Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

दिल्ली में अधूरे विकास कार्यों से मानसून बना मुसीबत!

NANasim Ahmad
Aug 10, 2025 10:47:17
Delhi, Delhi
delhi dehat story एंकर दिल्ली में मानसून ने जहां एक तरफ राहत की बूंदें बरसाई हैं, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में बरसात लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। बुराड़ी विधानसभा के स्वरूप विहार एक्सटेंशन, गुरुकुल धाम सोसाइटी गेट नंबर 4 की गलियों में अधूरे पड़े विकास कार्य अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। हमारे संवाददाता की ये रिपोर्ट देखिए।" वीओ 1 मानसून का मौसम... लेकिन यहां के लोगों के लिए ये बारिश राहत नहीं, बल्कि आफ़त बनकर आई है। बुराड़ी विधानसभा के स्वरूप विहार एक्सटेंशन, गुरुकुल धाम सोसाइटी गेट नंबर 4 की गलियों में पिछले 6 महीनों से अधर में लटके विकास कार्यों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इन गलियों का निर्माण कार्य महीनों पहले शुरू तो हुआ, लेकिन अधूरा छोड़ दिया गया। नतीजा — बारिश का पानी गड्ढों में भर गया, चारों ओर कीचड़ और फिसलन ने इन रास्तों को मौत का जाल बना दिया है। बाईट / वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरे पड़े इस काम के कारण आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बुजुर्गों और बच्चों के लिए तो यहां से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं। हमने सांसद से लेकर विधायक और निगम पार्षद तक सबको पत्र लिखकर गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात में हालात और बिगड़ गए हैं। बच्चे घर से स्कूल तक नहीं जा पा रहे, कई बार बाइक सवार गिर चुके हैं। चारों तरफ पानी जमा है, मच्छर पनप रहे हैं, बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।"गलियों में जमा गंदा पानी और खुले गड्ढे बीमारियों को दावत दे रहे हैं। डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा अब यहां के लोगों के सिर पर मंडरा रहा है। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ 3 स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह विकास कार्य लगभग आधा साल पहले शुरू हुआ था। ठेकेदार ने सड़क तोड़कर काम बीच में ही छोड़ दिया और तब से इलाके के हालात बद से बदतर होते गए। हम रोज़ नेताओं से मिलने जाते हैं, लेकिन हमें सिर्फ आश्वासन मिलता है, काम कब होगा ये कोई नहीं बताता। बारिश के मौसम में जहां दिल्ली के बाकी हिस्सों में लोग ठंडी हवाओं और बरसात का मजा ले रहे हैं, वहीं गुरुकुल धाम सोसाइटी के लोग हर कदम पर जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हैं। बाईट / स्थानीय निवासी बाईट / स्थानीय निवासी वीओ चुनाव के वक्त विकास के बड़े-बड़े वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों ने इस इलाके की सुध लेना छोड़ दिया है। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन कब तक यहां के लोगों को इस मुश्किल से राहत दिला पाता है। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 10, 2025 15:30:23
Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रक्षाबंधन के दिन सनसनीखेज चोरी, तीन घरों से लाखों की चोरी कर चोर फरार cctv मे कैद हुए सेंधमार राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन हुई एक सनसनीखेज चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेनकोट पहनकर आए तीन चोरों ने एक ही दिन में तीन घरों को निशाना बनाया और 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी व आभूषण चुराकर फरार हो गए। पीड़ित विनीत जैन के अनुसार, शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर वह परिवार के साथ घर से बाहर थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये नकद चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में चोर बाइक से आते और योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। रेनकोट पहनकर अपनी पहचान छुपाने वाले ये चोर इलाके के दो अन्य घरों में भी घुसे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। पीड़ित विनीत जैन बाइट सीसीटीवी फुटेज
0
comment
Report
SLSanjay Lohani
Aug 10, 2025 15:19:19
Satna, Madhya Pradesh:
सतना। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को भाजपा द्वारा शहर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आम जन मौजूद रहे। बीटीआई ग्राउंड से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए सिविल लाइन में समाप्त हुई। यात्रा में देशभक्ति के जज्बे के साथ तिरंगा लिए दिव्यागजन भी अपनी ट्राइसाइकिल के साथ शामिल हुए। तिरंगा यात्रा सेमरिया चौक, सर्किट हाउस चौक, स्टेशन रोड, जयस्तंभ चौक, धवारी तिराहा, राजेंद्र नगर होते हुए सिविल लाइन स्थित अमर जवान स्मारक पर समाप्त हुई। इस दौरान भारत माता के जयकारे के साथ सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। इससे पूर्व वीर सपूतों की याद में भूतपूर्व सैनिकों ने भी टाउन हाल से तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति का जज्बा दिखाया। यात्रा में पूर्व सैनिकों के परिजन भी शामिल रहे। तिरंगा यात्रा में भारत माता की झांकी भी सजाई गई थी। टाउन हाल से निकली यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए धवारी चौक होते हुए सिविल लाइन में समाप्त हुई।
0
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 10, 2025 15:18:21
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में पीपलू उपखंड क्षेत्र के चौगाई ग्राम पंचायत के सौंधीफल क्षेत्र में रविवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। झिराना थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार भैंसों को निकालने के लिए तालाब के यहां पहुंचे थे। इस दौरान 15 वर्षीय अंकेश बैरवा तालाब में भैंसों को निकालने के लिए उतरा। इस दौरान वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए सुनील व विकास बैरवा कूदे लेकिन गहरे पानी में चले जाने तथा तैरना नहीं आने के चलते तीनों की ही डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को ग्रामीणों के सहयोग से तालाब से निकालकर पीपलू सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। जानकारी अनुसार हादसे में अंकेश पुत्र शंकरलाल (15) वर्ष, विकास पुत्र धर्मचंद बैरवा (14), सुनील पुत्र राजेश बैरवा (15) की मौत हो गई। तीनों ही कक्षा 10 में अध्ययनरत थे।
0
comment
Report
HGHarish Gupta
Aug 10, 2025 15:18:20
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के महाराजपुर थाना के ग्राम फुलारी के पास बाइक में सामने से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी बाइक पर पति-पत्नी और 6 साल की बेटी सवार थी तीनों लोग घायल हो गए एंबुलेंस की मदद से महाराजपुर अस्पताल ले जाया गया जहां से उनका इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया रास्ते में लाते समय महिला की मौत हो गई वहीं पति और बेटी का जिला अस्पताल में इलाज जा रही है। मृतक महिला मायके से राखी बांधकर पति और बेटी के साथ बाइक से घर आ रही थी तभी एंबुलेंस ने तीनों को टक्कर मार दी वहीं थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाइट - मुकेश -घायल पति
0
comment
Report
RNRajesh Nilshad
Aug 10, 2025 15:17:30
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर दो दिवसीय जशपुर दौरे से लौटे सीएम विष्णुदेव साय.. सीएम साय ने कहा- महतारी वंदन की बहनों के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया.. महिला स्व सहायता समूह की 12 महिलाओं को ई रिक्शा दिए.. आर्थिक रूप से महिलाएं सशक्त होंगी. 3 विकासखंड में छग राज्य ग्रामीण बैंक का शुभारंभ किया गया.. राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए आरोप पर कहा- चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा करना ठीक नहीं.. जब उनके पक्ष में नतीजे आते है तब सब ठीक है.. लेकिन जब विपक्ष हार जाती है तब ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते और आयोग पर सवाल उठाते है.. बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री
0
comment
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 10, 2025 15:16:44
Ujjain, Madhya Pradesh:
सवारी में 04 जनजातीय एवं लोकनृत्य कलाकारों दल एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों की झाकियाँ भी सम्मिलित होंगी श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली श्रृंखला के तहत भगवान महाकालेश्वर की पंचम सवारी 11 अगस्त सोमवार को भव्य रूप से निकलेगी। इस दौरान महाकाल पाच स्वरूपों—पालकी में चन्द्रमौलेश्वर, गजराज पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर श्री होल्कर स्टेट के मुखारविंद—में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी का शुभारंभ मंदिर सभामंडप में पूजन-अर्चन से होगा, जिसके बाद पालकी में विराजमान भगवान नगर भ्रमण पर निकलेंगे। परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट, रामानुजकोट, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप सवारी को विशेष रूप से भव्य स्वरूप देने के लिए चार जनजातीय एवं लोकनृत्य दल शामिल होंगे—बैतूल का गोंड ठाट्या नृत्य, खजुराहो का कछियाई लोक नृत्य, दमोह का बधाई लोक नृत्य और डिंडोरी का गेडी नृत्य। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों की झांकियां भी सवारी का हिस्सा बनेंगी, जिनमें ओरछा का राजाराम लोक, मां बगलामुखी मंदिर, मां शारदा शक्तिपीठ मैहर और सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम की प्रतिकृतियां शामिल होंगी।
0
comment
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 10, 2025 15:16:44
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - हिंदू नाबालिग लड़की को भगाकर धर्मांतरण करने वाला गिरफ्तार - प्रेम जाल में फंसाकर हिंदू लड़की की भगाया - नाबालिग के साथ मुस्लिम युवक ने किया दुष्कर्म - हिंदू नाबालिक लड़की का नाम बदलकर रेहाना खातून किया - हिंदू नाबालिग का धर्म बदलकर मुंबई रह रहा था आरोपी समसुद्दीन - कसया थाने के बरवा बाजार का मामला
0
comment
Report
JSJitendra Soni
Aug 10, 2025 15:16:44
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही बकरी को मारी टक्कर, बकरी की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से हुए घायल, बकरी की हुई मौत, मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कोंच कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित जवाहर नगर का मामला।
0
comment
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 10, 2025 15:16:43
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.... - पीडीडीयू नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा - मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा - बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा में लिया भाग - हाथ में तिरंगा लेकर बाइक के माध्यम से पूरे नगर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भ्रमण - भारत माता की जय तिरंगा हमारी आन बान शान है के लगे जयकारे - देश की आजादी लड़ाई में रणबाकुरो ने अपना कतरा कतरा न्योछावर किया - बीजेपी विधायक Byte : रमेश जायसवाल, भाजपा विधायक, मुगलसराय चंदौली.
0
comment
Report
PPPraveen Pandey
Aug 10, 2025 15:15:08
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC आपने थार वालों को अक्सर तांडव मचाते देखा होगा...लेकिन कानपुर में एक कार वाले ने ऐसा तांडव मचाया कि थार वाले भी पीछे छूट गए... CLOSING PTC ये नजारा देख सड़क पर चीख-पुकार मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे... गनीमत रही कि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ,
0
comment
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 10, 2025 15:03:49
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- ठाकुर जी के मंदिर को तोड़कर बनाया गया नवाब अब्दुल समद मकबरा, बीजेपी और हिंदू संगठनों का दावा एंकर- फतेहपुर के आबूनगर इलाके में नवाब अब्दुल समद मकबरा को लेकर बीजेपी और हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है, बीजेपी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल खुद इस अभियान की अगुवाई करने में लगे है , उन्होंने खुले लहजे में चेतावनी दी है कि कल दिनांक 11 अगस्त 2025 को मकबरे में भीतर मौजूद शिव मंदिर की पूजा अर्चना करने का दावा किया है, हिंदू संगठनों की माने तो मकबरे के भीतर शिव लिंग मौजूद है, मकबरे के बरामदे में मौजूद माजार के बारामदे पर नंदी जी विराजमान रहा करते थे, हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि मकबरे की दीवारोंं और गुंमदों में फूल, त्रिशूल जैसी कला कृतियां उकेरी गई है, फतेहपुर में मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे में मंदिर होने का दावा किया है, जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए मकबरे में पूजा अर्चना करने की बात कही है, वहीं राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने जिलाधिकारी को एक लिखित में शिकायत करते हुए जिला प्रशासन से मकबरे के स्वरूप से छेड़छाड़ ना करने की अपील की है, कल के तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मकबरे के पूरे एरिए को सील कर दिया है, साथ ही बैरिकेटिंग करके किसी को भी भीतर जाने की परमीशन नहीं है, कल 11 अगस्त को हिंदू संगठनों और बीजेपी के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में मकबरे को लेकर मामला गर्मा गया है, वहीं मकबरे के मुतवल्ली मो. नफीस के मुताबिक मकबरा करीब 500 साल पुराना है यहां पर अबू मोहम्मद और अबू समद की मजारें हैं, जिसे अकबर के पोते ने बनवाया था, करीब 10 साल में ये मकबरा बनकर तैयार हुआ था, वहीं मकबरे में आज से कई साल पहले एक युवक ने मकबरे के भीतर शिव लिंग की बात को प्रमाणित भी किया है, युवक ने बताया कि साल 2007-2008 में मंदिर में शिवलिंग पर दीपक जलाने गया था, उसके बाद साल 2011 के आसपास मंदिर के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई थी। बाइट- मुखलाल पाल, जिलाध्यक्ष, बीजेपी बाइट- धर्मेंद्र सिंह, जिला सह संयोजक, बजरंगदल बाइट- कुमार संभव, चश्मदीद बाइट- मो. नफीस, मुतवल्ली, मकबरा
0
comment
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 10, 2025 15:03:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 10-8-2025 स्लग:- गोरखपुर में मछली खरीदने को लेकर हुआ महाभारत एंकर: गोरखपुर के पीपीगंज बाजार में शाम को 5 किलो मछली खरीदने को लेकर दो गुटों में महाभारत की नौबत आ गई। करीब आधे घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का ये मामला पीपीगंज से नेपाल जाने वाले मार्ग पर स्थित एक मछली की दुकान का बताया जा रहा है। जहां मछली खरीदने आए दो युवकों में कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया और गोरखपुर-नेपाल नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। रविवार की शाम को कोल्हूआ निवासी मुकेश कुमार चौहान (33) बाइक से मछली खरीदने पहुंचे। कुछ ही देर बाद भगवानपुर निवासी रितिक चौहान (23) भी दुकान पर आ गए। दोनों ने 5 किलो मछली की डिमांड की, लेकिन दुकानदार के पास सिर्फ 4 किलो रोहू बची थी। दोनों का दावा था कि उन्होंने पहले मछली पसंद की, इसलिए हक उन्हीं का है। दुकानदार ने बीच-बचाव की कोशिश की, मगर बहस बढ़कर तू-तू, मैं-मैं में बदल गई। दोनों ने फोन कर अपने-अपने साथियों को भी वहीं बुला लिया। जिसके थोड़ी ही देर बाद में 2 बाइकों पर सवार 5 युवक वहां पहुंच गए। गाली-गलौज के बाद एक पक्ष ने दूसरे युवक को धक्का देकर गिरा दिया, शर्ट फाड़ दी और फिर जमकर लात-घूंसे बरसाए। जवाब में दूसरा पक्ष भी भिड़ गया। मारपीट के दौरान एक युवक की कमीज भी फट गई । करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर मारपीट होती रही। दोनों पक्ष एक-दूसरे को जमीन पर घसीट-घसीटकर पीटते रहे। हाईवे से गुजर रहे वाहन रुक गए और लोगों ने मछली खरीदने को लेकर हुई महाभारत को देखना शुरू कर दिया। तमाशबीन बने लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन कई लोगों ने घटना का वीडियो जरूर बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया जिसके बाद लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद सूचना पाकर पीपीगंज थाने की पुलिस भी जीप लेकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही कुछ युवक वहां से खसक गए जबकि दोनों पक्षों के एक-एक युवक मुकेश कुमार चौहान और रितिक चौहान को हिरासत में ले लिया गया। शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी।
0
comment
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 10, 2025 15:02:59
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग : ग्रामीणों ने संदिग्धों को दौड़ाकर पकड़ा, एक बाइक में लगाई आग एंकर : उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुन्नी पुरवा गांव में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब ग्रामीणों ने जंगल में 11 संदिग्ध लोगों को देख लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, संदिग्धों की गतिविधियां काफी समय से क्षेत्र में देखी जा रही थीं। घटना के दिन जैसे ही कुछ युवकों ने गांव के किनारे स्थित एक बाग में अजीब तरह की हलचल महसूस की, उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर बाग को चारों ओर से घेर लिया और संदिग्धों को भागने का मौका न देते हुए दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों में इतना आक्रोश था कि उन्होंने छह मोटरसाइकिलों को कब्जे में ले लिया। गुस्साए भीड़ ने इनमें से एक बाइक को आग के हवाले कर दिया।गांव में अचानक हुए इस घटनाक्रम से माहौल तनावपूर्ण हो गया। संदिग्धों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, कुछ ग्रामीणों ने स्थिति को नियंत्रित करने और मामले को पुलिस तक पहुंचाने की सलाह दी। तभी, सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी अजय सिंह और इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया और सभी संदिग्धों को सुरक्षित तरीके से ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने घटनास्थल से पांच मोटरसाइकिलों को बरामद किया और संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। फिलहाल, सभी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे गांव में किस उद्देश्य से आए थे और बाग में छिपे होने के पीछे की वजह क्या थी।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून को हाथ में लेने से बचें। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अपर एसपी दक्षिणी अखिलेश सिंह ने बताया की सभी कानपुर के रहने वाले हैं, सूअर का शिकार करने आए थे, जिन्हें चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ा था, सभी से पूछताछ की जा रही है। बाइट: अखिलेश सिंह अपर एसपी उन्नाव
0
comment
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 10, 2025 15:02:11
Shamli, Uttar Pradesh:
अमरोहा की खबर पर p2c श्रवण शर्मा
0
comment
Report
RVRaunak Vyas
Aug 10, 2025 15:02:03
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर बीकानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा कोर कमेटी की तैयारी बैठक, बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया व सुमन छाजेड़ ने की, किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी ने कहा - मुख्यमंत्री पॉलिटेक्निक कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम देश के बंटवारे के दर्द पर आमजन को करेंगे संबोधित खाजूवाला सीमा पर कोडेवाला पोस्ट पर सीएम बीएसएफ जवानों से भी करेंगे संवाद पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा- सभी विधानसभाओं से आमजन को आमंत्रित किया जाएगा। कोर कमेटी ने जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियां की शुरू, बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक व कार्यकर्ता मौजूद रहे, intro - बीकानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 14 अगस्त को प्रस्तावित दौरे को लेकर भाजपा कोर कमेटी की अहम तैयारी बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और सुमन छाजेड़ ने की किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर वे देश के बंटवारे के दर्द और उसके प्रभावों पर आमजन से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री खाजूवाला सीमा पर कोडेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों से भी मुलाकात करेंगे। पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने बताया कि इस जनसभा में सभी विधानसभाओं से आमजन को आमंत्रित किया जाएगा। कोर कमेटी ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की शुरुआत भी कर दी है। Logsheet shorts बाईट - गोवर्धन वर्मा (विधायक )
0
comment
Report
Advertisement
Back to top