Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201308

ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़: शातिर अपराधी गिरफ्तार!

BPBHUPESH PRATAP
Aug 18, 2025 02:00:15
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा में थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के ईदलपुर गांव निवासी सोनू (38) के रूप में हुई है। जलपुरा बिजली घर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया। आरोपी ने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर उसकी बाइक फिसल गई। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बाईट -- डॉ प्रवीण रंजन एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा आरोपी से एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली है। पूछताछ में उसने बताया कि यह बाइक अलीगढ़ से चुराई थी। आरोपी के मोबाइल फोन की जांच में महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं। उसने स्वीकार किया कि वह इन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं का शोषण करता था। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArjun Devda
Aug 19, 2025 01:45:51
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर हरदा की अभिषेक ग्रीन वैली कॉलोनी में सोमवार को जल विभाग द्वारा एक साथ करीब 100 नल कनेक्शन काट दिए जाने पर कॉलोनीवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज रहवासियों ने कलेक्टर बंगले का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौके पर मौजूद रहे।मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कॉलोनीवासियों को शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नल कनेक्शन पुनः जोड़े जाएंगे और लोगों को पानी की समस्या से राहत दिलाई जाएगी।रहवासियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना के कनेक्शन काटे जाने से पूरे क्षेत्र में जल संकट खड़ा हो गया था। प्रशासन के आश्वासन के बाद कॉलोनीवासी वापस लौटे। पानी की समस्या को लेकर अब कॉलोनीवासी प्रशासन से ठोस समाधान की मांग कर रहे हैं। बाइट 01 स्थनीय निवासी बाइट 02 स्थानीय निवासी। बाइट 03 कमलेश पाटीदार, CMO हरदा
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 19, 2025 01:45:30
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर प्रधान पाठक ने कक्षा दूसरी की बच्ची को बेरहमी से पिटा पिटाई के बाद बच्ची के पैर में आया फैक्चर अंबिकापुर के निजी अस्पताल में बच्ची इलाज जारी शंकरगढ़ विकासखण्ड के प्राथमिक शाला कंजिया का मामला, प्रधान पाठक हेरालुयस एक्का की करतूत कक्षा में बच्ची कर रही थी बात इससे हुए थे शिक्षक नाराज।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 19, 2025 01:45:11
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1908ZUP_AMR_HUNGAMA_R एंकर अमरोहा जनपद के जोया में में यूट्यूबर बहनों का हाईवोल्टेज ड्रामा, सड़क हादसे के बाद जमकर हंगामा ✦ अमरोहा जनपद के जोया कस्बे में रविवार देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर विवादित कंटेंट को लेकर चर्चाओं में रहने वाली संभल की यूट्यूबर बहनें महक और परी कार से मेले से लौट रही थीं। रास्ते में उनकी कार एक बाइक से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका, जिससे भीड़ ने पीछा कर कार को रोक लिया और चालक को उतारकर हाथापाई कर दी। तभी कार से उतरीं महक और परी और सड़क पर ही जमकर हंगामा करने लगीं। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान किसी ने पूरा वाकया कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची, मगर तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे।यूट्यूबर बहनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Aug 19, 2025 01:01:49
Dindori, Madhya Pradesh:
अँकर:-नाशिक जिल्ह्यात दिवसेंदिवस बिबट्यांची संख्या वाढत असून नाशिकच्या दिंडोरी सुरगाणा रस्त्यावर भर दिवसा बिबट्या रस्त्यावर येऊन ठेपला होता यावेळी येथून जाणाऱ्या एका व्यक्तीने सदरचा व्हिडिओ आपल्या मोबाईलच्या कॅमेरात चित्रित केला आहे
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 19, 2025 01:01:32
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1908JALG_GANESH_IDOL_CAMP Assigned by - Date- 19 -08-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगावातील उडान दिव्यांग पुनर्वसन केंद्रात पार पडले शाडू माती गणेशमूर्ती प्रशिक्षण शिबिर. मूर्तीमध्ये वेगवेगळ्या झाडांच्या बिया घालत विद्यार्थ्यांनी आपल्या हातातले बनवले पर्यावरण पूरक गणेश मूर्ती. शिबिरात उडान’ केंद्रातील दिव्यांग विद्यार्थ्यांसह विविध शाळांमधील एकूण ११० विद्यार्थ्यांनी नोंदविला सहभाग माझा बाप्पा, माझ्या हाताने तोही पर्यावरणपूरक हा उपक्रम उडान’ दिव्यांग पुनर्वसन केंद्रात मोठ्या उत्साहात राबविण्यात आल शिबिरात ‘उडान’ केंद्रातील ४० दिव्यांग विद्यार्थी, हरिजन कन्या छात्रालयातील ४० विद्यार्थिनी व विविध शाळांमधील ३० विद्यार्थी अशा एकूण ११० विद्यार्थ्यांनी सहभाग नोंदविला. या कार्यक्रमाच्या मुख्य रुशील मल्टीपर्पज फाउंडेशनच्या अध्यक्षा हर्षाली चौधरी यांच्या वतीने आयोजन करण्यात आला होता..
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 19, 2025 01:01:25
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1808JALG_RAVER_RAIN_DAMAGE Assigned by - Date-18 -08-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव जिल्ह्यातील रावेर तालुक्यात पावसाचा हाहाकार Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील रावेर तालुक्यात पावसाने हाहाकार केला असून सातपुडा पर्वतरांगात झालेल्या मुसळधार पावसामुळे तापी नदीसह नागझिरी नदीला पूर आल्याने अनेक गावांमध्ये पाणी शिरले असून अनेक गावांचा संपर्क तुटला आहे. अनेक घरांमध्ये दुकानांमध्ये पाणी शिरल्याने प्रचंड नुकसान झाले असून केळीच्या बागांमध्ये ही मोठ्या प्रमाणात पाणी साचल्याने केळीच्या बागांची ही मोठ्या प्रमाणात नुकसान होण्याची भीती व्यक्त केली जात आहे. प्रशासनाकडून रावेर तालुक्यात अलर्ट जाहीर करण्यात आला असून आपत्ती व्यवस्थापन व प्रशासन यांच्या वतीने आवश्यक त्या ठिकाणी मदत कार्य केले जात आहे. तर रावेर तालुक्यातील बक्षीसपुर या गावात असलेली जुनी संरक्षण भिंतही पावसामुळे कोसळली असून प्रशासनाचे अधिकारी घटनास्थळी दाखल झालेले आहेत..
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 19, 2025 01:00:56
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 1908JALG_APMC_MARKET_LEADER_ISSUE Assigned by - Date- 19-08-25 File _VDO5 Photo Byte -3 जळगाव ब्रेक जळगाव बाजार समितीचे सभापती श्यामकांत सोनवणे यांनी आपल्या पदाचा राजीनामा दिला आहे श्यामकांत सोनवणे यांनी जिल्हा उपनिबंधक यांना आपला राजीनामा सुपूर्द केला आहे यापूर्वीच उपसभापती यांनीही राजीनामा दिल्या असल्याने बाजार समितीमध्ये आता सभापती व उपसभापती दोन्ही पदे रिक्त झाले आहे सभापती श्यामकांत सोनवणे यांच्या विरुद्ध संचालकांनी अविश्वास ठराव आणला असून १३ संचालक सहलीला रवाना झाले आहेत अविश्वास ठरावावर सुनावणी होण्यापूर्वीच सभापती श्यामकांत सोनवणे यांनी राजीनामा दिल्याने राजकीय वर्तुळात चर्चा रंगली आहे आमचे पॅनल प्रमुख गुलाबराव देवकर यांनी सांगितल्यानुसार राजीनामा दिल्याची माहिती सभापती सोनवणे यांनी बोलताना दिली आहे काहींना सभापती उपसभापती व्हायचं होतं त्यामुळे गैरसमजातून संचालकांनी अविश्वास ठराव आणल्याचे गुलाबराव देवकर यांनी सांगितले आता बाजार समितीमध्ये नेमकं सभापती व उपसभापती कोण होता याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे बाईट _श्यामकांत सोनवणे( सभापती) बाईट _गुलाबराव देवकर(, पॅनल प्रमुख) सभापती उपसभापती हे दोन्ही पद रिक्त झाल्यामुळे या संदर्भातले निवड प्रक्रियेची तारीख लवकरच जाहीर करण्यात येऊन निवड केली जाणार आहे... बाईट _गौतम बलसाने, जिल्हा उपनिबंधक..
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 19, 2025 01:00:50
Katihar, Bihar:
25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव गिरफ्तार कटिहार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को दबोचा आरोपी पर बरारी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित धन्नजय यादव गोलीकांड का आरोप बरारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे होने की संभावना कटिहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । बरारी थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को दबोच लिया। आरोपी पर बरारी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित धन्नजय यादव गोलीकांड का आरोप था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। मामला 9 जनवरी का है, जब उचला चौक पर किराना दुकान के सामने फोटो यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर धन्नजय यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं । इस हमले में धन्नजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झिटकिया चौक से उसे गिरफ्तार किया। बरारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे होने की संभावना है। बाइट -- रंजन कुमार सिंह, डीएसपी 2, कटिहार
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 19, 2025 01:00:41
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।करोड़ों की सौगात न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख की लागत से बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास जेडीयू विधायक कौशल किशोर ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और सड़क बनने से लोगों को आवाजाही, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी। वहीं राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर टिप्पणी करते हुए विधायक कौशल किशोर ने कहा कि नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्षेत्र है, इसलिए इस यात्रा का यहां कोई असर नहीं होगा। राहुल गांधी नालंदा विधानसभा के किसी भी क्षेत्र में वोटर अधिकार यात्रा कर ले, इसका कोई भी प्रभाव नालंदा जिले के जनता पर नहीं पड़ेगा। क्योंकि नालंदा जिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र है और यहां की जनता महागठबंधन की झांसे में बिल्कुल भी आने वाली नहीं है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर एसआईआर के मुद्दे पर राजनीतिक प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप लगाया। बाइट।कौशल किशोर विधायक जेडीयू ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 19, 2025 01:00:28
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: छपरा में आपसी विवाद में युवक के पैर में लगी गोली, शिव बाजार में आपसी विवाद के दौरान युवक को लगी गोली, पीएमसीएच रेफर, पुलिस मामले की जांच में जुटी। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिव बाजार में सोमवार की देर रात आपसी विवाद के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सूरज कुमार पिता दीपक कुमार निवासी शिव बाजार के रूप में की गई है। गोली युवक के दाहिने पैर में लगी है, जो आर-पार होकर निकल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया। गोली चलने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी ली। इसी दौरान सारण एएसपी राम पुकार सिंह भी पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल सूरज से पूछताछ कर घटना की बारीकियों को समझने की कोशिश की। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की घटना के पीछे पुराना विवाद सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई थी। उसी रंजिश में सोमवार की रात युवक को गोली मारी गई। हालांकि अभी तक घटना के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घायल युवक के पैर में लगी गोली घुटने के नीचे से आर-पार हो गई, जिससे अधिक खून बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी जान को खतरा नहीं है, लेकिन गहरी चोट के कारण विशेष इलाज की आवश्यकता है। एसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि घायल युवक की निशानदेही पर एक विशेष टीम गठित की गई है जो आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से शिव बाजार और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग आपसी विवाद में इस तरह की गोलीबारी की वारदात से चिंतित हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 19, 2025 01:00:17
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 19 08JALG_GULABRAO_DEVKARA_BANK LOAN NOTICE Assigned by - Date- 19-08-25 File _VDO 4Photo Byte -3 जळगाव जळगाव जिल्हा उपनिबंधक कार्यालयाने गुलाबराव देवकर यांच्याकडून एक रकमी कर्जाची वसुली करण्यासंदर्भात जिल्हा बँकेला दिले पत्र जिल्हा बँकेचे अध्यक्ष असताना गुलाबराव देवकर यांनी घेतलेल्या दहा कोटी रुपयांच्या कर्ज प्रकरणात जिल्हा उपनिबंधक कार्यालयाकडून कार्यवाही केली जात असून आता कर्ज वसुली संदर्भात पत्र देण्यात आहे जळगाव जिल्हा बँकेचे अध्यक्ष असताना गुलाबराव देवकर यांनी बेकायदेशीर तसेच नियमबाह्य दहा कोटींचे कर्ज घेतल्याची तक्रार झुरखेडा येथील संचालक सुरेश पाटलांनी सहकार विभागाकडे केली आहे. गुलाबराव देवकर यांच्या संस्थेला कर्ज देताना बँकिंग रेगुलेशन एक मधील कलमांचे उल्लंघन झाल्याचे चौकशी अहवालात आले आहे समोर याच अहवालानुसार आता देवकर यांच्याकडून एक रकमी कर्जाच्या वसुली बाबत जिल्हा उपनिबंधक कार्यालयाने जिल्हा बँकेला पत्र दिल आहे एक रकमी कर्जाची वसूल करून कारवाई संदर्भातला अहवाल पाठवण्याबाबत जिल्हा उपनिबंधकांनी दिला आहे जिल्हा बँकेला पत्र कर्जाची वसुली तर करावीच मात्र गुलाबराव देवकर यांनी पदाचा गैरवापर केल्याने त्यांच्यावर अपात्रतेची देखील कारवाई करावी अशी मागणी तक्रारदारांनी केली आहे बाईट _ सुरेश पाटील, तक्रारदार. बाईट _गौतम बलसाने, (जिल्हा उपनिबंधक) सर्व चुकीचे सुरू आहे, राजकीय दबावातून कारवाई केली जात आहे, कायदेशीर मार्गाने या कारवाई विरुद्ध लढा देणार असल्याचे गुलाबराव देवकर यांनी म्हटल आहे बाईट _गुलाबराव देवकर, (माजी मंत्री अजित पवार गट) 1908ZTJALG_GULABRAO_DEVKARA_BANK LOAN NOTICE
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 19, 2025 01:00:08
Sikar, Rajasthan:
खंडेलसर सीकर खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार एंकर..... सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने जमीन नामांतरण के नाम पर परिवादी से रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत के मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी सीकर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी सुनील कुमार को दबोच लिया।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 19, 2025 00:45:20
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के भोजूबीर मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना। वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर मार्ग पर। एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने कई लोगों और एक ऑटो को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो का चालक कथित तौर पर नशे में था। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए, जिनमें से पाँच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर उसकी पिटाई भी की। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल पहुँचाया। कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को बाद में दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। हिरासत में लिए गए स्कॉर्पियो चालक का नाम अखिलेश कुमार है, जो सोनभद्र के अनपरा का निवासी है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 19, 2025 00:16:00
Delhi, Delhi:
मामूली कहासुनी में नाबालिग भतीजे ने उतारा चाचा को मौत के घाट। राजधानी दिल्ली यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला नंद नगरी इलाके में सोमवार रात चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई. मामूली कासुनी में नाबालिग भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है. पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान सुंदर नगरी निवासी 48 वर्षीय पन्नालाल के तौर पर हुई है. डीसीपी के मुताबिक सोमवार रात तकरीबन 8:00 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को सुंदर नगरी इलाके के जी ब्लॉक में एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को ज़ी टीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. डीसीपी का कहना कि शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को किसी बात पर डांट दिया था. इस बात से नाराज होकर भतीजी ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी. गुस्से में आए लड़के ने मौके पर पहुंचकर चाकू पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई डीसीपी का कहना है की घटना की जानकारी मिलते ही अपराध और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में थाना नंद नगरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित किशोर की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा. परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि मामूली कहासुनी पर कोई किशोर अपने ही चाचा की जान ले सकता है फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों में 8 से 10 लोग शामिल थे उनके बीच प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा था. बाइट -- परिजन rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Today i.e. on 18.08.25, at about 07:51 PM, information regarding a stabbing incident in G-Block, Sunder Nagri, was reported at PS Nand Nagri. Upon reaching the spot, the police team found that the victim, aged about 48 years, had already been taken to GTB Hospital by his family members, where he was declared as brought dead by the attending doctors. Crime and FSL teams inspected the scene and collected evidence. Senior officers also examined the spot. A case under Section 103(1) BNS has been registered at PS Nand Nagri, and investigation has been taken up. During further enquiry, it came to light that the victim had scolded his minor niece over a trivial issue. Upset by this, the niece informed her brother, who, stabbed his uncle, resulting in the latter’s death. Further investigation is underway.
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Aug 19, 2025 00:15:32
Katihar, Bihar:
25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव गिरफ्तार कटिहार में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को दबोचा आरोपी पर बरारी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित धन्नजय यादव गोलीकांड का आरोप बरारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे होने की संभावना कटिहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । बरारी थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी फोटो यादव उर्फ संजीत यादव को दबोच लिया। आरोपी पर बरारी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित धन्नजय यादव गोलीकांड का आरोप था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। मामला 9 जनवरी का है, जब उचला चौक पर किराना दुकान के सामने फोटो यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर धन्नजय यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं । इस हमले में धन्नजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झिटकिया चौक से उसे गिरफ्तार किया। बरारी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे होने की संभावना है। बाइट -- रंजन कुमार सिंह, डीएसपी 2, कटिहार -- गिरफ्तारी का कई कोणों से विजुअल, बरारी थाना का विजुअल
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top