Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

कोटा में नई योजनाओं का निरीक्षण, क्या होगी जनकल्याणकारी योजना?

RSRajendra sharma
Aug 05, 2025 14:48:43
Kota, Rajasthan
Kota कोटा में नवीन आवासीय एवं व्यवसायिक योजनाओं की संभावनाओं को लेकर किया निरीक्षण, KDC हरफूल सिंह यादव ने प्राधिकरण के विभिन्न क्षेत्रों के स्थलों का किया निरीक्षण, साथ ही भविष्य में उचित योजना की संभावना देखी, आयुक्त ने तहसीलदार को निर्देशित किया चिन्हित रिक्त भूखंडों से शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाए, भविष्य में KDA द्वारा जनकल्याणकारी योजना जल्द होगी लॉन्च
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Aug 06, 2025 14:46:23
Nagaur, Rajasthan:
नागौर दिसंबर 2025 में होंगे निकाय चुनाव : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा एंकर - राजस्थान में निकाय चुनावों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाज़ी जारी है। इसी कड़ी में नागौर दौरे पर पहुंचे नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में नगरीय निकायों के चुनाव कराए जाएंगे। मंत्री खर्रा ने कहा कि निकायों का पुनः सीमांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सरकार की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची तैयार करवाने का अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार एक राज्य, एक चुनाव की नीति के तहत प्रदेश की सभी 309 नगरीय निकायों में एक साथ चुनाव करवाने को लेकर दृढ़ संकल्पित है। पंचायतीराज चुनावों को लेकर उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला फिलहाल उच्च न्यायालय में लंबित है और सरकार न्यायालय की प्रक्रिया और निर्णयों के अनुसार ही आगे की कार्यवाही करेगी। मंत्री के इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में ही निकाय चुनाव होंगे और इससे पहले सारी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। बाइट : झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 06, 2025 14:46:14
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - गुलाबपुरा जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- आसींद- हुरड़ा स्थानीय संवाददाता:- चंद्रप्रकाश जोशी, मोबाइल नंबर:- 9413824365 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @BGNEWS5 गुलाबपुरा, न्यायाधीशो ने न्यायालय भूमि का निरीक्षण कर , किया सीओ कार्यालय में पौधारोपण गुलाबपुरा, आगामी बारह अगस्त को न्यायालय की भूमि पर पौधारोपण करने हेतु डिस्ट्रिक जज, जिला कलेक्टर, एसपी, आयेंगे। जिसे लेकर स्थानीय एडीजे विनोद कुमार वाजा, एसीजेएम पुलकित शर्मा, सीओ जितेंद्र सिंह , बार अध्यक्ष ललित धनोपिया, अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह, घनश्याम रेगर सहित पर्यावरण मित्र मंडल के गुलशन हेमनानी, किशन नवाल, निकेश बर्डिया सहित सदस्यों ने न्यायालय भूमि का निरीक्षण किया, और सीओ पुलिस कार्यालय में में पौधारोपण किया। बारह अगस्त को आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में डीजे अभय जैन, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह , एसपी धर्मेंद्र यादव शामिल होंगे। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है । पौधारोपण के दौरान सुनील लोढ़ा, गोपाल दाधीच, हरीश गंवानी, सहित लोग मौजूद रहे।
0
Report
KSKuldeep Singh
Aug 06, 2025 14:45:41
Banur, Punjab:
कुलदीप सिंह बनूड़ - *स्कूल से घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा को टिप्पणी कुचला, मौत* टिप्पर चालक मौके से फरार थाना बनूड़ के अंतर्गत पड़ते गांव खेड़ा गज्जू से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा को एक टिप्पर ने कुचल दिया। टिप्पर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर बनूड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी को स्कूल लेने के लिए वह पहुंचे ही थे कि मोबाइल पर पता चला की बच्ची हादसे से का शिकार हो गई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जबकि टिप्पर चालक की खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शार्ट - बाइट - मृत्यु के बच्चे का पिता और पुलिस अधिकारी।
0
Report
ASARUN SINGH
Aug 06, 2025 14:45:10
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह माफिया के खिलाफ जिला अधिकारी का अभियान माफिया की तोड़ी कमर करोड़ो की कुर्की गैंगस्टर एक्ट में न्यू बजरंग रेस्टोरेंट हुआ कुर्क मुकदमा अपराध संख्या 283/25 तहत गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत संपत्ति की गई कुर्क कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 3 करोड़ 15 लाख रुपए आकी गई तहसील दार सदर सनी कन्नौजिया के नेतृत्व में कोतवाली फतेहगढ़ मऊदरवाजा थाना पुलिस ने पहुंच कर संपत्ति कुर्क की सट्टा माफिया हसनैन पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमा के अंतर्गत हुई कार्रवाई गैंग के सदस्य सर्वेश पाल की पत्नी अनीता पाल के नाम दर्ज है रेस्टोरेंट कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला वाइट ---.सनी कनौजिया तहसीलदार
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 06, 2025 14:34:15
Kanpur, Uttar Pradesh:
डिम्पल का पहनावा मस्जिद में जाने लायक नहीं - जमाल सिद्दीकी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि डिम्पल यादव का पहनावा मस्जिद के कानून के हिसाब से सही नहीं था।डिम्पल का पहनावा मस्जिद में जाने लायक नहीं था। उन्होंने मस्जिद में बिना सिर पर साड़ी का पल्लू रखे प्रवेश किया जबकि मस्जिद में पुरुष और महिला का पूरा शरीर ढका होना जरूरी होता है। डिम्पल में मस्जिद में प्रवेश कर मुसलमानों को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिम्पल और आर फॉर राम गोपाल है। अखिलेश का तंबू मुसलमानों के बम्बू पर टिका हुआ है। अखिलेश ने मस्जिद जाकर ठहाके लगाए । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में 30 हजार स्टार्टअप थे लेकिन 2014 में मोदी सरकार आने के बाद रोजगार बढ़ रहे है। रोजगार का मतलब केवल सरकारी नौकरी मिलना ही नहीं है। मोदी सरकार में आज चार लाख छत्तीस हजार स्टार्टअप काम कर रहे हैं। किदवई नगर स्थित एक होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि पर देशभर के सर्वश्रेष्ठ युवाओं को "डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0" से सम्मानित करेगी। मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन अल्पसंख्यक समुदायों के नौकरी छोड़कर स्टार्टअप या इनोवेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज को सकारात्मक दिशा देने वाले देशभर से चुने गए अल्पसंख्यक युवा उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजपा केंद्रीय कार्यालय, दिल्ली में 12 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे "डॉ. कलाम स्टार्टअप यूथ अवॉर्ड 2.0" से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश भर को आठ जोन में बांटा गया है,अभी तक 22300 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। जिसमें 400 रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश से हुए है। बाइट-जमाल सिद्धकी- राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 06, 2025 14:34:05
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई के पिहानी में भैंसठा नदी उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, मंदिरों तक पहुंचा पानी, ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हरदोई जनपद के पिहानी में भैंसटा (सई) नदी के उफान और लगातार बारिश से बाढ़ का संकट गहरा गया है। मनोहर नगर, विजय पुरवा, मऊआ हार, नया पुरवा, सेन पुरवा, ग्रैंट, रौरा और अब्दुल्लानगर का मजरा फुलहा समेत कई गांवों में जलभराव हो गया है।ग्राम सरियनपुर का मजरा उमर सेरा भी बाढ़ की चपेट में है। तेज बहाव और पानी भराव से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हरियावां क्षेत्र में बाढ़ का पानी सिद्धनाथ मंदिर और रामजानकी मंदिर तक पहुंच गया है।मंदिर की कई सीढ़ियां पानी में डूब चुकी हैं।आसपास की गलियों और रास्तों पर पानी भरने से श्रद्धालुओं व ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो रही है।भैंसटा नदी के उफान के चलते हरियावां ब्लॉक के आसपास के कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। पिपरिया रोड समेत कई मुख्य मार्गों पर पानी भर जाने से आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।लोग पैदल या नाव के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे कच्चे मकानों के गिरने का खतरा भी बढ़ गया है। प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी शुरू कर दी है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य की तैयारी की जा रही है। बाइट --अमित सिंह ईओ नगर पालिका पिहानी बाइट -- अनुनय झा जिलाधिकारी हरदोई (blue shirt में)
0
Report
OSONKAR SINGH
Aug 06, 2025 14:33:42
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट के मानिकपुर कस्बे में पटाखों वाले घर मे आग लगने से तीन सदस्य गम्भीर रूप से झुलसे टॉपलीड-चित्रकूट -मानिकपुर कस्बे में घर में लगी भीषण आग, पटाखों के धमाकों से दहशत का माहौल। चित्रकूट जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाल्मीकि नगर पश्चिमी वार्ड में एक घर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग के बीच घर में रखे भारी मात्रा में पटाखों में लगातार धमाके होते रहे, जिससे पूरा क्षेत्र धमाकों की आवाज से गूंज उठा और दहशत फैल गई। आग लगने की घटना करीब डेढ़ घंटे तक जारी रही, इस दौरान पटाखों के लगातार ब्लास्ट के कारण आसपास के घरों से लोग बाहर नहीं निकल सके,घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया,आग से घर के मुखिया बुजुर्ग इस्तियाक समेत पत्नी व बहु बुरी तरह झुलसी,मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने तीनो घायलों को गंभीर स्थिति में CHC मानिकपुर में भर्ती करवाया है,वहां घायलों की नाजुक हालत देख डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर चित्रकूट जिला अस्पताल किया रेफर। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर कस्बे के बाल्मीकि नगर पश्चिमी वार्ड की घटना है। अपर पुलिस अधीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि घटना करने को थाना क्षेत्र की है जहां इश्तियाक नामक व्यक्ति के घर पर दिवाली के कुछ पटाखे रखे हुए थे वह दीपावली में लाइसेंस लेकर पटाखे लगता है उन्हें पटाखे में किसी कारणवश आग लग जाने से घटना हुई है जिसमें इश्तियाक और उसके बेटा बहू भी झुलस गए हैं जिनका इलाज मानिकपुर सीएचसी में कराया जा रहा है। आज पर काबू पा लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। । बाइट - सत्यपाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 06, 2025 14:33:09
Nagaur, Rajasthan:
नावां, डीडवाना नावा पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास रहे हार्डकोर अपराधीयो को पुलिस ने दबोचा ,बीकानेर से पीछा कर रहे पुलिस दस्ते की सूचना पर नावां पुलिस ने की थी साम्भर चौराहे पर नाकाबंदी,हार्डकोर अपराधियों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फिल्मी अंदाज़ में बदमाशों को धर दबोचा, आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, इसके बाद बीकानेर और नावां पुलिस की संयुक्त टीम ने उनका पीछा किया 5 युवकों को किया गिरफ्तार,पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है,
0
Report
NKNished Kumar
Aug 06, 2025 14:32:27
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन कैमूर कैमूर जिले के भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सड़को एवं पुलों की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य को लेकर आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए…. मंत्री अशोक चौधरी ने जनसंवाद कार्यक्रम से पहले भभुआ में मंत्री जमा ख़ान, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह के साथ माँ मुंडेश्वरी और आदिदेव महादेव का दर्शन किया । जनसंवाद कार्यक्रम में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा जिस प्रकार महाभारत में अर्जुन ने मछली की आँख पर ध्यान केंद्रित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया ठीक उसी प्रकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को लक्ष्य बनाकर जनता के लिए काम किया….. योजना को बनाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाया। बाइट : अशोक चौधरी ,मंत्री ,बिहार सरकार
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 06, 2025 14:32:23
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - ट्यूब में भरकर रखी 180 लीटर महुआ शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने मानकपुरा आरा गांव में नाकाबंदी करते हुए ऑटो में रखे ट्यूब में अवैध देशी महुआ शराब बरामद की है। टेंपो के ट्यूब में 180 लीटर देशी महुआ शराब पकड़ी है । वही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  बॉडी - सागवाड़ा थाना अधिकारी मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन स्वच्छता के तहत नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत पुलिस टीम ने मानकपुर आरा में नाकेबंदी कर दी। इस दौरान एक ऑटो आते हुए नजर आया। जिसे रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की गई। लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे सका। टेंपो में पीछे की तरफ ट्यूब रखे हुए थे। पुलिस ने ट्यूब में भरे तरल पदार्थ की जांच की तो देसी महुआ शराब मिली।।पुलिस ने देसी शराब से भरे ट्यूब ओर टेंपो को जप्त कर लिया है। वहीं आरोपी सुभाष पुत्र देवजी ननोमा निवासी खडलई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 06, 2025 14:31:50
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर सांचौर-सरवाना पुलिस की अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब व बीयर के 75 कार्टुन बरामद एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को किया जब्त,आरोपी संजय कुमार रावणा राजपुत निवासी तखतपुरा सोसायटी थरा पुलिस थाना थरा(गुजरात) को किया गिरफ्तार,कुकड़िया की सरहद में की कार्यवाही,IPS कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में हेड कांस्टेबल भंवरलाल के नेतृत्व में सरवाना पुलिस ने की कार्यवाही @Bhajanvishnoi63 @HBNReport @JalorePolice
0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 06, 2025 14:30:54
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार जबरदस्ती लोगों को जमीन में निवेश कराने व पैसा मांगने पर धमकी देने की आरोप में हिस्ट्रीसीटर सपा के जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह उर्फ मान सिंह उसकी पत्नी उसके भाई दुष्यंत सिंह समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजा मानसिंह से 8 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। राजा मानसिंह थाना पूराकलंदर के सरियावा गांव का रहने वाला है। पूराकलंदर पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने मान सिंह समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। मानसिंह पर आरोप है कि यह नकली नोटों का कारोबार करता है जमीन की खरीदारी में लोगों को शब्जबाग दिखाकर निवेश करवाता है और जब निवेसक पैसा मांगता है तो उसको डराता धमकाता है ताकि वह उससे पैसा ना मांगे। राजा मानसिंह सभी निवेश अपनी पत्नी व अपने भाई दुष्यंत सिंह के नाम करता था और लोगों पर रोब जमाता था। राजा मानसिंह थाना पूराकलंदर का हिस्ट्रीसीटर बदमाश है और मसौध द्वितीय से समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य भी है। पुलिस को कुछ शिकायत मिली थी कि ये नकली नोटों का कारोबार करता है इसके साथ ही जमीन में निवेश के नाम पर सब्जबाग दिखाकर लोगों से पैसा ऐठता है। इस मामले पर इसके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई थी और भी शिकायत आई थी जिसके लेकर जांच चल रही थी। आखिरकार पुलिस ने सपा नेता राजा मानसिंह उसकी पत्नी उसके भाई समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। Byte - डा गौरव ग्रोवर एसएसपी अयोध्या
0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 06, 2025 14:30:42
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अमीपुर नगौला से मुकीमपुर की ओर बीच रास्ते में यह तमंचा फैक्ट्री एक खण्डहर में चल रही थी. जहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब 5-6 अवैध तमंचे और तमंचों को बनाने का सामान बरामद किया. हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अमीपुर नगौला से मुकीमपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक अधबने मकान यानि खण्डहर में अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से एक युवक को दबोच लिया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम महेश पुत्र रामशरण निवासी मुकीमपुर, थाना भोजपुर, गाजियाबाद व हाल निवासी अशोक नगर, पिलखुवा हापुड़ बताया. पुलिस ने महेश के पास से करीब तीन बने तमंचे और तीन अधबने तमंचों के अलावा तमंचे बनाने का सामान भारी मात्रा में बरामद किया. एसपी ने बताया कि पकड़े गये युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ऑन डिमांड तमंचों की सप्लाई करता था. अलीगढ़, गाजियाबाद, हापुड़ आदि जिलों में करीब 5 से 7 हजार रूपये में तमंचे बनाकर बेचता था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके नेटवर्क की तलाश करनी शुरू कर दी है.
0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 06, 2025 14:30:13
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर--झांसी में रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम गुमानपुरा में बिजली विभाग की टीम बकाएदारों से बिल की वसूली करने पहुंची तो बकाएदार टीम से झगड़ा करने लगे और देखते ही देखते बिजली कर्मियों की मारपीट करने लगे। किसी तरह भाग कर कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मारपीट से लाइनमैन का हाथ टूट गया। वहीं, जब बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए थाना पहुंचे तो पीछे से बड़ी संख्या में महिलाएं थाने पर पहुंची और बिजली कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  वी/ओ.1- बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रामकुमार वर्मा ने बताया कि गांव के बड़े बकायदार हैं उनके मीटर उखाड़े जा रहे थे। जब टीम रामकुमार के घर पहुंची और उनसे कहा बकाया का बिल जमा करा दो नहीं तो तुम्हारा कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ लेंगे। लाइनमैन जैसी कनेक्शन काटने के लिए पोल की तरफ बड़ा। तभी यह लोग झगड़ा करने लगे, फिर महिलाओं को बुलाकर तीन-चार लोग खींचातानी करने लगे और मारपीट कर दी। इस मारपीट की घटना में लाइनमैन के हाथ में फैक्चर हो गया। जो कर्मचारी वीडियो बना रहा था उसका मोबाइल छीन लिया। किसी तरह हम लोग अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की है। बाइट- रामकुमार वर्मा....जेई ग्रामीण क्षेत्र झांसी
0
Report
RSRahul shukla
Aug 06, 2025 14:20:23
Amethi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अमेठी के जामो इलाके में हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस सेविंग ब्लेड के सहारे हत्यारे तक पहुंची CLOSE PTC- हत्या में इस्तेमाल किए गए ब्लेड को पुलिस ने बरामद कर लिया है साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
0
Report
Advertisement
Back to top