Back
गोरखपुर में बुजुर्ग से टप्पेबाजी: 20 हजार रुपये गायब!
NTNagendra Tripathi
Aug 06, 2025 16:46:06
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर
बुजुर्ग से टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। गोला कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपया निकालकर घर जा रहे 62 वर्षीय केदार मौर्य को एक बदमाश ने अपने जाल में फंसाया और रुपया लेकर फरार हो गया।
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बदमाश ने पहले उनके पास आकर उनके पैर छूकर प्रणाम किया और फिर अपने गांव के एक व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने की बात कह कर इन्हें भरोसे में लिया। इसके बाद दोनों ने बैंक के सामने बैठकर बात चित की और चाय पी। इसी दौरान बदमाश ने पीड़ित को बातों में उलझाकर रुपये वाला झोला लेकर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपित को चिन्हित करने के प्रयास में लगी है। पुलिस सड़क के किनारे लगे कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्दी ही पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
गोला थाना क्षेत्र का कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक का मामला।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 10, 2025 03:16:35Gulmarg, :
Hideout busted by Chinar warriors in gen area Upper Durd in Hafruda Forest leading to rec of large quantity of war-like stores including an RPG launcher
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 10, 2025 03:16:22Ballia, Uttar Pradesh:
स्लग- मंत्री दया शंकर सिंह ने एसटी हसन के बयान पर कहा आपदा में राजनीति नहीं होनी चाहिए, चुनाव आयोग और टैरिफ पर अखिलेश के बयान पर किया पलटवार
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-10-08-2025
एंकर- उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर सपा के सांसद एसटी हसन के के विवादित बयान पर यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा है और बहुत सारे लोगों ने अपने परिवार को खोया है। किसी ने मां तो किसी ने पिता तो किसी ने बेटा खोया है। ऐसे अवसर पर इस तरीके का राजनीतिक बयान देना उचित नहीं है। इस समय हम सबको मिलकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देना चाहिए ।इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
वही अखिलेश यादव द्वारा उपचुनाव में धांधली और वोट की डकैती के आरोप पर कहा कि जब यह हारते हैं तो इस तरीके के बयान देते हैं। जब ये खुद 2014 में मुख्यमंत्री थे तो बुरी तरीके से पराजित हुए। तो उस समय चुनाव आयोग कैसा था। 2017 में खुद मुख्यमंत्री थे भाजपा प्रचंड़ बहुमत के साथ जीती तो उस समय चुनाव आयोग कैसा था। खुद योगी जी मुख्यमंत्री थे ये गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में चुनाव जीते तो चुनाव आयोग अच्छा था। जब हारते है तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते है। यह अच्छी बात नहीं लोकतंत्र को कमजोर करने की इन लोगों की साजिश है और लोकतंत्र पर भरोसा रखना चाहिए। चुनाव आयोग स्वायत्त संस्था है पूरे देश के लोकतंत्र पर उस पर भरोसा है। इस पर प्रश्नचिन्ह उठाना पूरे भारतीय लोकतंत्र पर प्रश्न चिन्ह उठाना है।
वही अखिलेश यादव द्वारा अमेरिकी टैरिफ पर भारत सरकार के पास कोई जवाब न होने के आरोप पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भारत एक विशाल देश है और इसके पास लोगों की क्रय शक्ति है। यदि जिस दिन हम लोग विदेशी चीजों का बहिष्कार कर देंगे पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। इसलिए कोई भी देश भारत से सीधे पंगा नहीं ले सकता है। यह लोग अपने ही देश के मान सम्मान को ठेस पहुंचने का काम करते हैं। भारतीय स्वाभिमान हो या भारतीय सैनिक हो या फिर भारत विश्व गुरु की तरफ आगे बढ़ रहा हो इन लोंगो अच्छा नहीं लग रहा है।
बाईट-दयाशकर सिंह,परिवहन मंत्री,यूपी सरकार
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowAug 10, 2025 03:03:33Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं के इंदिरा नगर स्थित सीकेआरडी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान 21 वर्षीय नवविवाहिता रुखसार बानो की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । चनाना निवासी इमरान काजी ने बताया कि मृतका रुखसार की शादी हुई थी रुखसार को शुक्रवार को बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को सीटी स्कैन के बाद तबीयत बिगड़ने पर ड्रिप में पांच इंजेक्शन दिए गए, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और वेंटिलेटर पर ले जाने के बावजूद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर ओवरडोज इंजेक्शन और लापरवाही का आरोप लगाया। गुस्साए परिजन और समर्थक अस्पताल के बाहर देर रात तक प्रदर्शन व धरने पर बैठे रहे। सूचना पर कोतवाल हरजिंद्र सिंह व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाइट 1 कामरेड महिपाल पूनिया प्रदर्शनकारी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 10, 2025 03:02:32Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - सड़क हादसे में देवर-भाभी की दर्दनाक मौत
वियो - कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा चांद नहर पर एक भीषण सड़क हादसे में देवर और भाभी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, और पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक दोनों एक ही परिवार के हैं—भुल्लन राय का पुत्र ऋषिकेश राय, उम्र 24 वर्ष, और उनके बड़े भाई शशिकांत राय की पत्नी लक्ष्मीना देवी, उम्र 30 वर्ष। यह दुखद घटना रक्षाबंधन के दिन हुई, जब भाई-बहन के खुशियों के पर्व पर शोक की लहर दौड़ पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और ग्रामीणों की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है । घटना की खबर सुनते ही बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू और भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह भी पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने पहुँचे।
मृतक के बड़े भाई लक्की राय ने बताया कि आज रक्षाबंधन पर्व पर उनकी भाभी अपने छोटे भाई को लेकर अपने मायके राखी बांधने गई थीं। लौटते समय कर्मनाशा चांद नहर पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों नहर में गिर गए। उधर से गुजर रहे लोगों ने इन लोगों का पहचान किया। फिर उपचार करने के लिए यूपी के चंदौली अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। अब दोनों शव घर लाए जा चुके हैं, और पुलिस भी पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा करने में जुटी है।
बाइट - दुर्गा कुमार - मृतक का देवर
बाइट - मनोज राजभर - ग्रामीण
बाइट - ललन राजभर - मृतक का दादा
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 10, 2025 02:47:53Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
साइबर कैफे की आड़ में चल रहे धोखाधड़ी के गिरोह का पुलिस ने पकड़ा
आरोपी शुभम के पास से फर्जी आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पहचान पत्र बरामद
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही
सुभम लंबे समय से कर रहा था फर्जी कागजात बनाने का काम
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया घाट के पास से हुई आरोपी की गिरफ्तारी ।
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 10, 2025 02:45:31Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
रक्षाबंधन पर दिल दहला देने वाली वारदात , किशोरी से गैंगरेप की कोशिश, छत से फेंकने का आरोप,आरोपियों वीडियो सोशल पर तेजी वायरल।
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म के प्रयास और फिर छत से फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
गंभीर रूप से घायल पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने एक आरोपी का भाई हिरासत में लिया, मुख्य आरोपी फरार।
गांव में आक्रोश सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरी फेरूपुर पुलिस चौकी, आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग।
पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुरू की आरोपियों की तलाश, मेडिकल रिपोर्ट से होगी पुष्टि।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowAug 10, 2025 02:15:38Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- मैं दयाशंकर सिंह हूं, मैं ऐसे डरने वाला नहीं हूँ , बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को खुली चुनौती, मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो विधानसभा से लेकर जनता तक उजागर करें
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-10-08-2025
एंकर- बलिया में एनएचआई द्वारा कटहर नाले पर बनाए गए नए पुल के शुरू होने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर जोरदार जुबानी हमला करते हुए कहा है कि मैं दयाशंकर सिंह हूं.. मैं ऐसे डरने वाला नहीं हूं। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि गीदड़ भभकी ना दिखावे। वो कहते हैं कि मेरे पास साक्ष्य है। ऐसा कहते हैं की पोल खोल देंगे तो हम भाग जाएंगे। आप विपक्ष में हो। परसों से विधानसभा का सत्र चलने जा रहा है आप विधानसभा में बोलो, बलिया सहित प्रदेश की जनता को बताओ। गीदड़ भभकी मत दिखाओ मैं दयाशंकर सिंह हूं मैं ऐसे डरने वाला नहीं हूं। जनता को गुमराह मत करिए जो भी साक्ष्य हो वह जनता को दिखाइए। आप मीडिया के सामने आकर बताएं कि आपके पास ऐसा कौन सा एविडेंस है कि मैं भाग जाऊंगा।
वही मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस पुल के शुरू होने को लेकर मामला सामने आया था दरअसल उस पुल को लेकर अधिकारी हमसे बताते थे कि अभी पुल का काम पूरा नहीं हुआ है । अधिकारियों ने ही बताया कि पुल हैंड ओवर नहीं हुआ था और ऊपर से तार लटके हुए थे। सवाल उद्घाटन का नही था मेरा सिर्फ इतना कहना था कि अगर मैं शहर में हूं तो मुझे अधिकारियों को बताना चाहिए था। पुल जब शुरू किया गया था उस दौरान कोई भी एनएचआई का अधिकारी नहीं था। पुल शुरू हो गया कल कोई दुर्घटना हो जाएगी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। फिर लोग कहेंगे कि मंत्री और विधायक क्या कर रहे थे। आपने देखा कि बिहार में पुल गिर गया। आप पता करिए की क्या 5 अगस्त को ठेकेदार को काम कंप्लीट होने का प्रमाण पत्र मिला था। हमने किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन उमाशंकर सिंह प्रेस कांफ्रेंस करके अगर दावा कर रहे हैं तो मेरे खिलाफ प्रमाण दिखाएं।
दरअसल पूरा मामला बलिया शहर से गुजरने वाले एनएच 31 पर कटहर नाले पर बने पुराने पुल के पास ही एनएचआई द्वारा नए पुल के निर्माण और पीडब्ल्यूडी द्वारा अचानक 5 जुलाई को देर रात शुरू करने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। एनएचआई द्वारा बनाए गए इस पुल को पीडब्ल्यूडी द्वारा बिना कोई सूचना दिए शुरू करने को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर की जमकर लताड़ लगाई थी। मंत्री दयाशंकर सिंह का आरोप था कि मैं विधानसभा का विधायक और मंत्री रहते हुए जब शहर में था तो मुझे अधिकारियों ने पुल चालू करने की सूचना क्यों नहीं दी। वहीं अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि वह एक बड़े नेता के यहां दरबार लगाते हैं जिसकी मैं जांच कराऊंगा। इस पूरे मामले में मंत्री दयाशंकर सिंह बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर निशाना साध रहे थे ।
वही मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान आने के बाद बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ मिलकर पुल शुरू करने के आरोपो से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मैं ऐसा कभी नहीं कर सकता। वहीं बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने मंत्री दयाशंकर सिंह को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर हम आरोप लगाने लगे और प्रमाण देने लगेंगे साथ ही कारनामों को उजागर करने लगेंगे तो फिर उन्हें कहीं छुपने की जगह नहीं मिलेगी।
बसपा विधायक के इसी बयान को लेकर दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर निशाना साधा है ।अब देखना ये है की दोनों नेताओं के सियासी तरकस से निकल रहे जुबानी तीर कितनी दूर तक जाते हैं।
बाईट-दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री,यूपी सरकार
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 10, 2025 02:15:32Jaunpur, Uttar Pradesh:
पीली नदी पर बना रपटा पुल पर बड़ा हादसा टला, पानी के तेज बहाव में बह रहे दो लोगों की बची जान
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-यूपी के जौनपुर जिले में बाढ़ के कारण पीली नदी पर बना रपटा पुल डूब गया। यहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब पानी के तेज बहाव में बाइक समेत दो लोग बह गए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से दोनों की जान बच गई।
घटना बदलापुर तहसील क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश अपने साथी प्रमोद तिवारी के साथ बाइक से लौट रहे थे। पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में गिर पड़े। देखते ही देखते वे धारा में बहने लगे।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके साथ ही, नदी में बह रही बाइक को भी रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया।
बाइट: विकास निषाद, स्थानीय निवासी।
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 10, 2025 02:15:24Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में शॉर्ट सर्किट से रेडीमेड कपड़े के शोरूम में लगी आग,लाखों का सामान जलकर खाक
हरदोई के कस्बा शाहाबाद में शॉर्ट सर्किट से एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई।देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया आनन फानन स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।इस भीषण अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हरदोई जिले के कस्बा शाहाबाद में देर रात घास मंडी तिराहे के पास बड़ा बाजार स्थित मनीष रस्तोगी के दो मंजिला रेडीमेड कपड़े के शोरूम मे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना शो रूम मालिक और दमकल कर्मियों को दी।मौके पर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखे कपड़े अन्य सामान जलकर खाक हो गया। इस भीषण अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
0
Report
PPPRAFULLA PAWAR
FollowAug 10, 2025 02:00:25Raigad, Maharashtra:
स्लग - महाड एमआयडीसी ड्रग्ज प्रकरण ......... राजस्थानमध्ये जावून आरोपीला बेड्या ....... खड्ड्यात पुरून ठेवलेला मुद्देमाल हस्तगत .......
अँकर - महाड एमआयडीसीतील केटामाईन अंमली पदार्थ प्रकरणी रायगड पोलिसांनी राजस्थान मध्ये जावून एका आरोपीच्या मुसक्या आवळल्या आहेत. सिद्दिक फिरोज खान असे आरोपीचे नाव आहे. महाड एमआयडीसी पोलिसांनी तेथील केटामाईन ड्रग्ज बनवणाऱ्या कारखान्याचा पर्दाफाश केला होता. या कारखान्यातून 89 कोटी रुपयांचे ड्रग्ज जप्त केले होते. या कारवाईची माहिती मिळताच सिद्दिक याने आपल्याकडील ड्रग्ज 10 फूट खोल खड्ड्यात पुरून ठेवले होते. ते देखील पोलिसांनी हस्तगत केले आहे. या गुन्ह्यातील अटक आरोपींची संख्या 5 झाली आहे.
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 10, 2025 01:46:56Damoh, Madhya Pradesh:
शेरो गाकर हुई सावन की विदाई..
एंकर/ बुन्देलखण्ड की धरती कला और संस्कृति के लिए पूरे देश मे जानी जाती है और यहाँ की परम्पराएं लोगो को काफी आकर्षित भी करती हैं। हर उत्सव त्योहार तो यहाँ अलग अंदाज में मनाया ही जाता है लेकिन मौसमो के आगमन और विदाई की भी यहां अलग रश्म है और अब जब सावन का महीना विदाई ले गया तो इसकी विदाई भी यहाँ के लोगो ने उत्साह के साथ की। दरअसल इस इलाके के लोग सावन की विदाई शेरो गीत गाकर करते है। इन गीतों के जरिये सावन को धन्यवाद दिया जाता है और माना जाता है कि सावन पानी और हरियाली लेकर आता है, खेती किसानी के लिए इस मौसम से मिलने वाली सौगाते ही धरती स अनाज पैदा करने की ताकत और लोगो को साल भर पानी की आपूर्ति करते हैं लिहाजा लोग शेरो के जरिये सावन के प्रति कृतज्ञता के भाव प्रगट करते हैं। दमोह जिले के पटेरा अंचल में आज भी इस परम्परा को निभाया जा रहा है और सावन महीने की पूर्णिमा को लोग शेरो गायन करते है इस बार भी बारिश के बीच कई जगहों पर लोगो ने शेरो गाये और पुरातन परम्परा का निर्वहन भी किया।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 10, 2025 01:46:20Damoh, Madhya Pradesh:
बारिश में सक्रिय हुआ रेत माफिया, सैकड़ो मजदूर कर रहे नदी के घाट पर रेत का अवैध उत्खनन..
एंकर/ बारिश के दिन रेत यानी बालू माफिया के लिए वरदान साबित हो रहे हैं और रेत माफिया बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन करने में लगा है। दमोह जिले में ऐसा ही आलम है जहां बेरोकटोक रेत माफिया नदियों से रेत निकाल रहा है और रोकने की जहमत कोई नही उठा रहा। दमोह के तेन्दूखेड़ा ब्लाक के खर्राघाट में व्यारमा नदी से बड़े पैमाने पर रेत निकाले जाने की तश्वीरें सामने आई है। दरअसल व्यारमा नदी बीते कई दिनों तक उफान पर रही और पानी के साथ बड़ी मात्रा में रेत भी लेकर आई, व्यारमा नदी के जलस्तर कम हुआ तो खर्राघाट में रेत का बड़ा स्टॉक बन गया। बरसात के दिनों में रेत खनन पर रोक भी लेकिन जैसे ही रेत माफिया ने इस घाट पर बड़ी तादात में रेत को देखा तो एक दो नही बल्कि सैकड़ो मजदूर यहां लगाकर ट्रैक्टरों से रेत परिवहन करना शुरु कर दिया। आसपास के लोगो और पर्यावरण प्रेमियों ने इसे लेकर आवाज़ भी उठाई लेकिन माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई। जब मीडिया के जरिये ये बात तेजगढ़ थाना प्रभारी के पास तक पहुंची तो अब वो कह रहे है कि सूचना के बाद चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि खर्राघाट में अवैध रेत खनन को रोका जाए।
बाईट- हरिशंकर पटेल ( स्थानीय निवासी)
बाईट- अरविंद सिंह ( थाना प्रभारी तेजगढ़ दमोह)
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 10, 2025 01:45:34Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाली गया पुल अंडरपास में हर दिन जाम की समस्या आ रही है।लोगो को जाम में फसना पड़ जा रहा,घण्टो वाहन वाले गया पुल में फस रहे है।जाम की समस्या को दूर करने के लिये जिला प्रशासन को 8 अगस्त तक का समय दिया था।लेकिन 8 अगस्त तक समाधान नही होने पर सांसद ढुलू महतो भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों के साथ गया पुल शनिवार की रात पहुँच गए।लंबे समय से जर्जर पड़े गया पुल अंडरपास की मरम्मत नहीं होने पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शनिवार रात को श्रमदान कर स्वयं मिट्टी-मोरम डालकर सड़क की मरम्मत शुरू की। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर लापरवाही और ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थायी समाधान न होने पर एक महीने के भीतर वे खुद इसका स्थायी मरम्मत कार्य करवाएंगे।इसके लिये अगर आंदोलन करना पड़ा तो आंदोलन भी करेंगे। सांसद ढुलू महतो ने कहा कि वर्षों से अंडरपास की सड़क खराब है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते हैं और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार जिला प्रशासन और राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। “कुछ दिन पहले हमने प्रशासन को 8 दिन की समयसीमा दी थी, लेकिन केवल खानापूर्ति के लिए सर्वे कर काम टाल दिया गया। लगता है सरकार के पास फंड ही नहीं है, या फिर जनता के बीच सिर्फ दिखावा किया जा रहा है,” उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में कई बड़ी जन समस्याएं हैं, जिन पर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करती, जबकि केंद्र सरकार मदद को तैयार है। “हमारा प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर जिले की समस्याओं पर चर्चा करेगा। अगर सहयोग नहीं मिला, तो जोरदार आंदोलन करेंगे, चाहे इसके लिए जेल क्यों न जाना पड़े,” सांसद ने कहा कि राज्य सरकार केवल 10% सहयोग दे, बाकी 90% फंड वह केंद्र से लाकर कार्य पूरा कराएंगे। “केंद्र का पैसा न तो बर्बाद होने दूंगा और न ही किसी को लूटने दूंगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे जेल जाना होगा,”
बाइट -- ढुलू महतो(सांसद धनबाद)
बाइट -- रमा सिन्हा, भाजपा नेत्री
0
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 10, 2025 01:31:57Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - रोडवेज बस पलटने से हुए बड़ा सड़क हादसा, डेढ़ दर्जन घायल
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 10/08/2025
एंकर - मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहाँ तेज रफ़्तार रोजवेज बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई, हादसा इतना भयानक था कि रोडवेज बस के चारो पहिये ऊपर हो गए और मौके पर चीख पुकार मच गई, दन्नाहार थाने के निकट हादसा होने के चलते तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गई। घटना की सूचना के बाद DM और SP ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचकर घायलों का हाल जाना तो वहीं उचित उपचार दिलाने के लिए स्वास्थ्य बिभाग को निर्देशित किया। रोजवेज बस कन्नौज से जयपुर जा रही थी। मैनपुरी ने हुए हादसे की सूचना के बाद जनप्रतिनिधियों ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
बाईट - लक्ष्मी, घायल महिला
बाईट - राजू यादव, पूर्व विधायक
बाईट - अंजनी कुमार सिंह, जिलाधिकारी
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 10, 2025 01:19:14Tamil Nadu:
300 liquor bottles smuggled in two cars from Karaikal in Puducherry to Swamimalai near Kumbakonam have been seized. The two cars used for smuggling were also confiscated. Three persons involved in smuggling the liquor bottles have been arrested.
Police at the Thiruneelakudi station, located on the Thanjavur district border in Tamilnadu, received a tip-off from unidentified individuals via phone that liquor bottles were being smuggled in two cars.
Following this, the Thiruneelakudi police set up a vehicle checkpoint at a place called Sathanur. As expected, two cars arrived at the spot. Upon stopping and inspecting the vehicles, they found liquor bottles that had been smuggled from Karaikal.
The liquor bottles, the two cars, and the three occupants were seized, and the individuals were taken to the Thiruneelakudi police station for questioning.
During the investigation, it was revealed that Yogesh, Mariappan, and Karthik, residents of the Ambagarathur area, had smuggled 300 full bottles (750 ml each) of liquor in two cars from Karaikal to Swamimalai near Kumbakonam.
Subsequently, the Thiruneelakudi police arrested Yogesh, Mariappan, and Karthik for their involvement in the liquor smuggling.
The police are conducting a thorough investigation to find out for whom they were smuggling the liquor bottles.
The two cars used for transporting the liquor bottles have also been confiscated.
In connection with the incident, the Thiruneelakudi police have registered a case and are carrying out a detailed investigation.
Story by : R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
0
Report