Back
जशपुर में नाबालिग का अपहरण: पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया!
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 18, 2025 09:10:52
Jashpur Nagar, Chhattisgarh
एंकर - जशपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जिले के पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है, जहां 21 वर्षीय युवक, मनदीप राम, ने 10 अगस्त 2025 को एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण किया और उसे जंगल में ले जाकर दो दिनों तक जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने 12 अगस्त को पंडरापाठ चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की। प्रार्थी के अनुसार, उनकी नाबालिक बेटी 12 अगस्त को गांव के पास एक जंगल में अकेली मिली। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि आरोपी मनदीप राम ने उसे जबरन अपने साथ ले जाकर जंगल में रखा और दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया और बी.एन.एस. की धारा 137(2), 64(2), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत जांच शुरू की। जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनदीप राम को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowAug 18, 2025 11:53:06Kota, Rajasthan:
KOTA
शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस के जवान कैलाश चौधरी की दादागिरी,
80फीट रोड का मामला,
ट्रैफिक कांस्टेबल ने गुस्से में पिकअप ड्राइवर की कॉलर पड़ी, गली गलौज एवं दी ड्राइवर को धमकी,
पिकअप ड्राइवर व ट्रैफिक कांस्टेबल के बीच चालान की बात को लेकर हुई थी बहस,
पिकअप में मौजूद अन्य युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
SP तेजस्विनी गौतम ने मिस बिहेव करने पर कांस्टेबल को किया सस्पेंड,
आरोपी कांस्टेबल का मेडिकल करवाया जाएगा, जांच रिपोर्ट में होगी शराब की पुष्टि,
DSP ट्रैफिक अशोक सिंह को संबंधित मामले की जांच सौंपी गई है रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही होगी
बाइट \Bतेजस्विनी गौतम कोटा शहर पुलिस अधीक्षक\B
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 11:53:04Sikar, Rajasthan:
सीकर एसीबी की कार्रवाई, खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
आरोपी पटवारी ने जमीन नामांतरण के ऐवज में मांगी थी रिश्वत
एंकर.....
सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवार मंडल खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार को 3 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी सुनील कुमार ने जमीन नामांतरण के नाम पर परिवादी से रिश्वत मांगी थी। परिवादी की शिकायत के मामले की तस्दीक करने के बाद एसीबी सीकर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी सुनील कुमार को दबोच लिया। सीकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसीपी विजय कुमार ने बताया कि परिवादी ने कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि पटवार मंडल खंडेलसर के पटवारी सुनील कुमार ने भूमि नामांतरण की ऐवज में 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। 6 हजार रुपए मामले की तस्दीक करवाते समय आरोपी ने लिए थे और आज 3 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी सुनील कुमार को आज ट्रैप किया गया है। आरोपी पटवारी से पुलिस पूछताछ कर रही है
बाइट - विजय कुमार
एसीपी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, सीकर।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 11:52:24Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भरनी गांव के आवाज़ पारा में बने एक आलीशान लेकिन अवैध चर्च को आज बुलडोज़र चलाकर ढहा दिया गया। आरोप है कि इस चर्च की आड़ में अवैध धर्मांतरण की गतिविधियां चलाई जा रही थीं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन से की थी। मौके पर पहुंची टीम को यहां छोटे बच्चों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने की बात भी सामने आई। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि वे आगे भी धर्मांतरण के हर प्रयास का कड़ा विरोध जारी रखेंगे......
बाइट– राम सिंह (हिंदू संगठन)
बाइट– प्रदीप आर्य (थाना प्रभारी सकरी)
बाइट–सतीश अवस्थी (उपसरपंच भरनी)
बाइट–अभिषेक शर्मा (भगवा ब्रिगेड)
0
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowAug 18, 2025 11:51:46Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के भागवनपुरा थाना क्षेत्र के पिपलझोपा नगर में उस समय आफत की बारिश से ग्रामीण रूबरू हो गए जब डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर की सड़को पर ढाई फीट जलभराव कर दिया। लोगो की आवाजाही प्रभावित हो गई। सड़को पर चार पहिया वाहन आधे आधे डूब गए।
पीपलझोपा से सिरवेल मार्ग पर बाढ़ के पानी से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया।
पहाड़ी नदी कुंदा में भी बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ गया।
ग्रामीण नाना बड़ोले के मकान में चार फीट पानी भर जाने से उसके घर का पूरा राशन भीग गया । यही हालत सड़क मार्ग पर अन्य मकानों की बनी।
लगातार तीन दिनों से पहाड़ी अंचल के गांवों इलाको में मूसलाधार बारिश से नदियों में उफान देखने को मिल रहा है। जो राहत भरा भी रह रहा है क्योंकि लंबी खेच के बाद बदरवा मेहरबान हुए और तेज बारिश हो रही है ।
VISUAL -1&2&3...
BYTE - कांतिलाल मालवीय , पीपलझोपा
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 18, 2025 11:51:15Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
कर्ज से परेशान नगर परिषदकमीँ मस्टरकमीँ ने तालाब मे कूद कर की खुदकुशी, कल शाम से लापता था मृतक सचिन चौबे ,तालाब के पास लावारिस बाईक मिलने के बाद मृतक के शव की तालाश मे के लिये किया गया रेश्क्यू ,एसडीआरएफ ने तीन घंटे तालाब मे रेश्क्यू कर शव निकाला ,पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर अस्पताल पोस्टमार्टम को भेजा ,छह लाख रूपये का था मृतक के ऊपर कर्जा ,बिजावर थाने ककराटी तालाब की घटना।
बाईट-अजय रिठौरिया -एसडीओपी बिजावर
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 18, 2025 11:50:22Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। । देर रात राजनादगांव नेशनल हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। लंबी दूरी तय कर रहा एक ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हुए सड़क पर बैठे 9 मवेशियों को कुचलता चला गया। हादसे में सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना हाइवे किनारे बसे इन्दामारा गांव के पास हुई, जहां ग्रामीण अक्सर अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं। बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे मवेशियों को ट्रक चालक देख नहीं पाया और यह दुखद घटना घटित हो गई।
सुबह जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों और जेसीबी मशीन की मदद से मृत मवेशियों को सड़क से हटवाया।पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद से क्षेत्र में लोगों में आक्रोश के साथ ही दुःख का माहौल है।
यह घटना एक बार फिर हाइवे पर मवेशियों को खुले में छोड़ने की समस्या और उससे जुड़े खतरे को उजागर करती है।
बाइट। पुष्पेंद्र नायक CSP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 18, 2025 11:50:08Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
क्रेता कार से 54 किलो डोडा चूरा बरामद, एक गिरफ्तार – एक फरार
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में बडलियास पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा किया।
खजीना गांव के पास पुलिस ने पीछा कर केटा कार (RJ-14 LC-2810) से 54.310 किलो डोडा चूरा बरामद किया। मौके से आरोपी कैलाशचन्द्र जाट (32) निवासी खटवाड़ा, बिगोद गिरफ्तार हुआ, जबकि उसका साथी बद्रीलाल जाट निवासी प्रतापपुरा, टोंक फरार हो गया। कार व मादक पदार्थ जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। कार्रवाई में थानाधिकारी सिद्धार्थ प्रजापत व डीएसटी प्रभारी राजपाल सिंह मय टीम शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 18, 2025 11:50:02Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शिव सिटी कॉलोनी के पास बनाई जा रही स्मार्ट सिटी फेज थ्री परिसर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया यहां अंडरग्राउंड वॉटर टैंक की करीब बीस फीट ऊंची और कई फीट लंबी दीवार अचानक गिर गई हादसे में तीन मजदूरों रामेश्वर गौतम और टीटू की मौके पर ही मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए एम.वाय. अस्पताल रेफर किया गया है घटना के वक्त मौके पर मौजूद जेसीबी ऑपरेटर ने तत्काल घटना की सूचना दी जिससे बाद मृतकों के शवों को जिला अस्पताल भेजा गया है
इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिव सिटी के पास बनाई जा रही स्मार्ट सिटी फेज 3 परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक का निर्माण किया जा रहा था जिसमें करीब चार मजदूर काम कर रहे थे सोमवार को रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच एक दीवार भरभराकर गिर गई मौके पर काम कर रहे रामेश्वर, गौतम और टीटू की मौके और ही मौत हो गई इस पूरे मामले में कॉलोनाइजर और ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है अंडरग्राउंड वॉटर टैंक की दीवार बिना किसी कॉलम और बीम के खड़ी की गई थी निर्माण में गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते बारिश में मिट्टी भीगने से दीवार पर लोड बढ़ा और यह दीवार मजदूरों पर गिर पड़ी। मामले में एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि राजेंद्र नगर पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है वहीं नाबालिग घायल को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल भेजा गया हैं मार्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही हे
बाइट -.निधि सक्सेना, एसीपी राजेंद्र नगर क्षेत्र
0
Report
MPManish Purohit
FollowAug 18, 2025 11:49:55Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर के गरोठ थाना क्षेत्र के विमुक्त जाति कन्या छात्रावास(हॉस्टल) की तीन बालिकाएं छात्रावास से निकली,जो अब तक नहीं लौटी, 03 नाबालिक छात्राओं के लापता होने की खबर के बाद अब उनकी तलाश की जा रही है ,
SDOP गरोठ विजय कुमार यादव ने बताया कि सोलह तारीख को दिन में ग्यारह बजे तीन बालिका जो कातरा गांव की रहने वाली है हॉस्टल से कही चली गई है बालिकाओं के लिए सर्चिंग टीम लगाई गई है। उन्हें ढूंढा जा रहा है,, उनके बारे में कुछ सुराग भी लगा है जल्द ही बालिकाओं को खोज लिया जाएगा ,, सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है।
Bait - विजय कुमार यादव SDOP गरोठ
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 18, 2025 11:49:44Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा जिले में खाद संकट को लेकर आज कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने परासिया रोड स्थित खाद वितरण केंद्र में प्रदर्शन किया और किसानों की समस्याओं को उठाया। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही। न ही निजी दुकानों में खाद उपलब्ध है और न ही सरकारी वितरण केंद्रों पर। किसानों को मजबूरी में सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगना पड़ रहा है। खाद वितरण केंद्र पर आज किसानों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं। मौके पर पहुंचे नगर निगम अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सोनू मागों ने आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू खाद आपूर्ति को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। सोनू मागों ने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय सांसद खाद वितरण को लेकर पूरी तरह विफल साबित हुए हैं।
बाइट 1 सोनू मागों नगर निगम अध्यक्ष
बाइट 2- राधेश्याम यदुवंशी किसान
बाइट 3-सतीश चंद्रवंशी,किसान
0
Report
RSR.B. Singh
FollowAug 18, 2025 11:49:44Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में सुनसान स्थान पर खड़ी डिस्कवर मोटरसाइकिल में अज्ञात कारणों के चलते अचानक लगी आग, धू धू कर जली बाइक, अचानक लगी आग ने बाइक को इतनी तेजी से अपने चपेटे में लिया, की आसपास खड़े लोग बाइक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और खड़ी बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के गोल ढावा के पास की घटना।
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 18, 2025 11:49:44Agra, Uttar Pradesh:
उत्तराखंड की धामी सरकार मदरसा बोर्ड को खत्म कर रही है। जिसको लेकर तमाम लोग सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं आगरा के लोगों ने सरकार के इस फेसलो पर नाराजगी जताई है।
बाईट :- असलम कुरैशी
बाईट :- अब्दुल रहमान क़ादरी
बाईट :- मशरूर कुरैशी
बाईट :- हाजी जमील कुरैशी
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 18, 2025 11:48:45Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
1808ZUP_GR 930 SJN_TENDUA_PKG
OPEN PTC- शाहजहांपुर में बीते कई दिनों ने दहशत फैला रहा खूंखार तेंदुआ आखिरकार पकड़ में आ गया है
CLOSE PTC- वन विभाग की टीम ने तेंदुए को रिहायशी इलाके से दूर जंगल में छोड़ दिया है...
0
Report
LBLAILESH BARGAJE
FollowAug 18, 2025 11:48:05Pune, Maharashtra:
रिपोर्टर:- लैलेश बारगजे
स्लग:- आमदार जगताप ऑन मुस्लिम मोर्चा
फीड 2C
Anc:-
अहिल्यानगरच्या जिल्हाधिकारी कार्यालय येथे गोवंश हत्या बंदी कायदा सुधारणा व्हावी आणि संघटनांकडून होणाऱ्या त्रासाविरुद्ध मुस्लिम समाजाच्या वतीने मोर्चा काढण्यात आला होता, यावर राष्ट्रवादीचे आमदार संग्राम जगताप यांनी निशाणा साधला आहे. तुम्हाला भारतात राहायचं असेल तर भारताचा कायदा पाळावा लागेल असं संग्राम जगताप यांनी म्हटलं आहे. जर कोणी गोवंश हत्या विरोधात कायदा पाळत नसेल तर तुम्ही स्वतः फिर्याद द्यावी अस देखील त्यांनी म्हटलंय. तसेच आमचा कुठलाही गोरक्षक गैर कृत्य करत नाही पोलिसांना मदत करतात. मात्र वारंवार गो हत्या करत असेल तर त्याच्यावर मोकोका सारखे कलम लावून कारवाई करावी, आम्ही तर फाशीची शिक्षा व्हावी अशी मागणी करणार असल्याच संग्राम जगताप यांनी म्हटलं आहे.
बाईट:- संग्राम जगताप, राष्ट्रवादी AP
0
Report
RNRam Narian Kansal
FollowAug 18, 2025 11:47:32Chowk, Punjab:
लोकेशन सुनाम
R N KANSAL
एंकर
"संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की 40वीं बरसी को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस मौके पर हमने खास बातचीत की शिरोमणि अकाली दल (बादल) के प्रवक्ता विनर जीत सिंह गोल्डी से।"
वॉइस ओवर (V.O.)
"20 अगस्त को लोंगोवाल में संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की चालीसवीं बरसी बड़े समागम के रूप में मनाई जाएगी। इस बरसी को लेकर अकाली दल बादल की तरफ से पूरी तैयारियां की जा रही हैं।"
(Bite: विनर जीत सिंह गोल्डी)
(गोल्डी अपनी बात रखते हुए, जैसे— बरसी की तैयारियां, धार्मिक व राजनीतिक महत्व, संत हरचंद सिंह लोंगोवाल के योगदान आदि)
"बरसी के इस समागम में बड़ी संख्या में संगत जुटने की उम्मीद है। संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की शहादत और उनकी विचारधारा को याद करते हुए अकाली दल बादल इसे ऐतिहासिक स्वरूप देने जा रहा है।
क्लोज़िंग
"तो यह थीं शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रवक्ता विनर जीत सिंह गोल्डी, जिनसे हमने जानीं 20 अगस्त को होने वाले समागम की तैयारियों की झलक।
0
Report