Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भूख हड़ताल: क्या मिलेगी राज्यhood की बहाली?
FWFAROOQ WANI
Aug 10, 2025 10:30:12
Srinagar,
Visuals/ Byte :- Panvan Khera national media incharge The Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee (JKPCC) started a “chain hunger strike” in Srinagar and Jammu, demanding immediate restoration of the Union Territory’s statehood — a promise they say the Centre has delayed for far too long. The protest is part of the party’s ongoing ‘Hamari Riyasat, Hamara Haq’ campaign, launched to “wake up the Delhi government” to what Congress calls an “erosion of democratic rights” in J&K.Speaking to reporters after launching the chain hunger strike at party headquarters in Srinagar, on Sunday National media incharge Sheri panvan Khera said the movement had unfolded in phases — starting with ‘Srinagar Chalo, Jammu Chalo, Delhi Chalo’ rallies, followed by outreach programmes from August 1 to 4, targeting civil society groups and traders.Those talks were successful. Panvan Khera said that this campaign will continue across J&k and other parts of India as well
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Aug 10, 2025 15:33:25
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा पीटीसी कपिल अग्रवाल
0
comment
Report
ASArvind Singh
Aug 10, 2025 15:33:19
Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly-Sawai Madhopur informar-Rashid mobile-9413816529 district-Sawai Madhopur एंकर-पीकेसी ईआरसीपी परियोजना के तहत प्रस्तावित डूंगरी बांध के विरोध में आज काला खेजड़ा दुब्बी बनास पर डूंगरी बांध आंदोलन संघर्ष समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डूंगरी बांध से प्रभावित होने वाले गांवों के पंच पटेल और एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे इस दौरान बनास नदी के किनारे सांकेतिक जल सत्याग्रह करके डूंगरी बांध को रद्द करने की मांग की गई। बैठक में आंदोलन संघर्ष समिति और पंच पटेलों ने फैसला किया कि आने वाले समय में बांध को निरस्त करने की मांग को लेकर लेकर मुख्यमंत्री और विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात की जाएगी। वहीं 15 अगस्त को डूंगरी बांध के निरस्तीकरण को लेकर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर विरोध प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जायेगा। वही डूंगरी बांध से प्रभावित सभी लोगों के द्वारा बांध को निरस्त करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम चिट्ठी अभियान चलाया जाएगा।
0
comment
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 10, 2025 15:33:11
Ballia, Uttar Pradesh:
वी ओ 2- कॉटन शुरू होने के साथ ही गांव वाले दहशत में है। प्रियांशी मकान से लेकर झोपड़ियां और उपजाऊ जमीन सब कुछ गंगा में समाती जा रही है।
0
comment
Report
VSVishnu Sharma
Aug 10, 2025 15:33:11
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर Vishnu विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य की पहल से निपटा मामला जयसिंहपुरा खोर में हुए सड़क हादसे पर हवामहल विधायक ने निभाई बड़ी भूमिका डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बालमुकुंद आचार्य ने आक्रोशित लोगों के साथ खुद और पार्टी को खड़ा होना बताया मृतक के परिजन को संविदा पर नौकरी, डेयरी बूथ, सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने अपनी तरफ से 5 लाख की नकद राशि, बच्चों के स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी एवं विवाह तक सम्पूर्ण जिम्मेदारी ली। विधायक की अनुशंसा पर नगर निगम अधिकारियों ने ठेकेदार से 5 लाख की नगद सहायता राशि एक लाख रुपए की राशि भामाशाह की तरफ से दिलवायी। साथ ही लगभग 21 लाख की राशि का एक प्लॉट विधायक बालमुकुंद आचार्य ने देने का आश्वासन दिया। विधायक ने पीड़ित परिवार को कुल 32 लाख रुपए की राशि दिलवाकर धरना समाप्त करवाया।
0
comment
Report
RKRaj Kishore Soni
Aug 10, 2025 15:32:51
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले में बुंदेलखंड का सुप्रसिद्ध पर्व कजलियां का त्योहार अच्छी वर्षा फसलों की अच्छी पैदावार एवं सुख समृद्धि की कामना के साथ परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं का समूह सम्मानपूर्वक कजलियों की टोकरी सिर पर लेकर आल्हा ऊदल की वीरगाथा एवं कजरी गीत गाती हुई समारोह स्थल पर पहुंची। वहीं ढ़ोल-नगाड़े , झांझ -मंजीरा , मृदंग जैसे वाद्ययंत्रों की धुन पर थिरकते लोक कलाकारों द्वारा पांव में घुंघरुओं की रुन झुन के साथ नांचते - थिरकते हुए आल्हा-ऊदल व कजरी गीत एवं पारंपरिक लोक गीत ,धर्म गीत , ऋतु गीत जो खुशी और उत्साह को दर्शा रहे गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह समापन के बाद महिलाओं के समूह अपनी -अपनी भुजरियों की टोकरी सिर पर लेकर गाजे-बाजे के साथ विसर्जित कर दिया। बहीं रायसेन का मिश्र तालाब मे सफाई नहीं होने से श्रद्धालु दुखी दिखाई दिए
0
comment
Report
RVRaunak Vyas
Aug 10, 2025 15:32:49
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर गजनेर के पास भीषण सड़का हादसा, ट्रक ने मवेशियों को कुचला, मौके पर 9 भेड़ों की दर्दनाक मौत, खारी फाँटा के पास हुआ हादसा, घटना के बाद स्थानीय लोगो में रोष, आई दर्दनाक तस्वीरे
0
comment
Report
DSDeepesh shah
Aug 10, 2025 15:32:41
Vidisha, Madhya Pradesh:
भावनाओं से सराबोर रहा विदिशा का ‘रक्षाबंधन’ — श्री हरि वृद्ध आश्रम में सजी अनूठी मिठास। श्री हरि वृद्ध आश्रम में रक्षाबंधन का भावुक नजारा। घर से दूर माताओं संग मनाया अनूठा राखी पर्व। साड़ियों और मिष्ठान संग बुजुर्ग माताओं के चेहरों पर लौटी मुस्कान। आश्रम प्रबंधन बना बुजुर्ग माताओं का भाई और पुत्र। विदिशा में रक्षाबंधन ने जोड़ा भावनाओं और जिम्मेदारी का रिश्ता। एंकर - रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है, लेकिन मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित श्री हरि वृद्ध आश्रम में इस बार का दृश्य कुछ अलग ही था। यहां की माताओं ने अपने घर-परिवार से दूर रहते हुए भी, प्यार और अपनत्व से भरा रक्षाबंधन मनाया। त्योहारों पर मां का स्थान घर की रौनक बढ़ाने वाला होता है—वे मिठाइयाँ बनाती हैं, नए वस्त्र पहनाती हैं और घर के हर कोने में उल्लास भर देती हैं। लेकिन जब यही माताएं अपने बच्चों और भाइयों से दूर आश्रम में रहती हैं, तो इन त्योहारों में एक खालीपन महसूस होता है। इस कमी को भरने के लिए आश्रम प्रबंधन और सामाजिक कार्यकर्ता आगे आते हैं। इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर आश्रम की माताओं को साड़ियां, मिष्ठान और प्यार भरे मिले। कार्यक्रम के दौरान कई माताओं की आंखें भर आईं—कुछ ने भाइयों की तरह सामने खड़े लोगों को राखी बांधी, तो कुछ ने बेटों की तरह गले लगाकर आशीर्वाद दिया। आश्रम संचालिका श्रीमती इंदिरा शर्मा और श्री वेद प्रकाश शर्मा ने माताओं को भावुक होने नहीं दिया। उन्होंने स्वयं उनके भाई और पुत्र बनकर उनसे राखी बंधवाई, ताकि यह दिन उनके लिए यादगार बने। आश्रम की एक आगंतुक, विदिशा निवासी जिज्ञा श्रीवास्तव, इस मौके पर भावुक होकर बोलीं—"यहां सभी बुजुर्ग माता-पिता को प्यार और देखभाल मिलती है, लेकिन दुख की बात है कि कई बच्चों के लिए अपने माता-पिता की जिम्मेदारी निभाना बोझ बन जाता है।" इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि बुजुर्ग माता-पिता केवल एक दिन या एक अवसर पर नहीं, बल्कि जीवनभर सम्मान और अपनापन पाने के हकदार हैं। रक्षाबंधन सिर्फ धागा बांधने का पर्व नहीं, बल्कि रिश्तों में भावनाओं और जिम्मेदारी की डोर को मजबूत करने का अवसर है—और विदिशा का यह रक्षाबंधन उसी का जीता-जागता उदाहरण बन गया। बाइट - जिज्ञा श्रीवास्तव, विदिशा निवासी । (कैमरे के सामने ही भावुक हो गई) बाइट - मनोज कटारे, भाजपा नेता। बाइट - इंदिरा शर्मा, अध्यक्ष, श्री हरि वृद्ध आश्रम, विदिशा।
0
comment
Report
ASAmit Singh
Aug 10, 2025 15:32:29
Siwan, Bihar:
एंकर सीवान के राजेन्द्र स्टेडियम में चार दिन तक चलने वाला जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सीवान डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने किया। शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन सीवान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगा। DM डॉ आदित्य प्रकाश,SP मनोज कुमार तिवारी, उप विकास, खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मशाल जलाकर मशाल खेल का विधिवत उद्घाटन राजेंद्र स्टेडियम में किया गया। यह मशाल खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबाल, वाॅलीबाल, साइकिल, किक्रेट व एथलेटिक्स को शामिल किया गया है। चार दिवसीय यानी आज से 13 अगस्त तक चलेगा। जिले में इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देना,प्रतिभा को पहचानना और राज्य स्तर तक प्रमोट करना है.जो जिला स्तरीय खिलाड़ियों के बीच से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन करना, खिलाड़ी आगे चलकर राज्य में अपने आप को स्थापित करना है.आज पहले दिन अंडर 16 आयु वर्ग में बालक/बालिका कबड्डी एथलेटिक्स, वॉलीबॉल इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। इस मौके पर DM ने कहा की खिलाड़ियों को खेल में खेल भावना से शरीक होना है.खेल के क्षेत्र में काफी संभावनाएं है.मशाल खेल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को एक मंच देना है।राज्य के सरकारी स्कूलों में युवा एथलीट की पहचान करना उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित करना है।
0
comment
Report
MGMOHIT Gomat
Aug 10, 2025 15:31:52
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
OPENING PTC गढ़मुक्तेश्वर में गंगा उफान पर है और उसका रौद्र रूप अब तबाही में तब्दील हो चुका है। ब्रजघाट और उससे सटे 12 गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है… ग्रामीणों का जन-जीवन पूरी तरह से ठप है CLOSING PTC गंगा की यह त्रासदी सिर्फ एक प्राकृतिक आपदा नहीं… ये एक बार फिर चेतावनी है — कि हम तैयार नहीं हैं। प्रशासन अलर्ट पर है, लेकिन जब तक पानी नहीं उतरता… तब तक हर गांव की आंखें राहत की एक किरण तलाश रही हैं
0
comment
Report
MGManoj Goswami
Aug 10, 2025 15:31:17
Datia, Madhya Pradesh:
एंकर- दतिया के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दोहर में अपने भाई को राखी न बाँध पानी से आहत दुःखी बहन ने ससुराल में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली l नव विवाहिता ममता जाटब अपने घर में ही कमरे में लगे पंखे के कुंदे लटक गई और फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुँची इंदरगढ़ पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। बताया गया है रक्षा बंधन पर्व के लिए मृतिका ममता का अपने पति सुरेंद्र जाटव से मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था l ममता अपने भाई को राखी बाँधने अपने गाँव जाना चाहती थी हालांकि ममता के पति का कहना है कि वह ममता को ले जाने के लिए तैयार था। मृतिका ममता का एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। मृतिका के परिजनों ने ममता के ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए मारपीट करने और हत्या का आरोप लगाया है l मृतिका ममता जाटव का पोस्टमार्टम हो गया लेकिन मृतिका के परिजनों ने शव ले जाने से इंकार कर दिया l इंदरगढ़ के अस्पताल 8 घंटे से अधिक समय तक मृतिका की डेड बॉडी शव गृह में पड़ी रही थी l परिजन ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। पुलिस ने जांच उपरांत ही मामले में कार्रवाई करने की बात की है। Byte 1- अजय चान्ना, एस डी ओ पी सेवड़ा
0
comment
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 10, 2025 15:30:23
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रक्षाबंधन के दिन सनसनीखेज चोरी, तीन घरों से लाखों की चोरी कर चोर फरार cctv मे कैद हुए सेंधमार राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुई एक सनसनीखेज चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेनकोट पहनकर आए तीन चोरों ने एक ही दिन में तीन घरों को निशाना बनाया और 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी व आभूषण चुराकर फरार हो गए। पीड़ित विनीत जैन के अनुसार, शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर वह परिवार के साथ घर से बाहर थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नकद चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक से आते और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। रेनकोट पहनकर अपनी पहचान छुपाने वाले ये चोर इलाके के दो अन्य घरों में भी घुसे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। पीड़ित विनीत जैन बाइट सीसीटीवी फुटेज
0
comment
Report
SLSanjay Lohani
Aug 10, 2025 15:19:19
Satna, Madhya Pradesh:
सतना। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को भाजपा द्वारा शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद रहे। बीटीआई ग्राउंड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सिविल लाइन में समाप्त हुई। यात्रा में देशभक्ति के जज्बे के साथ तिरंगा लिए दिव्यागजन भी अपनी ट्राइसाइकिल के साथ शामिल हुए। तिरंगा यात्रा सेमरिया चौक, सर्किट हाउस चौक, स्टेशन रोड, जयस्तंभ चौक, धवारी तिराहा, राजेंद्र नगर होते हुए सिविल लाइन स्थित अमर जवान स्मारक पर समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। इससे पूर्व वीर सपूतों की याद में भूतपूर्व सैनिकों ने भी टाउन हाल से तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति का जज्बा दिखाया। यात्रा में पूर्व सैनिकों के परिजन भी शामिल रहे। तिरंगा यात्रा में भारत माता की झांकी भी सजाई गई थी। टाउन हाल से निकली यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए धवारी चौक होते हुए सिविल लाइन में समाप्त हुई।
0
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 10, 2025 15:18:21
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में पीपलू उपखंड क्षेत्र के चौगाई ग्राम पंचायत के सौंधीफल क्षेत्र में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। झिराना थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भैंसों को निकालने के लिए तालाब के यहां पहुंचे थे। इस दौरान 15 वर्षीय अंकेश बैरवा तालाब में भैंसों को निकालने के लिए उतरा। इस दौरान वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए सुनील व विकास बैरवा कूदे लेकिन गहरे पानी में चले जाने तथा तैरना नहीं आने के चलते तीनों की ही डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से निकालकर पीपलू सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। जानकारी अनुसार हादसे में अंकेश पुत्र शंकरलाल (15) वर्ष, विकास पुत्र धर्मचंद बैरवा (14), सुनील पुत्र राजेश बैरवा (15) की मौत हो गई। तीनों ही कक्षा 10 में अध्ययनरत थे।
0
comment
Report
HGHarish Gupta
Aug 10, 2025 15:18:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के महाराजपुर थाना के ग्राम फुलारी के पास बाइक में सामने से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी बाइक पर पति-पत्नी और 6 साल की बेटी सवार थी तीनों लोग घायल हो गए एंबुलेंस की मदद से महाराजपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उनका इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया रास्ते में लाते समय महिला की मौत हो गई वहीं पति और बेटी का जिला अस्पताल में इलाज जा रही है। मृतक महिला मायके से राखी बांधकर पति और बेटी के साथ बाइक से घर आ रही थी तभी एंबुलेंस ने तीनों को टक्कर मार दी वहीं थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाइट - मुकेश -घायल पति
0
comment
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 10, 2025 15:17:30
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर दो दिवसीय जशपुर दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय.. सीएम साय ने कहा- महतारी वंदन की बहनों के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया.. महिला स्व सहायता समूह की 12 महिलाओं को ई रिक्शा दिए.. आर्थिक रूप से महिलाएं सशक्त होंगी. 3 विकासखंड में छग राज्य ग्रामीण बैंक का शुभारंभ किया गया.. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए आरोप पर कहा- चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा करना ठीक नहीं.. जब उनके पक्ष में नतीजे आते है तब सब ठीक है.. लेकिन जब विपक्ष हार जाती है तब ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते और आयोग पर सवाल उठाते है.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment
Report
Advertisement
Back to top