Back
नाबालिग भतीजे ने मामूली कहासुनी पर चाचा की चाकू से हत्या की!
RKRakesh Kumar
Aug 19, 2025 00:16:00
Delhi, Delhi
मामूली कहासुनी में नाबालिग भतीजे ने उतारा चाचा को मौत के घाट।
राजधानी दिल्ली यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला नंद नगरी इलाके में सोमवार रात चाकूबाजी की घटना से सनसनी फैल गई. मामूली कासुनी में नाबालिग भतीजे ने अपने ही चाचा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है. पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतक की पहचान सुंदर नगरी निवासी 48 वर्षीय पन्नालाल के तौर पर हुई है.
डीसीपी के मुताबिक सोमवार रात तकरीबन 8:00 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को सुंदर नगरी इलाके के जी ब्लॉक में एक शख्स को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को ज़ी टीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
डीसीपी का कहना कि शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक ने अपनी नाबालिग भतीजी को किसी बात पर डांट दिया था. इस बात से नाराज होकर भतीजी ने अपने भाई को इसकी जानकारी दी. गुस्से में आए लड़के ने मौके पर पहुंचकर चाकू पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
डीसीपी का कहना है की घटना की जानकारी मिलते ही अपराध और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मामले में थाना नंद नगरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित किशोर की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.
परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि वारदात से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि मामूली कहासुनी पर कोई किशोर अपने ही चाचा की जान ले सकता है
फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावरों में 8 से 10 लोग शामिल थे उनके बीच प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा था.
बाइट -- परिजन
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
Today i.e. on 18.08.25, at about 07:51 PM, information regarding a stabbing incident in G-Block, Sunder Nagri, was reported at PS Nand Nagri. Upon reaching the spot, the police team found that the victim, aged about 48 years, had already been taken to GTB Hospital by his family members, where he was declared as brought dead by the attending doctors.
Crime and FSL teams inspected the scene and collected evidence. Senior officers also examined the spot. A case under Section 103(1) BNS has been registered at PS Nand Nagri, and investigation has been taken up.
During further enquiry, it came to light that the victim had scolded his minor niece over a trivial issue. Upset by this, the niece informed her brother, who, stabbed his uncle, resulting in the latter’s death.
Further investigation is underway.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NPNavratan Prajapat
FollowAug 19, 2025 03:07:19Churu, Rajasthan:
विधानसभा क्षेत्र तारानगर
जिला चुरू
स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय
naresh@ 151974
9414894327
तारानगर,चुरू
घर मे घुस युवती के अपहरण करने कि कोशिश,
बचाव में आए लोगों पर चढ़ाई बोलेरो,
युवती का भाई व एक अन्य घायल,
आक्रोशित महिलाओं सहित लोगों ने देर रात्रि तक जमाया थाने में डेरा तीन नामजद पर केस दर्ज
चूरू। जिले के तारानगर में इन दिनों क़ानून व्यवस्था व पुलिस का खौफ बदमाशों में नहीं बचा यहां बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं आलम यह हैं की ये बदमाश क़ानून को हाथों में लेने से नहीं चूक रहे हैं बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गए है सरे आम घर मे घुस युवती के अपहरण करने का प्रयास किया तथा बीच मे आये युवती के पिता को बदमाशों ने लात घुस्सो से पीटा ,
ताजा मामला कस्बे के देगावास का है जहां आरोपियों ने कस्बे की एक युवती का अपहरण करने कि कोशिश कि बीच बचाव में आए परिजनों पर गाली गलौज करते हुए बोलेरो चढ़ा दी जिससे लड़की के भाई अशोक व भगवानराम को गंभीर चोट आई परिजन आनन फानन में घायलों को लेकर तारानगर अस्पताल पहुंचे. जहां उनका ईलाज जारी है. इधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित लोग तारानगर थाने पहुंच गए. थाने पहुंची आक्रोशित महिलाएं थाने में नीचे ही बैठ गई और आरोपियों कि गिरफ्तारी कि मांग करने लगी.वही मामला तब गरमा गया जब महिलाओं सहित लोगों को थाने से बाहर जाने को कहा गया. इससे आहत आक्रोशित लोग पुलिस से उलझ लिए और मामला गरमा गया. फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ. वही मामले में कार्रवाई कि मांग को लेकर सर्व समाज के लोग देर रात्रि तक थाने में जमे रहे.
इधर पुलिस ने श्याम सुंदर की रिपोर्ट पर गाड़ी चढ़ाने वाले महेश पुत्र सुभाष बेनीवाल,अनिल व अमित पुत्रगण दिलीप बेनीवाल पर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस ने मामले पर ऑन कैमरा कुछ नहीं कहा हैं. इधर आक्रोशित लोगों का कहना हैं आरोपियों कि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा.
पुलिस में दी गयी रिपोर्ट में युवती के पिता ने बताया कि शाम को तीन लड़के घर के आगे चक्कर लगा रहे थे और थोड़ी देर बाद वो लड़के आये और हमारे घर मे जबर्दस्ती मेरी बेटी का अपहरण करने की नियत से घुस गए और जब मैंने रोकने की कोशिश की तो मेरे को नीचे गिरा लात घुस्सो से मारपीट करने लगे ,आवाज सुन मोहल्ले के लोग आने पर वो भाग गए पर थोड़ी देर बाद काले सीसे की बोलेरो लेकर आये और जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ा दी जिसमे मेरे बेटे अशोक व भगवाना राम घायल हो गए
काले सिसो की गाड़ी पर रोक होने के बाद भी तारानगर में खुले आम बेरोकटोक घूमती है काले सीसे वाली गाड़ियां ,
बाइट _अशोक कुमार शर्मा, बोलेरो टक्कर से घायल।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 19, 2025 03:07:12Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - भारतीय किसान संघ की माही का पानी डूंगरपुर के हर गांव लाने की मुहिम, विधायक व पूर्व विधायक को सौंपा ज्ञापन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के भारतीय किसान संघ की ओर से माही बांध का पानी डूंगरपुर जिले के हर गांव में पहुंचाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत किसान संघ के पदाधिकारी आसपुर विधायक उमेश डामोर व पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा के निवास पहुंचे। जहां किसान संघ ने दोनो नेताओं को ज्ञापन देते हुए माही बांध का पानी सिंचाई के लिए डूंगरपुर के हर गांव पहुंचाने की मांग की।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 19, 2025 03:07:04Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा सागवाड़ा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन सागवाड़ा
हेडलाइन - बाइक चोरी के मामले में एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की सरोदा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी गोरख जोगी को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 19, 2025 03:06:53Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा आसपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन आसपुर
हेडलाइन - एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की साबला थाना पुलिस ने एनडीपीएस मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि एसपी मनीष कुमार की ओर से ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए प्रतापगढ़ निवासी हीरालाल मीणा को गिरफ्तार किया है।
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 19, 2025 03:06:40Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर की राजनीति को लेकर लगातार नेताओ द्वारा एक देसरे पर बयान बाजी का दौर चल रहा है. वही हाल ही मे डोली मे जोजरी नदी को बचाने के लिए हुए आंदोलन मे नागौर सांसद व रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर दिये गये बयान के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने भी हनुमान बेनीवाल पर तंज कसा है और कहा है कि हनुमान बेनीवाल द्वारा केव श्रेय लेने के लिए वहा जोजरी नदी के बचाने के आंदोलन मे गये. इस नदी मे गंदे नालो की सफाई के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही 261 करोड का बजट पारित कर दिया था. जिसकी जानकारी हनुमान बेनीवाल को मिल गई थी और इसी जानकारी के बाद हनुमान बेनीवाल केवल श्रेय लेने के लिए वहा गये है. वही वहा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ वहा पर जातिगत टिप्पणी की जिसमे बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा है या वर्मा उन्हें खुद को ही मालूम नही. ऐसी घटिया सोच की मै निंदा करता हू. वही रिछपाल सिंह मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल खुद भनगावा है और खुद अपनी जाति बदल कर बेनीवाल लगा रहे है. वही मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल और मेरे 36 का आंकडा है और हनुमान बेनीवाल लगातार मेरे उपर कई बेगुनियादी आरोप लगाते है जो पूरी तरह से गलत है. और मै उनकी हर बात का जवाब देने के लिए तैयार हू. वही आगामी चुनावो मे भी जाट समाज से मै अपील करूंगा की हनुमान बेनीवाल की पार्टी से कोई भी जाट समाज का व्यक्ति चुनाव नही लडे. हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी के टिकट को पैसे लेकर बैचता है.
बाइट - रिछपाल सिंह मिर्धा भाजपा नेता.
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 19, 2025 03:04:46Ratlam, Madhya Pradesh:
/ratlam
रतलाम जिले के आलोट में सोमवार की रात एक अलौकिक नजारा देखने को मिला। राजा अनादिकल्पेश्वर महादेव की चौथी बार नगर भ्रमण यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई।तो भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
देर रात तक भगवान की एक झलक पाने के लिए भक्तजन आतुर रहे।
इस बार नई झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इन झांकियों ने न केवल धार्मिक संदेश दिए, बल्कि भक्तों के मन को भी छू लिया। राजा अनादिकल्पेश्वर के दर्शन के लिए आलोट नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।
रतलाम
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 19, 2025 03:04:39Raipur, Chhattisgarh:
प्रदेश के सरकारी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय को मिला नैक A+ ग्रेड. राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेन डेका ने रविशंकर विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस ग्रेड मिलने पर दी शुभकामनाएं. राजभवन में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदांनद शुक्ला ने राज्यपाल से की भेंट. विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ए प्लस ग्रेड प्राप्त होने का पत्र राज्यपाल को सौंपा. सामान्य श्रेणी में नैक A+ ग्रेड वाला राज्य का पहला सरकारी विश्विद्यालय बना पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय.....
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 19, 2025 03:04:26Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- आपसी विवाद में चली गोली एक व्यक्ति को पेट में लगी गोली
- झगड़ा पहले लाठी डंडे से हुआ फिर एक व्यक्ति अपने भाई के लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली
- दिनेश यादव और राहुल यादव ने विकास यादव को मारी गोली
- विकास यादव के पेट में लगी गोली ईलाज के लिए पुलिस ने भेजा मेडिकल कॉलेज
- पुलिस के मौजूदगी में चली गोली, गोली चलने पर पुलिस के भागने का वीडियो हो रहा वायरल
- डॉ ने नाजुक हालत देख गोरखपुर किया रेफर
- पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकियां बाजार की घटना
Slug:- मामूली विवाद में चली गोली
एंकर:- कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली अंतर्गत खिरकियां बाज़ार में उस वक्त हड़कंप मच गया… जब मामूली विवाद ने गोलीकांड का रूप ले लिया।
विवाद के बीच चली गोली में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।गोली चलने की घटना पुलिस चौकी से महज़ कुछ कदम की दूरी पर हुई… और सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि विवाद और गोलीबारी… पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई।"
विओ:- ये तस्वीरें हैं कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के खिरकियां बाज़ार की…जहां आपसी विवाद ने पहले झगड़े का रूप लिया, फिर लाठी-डंडे चले और देखते ही देखते गूंज गई गोली…जिसे गोली लगी उस युवक का नाम विकास यादव बताया जा रहा है… जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया… जहां उसकी हालत नाज़ुक देख डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया...चौंकाने वाली बात ये रही कि पूरा विवाद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ…वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में पिस्टल लहराता दिख रहा है… पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद भी हैं… लेकिन गोली चलने से रोकने में नाकाम साबित हुए...गोली चलाने वाले आरोपी दिनेश यादव और राहुल यादव मौके से फरार हो गए हैं…फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है… और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
विओ:- कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती ये तस्वीरें…पुलिस मौजूद रही लेकिन गोली चलने से रोक नहीं पाई...अब देखना होगा कि आरोपी कब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहते हैं।"
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 19, 2025 03:04:19Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।।
धौंतरी कुमारकोट में फ़ुलार मेले के दौरान अचानक एक मकान की छत गिर गई।।
छत गिरने से 7 लोगों को आई चोटें एक गंभीर घायल।।
देवी उत्सव देखने के लिए बड़ी संख्या में छत पर खड़े थे ग्रामीण अचानक टूट गई छत की रेलिंग।।
घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में कराया गया भर्ती।।
एक व्यक्ति गंभीर घायल जिसको देहरादून हायर सेंटर किया गया रेफर।।
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 19, 2025 03:04:11Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
बालोद जिले में एक सरकारी स्कूल का जर्जर भवन ढह गया, जहां कई मजदूर घायल हो गए. इनमें दो मजदूरों की हालत गंभीर है. उन्हें रेफर किया गया है. हादसा गुंडरदेही ब्लॉक क्षेत्र में राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में हुआ है, जहां मजदूर स्कूल का जर्जर भवन ढहा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
वीओ - दरअसल, राहुद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन लंबे समय से जर्जर हालत में था. स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी, जिसके बाद स्थानीय पंचायत ने मजदूरों से डिस्मेंटल कार्य शुरू करवाया. जब मजदूर सोमवार को काम में लगे हुए थे, तभी भवन की छत गिर गई और 6 मजदूर चपेट में आ गए. इन्हें गंभीर चोट आई हैं. घायल अवस्था में आनन-फानन गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
बाइट - चंद्रकांत कौशिक, ADM बालोद
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 19, 2025 03:03:58Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों का टूटा सब्र आधी रात को किया वीसी आवास का किया घेराव।
विश्वविद्यालय में सफाई नहीं होने से फूटा छात्रों का आक्रोश।
अलग-अलग छात्रावासों से आधी रात को निकालकर आए छात्र-छात्राएं।
आक्रोशित छात्र छात्राओं ने वीसी आवास का किया घेराव।
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते।
छात्र-छात्राओं को करनी पड़ रही है शौचायलयों की सफाई।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग पिछले कई दिनों से कर रहे थे विश्वविद्यालय के छात्र।
बीती रात अचानक टूटा छात्र-छात्राओं के सब्र का बांध।
रात करीब 12:30 बजे अलग-अलग हॉस्टल से निकाल कर पहुंचे वीसी आवास।
वीसी आवास के बाहर बैठे धरना प्रदर्शन पर।
मौके पर बुलवाया गया गांधीनगर पुलिस का जाप्ता।
धरना प्रदर्शन करने वालों को रातों-रात दिया गया सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने का आश्वासन।
आश्वासन देकर रातों-रात खत्म किया छात्रों का प्रदर्शन।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 19, 2025 03:03:02Jhalawar, Rajasthan:
नगरपालिका भवानीमंडी
झालावाड़ जिले की नगरपालिका भवानीमंडी के बेहतर प्रबंधन के साथ भवानीमंडी शहर विकास की राह पर अग्रसर है। सीमावर्ती शहर होने के साथ भवानीमंडी व्यापारिक नगरी भी है, ऐसे में नगरपालिका भवानीमंडी द्वारा शहर को बेहतर तरीके से विकसित किया जा रहा। पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा तथा अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा के बेहतरीन प्रबंधन से शहर अतिक्रमण मुक्त होने के साथ ही ग्रीन सिटी के तौर पर भी पहचान बना रहा है। पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा के कुशल नेतृत्व से प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा। चाहे बात प्रशासन शहरों के संग शिविर की हो, या स्वच्छता अभियान की ... नगर पालिका भवानीमंडी सभी कार्यों को बेहतर तरीके से निभा रही है।
प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान लाभार्थियों के पट्टा वितरण में भवानीमंडी नगरपालिका जिले में पहले पायदान पर रही थी। नगरपालिका भवानीमंडी द्वारा शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए पौधारोपण पर भी खास ध्यान दिया गया है, तो वहीं शहर की सड़कों के आसपास लगे पौधों का भी संरक्षण किया जा रहा। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ा किया गया है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याओं से भी निजात मिली है। पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा द्वारा शहर की सड़कों पर भी खास ध्यान दिया गया है। तो वही विकास के लिए प्रत्येक वार्ड में बिना किसी भेदभाव के कार्य करवाए जा रहे, जिससे भवानीमंडी शहर की समस्याओं को कम किया जा सके।
नगर पालिका भवानी मंडी द्वारा शहर की सड़कों पर होने वाले अस्थाई अतिक्रमणों को भी समय-समय पर अभियान चला कर हटाया जाता है जिससे शहर में ट्रैफिक समस्याओं से भी राहत मिलती है। ऐसे में पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा और अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा के बेहतर प्रबंधन के साथ भवानीमंडी शहर विकास की राह पर अग्रसर है।
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 19, 2025 03:02:43Sambalpur, Odisha:
ଆଜି ବଡି ଭୋର ସକାଳେ ଖଣ୍ଡୁଆଳ ନିକଟରେ ପୋଲିସ ସହ ଗୁଳି ବିନିମୟ ରେ ମୋତିଝରଣ ର ଏମ ଡି ସମଦ ଆହତ | ବୁର୍ଲା ଭୀମସାର ସ୍ଥାନାନ୍ତର |ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ଗତକାଲି ରାତି ପ୍ରାୟ ୧୦ ଟା ସମୟରେ ସମ୍ବଲପୁର ଧନୁପାଲି ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ମୋତିଝରଣ ର ଏମ ଡି ସମଦ ଓ ଏମ ଡି ୱାସୀମ ଦୁଇ ଭାଇ ଆସ୍ଫାକ ଖାନ ନାମକ ଜଣେ ବ୍ୟକ୍ତି ଙ୍କୁ ନୃଶଂସ ଭାବେ ହତ୍ୟା କରି ଫେରାର ହୋଇ ଯାଇ ଥିଲେ | ଏ ବାବଦରେ ମୃତକ ଆସ୍ଫାକ ଙ୍କ ଭାଇ ଜଯିବ ଖାନ ଧନୁପାଲି ଥାନା ରେ ଅଭିଯୋଗ କରିଥିଲେ |ଅଭିଯୋଗ ଆଧାର ରେ ପୋଲିସ ତରଫରୁ ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ଟିମ ଗଠନ କରାଯାଇ ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରାଯାଇଥିଲା | ସୂଚନା ମିଳିଥିଲା ଯେ ସମଦ ସମ୍ବଲପୁର ନିକଟ ରେ ଥିବା ଖଣ୍ଡୁଆଳ ଅଂଚଳ ରେ ରହିଛି |ପୋଲିସ ଟିମ ତୁରନ୍ତ ସେଠାରେ ପହଂଚି ଥିଲା |ପୋଲିସ କୁ ଦେଖି ସମଦ ଦୁଇ ରାଉଣ୍ଡ ଗୁଳି ଚାଳନା କରିଥିଲା |ପ୍ରତି ବଦଳ ରେ ପୋଲିସ ତରଫରୁ ମଧ୍ୟ ଗୁଳି ଚାଳନା କରାଯାଇଥିଲା | ଗୁଳି ବିନିମୟ ବେଳେ ସମଦ ର ବାମ ଗୋଡ଼ ର ଆଣ୍ଠୁ ତଳେ ଗୋଟିଏ ଗୁଳି ବାଜିଥିଲା ଏବଂ ପୋଲିସ ତାକୁ ଗିରଫ କରିଥିଲା | ତା ପରେ ତାକୁ ବୁର୍ଲା ଭୀମସାର ଚିକିତ୍ସା ପାଇଁ ସ୍ଥାନାନ୍ତର କରାଯାଇଥିଲା ତା ନିକଟରୁ ଗୋଟିଏ ୭.୬ ଏମ ଏମ ର ପିସ୍ତଲ ଓ ଗୋଟିଏ ଆପାଚି ମୋଟର ସାଇକେଲ ଜବତ କରାଯାଇଛି |ପୋଲିସ ର ସୂଚନା ଅନୁଯାୟୀ ଏମ ଡି ସମଦ ନାଁ ରେ ଅନେକ ଅପରାଧିକ ମାମଲା ରହିଛି |ପୋଲିସ ତରଫରୁ ତଦନ୍ତ ଜାରି ରହିଥିବା ବେଳେ ଏମ ଡି ଅସ୍ଫାକ ବର୍ତମାନ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଫେରାର ରହି ଥିବା ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଛି |
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 19, 2025 03:01:33Jaspur, Uttarakhand:
स्लग रामनगर में सड़क दुर्घटना में हुई बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत
शहर रामनगर
रिपोर्टर सतीश कुमार
एंकर आपको बता दें कि सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे रामनगर काशीपुर मार्ग 309 पर ग्राम चिलकिया के समीप एक बाइक और बोलेरो कर की जबरदस्त हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ रूप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि आवास विकास काशीपुर निवासी 29 वर्षीय राहुल ठाकुर सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक पर सवार होकर रामनगर की ओर अपनी ड्यूटी पर आ रहा था बताया जाता है कि इसी बीच चिलकिया के समीप उसकी बाइक की भिड़ंत एक बोलेरो वाहन से हो गई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बाइक एवं बोलेरो बहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है परिजनों की तैयारी मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी वहीं घटना के बाद में रस्क के परिजन भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए जहां परिजनों में कोहराम मचा है।
वाइट मनोज नयाल वरिष्ठ उप निरीक्षक
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 19, 2025 03:01:24Jaspur, Uttarakhand:
*स्लग–भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक बाजवा ने 5 सूत्रीय खुला पत्र नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भेजा, मांगे कई जवाब*
*स्टेशन –बाजपुर*
*रिपोर्टर सतीश कुमार
*एंकर*–खबर है ऊधम सिंह नगर के बाजपुर से बता दें कि सोमवार को बाजपुर के गेस्ट हाउस में भूमि बचाओ महीन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक यशपाल आदि को कई सवालों में गिरा साथी उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पांच सूत्री खुला पत्र नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को भेजो और उन्होंने पत्र के माध्यम से उनसे कई जवाब मांगे। इस दौरान जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि गत दिनों नेता प्रतिपक्ष पर पंचायत चुनाव के दौरान सरकार की शह पर और विधायकों के साथ जो अलोकतांत्रिक कृत्य अभद्रता की गई में इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। साथी उन्होंने कहा कि इन सब के साथ में बाजपुर विधानसभा का एक सामान्य नागरिक होने के नाते नेता प्रतिपक्ष से कुछ सवाल करना चाहता हूं आप बाजपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व 2012 से कर रहे हैं 2012 से 2022 तक आप कैबिनेट मंत्री के रूप में और 2022 से आप नेता प्रतिपक्ष के रूप में हैं आज आपके साथ जो गुंडागर्दी हुई आपके विधायकों के साथ जो सलूक हुआ उससे आपको बेहद गुस्सा आया और आपने सरकार के खिलाफ पूरी ताकत से बयान बाजी की धरना प्रदर्शन किया और भी जो कुछ हो सकता है आपके द्वारा किया जा रहा है।2020 में आपके कैबिनेट मंत्री रहते हुए बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि से हजारों परिवारों को बेदखल करने की कार्यवाही प्रारंभ की गई जिससे कई परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए। 1970 में जो भूमिधरी अधिकार प्राप्त हुए थे उनको छीना गया लेकिन अफसोस कि आपके द्वारा इस विषय पर मुखरता से विरोध नहीं किया गया क्या यह तानाशाही लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या नहीं थी। इसी के साथ उन्होंने पांच सूत्रीय खुला पत्र नेता प्रतिपक्ष को भेजकर ज़बाब मांगा है।
*बाइट – जगतार सिंह बाजवा, भूमि बचाओ मुहिम संयोजक*
0
Report