Back
कोंडागांव ने फिर दिखाई सफलता, गोल्ड मेडल से सम्मानित!
CJCHAMPESH JOSHI
Aug 03, 2025 17:01:16
Kondagaon, Chhattisgarh
03 अगस्त 2025 नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन में कोण्डागांव जिला एक बार फिर अग्रणी साबित हुआ है। देशभर के 112 जिलों और 500 विकासखंडों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है, जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में तेजी से विकास सुनिश्चित करना है।
कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत निर्धारित सभी 06 इंडीकेटर में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों और विकासखंड को हाल ही में रायपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा "गोल्ड मेडल" से सम्मानित किया गया, जिसमें आकांक्षी जिला कार्यक्रम में कोंडागांव जिला और आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में माकड़ी भी शामिल है।
इस अवसर पर कोंडागांव की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSatya Prakash
FollowAug 06, 2025 09:45:53Raipur, Chhattisgarh:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा का बयान, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के वीडियो और बयान पर कहा-
अजय चंद्राकर के पास ना दिल है ना छुरी है. दूसरों के द्वारा केवल तिरस्कृत होते रहे है. भाजपा को अजय चंद्राकर का मान सम्मान ठीक से करना चाहिए. भाजपा में असंतोष की परिणीति है कि ऐसी बातें हो रही है चंद्राकर पर दूसरे लोग छुरियां चला रहे है
मंत्रिमंडल के मामले को अजय चंद्राकर से जोड़ते हुए कहा-
पुराने लोगों से भाजपा को मतलब नहीं है, मंत्रिमंडल में भी जगह नहीं मिल पा रहा है उन्हें. नये को इस्तेमाल करो और फिर छोड़ो, फिर नया लाओ ऐसा लगता है यहीं फार्मूला है
भाजपा नेताओं के बस्तर दौरा पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा-
बस्तर में प्राकृतिक सौंदर्य देखने जाते है भाजपा नेता. बस्तर को भाजपा नेता साधना चाहते है. लेकिन डेढ़ साल में भाजपा एक्पोज हो चुकी है
बाईट- सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़.....
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 06, 2025 09:45:29Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। सीपत एनटीपीसी सीपत में बड़ा हादसा।एनटीपीसी सीपत में 60 टन वजनी ऐश टैंक गिरने से मचा हड़कंप। लगभग 60 मजदूरों के दबे होने की सूचना।अब तक 7 मजदूरों को निकाला गया बाहर।इनमें से 2 की मौत, 5 की हालत गंभीर। घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौजूद।रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी।इलाके में हाहाकार का माहौल।कुछ दिन पहले सरगांव में चिमनी हादसा, अब सीपत में टैंक हादसा। सुरक्षा मानकों पर बड़ा सवाल। एनटीपीसी का गेट बंद कर पूरी तरह से किया गया भारी व्यक्ति और मीडिया का प्रवेश प्रबंध।
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 06, 2025 09:38:31Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING.......GHAGGAR NADI UFAAN PAR.......
*पंचकूला में घग्गर नदी उफान पर..*
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते और पंचकूला में भी हो रही बारिश के कारण घग्गर नदी व अन्य नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ा।
घग्गर नदी ने विकराल रूप किया धारण।
*जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध के बावजूद घग्गर नदी में बच्चे नहाते दिखे।*
*वीडियो हुआ वायरल।*
पंचकूला जिला प्रशासन ने अलर्ट किया जारी।
घग्गर नदी के पास जाने पर मनाही।
घघर नदी में नहाने, कपड़े धोने, धार्मिक व सामाजिक आयोजन करने और अन्य गतिविधियों पर पूर्णतय प्रतिबंध।
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 06, 2025 09:38:16Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे सैप्टिक टैंक में जहरीली गैस से बेहोश तीसरे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, चार दिनों से चल रहा था JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे इलाज, दो की पहले हो चुकी है मौत। दरअसल मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत केटावन गाँव के वार्ड संख्या 04 निवासी 32 वर्षीय संतोष कुमार की भी मंगलवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 02 अगस्त को सिंहेश्वर पुलिस लाइन के समीप एक निर्माणाधीन घर में सैप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गया था। घटना के बाद से वह JNKT मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था। बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर निवासी विजय भगत के निर्माणाधीन मकान में शौचालय टैंक की शटरिंग खोलने के लिए दो मजदूर टैंक के अंदर उतरे थे। जहरीली गैस की वजह से दोनों बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के लिए तीसरे मजदूर संतोष कुमार भी टैंक में उतरे, लेकिन वह भी जहरीली गैस के प्रभाव से बेहोश हो गए थे। इस दौरान मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टैंक से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के दिन ही लालपट्टी वार्ड एक निवासी 55 वर्षीय प्रमोद यादव और बुढ़ाबे निवासी 40 वर्षीय दिलीप चौहान की मौत हो गई थी। संतोष कुमार को चार दिनों से आईसीयू में रखा गया था।
लेकिन देर रात संतोष की भी मौत हो गयी। मृतक संतोष कुमार परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वह मजदूरी कर पत्नी और दो छोटे बच्चों का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं सिंहेश्वर थाना के पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। बहरहाल मृतक के घर मे मतमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
बाइट :नितीश कुमार, मृतक के परिजन।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 06, 2025 09:37:15Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@DildarKhan80672
देसूरी पाली।पाली जिले के देसूरी उपखण्ड के कोलर ग्राम निवासी शहीद रमेश पंवार की पार्थिव देह खिंवाड़ा से कोलर ग्राम पहुची।कोलर ग्राम में शहीद रमेश पवार की पार्थिव देह के पहुचने पर हजारों की तादाद में ग्रामीणों की आखों में आंसू थे।महाराष्ट्र के नागपुर में एनएसजी कमांडो शहीद रमेश पवार की ट्रेनिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।शहीद पवार गुजरात स्थित भीलोड़ा में रहते थे।उनके पिता कारोबार के लिए गुजरात गए थे।जहां शहीद रमेश पवार एनएसजी में कमांडो थे।आज राजकीय सम्मान के साथ शहीद पंवार का अंतिम संस्कार किया गया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 06, 2025 09:37:08Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
जान से मारने की नियत से फायरिंग करने
का आरोपी गिरफ्तार,एक साल से फरार चल रहा था आरोपी,आरोपी किशनपुरा अजितगढ़ निवासी अशोक मीणा गिरफ्तार, थानाधिकारी रिया चौधरी ने की कार्यवाही,गिरफ्तार आरोपी पहले भी जा चुका हत्या के प्रयास मामलें में जेल
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ
एकंर : श्रीमाधोपुर इलाके के अजितगढ़ थाना पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रिया चौधरी ने बतातया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान किशनपुरा अजितगढ़ निवासी अशोक मीणा के रूप में हुई है, जो पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अशोक मीणा के खिलाफ परिवादी हेमराज गुर्जर निवासी सांवलपुरा तंवरान ने मामला दर्ज करवाया था। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि एक वर्ष पूर्व चार लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, गालीगलौज की थी तथा रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर आरोपी अशोक मीणा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 06, 2025 09:36:540
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 06, 2025 09:36:47Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने खाटू धाम में बाबा श्याम के किए दर्शन,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राहुल प्रकाश ने बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना कर बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत व डीवाईएसपी संजय कुमार बोथरा ने आईजी की अगवानी कर स्वागत किया।इस अवसर पर थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, रींगस थानाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।आईजी ने बाबा श्याम की दर्शन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दर्शन के बाद आईजी पुलिस थाना पहुंचकर कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
0
Report
MSManish Sharma
FollowAug 06, 2025 09:36:38Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ — पैसे के लेनदेन को लेकर बहनोई ने साले और उसके दोस्त पर किया चाकू से हमला, साले की मौत*
*अलीगढ़, थाना अकराबाद क्षेत्र* —
थाना अकराबाद क्षेत्र के गाँव नानऊ में पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने अपने साले और उसके दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में साले की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक विनीत निवासी नगला कोठी, थाना हरदुआगंज, अपने दोस्त शैलेन्द्र के साथ अपनी बहन के गाँव नानऊ आया था। वहां किसी पुराने पैसों के लेनदेन को लेकर विनीत और उसके बहनोई के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बहनोई ने अचानक चाकू से हमला कर दिया।
हमले में विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी अकराबाद ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, शैलेन्द्र भी हमले में गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।
घटना के बाद से गाँव में तनाव का माहौल है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश जारी है।
*बाइट:- शैलेंद्र कुमार (घायल व्यक्ति मृतक का दोस्त)*
बाईट... गर्वित सिंह (सीओ)
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 06, 2025 09:36:31Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद
राजसमंद स्थित आरके जिला अस्पताल के हाल बेहाल...
आरके जिला अस्पताल में पिछले 10 दिन से सोनोग्राफी सेवा है बंद,
ग्रामीण और गर्भवती महिलाएं हो रही हैं सबसे ज्यादा प्रभावित,
निजी केंद्रों पर रुपए खर्च करके मरीज करवा रहे हैं सोनोग्राफी,
आंतरिक समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को होती सबसे ज्यादा दिक्कत,
अस्पताल में मात्र एक रेडियोलॉजिस्ट,वह भी निजी कारणों से अवकाश पर,
इस पूरे मामले पर अस्पताल के अधिकारी और मरीजों से भी जी मीडिया ने की खास बातचीत,,
राजसंद।
राजसमंद मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल आरके के हाल इन दिनों बेहाल नजर आ रहे हैं। दरअसल आरके जिला चिकित्सालय में लगभग पिछले 10 दिन से सोनोग्राफी सेवा बंद है। जिसके चलते ग्रामीण और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हो रही है। ऐसे में इन्हें निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर जाकर रुपए खर्च करते हुए सोनोग्राफी करवाना पड़ रहा है। बता दे कि सोनोग्राफी सेवा बंद होने के चलते आंतरिक समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी की वजह जानी गई तो पता चला अस्पताल में मात्र एक रेडियोलॉजिस्ट है और वह निजी कारणों के चलते अवकाश पर चल रहे हैं। जिसके चलते सोनोग्राफी सेवा बंद है। तो वही इस बारे में हॉस्पिटल के रेडियोग्राफर अधीक्षक सत्यपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया डॉक्टर साहब के खास मिलने वालों में से किसी का आकस्मिक निधन हो गया है, जिसके चलते वह अवकाश पर है। ऐसे में अस्पताल में जाकर देखा तो सोनोग्राफी सेंटर के गेट के बाहर एक पर्ची चिपकी हुई मिली, जिस पर लिखा था डॉक्टर साहब के घर में परिजन की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण डॉक्टर साहब अवकाश पर है। अतः सोनोग्राफी सेवा बंद रहेगी। रेडियोग्राफर अधीक्षक सत्यपाल से जानकारी लेते हुए पूछा गया कि एक रेडियोलॉजिस्ट होने पर परेशानी होती होगी क्यों ना दो रेडियोलॉजिस्ट हो अस्पताल के अंदर जिससे मरीजों को परेशानी ना हो, इस पर उन्होंने कहा यह उच्चाधिकारियों के लेवल की बातें हैं इस पर मैं क्या अपनी बात रखूं।
वन_टू_वन,,,सत्यपाल, अधीक्षक, रेडियोग्राफर,आरके हॉस्पिटल
वन_टू_वन,,,मरीज
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 06, 2025 09:36:23Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के मनकुवार गांव में जीजा साले ने बात बात पे उफनाई यमुना नदी में लगाई छलांग
टॉपलीड-: चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र के मनकुवार जीजा साले ने उफनती यमुना नदी को पहले पार करने के लिए 5 हजार की शर्त लगा कर खुद की जिंदगी दांव में लगा दिया और यमुना में छलांग लगा दिया है जिससे दोनों यमुना नदी में लापता हो गए है जो घंटों बाद दूसरे गांव में जीजा नदी के किनारे पड़ा मिला जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मऊ में भर्ता कराया है और साले की तलाश में पुलिस जुटी हुई है । मामला मऊ थाना क्षेत्र के मनकुंवर गांव का है जहां रामजी केवट के घर उसका बहनोई सुग्गा केवट आया हुआ था जो दोनों ने शराब पार्टी किया था और वह चिकन बनाना चाहते थे जब चिकन नहीं मिला तो वह मछ्ली मारने के लिए यमुना नदी किनारे पहुंच गए जहां जीजा सुग्गा केवट और साला रामजी केवट ने यमुना नदी में तय स्थान को सबसे पहले तय कर सुरक्षित बाहर निकलने की 5 हजार में शर्त लगाकर दोनों जीजा साले ने यमुना नदी में छलांग लगा दिया और थोड़ी देर बाद साला रामजी केवट यमुना नदी के बाहर निकल आया लेकिन जब नदी के बाहर जीजा को बाहर नहीं पाया और जीजा के नदी में लापता होने की सूचना पाई तो परिजनों ने लाख रोकने के बाद भी दोबारा फिर वह नदी में छलांग लगा दी फिर से दोनों लापता हो गए जो घंटों बाद दूसरे गांव पूरब पताई में जीजा सुग्गा केवट के नदी किनारे जिंदा पड़े होने की सूचना मिली जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने जीजा सुग्गा केवट को सीएचसी मऊ में भर्ती कराया जहां साला रामजी अभी अभी लापता है जिसको ढूंढने में पुलिस और गोताखोरों की टीम अभी भी जुटी हुई है जिसका कही कोई सुराग नहीं लगा है ।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों अच्छे तैराक थे जो दोनों के यमुना में छलांग लगाने के बाद दोनों लापता हो गए थे जो जीजा सुग्गा केवट दूसरे गांव में सुरक्षित बच गया है लेकिन साला अभी भी लापता है यमुना नदी उफान पर है जिससे उनको तलाश करने में दिक्कत आ रही है पुलिस और गोताखोर की टीम उसे ढूंढने में जुटी हुई है ।
बाइट -- अरुण कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक )
बाइट -- परिजन
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 06, 2025 09:35:28Saiki, Bihar:
स्लग - तिरंगा यात्रा।
एंकर - सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ शासकीय विद्यालय सहित निजी स्कूलों के लगभग 1000 छात्र-छात्रएं शामिल हुए साथ ही सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बतादें यह तिरंगा यात्रा कृषि उपज मण्डी से निकलकर भारतमाता चौक होते हुए पुनः कृषि उपज मंण्डी वापस आया और मंचस्थ कार्यक्रम कर समापन किया गया। हमर तिरंगा-अभिमान तिरंगा के तहत 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह तिरंगा यात्रा निकाला गया इस दौरान सारंगढ़ नगर भारत माता की जय जयकार की घोष से गूँज उठे और पूरा नगर तिरंगा मय रहा ।
0
Report
ADAjay Dubey
FollowAug 06, 2025 09:34:35Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग
एनसीएल निगाही सीएचपी गेट पर मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन..
एसडी कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ सैकड़ों मजदूरों ने खोला मोर्चा...
सुबह और जनरल शिफ्ट कर्मचारियों को मजदूरों ने गेट पर रोका ...
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कर्मचारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की...
दो कर्मचारियों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया..
मजदूरों का गंभीर आरोप , सैलरी से जबरन निकाले जाते हैं हजारों रुपये...
मजदूरों का कहना एनसीएल 30 से 35 हजार मजदूरों को देती है सलरी, लेकिन कंपनी प्रबंधन अंगूठा और लगाकर निकलवा लेता है पैसे, सिर्फ 10 से 12000 ही हमें मिलती हैसैलरी..
कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन भी रहा बेअसर, मजबूरी में किया विरोध...
पांच घंटे चले हंगामे के बाद कंपनी प्रबंधन के आश्वासन पर थमा आंदोलन ...
बाइट पुन्नू परस्ते, सीएसपी सिंगरौली
बाइट सुनील शाह, कर्मचारी
बाइट रामनारायण शाह, कर्मचारी
0
Report
ARAnuvesh Rath
FollowAug 06, 2025 09:34:14Noida, Uttar Pradesh:
audio byte of Col Harshvardhan, Column Commander from the rescue site.
question 1. U r the man at site leading the rescue ops. Cud u please tell us the ops carried out so far?
Ques 2. How’s the situation at your end now? Can the people rescued be evac through land to safer place?
Ques 3. What’s the strategy for further ops?
Ques 4. Any msg that u wud like to give to the audience?
Note: audio byte were not able to be attached so shared on the official 2C group.
0
Report
ARAnuvesh Rath
FollowAug 06, 2025 09:34:04Noida, Uttar Pradesh:
- The Supreme today Court has allowed an increase in electricity tariffs in Delhi.
• This verdict comes after years of litigation over power tariff revisions.
• The ruling provides relief to Tata Power Delhi Distribution Ltd (TPDDL) and other discoms in the region.
• The decision enables discoms to recover costs by levying higher tariffs on consumers.
• It is expected to ease financial stress on distribution companies.
0
Report