Back
गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर फायरिंग: भाऊ गैंग ने लिया जिम्मा!
DBDevender Bhardwaj
Aug 17, 2025 06:48:22
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम - एलवीश यादव के घर पर फायरिंग मामला
भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पोस्ट कर ली गई जिम्मेदारी
गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने ली जिम्मेदारी
पोस्ट में लिखा कि इसने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए हैं
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
बाइट, राम अवतार, एलवीश यादव के पिता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MDMahendra Dubey
FollowAug 17, 2025 15:47:53Damoh, Madhya Pradesh:
एंकर/ कांग्रेस ने कल अपने नए जिलाध्यक्षो की घोषणा के साथ संगठन की मजबूती का दावा किया है तो नया दायित्व पाने के बाद नेता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं, दमोह में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष मानक पटेल में बड़ा दावा किया है और कहा है कि जो लोग कांग्रेस से जा रहे थे वो सब भाजपा में चले गए अब कोई नही जाने वाला बल्कि भाजपा से लोग कांग्रेस में आएंगे। मानक पटेल की नियुक्ति के बाद आज शाम कांग्रेसियो ने अम्बेडकर चौक पर उनका भव्य स्वागत किया और उन्हे बधाई दी। दमोह जिले में चारो विधानसभा और लोकसभा सीट भाजपा के कब्जे में है और यहाँ कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी दलबदल कर भाजपा का दामन थामा है लिहाजा कांग्रेस के सामने बड़ी चुनोती है इस सवाल पर नए जिलाध्यक्ष का कहना है कि संघर्ष जितना बड़ा होगा जीत उतनी बड़ी होगी।
बाईट- मानक पटेल ( जिलाध्यक्ष कांग्रेस दमोह)
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 17, 2025 15:47:40Pakur, Jharkhand:
सलग - अनोखा पूजा / 17 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ शहर के बागतीपाड़ा स्थित मां मनसा मंदिर में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ अनोखा मनसा पूजा संपन्न हुई...सैकड़ों वर्षों से भादो मास की एक विशेष तिथि पर यह पूजा की जाती है...पूजा की शुरुआत में पुजारी राजू राय, रतन राय और कार्तिक राय ने तालाब में स्नान किया...इसके बाद वे घर-घर जाकर विशेष अनुष्ठान करते हुए मंदिर पहुंचे...जहाँ मंदिर में अनोखा पूजा देखने को मिला...जलते हुए अंगारों पर चलकर मां का अनुष्ठान पूरा किया गया...कई भक्तों ने भी अंगारों पर चलकर अपनी श्रद्धा प्रकट की...अंगारो पर चलकर पूजा अर्चना किया गया...
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे...भक्त स्नान कर नए वस्त्र पहने और फल लेकर आए...जोरदार बारिश के बावजूद मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं...मंदिर परिसर में मेला भी लगा था, जहां बच्चों ने खूब आनंद लिया...भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी ने विशेष व्यवस्था की थी...स्थानीय भक्तों के अनुसार, मां मनसा सांपो की देवी हैं...उनकी पूजा से सांप का भय दूर होता है...मंदिर में भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला और भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए...
बाइट -1-स्थानीय निवासी
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 17, 2025 15:47:40Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 17-08-2025
SLUG - SHOBHA_YATRA
A.INTRO - जहानाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दो अलग-अलग जगहों से भव्य शोभायात्रा का निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग हिस्सा। यह शोभायात्रा शहर के बराह भगवान मंदिर और काली नगर मोहल्ले से निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण किया। वही इस आयोजन से पूरा शहर जय श्रीकृष्ण के उद्घोष से गूंज उठा और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की विविध लीलाओं को दर्शाती आकर्षक झांकियाँ निकाली गईं। जिनमें एक बालक-बालिका श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण कर रथ पर सवारी की। झांकियों के साथ-साथ भजन मंडलियों और सांस्कृतिक दलों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में सभी श्रद्धालु पीले गमक्षे लिए हुए नजर आए जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। वही शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के उपरांत शोभायात्रा निकाल कर खुशी के रूप में मना रहे है। जो पूरे नगर का भ्रमण कर इधर शोभायात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस बलों को तैनात किया गया था ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया गया।
Byte - संजय यादव,श्रद्धालु
अभिषेक रंजन उर्फ सोनू राधे
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowAug 17, 2025 15:47:40Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर जिले में लगातार हो रही बारिश ने आमजन की परेशानियों को कई गुना बढ़ा दिया है। शहर से लेकर गांव तक लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच जी मीडिया मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ द्वारा जनसमस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाए जाने के चलते लोगों का भरोसा इस चैनल पर तेजी से बढ़ा है। इसका असर अब साफ नजर आने लगा है, क्योंकि आम लोग अब खुद अपनी समस्याओं के वीडियो बनाकर जी मीडिया को भेज रहे हैं, ताकि उनकी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंच सके।
आज ग्राम पंचायत सुलेंगा के आश्रित ग्राम धोड़ाई से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जिसमें भारी बारिश के चलते नयापारा नाला उफान पर दिखा। इसके बावजूद ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार करते नजर आए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुल या वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को तेज बहाव के बीच नाला पार करना पड़ा, जो किसी भी वक्त एक बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था।
वहीं, नगर के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद विजय सलाम ने भी जी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग पर निर्माणाधीन एनएच 130-डी के तहत बारिश के मौसम में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे पूरे मार्ग पर कीचड़ की स्थिति बन गई है। उन्होंने बताया कि आज इसी कीचड़ में एक एंबुलेंस फंस गई, जिसमें गंभीर मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था। बाद में काफी मशक्कत के बाद मरीज को दूसरी निजी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजा गया।
पार्षद विजय सलाम ने यह भी कहा कि प्रशासन को निर्माण कार्य की समयसीमा तय करते समय मौसम की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए। बारिश के मौसम में सड़क निर्माण कार्य न केवल अव्यवस्था फैलाता है, बल्कि आमजन के लिए जानलेवा भी बन सकता है।
ग्रामीणों और शहरवासियों ने जी मीडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जब बाकी कई माध्यम इन समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं, ऐसे में जी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ जैसे न्यूज चैनल आमजन की आवाज बनकर सामने आ रहे हैं।
कुल मिलाकर, आज की बारिश ने नारायणपुर जिले में प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी है। वहीं, जी मीडिया के माध्यम से अब ग्रामीण और शहरी लोग अपनी समस्याएं सीधे उजागर कर पा रहे हैं, जिससे शासन-प्रशासन पर भी जवाबदेही का दबाव बढ़ा है।
बाइट 01 विजय सलाम , पार्षद नारायणपुर नगर पालिका
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 17, 2025 15:47:40Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का कारवां औरंगाबाद के रमेश चौक पहुँचा जहां कार्यकर्ताओ और स्थानीय नेताओं ने बड़े ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया । राहुल गांधी के साथ मंच पर तेजस्वी यादव , मुकेश साहनी तथा दीपंकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन से जुड़े कई नेता भी मौजूद रहे । महागठबंधन नेताओं ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।अपने संबोधन में तेजस्वी ने एनडीए को वोट चोर बताते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरी के इस काम में उनकी भरपूर मदद कर रहा है।वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की यह टीम आप सबों के दम पर यह वादा करता है कि आपके वोटो की चोरी किसी भी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए।सभा को वीआईपी नेता मुकेश साहनी तथा भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया।
बाइट 1- तेजस्वी यादव,नेता प्रतिपक्ष,बिहार विधानसभा
बाइट 2- राहुल गांधी,कांग्रेस।
0
Report
BBBindu Bhushan
FollowAug 17, 2025 15:47:39Madhubani, Bihar:
1708 ZBJ MDB MONKEY R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी के कई इलाके में बन्दरों का आतंक मचा हुआ है।बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग रामनाथ चौधरी पर किया हमला,बुजुर्ग की हुई मौत।घटना पंडौल थाना के शाहपुर गांव की है।बताया जा रहा है बुजुर्ग अपने दरबाजे पर बैठे हुए थे तभी दर्जन भर बंदर हमला कर दिया और बेतरतीब ढंग से काटा। बुजुर्ग चिल्लाए लेकिन आसपास के लोग जब तक पहुंचे काफी देर हो चुका था। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया गांव में सैकड़ो लोगों को बंदर काट चुका है और प्रशासन को सूचना दी गयी बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ ।आज बंदर ने रिटायर्ड चीनी मिल कर्मी को मार डाला।घर के मुखिया की मौत हो जाने से कोहराम मच गया परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है गांव में मातम है। जिले में बिस्फी बेलौंजा झंझारपुर बेनीपट्टी सहित अन्य इलाकों में बंदरों का आतंक है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है जिससे प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 17, 2025 15:46:52Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-TAIYARI
DATE:-16.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। कल यानी सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बड़हिया आ रहे हैं। जहां बड़हिया नगर स्थित ऐतिहासिक श्री जगदम्बा हिंदी पुस्तकालय बड़हिया के शताब्दी वर्ष समापन समारोह सह स्मारिका शताब्दी दर्पण के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्यपाल के आंगन की तैयारियों को आज देर शाम तक अंतिम रूप दिया गया। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा,डीएम मिथलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार खुद तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों ने सभास्थल एवं हैलिपैड का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। डीएम -एसपी ने बताया कि महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है। सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में कई विशिष्ट लोग शामिल होंगे। इसके लिए आयोजन समिति एवं जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली है। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
बाइट-अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 17, 2025 15:46:38Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता पर कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी कहा चुनाव आयोग दे एफिडेविट राहुल गांधी क्यों दे चुनाव आयोग को किसका डर
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी क्यों दे एफिडेविट इलेक्शन कमिशन को देना चाहिए एफिडेविट क्योंकि उनका डाटा है और हमारा अधिकार है हम मतदाता सूची मांग रहे हैं इलेक्शन कमीशन क्यों नहीं दे रहा में मतदाता सूची हमें किसी भी प्रदेश की दे सूची हरियाणा , महाराष्ट्र किसी भी प्रदेश मतदाता सूची दे दे चुनाव आयोग चुनाव आयोग को किस का डर है क्यों घबरा रहा है चुनाव योग वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि हमने सभी व्यवस्था कर ली है इन सभी चीजों का विपक्ष और देश की जनता हिसाब मांग रही है
वहीं चुनाव आयोग ने जो कहा हम ना पक्ष की फेवर कर रहे हैं और ना विपक्ष की इस पर भी उन्होंने चुनाव आयोग पर निशान साधा
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा बिहार में शुरू हुई है बिहार में सफलता मिलेगी वहीं उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें चुनाव आयोग को बचाना है यह सभी देशवासियों की आज के दिन मांग है
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 15:45:52Noida, Uttar Pradesh:
एमपी के मैहर में शिव का सर तन जुदा करने वाले शाहिल का घर फूंका*
- एमपी के मैहर में तनाव...शिवनारायण तिवारी का सिर तन से जुदा करने वाले साहिल के खिलाफ आक्रोश भारी...
- 11 जुलाई को साहिल ने शिव नारायण तिवारी के घर में घुसकर गला काटकर मौत के घाट उतार दिया था...
- मैहर के ताला थाना के ग्राम बिगौड़ी में बवाल...
- सिर तन से जुदा के आरोपी के घर में लगाई आग...
- गांव में तनाव पुलिस फोर्स तैनात...
- शिवनारायण तिवारी की गला रेतकर हत्या के सह आरोपियों पर कार्यवाही न होने से थे नाराज चल रहा हिंदू समाज...
- हत्या के आरोपी साहिल का घर आगजनी के बाद गांव में तनाव, बिगौड़ी गांव में कई थाने का बल और प्रशासन के लोग पहुंचे...
- video में साफ नजर आ रहा है कि जब साहिल का घर धूं कर जल रहा है और धर्म विशेष के नारे बाजी की जा रही है...
(विसुअल-)
0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
FollowAug 17, 2025 15:45:26Surat, Gujarat:
એંકર:સ્વતંત્રતા દિવસની ઉજવણી દરમિયાન સુરતના યુનિવર્સિટી રોડ પર કારના કાફલા સાથે ''સ્ટંટ'' કરનારા યુવકોને પોલીસની કાર્યવાહીનો સામનો કરવો પડ્યો છે. આ યુવકોએ બીએમડબ્લ્યુ અને સ્કોર્પિયો જેવી લક્ઝરી કારો સાથે રોડ શો કર્યો હતો અને તેનો વીડિયો સોશિયલ મીડિયા પર વાયરલ થયો હતો.વીડિયોમાં સ્પષ્ટપણે જોઈ શકાય છે કે બે બીએમડબ્લ્યુ અને ચાર સ્કોર્પિયો કારનો કાફલો રસ્તા પર બેફામ રીતે ફરતો હતો અને કેટલાક યુવકો કારની છત પર બેસીને જોખમી સ્ટંટ કરી રહ્યા હતા.
બાઈટ: વિજયસિંહ ગુર્જર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી)
વીઓ:1 આ વીડિયો પોલીસના ધ્યાનમાં આવતા જ તુરંત કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી હતી.વીડિયોના આધારે પોલીસે તપાસ શરૂ કરી અને આરોપીઓને ઝડપી પાડ્યા. પોલીસે બે સ્કોર્પિયો કાર જપ્ત કરી છે અને તેના પર લગાવેલી કાળી ફિલ્મ (Black Film) ઉતારીને નિયમ ભંગ બદલ દંડ ફટકાર્યો છે. અન્ય બીએમડબ્લ્યુ અને સ્કોર્પિયો કારની શોધખોળ હજુ ચાલુ છે.
બાઈટ: વિજયસિંહ ગુર્જર (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી)
વીઓ:2 પોલીસે સ્પષ્ટ કર્યું છે કે કાયદાનું ઉલ્લંઘન કરનારા કોઈપણ વ્યક્તિને બક્ષવામાં આવશે નહીં અને આવા જોખમી કૃત્યો સમાજ માટે હાનિકારક છે. આ ઘટના યુવાનો માટે એક ચેતવણીરૂપ છે કે જાહેર રસ્તાઓ પર આવા બેફામ પ્રવૃત્તિઓ કરવી કાયદાનો ભંગ છે અને તેના ગંભીર પરિણામો આવી શકે છે.
પ્રશાંત ઢીવરે - સુરત
STORY
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 17, 2025 15:33:41Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-11 रोड नंबर-4 निवासी कृष्णा महतो का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज मामले का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चाचा निकला. 16 अगस्त की रात गोताखोरों की मदद से पुलिस ने हुरलुंग ब्रिज के नीचे से कृष्णा महतो का शव बरामद किया. शव के हाथ- पैर बंधे हुए थे, जिससे साफ हो गया कि यह सुनियोजित हत्या है. परिजनों ने आशंका जताई है कि कृष्णा महतो का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था. इसी विवाद के चलते चाची दो माह पूर्व अपने मायके राजनगर चली गई थी. लेकिन कृष्णा लगातार उसकी तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था. इसी कारण 12 अगस्त की रात बिरसानगर गणेश मंदिर के पास से उसका अपहरण कर लिया गया.
15 अगस्त को कृष्णा की बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई. इसके बाद बड़े भाई प्रकाश महतो ने बिरसानगर थाना में राजेश महतो (कृष्णा का चाचा, निवासी बिरसानगर गणेश मंदिर के पास) और मुकेश मुर्मू (निवासी जोन नंबर-9) के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बाईट : प्रकाश महतो (भाई)
बाईट :सुरेश मुर्मू ( जादूगोड़ा पुलिस )
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 17, 2025 15:33:41Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन-पीलीभीत
नाम-मोहम्मद तारिक़
एंकर- पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कढैर चौरा के मौजा जसवंतपुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब गन्ने के खेत में गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरामद हुए। यह खेत गांव निवासी साधु पुत्र फूलचंद का बताया गया है। जानकारी के अनुसार तस्करों ने बीती रात खेत में घुसकर गोवंशीय पशु का बेरहमी से वध किया और मांस लेकर मौके से फरार हो गए। आज ग्रामीणों ने खेत में अवशेष देखे तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी पर भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी रामसेवक वर्मा व धनंजय मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ प्रतिक दहिया और कोतवाल सत्येंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने खेत का निरीक्षण कर अवशेष कब्जे में लिए और जांच शुरू कर दी है। प्रतीक दहिया का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाइट-प्रतीक दहिया/सीओ पूरनपुर
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 17, 2025 15:32:59Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मेला आयोजित किया गया। मेले का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री एवं बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं पूर्व कृषि मंत्री रामजीवन प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे।मेले में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ मेले में पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहे। मेले में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गीत और कथा-वाचन शामिल थे।स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल ने मेले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तंबू, जलपान और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया।धार्मिक भक्ति और उल्लास के बीच आयोजित इस मेले ने मंझौल क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मेले में विविध सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग पूरी श्रद्धा और आनंद के साथ जन्माष्टमी का पर्व मना सकें।
बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 17, 2025 15:30:34Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
________________________________
___
Anchor:::राजस्थान के प्रवासी समुदाय को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को पुणे में राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर का औपचारिक शुभारंभ किया गया। शहरी विकास एवं आवासन विभाग के राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रवासी राजस्थानी संवाद समारोह में चैप्टर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर पुणे चैप्टर की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया और मंगल चौधरी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राज्यमंत्री खर्रा ने प्रवासी राजस्थानियों से मातृभूमि से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय है जब वे अपने अनुभव, निवेश और वैश्विक नेटवर्क को राजस्थान की प्रगति में साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार निवेश, व्यापार और सामाजिक क्षेत्रों में प्रवासियों को हर संभव सहयोग देगी। राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा ने फाउंडेशन की गतिविधियों और प्रवासियों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा के अनुसार 10 दिसंबर को जयपुर में प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। पाली सांसद पी.पी. चौधरी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर पुणे चैप्टर की टीम को बधाई दी। वहीं दुबई चैप्टर के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ विशेष रूप से पुणे पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पुणे चैप्टर के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रवासी समुदाय से निवेश, सहयोग और विकास की दिशा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 17, 2025 15:19:56Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद में एक हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देश पर अजीत सिह बडसरा उ.नि. थानाधिकारी उद्योग नगर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया.
आरोपी राजेंद्र शर्मा का अपने मामा के साथ, बख्तल पर प्रोपर्टी के बेचान में दलाली को लेकर विवाद था. जिसमें आरोपी के साथ मामा ने बाउसर की मदद से तहसील कार्यालय अलवर में मारपीट की. जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने बख्तल चौकी पर स्कूटी सवार मामा के लडके व दामाद के भाई को गाडी से टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार कृष्ण की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जितेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात करके वाहन को लेकर फरार हो गया. जिसमें प्रकरण दर्ज कर जांच की गई. घटना के बाद से आरोपी गाडी समेत फरार हो गया था. तथा पुराना अपराधी रिकॉर्ड होने के कारण पुलिस से बचाव के सभी उपाय अपना रहा था. जिसे तकनीकी सहायता एवं आसूचना संकलन की मदद् से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया. जहां आरोपी अपने आप को एयर पोर्ट ऑथोरिटीज का कर्मचारी बताकर फरारी काट रहा था. आरोपी की पत्नी जोधपुर में पुलिस ट्रेनिंग सैन्टर में कानि. की ट्रेनिग कर रही है. पुलिस ने राजेश शर्मा पुत्र प्रकाश चन्द शर्मा ,निवासी मूंडिया थाना नगर जिला डीग, हाल निवासी गुर्जर कॉलोनी बख्तल की चौकी थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ सांगानेर, महेश नगर, बजाज नगर जयपुर में कई मामले दर्ज है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है.
0
Report