Back
कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर बड़ा हमला, मालेगांव ब्लास्ट पर क्या कहा?
CSChandrashekhar Solanki
Aug 03, 2025 17:31:47
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले के जावरा, ताल और आलोट दौरे पर पहुंचे नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट पर आए न्यायालय के फैसले को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि न सिर्फ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, बल्कि इंदौर के संघ कार्यकर्ता श्याम साहू को भी पकड़ा गया और उन्हें सोनिया गांधी के कहने पर बुरी तरह पीटा गया। मंत्री ने कहा कि अदालत का फैसला कांग्रेस के चेहरे पर तमाचा है, जिन्होंने भगवा आतंकवाद का नाम गढ़ा था। कांग्रेस को अब शर्म से डूब मरना चाहिए।
बाइट -कैलाश विजय वर्जिय (केबिनेट मंत्री
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 05, 2025 16:01:31Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- योगी सरकार में राज्य मंत्री संजीव गोंड ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
- मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के साथ स्टीमर से किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
- गंगा के बाढ़ में पीडीडीयू नगर तहसील के रतनपुर, बहादुरपुर गांव समेत आधा दर्जन गांव हुए प्रभावित
- तटवर्ती बाढ़ प्रभावित इलाके दौरे कर बाद डीएम और एसपी को प्रभारी मंत्री ने दिया निर्देश
- बाढ़ प्रभावित सभी लोगों का किया जाए मदद, बिना भेदभाव के सभी की की जाय मदद
- स्टीमर से निरीक्षण के दौरान गंगा के बीच धार में जी मीडिया से बोले राज्य मंत्री संजीव गोंड
- सभी बाढ़ प्रभावितों की सरकार कर रही है मदद
- जिनके कच्चे मकान गंगा के बाढ़ में हुए तबाह, उनको मिलेगा मुख्यमंत्री आवास
- विपक्ष का काम हर चीज में राजनीति करना, आपदा के समय राजनीति नहीं करनी चाहिए.
Byte /टिकटैक : गंगा में स्टीमर से बाढ़ निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री संजीव गोंड से टिकटैक
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 05, 2025 16:01:24Barh, Bihar:
मोकामा में जीआरपी का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। मोकामा रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने ऑटो चालक के नहीं मिलने पर पार्किंग में खड़ी एक ऑटो को चेन से बांध दिया। ऑटो चालक ने बताया कि वह रात में पार्किंग में ऑटो खड़ी कर घर चला गया था। वह किसी प्राइवेट स्कूल में ऑटो चलाता है। रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण ऑटो पार्किंग में खड़ा कर दिया था। रात में मोकामा जीआरपी को पोस्टमार्टम के लिए डेडबॉडी बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर जाना था। बारिश के कारण कोई ऑटो चालक डेडबॉडी को लेकर अस्पताल जाने को तैयार नहीं था। जीआरपी ने पार्किंग में खड़े ऑटो चालक का कुछ देर इंतजार किया। ऑटो चालक के नहीं मिलने पर जीआरपी के जवान ऑटो को ही चेन में बांधकर चले गए। ऑटो चालक का कहना है कि उनके साथ पहले भी ऐसा कई बार हुआ है। आधे घंटे के लिए ऑटो ले जाते हैं और पूरी रात ऑटो रख लेते हैं और पूरा पैसा भी नहीं देते। जब मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा, तब आनन फानन में मोकामा जीआरपी ने ऑटो को चेन से खोल दिया और ऑटो उसके मालिक के हवाले कर दिया।
बाइट ऑटो चालक
0
Report
IAImran Ajij
FollowAug 05, 2025 16:00:59Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE
0508ZBJ_BAGA_LABOUR_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ महाराष्ट्र में बहुमंजिला इमारत से गिरकर मजदूर अरविंद राम की दर्दनाक मौत हो गईं है ।
दरअसल बगहा के धनहा थाना क्षेत्र स्थित खोतहवा पंचायत के वार्ड 6 गोबरहिया निवासी 26 वर्षीय मजदूर अरविंद राम, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए महाराष्ट्र के सोलापुर टाइल्स वर्क में मजदूरी करता था इसी दौरान आज एक दर्दनाक हादसे में प्रवासी मजदूर कि मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अरविंद पांच मंजिल ऊंची इमारत से काम करने के दौरान गिर गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अरविंद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और छह महीने पहले बेहतर कमाई के लिए घर से महाराष्ट्र के सोलापुर गया था। लेकिन आज उसके परिवार को इस हादसे की सूचना वहाँ से मजदूरों के जरिए मिली। इस खबर से मृत मजदूर के परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी मधुदेवी, माता-पिता बनारसी राम और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय ग्रामीणों के साथ पूर्व मुखिया शाह आलम ने बताया कि अरविंद एक मेहनती और जिम्मेदार युवक थे। उनकी असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अभी तक अरविंद का शव उनके गांव नहीं पहुंचा है, लेकिन परिजन और ग्रामीण शव आने के साथ सरकारी स्तर पर मिलने वाले मुआवजे के इंतजार में हैं। पूर्व मुखिया पति ने महाराष्ट्र के ठीकेदार से बात कर पोस्टमार्टम के बाद शव मंगवाने की अपील किया है जबकि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अभी तक किसी तरह की मदद का भरोसा नहीं दिलाया गया है लिहाजा मृतक के आश्रितों को शव के साथ साथ मदद का भी इंतज़ार है।
बता दें कि प्रदेश में यह हादसा एक बार फिर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। लोगों कि संवेदनाएं अरविंद के परिवार के साथ है। लेकिन प्रशासन औऱ सरकार मुआवजा कब तक दिलाते हैं देखने वाली बात है। बहरहाल बिहार में रोजगार नहीं मिलने के कारण महाराष्ट्र कमाने गए मजदूर कि दर्दनाक मौत से इलाके में मातम पसरा है।
बाइट - शाह आलम अंसारी, पूर्व मुखिया पति खोतहवा धनहा
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 05, 2025 16:00:07Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर के बरगी इलाके में लगभग 200 सिलेंडर की चोरी का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है बताया जाता है कि बरगी इलाके में इंडियन कंपनी की शाखा कालादेही में है जहां से 200 सिलेंडर चोरी का मामला सामने आया है मामले की शिकायत बरगी थाने में दर्ज कराई गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर गैस सिलेंडर चोरों की तलाश शुरू कर दी है बताया जाता है कि बरगी इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है वहीं एडिशनल एसपी का कहना है कि कुछ मामलों में खुलासा भी हुआ है गैस सिलेंडर चोरी के मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Report
PSPreeti Srivastava
FollowAug 05, 2025 15:48:04Lucknow, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- लखनऊ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है...यहां एक गाय अचानक चौथी मंजिल पर पहुंच गई
CLOSE PTC- फिलहाल गाय को गौशाला भेज दिया है...जहां उसकी देखरेख की जा रही है
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 05, 2025 15:47:59Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Anchor::हर महीने की एकादशी... वो दिन जब जयपुर शहर की रफ्तार कुछ पल को थम जाती है। हजारों दिल गोविंद देव जी के चरणों में समर्पित हो जाते हैं। लेकिन अब...श्रद्धा वही है, मंदिर वही है... पर आंखों में भक्ति से ज़्यादा बेचैनी और मायूसी है। क्यों? क्योंकि भीड़ नियंत्रण के नाम पर जो मंदिर प्रबंधन ने नई बैरिकेडिंग से दर्शन व्यवस्था लागू की है, उसने भक्तों और भगवान के बीच दूरी बढ़ा दी है। व्यवस्था ने ना सिर्फ दर्शन को कठिन कर दिया है। बल्कि भावनात्मक जुड़ाव को भी झटका दिया है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
VO-1- जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी का दरबार...जहां हर एकादशी को श्रद्धा का समंदर उमड़ता था...आज वहां भक्तों की आंखों में श्रद्धा के साथ गुस्सा और आक्रोश भी दिखता है। यह सिर्फ कतार में लगने की बात नहीं...यह उस भावनात्मक नमी की बात है, जो दर्शन करते समय आंखों से बहती थी। अब भक्तों की आंखों में भक्ति की जगह निराशा और दूरी की धुंध है। कभी यह मंदिर श्रद्धालुओं के स्पंदन से गूंजता था, आज श्रद्धा की आवाज़ बैरिकेडिंग के बीच खोने लगी है। रविवार और एकादशी को भीड़ नियंत्रित करने के लिए ट्रायल के तौर पर बैरिकेडिंग की गई है। उद्देश्य था बेहतर दर्शन व्यवस्था। लेकिन नतीजा उल्टा निकला। ना भगवान के दर्शन सही हो पा रहे हैं, ना परिक्रमा पूरी हो रही है। बैरिकेडिंग से न केवल सुविधा घटी, बल्कि भक्तों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। भक्तों का कहना है कि अब वे रविवार और एकादशी छोड़कर बाकी दिनों में दर्शन को आ रहे हैं। क्योंकि ना तो ठीक से दर्शन हो रहे है ना शांति मिल रही, ना संतोष। हम दशकों से हर एकादशी को ठाकुरजी के दर्शन करते आए हैं।, लेकिन अब उनके चरणों में झुकने तक का मौका नहीं मिल रहा। प्रशासन ने भीड़ रोकने के नाम पर हमें ही रोक दिया है। भगवान अब सिर्फ दूर से दिखते हैं, मन को सुकून नहीं मिलता। भक्ति में जल्दबाजी कैसी? दर्शन अब बस नाम भर के रह गए हैं। अगर मंदिर प्रशासन जिगजैग लाइन की व्यवस्था करे तो दर्शन भी अच्छे होंगे और भगदड़ भी नहीं होगी।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
VO-2-यह सिर्फ एक श्रद्धालु की नहीं, सैकड़ों-हजारों भक्तों की आवाज़ है। जहां कभी आंखें नम होती थीं...अब वही आंखें भगवान को ढूंढ रही हैं। यह भाव कहीं गहरे तक आहत कर गया है। हर एकादशी को मंदिर परिसर जो भक्तों से गूंजता था, अब वहां खामोशी ज्यादा, और शिकायतें गहराई से सुनाई देती हैं। जब आस्था की डोर व्यवस्था से उलझ जाए, तो सबसे पहले संवेदना की ज़रूरत होती है, समाधान की नहीं। भक्तों का रिश्ता मंदिर से सिर्फ श्रद्धा का नहीं, सांसों जैसा है। एकादशी पर दर्शन न हो तो
सिर्फ मंदिर के गलियारे नहीं, श्रद्धालुओं का मन भी सूना हो जाता है। मंदिर प्रशासन को चाहिए कि संवाद के द्वार खोले, श्रद्धा को सुने,और ऐसी व्यवस्था बनाए जो दूरी नहीं, समीपता बढ़ाए।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बहरहाल- गोविंद देव जी मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, भक्तों की आत्मा का केंद्र है। यदि व्यवस्था भक्ति को कुचलने लगे तो यह सुधार नहीं, आस्था पर प्रहार बन जाता है। अब सवाल यह है कि क्या मंदिर प्रबंधन भक्तों की भावना को समझेगा या फिर श्रद्धा के रास्ते में प्रशासनिक दीवारें खड़ी होती रहेंगी? हर एकादशी पर गोविंद देव जी को देखे बिना कई भक्त भोजन तक नहीं करते। अब जब वो दर्शन ही दूर हो गए हैं, तो सिर्फ मंदिर के गलियारे नहीं, श्रद्धालुओं का मन भी सूना हो गया है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 05, 2025 15:47:54Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
एंकर - खूँटी में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण और बलात्कार मामला आया है । जिस पर रनिया पुलिस ने एक 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। घटना रनिया थाना क्षेत्र का मामला है। जिसमें आरोपी के विरुद्ध रनिया थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि 16 वर्षीय नाबालिग के पेट में छह माह का गर्भ ठहरा हुआ है।
बलात्कार के आरोपी थोमस डहंगा रनिया थाना क्षेत्र के किसुनपुर का रहने वाला है।जिसे किशुनपुर गांव निवासी लगभग 35 वर्ष थॉमस डहंगा को मंगलवार उनके घर से पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामले को लेकर पुलिस के द्वारा बताया गया कि थॉमस पर थाना क्षेत्र के एक गांव के 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाना में दर्ज किया गया था। वहीं किशोरी 6 महीने की गर्भवती भी है। वहीं पीड़िता और उसके परिवार वालों ने आरोपी के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया था। तभी रनिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म का आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि थॉमस किशोरी से इसी वर्ष जनवरी महीने में एक शादी समारोह के दौरान दुष्कर्म किया था। जबकि थॉमस पहले से शादीशुदा है।
विजुअल - थाना ।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 05, 2025 15:47:34Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- रक्षाबंधन से पहले बड़ी कार्रवाई, खाद्य विभाग की टीम ने सील की खोया फैक्ट्री, टीम का किया था विरोध, एफआईआर दर्ज
--रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दरियाबाद बाजार में चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक अवैध खोया निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारकर उसे सील कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान मोहम्मद सईद पुत्र नूर मोहम्मद के परिसर में बिना लाइसेंस तीन भट्ठियों पर खोया बनता पाया गया। बता दें मिलावट की आशंका पर सोमवार को जब यहां जांच करने गई टीम ने नमूना लेना चाहा तो संचालक ने इसका विरोध किया था। उसने टीम के साथ बदसलूकी करने के साथ ही कार्रवाई से बचने के लिये खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की। जिसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सुधाकर पाण्डेय और दरियाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को सील कर दिया। खाद्य लाइसेंस न होने और उत्तरदायी व्यक्ति की गैर मौजूदगी पर संचालक मोहम्मद सईद के खिलाफ दरियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, अर्शी फारूकी, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, सलिल कुमार सिंह और अनुराधा मिश्रा मौजूद रहे। सहायक आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन प्रवर्तन टीमें लगातार अभियान चलाएगी।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 05, 2025 15:47:28Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JAIPUR
FEED-2C
____
Anchor-आठ दिन बाद छुट्टियों से लौटने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में वर्षा जनित परिस्थितियों, आपदा राहत, राजस्व प्रकरणों, नरेगा आखर, रास्ता खोलो अभियान और हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव वाले क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और वर्षा से हुए नुकसान की नियमानुसार क्षतिपूर्ति की जाए। साथ ही मड पंप, मिट्टी के कट्टे, आपदा राहत उपकरण, और नियंत्रण कक्षों की तैयारी को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। क्षतिग्रस्त सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सुधारने के निर्देश। जर्जर भवनों को चिन्हित कर ध्वस्त करने और क्षतिग्रस्त भवनों की शीघ्र मरम्मत कराने को कहा गया। कलेक्टर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की भावना के तहत तिरंगा थीम पर वॉल पेंटिंग, स्कूलों में सफाई, रंगोली, राखी निर्माण, कविता-निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, संगीत कार्यक्रम और जनजागरूकता रैलियां आयोजित की जाएं। वही नरेगा आखर अभियान के तहत मनरेगा श्रमिकों को 100% साक्षर बनाने के निर्देश दिए। रास्ता खोलो अभियान’ के तहत हर तहसील में हर सप्ताह कम से कम तीन रास्ते खोलने और जरूरत अनुसार ग्रेवल या सीसी सड़कों का निर्माण करने को कहा गया। बैठक में कुर्रेजात, सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, भू-रूपांतरण जैसे मामलों की गहन समीक्षा हुई जिसमे राजस्व कोर्ट में।न्यायालयों में नियमित सुनवाई और बार-बेंच समन्वय पर विशेष जोर दिया। पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अधिकतम लाभार्थी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का नियमित निरीक्षण, जनसुनवाई, और रात्रि चौपालों के जरिए लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। साथ ही संपर्क पोर्टल और राजस्थान संपर्क पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 05, 2025 15:46:49Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गीतांजली हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम मे आयोजित हुए कार्यक्रम में मेवाड़ पूर्व राजपरिवार की सदस्य निवृत्ति कुमारी मेवाड़ मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रही| साथ ही बॉलीवुड मर्डरबाद फिल्म के हीरो नकुल रोशन साहदेव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकार्थ पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा और गीतांजली हॉस्पिटल के डीजीएम मार्केटिंग शकल्पेश चंद रजबार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक, मोबाइल सेफ्टी पर प्रस्तुतियां, डांस और गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण यमराज की प्रस्तुति रही, जिन्होंने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को सरल भाषा में समझाया।
कार्यक्रम के दौरान गीतांजली हॉस्पिटल के लैब डायरेक्टर डॉ. आशीष शर्मा ने ट्रॉमा के प्राथमिक उपचार और ''गोल्डन ऑवर'' की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी और गीतांजली हॉस्पिटल में उपलब्ध 24x7 ट्रामा सुविधाओं से अवगत करवाया साथ ही उपस्तिथ सभी बच्चों को 112 इमरजेंसी नंबर के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में गुड समेरिटन अवॉर्ड्स के माध्यम से उन जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता कर मानवता का परिचय दिया। साथ ही, विभिन्न स्कूलों को उनकी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के लिए भी सम्मानित किया गया।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 05, 2025 15:46:44Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर में बेटे ने जब अपने पिता से चाकू की नोक पर मकान का हिस्सा मांगा तो दोनों में जमकर हुआ विवाद विवाद में कपड़े धोने की मोगरी से वार कर पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है ।
वियो - पूरे मामले में जानकारी देते हुए राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी द्वारा बताया गया कि एयरोडम थाना क्षेत्र स्थित अंबिकापुर में रहने वाले सतीश भावसार और उनके बेटे गोल्डी भावसार में जमकर विवाद हुआ था जिसमें बताया जा रहा है कि मृतक गोल्डी अपने घर पर पहुंचा था और वहां पर पिता से संपत्ति में हिस्से को लेकर विवाद करने लगा और इसी दौरान उसने चाकू भी हाथ में ले लिया था बात इतनी बढ़ गई कि घर में ही कपड़े धोने की जो मोगरी रखी हुई थी उस से पिता ने बेटे की धुनाई कर दी इसी दौरान गंभीर चोट लगने से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई इसके बाद पूरे मामले में मृतक गोल्डी की मां ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही फॉरेनसिक की टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं पूरे मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वही बताया जा रहा है कि हत्यारे पिता सतीश भावसार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
बाइट - राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 05, 2025 15:46:32Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - पोस्टमार्टम हाउस के पास युवक पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार
एंकर - कटनी जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह के पास एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
Vo 01- कटनी एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बनाया कि रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी हर्ष यादव किसी काम से जिला अस्पताल के पीछे स्थित पोस्टमार्टम हाउस के पास गया था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल हर्ष को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था।घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और गायत्री नगर पुलिया के पास से आकाश विश्वकर्मा और कृष्णा खटीक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत विवेचना जारी है। वही एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि जिस युवक पर चाकू से हमला किया गया था पूर्व में इसी युवक ने आरोपी युवक आकाश विश्वकर्मा पर भी चाकू से हमला किया था जिसकी रंजिश के चलते ही आकाश अपने एक अन्य साथी के साथ चाकू से हमला कर घायल किया था।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशनल कटनी।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 05, 2025 15:46:16Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-OFC
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Anchor::हर महीने की एकादशी... वो दिन जब जयपुर शहर की रफ्तार कुछ पल को थम जाती है। हजारों दिल गोविंद देव जी के चरणों में समर्पित हो जाते हैं। लेकिन अब...श्रद्धा वही है, मंदिर वही है... पर आंखों में भक्ति से ज़्यादा बेचैनी और मायूसी है। क्यों? क्योंकि भीड़ नियंत्रण के नाम पर जो मंदिर प्रबंधन ने नई बैरिकेडिंग से दर्शन व्यवस्था लागू की है, उसने भक्तों और भगवान के बीच दूरी बढ़ा दी है। व्यवस्था ने ना सिर्फ दर्शन को कठिन कर दिया है। बल्कि भावनात्मक जुड़ाव को भी झटका दिया है।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
VO-1- जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी का दरबार...जहां हर एकादशी को श्रद्धा का समंदर उमड़ता था...आज वहां भक्तों की आंखों में श्रद्धा के साथ गुस्सा और आक्रोश भी दिखता है। यह सिर्फ कतार में लगने की बात नहीं...यह उस भावनात्मक नमी की बात है, जो दर्शन करते समय आंखों से बहती थी। अब भक्तों की आंखों में भक्ति की जगह निराशा और दूरी की धुंध है। कभी यह मंदिर श्रद्धालुओं के स्पंदन से गूंजता था, आज श्रद्धा की आवाज़ बैरिकेडिंग के बीच खोने लगी है। रविवार और एकादशी को भीड़ नियंत्रित करने के लिए ट्रायल के तौर पर बैरिकेडिंग की गई है। उद्देश्य था बेहतर दर्शन व्यवस्था। लेकिन नतीजा उल्टा निकला। ना भगवान के दर्शन सही हो पा रहे हैं, ना परिक्रमा पूरी हो रही है। बैरिकेडिंग से न केवल सुविधा घटी, बल्कि भक्तों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है। भक्तों का कहना है कि अब वे रविवार और एकादशी छोड़कर बाकी दिनों में दर्शन को आ रहे हैं। क्योंकि ना तो ठीक से दर्शन हो रहे है ना शांति मिल रही, ना संतोष। हम दशकों से हर एकादशी को ठाकुरजी के दर्शन करते आए हैं।, लेकिन अब उनके चरणों में झुकने तक का मौका नहीं मिल रहा। प्रशासन ने भीड़ रोकने के नाम पर हमें ही रोक दिया है। भगवान अब सिर्फ दूर से दिखते हैं, मन को सुकून नहीं मिलता। भक्ति में जल्दबाजी कैसी? दर्शन अब बस नाम भर के रह गए हैं। अगर मंदिर प्रशासन जिगजैग लाइन की व्यवस्था करे तो दर्शन भी अच्छे होंगे और भगदड़ भी नहीं होगी।
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
VO-2-यह सिर्फ एक श्रद्धालु की नहीं, सैकड़ों-हजारों भक्तों की आवाज़ है। जहां कभी आंखें नम होती थीं...अब वही आंखें भगवान को ढूंढ रही हैं। यह भाव कहीं गहरे तक आहत कर गया है। हर एकादशी को मंदिर परिसर जो भक्तों से गूंजता था, अब वहां खामोशी ज्यादा, और शिकायतें गहराई से सुनाई देती हैं। जब आस्था की डोर व्यवस्था से उलझ जाए, तो सबसे पहले संवेदना की ज़रूरत होती है, समाधान की नहीं। भक्तों का रिश्ता मंदिर से सिर्फ श्रद्धा का नहीं, सांसों जैसा है। एकादशी पर दर्शन न हो तो
सिर्फ मंदिर के गलियारे नहीं, श्रद्धालुओं का मन भी सूना हो जाता है। मंदिर प्रशासन को चाहिए कि संवाद के द्वार खोले, श्रद्धा को सुने,और ऐसी व्यवस्था बनाए जो दूरी नहीं, समीपता बढ़ाए।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::
Bite:: श्रद्धालु
Bite:: श्रद्धालु
::::::::::::::::::::::::::::::::::::
बहरहाल- गोविंद देव जी मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, भक्तों की आत्मा का केंद्र है। यदि व्यवस्था भक्ति को कुचलने लगे तो यह सुधार नहीं, आस्था पर प्रहार बन जाता है। अब सवाल यह है कि क्या मंदिर प्रबंधन भक्तों की भावना को समझेगा या फिर श्रद्धा के रास्ते में प्रशासनिक दीवारें खड़ी होती रहेंगी? हर एकादशी पर गोविंद देव जी को देखे बिना कई भक्त भोजन तक नहीं करते। अब जब वो दर्शन ही दूर हो गए हैं, तो सिर्फ मंदिर के गलियारे नहीं, श्रद्धालुओं का मन भी सूना हो गया है। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
Report
SMSarfaraj Musa
FollowAug 05, 2025 15:45:33Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - एक दिवस, भगव्या झेंड्याचा 15 ऑगस्ट साजरा करणारा हिंदुस्तान जगात निर्माण होईल - संभाजी भिडेंचं पुन्हा वादग्रस्त विधान..
अँकर - एक दिवस असा येईल,की भगव्या झेंड्याचा 15 ऑगस्ट साजरा करणारा, हिंदुस्तान जगात निर्माण होईल,असं वादग्रस्त विधान शिवप्रतिष्ठानचे संस्थापक संभाजी भिडे यांनी केले आहे.तसेच मराठ्यांनी संभाजी महाराजांच्या बलिदानानंतर एक जीव एक तन कन्याकुमारी ते काश्मीर होऊन, बुलीस्तान,आदिलशाही,निजामशाही, कुतुबशाही,फ्रेंच,पोर्तुगीज,त्यानां रणांगणात लोळवून 19 वर्षे या लाल किल्ल्यावर भगवा झेंडा फडकवून राज्य चालवलं.इतिहासाची पुनरावृत्ती,अशी की हे परत घडणार,चंद्रहार, सामंत,एकनाथ शिंदे एकवटले आहेत,त्यांना नक्की यश येईल,हे होईल का त्याच उत्तर होय,हे थांबणार नाही.पुन्हा सूर्य उगवेल का ? त्याच उत्तर होय.आणि पुऱ्या देशावरती एक दिवस असा उजाडेल की भगव्या झेंड्याचा 15 आगस्ट साजरा होईल ,असा हिंदुस्थान जन्माला येईल,असं विधान भिडे यांनी केले आहे.
बाईट - संभाजी भिडे - संस्थापक - श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान.
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 05, 2025 15:31:52Hapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- हापुड़ से एक हैरान करनी वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां चंद सेकेंड में एक सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग जोरदार धमाके के साथ भरभरा कर गिर गई..
CLOSE PTC- स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ध्वस्त नहीं कराया जा रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ...
0
Report