Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Washim444505
अडाण धरणात पाण्याचा झपाट्याने वाढ, प्रशासनाने दिला सतर्कतेचा इशारा!
GMGANESH MOHALE
Aug 17, 2025 04:01:21
Washim, Maharashtra
वाशिम: File:1708ZT_WSM_ADAN_DAM_GATE_OPEN रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम अँकर: वाशिम जिल्ह्यात सुरू असलेल्या संततधार पावसामुळे वाशिम जिल्ह्यातील सर्वात मोठ प्रकल्प असलेल्या अडाण धरणाच्या पाणीसाठ्यात झपाट्यानं वाढ होत आहे.अडाण प्रकल्पात पाण्याचा साठा 73.39 टक्क्यांपर्यंत पोहोचला आहे.सध्या पाण्याची सतत आवक होत असल्यामुळे प्रकल्पाचे 5 गेट प्रत्येकी 70 सेंमीने उघडण्यात आले आहेत या गेटमधून 12 हजार 797 क्यूसेक्स प्रति सेकंद एवढा विसर्ग नदीपात्रात सोडण्यात येत आहे.यामुळे अडाण नदीला पूर आला असून नदीकाठच्या गावांमध्ये पाण्याचा धोका निर्माण होण्याची शक्यता आहे.त्यामुळे प्रशासनाने नागरिकांना सतर्क राहण्याचे आवाहन केले असून,नदीकाठच्या भागात राहणाऱ्यांनी विशेष काळजी घेण्याचे निर्देश दिले आहेत.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNiroj Satapathy
Aug 17, 2025 13:46:52
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ମାଲକାନଗିରି ଜିଲ୍ଲା ଗିନିପଲ୍ଲି ଗ୍ରାମରେ ଅଭାବନୀୟ ଘଟଣା। ମଦ ନ ଦେବାରୁ ପତ୍ନୀ ପ୍ରଭାତୀ କୁଞ୍ଜ କୁ ପିଟି ପିଟି ହତ୍ୟା କଲା ସ୍ଵାମୀ ଭିମା କୁଞ୍ଜ। ବାଇଟ - ସମ୍ପର୍କୀୟ। ( ତିନୋଟି ବାଇଟ)
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Aug 17, 2025 13:46:07
Patna, Bihar:
बिहार के जमुई में दो अधिकारी आपस में ही भिड गए . इनमे एक अधिकारी इलाके के अंचल आधिकारी के पद पर रह चुके हैं तो दुसरे अधिकारी इलाके के SDO और थानेदार हैं . दोनों के बीच अहम् की लड़ाई काफी रोचक तब हो गयी जब अंचल अधिकारी सीधे थाना पहुँच गए और थानेदार से खुद को गिरफ्तार करने को कहने लगे और अपने पद से इस्तीफा की घोषणा कर दी . दरअसल, जमुई के पूर्व अंचलाधिकारी और नेचर विलेज NGO के कर्त्ता धर्त्ता निर्भय कुमार सिंह ने 12 अगस्त को जमुई में तिरंगा यात्रा निकालने के लिए SDO के कार्यालय को अनुमति देने के लिए पत्र लिखा था जिसपर SDO ने अनुमति दे दी पर जब 12 अगस्त को अंचलाधिकारी अपने NGO कार्यकर्त्ताओं के साथ तिरंगा यात्रा निकालने पहुंचे तो थानेदार ने SDO का आदेश बता कर यात्रा निकालने से मनाही कर दी . मामला यही बिगड़ गया और जमुई टाउन थाना पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा को रोकने के मामले को लेकर नेचर विलेज NGO के संस्थापक निर्भय प्रताप भड़क गए. और गिरफ्तारी देने थाना पहुंचे तो हंगामा हो गया . तिरंगा यात्रा में शामिल होने आये लोग इसे प्रशासन की तानाशाही बताने लगे . इसके बाद एसडीओ सौरव कुमार व टाउन अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पर आक्रोश जताते हुए निर्भय कुमार सिंह ने सीओ के पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद गिरफ्तारी देने टाउन थाना पहुंच गए. निर्भय कुमार सिंह ने ZEE MEDIA को बताया कि 15 अगस्त को तिरंगा के अपमान को लेकर सरकारी सेवा से दे दिया और अब सरकारी तंत्र से लड़ने को स्वतंत्र हो गया हूँ . बहरहाल , अधिकारियों के इस लड़ाई के बीच इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश हो रही है . अंचलाधिकारी पद से इस्तीफा देने वाले निर्भय सिंह ने इसे राजनितिक साजिश करार दिया है और कहा है की वे इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे की तिरंगा का अपमान करने वाले लोग अभी तक पद पर कैसे बने हुए हैं . BYTE निर्भय कुमार सिंह इस्तीफा देने वाले CO
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 17, 2025 13:45:12
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पण्डित मुज़फ़्फ़र नगर की खबर पर पीटीसी
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 17, 2025 13:34:46
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 17.08.2025 सुसाइड से पहले सुसाइड का स्टेटस एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर से दहेजलोभी ससुरालयों की प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहित दहेज की भेंट चढ़ गई है। इस बार इस नव विवाहिता ने ससुराल वालो की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। दरसअल मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी आकांशा उर्फ गोल्डी की शादी 30 जनवरी 2025 को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरम मोहल्ला निवासी मयंक शर्मा से हुई थी। लेकिन रविवार को पुलिस को सूचना मिली की नव विवाहित आकांक्षा उर्फ गोल्ड ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके चलते आलाधिकारियों ने पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचकर चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए मर्तका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने जब मर्तका का मोबाइल चेक किया तो उसने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर एक सुसाइड नोट लिखा हुआ था। जिसमें मृतक नव विवाहित आकांक्षा ने यह आरोप लगाया है की शादी के बाद से ही उसकी नंद सुहानी छवि और सास रेखा द्वारा दहेज के लिए लगातार उसे मानसिक और शारीरिक इतना प्रताड़ित किया जा रहा था कि वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। अपने सुसाइड नोट में मर्तका ने पुलिस से इंसाफ की गुहार भी लगाई है। जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि आज सुबह थाना क्षेत्र नई मंडी के शिवपुरम मोहल्ले से एक नव विवाहित लगभग जिसकी 6 महीने पहले शादी हुई थी उसके द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी तत्काल मोकामैना पुलिस द्वारा अधिकारियों द्वारा किया गया फील्ड यूनिट द्वारा भी किया गया जो मार्तिका है उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है जो परिजनों या प्रारंभिक जानकारी द्वारा बताया या जो उसके जाने वाले हैं उन्होंने बताया कि यह ससुराल पक्ष द्वारा देहज प्रथा से परेशान थी और मरने से पहले उसने एक स्टेटस भी लगाया जिसमें की उसने ससुराल पक्ष को अपनी मृत्यु के लिए जिम्मेदार बताया है पुलिस द्वारा इसमें तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है आवश्यक विधिवक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी प्रथम दृष्टि से जो देखा गया है पति सास और नंद के लिए जिम्मेदार ठहराया है लेकिन विवेचना में पुलिस सभी पहलू पर जांच करेगी और इसमें अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्त पाई जाती है तो उसके विरुद्ध भी कारवाही अमल में लाई जाएगी। बाइट - सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी - मुजफ्फरनगर )
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 17, 2025 13:33:24
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गोंडा के छपिया थाने में पुलिसकर्मी और ग्रामीण भोजपुरी गानों पर डांस करते दिखे CLOSE PTC- वहीं अब स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 17, 2025 13:33:15
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने PDA और भाजपा पर दिया बयान, PDA संविधान के साथ, लोकतंत्र बचाने के साथ है, जो भाजपा पार्टी के साथ है वो संविधान को धोखा दे रहा, सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर दिया बयान, राज्यसभा के चुनाव में पूजा पाल ने भाजपा का साथ दिया, पूजा पाल ने भारतीय जनता पार्टी को जीताने का काम किया, पूजा पार्टी विरोधी गतिविधि व पार्टी के विरोध में काम कर रही थी, फतेहपुर में लोगों के साथ ना इंसाफ हुआ है, भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को बचाना चाहती है, उत्तर प्रदेश में तमाम रेप की घटना हुई बल्कि पीड़ित जेल गया, बुढाना में आयोजित PDA की महापंचायत में पहुंचे थे श्यामलाल। BYTE= श्यामलाल पाल (प्रदेश अध्यक्ष सपा यूपी)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 17, 2025 13:33:06
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल सिंह ने राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे वह राहुल गांधी हो या समाजवादी पार्टी जब वह चुनाव जीते हैं तो ईवीएम सही रहती है लेकिन जब वह चुनाव हार जाते हैं तो ईवीएम को कटघरे में खड़ा कर देते हैं चाहे वह राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव उनको लोकतंत्र पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब चुनाव नाम मात्र का होता था मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर जाने भी नहीं दिया जाता था उस समय वोट चोरी की जाती थी लेकिन अब जब सत्ता में भाजपा सरकार है आज के समय में किसी भी तरह की बोर्ड चोरी नहीं की जाती है बाइट धर्मपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 17, 2025 13:32:42
Noida, Uttar Pradesh:
*कांग्रेस के जश्न में मोदी-योगी जिंदाबाद* - एमपी के धार जिले में कांग्रेस के जश्न में भाजपा नेताओ की जय जयकार से कांग्रेस में हड़कंप... - धार जिला अध्यक्ष कांग्रेस के स्वतंत्र जोशी के नवनिर्वाचित होने पर पार्टी में मोदी- योगी की जय जयकार ... - जिला अध्यक्ष के जश्न में कार्यकर्ताओ ने स्वागत पर जोश में होश खो दिया, ओर मोदी और योगी के नारे लगा दिए, - जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो धार गंधवानी का बताया जा रहा है... (वीडियो)
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 17, 2025 13:32:42
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर, तेज रफ्तार कार ने रोड किनारे सब्जी बैच रही दो महिलाओं को लिया चपेट में, हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर हुई मौत, कार सवार दो युवक भी हुए गंभीर घायल, सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, घायलों को एमबी चिकित्सालय पहुंचाया, पुलिस ने शवो को रखवाया मोर्चरी में, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे स्थित घसियार के पास हुआ हादसा,
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 17, 2025 13:32:42
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DM_P.C DATE:-17.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के क्रम में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के आदेश के आलोक में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथलेश मिश्र ने बताया कि जिले में कुल 48,824 मतदाता ऐसे पाए गए हैं जिनका नाम वर्ष 2025 की मतदाता सूची में नहीं है। इनमें मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थानांतरित तथा अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 23,519 और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 25,305 मतदाता प्रभावित हुए हैं। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी सूचियां जिला वेबसाइट, मतदान केंद्रों, पंचायत भवनों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा नगर परिषद कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि आम जनता इसे देख सके। साथ ही यह भी बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति यदि अपना नाम गलत तरीके से हटे होने पर दावा करना चाहता है तो आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर आवेदन दे सकता है। यह कदम पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बाइट - मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 17, 2025 13:32:42
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- झारखंड आंदोलन की पहचान और आदिवासी समाज की आवाज़ रहे गुरुजी का धनबाद की धरती से गहरा नाता रहा है। 70 के दशक में जब उन्होंने झारखंड आंदोलन की शुरुआत की, उसी दौरान वे धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र स्थित पोखरिया गांव पहुंचे। यहीं से उन्होंने आदिवासी समाज को संगठित करने और उनकी समस्याओं से लड़ने का अभियान शुरू किया।गांव के गरीब और वंचित समाज को जागरूक करने के लिए गुरुजी ने पोखरिया में रात्रि पाठशाला की शुरुआत की। इसी रात्रि पाठशाला ने आगे चलकर आश्रम का रूप लिया, जो आज भी उनकी संघर्ष यात्रा की गवाही देता है। इस आश्रम से उन्होंने आदिवासियों को शिक्षा, संगठन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। गुरुजी ने देखा कि इस क्षेत्र में महाजनिक प्रथा अपने चरम पर थी और आदिवासी समाज शोषण व कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। उन्होंने इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और आदिवासियों को महाजनिक प्रथा से मुक्ति दिलाने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंका। यही से झारखंड आंदोलन की मजबूत नींव रखी गई। उन्होंने लोगों को कृषि से जोड़ने, आत्मनिर्भर बनाने और संगठित कर सामाजिक व राजनीतिक ताक़त में बदलने का काम किया। धनबाद की धरती ही वह जगह बनी, जहां से झारखंड अलग राज्य की मांग को स्वर मिला और आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलता चला गया। गुरुजी आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विचारधारा, उनकी प्रेरणा और उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी समाज को राह दिखा रहे हैं। उनके निधन उपरांत पैतृक गांव नेमरा में पूरे विधि-विधान से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसी कड़ी में उनकी स्मृति में 18 अगस्त को पोखरिया गांव में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अगुवाई टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो समेत कई दिग्गज नेता, मंत्री और हजारों लोग शामिल होंगे। श्रद्धांजलि सभा में आने वाले लोगों के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। लगभग 20 हज़ार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। पूरा गांव गुरुजी की स्मृति में श्रद्धा और भावनाओं से सराबोर है। मनियाडीह थाना क्षेत्र स्थित यह आश्रम, जहां गुरुजी ने अपने आंदोलन की नींव रखी थी, आज भी झारखंड की संघर्ष गाथा और आंदोलनकारी इतिहास का प्रतीक बना हुआ है। बाइट :--- मथुरा महतो टुंडी विधायक बाइट :--- किसकू बेसरा बाइट :--- काशीनाथ हसदा
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 17, 2025 13:32:42
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में 14 अगस्त को हुई दिल दहला देने वाली घटना का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार वर्षीय मासूम के साथ हुई बर्बरता के पीछे पड़ोसी गुड्डू का शक सामने आया है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी गुड्डू को मासूम के पिता पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का संदेह था। इसी शक के चलते उसने मासूम पर हैवानियत की। मामला 8 अगस्त से जुड़ा है, जब मासूम का पिता घर की छत पर चढ़ा था। इसी बात को लेकर गुड्डू से विवाद हुआ था। इसके बाद गुड्डू ने बदला लेने की नीयत से 14 अगस्त को मासूम को निशाना बनाया। घटना के दिन बच्चा स्कूल से लौटकर दरवाजे के पास खेल रहा था। तभी गुड्डू आया और खेलने के बहाने उसे अपने घर ले गया। बच्चे के अनुसार पहले उसकी गर्दन पर चाकू ताना गया, लेकिन बाद में गुड्डू ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। खून से लथपथ मासूम किसी तरह नानी के घर पहुंचा और परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए PMCH लेकर गए, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। मासूम की मौसी सलोनी कुमारी ने बताया कि सिद्धार्थ (पीड़ित बच्चा) फरवरी से अपनी नानी के घर रह रहा था और लगभग 5 महीने से यहीं पर था। वहीं, पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने इस जघन्य अपराध को गंभीर मानते हुए तेजी से कार्रवाई की है। बाइट--कार्तिकेय के शर्मा एसएसपी पटना WT के साथ
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 17, 2025 13:32:42
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना ECI ने राहुल गाँधी का बिना नाम लिए दिया जवाब "या तो हलफनामा दे या माफ़ी मांगे. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि राहुल गांधी हो या तेजस्वी जी बिहार में नीतीश जी के विकास मॉडल के आगे यह लोग नहीं टिक पाते. इसलिए चुनाव आयोग जो बिहार SIR में करवा रहा है तो SIR को लेकर यह लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं. आज तो चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा या तो आप 7 दिन के अंदर हलफनामा दीजिए और अगर नहीं देते हैं तो इसका मतलब आप झूठ बोल रहे हैं लोगों को गुमराह कर रहे हैं. अगर नहीं दे सकते राहुल गांधी जी बिहार और देश की जनता से माफी मांगिए कि हम झूठ बोलकर राजनीति कर रहे हैं बाइट : मनीष यादव,प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड वही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा कि माफी तो चुनाव आयोग को मांगनी चाहिए. जिस तरह से उन्होंने वोटर लिस्ट में आम जनता और गरीब जनता का नाम काटने का प्रयास किया वह लोकतंत्र के लिए घातक है . चुनाव आयोग ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें बहुत सारी विसंगतियां पाई गई. एक-एक आदमी का 20-20 नाम पायें गये. इससे यह प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग ने अपना काम सही से नहीं किया बाइट : कमलेश कमल, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जिस तरीके से पक्ष और विपक्ष की जगह आज समकक्ष होने के बात कही है उसमे कही भी समकक्ष होने की बात नहीं दिखी. उनके द्वारा कही ना कहीं विपक्ष को निशाने पर रखा गया और विपक्ष के नेता से जवाब मांगा जा रहा है. या तो 7 दिनों के अंदर माफी मांगे या हल्फनामा दे लेकिन पक्ष के लोगों से जिन्होंने उसी तरह की बातें कही है उनसे कोई माफी नहीं मांगी गई बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता राजद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कितना बार माफ़ी मांगेंगे. इस देश को गरीब रहने के लिए राहुल गांधी जी माफी मांगेंगे, बिहार के लिए लालू यादव जी माफी मांगेंगे. देश का बंटवारा किया उसके लिए कांग्रेस पार्टी माफी मांगेगी. इस देश के लोग आज तक गरीब है सड़क पर है कितने चीजों के लिए राहुल गांधी जी और उनके परिवार माफ़ी मांगेगे. इन लोगों को जनता ने ब्लैकलिस्टेड कर दिया. चाहे वह लालू जी का परिवार हो या गांधी परिवार हो जनता उन्हें वोट देने नहीं जा रही है. बाइट : सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 17, 2025 13:31:33
Munger, Bihar:
मुंगेर:  मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर काला पत्थर के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना किए जाने का मामला सामने आया है। मामला शनिवार की देर रात का बताया जा रहा है। इस गोलीबारी की घटना में गृह स्वामी सहित कई सदस्य बाल बाल बच गए। जबकि इस गोलीबारी के मुख्य दरवाजे जो लोहे का है उसमें दो जगहों पर गोली लगने से बड़ा बड़ा 2 होल करते हुए अंदर दीवार पर दो जगहों पर गोली के निशान है। जबकि घर के अंदर एक लकड़ी के दरवाजे में भी गोली आरपार कर गया है। हालांकि शुक्र है कि इस घटना में घर के किसी सदस्यों को गोली नहीं  लगी । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मची हुई है। घटना के बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना पहले 112 पुलिस को दी गई जिसके बाद 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने के बाद मुफस्सिल थाने पुलिस को घटना की जानकारी दें तभी मुफस्सिल थाने के पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालते हुए अपराधियों की पहचान की जा रही है। हालांकि पीड़ित परिवार के द्वारा घटना स्थल से दो गोली का प्लेट भी पुलिस को  को  दिया गया है लेकिन पुलिस का मानना है कि परिजनों द्वारा गोली का।प्लेट नहीं  सौंपा  गया  है  इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए गृह स्वामी संजय कुमार ने बताया कि जन्माष्टमी पूजा को लेकर हम लोग देर रात खाना खाकर घर में सो गए थे। देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर पर गोलीबारी घटना को अंजाम दिया है। जहां मुख्य गेट पर गोली के निशान है। वहीं उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बाइट संजय कुमार गृह स्वामी
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 17, 2025 13:30:41
Rudraprayag, Uttarakhand:
डाट पुलिया पर फिर दरकी पहाड़ी हमेशा के लिए खतरा बना। लोग आज भी भाग कर जान हथेली पर रख कर आ रहे हैं इस मार्ग से । कभी भी दरक सकती हैं पहाड़ी पानी चोख लिया हैं पहाड़ी ने । हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग स्लग -पहाड़ी फिर दरकी डाट पुलिया पर एबीबी एंकर- पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां जन जीवन ठप्प सा हो गया। तो वहीं पहाडो ंने पानी पीकर पहाड़ लगातार दरक रहे है। रूद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के पास न्यूस बस अडडे जाने वाले मार्ग पर डॉट पुलिया के ठीक उपर से पहाड़ी दरकने लग गयी है। पहाडी दरकाने से खतरा पैदा हो गया है। उपर से कभी भी पहाड़ टूट सकता हैं रात को आने जाने वालें को ज्यादा खतरा पैदा हो गया हैं। पिछले सप्ताह भी पहाड़ टूट गया था एक बार फिर से पहाड़ी दरकी और मलवा संडक पर गिर गया जिससे आवाजाही फिलहाल ठप्प हो गयी है। लोगो ंइस रास्ते से फिल जाने से बचे क्येंकि कभी भी पहाड़ी दरक सकती है। वाइट- जगदीश प्रसाद भटट स्थानीय निवासी रूद्रप्रयाग
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top