Back
क्या गरीब की बेटी की हत्या पर कोई सुनवाई होगी? जानें पूरा सच!
NSNAVEEN SHARMA
Aug 18, 2025 11:19:16
Bhiwani, Haryana
हरियाणा राजस्थान धरने के समर्थन में पहुंचे लोगों के साथ वॉक थ्रू
हमारी कौन सुनेगा, किसी मंत्री की बेटी होती तो कार्यवाही होती !
मनीष हत्याकांड को लेकर लगातार चल रहा है धरना
महिला टीचर हत्याकांड मामला
परिजनों ने छठे दिन भी नहीं लिया मृतका टीचर का शव
पूरे हरियाणा समेत राजस्थान से भी पहुंचे लोग
लोगों में पुलिस की लापरवाही के खिलाफ दिखा रोष
ग्रामीण बोले, CM के एक्शन से नहीं कोई संतुष्टि
गरीब का दर्द नहीं दिख रहा
पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने दिया भरोसा
बोले, पीड़ित परिजनों की हर मांग पूरी होगी और उन्हें न्याय मिलेगा
कोई पुलिस कर्मी जांच में दोषी पाया तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई होगी
भिवानी जिला के लोहारू कस्बे के ढिगावा मंडी में मनीष हत्याकांड का मामला सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। CM नायब सैनी के एक्शन के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वहीं आज हरियाणा समेत राजस्थान के लोग भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है।
आपको बता दे कि बीते 11 अगस्त को लापता हुई ढाणी लक्ष्मण गांव निवासी 19 वर्षीय मनीषा की 13 अगस्त को हत्या हुई थी। जिसका शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। मनीषा की हत्या बड़ी ही बेरहमी से उसका गला काट कर व चेहरे पर तेज़ाब डाल कर की गई थी। हत्यारों की गिरफ़्तारी होने तक शव लेने से मना कर दिया था। तब से ये मामला पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। आज तक पता नहीं चला कि। मनीषा की हत्या आख़िरकार किसने और क्यों की।
अब तक हत्यारों की गिरफ़्तारी ना होने से ग़ुस्साए लोगों का कहना है कि मृतका मनीषा ग़रीब की बेटी थी। गरीब की कौन सुनता है। यही बेटी किसी मंत्री की होती तो हत्यारों कब के गिरफ्तार हो चुके होते।
मनीषा हत्याकांड में शुरुआती लापरवाही पुलिस पर भारी पड़ रही है। हर रोज पंचायतें हो रही है। पर पुलिस खाली हाथ होने पर कोई जवाब नहीं दे पा रही। अब ऐसे में देखना होगा कि मनीषा हत्याकांड की पहली आख़िरकार कब और कैसे सुलझती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VKVishwas Kumar
FollowAug 18, 2025 14:17:22Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ टाऊन में एक 9 वर्षीय बच्ची के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है। बच्ची जन्माष्टमी की शाम को लापता हुई थी और बच्ची का शव आज रिश्ते में लगते उसके मामा के घर संदूक में बंद मिला।
हनुमानगढ़ टाऊन की बिहारी बस्ती निवासी 9 वर्षीय बच्ची जन्माष्टमी के दिन शाम को टाऊन से लापता हो गई थी और बच्ची का शव रिश्ते में लगते उसके मामा छोटू दास के घर संदूक में मिला। दो दिनों में आरोपी छोटू दास बच्ची को ढूंढने का नाटक करते हुए परिजनों और पुलिस के साथ घूमता रहा और आज शाम से बदबू आने के बाद पुलिस ने शव को संदूक से बरामद किया। पुलिस के अनुसार मामा छोटू दास ने बच्ची की हत्या कर शव को बोरे में बंद किया और उसको संदूक में छिपा दिया। इस घटना से हनुमानगढ़ के नागरिकों में आक्रोश है और परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि आरोपी छोटूदास ने ना केवल जघन्य अपराध किया है बल्कि रिश्तों का भी कत्ल किया है क्योंकि आरोपी रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है और परिजनों ने भी आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
बाइट 1 - बच्ची का चाचा
वीओ - इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी मामा छोटू दास को हिरासत में लिया गया है और इस घटना में संलिप्त अगर कोई अन्य व्यक्ति है तो उसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार बच्ची का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची के साथ हुई बर्बर घटना का पूरा खुलासा होगा और इसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बाइट 2 - मीनाक्षी, डीएसपी, हनुमानगढ़
वीओ - रिश्ते में मामा द्वारा ही मासूम बच्ची की बर्बर तरीके से हत्या से जहां पूरा हनुमानगढ़ जिला स्तब्ध रह गया वहीं इस घटना ने रिश्तों को भी तार-तार कर रख दिया। घटना से जहां नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश है वहीं इस घटना से समाज में बच्चियों की सुरक्षा को लेकर भी फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 18, 2025 14:16:47Jalore, Rajasthan:
सायला उपखंड क्षेत्र के बावतरा में कृषि कुएं पर कृषि कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया खेत में कार्य करते समय आकाश से बिजली गिरने से यह घटना हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार बावतरा कृषि कुए पर आकाशीय बिजली गिरने से कोटकास्ता निवासी रमेश कुमार भील की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सायला राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया गया, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 14:16:37Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर शहर के रातानाडा रेजिडेंसी रोड पर दो दिन पूर्व हुए हादसे को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है। पुलिस कमिश्नर ने ओमप्रकाश ने इस मामले को लेकर गंभीरता दिखाई है। उस क्षेत्र के ट्राफिक इंचार्ज को 17 सीसी का नोटिस दे दिया गया है। वहीं वहां तैनात चेतक के इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया है। अगर आप अपने नाबालिक बच्चों को ड्राइविंग के लिए बाइक या फोर व्हीलर दे रहे हैं तो इस खबर ध्यान से देख लीजिएगा यह खबर जोधपुर से आई है जहां पुलिस नाबालिक वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है साथ ही उन्हें वाहन देने वाले उनके परिजनों पर भी अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करेगी। दरअसल दो दिन पूर्व 15 अगस्त के दिन गौरव पथ पर शहीद स्मारक के पास एक सड़क हादसा हुआ । बाइक पर चार नाबालिक सवार थे हादसे में एक नाबालिक की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया। करीब छह घंटे तक कडी मशक्कत के बाद आखिरकार लोगों ने धरना समाप्त किया। इस घटना को पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने गंभीरता से लिया इस इलाके के टीआई यानी ट्रैफिक इंचार्ज को 17 सीसी का नोटिस दिया गया है वहीं उसे इलाके में तैनात पुलिस की चेतक के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है । पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने बताया कि उस इलाके में यातायात पर नियंत्रण रखना और प्रत्येक आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखने की जिम्मेदारी इन दोनों अधिकारियों की थी इसी के चलते इन पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश पासवान ने साफ कहा कि यदि कोई परिजन अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने के लिए देगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी और उसके लिए पुलिस कमिश्नरेट एक विशेष अभियान भी शुरू करने जा रही है।
बाइट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर जोधपुर
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 18, 2025 14:16:15Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है अटैच
एवज पांचाल
जयपुर
हब एंड स्पोक मॉडल के खिलाफ लैब टेक्नीशियनों का प्रदेशभर में विरोध।
सरकारी जांचों को निजी हाथों में सौंपने पर लैब टेक्नीशियन आक्रोशित।
जिला कलेक्टरों के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
डेढ़ साल से संवर्ग की मांगों की अनदेखी पर जताया रोष।
राजस्थान की निशुल्क जांच योजना को मिला है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान।
टेक्नीशियनों का आरोप: हब एंड स्पोक मॉडल से खत्म होगा सरकारी भविष्य।
सरकार के पास मौजूद है पूरी मशीनरी, फिर भी निजी हाथों में दी जा रही जांचें।
PHC, CHC से जांचों के लिए जिला स्तर तक की ट्रांसपोर्ट ही है समाधान।
अनुमोदित पदनाम परिवर्तन की पत्रावली विभाग में एक साल से लंबित।
राजस्थान में अब तक 2008 का स्टाफिंग पैटर्न लागू, ग्रेड पे भी नहीं बढ़ा।
पड़ोसी राज्यों की तुलना में लैब टेक्नीशियनों को मिल रहा कम वेतनमान।
10 दिन में समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन संघ ने दी चेतावनी।
एंकर
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जांच सेवाओं को हब एंड स्पोक मॉडल के तहत निजी हाथों में सौंपे जाने के फैसले के खिलाफ प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियनों ने मोर्चा खोल दिया है। संवर्ग से जुड़ी मांगों और डेढ़ साल से चली आ रही अनदेखी के विरोध में सोमवार को सभी जिलों से लैब टेक्नीशियनों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश की निशुल्क जांच योजना को देश-विदेश में पहचान दिलाने वाले सरकारी लैब टेक्नीशियनों के भविष्य पर सरकार का यह निर्णय कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि जिन जांचों को निजी हाथों में दिया जा रहा है, उनके लिए सरकार के पास पहले से संसाधन मौजूद हैं। जरूरत केवल जांच सैंपल की PHC, CHC से जिला स्तर तक ट्रांसपोर्टेशन की है।
संघ के महामंत्री तरुण सैनी और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हब एंड स्पोक मॉडल अन्य राज्यों में विफल साबित हुआ है। इसके जरिए बेरोजगार अभ्यर्थियों को ठेका प्रथा में धकेला जा रहा है और नियमित नियुक्तियों की संभावनाएं खत्म हो रही हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि विभागीय पदोन्नतियां रुकी हुई हैं, 2022 के डिफर कर्मियों का पदस्थापन 9 माह से लंबित है और गजट नोटिफिकेशन विभाग द्वारा रोक रखा गया है। साथ ही ग्रेड पे और स्टाफिंग पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।
बाइट - जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 14:16:04Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर -- -जोधपुर आयुक्तालय में डीएसटी टीम वेस्ट और राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने इस कार्रवाई में 1058 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । पकड़े गए मादक पदार्थ की बाजार की अनुमानित कीमत एक करोड़ 59 लाख बताई जा रही है पुलिस की टीमों ने इस पूरी कार्रवाई में एक मिनी ट्रक को भी जप्त किया है । कार्रवाई के बारे में डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल ने बताया कि डीएसटी टीम पश्चिम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक आ रहा है जिसमें जैविक खाद के आड़ में डोडा पोस्त छिपा कर रखा गया है पुलिस की टीमों ने नाकेबंदी कर इस ट्रक को रुकवाया और अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है पुलिस ने कुल 53 कट्टो में 1058 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है अब पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह डोडा पोस्त कहां से लाए थे और आगे किसे सप्लाई करने जा रहे थे पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद और उदयलाल है दोनों ही आरोपी चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं।
बाइट विनीत कुमार बंसल डीसीपी वेस्ट जोधपुर
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowAug 18, 2025 14:15:50Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर-संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने अवैध असलहे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर धौंस जमाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक अवैध पिस्टल, एक अवैध तमंचा, दो कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किया है। अवैध असलहे के साथ पकड़े गए सभी अभियुक्त गोरखपुर जिले के हरपुरबुदहट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो अवैध असलहे के साथ रील बनाने के साथ असलहे की खरीद-फरोख्त भी करते थे। जिले की महुली थाने की पुलिस ने इन अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज आगे की कार्यवाई की जा रही है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 18, 2025 14:15:36Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- तंत्रिक गिरफ्तार
स्थान- उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- विजय आहूजा
एंकर- नाम महमूद लेकिन खुद को हिन्दू बता कर झाड़ फूंक करने और इलाज के नाम पर लोगों को ठगने और युवतियों का शोषण करने वाले एक तांत्रिक को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी महमूद काफी शातिर है और उत्तराखंड ही नही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत,बरेली,मुरादाबाद में भी इसने अपना नेटवर्क फैला रखा था।
वौइस् 1- बाजपुर पुलिस ने जिस तांत्रिक महमूद को गिरफ्तार किया है,वो कनोरा गांव का रहने वाला है। महमूद काफी शातिर है,पहले उसने खुद को एक हिन्दू तांत्रिक के रूप से पेश किया और फिर लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया। महमूद उन परिवारों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था,जो परिवार किसी बीमारी,गरीबी या फिर किसी पारिवारिक समस्या से जूझ रहे होते है। इस तांत्रिक के काले कारनामो का खुलासा तब हुआ जब बाजपुर के दोराहा क्षेत्र में रहने वाली दो बहनों का इलाज कराने के लिए इस तांत्रिक के पास ले जाया गया ।जहाँ यह तांत्रिक दोनों बहनों को अलग अलग कमरे में ले गया और वहाँ उसने दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी । दोनों बहनों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने तांत्रिक महमूद के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया था। एसएसपी मणिकांत त मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है औऱ उससे पूछताछ की जा रही है।
( बाइट- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधम सिंह नगर)
ptsi- विजय आहूजा
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 18, 2025 14:15:28Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के भगवानपुर प्रशासन ने इकबालपुर शुगर मिल के खिलाफ बकाया राशि को लेकर सख्त रुख अपनाया है। करीब 9 करोड़ रुपये की देनदारी के चलते मिल की लगभग 77 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया गया है।इकबालपुर शुगर मिल पर विभिन्न मदों में भारी बकाया दर्ज है। इनमें शक्कर विशेष निधि ऋण के अंतर्गत 8 करोड़ 20 लाख रुपये, राज्य कर में 31 लाख रुपये, तथा श्रम देयों में 28 लाख रुपये की राशि शामिल है। बकाया वसूली की यह कार्रवाई नियमानुसार और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की गई है। वही प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वसूली अभियान में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी और बकायेदारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई न सिर्फ बकाया वसूली सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, बल्कि अन्य बकायेदार के लिए भी एक कड़ा संदेश है।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 18, 2025 14:02:49Delhi, Delhi:
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इससे नदी के आसपास बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है और लोगों में दहशत का माहौल है। सरकार केवल चेतावनी देकर खानापूर्ति करती है। राहत और स्थायी समाधान के इंतजाम अब तक नहीं हो पाए हैं।
मौके पर मौजूद अखिलेश यादव ने बताया कि इस बार यमुना ने अगस्त के मध्य तक ही खतरे के निशान को पार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ज्यादा पानी छोड़े जाने से स्थिति विकराल हुई थी, लेकिन इस बार भी पीछे से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। तेज बहाव के कारण खतरा और बढ़ गया है और संभावना है कि रात तक जलस्तर और ऊपर जा सकता है। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है।
स्थानीय निवासी विराज दिवाकर ने बताया कि पहले यमुना का स्तर निचला रहता था, लेकिन अब नदी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में जलस्तर पुलों तक पहुंच सकता है। हर साल यह स्थिति दोहराई जाती है और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं। कल से ही अनाउंसमेंट कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। हालांकि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य सुविधाएं और डॉक्टरों की उपलब्धता अभी भी नहीं है। बढ़ते पानी के साथ दिल्ली में बाढ़ का संकट और गहराने की आशंका है।
0
Report
NSNitesh Saini
FollowAug 18, 2025 14:02:27Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन मंडी :
स्लग :
35 घंटे बाद बहाल हुआ किरतपुर-मनाली फोरलेन, दोनों तरफ वाहनो का लम्बा जाम, रुक रुक कर चल रहे वाहन
मंडी (नितेश सैनी) :
एंकर : लगातार बारिश और भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित किरतपुर-मनाली फोरलेन को लगभग 35 घंटे बाद आखिरकार सोमवार दोपहर तीन बजे यातायात के लिए बहाल कर दिया गया पर दोनों तरफ गाड़ियों का लम्बा जाम देखने को मील रहा है पुलिस की निगरानी में गाड़ियों को निकाला जा रहा है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह से लेकर नगवाई तक कई स्थानों पर भारी भुस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सुबह 4 बजे से पंडोह डेम के पास, कैंची मोड़, जोगणी मोड़, हनोगी ब्रिज, झलोगी और थलोट (शालानाला) में पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने लगा, जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई की मशीनों ने त्वरित कार्यवाही शुरू की, लेकिन लगातार गिरते पत्थरों के कारण राहत कार्यों में भारी बाधा आई। शालानाला, औट, पनारसा, टकोली और नगवाई क्षेत्रों में बादल फटने की घटनाएं सामने आईं। एफकोंन कंपनी की कॉलोनी व ऑफिस, टकोली सब्ज़ी मंडी, और कई घर-दुकानें बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गए। सड़कों पर पानी और मलबा भरने से फोरलेन मार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया।वाहन चालकों ने रात गाड़ियों में ही बिताई।
रविवार शाम तक जोगणी मोड़ और हनोगी ब्रिज व अन्य स्थानों के पास का मार्ग आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था। लेकिन दवाड़ा और झलोगी के पास भारी मलबा हटाने में विशेष कठिनाई आई। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे झलोगी मार्ग खुलने ही वाला था कि अचानक फिर से पत्थर गिरने लगे। आखिरकार दोपहर 3 बजे इस हिस्से को भी बहाल कर दिया गया।पंडोह पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि मार्ग को खुला घोषित कर दिया गया है, लेकिन सफर करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। वैकल्पिक मार्गों की स्थिति भी खराब है और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग और ठेकेदारों की टीमों ने कठिन परिस्थितियों में भी लगातार 35 घंटे काम कर मार्ग को फिर से चालू करने में सफलता प्राप्त की है। यह बहाली राहत की खबर लेकर आई है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी के चलते सतर्क रहने की आवश्यकता है।
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 18, 2025 14:02:08Durg, Chhattisgarh:
एंकर - मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दुर्ग के दौरे पर रहे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के भिलाई कार्यालय का लोकार्पण कियाबवही नगर निगम भिलाई क्षेत्र वासियों को 260 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात दी सीएम साय का भिलाई भाजपा और संगठन के सभी नेताओं ने भव्य स्वागत कर आभार प्रगट किया इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, सहित बीजेपी के तमाम विधायक और नेता मौजूद थे.
वी/ओ - इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार निरन्तर गांव गरीब किसान और शहरों के व्यवस्थित विकास के लिए कार्य कर रही है हमने मोदी की गारंटी के तहत जो घोषणाए की थी उसमें से कई वादों को 20 माह की सरकार में पूरा किया 2023 के विधानसभा के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ आकर कई विकास कार्यो की घोषणा की थी जिसमें से 31सौ रुपये में धान खरीदी, 2 साल का बकाया बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, 450 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र के रूप में काम के रहें है अब तक 22 हजार से अधिक लोग राम लला दर्शन योजना का लाभ मिला है भिलाई नगर निगम क्षेत्र में सीएम ने अमृत मिशन के तहत 190 करोड़ के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 11 करोड़ की ई लाइब्रेरी नालन्दा परिसर, स्विमिंग पूल स्केटिंग, ग्राउंड समेत 66 कार्यो का भूमिपूजन किया। वही 19 करोड़ की लागत से बने 41 कार्यो का लोकार्पण किया जिसमें वैशाली नगर थाना भी शामिल रहा। सीएम ने अलग अलग योजनाओं के लाभार्थियों को समाग्री भी वितरित की .कार्यक्रम के दौरान भिलाई निगम के मेयर नीरज पाल और विधायक रिकेश सेन ने नगर निगम के नए भवन के लिए राशि की मांग की जिसे स्वीकार करते हुए सीएम ने निगम के भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए के राशि देने की घोषणा की .
बाईट - विष्णुदेव साय सीएम, छत्तीसगढ़
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 18, 2025 14:01:58Delhi, Delhi:
एंकर
उत्तरी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है... आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी पर सिविल लाइन ज़ोन में जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने न सिर्फ़ पार्षद के साथ मारपीट की बल्कि उनकी सोने की चेन भी लूटकर मौके से फरार हो गए।
वीओ
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सिविल लाइन ज़ोन से उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब आप पार्टी के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी पर तड़ीपार बदमाश राजीव वर्मा ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक निगम पार्षद गगनदीप चौधरी जन समस्याओं को लेकर सिविल लाइन ज़ोन के चेयरमैन रूम में पहुँचे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपी राजीव ने अचानक उन पर धावा बोल दिया।हमले के दौरान पार्षद के साथ जमकर हाथापाई हुई। इसी बीच आरोपी ने उनकी सोने की चेन तोड़ ली और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद निगम ज़ोन दफ्तर में हड़कंप मच गया। पार्षद का आरोप है कि वह जनता की समस्याओं को लेकर ज़ोन ऑफिस पहुँचा था। तभी राजीव नाम का बदमाश अचानक सामने आया और मुझ पर हमला कर दिया। मेरे साथ मारपीट की और चेन छीनकर भाग गया। ये पूरी तरह से सुनियोजित हमला था।
बाइट – 121 निगम पार्षद गगनदीप चौधरी झड़ौदा वार्ड।
वीओ
बताया जा रहा है कि आरोपी राजीव वर्मा तड़ीपार बदमाश है, जिस पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी की मौजूदगी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर सिविल लाइन ज़ोन जैसे सुरक्षित दफ्तर परिसर में वह कैसे दाखिल हुआ।घटना के तुरंत बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली सिविलं लाइन
0
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 18, 2025 14:01:51Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी कोर्ट से गवाही दे कर लौट रहे अभियुक्तों को गाड़ी से कुचलने का एक मामला सामने आया है। इस हादसे में 2 अभियुक्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह घटना रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी के समीप हुई है। बताया जा रहा है कि मारपीट के एक मामले में सोमवार को कोर्ट में गवाही पड़ी थी और गवाही दे कर दोनों अभियुक्त अपनी बाइक से घर लौट रहे थे इसी बीच रीगा परसौनी सड़क पर फोर व्हीलर गाड़ी से मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी गई। बताया जा रहा है कि जिस मामले में गवाही दिया गया था उसी मामले के वादीगण फोर व्हीलर गाड़ी में सवार थे। अभियुक्तों ने यह आरोप लगाया है कि हमे जान से मारने की कोशिश की गई थी हम पे गोली भी चलाया गया है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने की बात को सिरे से खारिज किया है लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
बाइट - लालाबाबू राय घायल
बाइट - रमेश राय घायल
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 18, 2025 14:01:42Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: मांझी रेलपुल से बरेजा के छात्र के कपड़े बरामद,उफनाती सरयु नदी में छलांग लगाए जाने की आशंका से परिजन सशंकित,,छपरा बलिया रेलखण्ड मांझी के समीप स्थित रेलपुल से सोमवार को तड़के इंटरमीडिएट के एक छात्र द्वारा 50 फुट नीचे उफनाती सरयु नदी में छलांग लगा दिए जाने की खबर है। हालांकि स्थानीय प्रशासन अथवा सरयु नदी के किनारे रामघाट पर मौजूद किसी भी ब्यक्ति द्वारा छलांग लगाए जाने की घटना की अबतक पुष्टि नही की जा सकी है। इसी बीच मांझी थाना की पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर रेलपुल के पाया नम्बर चार के ऊपर लावारिस हालत में पड़े बरेजा गांव निवासी अरुण कुशवाहा के पुत्र आदित्य कुमार का मोजा और बनियान बरामद कर लिया है। इंटरमीडिएट के छात्र के मांझी रेलपुल से छलांग लगाए जाने की आशंका के मद्देनजर खोजबीन के सिलसिले में मांझी के रामघाट पहुंचे उसके पिता अपने पुत्र के कपड़े देखकर फफक कर रोने लगे। उन्हें रोता बिलखता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में परिजनों ने कपड़ों की शिनाख्त करने के बाद आदित्य नदी में छलांग लगाए जाने अथवा उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका ब्यक्त की है। रेलपुल पर आदित्य कुमार के कपड़े लावारिस हालत में पाए जाने की खबर पाकर बरेजा तथा आसपास के गांवों के दर्जनों लोग व पंचायत प्रतिनिधि आदि मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि आदित्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ था और इसी उद्देश्य से वह नियमित सुबह लगभग चार बजे गांव के पुरब स्थित खेल के मैदान में अपने दोस्तों के संग दौड़ लगाने अथवा कसरत ब्यायाम करने जाता था। परिजनों के मुताबिक वह बीती रात्रि सुबह तीन बजे से पहले ही अपने मोबाइल पर किसी अज्ञात ब्यक्ति का कॉल रिसीव करने के बाद फोन पर उससे बात करते हुए घर से निकल गया। बाद में उसकी दादी द्वारा अनहोनी की आशंका जताने पर उसके अन्य परिजनों ने आदित्य के मोबाइल पर फोन किया। फोन पर बातचीत के दौरान उसने दौड़ लगाने के लिए मदनसाठ गांव के समीप पहुँचने तथा शीघ्र ही वापस लौटने की बात कही। हालांकि लगभग आधे घण्टे बाद तक वापस घर नहीं पहुंचने अथवा फोन नही करने पर परिजनों ने पुनः उसके नम्बर पर फोन लगाया। तब आदित्य का फोन रिसीव करने वाले ने अपना नाम आशीष कुमार बताते हुए मांझी में उसके मोबाइल सड़क पर गिरे पड़े मिलने की जानकारी दी गई तथा मांझी आकर उसका मोबाइल ले जाने की बात आशीष कुमार द्वारा कही गई। परिजनों ने बताया कि आशीष से बातचीत के बाद आदित्य का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। मोबाइल स्वीच ऑफ होने से दहशतज़दा व आशंकित परिजन भागे भागे मांझी पहुंचे तथा आदित्य के साथ साथ उसके मोबाइल की खोजबीन भी शुरू कर दी। इसी खोजबीन के बीच मांझी स्थित पुराने रेलपुल के पाया नम्बर चार पर उसका मोजा व बनियान लावारिस अवस्था में पड़ा पाया गया। घटनाक्रम का गहनता पूर्वक आकलन करने के बाद आदित्य के परिजन उसके नदी में छलांग लगाए जाने अथवा अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिए जाने की आशंका ब्यक्त की गई। इसी बीच परेशान परिजनों ने अपने स्तर से आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया। सीसीटीवी के एक फुटेज में कथित तौर पर मांझी के थाना बाजार के समीप एक अन्य युवक के साथ आदित्य को मांझी चट्टी की तरफ पैदल आते देखने का परिजनों ने दावा भी किया है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही मांझी के सीओ सौरव अभिषेक तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार समुचित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। इस बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा आदित्य कुमार को शीघ्र ढूंढ निकालने का प्रयास शुरू कर दिए जाने का परिजनों को आश्वासन दिया गया है। बावजूद इसके खबर भेजे जाने तक आदित्य कुमार का कोई सुराग नहीं मिल सका था। पुलिस ने बताया है कि घटना के तमाम पहलुओं पर मंथन करके मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है।
Byte: अरुण कुशवाहा पिता
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 18, 2025 14:01:35Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा -रतनगढ़
लोकेशन -राजलदेसर
स्थानीय सवांददाता -शिवभगवान सोनी
Mob.9509458320
बिजली कटौती को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन
एईएन कार्यक्रम के बाहर की तालाबंदी
आश्वासन के बाद खोला गया ताला
राजलदेसर किसानों का भारी विरोध देखा गया बताया कि बार बार बिजली कटौती को लेकर व सिमसिया रोड़ पर स्थित जीएसएस लूणासर फिडर कई वर्षों से दिन में चलता आ रहा है लेकिन अब रात में बिजली दी जा रही है । राजस्थान सरकार कहती है कि किसानों को दिन में बिजली देगें किसानों को दिन में बिजली चाहिए इसके बाबजूद रात को बिजली दी जा रही है । किसानों ने करीब आधे घण्टे से अधिक तालाबंदी कर रही । आश्वासन के बाद ताला खोला गया । किसानों ने कहा कि माँग अगर पूरी नहीं होती है तो आक्रोशित किसान बिजली विभाग का घेराव करेंगे । इस अवसर पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे ।
बाइट-कामरेड भादर भामू
0
Report