Back
जळगाव: धारदार शस्त्राने तरुणाची हत्या, हल्लेखोर फरार!
WJWalmik Joshi
Aug 18, 2025 10:32:57
Jalgaon, Maharashtra
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1808ZTJALG_CITY_MURDERS
Assigned by -
Date- 18-08-25
File _VDO 2Photo1
Byte -
जळगाव
जळगाव शहरातील बेंडाळे चौक परिसरात 26 वर्षीय तरुणावर धारदार शस्त्राने हल्ला
Ancr - जळगाव शहरातील बेंडाळे चौक परिसरात विशाल रमेश मोची या तरुणावर सहा ते सात हल्लेखोरांनी धारदार शस्त्राने हल्ला करत तरुणाची हत्या केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला असून या घटनेमुळे जळगाव शहरात एकच खळबळ उडाली आहे. विशाल मोची हा बेंडाळे चौक परिसरात उभा असताना सहा ते सात तरुणांसोबत त्याचा वास झाला व या वादातून तरुणांनी विशाल वर धारदार शस्त्राने हल्ला करत गंभीर जखमी केले दरम्यान स्थानिकांनी त्याच रुग्णालयात दाखल केले असता डॉक्टरांनी त्याला मृत घोषित केले. हल्ला करणारे हल्लेखोर हे फरार झाले असून पोलिसांकडून अज्ञात हल्लेखोरांचा शोध घेतला जात आहे
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MGMOHIT Gomat
FollowAug 18, 2025 13:33:53Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलन्दशहर
*ब्लैकमेलिंग से आहत नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने की थी आत्महत्या?*
बुलंदशहर: आहार में ज़हरीला पदार्थ के सेवन से नाबालिग की मौत का मामला...
मृतका के परिवार ने गांव के 3 दबंगों पर बेटी से गैंगरेप का लगाया आरोप।
एफआईआर में दावा... आरोपियों ने गैंगरेप की घटना का वीडियो भी बनाया।
आरोपियों पर घटना के वीडियो के आधार पर नाबालिग को ब्लैकमेल करने का भी आरोप।
एफआईआर में घटना से आहत होकर पीड़िता के आत्महत्या के लिए मजबूर होने की लिखी गई बात।
14 अगस्त को नाबालिग ने खाया था ज़हर, 16 अगस्त को उपचार के दौरान हुई नाबालिग की मौत।
पुलिस को बिना सूचना दिए परिवार ने कर दिया था नाबालिग का अंतिम संस्कार।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर पीड़िता से हुए गैंगरेप का वीडियो वायरल करने का भी लगाया आरोप
मृतका के पिता की तहरीर पर आहार थाने में दबंगों पर गैंगरेप का मामला हुआ दर्ज।
9 अगस्त को गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का आरोप, आहार के एक गांव का मामला।
एसपी देहात ने बताया कि आज एक महिला ने थाना आहार पर आकर सूचना दी कि उसकी बेटी के साथ तीन युवकों के द्वारा बीती 9 तारीख को गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था, आरोपियों में से एक युवक के द्वारा 14 अगस्त को मृतका को घटना से संबंधित वीडियो को वायरल करने की सूचना दी गई थी, इसके बाद मृतका ने जहर खा लिया था, परिजनों ने गंभीर हालत में मृतका को इलाज के लिए मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, आज उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही मुख्य आरोपियों में से एक अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है अन्य आरोपी गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी।
बाइट - डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 18, 2025 13:33:46Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने तीन बच्चों संग खाया ज़हर, छह वर्षीय बेटे की मौत
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर खा लिया। आनन-फानन में परिवारजन सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि महिला और उसके दो बच्चे गंभीर हालत में इलाजरत हैं।
जानकारी के अनुसार, सबरहद गांव निवासी सविता पत्नी दीप चन्द्र ने घरेलू कलह से आहत होकर बंद कमरे में अपने तीन बच्चों के साथ ज़हर का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिवारजन घबराकर उन्हें निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान छह वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि सविता, उसका 8 वर्षीय बेटा और 8 माह का शिशु अब भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
बाईट विनय कुमार पीड़ित का भाई
बाईट सचिन कुमार मौर्य डॉक्टर
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 18, 2025 13:33:40Jalaun, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जालौन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है...यहा फोन चलाने से मना करने पर एक किशोरी ने सुसाइड की कोशिश की है
CLOSE PTC- मोबाइल किस तरह लोगों के जीवन का प्रभावित कर रहा है...ये जालौन की ये घटना उसका एक उदाहरण है
0
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 18, 2025 13:33:32Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - पूरे देश मे बढ़ते डिजिटल फ्रॉड से लोगो को बचाने के लिए सरकार लगातार लोगो को जागरूक कर रही है। इसी दिशा में महासमुन्द में स्टेटबैंक ऑफ इंडिया द्वारा साइबर रथ की शुरुआत की गई है। जिसे महासमुन्द कलेक्टर, विनय कुमार लंगेह और महासमुन्द पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले में 4 महीना भ्रमण करेगा, और इस रथ में लगे स्क्रीन के माध्यम से लोगो को डिजिटल फ्राड, डिजिटल अरेस्ट जैसे घटनाओं से बचने के बारे में बताया जाएगा और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया जाएगा साथ ही इसमे टोल फ्री नंबर की जानकारी भी दी जाएगी। जहाँ किसी के साथ फ्रॉड हो रहा है, तो फोनकर सहयोग लिया जा सकता है। महासमुन्द कलेक्टर ने बताया कि लोगोंको जागरूक करने के लिए सायबर सतर्कता रथ का शुभारंभ जिले में किया गया है, ताकि लोग जागरूक हों और फ्रॉड से बच सके। SBI के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि लगातार देश मे सायबर फ्राड बढ़ रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार और SBI के संयुक्त तत्वाधान में डिजिटल फ्रॉड से बचने के लिए सायबर सतर्कता रथ चलाया जा रहा है। ये रथ जिले के सभी जगह भ्रमण करेगा। रथ में लगे डिसप्ले स्क्रीन से लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ये रथ चलाया जा रहा है।
बाईट- विनय कुमार लंगेह (कलेक्टर महासमुन्द)
बाईट-आलोक कुमार ( ब्रांच मैनेजर SBI महासमुन्द)
Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 18, 2025 13:33:13Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में एक अस्पताल के बाथरूम में नर्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया...
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...माना जा रहा है कि नर्स ने सुसाइड किया है
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 18, 2025 13:33:07Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग
डीजनी लैंड मीना बाज़ार के हवाई झूला की मोटर अचानक खराब होने से कई लोग झूले में फंसे
मोटर के ठीक नहीं होने पर मीना बाज़ार संचालक ने क्रेन बुलवा कर सभी को झूले से निचे उतारा गया
लगभग एक से डेढ़ घंटे लोग फंसे रहे झूले में
जन्माष्टमी मेले के अवसर पर लगा है मीना बाज़ार
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 18, 2025 13:32:58Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- किडनी चोरी कांड में एक अभियुक्त गिरफ्तार
- पथरी का इलाज के दौरान एक मरीज ने किडनी चोरी का लगाया था आरोप
- फरार चल रहे रिजवान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आरोपी फर्जी डॉक्टत बन न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल पर करता था मरीजों का इलाज
- पीड़ित मरीज अलाउद्दीन अंसारी की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
- अस्पताल से जुड़े दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही थी जांच
- धारा 319(2), 318(4), 125ए, 125, 340ए, 336(3), 338 बीएनएस में दर्ज हैं केस
- नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का मामला।
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 18, 2025 13:32:52Haridwar, Uttarakhand:
OPEN PTC- हरिद्वार के रायवाला इलाके में स्कूल में बाघ के घुसने से बच्चों और ग्रामीणों ने दहशत फैल गई
CLOSE PTC- बाघ के चलते वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है...साथ ही ग्रामीणों को सर्तक रहने की हिदायत दी है
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 18, 2025 13:32:39Patna, Bihar:
MARKETING
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
मेंटर्स एडुसर्व के डायरेक्टर आनंद कुमार जायसवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर बताया कि *मीटर* ( मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रीवार्ड एक्जाम) 2026 का आयोजन किया जायेगा. यह एक बड़ी प्रतियोगी परीक्षा है जो बिहार और झारखंड के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है.
परीक्षा ऑनलाइन मोड में 25 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक चलेगी
परीक्षा ऑफलाइन मोड में 04, 05, 11 और 12 अक्टूबर 2025 को ली जाएगी.
कक्षा 5वी से लेकर 11वीं तक के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं
बिहार के 38 जिले और झारखंड के 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
प्रोत्साहन पुरस्कार एवं छात्रवृत्ति की सुविधा में कुल 1600 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा
मीटर से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे जिसमें 16 करोड़ तक की छात्रवृत्ति, 4.5 करोड़ तक का प्रोत्साहन नगद पुरस्कार एवं विद्यार्थियों के आवासीय व्यवस्था पर 7. 50 करोड़ तक की छात्रवृत्ति दिए जाएंगे.
विद्यार्थियों के लिए 5 सितंबर 2025 तक पंजीयन नि:शुल्क होगा उसके बाद पंजीयन शुल्क ₹100 देना होगा
बाइट : आनंद कुमार जायसवाल, डायरेक्टर, मेंटर्स एडुसर्व
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 18, 2025 13:32:30Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 15 दंगाईयो को हिरासत में लिया है। साथ ही 45 लोगों का शांति भंग करने के आरोप में चालान किया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद गांव में स्थिति अब पूरी तरह शांत बताई जा रही है, लेकिन क्षेत्र में सतर्क निगरानी लगातार जारी है। दरअसल 17 अगस्त को दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था जिसमें कई लोग चोटिल हो गए थे। जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से हालात पर काबू पाया गया और गांव में अमन बहाल हुआ।
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 18, 2025 13:32:21Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा जिले के 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारी आज 18 अगस्त से जय स्तंभ चौक बेमेतरा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर इस दौरान आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेगा वहीं जिले के बहुत से उप स्वास्थ्य केंद्रों में लटका ताला NHM बेमेतरा जिलाध्यक्ष पूरन दास ने कहा कि सरकार की बेरुखी और अड़ियल रवैये से आक्रोशित होकर इस बार कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है 15 अगस्त तक सरकार की ओर से हमारी 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया हैं, जिसके चलते अब 18 अगस्त 2025 से प्रदेशभर के 16,000 से अधिक कर्मचारी कामबंद, कलमबंद हड़ताल करेंगे।इस बार संघ ने विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) समेत सभी आपातकालीन सेवाओं को भी बंद रखने का कठोर निर्णय लिया है शासन को इसकी पूर्व सूचना पहले ही दे दी गई है
बाइट 1 किरण सिंहा
बाइट 2 कर्मचारी NHM संघ
बाइट 3 रणवीर शर्मा कलेक्टर बेमेतरा।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 18, 2025 13:32:06Ujjain, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सभा मंडपम में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन किया |
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सवारी मार्ग पर डमरू और झांझ बजाया |
राजा के रूप में नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल,
सप्तधान स्वरूप में प्रजा को दिए दर्शन,
मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुलिस जवानों द्वारा दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर,
पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई,
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सवारी में हुए शामिल,
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रात्रि 9 बजे सिंधिया घराने की और से गोपाल मंदिर पर पालकी का करेंगे पूजन,
सावन भादव माह में आज उज्जैन में बाबा महाकाल की अंतिम राजसी सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम सडको पर देखा गया।
महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शिप्रा नदी पहुंचेगी। शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना होगी और रात्रि 10 बजे सवारी पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी ।
मान्यता हे की भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हे। वहीँ अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटो तक सडक के किनारे इंतजार करती हे।
शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड औऱ जवानो के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ऑनर दिया गया । सवारी के आगे घोडा , बेंड , पुलिस टुकड़ी तथा भजन मंडलियाँ चल रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली सवारी का सफ़र लगभग आठ किलोमीटर का है । श्रद्धालुओ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सवारी के साथ एम्बुलेन्स, विद्दयुत मंडल का वाहन, फायर ब्रिगेड, वन विभाग की टीम सम्पूर्ण सवारी मार्ग में साथ चल रहे है |
राजसी सवारी में बाबा महाकाल ने छः स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दिए
श्री महाकालेश्वर भगवान (श्री चंद्रमोलीश्वर) की प्रमुख पालकी* , भारत बैंड, रथ पर *श्री गरुड़ पर विराजित श्री शिव-तांडव जी,* रमेश बैंड, *नंदी रथ पर श्री उमा महेश स्वरुप,* गणेश बैंड, *रथ पर श्री होल्कर स्टेट मुखारविंद,* आर.के.बैंड , *रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद* के पश्यात राजकमल मुजिकल ग्रुप बैंड, व *श्री मनमहेश स्वरुप हाथी* पर विराजित है।
*यह है सवारी मार्ग*
महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, कहार वाड़ी, हरसिद्धी पाल से रामघाट पहुचेगी। रामघाट पर पालकी में विराजित भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर एवं गजराज पर आरूढ़ श्री मनमहेश के माँ क्षिप्रा के तट पर पूजन-अर्चन व आरती के बाद प्रमुख राजसी सवारी रामानुजकोट, बंबई वाले की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, खाती समाज का श्री जगदीश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौराहा से तेलीवाडा, कंठाल, सतीमाता मंदिर, छत्री चौक, श्री गोपाल मंदिर पर पहुचेगी।
*राजसी सवारी का ऐसा है स्वरुप*
श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रमुख राजसी सवारी के चल समारोह में सबसे आगे श्री महाकालेश्वर मंदिर का प्रचार वाहन चल रहा है | उसके बाद यातायात पुलिस, तोपची, भगवान श्री महाकालेश्वर जी का रजत ध्वज, घुडसवार, विशेष सशस्त्र बल सलामी गार्ड, स्काउट / गाइड सदस्य , कांग्रेस सेवा दल , सेवा समिति बैंड के बाद *उज्जैन के अतिरिक्त मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरो से परंपरागत रूप से सवारी सम्मिलित होने वाली 70 भजन मंडलियां चल समारोह में प्रभु का गुणगान करते हुए व अपनी सेवाए दे रही है | 70 भजन मंडलियों के बाद नगर के साधू-संत व गणमान्य नागरिक, पुलिस बैंड, नगर सेना के सलामी गार्ड की टुकड़ी, श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी व पुरोहितगण सवारी के साथ है |
*श्री महाकालेश्वर भगवान की राजसी सवारी में जनजातीय एवं लोक नृत्य कलाकारों के दल ने की सहभागिता*
मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुरूप बाबा महाकाल की राजसी सवारी को भव्य स्वरुप देने के लिए 04 जनजातीय कलाकारों के दल ने सहभागिता की | जिसमे लामूलाल धुर्वे अनूपपुर के नेतृत्व में ढुलिया जनजातीय गुदुमबाजा नृत्य, भुवनेश्वर से अभिजीत दास नेतृत्व में श्रृंगारी लोक नृत्य, सुमित शर्मा एवं साथी हरदा से डण्डा लोक नृत्य एवं साधूराम धुर्वे बालाघाट के नेतृत्व में बैगा जनजातीय करमा नृत्य की प्रस्तुतियां सम्मिलित है |
*चलित रथ के माध्यम से श्रद्धालु कर रहे है बाबा की पालकी के दर्शन*
भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिये मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा चलित रथ की व्यवस्था की गई है। जिसके दोनों ओर एलईडी के माध्यम से सवारी का लाईव प्रसारण हो रहा है । जिससे श्रद्धालु भगवान के दर्शनो का लाभ ले रहे है । साथ ही उज्जैन के अन्य स्थानों जैसे फ्रीगंज, नानाखेड़ा, दत्तअखाड़ा आदि क्षेत्रों पर भी सवारी के लाइव प्रसारण को एल ई डी के माध्यम से देख रहे है ।
बाइट - राजेश गुरु महाकाल मंदिर पुजारी
बाइट - महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक
बाइट - बाबू यादव भजन मंडली संयोजक
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 18, 2025 13:31:50Panna, Madhya Pradesh:
1.हांथियों को तरोताजा करने पन्ना में शुरू हुई हफ्ते भर की पार्टी। (अभी तो पार्टी शुरू हुई है)
2.पन्ना टाईगर रिजर्व के सभी 19 हांथियों का फूल बरसाकर किया गया स्वागत , हाथियों _महावतो और सहायकों का स्वास्थ्य परीक्षण और मनोरंजन का सिलसिला शुरू।
एंकर :- बारिश के मौसम में बेहद प्रतिकूल और कठिन परिस्थतियों में जंगल की रखवाली व वन्य प्राणियों की सुरक्षा के कार्य में मुस्तैद रहने वाले हांथियों की थकान मिटाने तथा उन्हें फिर से तरोताजा करने के लिये प्रतिवर्ष एक सप्ताह के लिये हांथियों के रेजुवनेशन कैम्प का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन पन्ना टाईगर रिजर्व के हिनौता हांथी कैम्प में 18 अगस्त से आगामी 23 अगस्त तक के लिये किया गया है। पन्ना टाईगर रिजर्व के हिनौता परिक्षेत्र में हांथी रेजुवनेशन कैम्प का का शुभारम्भ किया गया।
बीओ :- फील्ड डायरेक्टर नरेश कुमार यदाव ने बताया कि इस अनूठे आयोजन में पन्ना टाईगर रिजर्व के 19 हांथियों का फूल बरसाकर व माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर हांथियों को उनके पसंदीदा फल जैसे केला, सेव, तरबूजा, गन्ना एवं पौष्टिक आहार जैसे मेवे के लड्डू आदि खिलाये गए। कैम्प के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम जिसमें हांथी महावत एवं चारा काटने वालों तथा हांथियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विविध खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।
बाईट :- नरेश कुमार यादव (फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व)
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 18, 2025 13:31:39Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
बम्हनीहडीह ब्लॉक के शिक्षकों का लापरवाही थमने का नहीं ले रहा नाम,,
स्कूल में बच्चों से धान सफाई के बाद रेत गिट्टी सीमेंट मिलाने का वीडियो वायरल,,
प्राथमिक शाला स्कूल के बच्चों द्वारा काम कराते दिखे प्रधान पाठक,,
लंच के बाद रेत गिट्टी और सीमेंट मिलाते प्रधान पाठक दे रहे निर्देश,,
पीतांबर कुर्रे प्रधान पाठक बच्चों से करा रहे टायलेट मरम्मत कार्य,,
ग्रामीणों ने बनाया वीडियो,,
ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम डभराखुर्द प्राथमिक स्कूल का है मामला,,
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 18, 2025 13:31:20Jammu, :
Breaking
राजौरी दरिया में अचानक आई बाड़ में बहा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी!
चश्मदीदों के मुताबिक युवक दरिया पार कर रहा था कि अचानक बाड़ आई और युवक बहने लगा जिसके बाद उसने मदद की गुहार लगाई जिसके बाद एक युवक मदद के लिए भी आया मगर पानी का बहाव तेज होने के कारण उसको बचा नहीं पाया!
जम्मू-कश्मीर पुलिस व एसडीआरएफ की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है मगर अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है !
स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है जो प्रशासन की सहायता रेस्क्यू ऑपरेशन में कर रही है !!
0
Report