Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sangli416416
कुंडलवाडीत चाकूने खून: जुन्या वादाचा भयंकर परिणाम!
SMSarfaraj Musa
Aug 03, 2025 00:46:06
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra
Sng_murder स्लग - चाकुने भोसकून एकाचा निर्घृण खुन. , जुन्या वादाच्या रागातून कुंडलवाडीत काढली घटना अँकर - सांगलीच्या वाळवा तालुक्यातील कुंडलवाडी येथे जुन्या वादातून एका इसमाचा खून करण्यात आला आहे,सिद्धेश्वर काळे वय अंदाजे 55 राहणार वाळूज जिल्हा संभाजीनगर या इसमाचा चाकूने भोसकून खून करण्यात आला आहे.याप्रकरणी कुळक पोलीस ठाण्यामध्ये संशयित वारलेस पवार यांच्या विरोधात गुन्हा दाखल झाला आहे मयत व संशयित हे दोघेही कुंडलवाडी या ठिकाणी त्यांचे नातेवाईकाच्या घरी आले होते मात्र ज्यावेळी या दोघांच्या मध्ये वाद झाला, आणि संशयित मारलेस पवार यांनी जुना राग मनात धरून सिद्धेश्वर काळे यांचा छातीत चाकू भोसकून खून केला आहे. मयत व संशयित हे दोघेही नातेवाईक असून याप्रकरणी या दोघांच्या नातेवाईक असणाऱ्या अमर काळे यांनी कुरळप पोलीस ठाण्यामध्ये फिर्याद दिली असून अधिक तपास कुरळप पोलीस करत आहेत, मात्र या खुनाच्या घटनेने कुरळप मध्ये खळबळ उडाली आहे.
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMOHIT Gomat
Aug 03, 2025 06:00:55
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: गंग नहर कटने से जलमग्न हुई कई गांवों की हजारों बीघा फसल। श्मशान घाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भरा नहर का पानी। सिंचाई विभाग के एसडीओ और जिलेदार समेत कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीनों की मदद से नहर का कटाव रोकने का किया जा रहा है प्रयास। अहमदगढ़ के गांव लखावटी से गुज़र रही नहर के कटाव के कारण बिगड़े हालात। बाइट - ब्रहमपाल सिंह - एसडीओ - सिचाई विभाग
0
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 03, 2025 06:00:42
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर: नहर किनारे पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव। पुलिस ने पंचायतनामा के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थाना पुलिस। मृतक के सिर में बताये जा रहे गहरे चोट के निशान थाना नरसेना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा नहर किनारे का मामला
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 03, 2025 06:00:30
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर- ब स्कूल जाते वक्त सड़क पर भरे पानी में गिरी बेटी तो पिता का फूटा गुस्सा नाराज पिता ने टूटी जर्जर सड़क में भरे पानी में चटाई और तकिया लगा कर किया अनोखा प्रदर्शन नाराज पिता ने चलती सड़क पर पानी में चटाई और तकिया लगा लेटकर किया विरोध शहर के सांसद,विधायक और अधिकारियों से सड़क बनवाने का किया निवेदन राम गोपाल चौराहे से लेकर आनंद साउथ सिटी तक की सड़क हो चुकी है पूरी तरह से क्षतिग्रस्त आए दिन हादसे की वजह से बच्चे और आम लोग हो रहे घायल कानपुर के बर्रा 8 राम गोपाल चौराहे के पास का मामला।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 03, 2025 06:00:12
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के थाना राया क्षेत्र के कटरा बाजार में उधारी के विवाद ने तूल पकड़ लिया। एक कपड़े की दुकान पर दुकानदार और उसके पूर्व नौकर के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, शाहरुख नामक दुकानदार की दुकान पर पहले चांद नाम का युवक काम करता था। नौकरी के दौरान चांद ने शाहरुख से कुछ रुपए उधार लिए थे। बाद में चांद ने नौकरी छोड़ दी और पास ही स्थित 'परी लेडी सूट' नामक दुकान पर काम करने लगा। शनिवार को शाहरुख ने चांद से उधार लिए रुपए लौटाने की मांग की। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्यवाही की है। दोनों को चेतावनी दी गई है कि आगे से कोई अशांति फैलाने या झगड़ा करने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बाजार में स्थिति सामान्य बनी हुई है।
0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 03, 2025 05:50:12
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में शनिवार को बारिश के चलते चकरार नदी उफान पर रही जिससे शहडोल पंडरिया मार्ग घंटों बाधित रहा है। बजाग विकासखण्ड मुख्यालय से कई गांव का संपर्क टूटा रहा। चकरार नदी का जलस्तर बढ़ जाने से सुबह आठ बजे बिजोरा मार्ग की पुलिया जलमग्न हो गई। और इस मार्ग पर आवागमन ठप्प हो गया। ग्रामीण क्षेत्र से भी मुख्यालय का संपर्क टूट गया।इस दौरान लोग जल्दबाजी में जान जोखिम में डालकर लगा बाढ़ ग्रस्त पुलिया को पार करते दिखे। करीब चार घण्टे बाद पुल से पानी उतरने के बाद आवागमन बहाल हो सका।
0
Report
MKMohammed Khan
Aug 03, 2025 05:49:58
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर शहर के तारागढ़ इलाके में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की कार्यवाही पर अब सवाल खड़े हो गए है। इलाक़ा के लोगो का इल्जाम है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने अदालत की खिलाफवर्जी की है और कोर्ट के स्टे वाली जगहों को भी छेड़छाड़ की गई है। जबकि दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक़ अदालती बेदख़ली के हुक्म की तामील में 2 सौ से ज्यादा कब्ज़ों पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ज़रिए कब्ज़े हटाए गए है। सनीचर को भारी पुलिस जाप्ता के दरमियान आख़िरकार 55 स्टे वाले कब्ज़ों को छोड़ कर दो सौ से ज़्यादा कब्ज़े हटा दिए गए। बड़े पीर साहब की पहाड़ी और लक्ष्मी पोल के दरमियान चार सौ फॉरेस्ट वर्कर्स इस काम को अंजाम देने में लगाये गए थे। जिला कलेक्टर लोकबंधु के मुताबिक़ सुबह से शाम 5 बजे तक पुरअमन अंदाज में कच्चे पक्के कब्ज़ों को हटा दिया गया। लेकिन मकामियो के मुताबिक़ पुलिस जाप्ता और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम के लौटने के बाद इलाक़े में तोड़फोड़ और बिखरे समान नज़र आये। मकामियो का इल्ज़ाम है कि अदालती स्टे के बावजूद कोर्ट की खुलेआम खिलाफवर्जी हुई है और इस कार्यवाही के पीछे बीजेपी और इलाक़ाई एमएलए वासुदेव देवनानी जो मौजूदा राजस्थान असेम्बली स्पीकर है उन्हें बताया जा रहा है। बाईट, अकबर हुसैन,मकामी बाशिंदा,अजमेर (काली दाढ़ी,काली धारीदार शर्ट) बाईट, वाहिद मोहम्मद,मकामी बाशिंदा,अजमेर ( सफेद शर्ट, क्लीन शेव)
0
Report
NANasim Ahmad
Aug 03, 2025 05:49:46
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली की यमुना नदी एक बार फिर से हुई उफान पर यमुना नदी का बड़ा जलस्तर। आज रविवार सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना वॉटर लेवल 204 .14 मापा गया। ओल्ड रेलवे ब्रिज पर 205 . 33 होता है डेंजर जॉन खतरे के निशान के पास बह रही यमुना। जानकारी के मुताबिक 20 से 25 हजार क्यूसिक अपनी हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा जा रहा । यमुना संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से निचले रिहायसी इलाको में रहने वाले लोगो को अलर्ट। एंकर दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर बढ़ने लगा है और खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है। आज रविवार सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 204.14 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर पर है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी तरह सतर्क हो गए हैं। वीओ राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी खतरे की ओर बढ़ रही है। रविवार सुबह ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 204.14 मीटर तक पहुँच गया। ये लेवल खतरे के निशान से महज करीब 1.19 मीटर नीचे है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार 20 से 25 हज़ार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में यमुना का स्तर लगातार ऊपर की ओर गया है। इसके चलते निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका गहराने लगी है। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 संबंधित विभागों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है। यमुना से सटे इलाकों वज़ीराबाद , मजनू का टीला व अन्य इलाकों में लोगों को जरूरत पड़ने पर स्थान खाली करने को कहा गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी बाढ़ की आशंका ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। दिल्लीवालों के लिए अब यह जरूरी हो गया है कि वे यमुना के हालात पर नज़र बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट और निर्देशों का पालन करें। यमुना का जलस्तर जिस तरह से तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अगले कुछ घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। बाइट - स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ फिलहाल आपको बता दें यमुना नदी फिर से तूफान पर होती हुई दिखाई दे रही है। जरूरत है जो श्रद्धालु या स्थानीय लोग यमुना नदी नहाते हैं वह ऐतिहात बरते और यमुना नदी किनारे ना जाए क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर ओवर होने की वजह से पीछे 1 महीने में दर्जनों लोगो को जान गंवानी पड़ी थी। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया झंगोला दिल्ली
0
Report
SPSatya Prakash
Aug 03, 2025 05:49:24
Raipur, Chhattisgarh:
जग्गनाथ सेना के वॉलंटियर्स के साथ भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण रोकने जन जागरण अभियान यात्रा की आज से शुरुआत की. आज की यात्रा रायपुर के मधुपिल्लै चौक के आसपास हुई. इस दौरान विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण कर चुकी 4 महिलाओं को फिर से सनातन हिन्दू धर्म में घर वापसी कराई. उन्हें शॉल-श्रीफल देकर और पैर धुलकर वापसी कराई. इस दौरान धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा. बता दें कि विधायक मिश्रा ने गजोशन की है कि हर रविवार धर्मांतरण रोकने वार्डों के गली-मोहल्लों में यात्रा करेंगे. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने टिकटैक- पुरंदर मिश्रा के साथ.....
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 03, 2025 05:49:05
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल इन 10 दिन नहीं बिकेगा मांस निगम सीमा में मांस 15 से 21 अक्टूबर के बीच त्योहार पर मांस मछली की बिक्री पर लगा बैन विक्रय करते पकड़े जाने पर नगर निगम करेगा लाइसेंस निरस्त स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त,16 अगस्त कृष्ण जन्माष्मी 27 अगस्त गणेश चतुर्थी,28 प्रयूषण पर्व पर बंद रहेगी मांस मछली की दुकान सितंबर 3 को ढोल ग्यारस,6 सितम्बर अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर प्रयूषण पर्व संवत्सरी उत्तम क्षमा दिवस 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती,7 अक्टूबर महर्षि बाल्मीकि जयंती 21 अक्टूबर भगवान महावीर के 2500 वे निर्माण दिवस पर बंद करनी होगी मांस मछली की दुकान
0
Report
SKSunny Kumar
Aug 03, 2025 05:48:56
Patna, Bihar:
शिलान्यास का विजुअल और पथ निर्माण मंत्री का बाइट: PtN_CM_PROG_R से कल गई है प्रस्तावित सड़क का डेमो विजुअल भी इसी में है... Patna मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी वासियों को कल तीन बड़ी योजनाओं की सौगात दी जिसमें लगभग 300 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे इसमें एक आनंदपुरी नाल भी शामिल है के ऊपर सड़क का निर्माण कराया जाएगा जिससे इस इलाके में आवागमन की अच्छी सुविधा बहाल होगी... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंदपुरी नाला और उसके ऊपर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया... 105.20 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है इसमें नल की कुल लंबाई 4.05 किलोमीटर है... नाला की चौड़ाई 3 मीटर से 4.5 मीटर है... नाले के ऊपर सड़क बन जाने से इस इलाके में रहने वाले लाखों आबादी को फायदा होगा.... कूल 3.61 स्क्वायर किलोमीटर के लोग इस नाला से प्रभावित थे. इसके निर्माण हो जाने से उस इलाके में लोगों को काफी सहूलियत होगी... WT, visual.....
0
Report
STSharad Tak
Aug 03, 2025 05:48:47
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही बारिश से नदी में जमी काई से हुआ हादसा कृष्णगंज-इसरा रोड पर फिसली पर्यटकों की बस नील में फिसलकर बस नदी किनारे खाई में गिरी बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हादसे के बाद यात्रियों में मचा हड़कंप घटना की सूचना मिलते ही कृष्णगंज पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कराया भर्ती लगातार बारिश से कई जगहों पर फिसलन बनी खतरा प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की दी सलाह
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 03, 2025 05:48:37
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 शहर के उपनगर पुर में रविवार को अचानक उस वक्त मातम पसर गया, जब पता चला कि 4 साल के मासूम शिफान पिता मोहम्मद मोहसिन की नाडी में लाश मिली है। हर कोई शोक संतप्त हो गया। दरअसल शिफान घर से शनिवार शाम 4 बजे लापता हुआ था। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी कोशिश की लेकिन पता नहीं चला। फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कई जगह की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह अचानक तैरता हुआ शव नाडी में नजर आया। लाश मिलने के बाद पुर में मातम पसर गया। पुलिस जांच में जुटी है। वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस्ती में ही पार्षद और प्रशासन की लापरवाही से क्षेत्र में बरसाती गड्ढों में पानी भरा हुआ है जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे है। इसे ही एक बरसाती गड्ढे में डूबने से शिफ़ान की मौत हुई है।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 03, 2025 05:48:27
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के गागरोन रोड पर संत पीपाजी पैनोरमा के सामने सेन समाज के छात्रावास के लिए आवंटित भूमि का क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पूर्व आरपीएससी अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, उपसभापति प्रदीप सिंह राजावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अतिथि सांसद दुष्यंत सिंह ने अपने संबोधन में सेन समाज की इस पहल की सराहना की और कहा कि यह छात्रावास समाज के उन बच्चों के लिए वरदान सिद्ध होगा, जो दूर-दराज से आकर जिला मुख्यालय पर अध्ययन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज को शिक्षा की ओर प्रेरित करते हैं और इससे सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता को भी बल मिलता है। उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चे सेन समाज का तो नाम रोशन करेंगे साथ ही साथ जिले का भी नाम रोशन करेंगे। इससे समाज का उत्थान होगा। समाज के अध्यक्ष ने बताया कि यह छात्रावास समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए समर्पित रहेगा। छात्रावास में अध्ययन के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी समावेश रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को माला पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में सभी लोगों ने निर्माण कार्य के शीघ्र पूर्ण होने और उसमें सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी जताई इस दौरान सेन समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष मोहनलाल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा गागरोन रोड पर सेन समाज को छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि प्रदान की गई है अब यहां भव्य छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने बताया कि यह छात्रावास समाजजनों के सहयोग से तैयार किया जाएगा। बाइट_ मोहनलाल सेन, अध्यक्ष, सेन समाज उत्थान समिति झालावाड़ Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 03, 2025 05:48:09
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के झाड़ोल थाना पुलिस ने ढिकिलिया गांव के सरकारी स्कूल में पांच दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने बताया कि 28 जुलाई को इन युवको ने स्कूल में रात्रि के समय तीसरी कक्षा ओर प्रिंसिपल रूम के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने 140 किलोग्राम गेंहू, बर्तन, दरी ओर अन्य सामान पर हाथ साफ किया था। साथ स्कूल का रिकॉर्ड के साथ भी छेड़छाड़ की थी। इस पर स्कूल प्रबंधन की ओर से रिपोर्ट दी गयी। पुलिस ने मगवास से तीन युवको को डिटेन किया जिनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया। आरोपी के सक्रिय अपराधी होने से चोरी की ओर भी कई वारदाते खुलने की संभावना है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 03, 2025 05:47:04
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के हिरण मगरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बाइक सवार युवकों के कब्जे से 6 कर्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। साथ ही अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि जिले भर में अवैध शराब की रोकथाम और धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इस कार्यवाही को अंजाम दिया। आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।
0
Report
Advertisement
Back to top