Back
टीबी से पीड़ित युवक की अस्पताल में रहस्यमय मौत, परिजन लापता!
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 09, 2025 08:01:34
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर।टीबी से पीड़ित युवक ने सिम्स में तोड़ा दम, परिजनों का नहीं लगा सुराग।अस्पताल प्रबंधन ने शव को सुरक्षित रखा, पहचान के लिए पुलिस से संपर्क..
बिलासपुर। चकरभाटा थाना क्षेत्र के रहने वाले 35 वर्षीय रवि सुंदरलाल की टीबी की बीमारी के चलते सिम्स अस्पताल में मौत हो गई। रवि लंबे समय से टीबी से ग्रस्त था और जब उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई तो उसने खुद ही अस्पताल जाकर अपनी स्थिति की जानकारी दी।जानकारी के अनुसार, रवि सुंदरलाल शुक्रवार को खुद सिम्स अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों को बताया कि वह टीबी की गंभीर अवस्था में है। तत्काल चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया और इलाज शुरू किया गया। उपचार के दौरान रवि की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और अंततः वह जिंदगी की जंग हार गया। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद रवि को बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान चकरभाठा निवासी रवि सुंदरलाल के रूप में हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन और पुलिस की जांच के बावजूद अभी तक उसके किसी परिजन का पता नहीं चल पाया है। अस्पताल प्रशासन ने शव को सुरक्षित रखवा दिया है और परिजनों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है मृतक के परिजनों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कुछ ही दिनों में परिजन नहीं मिलते, तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JPJai Pal
FollowAug 10, 2025 11:33:27Varanasi, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
वाराणसी में आज प्रशासन का बुलडोजर गरजा… पक्की बाजार से लेकर गोलघर चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण के तहत बड़ी कार्रवाई हुई
CLOSE PTC
वाराणसी में बुलडोजर एक्शन प्रशासन के मुताबिक़ कानून के दायरे में है, लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये सिर्फ चौड़ीकरण नहीं, बेघर होने का दर्द भी लेकर आया है.. अब निगाहें प्रशासन की पुनर्वास नीति पर हैं..
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 10, 2025 11:33:25Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
स्वदेशी जागरण मंच और कैट का राजधानी रायपुर में प्रदर्शन.. जयस्तंभ चौक में किया गया प्रदर्शन.. अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के खिलाफ प्रदर्शन.. स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत किया गया प्रदर्शन.. विदेशी कंपनी भारत छोड़ो के लगाए गए नारे.. साथ ही विदेशी समान के बदले स्वदेशी अपनाने के लिए लोगों को किया गया जागरूक.. स्वदेशी जागरण मंच के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे..
wt-
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 10, 2025 11:32:00Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 10 08JALG_SHIVINDER SINGH BHOSALE
Assigned by -
Date- 10-08-25
File _VDO 4Photo
Byte -4
जळगाव ब्रेक
सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रसिंह भोसले ऑन उद्या राज्यभरात सार्वजनिक बांधकाम कॉन्ट्रॅक्टर बेमुदत संप
कामांची मार्चपर्यंतची जी देणी होती नऊ हजार कोटी रुपये आपण ती दिलेली आहे..
आणखी अर्थात खात्याकडे तरतूद केली आहे त्यानुसार आठवडाभरात जेवढा निधी मिळेल त्यानुसार देणी देण्याचा प्रयत्न आहे.त्यामुळे फार काही अडचणी होणार नाही.
लवकरात लवकर सर्व सुरळीत काम तसेच बिलांची थकबाकी आहे ती दिली जाईल.त्यात कुठल्या अडचण येतील असं मला काही वाटत नाही.
ऑन कल्याण डोंबिवली महापालिका स्वातंत्र्य दिन दिवशी चिकन मटन दुकान बंद
हा आता त्या महापालिकेचा निर्णय आहे. हा निर्णय त्यांनी का घेतला आता हे त्याबद्दल तिथल्या आयुक्त किंवा प्रशासक हे सांगू शकतील.
स्थानिकांच्या मुळे त्यांनी हा निर्णय घेतला असेल .. शेवटी त्यांना ते अधिकार आहे..
आणि नेत्यांनी का घेतला कशामुळे घेतला याची माहिती घ्यायला लागेल त्याशिवाय त्यावर फार बोलता येणार नाही...
ऑन इंडिया आघाडी निवडणूक आयोग कार्यालयावर मोर्चा काढणार
सर्वांना माहिती आहे की इंडिया गाडीमध्ये आता कुठलाही अर्थ राहिलेला नाही..
आता फक्त अशा पद्धतीने मत चोरली.. हे केलं ते केलं. असे आरोप ते करतील. मात्र त्याकडे फार लक्ष द्यायची गरज नाही
आता फार काही त्यांचं राहिलेलं नाही हे सर्व आपण आता बघतो आहे.
ऑन राज्यमंत्री अधिकार अस्वस्थता
मुख्यमंत्र्यांनी आम्हाला आदेश सूचना दिलेल्या आहेत. आता माझे सुद्धा राज्यमंत्री इंद्रनील साहेब आहेत त्यांना अधिकार दिले गेले आहेत..
बाकीच्यांना पण दिल्यास मुख्यमंत्र्यांनी त्यांचे गृह विभागाचे त्यांच्या राज्यमंत्र्यांना दिले आहेत.
एखाद्या वेळेस काहीच राहिले असतील तर मुख्यंतरी ते सुद्धा अधिकार ते लवकरात देतील..
बाईट _मंत्री शिवेंद्र सिंह भोसले..
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 10, 2025 11:31:49Ghaziabad, Uttar Pradesh:
एच टी हसन के बयान पर यति नरसिंह सरस्वती के बिगड़े बोल, एचटी हसन को यती नरसिंहानंद सरस्वती ने पागल राक्षस आदमखोर बताया कहा जिसने उत्तराखंड में आज त्रासदी को मस्जिद गिराने को लेकर जोड़ा है यदि ऐसा होता तो मुस्लिम समुदाय का एक भी व्यक्ति जीवित न होता क्योंकि जितने धार्मिक स्थल मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा तोड़े गए हैं उतने शायद किसी और के द्वारा नहीं तोड़े गए ऐसे में यदि ऐसी त्रासदी आती तो मुस्लिम समुदाय का एक भी व्यक्ति जीवित नहीं होता ऐसी राजनीतिक बयान बाजी किताब में गिद्ध की तरह एचटीहसन जैसे नेता बैठे रहते हैं के हिंदुओं का कुछ बुरा हो और वह अपनी बयान बाजी शुरू करें यदि देश आजादी से पहले ही इन्हें पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो आज देश खुशहाल होता।
बाइट यति नरसिंह आनंद सरस्वती
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 10, 2025 11:31:37Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद में शिक्षा का हाल काफी खराब है।छात्र छात्राओं की संख्या 112 स्कूल में टीचर की संख्या एक। तोपचांची प्रखंड के नेरो पंचायत स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय खुरडीह की यह स्थिति है। छात्र छात्राओं की संख्या और उसपर महज एक टीचर। यही नहीं टीचर की अन्य विभागीय कार्यों में व्यस्तता है।यह बताने के लिए काफी है कि बच्चों को शिक्षा नहीं बल्कि उसके भविष्य के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है।स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी अपने बेहद परेशान हैं।उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।अनिता देवी ने कहा कि स्कूल में बच्चे का भविष्य उज्वल होता है,लेकिन हमें अपने बच्चों का भविष्य शून्य दिखाई पड़ रहा है।हमारे जैसे मातापिता बच्चे उज्वल भविष्य के लिए सुबह से शाम तक कड़ी मेहनत करते हैं। टीचर के आभाव बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसे में बच्चे आगे क्या बढ़ेंगे,और नीचे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र निरस्त हो चुका है।हमलोग हताश हो चुके हैं। बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।एक टीचर हैं,वह भी ब्लॉक ऑफिस का चक्कर और अन्य विभागीय कार्यों में व्यस्त रहती है। अभिभावकों की परेशानी और बच्चों की शिक्षा में सहयोग देने के लिए गांव की इंटर पास मुस्कान कुमारी स्कूल में पढ़ाने का काम कर रही है।वह कहती है कि अभी मैं कुछ दिनों से बच्चों को पढ़ा रही हूं। विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष सुनील रजवार ने कहा कि हमारे स्कूल से जितने बच्चे हैं इलाके के अन्य प्राथमिकी स्कूलों में इतने बच्चे नहीं हैं।स्कूल में महज एक ही टीचर है।पूर्व में विभाग के द्वारा स्कूल में एक टीचर की प्रतिनियुक्ति की थी।लेकिन बाद उसे दूसरे स्कूल में भेज दिया गया।यह सरासर विभाग की गलती है। वहीं स्कूल की एक मात्र टीचर प्रभारी प्रिंसिपल सुमंति सूरी का कहना है कि बच्चों को जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए,टीचर के आभाव के कारण नहीं मिल पा रही है।बच्चों की संख्या के मुताबिक अगर टीचर स्कूल को मिल जाते तो ग्रामीण बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में हम सक्षम रहते। प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज हुसैन ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला नहीं था।ग्रामीण या पदस्थापित टीचर के द्वारा लिखित आवेदन देने पर दूसरे स्कूल से टीचर का प्रति नियोजन किया जा सकता है।
बाइट -- अनिता देवी(अभिभावक) येलो साड़ी
बाइट -- मुस्कान कुमारी(गांव की इंटर पास छात्रा)रेड दुपट्टा
बाइट -- सुनील रजवार(विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष)स्काई कलर शर्ट
बाइट -- सुमंति सूरी(टीचर सह प्रभारी प्रिंसिपल)ग्रीन कपड़े में
बाइट -- एजाज हुसैन(प्रखंड विकास पदाधिकारी)चश्मा पहने
0
Report
VKVishal Kumar
FollowAug 10, 2025 11:31:01Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा के बौजनाथपुर थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि छिनतई करने का विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक के हाँथ और पांव में गोली मार दी. जिसके बाद घायल शिक्षक को आनन - फानन में इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल शिक्षक की पहचान मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार मंडल के रूप में की गई है. अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब शिक्षक अपनी बाइक से अपने सम्बन्धियों से मिलने बौजनाथपुर आ रहे थे इसी दौरान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभरिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को रोककर उससे छिनतई करने लगे जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मार दिया और मौके से फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार जख्मी कर दिया गया है. पीड़ित के द्वारा बताया जा रहा कि छिनतई करने के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है, फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है, घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को भी निकाला जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.
बाइट - आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ, सहरसा....
0
Report
SGSatpal Garg
FollowAug 10, 2025 11:18:47Patran, Punjab:
पातड़ां से सतपाल गर्ग
हल्का शुतराना — लिंक सड़कों की खस्ता हालत से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। मौजूदा सरकार से पिछले चार साल से सड़क मरम्मत की उम्मीद लगाए बैठे ग्रामीणों का कहना है कि अब सब्र का बांध टूटने लगा है।
पातड़ां के नजदीक गांव दुगाल रामपुर पड़ता को जाने वाली करीब 2 किलोमीटर लंबी लिंक सड़क की हालत पिछले चार पांच साल से खराब है। इस रास्ते से रोजाना दर्जनभर से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों के वाहन और सैकड़ों मजदूर गुजरते हैं, लेकिन बरसात में कीचड़ और गड्ढों से होकर जाना मजबूरी बन जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में सड़क पर पानी भरने से पैदल और वाहन सवार दोनों को दिक्कत होती है। कई बार दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रोज इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है।
राहगीर और मजदूर बोले — "बरसात में हालात और खराब हो जाते हैं। कीचड़ और पानी में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार फिसलकर गिरने से चोट भी लग चुकी है।"
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आने-जाने वालों की परेशानी खत्म हो सके।
बाईट राहगीर और मजदूर
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 10, 2025 11:18:45Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर से एक बड़ी ख़बर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है।
बताया जा रहा है कि एक किराए के मकान में 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, तभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना मिली और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। ये तस्वीरें हैं बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की, जहां प्रगति विहार गली नंबर 2 में पवन श्रीवास जो किराए के मकान में रहता है वहां चल रही थी एक प्रार्थना सभा लेकिन आरोप है कि इसके बहाने लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था।सूत्रों के मुताबिक, यहां रहने वाले पवन श्रीवास के मकान में करीब 40 से 50 लोग जमा थे। हिंदू संगठन के राम सिंह और उनके साथी को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद मकान को पुलिस के द्वारा सील कर दिया गया फिलहाल धर्मांतरण के आरोपों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने मीटिंग इस धर्मांतरण की चल रहे खेल को रोकने के लिए आगे के रणनीति बनाने की बात कही।
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर 121 विथ हिंदू संगठन से जुड़े लोग
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति विहार गली नंबर 2 में किराए के मकान में रह रहे पवन श्रीवास पर बहला-फुसलाकर लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, मकान में 40 से 50 लोग इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे, इसी बीच हिंदू संगठन के राम सिंह और उनके एक साथी को सूचना मिली कि यहां धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.....
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 10, 2025 11:16:53Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट
मरीन ड्राइव तालाब में डूबे युवक की बॉडी बरामद.. हनी दास मानिकपुरी 24 साल अपने दोस्त मो. शहफान के साथ आया था घूमने.. जानकारी के मुताबिक हनी दास नशे की हालत में तालाब में नहा रहा था.. डूबने से हुई उसकी मौत.. SDRF और पुलिस मौके पर.. तेलीबांधा थाना इलाके का मामला
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 10, 2025 11:04:18Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— विदेश मंत्रालय की जन कूटनीति पहल के तहत भारत भ्रमण पर डेलिगेशन जयपुर पहुंचा,,,,सिटी पैलेस में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की,,,,,यह प्रतिनिधिमंडल ब्राज़ील, मैक्सिको, अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद-टोबैगो और जमैका जैसे देशों से आया है,,,,, 9 से 15 अगस्त तक राजस्थान प्रवास के दौरान ये सभी भारत की समृद्ध विरासत, जीवंत संस्कृति और विविधतापूर्ण जीवन शैली से रूबरू हो रहे हैं,,,,,, मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस तरह की पहलों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन संभावनाओं का प्रभावी प्रचार-प्रसार होता है,,,,, उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को राजस्थान की कला, स्थापत्य और आतिथ्य परंपरा से अवगत कराया और उनके अनुभव जानने में रुचि दिखाई,,,,,प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत, रंग-बिरंगे उत्सवों और स्थानीय खानपान की सराहना की और अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर इन अनुभवों को साझा करने का आश्वासन दिया,,,,,
0
Report
RSR.B. Singh
FollowAug 10, 2025 11:04:18Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले में प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही ने ली एक वाइक सवार युवक की जान, दरअसल पलेरा देरी मार्ग पर लगभग एक माह पूर्व हुई भारी बारिश से इस मार्ग पर पड़ने वाली धसान नदी पर बने पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था, जिसके मरम्मत हेतु जिला कलेक्टर ने निरीक्षण दौरान इस पुल के मरम्मत के निर्देश भी पीडब्ल्यूडी महकमे को दिए थे, किन्तु जैसा हमेशा होता आया है की शासन प्रशासन को तो किसी हादसे का इंतजार रहता है, तब प्रशासन जागता है, प्रशासन की इसी लापरवाही ने बीती रात रक्षा बंधन पर गारोली चौकी के बंछोरा गांव के निवासी देवेन्द्र राय की ले ली जान, देवेन्द्र राय जब रात में अपनी बाइक से अपनी बहन के घर रमसगरा गांव से इस बात से अनभिज्ञ इसी सड़क से जा रहा था, की रास्ते मे पुल टूटा है और सीधा पुल से नदी में जा गिरा, जहां सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई, जब सुबह गांव के लोगों ने इसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव और मोटरसाइकिल को बाहर निकलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया, जिस समय यह हादसा घटित हुआ उस दौरान पुल पर दोनों ओर बेरिकेडिंग भी नहीं थी की इससे टूटे पुल या मार्ग बंद का पता चल पाता, इस तरह सिस्टम की लापरवाही ने युवक की ली जान।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 10, 2025 11:04:18Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा किशनगढ़
स्थानीय रिपोर्टर - पदम् कोठारी,9829070420
जिला रिपोर्टर- अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर जिले के किशनगढ़ में रविवार को दिनदहाड़े लूट के इरादे से एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब बाइक पर सवार दंपति घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और धारदार हथियार से 35 वर्षीय संजू माली का गला रेत दिया। गंभीर रूप से घायल संजू को बचाने का प्रयास विफल रहा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि पति रोहित माली घायल अवस्था में राजकीय वाई एन अस्पताल में भर्ती है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर वारदात को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं। इस जघन्य अपराध के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में माली समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवा दिया है, वहीं घायल पति का उपचार जारी है। हालात को देखते हुए अस्पताल परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ ग्रामीण उमेश गौतम, सर्किल थानों का जाब्ता मौके पर मौजूद है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किशनगढ़ शहर पुलिस उपाधीक्षक का पद लंबे समय से रिक्त है और सीओ ग्रामीण के पास अतिरिक्त चार्ज होने से कानून व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
माली समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और मुआवजा घोषित नहीं होता, धरना जारी रहेगा। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो का विश्लेषण किया जा रहा है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowAug 10, 2025 11:04:18Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगड़िया में सदर प्रखंड के साथ साथ मानसी, गोगारी और परबता प्रखंड के तीन दर्जन से ज्यादा गांव बाढ से प्रभावित हो गया है। गंगा और बूढी गंडक नदी खतरे के निशान से उपर बहने के कारण बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है। जिसके कारण बाढ पिङितों की परेशानी बढते जा रही है। सबसे ज्यदा परबता प्रखंड के लोग प्रभावित है। जहाँ प्रसव पिड़ा से कराह रहीं एक महिला को ग्रामीणों के सहयोग से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से नाव पर बैठा कर सुरक्षित प्रसब केलिए परबता पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। परबता के जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव ने बैलगाङी से ही बाढ पिङित इलाके लगार गांव का दौरा किया। लागर गांव सहित जिले के तीन दर्जन से अधिक गाँव बाढ़ से प्रभावित है। सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है बाढ़ से। ऐसे में बिहार किसान मंच के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडू ने डीएम से मांग किया की पशुपालक के लिए पशु चारा को उपलब्ध करबाया जाय साथ ही बाढ प्रभावित इलाके में मेडिकल टीम भेजी जाए जिससे बिमार और गर्भवती महिला को राहत मिल सके। जिला प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ित इलाके में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और जहां जो भी बाढ़ पीड़ितों को मदद चाहिए वह पहुंचने की बात कही जा रही है।
BYTE
धीरेंद्र सिंह टुडू, अध्यक्ष, बिहार किसान मंच।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 10, 2025 11:04:14Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1008ZTJALG UTTARAKHAND TOURUS CAME BACK JALLOSH
Assigned by -
Date- 10 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव
उत्तराखंड येथून सुखरूप परतलेल्या जळगावच्या पाळधी येथील तरुणांचे गावामध्ये जल्लोषात स्वागत करण्यात आले
मुलांच्या स्वागतासाठी संपूर्ण गावात ठीक ठिकाणी रांगोळी काढण्यात आली होती, फुलांचा वर्षाव करत ढोल ताशाच्या गजरात सर्व तरुणांचे भव्य मिरवणूक काढण्यात येऊन स्वागत करण्यात आले
तरुणांच्या स्वागतासाठी खुद्द मंत्री गुलाबराव पाटील यांची सुद्धा उपस्थिती होती .मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या हस्ते सर्व तरुणांना पेढे भरून त्यांचं गावात आगमन झाल्यानंतर स्वागत करण्यात आलं
उत्तराखंड येथील दुर्घटनेच्या ठिकाणी मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या पाळधी गावातील तब्बल 15 जण अडकले होते ते सर्व आज सुखरूप परतले
एवढ्या मोठ्या दुर्घटनेच्या ठिकाणाहून आपापल्या मुलांना सुखरूप परतलेल पाहून कुटुंबीयांना आनंदाचे अश्रू अनावर झाल्याचे पाहायला मिळाला.
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 10, 2025 11:04:01Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को गिरिडीह में भी तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस दौरान लोगों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घरों में तिरंगा लगाने की अपील की. इसके साथ ही वीर शहीदों को याद कर नमन भी किया गया। आपको बता दें की यह तिरंगा यात्रा शहर के झंडा मैदान से निकाला गया, जिसमें 77 मीटर तिरंगा के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने भाग लिया। यह यात्रा टावर चौक, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक सहित विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए बड़ा चौक पहुंचा। यात्रा में मौजूद भाजपाइयों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे कई देशभक्ति नारा लगाया गया। इसके साथ ही शहरवासियों को तिरंगा देते हुए अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने का अपील भी किया गया।मौके पर उपस्थित भाजपाइयों ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष पूरे हो चुके हैं। वीर शहीदों को नमन करने एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से, साथ ही लोगों के दिलों में देशभक्ति का भाव उत्पन्न करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है। इसके साथ ही लोगों से भी अपने घरों में तिरंगा लगा कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का अपील किया जा रहा है। मौके पर जमुआ विधायक डॉ. मंजू कुमारी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, शालिनी बैसखियार, कामेश्वर पासवान समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।
बाईट : दिनेश प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report