed to ensuring 100% saturation of eligible beneficiaries in the coming months,” the officer added.   As the region continues to benefit from the focused implementation of welfare programs, Bhaderwah stands as a shining example of how effective governance can bring about lasting, grassroots-level transformation.  Feed.  Shots  Bytes 1:— Block Development Officer Bhaderwah,Yasir Ahmed Wani.  2:— Shahdi lal, beneficiarie of PM Awaas Plus.  3. P2C Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Aug 04, 2025 04:33:33
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर राजधानी रायपुर के डगनिया क्षेत्र में पानी की किल्लत.. निगम का पानी नहीं पहुंचने से क्षेत्र के कुछ निजी स्कूलों ने की स्कूल की छुट्टी.. सुंदरनगर, डंगनिया और लाखेनगर इलाके में तीन दिनों से नहीं आ रहा पानी.. पानी नहीं आने से 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित.. क्षेत्र के लोग पूरी तरह से निगम के पानी पर है आश्रित.. वॉल में दिक्कत की वजह से नही आ रहा पानी.. अब तक इंजीनियर नहीं पकड़ पा रहे फाल्ट, जवाबदेही में निगम प्रशासन हुआ फेल.. Wt
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 04, 2025 04:33:29
Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर HYPER LOCAL जिला-श्रीगंगानगर जिला संवाददाता प्रदीप सुथार विधानसभा-अनूपगढ़ लोकेशन-अनूपगढ़ इन्फॉर्मर दीपक अग्रवाल-9928092000 विजुअल we transfer से लिंक https://we.tl/t-5kKxSH4Mwx 8 वर्षो से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार की खबर के विजुअल और फोटो हैडलाइन धोखाधड़ी और चोरी के मामले में 8 वर्षो से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक आरोपी नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार इंट्रो (एंकर) अनूपगढ़ पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत चार युवकों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक युवक के पास से 150 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए है वही इसी युवक से 2100 रुपये नशीली गोलियों की बिक्री के भी बरामद किए है। इसी अभियान के तहत 3 अन्य युवकों को भी विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि इसके अलावा धोखाधड़ी और चोरी के मामले 8 वर्षो से फरार चल रहे गाँव 3 पीजीएम के निवासी आरोपी विनोद कुमार को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपी से स्कूटी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 8 वर्षो से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि एसपी डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में गठित की गई विशेष टीम ने धोखाधड़ी और चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी विनोद कुमार (25) पुत्र बनवारी लाल ओड निवासी गाँव 3 पीजीएम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पिछले 8 सालों से फरार चल रहा था। कोर्ट के द्वारा आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया हुआ था। इस कार्रवाई में कांस्टेबल राजेश कुमार की विशेष भूमिका रही है और साथ ही कांस्टेबल हवा सिंह और कांस्टेबल मुकेश का भी योगदान रहा है। नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार एसएचओ ने बताया कि इसके अलावा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एसआई सरदार सिंह मीणा और उनकी टीम ने 96 अवैध देशी शराब के पव्वे सहित आरोपी रमेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी चक 4 केएएम अनूपगढ़ को गिरफ्तार किया गया। हेड कांस्टेबल बाबू लाल और उनकी टीम ने 110 नशीली गोलियां तथा बिक्री के ₹2100 की राशि सहित आरोपी कालूराम पुत्र किशन लाल निवासी वार्ड नंबर 3 अनूपगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान स्कूटी को भी एम वी एक्ट के तहत सीज किया गया। इसके अलावा शांति भंग के आरोप में आरोपी अशोक कुमार पुत्र कालूराम निवासी चक 4 एमएसआर अनूपगढ़ व आरोपी पवन कुमार पुत्र बुधराम निवासी वार्ड नंबर 3 अनूपगढ़ को भारतमाला रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दस्तावेजों के अभाव में स्कूटी को भी सीज किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने में मुख्य रूप कांस्टेबल मुकेश सोनी, राजेश कुमार व हवा सिंह शामिल थे।
0
Report
AOAjay Ojha
Aug 04, 2025 04:33:24
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले में इन दिनों चोर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं, ऐसा ही एक और मामला घाटोल कस्बे में देखने को मिला जहां पर जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें से रुपए चुराए और वहां से भागे वहीं मंदिर के सामने स्थित एक मकान का ताला तोड़ा, हालांकि मकान में कुछ चोरों को मिला नहीं और वह वहां से भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब मंदिर का ताला टूटा देख समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी मौके पर घाटोल थाना पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वीओ - चोरी
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 04, 2025 04:33:09
Barwadih, Jharkhand:
पलामू में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां तरहसी थाना क्षेत्र के टरिया गांव में एक कुएं से प्रेमी और प्रेमिका का शव मिलने से सनसनी मच गई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग में दोनों के हत्या कर कुएं में शव फेंके जाने की आशंका जताई है। दरअसल प्रेमी युवक कारू मेहता शनिवार से ही लापता था, जिसकी खोजबीन चल रही थी। इस दौरान ग्रामीणों ने रविवार देर रात पुलिस को सूचना दी कि कुएं में 2 शव दिखाई दे रहा है।।जिसके बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को बाहर निकाला। शव ही पहचान लापता प्रेमी कारू मेहता और उसकी प्रेमिका विभा कुमारी के रूप में हुई। जिस कुएं से दोनों का शव बरामद हुआ, वो कुआं मृतिका विभा के घर से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित है। मामले में थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों शव को कुएं से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। वहीं प्रेमी कारू के आंख पर गंभीर जख्म और शरीर पर जलाएं जाने का निशान दिखाई दे रहा है। Note : और फीड थोड़ी देर में जाएगी
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 04, 2025 04:32:46
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा--रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ईट पत्थर ,आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, रास्ते के विवाद में हुई मारपीट, सार्वजनिक रास्ते पर गेट खोलने को लेकर हुआ था विवाद,घटना का वीडियो वायरल,19 लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में, सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव की घटना।
0
Report
ACAmit Chaudhary
Aug 04, 2025 04:32:39
Palwal, Haryana:
स्लग : पलवल में प्रेमी ने प्रेमिका और खुद को मारी गोली दोनों की मौत प्रेम प्रसंग के चलते लड़के ने लड़की के घर में घुसकर गोली मरकर की लड़की की हत्या फिर उसी देशी कट्टे से खुद ने भी गोली मारकर की आत्म हत्या यह मामला पलवल जिले के गांव मानपुर से आया सामने ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों के बीच में काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग मृतकों में लड़की की उम्र करीब 20 साल जबकि आरोपी और हत्यारोपित रवि की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है दादी और बहन के सामने ही आरोपी आशिक ने दिया घटनाक्रम को अंजाम एंकर : पलवल जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। उसी का तजा मामला सामने आया जिले के उपमंडल हथीन के गांव मानपुर में जहाँ एक लड़के ने प्रेम प्रसंग के चलते गांव की ही एक लड़की की लड़की के ही घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसी तमंचे से अपने आप को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फ़िलहाल पुलिस ने लड़की के चाचा की शिकायत पर मृतक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही आगे की जांच कार्रवाई शुरू करती है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक आपराधिक प्रवृति का है और हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आया था।इतना ही नहीं ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक और युवती के में प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। मृतक युवक अक्सर मृतक लड़की के घर आता जाता रहता था। वीओ : मिली जानकारी के अनुसार मानपुर गांव का रहने वाला रवि गांव की ही पूजा से प्रेम करता था। दोनों के बीच करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी झगड़े में मृतक आरोपी रवि रविवार दोपहर अवैध हथियार कट्टा लेकर पूजा के घर में दाखिल हो गया और पूजा पर गोलियां चला दी। आरोपित रवि ने पूजा के सिर और कंधे पर गोली मारी। इससे पूजा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया इसके बाद रवि ने मौके पर ही खुद भी सिर में गोली मार ली।इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के समय पूजा की छोटी बहन और दादी भी घर पर ही मौजूद थी। उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया। इसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। एसएफएल टीम भी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक आरोपित रवि आपराधिक किस्म का था। उस पर लड़ाई झगड़े के कई मुकदमे दर्ज थे। उसने बीते वर्ष पुलिस पर मानपुर गांव के निकट ही गोलियां चलाई थी। इस मामले में भी वह आरोपित था। इस मामले में वह दो माह पहले ही जेल से बाहर छूट कर आया था। रवि के पिता की 16 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसकी मां शीला की भी 13 वर्ष पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी तथ्यों की बारीकी से जाँच की जा रही है मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल पर भी जाँच की जा रही है। बाइट :तेजपाल मुंडकटी थाना प्रभारी
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Aug 04, 2025 04:32:30
Gurugram, Haryana:
- गुरुग्राम में रील बनाने के लिए कुछ युवकों ने कारों का काफिला द्वारका एक्सप्रेस वे पर रोक दिया जिससे द्वारका एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया युवको द्वारा 10 मिनट तक एक्सप्रेस वे पर गाड़ियां रोक कर रील बनाई सेक्टर 108 के पास की घटना कारों में कुछ युवक खिड़कियों पर बैठे है तो कुछ सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े हुए है फिलहाल इस मामले में शिकायत पुलिस को नहीं मिली है
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 04, 2025 04:32:14
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर सावन के अंतिम सोमवार पर भोपालगढ़ गोशाला परिसर से कावड़ यात्रा निकाली गई,शहर के गलिये से होकर शिभेश्वर तालाब पर भगवान शिव के मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया, महिला मंडल की ओर से डीजे पर हर हर महादेव के नारे लगाते हुए कावड़ यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली,महिला मंडल की कमला खुड़खुड़िया,प्रेमलता आचार्य सहित बड़ी संख्या में महिलाओ ने लिया भाग
0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 04, 2025 04:31:57
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर प्रदीप सुथार नाम विजय स्वामी मो 9001606958 विधानसभा सूरतगढ़ लोकेशन सूरतगढ़ सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर) फ्लैश न्यूज ग्राम पंचायत रंगमहल के ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर धरना तीन दिन पूर्व हुई बारिश के बाद जलभराव से ढाणियों का रास्ता हुआ जाम रास्ते में जलभराव के चलते ग्रामीणों को आवागमन में हो रही है परेशानी वही बच्चे भी नहीं जा पा रहे हैं स्कूल आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ोपल रोड पर गांव रंगमहल के पास लगाया धरना @Pradeepsuthar01 @VijaySw80642610
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 04, 2025 04:31:13
Karauli, Rajasthan:
धाकड़ समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष का किया स्वागत सम्मान, हिंडौन। धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर भगवान सिंह धाकड़ का मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, समाज सेवी फजलू भाई, शफीक खान, कमल खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने धाकड़ समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर भगवान सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि समाज की एकता और विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करते रहना है।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 04, 2025 04:30:50
Karauli, Rajasthan:
मांच-पैंटोली मार्ग पर जल भराव और जर्जर हालत बनी ग्रामीणों की परेशानी, करौली। जिले में बारिश का मौसम जहां राहत लेकर आता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल सड़कों और जलभराव के कारण यह मुसीबत बन गया है। ऐसा ही हाल मांच से पैंटोली तक जाने वाला मुख्य मार्ग का है, जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क पर लगातार जलभराव और कीचड़ के कारण राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जलभराव और कीचड़ के कारण आए दिन पैदल चलने वाले लोग और बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। मार्ग की हालत इतनी खराब है कि न पैदल चला जा सकता है और न ही सुरक्षित रूप से वाहन निकाले जा सकते हैं।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Aug 04, 2025 04:30:34
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - अंतिम सोमवारी में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। एंकर - खूँटी में आज अंतिम सोमवारी को बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावणी जलाभिषेक करने के लिए भोलेनाथ के गर्भगृह में भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके लिए कांवरिया बनई नदी से जल उठाकर कतारबद्ध हो गये और फिर गर्भगृह का पट्ट खुलते ही भक्तों का जत्था पूजा अर्चना करने के लिए दौड़ लगा दिए। वहीं बाबा आम्रेश्वर धाम के कार्यकर्ताओं और वोलेंटियर लोगों ने भीड़ को नियंत्रित करने और सहयोग करने के लिए तैनात रहे। वहीं बोलबम के जयकारे के साथ लोगों ने गर्भ-गृह में स्वयंभू महादेव का स्पर्श दर्शन पूजा जलाभिषेक कर रहे हैं। वहीं अभी तक पचीस हजार से अधिक लोग जलाए कर चुके हैं। वहीं चारों ओर बोलबम के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है। विजुअल।
0
Report
GSGajendra Sinha
Aug 04, 2025 04:30:23
Koderma, Jharkhand:
सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी के मौके पर जहां शिवालियों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है, वही कोडरमा में भी भव्य कांवर पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस कांवर पदयात्रा में हजारों की संख्या में शिव भक्त झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से पवित्र जल का उठाव कर 12 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और कोडरमा स्थित ध्वजाधारी धाम पहुंचकर 777 सीढ़ी चढ़कर ध्वजाधारी पहाड़ पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक किया। यह 26वां वर्ष है, जब धार्मिक संगठन श्री राम संकीर्तन मंडल की ओर से इस पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे पदयात्रा के दौरान 43 स्थान पर डंडाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बलो की प्रति नियुक्ति की गई है, जो विधि व्यवस्था संभाल रहे हैं। सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कांवर पदयात्रा का खास महत्व है, जहां झुमरी तिलैया के झरनाकुंड से उत्तर वाहिनी नदी का पवित्र जल का उठाव करते हैं। वही ध्वजाधारी पहाड़ की चोटी पर बसे भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होती है। ध्वजाधारी पहाड़ पर ब्रह्मा के पुत्र कद्रर्म ऋषि ने तप किया था, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें ध्वजा और त्रिशूल प्रदान किया था, तब से जलाभिषेक के साथ इस ध्वजाधारी पहाड़ पर ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने की परंपरा है। कांवर पदयात्रा में शामिल हुए शिव भक्तों ने कहा कि झरनाकुंड और ध्वजाधारी के प्रति प्राचीन काल से लोगों की आस्था है और अब यहां कर पदयात्रा के आयोजन के जरिए श्रद्धा और भक्ति की बयार बह रही है। बाइट :- शिव भक्त बाइट :- आयोजक
0
Report
AKAshwani Kumar
Aug 04, 2025 04:30:08
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में 5 श्रद्धालुओ के मौत का मामला, परिजनों और स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम, जमकर कर रहे है प्रदर्शन, सड़क पर शवों को रख किया जा रहा है प्रदर्शन, बिजली विभाग के खिलाफ भड़का है आक्रोश, परिजनो का आरोप बिजली के तार से सम्पर्क आने के बाद हुआ है हादसा , परिजनों का आरोप बिजली विभाग के अधिकारियों को हादसे बाद गया था कॉल लेकिन आधे घण्टे तक नहीं कटी बिजली, पांचों की मौत करंट से , कल रात श्रद्धालुओ से भरी डीजे वैन करंट के बाद पलटी थी करंट लगने बाद ड्राइवर हुआ था अनियंत्रित, शाहकुंड सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुआ था हादसा
0
Report
VKVishal Kumar
Aug 04, 2025 04:18:58
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सावन की आखिरी सोमवारी के अवसर पर सहरसा के बलवाहाट स्थित मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. आलम यह है कि मंदिर परिसर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर की लाइन लगी हुई है. कोई गेरुवा वस्त्र में तो कोई बाबा भोलेनाथ की वेशभूषा में बाबा के भक्ति में लीन हैं. वहीं पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज रहा है. आपको बता दें कि बाबा मटेश्वर धाम मंदिर में अदभुत शिव लिंग है, मान्यता है कि यह शिवलिंग सीधे पाताल लोक से जुड़ा हुआ है और यहां श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया जल सीधे पाताल लोक तक चला जाता है तभी तो हजारों लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ाया गया जल शिवलिंग के पास नही दिखता और न ही कहीं इसकी निकासी होती है. कहते हैं यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगते है बाबा भोलेनाथ उसे जरूर पूर्ण करते हैं. बाबा मटेश्वर धाम मंदिर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता विशाल ने. WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA.....
0
Report
Advertisement
Back to top