Back
जमशेदपुर में तिरंगा यात्रा: बीजेपी युवा मोर्चा ने दिखाया एकता का जज़्बा!
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 14, 2025 03:33:24
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर मे भी जश्न ए आजादी की धूम देखते ही बन रही है, जंहा सभी जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है, वंही मानगो के डिमना चौक से लेकर मानगो गोलंबर तक तिरंगा यात्रा निकाली गईं, इस तिरंगा यात्रा बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से निकाली गईं, तिरंगा यात्रा मे बीजेपी नेता नीरज सिंह, सुशील पांडे सहित सैकड़ों की संख्या मे युवा शामिल हुए, सभी लोगों ने हाथ मे तिरंगा लेकर भारत माता की जयघोष के साथ इस तिरंगा यात्रा मे शामिल हुए, इस मौक़े पर बीजेपी नेता नीरज सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गईं है, इसके अलावा देश के नए पीढ़ी को भी देश के सहिदों और देश के प्रति सम्मान दिलाने का काम किया जा रहा है, इस तिरंगा यात्रा के तहत देश वसियों मे एकता और अखंडता जगाने का काम भी किया जा रहा है, वंही बीजेपी युवा नेता सुशील पांडे ने कहा कि देश के युवाओ को देश के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है, वंही देश के सहिदों के सम्मान मे यह तिरंगा यात्रा निकाली गईं है।
बाईट..... नीरज सिंह, नेता बीजेपी, दाढ़ी वाले।
बाईट.... सुशील पांडे, बीजेपी, युवा मोर्चा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowAug 16, 2025 01:00:16Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना में 50 लाख रुपये रंगदारी मामले में नया मोड़ सामने आया है। पाटलिपुत्र थाने में डेवलपर प्रमोद कुमार ने रामकृष्णा नगर निवासी निमित कुमार सिन्हा पर 45 से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। प्रमोद कुमार का कहना है कि उनके बेटे सुजल कुमार और भाई राहुल कुमार से निमित ने रकम मांगी और वीडियो संदेश भेजा। मामले की जांच के लिए अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार और एएसआई विनीत कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई है, जो वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।
वहीं, निमित की पत्नी सरिता सिन्हा ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि यह रंगदारी का मामला नहीं बल्कि बकाया रकम का विवाद है। उनके मुताबिक, उनके पति ने प्रमोद कुमार के यहां फायर फाइटिंग और यूपीवीसी विंडो का काम किया था, जिसमें 45 से 50 लाख रुपये बकाया हैं। इसी रकम की मांग को रंगदारी का रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर आवेश में आकर गाली-गलौज की गई थी। साथ ही, उनका देवर 20 दिनों से लापता है और पहले भी प्रमोद कुमार के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया था। पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है।
वही एसडीपीओ लॉ एंड ऑर्डर 2 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि प्रमोद कुमार के द्वारा बेटे सुजल कुमार और उनके भाई राहुल कुमार से निमित सिन्हा से 45 लख रुपए मांगे और वीडियो संदेश भेजा गया है। इस संदर्भ में पाटलिपुत्र थाने में केश दर्ज किया गया है। अपर थाना अध्यक्ष विशाल कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में वीडियो की जांच के लिए टीम बनाई गई है जो वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और रंगदारी मांगने वाले को गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है
बाइट--मोहिबुल्ला अंसारी विधि व्यवस्था डीएसपी 2
बाइट--सरिता सिन्हा पत्नी जिस व्यक्ति पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है
0
Report
KMKIRAN MANNA
FollowAug 16, 2025 00:31:01Dihierench, West Bengal:
*ভগবানপুরে বোমা তৈরির মসলা সহ তৃণমূল নেতা গ্রেপ্তার, নাড়ুবিলা বিস্ফোরণ মামলার এন আই এর ১২ নম্বর তালিকায় অভিযুক্ত সুবীর মাইতি গ্রেফতার।*
পূর্ব মেদিনীপুরের ভগবানপুরের অর্জুননগরে গোপন সূত্রে অভিযান চালিয়ে ভূপতিনগর থানার পুলিশ, নাড়ুয়াভিলা বিস্ফোরণের ঘটনায় বারো-নম্বরে NIA-র তালিকাভুক্ত তৃণমূল নেতা সুবীর মাইতিকে গ্রেফতার করে। তার গোডাউনে বারুদ মসলা গাড়িতে নিয়ে যাওয়ার সময় পুলিশের হাতে ধরা পড়ে।প্রায় ৬০ কেজি বোমা তৈরির মসলা সহ উপকরণ উদ্ধার হয়। ২০২২ সালের ৩রা ডিসেম্বর নাড়ুভিলা বোমা বিস্ফোরণ মামলায় তার নাম উঠে এসেছিল।
বিধায়ক রবীন্দ্রনাথ মাইতি অভিযোগ করেছেন, ২০২৬ নির্বাচনের আগে তৃণমূল বোমা মজুত করছে। তবে পুলিশ জানিয়েছে, উদ্ধার হওয়া জিনিস রং মশলা ও বাজি তৈরির সরঞ্জাম, এবং বিস্ফোরণ মামলার সঙ্গে সম্পর্ক কিনা খতিয়ে দেখা হচ্ছে। আগামীকাল অভিযুক্তকে আদালতে তোলা হবে।
এই ঘটনাকে ঘিরে বিজেপির মিছিল সংগঠিত করা হয় ভূপতিনগর থানার সামনে।
বাইট রবীন্দ্রনাথ মাইতি। বিজেপি বিধায়ক ভগবানপুর।
বাইট বিজেপির মিছিল থেকে বিক্ষোভকারী বিজেপি নেতা।
0
Report
ABATISH BHOIR
FollowAug 16, 2025 00:30:53Kalyan, Maharashtra:
डोंबिवलीत 35 वर्ष जुनी इमारत खचली;
सुदैवाने जीवितहानी टळली..
अग्निशामक दल व पोलीस घटनास्थळी दाखल.
Anchor : डोंबिवली पश्चिम येथील गुप्ते रोडवरील सीमंतिनी सोसायटी ही सुमारे 35 वर्ष जुनी इमारत आज अचानक खचली. इमारतीच्या भेगा पडल्याचे लक्षात आल्यानंतर सतर्क झालेल्या रहिवाश्यांनी तातडीने इमारत खाली केली. त्यामुळे मोठा अनर्थ टळला. या इमारतीमध्ये 24 कुटुंब राहत असल्याची माहिती इमारतीमध्ये राहणाऱ्या नागरिकांनी दिली आहे
घटनेची माहिती मिळताच पोलीस आणि अग्निशमन दल तात्काळ घटनास्थळी दाखल झाले. परिसरात सुरक्षा बंदोबस्त वाढवण्यात आला असून इमारतीच्या आजूबाजूचा परिसर लोकं जमा झाले आहेत. ही इमारत जुनी व जीर्ण अवस्थेत होती. सुदैवाने या घटनेत कोणतीही जीवितहानी झाली नसली तरी, स्थानिक नागरिकांमध्ये भीतीचे वातावरण आहे. घटनास्थळी अग्निशामक दलाचे कर्मचारी हे काही नागरिकांना बाहेर काढण्याचे काम सुरू आहे तसेच पोलीस देखील घटनास्थळी पोचले आहेत.
byte... राजेश मोरे
आमदार कल्याण ग्रामीण
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 15, 2025 18:16:20Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में इस बार स्वतंत्रता दिवस की अनोखी तस्वीर सामने आई है । इस संस्था ने आजादी के सही मायने पेश किए है । जिले की दशकों पुरानी निर्मला शाला ने आज ध्वजारोहण उत्सव समारोह कार्यक्रम में, 40 वर्षों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले रिक्शा चालक को मुख्य अतिथि बनाकर ध्वजारोहण कराकर स्कूल प्रबंधन ने अनोखी पहल की है ।
मुख्यातिथि - कोदू दास बने - ऑटो चालक ।
वर्तमान में कोदू दास बघेल ऑटो से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने का काम कर रहे हैं । उनकी ईमानदारी, कार्य के प्रति लगनशीलता और स्कूली बच्चों का एक दूसरे के प्रति स्नेह को ध्यान रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उक्त अवसर चुना ओर मान दिया । सोशल मीडिया में वायरल ये खबर खूब देखी जा रही है ।
बाईट - कोदू दास - मुख्यातिथि ।
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 15, 2025 18:16:09Mandla, Madhya Pradesh:
खबर वायरल वीडियो
1508ZMP_MANDLA_MISAL_R
मण्डला - जिला मुख्यालय स्थित निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल में इस बार स्वतंत्रता दिवस की अनोखी तस्वीर सामने आई है । इस संस्था ने आजादी के सही मायने पेश किए है । जिले की दशकों पुरानी निर्मला शाला ने आज ध्वजारोहण उत्सव समारोह कार्यक्रम में, 40 वर्षों से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करने वाले रिक्शा चालक को मुख्य अतिथि बनाकर ध्वजारोहण कराकर स्कूल प्रबंधन ने अनोखी पहल की है ।
मुख्यातिथि - कोदू दास बने - ऑटो चालक ।
वर्तमान में कोदू दास बघेल ऑटो से बच्चों को स्कूल लाने, ले जाने का काम कर रहे हैं । उनकी ईमानदारी, कार्य के प्रति लगनशीलता और स्कूली बच्चों का एक दूसरे के प्रति स्नेह को ध्यान रखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उक्त अवसर चुना ओर मान दिया । सोशल मीडिया में वायरल ये खबर खूब देखी जा रही है ।
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 15, 2025 18:01:39Katihar, Bihar:
स्पेशल स्टोरी--
बिहार में 17 अगस्त से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कसा तंज
भ्रम फैलाने का काम कर रहा है - पप्पू ढ़प्पू
नीरज सिंह बबलू ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी को पप्पू कह रहा है और बिहार में (बिना नाम लिए) एक डप्पू है ...
कटिहार पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी के द्वारा 'वोटर अधिकार यात्रा' 17 अगस्त से निकलने की योजना है । राहुल गांधी जी बिहार आ रहे हैं । पूरा देश उन्हें पप्पू कह रहा है..एक यहां ढप्पू है, पप्पू - ढप्पू मिलकर जो यहां यात्रा निकालेगा..ये सिर्फ और सिर्फ भ्रम फैलाने का काम कर रहा ह। और वोटर पुनरीक्षण जो है..ये चुनाव आयोग का अपना काम है । चुनाव आयोग जब-जब चुनाव आता है, तब-तब ये अपना काम करते हैं । वोटर पुनरीक्षण में जिनका नाम कटता है..जो लोग का निधन हो जाता है..उनका नाम कटता है, जो नए वोटर तैयार होते हैं उनका नाम जोड़ा जाता है । जो फर्जी वोटर होते हैं, उनका नाम काटा जाता है । राहुल गांधी का बिहार में होने वाला यात्रा.. विपक्ष सिर्फ और सिर्फ बिहार में भ्रम फैलाने का कोशिश कर रहा है,
ऐसे में पूरा देश के साथ साथ मंत्री जी ने भी राहुल गांधी को 'पप्पू' कह रहे है और दूसरी तरफ बगैर नाम लिए तेजस्वी यादव को 'ढप्पू' कहा है..'पप्पू - 'ढप्पू....
बाइट -- नीरज कुमार सिंह बबलू , मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सह कटिहार के प्रभारी मंत्री
-- विजुअल --
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 15, 2025 18:01:39Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी*
ANCHOR_पीएम-कुसुम योजना के तहत फलोदी जिले में स्थापित विभिन्न इकाइयों के सोलर प्लांटों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने के लिए आज शहर के सिटी प्वाइंट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े लाभार्थियों और प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताकर आगामी कार्ययोजना पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बैठक के बाद एक निर्णय के तहत प्रतिनिधिमंडल ने फलोदी जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधिकारी बृजराज। सिंह चारण को ज्ञापन सौंपकर सोलर प्लांटों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान प्रतिनिधियों ने चेतावनी भरे लहजे में बताया कि यदि शीघ्र पुलिस द्वारा कोई कारगर कार्रवाई नहीं की गई तो किसान और लाभार्थी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
1_बाइट_प्रतिनिधि _ सोलर प्लांट्स
2_बाइट_मुकेश सुथार_ प्रतिनिधि_ सोलर प्लांट्स
0
Report
NKNished Kumar
FollowAug 15, 2025 18:01:05Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन उजियारपुर
पूरे देश में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया …..उजियारपुर में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत ऐतिहासिक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई ।इस दौरान नित्यानंद राय के साथ काफ़ी संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 15, 2025 18:00:35Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग के नेहरू नगर चौक के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई सेक्टर-7 के रहने वाले हीरालाल वर्मा और एक युवती बाइक में सवार होकर दुर्ग से सुपेला की ओर जा रहे थे तभी नेहरू नगर सिग्नल पार करने के बाद उनकी बाइक तेज रफ्तार में सीधे आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और डायल 112 को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही सुपेला थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की तो वही मृतकों के शव सुपेला मर्चरी में रखे गए हैं वही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 15, 2025 17:45:20Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसापुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान लगाये गये रोड सेफ्टी बोर्ड के नीचे दबकर एक 03 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने सडक निर्माण में लगे ठेकेदार और कर्मचारियों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच नवाबगंज थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है।परसापुर गांव के राजू पाल ने बताया कि गडरियन पुरवा में नवाबगंज-गोंडा मार्ग से गांव तक आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है। जहां आज शाम करीब 05 बजे उनका सबसे छोटा बेटा आशीष पाल उम्र 03 वर्ष वही खेल रहा था। आरोप है कि सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों की लापरवाही से रोड सेफ्टी बोर्ड आशीष के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गया। दुर्घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूर रोड सेफ्टी बोर्ड को लेकर भाग खड़े हुए। आशीष के माता-पिता अपने 03 वर्षीय घायल बेटे को लेकर एक निजी अस्पताल में ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद से मजदूरों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बाइट- राजू पाल- पीड़ित पिता।
बाइट- सीमा पाल- पीड़ित मां।
Visual
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 15, 2025 17:17:44Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Slug- बाघ की दहशत
एंकर/विओ:- कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई हैं… जहां खेत में घास काट रही 14 साल की किशोरी पर बाघ ने हमला कर दिया.. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, लोग दहशत में हैं...ये तस्वीरें हैं खड्डा क्षेत्र और महराजगंज क्षेत्र के सोहगीबरवा गांव की… जहां 14 वर्षीय ममिता घास काट रही थी… तभी जंगल से अचानक एक बाघ आ धमका… और उस पर टूट पड़ा।"हमले में ममिता गंभीर रूप से घायल हो गई… ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह बाघ को भगाया और खून से लथपथ किशोरी को जिला अस्पताल पहुंचाया… जहां उसका इलाज जारी है.लेकिन घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और खौफ है… लोग अपने बच्चों और मवेशियों को बाहर नहीं निकाल रहे… वजह ये है कि ये बाघ पिछले एक महीने से गांव के आसपास घूम रहा है… और कई पालतू जानवरों..खासतौर पर बकरियों...का शिकार कर चुका है...गांववालों की दहशत और वन विभाग की कार्रवाई… अब देखना होगा कि बाघ को कब तक पकड़ा जाता है… ताकि इंसान और जानवर दोनों सुरक्षित रह सकें।"
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 15, 2025 17:17:26Mahendragarh, Haryana:
बड़ी खबर नारनौल
छात्र को क्लासरूम में किया बंद
स्कूल स्टाफ ताला लगाकर घर गया
अंधेरे कमरे में 2 घंटे रोता-चिल्लाता रहा बच्चा
नारनौल के गांव नूनी कलां के राजकीय प्राथमिक का मामला
पुलिस व सरपंच की सहायता से बाहर निकाला
स्कूल स्टाफ ने ग्रामीणों से मांगी माफी
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 15, 2025 17:16:23Begusarai, Bihar:
बेगूसराय में झंडा उतारते वक्त हादसा… 11 हज़ार वोल्ट के करंट से छात्र की मौत, दो छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त की दर्दनाक खबर सामने आई है जहां 15 अगस्त का जश्न मातम में बदल गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़ चक में झंडा उतारते समय 11 हज़ार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई।जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़ चक की है। मृतक छात्र की पहचान अजीत पासवान के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र का नाम शिवांशु कुमार है। एवं एक छात्रा के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक, शाम में तिरंगा झंडा उतारने के लिए छात्र लोहे का पाइप लेकर पहुंचे गए तभी पाइप 11 हज़ार वोल्ट के तार से टकरा गया। 11 हज़ार वोल्ट के तार में टकराने के दौरान करंट लगने से आयुष की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि शिवांशु एवं एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे दोनों घायल छात्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों छात्र की इलाज चल रहा है।फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है वही छात्र की मौत की खबर लगते ही गांव मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं स्थानीय वार्ड पार्षद ने बताया है कि आज करंट के चपेट में आने से शिक्षिका के पुत्र आयुष कुमार की मौत हो गई है जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया है कि सरकारी स्कूल में झंडा उतारने के दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकारी जो सुविधा है मृतक परिवार को दिया जाएगा।
बाइट परिजन
बाइट राणा कुमार
बाइट उमेश पासवान ग्रामीण
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 15, 2025 17:00:15Morena, Madhya Pradesh:
किसानों की खुशहाली व बेहतरी के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर में बलराम जयंती पर आयोजित हुए “किसान सम्मान समारोह” को किया वर्चुअली संबोधित
कृषि मंत्री श्री कंषाना के मुख्य आतिथ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री तोमर की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
“अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का भी हुआ आयोजन
ग्वालियर 14 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों की बेहतरी व खुशहाली के लिये सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, बिजली के बिल से बचाने के लिये कृषि सोलर पंप पर बड़ा अनुदान, कृषि आधारित उद्योगों को विशेष बढ़ावा व पशुपालन व डेयरी के लिये अनुदान सहित किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार तमाम सुविधायें मुहैया करा रहीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को ग्वालियर में बलराम जयंती पर आयोजित हुए किसान सम्मान समारोह को वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को कृषि के देवता हलधर भगवान बलराम जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही आयोजन करने के लिये नंदलाल बाल कल्याण समिति को साधुवाद दिया।
यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में नंदलाल बाल कल्याण समिति द्वारा यह समारोह किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले सवा साल के भीतर प्रदेश में 7 लाख हैक्टेयर से अधिक सिंचाई रकबा बढ़ा है, जबकि वर्ष 2003 में प्रदेश में मात्र लगभग साढ़े 7 लाख हैक्टेयर में सिंचाई होती थी। इस प्रकार आजादी के बाद प्रदेश में जितना सिंचाई का रकबा था, उतनी सिंचाई सुविधा पिछले सवा साल में सरकार ने उपलब्ध करा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2003 के बाद कुल मिलाकर 44 लाख हैक्टेयर सिंचाई का रकबा बढ़ाया गया है। इसमें लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। इसी क्रम में केन बेतवा व पार्वती – काली सिंध नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड व ग्वालियर-चंबल संभाग सहित प्रदेश के बहुत बड़े हिस्से में सिंचाई सुविधाओं का क्रांतिकारी विस्तार हो रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि खेती में कम लागत आए, इसके लिये सरकार किसानों को तमाम सुविधायें मुहैया करा रही है। सरकार द्वारा किसानों को बिजली के बड़े बिल से बचाने के लिये 10 व 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा किसानों को खेती के लिये सरकार बिना ब्याज के कृषि ऋण उपलब्ध करा रही है। साथ ही इस साल सरकार ने देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य यानि 2600 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूँ की खरीदी की है। आने वाले साल में इसमें और बढ़ोत्तरी की जायेगी।
बीहड़ों में लगाई जायेगी नेपियर घास और उद्योग भी विकसित होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसान सम्मान समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बीहड़ों में नेपियर घास लगवाई जायेगी। साथ ही कृषि आधारित उद्योग विकसित करने के प्रयास भी होंगे। किसानों को उन्नत कृषि तकनीक व कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिये सरकार व्यापक स्तर पर किसान मेलों का आयोजन भी करा रही है। इसी क्रम में जल्द ही मुरैना में वृहद किसान मेला आयोजित होगा, इससे ग्वालियर-चंबल अंचल के किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने ग्वालियर जिले में सुपर सीडर की बड़े पैमाने पर बोवनी एवं ड्रोन दीदियों के प्रशिक्षण की सराहना की। साथ ही कहा किसानों की खुशहाली के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सरकारें लगातार काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इन दोनों योजनाओं से प्रत्येक किसान के खाते में हर साल 10 हजार रूपए पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी कहा कि सरकार कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कड़ी में दालों से टैक्स कम कर दाल कारखानों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी एवं नरवाई प्रबंधन के लिये सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन के बारे में भी जानकारी दी।
किसान खुशहाल होंगे तो देश भी खुशहाल होगा – कृषि मंत्री श्री कंषाना
समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि किसान खुशहाल होगा तो देश भी खुशहाल होगा। इसी भाव के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित में काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में सिंचाई रकबे में क्रांतिकारी विस्तार हुआ है। श्री कंषाना ने इस अवसर पर भरोसा दिलाया कि सरकार प्रदेश के किसी भी जिले व तहसील में खाद की कमी नहीं आने देगी। खाद की कमी की शिकायत आने पर 12 घंटे के भीतर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर सभी को भगवान बलराम की जयंती की बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि नंदलाल बाल कल्याण समिति हर साल भगवान बलराम की जयंती पर किसानों के हित में कार्यक्रम का आयोजन कर सराहनीय एवं प्रेरणादायी कार्य कर रही है।
मिलजुलकर नई पीढ़ी के लिये अच्छा वातावरण बनाएँ – ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी को बलराम जयंती एवं किसान दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा कि हमारे सभी आराध्यों का यही संदेश होता है कि हम वर्तमान के साथ भविष्य के लिये अच्छा वातावरण तैयार करें, जिससे हमारी नई पीढ़ी संस्कारवान होकर प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी मिलजुलकर इस काम को अंजाम दें।
कार्यक्रम के संयोजक व बीज एवं फॉर्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव ने स्वागत उदबोधन दिया। साथ ही जानकारी दी कि वर्ष 2006 से ग्वालियर में बलराम जयंती पर किसान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। साथ ही जानकारी दी कि नंदलाल बाल कल्याण समिति बलराम जयंती पर किसान सम्मेलन आयोजित करने के साथ-साथ समाज सुधार के कार्यक्रम भी आयोजित करती है।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
आरंभ में अतिथियों ने भगवान बलराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला, नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर व श्री मुन्नालाल गोयल एवं सर्वश्री वेदप्रकाश शर्मा, कमल माखीजानी व विनोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और नंदलाल बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रूपसिंह राजपूत मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन देश के सुविख्यात कवि श्री शशिकांत यादव “शशि” ने किया।
गौ संवर्धन एवं उत्कृष्ट जैविक खेती के लिये इनका हुआ सम्मान
बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए किसान सम्मान समारोह में नंदलाल बाल कल्याण समिति की ओर से मंत्री श्री कंषाना एवं श्री तोमर सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। गौ संवर्धन क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिये राजमाता विजयाराजे सिंधिया पुरस्कार से आदर्श गौशाला लाल टिपारा के संत श्री ऋषभानंदजी महाराज, जैविक खेती एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पुरस्कार से जिले की डबरा तहसील के ग्राम सहराई निवासी श्री यशवीर सिंह राणा एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण पुरस्कार से मुरार तहसील के ग्राम बेरजा निवासी श्री भूपेन्द्र उपाध्याय को सम्मानित किया गया।
ख्यातिनाम कवियों के काव्य पाठ से गूँजा सभागार
बलराम जयंती के अवसर पर आयोजित आयोजित हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवियों के वीर रस, हास्य रस व श्रृंगार युक्त काव्यपाठ से राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार गुंजायमान हो उठा। सभागार में बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने करतल ध्वनि से काव्यपाठ को सराहा। कवि सम्मेलन का संचालन श्री शशिकांत यादव “शशि” देवास ने किया। प्रसिद्ध गीतकार श्री राजीव राज इटावा के गीतों व भगवान भोले की नगरी बनारस से पधारीं युवा कवियत्री सुश्री विभा सिंह ने श्रृंगार से सराबोर गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। वहीं हास्य कवि श्री सुनील सुमैया मुम्बई ने अपनी हास्य रचनाओं से खूब गुदगुदाया और वीर रस के कवि श्री सचिन दीक्षित मथुरा ने ओजपूर्ण कवितायें प्रस्तुत कर खचाखच भरे सभागार में देशभक्ति का संचार कर दिया।
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 15, 2025 16:45:37Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-अंजड़ के समीप ग्राम उचावद में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत एक गंभीर घायल
Vo-अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उचावद में खेत में काम कर रहे मजदूर पानी पीने के बाद जब झाड़ के नीचे बैठे थे तभी करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक आकाशी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई मृतक का नाम महेश पीता बुवा कोली उम्र 35 वर्ष निवासी ऊंचावद वंही दूसरा पवन पिता श्यामलाल कोली उम्र 35 वर्ष निवासी उचावद बिजली गिरने से गंभीर घायल हो गए परिजन सिविल हॉस्पिटल अंजड लाए जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
Byte-रोहित काग-मृतक का परिजन
0
Report