Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी जहांगिर सरूरी फंसे, सेना की कार्रवाई जारी!
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 10, 2025 06:19:04
Kishtwar,
Exclusive Ground Zero Report;Longest Surviving Terrorist Jahangir Saroori Reportedly Trapped in Ongoing Operation in Dool area of JK''''s Kishtwar Slug-1008ZS_KTR_GUNFIGHT_R By Raja Rehber Jamal Location-Kishtwar Anchor:In what could be a major breakthrough in the fight against terrorism, Mohd Amin Bhat code@Jahangir Saroori, one of the longest surviving and most wanted terrorists in Jammu and Kashmir, is believed to be trapped in an ongoing anti-terror operation in the hilly terrain of Dool in District Kishtwar. Army''''s White Knight Corps wrote that contact has been established and heavy exchange of fire is underway. Jahangir Saroori, a top commander affiliated with Hizbul Mujahideen, has been active for over three decades and is responsible for several terror activities, recruitment, and logistics support in the Chenab Valley region, especially in Doda, Kishtwar, and Ramban districts. Security forces are maintaining tight cordon in the area. An intense encounter is underway in the Dool area of Kishtwar district in Jammu and Kashmir, where contact was established early this morning between security forces and hiding militants. Security forces launched a cordon and search operation (CASO) in the area following specific intelligence inputs. Multiple units of Army, CRPF, and J&K Police’s Special Operations Group (SOG) are jointly conducting the operation in the dense forested terrain. Heavy firing is ongoing, and additional reinforcements have been rushed to the area. Top officials have arrived near the operation site and are monitoring the situation closely. According to reports, 2-3 terrorists including Jahangir Saroori and foreigners are under trap.. Feed. Shots Walk through Raja Rehber Jamal. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Aug 13, 2025 09:02:02
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत सामागड़ा के हिम्मत सिंह का गड़ा में संचालित एम एस ए ए आई एस एच आर खोडियार केमिकल फैक्ट्री के खिलाफ आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्री पहुचे और जिला कलेक्टर कों इस फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों नें बताया की इस फैक्ट्री से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। रोजाना गुजरात से 5-6 ट्रकों में केमिकल पहुंचने से भूमि बंजर हो रही है और फसलें प्रभावित हैं। जल जीवन मिशन के तहत बने कुएं व टंकी का पानी भी लाल हो गया है, पास के हैंडपंप से भी लाल पानी निकल रहा है। दूषित पानी से पशु-पक्षियों के स्वास्थ्य पर खतरा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने फैक्ट्री के खिलाफ धरना देकर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वीओ - ज्ञापन बाइट - ग्रामीण बाइट - ग्रामीण
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 13, 2025 09:01:49
Dindori, Madhya Pradesh:
Anchor -डिंडोरी में के बहेरा गांव में एक सप्ताह पूर्व जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस से छः साल के बच्चे की मौत की संभावना जताई जा रही है। बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच गई है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है वहीं पंचायत स्तर पर गांव में साफ सफाई कराई जा रही है और लोगों को बीमारी से सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है... गांव पहुंचे डॉक्टर दानवीर सिँह मरावी ने बताया कि छह साल के अजय गौतम बच्चे के पैर में चोट लगी थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसकी हालत में सुधार नही होने के कारण मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया था जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि उच्चाधिकारियो से जानकारी प्राप्त हुई कि बच्चे की मौत जापानी इंसेफेलाइटिस से वायरस से हुई है जिसको लेकर गांव में हर घर का सर्वे करवाकर इलाज किया जा रहा है, छः साल के बच्चे अजय गौतम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बहेरा गांव में मच्छर जनित बीमारी के रोकथाम के लिए जलस्रोतो में दवा का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही घर घर में फागिँग करते हुए लार्वा के सेम्पल भी कलेक्ट किये जा रहे हैं। डाक्टर के मुताबिक यह बीमारी मच्छर में काटने से होती है लेकिन यहाँ यह बीमारी नहीं पाई जाती। Byte - दानवीर सिँह मरावी ड्यूटी डॉक्टर Byte - तीरथ बंजारा सचिव ग्राम पंचायत बहेरा
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 13, 2025 09:01:39
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - भारतीय रेलवे ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एशिया के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। कटनी में यह ग्रेड सेपरेटर 1248 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है और कुल 676 पिलर्स पर बना है, जो इसकी मजबूती और भव्यता को दर्शाता है। इस आधुनिक संरचना मेंउप साइड पर 16 किलोमीटर और डाउन साइड पर 18 किलोमीटर, यानी कुल 34 किलोमीटर का रेल ट्रैक विकसित किया गया है। कटंगी से मझगवा के बीच इस ब्रिज पर पहली बार ट्रेन चलाई गई, जो पूरी तरह सफल रही। Vo 01- इस मेगा प्रोजेक्ट का उद्देश्य ट्रेनों की लेटलतीफी कम करना और रूट को अधिक कुशल बनाना है। ग्रेड सेपरेटर के निर्माण से ट्रेनों को बिना किसी रुकावट के एक-दूसरे से अलग-अलग दिशाओं में चलने का रास्ता मिलेगा, जिससे समय की बचत और यात्रियों को बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि भविष्य की यात्री और मालगाड़ियों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगा। वीडियो
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 13, 2025 09:01:02
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय से विधुत विभाग द्वारा तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, यह रैली शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई गांधी मूर्ति पहुंची जहां पर गांधी मूर्ति पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर सभी अधिकारियो और कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया, वही देशभक्ति के गीतों से वह भारत माता की जय के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। रैली में बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारी मौजूद रहे। वीओ - रैली बाइट - एसी - विधुत विभाग
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 13, 2025 09:00:52
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के उथनोल में 5 फीट लंबे कोबरा से दहशत, बाइक में छिपा था सांप,,,वन्यजीव प्रेमी ने किया कोबरा का सफल रेस्क्यू,,,ग्रामीणों को मिली राहत,,, राजसमंद। राजसमंद के उथनोल में ब्राह्मणों की भागल में एक विशाल कोबरा सांप एक घर के अंदर घुस गया। और इस दौरान सांप ने घर में खड़ी एक बाइक को अपना ठिकाना बना लिया और उसी में छिप गया। सांप को देखकर घरवाले बुरी तरह से डर गए और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घबराए हुए घरवालों ने तुरंत वन्यजीव प्रेमी प्रेमचंद को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रेमचंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। काफी मशक्कत के बाद, उन्होंने सावधानीपूर्वक और सुरक्षित तरीके से सांप को बाइक से बाहर निकाला। वन्यजीव प्रेमी प्रेमचंद ने बताया कि सांप करीब 5 फीट लंबा था और पूरी तरह से स्वस्थ था। रेस्क्यू के बाद, उन्होंने इस खतरनाक कोबरा को आबादी से दूर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जिला—राजसमंद जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 13, 2025 09:00:22
Patna, Bihar:
बिहार में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा स्थगित कर दिया गया है  पटना के साथ-साथ भागलपुर समेत कई जिलों में मौसम ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जिससे मुख्यमंत्री का यह दौरा फिलहाल टालना पड़ा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौसम की गंभीरता को देखते हुए पटना में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई  इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए क्योंकि लोगों को राहत मिले मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, आवश्यक मदद मुहैया कराने तथा भविष्य में ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाने पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की और अधिकारियों  को निर्देश दिए  कि वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दें और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करें
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 13, 2025 08:50:54
Sikar, Rajasthan:
सीकर नजदीकी नानी गांव में गंदे पानी के जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों की विरोध सभा शुरू उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने 2 बजे तक जिला प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, दोपहर 2 बजे बाद रोड जाम की दी चेतावनी एंकर..... सीकर शहर के नजदीकी नानी गांव में वर्षों पुरानी गंदे पानी के डैम के टूटने और मानसून के समय बारिश के पानी से होने वाले जल भराव की समस्या को लेकर आज संघर्ष समिति के आव्हान पर सैकड़ो ग्रामीण नानी चौराहे पर विरोध सभा कर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश दर्ज करवा रहे है। आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सीकर उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, नानी ग्राम पंचायत के सरपंच मोहनलाल बाजिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि नानी गांव में बने गंदे पानी के डैम के टूटने की और मानसून के समय बारिश होने पर शहर से निकालकर नानी डैम में आने वाला गंदा पानी मुख्य सड़क और नेशनल हाईवे 52 तक पहुंच जाता है। जिससे वाहन हाईवे और सड़क के किनारे दुकानदारों को अपने दुकान तक बंद करने पड़ते हैं तो वही नानी गांव के खेतों में गंदा पानी घुस जाता है जिससे किसानों की फसल तक चौपट हो जाती है। कई लोगों की गंदे पानी के दाम में गिरने से मौत भी हो चुकी है। नानी गांव की यह समस्या वर्षों पुरानी समस्या है जिसे लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीण विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं तो वही नानी बांध के गंदे पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विधानसभा तक आवाज उठाई है। लेकिन आज तक नानी बीड के गंदे पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसको लेकर स्थानीय जिला प्रशासन और नगर परिषद को भी कई बार अवगत करवाया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से भी बार-बार गंदे पानी के जलभराव की समस्या का समाधान करने का झूठा आश्वासन दिए जा रहे हैं। जिसके चलते नानी गांव सहित आसपास के कई ग्रामीण इलाके के लोग अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए नई चौराहे पर पहुंचे हैं। उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह तक अगर स्थानीय प्रशासन समस्या के समाधान के लिए पुख्ता आश्वासन के साथ वार्ता के लिए नहीं पहुंचता है तो नेशनल हाईवे 52 सहित मुख्य मार्ग को जमकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। बाइट - ताराचंद धायल (दाढ़ी व चेक की शर्ट वाला) उप जिला प्रमुख, सीकर। बाइट - मोहन लाल बाजिया (सिर पर मफलर व सफेद शर्ट पहने) सरपंच, ग्राम पंचायत नानी।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 13, 2025 08:50:30
Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार देसी कट्टा और सिंगल शॉट बंदूक जब्त, बसई डांग और सोने का गुर्जा पुलिस की कार्रवाई बाड़ी के बसई डांग और सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियार रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। बसई डांग थाना पुलिस ने मुतावली निवासी हरेंद्र पुत्र मंगल सिंह गुर्जर को एक लोडेड देसी कट्टा 315 बोर के साथ पकड़ा है। थाना अधिकारी गंभीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कॉन्स्टेबल नत्थन सिंह, हरिओम और राजेश का योगदान रहा
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 13, 2025 08:50:23
Dholpur, Rajasthan:
निहालगंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। धौलपुर की निहालगंज थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक नाबालिग को भी डिटेन किया हैं। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई को लेकर निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 18 जून 2025 को वदनसिंह ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को मुखबिर से मोटरसाइकिल चोरी के आरोपियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी डिटेन कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवाजी नगर कॉलोनी का विष्णु (23) और तेलीपाड़ा वजरिया का कबीर (20) शामिल हैं। आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 13, 2025 08:49:35
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने जारी किया आदेश सभी वक्फ संपतियों पर तिरंगा फहराने के निर्देश जारी किए 15 हजार से ज्यादा संपत्तियों पर फहराया जाएगा तिरंगा सभी वक्फ के दफ्तरों में कार्यक्रम होंगे
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 13, 2025 08:49:19
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर के बॉम्बे अस्पताल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां चिकित्सक नगर निवासी राजू तायडे को एक कार ने कुचल दिया यह घटना तब हुई जब वह अस्वस्थ महसूस करने पर सड़क किनारे बैठ गए थे वी ओ - दरअसल बीती रात करीब 9 बजे राजू तायडे पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आया और वे सड़क के किनारे बैठ गए कुछ देर बाद एक कार आई और टर्न लेने के दौरान उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल राजू को तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। पुलिस को एक कैमरे में संदिग्ध कार जाते हुए नजर आई है। अब उसी फुटेज के आधार पर वाहन और आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश जारी है बाइट - लोकेश सिंह --- जांच अधिकारी
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 13, 2025 08:48:15
Kawardha, Chhattisgarh:
झुंड से भटकर कवर्धा के गांव में पहुंचा जंगली हाथी. ग्रामीणों में दहशत. घर के बहार आग जलाकर रातभर जागे.फसलों को रौंदा. वन विभाग अलर्ट मोड़ पर। कवर्धा: छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मध्यप्रदेश के गांव में हाथियों के झुंड को गांव से खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने बाजा,थाली बजाएं और पटाखा फोड़े जिससे हाथियों का झुंड जंगल की ओर भागा इनमें से एक जंगली हाथी अपने झुंड़ से हटकर छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला में दाखिल हो गया है. जहां लोगों ने हाथी को देखकर सोर करने लगे जिससे हाथी बिचक गया और जिले के अंदर की ओर दाखिल हो गया तीनगड्डा, भेड़ागढ़ और डालामहुआ गांव में मौजूद था जिसके के कारण ग्रामीण घर के बहार आग जला कर रखे और रातभर घर से बहार नहीं निकले ग्रामीणों की रात दहशत में काटी। सुबह हाथी जहां-जहां खेत से गुजरे वहां के सारे फसलों को रौंदा दिया. जिससे बहुत सारे किसानों का नुकसान हुआ है। इधर वन विभाग के कर्मचारी गांव में मुनादी कर लोगों को हाथी से दूर रहने और अकेले घूमने से मना कर रहें हैं। विभाग हाथी पर निगरानी कर रही हैं। आज सुबह हाथी को नेऊर गांव के आस पास देखा गया है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 13, 2025 08:46:42
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा मकान, चार लोग मलबे में दबे ANCHOR- कौशांबी जिले में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। जिसके मलबे में एक गर्भवती महिला और बच्चे सहित परिवार के चार लोग दब गए। मकान गिरते ही चीख पुकार मच गई, चीख पुकार की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकला गया। सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां 2 हालत गंभीर बताई जा रही है। VO- घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव की है। जहा 30 वर्षीय गुलाम, अपनी 52 वर्षीय मां शाहजहां और 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी तरन्नुम और 4 वर्षीय बेटा शहजाद के साथ घर पर मौजूद थे,तभी उनका कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमें सभी लोग दब गए। मलबे में दबे लोगों को की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुची और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहा दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि यह अभी संज्ञान में आया है राजस्व टीम भेजा गया है। जो सरकार द्वारा आपदा राशि मिलती है, जांच के बाद दे दिया जाएगा। BYTE - मधुसूदन हुल्गी, डीएम कौशांबी
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 13, 2025 08:46:34
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग ...सरपट दौड़ते हुए बिना प्लेट के वाहन .एंकर ...... शामली जनपद में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दुपहिया वाहन धड़ले से दौड़ रही है जहां बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट दोपहिया वाहन चौक चौराहा ओर भीड़ भाड़ वाली जगह ,अन्य मार्गो से धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।वहीं ये वाहन ट्रैफिक विभाग और परिवहन विभाग को ठेंगा दिखाते हुए सामने से निकल जाते हैं। जबकि इस मामले में आरटीओ शामली का कहना है कि जनपद में हर महीने सैकड़ो चालान किए जाते हैं ..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद के यातायात से जुड़ा हुआ है जहां पर बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वहांन धड़ल्ले से सरपट दौड़ रहे हैं। जिनके चलते कई बार अप्रिया घटनाएं भी सामने आ चुके हैं। जहा पीड़ितों को न्याय नही मिल पाता। और पुलिस को भी कार्रवाई करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनपद के हर चौक चौराहे, पब्लिक पैलेस और अन्य कॉलोनी में बिना हाई सिक्योरिटी नमबर प्लेट के वाहन दौड़ते हुए दिख सकते हैं तस्वीर सांफ़ बयां करती है कि किस तरीके से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहन दौड़ रहे हैं। जबकि इस मामले में आरटीओ रोहित राजपूत का कहना है कि 2022 से यातायात नियमों में परिवर्तन होने के बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लागू की गई थी और नए वाहनों में सभी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाती है जबकि कुछ पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है उन पर कार्रवाई की जाती है समय-समय पर अभियान चलाकर सैकड़ो की संख्या में चालान किए जाते हैं। बाइट ... रोहित राजपूत आरटीओ शामली
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 13, 2025 08:46:25
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी का हडाहा स्टेट- जहां नेताजी ने रची थी आज़ादी की रणनीति, राजा प्रताप बहादुर सिंह के संरक्षण में बांस के जंगल बने थे गुप्त अड्डा अक्सर ऐसी कहानियाँ इतिहास की धूल भरी अलमारियों में दबी रहती हैं, लेकिन बाराबंकी जिले का हड़हा गांव कुछ ऐसा ही रहस्य है जिसे सुनते ही भीतर एक जिज्ञासा जाग उठती है। हड़हा स्टेट कि मिट्टी से उसी समय की आहट आती है जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने यहां गुप्त आश्रय ढूंढा था। गांव की शांत पगडण्डियों में रात की रहसानुमा चुप्पी में योजनाएं बनती थीं, हथियार तैयार होते थे और फिर गुप्त मार्गों से आज़ाद हिंद फौज तक पहुंचाए जाते थे। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का जुनून यहाँ की हवाओं में घुला हुआ था, ऐसा मानो धरती खुद कह रही हो यह स्थान आज़ादी की चिंगारी का केंद्र रहा है। राजा प्रताप बहादुर सिंह जो स्व. राजीव कुमार सिंह के पिता थे उन्होंने इस गुप्त अभियान का साहसिक नेतृत्व किया। आज भी उनके वंशज कुंवर रिंकू सिंह उस दौर की पूरी कहानी को अपने मुंह से बयां करते हैं जो हड़हा स्टेट की उस गौरवशाली विरासत की याद दिलाता है। बताया जाता है कि स्वतंत्रता संग्राम के उग्र दौर में नेताजी को ऐसे छिपे और सुरक्षित स्थान की आवश्यकता थी जहाँ हथियार बनते, सैनिक प्रशिक्षित होते और योजनाएं तैयार होतीं। राजा प्रताप बहादुर सिंह ने इस जिम्मेदारी को अपनी निष्ठा से निभाया। गांव को चारों ओर से घने बांस के जंगलों ने अंग्रेजों की दृष्टि से इसे पूरी तरह छुपाया हुआ था। गांव के लोगों की मानें तो अंधेरी रातों में यहां बम, देसी पिस्तौल और दूसरे हथियार चुपचाप बनाए जाते थे और फिर गुप्त मार्गों से आज़ाद हिंद फौज तक पहुंचाए जाते थे। यह सिलसिला करीब दो वर्षों तक चलता रहा जब तक अंग्रेजों को भनक न लगी। फिर एक दिन अंग्रेजों को इसकी भनक लग गई जिसके बाद यहां छापेमारी हुई कई लोग गिरफ्तार और प्रताड़ित हुए लेकिन किसी ने भी नेताजी की उपस्थिति का राज नहीं खोला। इस अदम्य साहस ने हड़हा को स्वतंत्रता संग्राम की अमर गाथा बना दिया। नेताजी की याद में 24 नवंबर 1938 को राजा प्रताप बहादुर सिंह ने गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करवाई संकेत के तौर पर कि यह मिट्टी किन जीवंत आदर्शों की गवाह थी। वर्तमान वंशज कुंवर रिंकू सिंह भावुकता से कहते हैं कि हमारे परबाबा ने नेताजी की हर आवश्यकता की व्यवस्था की उनका ठहरना, भोजन, धन, सब कुछ यहां किया जाता था। अंग्रेजों को भ्रमित करने के लिए यह गांव काफी उपयुक्त था क्योंकि यह घने जंगलों काफी घिरा हुआ था। यहां गुप्त रूप से गन और हथियार छुपाकर रखे जाते थे। बता दें, हड़ाहा आज भी उस गौरवपूर्ण अतीत का साक्षी है जहां की मिट्टी में आज़ादी की तपिश और नेताजी की प्रेरणा अब भी महसूस की जा सकती है। बाइट- संतोष कुमार, ग्रामीण। बाइट- रामकुमार, ग्रामीण। बाइट- कुंवर रिंकू सिंह,वर्तमान वंशज।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top