Back
कोटपूतली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम से मनाई गई!
AYAmit Yadav
Aug 17, 2025 05:34:52
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 17, 2025 14:33:530
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowAug 17, 2025 14:33:39Raebareli, Uttar Pradesh:
बालाघाट– ग्रामीणों ने लालबर्रा थाने का घेराव कर थाने के सामने किया धरना प्रदर्शन,,,,,
कार में सवार तीन में से दो को गिरफ्तार करने और मूवावजा देने के लिए किया प्रदर्शन,,,,
15 अगस्त की रात में कार चालक ने 09 साल के मासूम को मानपुर के पुल पर मारी थी टक्कर,,,,
बड़ी मां के साथ बिरसोला से मूर्ति बेचकर ठेले से घर लौट रहा था मासूम, इलाज के दौरान हुई मौत,,,
इस घटना से पहले उसी दिन पहले बाइक सवार और फिर चार मवेशी को टक्कर मार चुके थे कार सवार,,,
कार में सवार तीन लोगों में से एक कार चालक को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार अन्य दो है फरार,,,
जुनैद कुरैशी चला रहा था कार अपने दो अन्य साथियों के लालबर्रा से बालाघाट की ओर जा रहा था,,,
आशीष श्रीवास
बालाघाट
0
Report
RSR.B. Singh
FollowAug 17, 2025 14:33:30Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में 15 अगस्त का कार्यक्रम देखने गई ककरवाहा निवासी 12वीं की छात्रा बड़ागांव धसान से हुई लापता, 2 दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने बड़ागांव धसान थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत, पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी, इसके पूर्व में भी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा दिया था, परिजनों ने अंदेशा जताया है की हो सकता है छेड़खानी की शिकायत करने से नाराज आरोपी ने किया हो उनकी लड़की को अगवा।
वाईट-1- नरेन्द्र वर्मा (थाना प्रभारी बड़ागांव)
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 17, 2025 14:33:20Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंद्रपुर के लोटन देव फलिया में अज्ञात वन्य प्राणी ने 8 वर्षीय बालक की गर्दन पर किया अटैक बालक को म्रत अवस्था मे परिजन लेकर पंहुचे शासकीय अस्पताल राजपुर वन विभाग की टीम नदारद
Vo-राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इंद्रपुर के लोटनदेव फलिया में आज एक 8 वर्षीय मासूम सुभाष नामक बालक जो कि सड़क किनारे अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था सड़क के पास स्थित मक्का के खेत से निकले एक अज्ञात वन प्राणी ने उसे उसकी गर्दन अपने जबड़े में भर कर खेत मे ले गया ये घटनाक्रम देख जब उसके साथ के बच्चे चिल्लाए तो ग्रामीण खेत के अंदर गए जंहा ग्रामीणों को देखकर अज्ञात वन्य प्राणी मौके से भाग गया जिसके बाद गम्भीर अवस्था मे ग्रामीण और परिजन बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पंहुचे जंहा डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया है डॉक्टर के अनुसार बालक को मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाया गया था जिसकी बॉडी को हॉस्पिटल में ही रखा गया है सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा बता दें के इसके पूर्व भी कुछ ही दिन पहले ग्राम इंद्रपुर से लगे लिंबई गांव में भी वन्य प्राणी ने ग्रामीणों पर हमला किया था जिसके बाद एक एक कर करीब 6 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी वंही आज फिर एक 8 वर्षीय बालक की वन्य प्राणी के हमले में मौत हुई है लेकिन कोई भी वन विभाग का जवाबदार मुख्यालय पर मौजूद नही है
Byte-भावसिंग-मृतक के दादा
Byte-डॉ अमित शाक्य-ड्यूटी डॉक्टर
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 17, 2025 14:33:08Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ हरदा की अनोखी पहल : अब गर्भवती गायों के लिए बनेगा ‘मेटरनिटी वार्ड’
एंकर _ हरदा जिला मुख्यालय ने देशभर में एक नई मिसाल पेश की है। अब तक अस्पतालों में इंसानों के लिए प्रसव पूर्व सुविधाएँ मिलती थीं, लेकिन पहली बार गर्भवती गायों के लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की गई है। दयोदय गौशाला में शुरू हुई इस अनोखी पहल के तहत गर्भवती गोवंश को प्रसव के पहले अस्पताल जैसी सभी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी।यहाँ गायों की निगरानी के लिए डॉक्टर और गौसेवक लगातार मौजूद रहेंगे। प्रसव के समय किसी भी प्रकार की जटिलता होने पर तुरंत इलाज और देखभाल की सुविधा मिलेगी। इस व्यवस्था से न केवल गौवंश की सुरक्षा होगी, बल्कि नवजात बछड़े का भी बेहतर पालन-पोषण संभव हो सकेगा। गौशाला में बने इस विशेष वार्ड को देखकर ग्रामीण और शहरवासी बेहद उत्साहित हैं। यह पहल पूरे देश में अपनी तरह की पहली शुरुआत है और इसे लेकर हरदा का नाम गौरव से जुड़ गया है। इस सुविधा से अब गर्भवती गायों की मौत की संभावना कम होगी और गोवंश को सुरक्षित वातावरण मिलेगा।हरदा की यह पहल न केवल गौसेवा का उदाहरण है बल्कि अन्य जिलों और राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
बाइट 01 आरके दोगने विधायक हरदा
बाइट 02 अनूप जैन,दयोदय गोशाला अध्यक्ष हरदा
0
Report
G1GULSHAN 1
FollowAug 17, 2025 14:33:06Jind, Haryana:
नरवाना को विकास की नई सौगातें, भविष्य उज्ज्वल: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
नरवाना गुलशन चावला
– मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नरवाना क्षेत्र का भविष्य उज्ज्वल रहेगा और यह तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार ने जो कहा है, उसे करके दिखाया है और इसी संकल्प के साथ नरवाना की नई तस्वीर गढ़ी जाएगी। यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नरवाना के मेला मंडी में विकास रैली को संबोधित करते हुए कही
मुख्यमंत्री ने दिल्ली रैली का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को दो और फोर लेन की सौगात दी है। अब दिल्ली से कटरा छह घंटे में और दिल्ली से चंडीगढ़ ढाई घंटे में पहुँचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी को भी नरवाना दौरे की जानकारी दी गई है और प्रधानमंत्री ने नरवाना की जनता को राम-राम कहा है। गोगा नवमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जींद की धरती सिर्फ हरियाणा ही नहीं, बल्कि प्रदेश की राजनीति और जनजागरण की गवाह रही है। “हम केवल रैली के लिए नहीं, बल्कि नरवाना की नई तस्वीर और इसके सुनहरे भविष्य की नींव रखने आए हैं
विपक्ष पर हमला
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां सिर्फ राजनीति होती थी, विकास नहीं। “पुरानी सरकारें केवल तालियां बजवा लेती थीं, काम नहीं करती थीं। जो नेता नरवाना को अपना बताते हैं, वो सिर्फ ट्वीट तक सीमित हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के 10 साल में नरवाना में 607 करोड़ के विकास कार्य हुए, जबकि मौजूदा सरकार ने 2014 से अब तक 2105 करोड़ के विकास कार्य पूरे किए। पिछले साढ़े 10 वर्षों में नरवाना क्षेत्र के लिए 111 घोषणाएं की गईं, जिनमें 98 पूरी हो चुकी हैं और 6 पर काम चल रहा है। जींद जिले के लिए 628 घोषणाएं, जिनमें से 541 पूरी हो चुकीं। मात्र 8 महीनों में सरकार 41 वादे पूरे कर चुकी है। जल्द ही 1 लाख लोगों को प्लॉट और पीएम आवास योजना के तहत मकान दिए जाएंगे।
उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने नरवाना क्षेत्र में 206 करोड़ 32 लाख रुपये की 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
उद्घाटन: धरौदी–नरवाना-इस्मालपुर लिंक रोड, नरवाना-समैण रोड पर रेलवे ओवरब्रिज, पेयजल पाइपलाइन सुधार, नहर आधारित जलघर निर्माण आदि।
शिलान्यास: खानपुर–इस्मालपुर लिंक रोड, नरवाना हलके की 15 सड़कों की मरम्मत, नया PWD रेस्ट हाउस, पेयजल योजनाओं का सुधार, बूस्टिंग स्टेशन, जलघर निर्माण आदि।
नई घोषणाएँ अमरगढ़ में पशु अस्पताल का नया भवन (40 लाख) नरवाना में नया बस स्टैंड और नगर पालिका भवन दनोदा गाँव की सड़क रिपेयरिंग (5 करोड़)
क्लोदा खुर्द में स्टेडियम नरवाना नागरिक अस्पताल 50 से 100 बेड में अपग्रेड नरवाना में नई सब्जी मंडी नरवाना-टोहाना और पुराना हिसार रोड पर 60 करोड़ से 2 ओवरब्रिज 37 सड़कों (180 किमी) का सुधार, 18.54 किमी की 5 सड़कों की रिपेयरिंग नरवाना विधानसभा के लिए अलग से 5 करोड़, मंडी बोर्ड की सड़कों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ भूमि उपलब्धता पर नया सेक्टर इसके अलावा कई माइनर, गौघाट, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं की भी घोषणा की।
नरवाना की जनता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को छाती से लगाया: कृष्ण कुमार बेदी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना की जनता लंबे समय से चाहती थी कि मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में आएं और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नरवाना की जनता ने जिस तरह अपनाया है, उससे साफ है कि आने वाले समय में यह इलाका प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगा।
नरवाना की जनता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को छाती से लगाया: कृष्ण कुमार बेदी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना की जनता लंबे समय से चाहती थी कि मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में आएं और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को नरवाना की जनता ने जिस तरह अपनाया है, उससे साफ है कि आने वाले समय में यह इलाका प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाएगा। बेदी ने कहा कि नरवाना चार लोकसभा क्षेत्रों का गेटवे है। चार में से तीन लोकसभा क्षेत्र भले ही भौगोलिक रूप से दूर हों, लेकिन नरवाना की जनता का आशीर्वाद भाजपा को चारों सीटों पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण होगा। मंत्री ने कहा कि “नरवाना में कई बड़े-बड़े नेता आए, लेकिन इस बार जनता ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भारतीय जनता पार्टी को दिल से लगाया है। यह समर्थन आने वाले चुनावों में ऐतिहासिक परिणाम देगा।
उन्होंने कहा कि 17 साल बाद जनता ने सच्चा राज देखा है, और अब लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। “जनता को महसूस हो रहा है कि पहली बार उनके इलाके की आवाज़ सरकार तक पहुँची है और विकास धरातल पर उतर रहा है। बेदी ने जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नरवाना आगमन सिर्फ धन्यवाद सभा नहीं, बल्कि इलाके के सुनहरे भविष्य की नींव है।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 17, 2025 14:33:06Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1708JALG_AJIT_PAWAR_PROGRAM_ISSUE
Assigned by -
Date- 17-08-25
File _VDO 2 Photo
Byte -
जळगाव
उपमुख्यमंत्री अजित पवार थोड्याच वेळात करणार जळगाव मधील चिंचोली येथील नव्याने उभारण्यात आलेल्या मेडिकल हब ची करणार पाहणी
मेडिकल कडे जाणाऱ्या रस्त्यावर मात्र चिखलाचे साम्राज्य
अवघ्या काही वेळात अजित पवार या ठिकाणी पोहोचणार असून त्यामुळे प्रशासनाकडून ऐनवेळी चिखलाच्या रस्त्यावर टाकली जात आहे खडी
Ancr - उपमुख्यमंत्री अजित पवार ह्या जळगाव जिल्हा दौऱ्यावर असून थोड्याच वेळात अजित पवार जळगाव मधील चिंचोली परिसरातील नव्याने उभारण्यात आलेल्या मेडिकल हब ची पाहणी करणार आहेत. मात्र या मेडिकल हब कडे जाणाऱ्या रस्त्यावर पावसामुळे मोठ्या प्रमाणात चिखलाचे साम्राज्य असून अवघ्या काही वेळात अजित पवार या ठिकाणी पोहोचणार असल्याने ऐनवेळी प्रशासनाकडून चिखलमय रस्त्यावर खडी टाकण्याचे काम केले जात आहे..
0
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 17, 2025 14:33:06Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1708ZDN_KTH_GULAB_R
कैथल में गुलाब सैनी (चेयरमैन एशिया सर्कल कबड्डी फेडरेशन) का जोरदार स्वागत, सर्कल कबड्डी को ओलंपिक तक ले जाने का संकल्प
एंकर : एशिया सर्कल कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन गुलाब सैनी का रविवार को कैथल पहुंचने पर खेल प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सैनी ने सर्कल कबड्डी को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।ग्रामीण संस्कृति की पहचान है सर्कल कबड्डी
सैनी ने कहा कि सर्कल कबड्डी भारत की ग्रामीण संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, जो आज भी गांवों में उत्साह के साथ खेला जाता है। उन्होंने कैथल के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रवि दयोहरा और दीपा पहलवान जैसे सितारों का जिक्र किया, जिन्होंने जिले और हरियाणा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।दुबई में होगा सर्कल कबड्डी का भव्य विश्व कप
गुलाब सैनी ने ऐलान किया कि इस साल दिसंबर के अंत तक दुबई में सर्कल कबड्डी का एशिया का सबसे बड़ा विश्व कप आयोजित होगा, जिसकी तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 2016 से पहले एशिया कप का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन अब इस खेल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।ओलंपिक में शामिल करने की दिशा में कदम
सैनी ने बताया कि उनके प्रयासों से सर्कल कबड्डी को साउथ एशियन गेम्स में स्थान मिल चुका है और अब इसे ओलंपिक खेलों में शामिल कराने की कोशिशें तेज की जा रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा के युवा खिलाड़ियों को एशियाई स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।इस अवसर पर स्थानीय खेल प्रेमियों ने सैनी के प्रयासों की सराहना की और सर्कल कबड्डी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
बाइट: गुलाब सैनी, चेयरमैन एशिया सर्कल कबड्डी फेडरेशन
बाइट: दीपा पहलवान, सर्कल कबड्डी प्लेयर
0
Report
AMAjay Mishra
FollowAug 17, 2025 14:33:06Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा जिले के गुड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोर्गी गांव में बने एक दरगाह पर कुछ लोगों के द्वारा बीते दिनों हमला कर उसे क्षत्रिग्रस्त कर दिया गया था जानकारी लगते ही भाईजान भड़क जाते हैं और भारी तादाद में वहां भीड़ व्यवस्था हो जाती है इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते हैं पुलिस ने पूरे हालात पर काबू पा लिया...फिलहाल जो मजार और दरगाह की क्षतिग्रस्त हिस्सा था उसकी मरम्मत कार्य जा रहा है मौके पर आज भी भारी पुलिस बल तैनात है जी मीडिया से खास बातचीत के दौरान भाईजान ने कहा कि यहां कुछ लोग मुस्लिम समाज के लोगों को आने से रोकते हैं उनके साथ मारपीट और अन्य घटनाएं भी करीब की जाती है हालांकि इससे पहले हुए विवादों को लेकर हमने थाने में जानकारी और शिकायत नहीं दिया था लेकिन यहां आने से हम डरते हैं यहां के लोग इस मजार को मंदिर बात कर कई बार बहस और विवाद कर चुके और यही कारण है कि बीते दिनों मजार और दरगाह पर हमला कर दरगाह को छत्तीसगढ़ करने का पूरा प्रयास किया गया है भाईजान ने प्रशासन से मदद मांगते हुए कहा है कि हमें सुरक्षा दी जाए और हम इस दरगाह में नमाज अदा करने सकुशल पहुंचकर वापस जा सके....
वही इस मामले के बाद जी मीडिया के कमरे पर हिंदुओं का भी बयान सामने आया इस गांव के रहने वाले मोरध्वज चौरसिया जो पूजा पाठ का का काम करते हैं उनका दावा है सालों साल पहले हमारे पूर्वज बात कर गए थे कि यह मंदिर थी लेकिन यहां मुस्लिम ने कब्जा करके इस मजार का रूप दे दिया मुहूर्त ध्वज का दावा है कि जिस दरगाह में भाईजान अल्लाह के होने की दवा कर रहे हैं उस दरगाह के अंदर कभी भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग विराजमान हुआ करता था लेकिन भाई जान ने वहां कब्जा करके उसे दरगाह है और मजार का रूप दे दिया हिंदुओं का कहना है कि हम इस बात को लेकर जिम्मेदारों के पास शिकायत करेंगे और इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिरकार यह मंदिर से मस्जिद मजार और दरगाह का रूप कैसे ले लिया...
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 17, 2025 14:33:06Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। इस हड़ताल का सीधा असर नारायणपुर नगर से लेकर अबूझमाड़ की दूरस्थ व पहाड़ी वादियों तक फैली स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ने की आशंका है। संघ की मांगों में नियमितीकरण, समान कार्य के लिए समान वेतन, और सेवा शर्तों में सुधार प्रमुख रूप से शामिल हैं। लंबे समय से अनसुनी इन मांगों को लेकर अब कर्मियों का धैर्य जवाब दे गया है, और वे एकजुट होकर आंदोलन के रास्ते पर उतर चुके हैं। नारायणपुर जैसे सुदूर और नक्सल प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से ही सीमित हैं। NHM कर्मियों की अनुपस्थिति से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और मोबाइल मेडिकल यूनिट जैसे सेवाएं ठप होने की आशंका है। खासकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक हो सकती है। जनता में चिंता और आक्रोश: स्थानीय लोगों ने सरकार से जल्द समाधान निकालने की मांग की है। कई ग्रामीणों ने बताया कि NHM कर्मियों की सेवाओं पर ही वे निर्भर हैं, और उनका जाना “जीवन रेखा टूटने” जैसा होगा। संघ की अपील: NHM संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से अपील की है कि वह संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी जायज मांगों पर तुरंत विचार करे, ताकि आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अब तक सरकार की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे कर्मियों में असंतोष और जनता में भय दोनों बढ़ रहे हैं। यदि समय रहते समाधान नहीं निकला, तो अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य संकट गंभीर रूप ले सकता है ।
बाइट 01 राजीव कुमार बघेल, DPM एवं जिला संरक्षक, एनएचएम संघ
बाइट 02 – छत्रपाल साहू, सोशल वर्कर ऑफिसर, जिला अस्पताल नारायणपुर
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 14:31:15Noida, Uttar Pradesh:
*कटनी की अर्चना का नही अतापता,परिजनों ने रेल में सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल*
- कटनी की अर्चना तिवारी का कोई अतापता नहीं है जगह-जगह जीआरपी पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है... राजधानी भोपाल का यह कमलापति स्टेशन है इसी कमलापति स्टेशन पर अर्चना की लास्ट लोकेशन सो हुई थी...
- पुलिस जगह-जगह चप्पे चप्पे पर उसे तलाश रही है पर 10 दिन बाद जीआरपी पुलिस के हाथ खाली है...
(वॉक थ्रू-)
- भोपाल जीआरपी थाना पुलिस भोपाल और नर्मदापुरम के बीच बुधनी के जंगलों में तलाश में जुटी हुई है... जीआरपी थाना पुलिस की सर्चिंग बताती है की जीआरपी को आशंका है कि कहीं भोपाल और नर्मदापुरम के बीच में कहीं अर्चना के साथ ट्रेन से गिरने का हादसा तो घटित नहीं हुआ....
(बुधनी के जंगलों में सर्चिंग के शॉट्स)
- अर्चना तिवारी के कटनी जिले मंगलनगर उनके आवास ज़ी मीडिया की टीम पहुची तो अर्चना के घर मे मायूसी पसरी हर थी...घर मे अर्चना के लिए महामृत्युंजय मंत्र का पाठ चल रहा है...
(शॉट्स-कटनी अर्चना हाउस)
- अर्चना तिवारी के बड़े पापा एडवोकेट बाबू प्रकाश तिवारी बताते हैं की अर्चना ने LLM जबलपुर से किया था जबलपुर हाईकोर्ट में 2 साल प्रैक्टिस के बाद सिविल जाती जज की तैयारी के लिए वह 8 माह पहले इंदौर गई हुई थी इंदौर में वह पीजी में रहा करती थी...
- 7 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे नर्मदा एक्सप्रेस के B3 कोच के सीट 3 से वह घर के लिए निकली थी दूसरे दिन 6:30 बजे ट्रेन पहुंची पर अर्चना नहीं आई तो परिजनों ने पता लगाया तब तक ट्रेन निकल चुकी थी उमरिया में हमने जिस सीट पर अर्चना ट्रेवल कर रही थी वहां पर तलाश तो पता लगा कि बैग रखा हुआ है पर अर्चना का कोई अता-पता नहीं है उसी रात को 10:30 बजे के आसपास अर्चना ने अपनी बहन को भी फोन किया था कि राखी वह लेकर आई है उसकी बहन ना खरीदे...
- अर्चना के बड़े पापा ने साफ कहा रेलवे रेलवे की सुरक्षा में सेंध है नर्मदा एक्सप्रेस के कोच में कैमरे होते तो हादसे का साफ-साफ पता लग जाता... अर्चना की खुद से गुम होने का सवाल ही खड़ा नहीं होता उसके साथ किसी ने घात लगाकर किसी अपराध को अंजाम दिया है या तो नशा खिलाकर उसको गायब किया है या फिर ट्रेन से गिराया गया है... 10 दिन बाद भी अर्चना का कोई अता पता नहीं होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से और जांच में तलाशी में तेजी लाने की अपील की है...
- बड़े पाप भावुक होकर रो पडे...
(121- अर्चना तिवारी के बड़े पापा बाबू प्रकाश तिवारी)
- अर्चना के छोटे भाई अमन तिवारी बताते हैं कि अर्चना शुरुआत से ही अपने सामने घटित हो रही किसी भी घटना पर चुप नहीं रह सकती थी वह अपना एक्शन लेती थी... इसीलिए उनको परेशान करने का या उनके परेशान होने का सवाल खड़ा नहीं होता वह खुद उससे निपटने में सक्षम थी... उनके साथ कोई घटना घटित हुई है... रक्षाबंधन के लिए वह जिस दिन 7 अगस्त को घर के लिए निकल रही थी उसे दिन रात 9:30 बजे के आसपास हमारी बात हुई थी उन्होंने कहा था कि वह आ रही है रक्षाबंधन मनाएंगे जनरली बातचीत हुई और कहा कि मैं आती हूं फिर बात करते हैं और उसके बाद बात नहीं हुई... परिजनों ने अर्चना की मां से प्रमोद शर्मा जी मीडिया संवाददाता की मुलाकात और बातचीत नहीं होने दी कहा कि उनकी हालत ठीक नहीं है...
121- अमन तिवारी अर्चना का छोटा भाई
- अर्चना तिवारी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ ने वकायदा वकालत के लिए इन पेनल्टी करते हुए सर्टिफिकेट जारी किया था यह उनका सर्टिफिकेट है और यह उनकी वकालत के दौरान की फोटो है वह जिस आलीशान कटनी के मंगल नगर स्थित घर में रहा करती थी उसकी यह तस्वीरें हैं 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है पुलिस अब तक सिंगल क्लू अर्चना की गुमसुदगी को।लेकर नहीं निकल पाई है..
(अर्चना फ़ोटो/सर्टिफिकेट जबलपुर अधिवक्ता संघ )
(PTC- प्रमोद शर्मा अर्चना हाउस से)
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 17, 2025 14:30:21Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
मारवाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी,
सारण धाम पर पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद,
मारवाड़ जंक्शन में भी प्रधान मंगलाराम देवासी ने किया स्वागत,
भाजपा कार्यकारिणी में नवनियुक्त प्रवक्ता पंकज चौधरी का किया स्वागत,
मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के स्वच्छता के कटिबद्ध रहे जिम्मेदार,
क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन पीएम मोदी का है महत्वपूर्ण अभियान,
इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद ।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 17, 2025 14:30:15Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@ Palisandeep_
@ DildarKhan80672
रामदेवरा जातरू पिकअप से गिरी,उदयपुर रैफर
पाली जिले के देसूरी में चारभुजा से देसूरी की तरफ आ रही पिकअप में सवार 70 वर्षीय मैथली बाई निवासी गोलपुरा जिला धार मध्यप्रदेश नीचे गिर गयी। जिससे वह घायल हो गई,घायल महिला को देसूरी अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार देसूरी नाल घाट सेंक्शन में देसूरी की तरफ आ रही रामदेवरा जातरुओं से भरी पिकअप के पिछले हिस्से में बैठी महिला अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।
जिससे उसके सिर में चोट लगी। राहगीरों की मदद से देसूरी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 17, 2025 14:18:29Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़बास- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-किशनगढ़बास(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान की छत पर रखे नीले प्लास्टिक ड्रम से तेज दुर्गंध आने लगी। लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची टीम ने ड्रम खोला। जैसे ही ड्रम खोला गया, उसके अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ, जिसे देख हर कोई सन्न रह गया। वही मृतक के शव को जल्दी ठिकाने लगाने के लिए पूरे ड्रम में नमक डाला हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक के शव को जल्दी ठिकाने लगाने के लिए नमक का इस्तेमाल किया गया होगा। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक सूरज उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में करीब डेढ़ माह पहले ही किराए पर रहने आया था। युवक पास ही के इलाके में स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ इस मकान में रह रहा था। लेकिन शव मिलने के बाद से उसकी पत्नी और तीनों बच्चे मौके से लापता मिले जिससे मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस मकान में यह परिवार रह रहा था, उसका मालिक भी फरार बताया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल सहित कई आलाधिकारी मौजूद है।
बाइट. मकान मालिक का बच्चा।
बाइट. राजेंद्र निर्वाण डीएसपी
वॉक थ्रू कुलदीप मावर
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 17, 2025 14:17:42Kota, Rajasthan:
KOTA
स्ट्रीट डॉग को शेल्टर होम में रखने को लेकर कोर्ट के आदेश का विरोध,
कोटा के पशु प्रेमी एवं NGO का विरोध प्रदर्शन,
अग्रसेन चौराहे से लेकर कलेक्ट्री तक निकाली रैली,
स्ट्रीट डॉग के बढ़ते आतंक के कारण कोर्ट ने जारी किए थे आदेश,
कोटा 2 महीनों में तीन मासूमों पर हमला कर चुके स्ट्रीट डॉग,
राहगीरों पर हमला एवं बाइक एक्सीडेंट में श्वान के हमले से हो चुकी है कई मौतें,
स्ट्रीट डॉग को शेल्टर होम में मिलेगी बेहतरीन सुविधा,
कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे एनिमल लवर,
अधिवक्ताओं का कहना पशु प्रेमी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करके अनैतिक कार्य कर रहे
बाइट - 1. मनोज पूरी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ
0
Report