Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001

आगरा में मिलावटखोरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई!

KAKapil Agarwal
Aug 06, 2025 12:18:49
Agra, Uttar Pradesh
06 अगस्त आगरा य़े स्पेशल बुलेटिन के लिये इनपुट है । स्लग इनपुट त्योहारों का सीजन आते ही मिलावट खोरों को जैसे मनमानी का लाइसेंस मिल जाता है,ऐसे मिलावट खोर जनता की सेहत के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते तो दूसरी तरफ खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी एलर्ट मोड पर आ जाते और लगातार छापेमारी कर मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चला रहे है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल मिलावटखोरों के लिए आम आदमी की सेहत से ज्यादा काली कमाई जरूरी हो गई है शायद यही वजह से है कि मिलावट खोर तमाम सख्तियों के बाद भी मिलावट खोरी से बाज नहीं आते,तो खाद्य सुरक्षा विभाग भी ऐसे मिलावट खोरों को लेकर सख्त नजर आ रहा है,पिछले कई दिनों से आगरा में शहर से लेकर देहात तक खाद्य विभाग के अधिकारी लगातार छापेमारी कर ऐसे मिलावट खोरों पर नकेल सकने की कोशिश में जुट है ताकि लोगों को शुद्ध खानपान मिल सके जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शहर से लेकर देहात तक 2 सदस्यीय 7 टीमों का गठन किया गया है जो लगातार छापेमारी और सैंपलिंग कर रही है,हाल में ही मिलावटी दूध का 5 हजार लीटर दूध को नष्ट कराया गया,तो कहीं पनीर और खोए के साथ अन्य खाद्य पदार्थों का सैंपल भी लिया गए है,एत्मादपुर में घी का भंडारण पर भी छापेमारी हुई जहां 300 किलो घी को सील किया गया,अब तक 30 से ज्यादा सैंपलिंग हो चुकी है जिनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है,रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी,और अनसेफटी फूड पाए जाने पर लाइसेंस और सब स्टैंडर्ड मिलने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी बाइट महेंद्र श्रीवास्तव/जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिलावट के मामले में दुकानदारों और ग्राहकों का भी एक ही कहना था,दुकानदारों का कहना था कि नाम कमाने में वर्षों लग जाते है इसलिए खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता अच्छी हो इसका विशेष ध्यान दिया जाता है,जबकि कुछ दुकानदार अपना जमीर मारकर मिलावट करते है जिस पर खाद्य विभाग कार्यवाही करता है बाइट संभव भगत/दुकानदार(कुर्सी पर बैठे) बाइट उमेश गुप्ता/दुकानदार(कुर्सी पर बैठे) मिलावट पर ग्राहकों का भी साफ तौर पर कहना था कि जब भी खाने पीने की चीजें खरीदे बड़ी और अच्छी दुकान से खरीदे क्योंकि यहां महंगा जरूर मिलता है लेकिन मिलावट नहीं होती और हाइजिन का ख्याल भी रखा जाता है,साथ ही ग्राहकों का कहना ही की मिलावट स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है विदेशों में तो इसे सबसे बड़ा अपराध माना जाता है,ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए बाइट आदित्य/ग्राहक(लाइनिंग व्हाइट शर्ट) बाइट कुणाल गुप्ता/ग्राहक(ग्रीन टी शर्ट) वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNilesh Mahajan
Aug 09, 2025 13:35:51
Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अफीम के डोडा चुरा और अवैध शराब विक्रय पर बड़ी करवाई की है। जहां पर आरोपी के कब्जे से 34 किलो 430 ग्राम डोडा चूरा और 64 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब जप्त की है। शाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंदौर इच्छापुर हाइवे पर स्थित देवा ढाबे पर दबिश दी जहां से 2 लाख 69हजार 635 रुपए कीमत की , 34 किलो 430 ग्राम डोडा चूरा और 64 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब जप्त की साथ ही आरोपी शुभम वीरेंद्र सिंह तोमर को भी गिरफ्तार किया है।
0
comment
Report
SJSubhash Jha
Aug 09, 2025 13:35:31
Supal, Bihar:
रिपोर्ट- सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग- छातापूर में भव्य राखी उत्सव के बाद संजीव मिश्रा ने कहा शिक्षित समृद्ध और विकसित बने छातापूर। एंकर- इस वर्ष छातापूर में भव्य राखी उत्सव का आयोजन किया गया। जो बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हजारों बहने राखी उत्सव में शामिल हुए। यथासंभव काउंसिल के द्वारा छातापूर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर और वीरपुर में यह उत्सव मनाया गया। इस मौके पर आसपास के इलाके से हजारों महिलाएं राखी उत्सव में भाग लिया। इस दौरान राखी उत्सव में शामिल बहनों ने यथासम्भव कॉन्सिल के राष्ट्रीय संरक्षक संजीव मिश्रा के कलाई में राखी बांधकर उन्हें आशीर्वाद दिया। संजीव मिश्रा ने बहनों से राखी बंधवाने के बाद बहनों को सुरक्षा का बचन दिया। साथ ही कहा कि छातापूर का इलाका शिक्षित समृद्ध और विकसित हो इसके लिए वो सतत प्रयत्नशील रहेंगे। कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि छातापूर में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था बेहतर हो सरकारी कार्यालयों में घूसखोरी बंद हो। इसको लेकर वो प्रयास करते रहेंगे। कहा कि अभी वर्तमान में छातापूर में कई तरह की समस्याएं हैं। जिसे दूर करने की आवश्यकता है। बाइट- संजीव मिश्रा, राष्ट्रीय संरक्षक, यथासम्भव ।
0
comment
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 09, 2025 13:35:12
Kere, Chhattisgarh:
रक्षाबंधन के अवसर पर बगिया निवास में सीएम साय का संबोधन
0
comment
Report
VMVimlesh Mishra
Aug 09, 2025 13:34:29
Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - भीषण सड़क हादसा । चार लोगो की हुई मौत, दो घायल ।दो पुरुष और दो मासूमों की हुई मौके पर मौत । पहले हुई दो बाइको की आपस मे टक्कर, टक्कर के बाद गिरे बाइक सवार । बाइक सवारो के ऊपर पीछे से आ रहा अज्ञात वाहन के चढ़ने का है अंदेशा । मृतक रजरवाड़ा जिला सिवनी के है रहने वाले । महाराजपुर पुलिस पहुंची मौके पर ।महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जारगी की है घटना । बाईट - पीयूष मिश्रा - एसडीओपी - मण्डला ।
0
comment
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 09, 2025 13:34:27
Kere, Chhattisgarh:
एंकर - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रक्षा बंधन के अवसर पर आज 2 दिवसीय दौरे पर जशपुर पहुंचे, जहां बगिया स्थित हेलीपैड पर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर आज उनके निज निवास बगिया में जिले की विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने उन्हें राखी भी बांधी। इस दौरान सीएम साय ने जिले की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए "नए जशपुर एक्सप्रेस" का भी शुभारंभ किया। जिसके तहत NRLM के बिहान योजना से जुड़ी 12 महिलाओं को ई-रिक्शा वितरण किया गया। ई रिक्शा पाकर बिहान योजना की महिलाओं ने सीएम साय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा मिलने से वे अब आत्मनिर्भर बनेंगे, रक्षाबंधन के अवसर सीएम साय ने ई रिक्शा का तोहफा पाकर वे काफी संतुष्ट और खुश नजर आईं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ई रिक्शा में बैठकर उसका आनंद भी लिएम और ई रिक्शा चलाने वाली महिला को किराए के तौर पर 500 रुपये भी प्रदान किया। सीएम साय ने रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों को संबोधित करते हुए रक्षाबंधन की बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार अपने घर में अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मनाने का निर्णय लिया था इसीलिए आज वे बगिया पहुँचे हैं। बाइट - बिहान योजना में लाभान्वित महिला। बाइट - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
0
comment
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 09, 2025 13:33:39
Jalore, Rajasthan:
आहोर न्यूज़ एंकर - आहोर में आदिवासी समुदाय ने धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।..राजकीय जनजाति आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए। जहां से विशाल रैली रवाना होकर मुख्य सड़क से होते हुए खालसा बस स्टैंड पहुंची और वहां से एसडीएम कार्यालय पहुचीं ।वही आदिवासी समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। रैली में समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए और परंपरागत गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उत्सव और एकजुटता की भावना झलकती रही।
0
comment
Report
RKRohit Kumar
Aug 09, 2025 13:33:28
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।स्थानीय नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात नगर थाना के टाटी पुल के पास सड़क किनारे एक अज्ञात युवक को किसी गाड़ी ने कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई।जिसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी स्थानीय नगर थाना को दिया।जिसके पास पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।मृतक हाफ पेंट पहने है ।मृतक की पहचान को लेकर स्थानीय थाना की पुलिस आस पास के थाना के साथ जीआरपी को भी तस्वीर साझा किया है।ताकि मृतक की पहचान हो सके।हालांकि युवक कहा का है और उसकी सड़क दुर्घटना या अन्य कारणों से हुई है पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है।
0
comment
Report
MVManish Vani
Aug 09, 2025 13:33:14
Alirajpur, Madhya Pradesh:
विश्व आदिवासी दिवस पर मोहन सरकार की जमकर हुई तारीफ, आदिवासियों की मांग विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करें सरकार मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर विश्व आदिवासी दिवस पर अलीराजपुर जिले में धूमधाम से मनाया गया, विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी समाज के युवक युवतियां नाचते नजर आए, समाज के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ गिनाते नजर आए, आदिवासी समाज के नेता मंच से कहते नजर आए की सरकार की योजनाओं का लाभ आदिवासी ले, वही आदिवासी समाज ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि विश्व आदिवासी दिवस पर सरकार छुट्टी घोषित करें, कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोर्ट पर नजर आया, कार्यक्रम को लेकर बड़ी तादाद में पुलिस बल विभाग ने तैनात किए थे बाईट - शंकर बामनिया आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष
0
comment
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 09, 2025 13:33:06
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0908ZBJ_RAM_CM NEMRA 5DAY_R एंकर --रामगढ़ के नेमरा मे झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन आज पिता सीबू सोरेन के श्राद कर्म के पांचवे दिन गाँव वालो के साथ बिधि बिधान से श्राद के सारे नियम किया इस दौरान उन्होंने आज बगल के जंगल और खेतो क़ी ओर चले गंए वहाँ खेतो मे मौजूद किसानो और रोपाई कर रही महिलाओ से बात चित कर उनकी समस्या सुनी और सरकार के दवरा चल रही योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया और उससे लाभान्वित होने को कहा. आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे और दिशोंम गुरु सीबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित किया..
0
comment
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 09, 2025 13:32:33
Nowpora Kalan, Sopore, :
Civil Administration and Sopore Police Organise Mega Tiranga Bike Rallies Across Police District Sopore In a vibrant display of patriotism ahead of Independence Day, the Civil Administration, in collaboration with Sopore Police, organised mega Tiranga bike rallies across multiple locations in Police District Sopore. The events saw spirited participation from students, government officials, and local residents, as the streets echoed with patriotic slogans and shimmered in the colours of the national flag. byte SP Sopore Iftikar Ahmad
0
comment
Report
RVRajat Vohra
Aug 09, 2025 13:32:26
Jammu, :
BYTE FOR DNA : COLONEL SUSHIL SINGH PATHANIA (RETIRED) वायुसेना चीफ ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने दुस्साहस किया, तो पहले से ज्यादा पीटेंगे। इसपर रक्षा विशेषज्ञों की बाइट चाहिए . क्या भारत की मार से बचने के लिए मुनीर ट्रंप की शरण में है ? क्या मुनीर को लग रहा है की चीन नहीं अमेरिका ही उसे अब भारत से बचाएगा क्या कश्मीर के मुद्दे पर अमेरिका पाकिस्तान को मदद ऑफर कर सकता है? REPORTER: RAJAT VOHRA
0
comment
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 09, 2025 13:31:54
Nagaur, Rajasthan:
नागौर नागौर के सदर थाना क्षेत्र के चुंटिसरा गांव के निकट देर रात ट्रक चालक के साथ लुटपाट करने के मामले मे नागौर पुलिस ने कारवाही करते हुए चार घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाडी भी पुलिस ने जब्त कर ली. सदर थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि नागौर के चुंटिसरा गांव के निकट देर रात एक ट्रक चालक के साथ लुट होने की सूचना मिली. जिसके बाद नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन मे टीम गठित कर लुट कर भागने वाले दो आरोपी चुंटिसरा निवासी बिशनाराम और राकेश को गिरफ्तार किया. वही आरोपियों के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाडी भी जब्त कर ली. फिलहाल दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है आरोपियों से ओर भी लुट व अन्य मामले खुलने के आसार जताये जा रहे है.
0
comment
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 09, 2025 13:31:53
Pratapgarh, Rajasthan:
\\B \\B \\BONLY FOR SUPERFAST\\B Slug : 0908ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : श्रावण पूर्णिमा पर पारंपरिक विधि-विधान से श्रावणी उपाकर्म का हुआ आयोजन एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के श्री ब्रह्मज्योति गुरुकुल के तत्वावधान में श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल द्वारा श्रावण पूर्णिमा पर शनिवार को पारंपरिक विधि-विधान से श्रावणी उपाकर्म का आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरुकुल परिसर, दीपनाथ महादेव मंदिर में संपन्न हुआ। आचार्य पं. दिनेश द्विवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रावणी उपाकर्म में गणपति स्मरण, विष्णु पूजन, अरुंधती, याज्ञवल्क्य सहित सप्तर्षियों का पूजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सदस्य एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वैद्यनाथ महादेव का पूजन-अभिषेक कर धार्मिक अनुष्ठानों की मंगल शुरुआत की गई। गुरुकुल के शिक्षक आचार्य शुभम शर्मा ने बताया कि परंपरा अनुसार दीपेश्वर तालाब पर हेमाद्री संकल्प, दशविधि स्नान एवं तर्पण विधि संपन्न हुई। इस दौरान गुरुकुल के बटुकों, सदस्यों और भूतपूर्व विद्यार्थियों ने दस प्रकार की पवित्र सामग्रियों भस्म, मिट्टी, गोमय, पंचगव्य, गोरज, धान्य, फल, सर्वौषधि, कुश और स्वर्ण से स्नान, पूजन और अभिषेक किया। स्नान व तर्पण के पश्चात सभी बटुकों एवं सदस्यों ने नूतन यज्ञोपवीत धारण कर वैदिक परंपराओं के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
0
comment
Report
SBSantosh Bhagat
Aug 09, 2025 13:31:53
Godda, Jharkhand:
गोड्डा जिले के ईसीएल राजमहल परियोजना क्षेत्र स्थित पूर्णर्वास स्थल लोहंडिया बाजार में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। बोरियों विधानसभा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता लोबिन हेंब्रम ने उनका अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया। चंपई सोरेन ने आदिवासी दिवस के अवसर पर दिशौम गुरु शिबू सोरेन को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में सोरेन ने झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "आज आदिवासी दिवस है, लेकिन झारखंड में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है। बाहरी लोग आदिवासियों की जमीन पर कब्जा जमा रहे हैं। आदिवासी सरकार होते हुए भी यहां के आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं।" सोरेन ने एक बड़ी सभा का ऐलान करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को भोगनाडीह मैदान में 5 लाख से अधिक आदिवासी एकत्र होंगे। वहां आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए एक बड़ी जनसभा होगी। उन्होंने कहा, "झारखंड का अलग हुए 25 साल हो गए, लेकिन आज भी झारखंडियों के अंदर वही दर्द है, वही तकलीफ है। वीर सिद्धू, कान्हु, चांद, भैरव ने खून का बलिदान देकर इसे आजाद किया। लेकिन आज इसी धरती पर संथाल और आदिवासियों की जनसंख्या घटती जा रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।" पूर्व मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा, "जब हमारी सरकार होगी तो जितने भी बाहरी इस संथाल परगना में जमीन पर कब्जा कर बसे हैं, उन सभी को हम मक्खी की तरह उखाड़ कर फेंक देंगे। सोरेन ने सरकार को घेरते हुए यह भी कहा कि संथाल परगना के साहिबगंज, गोड्डा और दुमका में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। byte champaee soren
0
comment
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 09, 2025 13:18:58
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे गोरखपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पहुंचे गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने की गुरु गोरक्षनाथ की पूजा। सीएम ने अपने गुरु ब्रह्मलीन मंहत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम। सीएम के साथ सांसद रविकिशन रहे मौजूद।
0
comment
Report
Advertisement
Back to top