Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

पत्नी की बेफाई से परेशान युवक ने आत्महत्या की, जानें पूरा मामला!

VKVijay1 Kumar
Aug 03, 2025 11:32:25
Noida, Uttar Pradesh
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।। नोएडा पत्नी की बेफाई से परेशान युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या की सादी के 4 माह बाद पत्नी घर छोड़ कर जाने से परेशान युवक ने की आत्महत्या आत्महत्या से पहले वीडियो बना कर आपबीती बताई पुलिस पर भी कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया कई दिनों तक थाना चौकी के चक्कर काटने के बाद युवक ने आत्महत्या की कावड़ लेने गया था मृतक अंकित। वापस आते हुए पत्नी के जाने की मिली थी जानकारी पत्नी के किसी अन्य युवक के साथ सम्बन्ध होने का आरोप कावड़ को अधूरा छोड़ कर पहुंचा था घर। थाना सेक्टर 39 इलाके के सेक्टर 45 का मामला मृतक के परिजन इंसाफ की माँग को लेकर किया प्रदर्शन
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Aug 03, 2025 15:49:22
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के ग्राम कैथा में 31 जुलाई 2025 को एक सनसनीखेज अंधी हत्या का मामला सामने आया था। जिसका सतना पुलिस ने आज खुलासा कर बताया कि ग्राम पंचायत कैथा के सलैहा खेत में एक अज्ञात युवक की नग्न लाश पड़ी थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शव की पहचान न होने पर पुलिस ने सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और मुखबिरों के जरिए शिनाख्त का प्रयास किया। कड़ी मेहनत के बाद शव की पहचान पंकज सिंगरौल (22 वर्ष), निवासी मतरी पतौरा, थाना उचेहरा, के रूप में हुई। पुलिस ने गहन जांच के दौरान पाया कि पंकज की हत्या बृजेंद्र कोरी, राहुल सिंह, जितेंद्र सिंगरौल, चंद्रपाल सिंगरौल और रावेंद्र कोरी ने मिलकर की। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 31 जुलाई को शराब पीने के दौरान पंकज ने एक आरोपी के पिता की हत्या की बात कबूली थी, जिससे नाराज होकर उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। लाश को टमस नदी के पास ले जाया गया, लेकिन लोगों की मौजूदगी के कारण उसे खेत में दबा दिया और कपड़े नदी में फेंक दिए। पुलिस ने मृतक के कपड़े, जूते और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस अंधी हत्या का खुलासा कर दिया। Byte देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान CSP सतना
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 03, 2025 15:49:08
Ujjain, Madhya Pradesh:
श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर जी की चतुर्थ सवारी सोमवार को भव्य स्वरूप में निकलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप इस बार सवारी में मध्यप्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और जनजातीय विरासत की झलक देखने को मिलेगी। पर्यटन थीम पर आधारित झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र सवारी के दौरान इस बार पर्यटन थीम आधारित झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें चार प्रमुख क्षेत्रों को दर्शाया जाएगा: वन्य जीव पर्यटन: कान्हा, पेंच, पन्ना और रातापानी टाइगर रिजर्व को प्रदर्शित किया जाएगा। धार्मिक पर्यटन: उज्जैन का सांदीपनि आश्रम और ओंकारेश्वर स्थित एकात्म धाम की झांकी रहेगी। ऐतिहासिक पर्यटन: ग्वालियर किला, चंदेरी दुर्ग और खजुराहो मंदिरों की झलक दिखाई जाएगी। ग्रामीण पर्यटन: ओरछा के होम स्टे और मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तुत की जाएगी। जनजातीय व लोक नृत्य दल देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति भगवान महाकालेश्वर की सवारी में इस बार चार जनजातीय एवं लोक कलाकारों के दल अपनी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करेंगे, जो मध्यप्रदेश की विविध जनजातीय धरोहर को उजागर करेंगे 1. भील जनजातीय भगोरिया नृत्य (धार) 2. भारिया जनजातीय भडम नृत्य (छिंदवाड़ा) 3. मटकी लोक नृत्य (उज्जैन) 4. गोंड जनजातीय सैला नृत्य (सिवनी) ये सभी दल संस्कृति विभाग भोपाल, जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी तथा त्रिवेणी संग्रहालय के माध्यम से महाकाल की सवारी में सहभागिता करेंगे। उमामहेश स्वरूप में नंदी पर विराजमान होंगे भगवान महाकाल शाम 04:00 बजे भगवान महाकालेश्वर नंदी (बैलगाड़ी) पर उमामहेश स्वरूप में नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगे। सवारी में अन्य स्वरूपों में भी भगवान के दर्शन होंगे: पालकी में – श्री चंद्रमोलेश्वर स्वरूप गजराज पर – श्री मनमहेश रूप गरुड़ रथ पर – श्री शिव तांडव प्रतिमा नंदी रथ पर – उमामहेश जी के मुखारविंद सवारी के प्रारंभ में मंदिर के सभामंडप में पूजन-अर्चन होगा, जिसके बाद मंदिर द्वार पर सशस्त्र बल के जवान भगवान को सलामी देंगे। परंपरागत मार्ग से निकलेगी सवारी सवारी महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट, रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए पुनः महाकाल मंदिर लौटेगी। रामघाट पर क्षिप्रा जल से अभिषेक कर पूजन किया जाएगा। बाइट - कलेक्टर रोशन कुमार सिंह बाइट - रमेश दुबे झांकी निर्माणकर्ता Wt
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 03, 2025 15:48:54
Damoh, Madhya Pradesh:
महिलाओ से भरा ऑटो रिक्शा पलटा, दर्जन भर महिलाये घायल तीन की हालत नाजुक.. एंकर/ दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर है यहां मड़ियादो थाना क्षेत्र के चोरईया मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है जिसमे दर्जन भर महिलाये घायल हुई है और तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। चौरईया मार्ग पर मुरम खदान के पास ये ऑटो अनियंत्रित हुआ और पलट गया। ऑटो में सवार महिलाये घोघरा गावँ से वापस अपने गावँ इमलिया जा रही थी , ऑटो रिक्शा में 15 लोग सवार थे और ये हादसा हुआ। हादसे की खबर लगते ही पुलिस और एम्बुलेन्स घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें हटा सिविल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और इनमें तीन महिलाओं की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 03, 2025 15:48:41
Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - कोरबा वनमंडल में नवजात नर शावक हाथी की मौत, निमोनिया की वजह से हुई मौत, 2 दिन पहले ही जन्मा था नवजात हाथी, जन्म से ही था कमजोर, नवजात की जन्म की सूचना पर कोरबा वन मण्डल की टीम पहुंची थी नवजात हाथी का ट्रीटमेंट करने, वनमंडल की टीम को गुस्से से खदेड देती थी मादा हाथी, मादा हाथी की डर से कोई मदद नहीं कर पाए वनमंडल की टीम, इस दौरान हुई बारिश से निमोनिया से ग्रसित हो गया नवजात हाथी, आज सुबह जब मादा हाथी नवजात से दूर हटी तब नवजात हाथी को रेंज ऑफिस लाकर दिखाया गया पशु चिकित्सक से, निमोनिया की वजह से नवजात हाथी को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, दोपहर को नवजात ने तोड़ा दम, नवजात हाथी के शव का पोस्टमार्टम कर किया गया अंतिम संस्कार, कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत रेंज के बगधरी डांड जंगल का मामला, दो दिन पहले भी एक व्यस्क हाथी का करंट की चपेट में आने से हुई थी मौत, इलाके में 20 से ज्यादा हाथी कर रहे हैँ विचरण, लंबे समय से हाथियों की आवाजाही लेकिन वन मंडल द्वारा नहीं किए गए हैं सुरक्षा और निगरानी के पर्याप्त उपाय
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 03, 2025 15:48:33
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना - उरहेड़ी गांव में जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 जुआरी गिरफ्तार, लाखों की नकदी और वाहन बरामद मुरैना के बागचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत उरहेड़ी गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। लंबे समय से चल रहे जुए के अवैध अड्डे पर SDOP के नेतृत्व में गोपनीय ढंग से छापा मारा गया, जिसमें मौके से 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से ₹4 लाख 29 हजार नकद, 52 ताश की गड्डियाँ, 13 मोटरसाइकिल और 7 चार पहिया वाहन जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय तरीके से की गई, जिसकी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी और टीम को पहले से नहीं थी। यही कारण है कि थाना प्रभारी कार्रवाई के कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचीं, जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। इस इलाके में लंबे समय से जुए का काला कारोबार चल रहा था और आसपास के कई इलाकों के जुआरी यहां जुआ खेलने बड़ी तादाद में आते थे फिलहाल पड़े गई फिलहाल इस पूरी कार्रवाई में पोस्ट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार इस हुए का सरगना कौन था किसके संरक्षण में इस पूरे काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था तो वही पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी को शामिल क्यों नहीं किया गया आखिर क्यों गोपनी तरीके से पूरी कार्रवाई की गई बाइट- सुरेंद्रपाल सिंह डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुरैना
0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 03, 2025 15:48:16
Jamui, Bihar:
जमुई: जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी कड़ी में गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में रविवार की शाम घनश्याम स्थान मंदिर जाने वाले मार्ग पर बना पुलिया पानी की तेज धार में बह गया। कुछ ही सेकंड में पुलिया धाराशाई हो गया, जिसका वीडियो स्थानीय युवकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिया टूटने से स्थानीय ग्रामीणों को मंदिर तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बैंजु राम ने बताया कि अब लोगों को खेतों में भरे पानी से होकर मंदिर तक जाना पड़ेगा, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। इधर, पूरे मामले पर गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा, “आपके द्वारा दी गई जानकारी और वीडियो संज्ञान में लिया गया है। जांच की जा रही है और मुखिया जी से बात कर शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि वहां आवागमन सुचारू रूप से शुरू किया जा सके।”
0
Report
MTMD. TARIQ
Aug 03, 2025 15:47:55
Pilibhit, Uttar Pradesh:
नोट- एक और वीडियो फाइल है उसे भी इंजस्ट कर लें एंकर- पीलीभीत में जनसभा करने जा रहे सांसद जितिन प्रसाद की गाड़ी फंसी। बताया जा रहा कि थाना गजरौला क्षेत्र के गांव शिवनगर बाजार में जितिन प्रसाद की गाड़ी कीचड़ में फंस गई। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खींचकर गाड़ी निकाली। दरअसल गांव शिवनगर में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे थे जितिन प्रसाद। इसी दौरान काफिले की गाड़ी गांव शिवनगर की बाजार में फस गईं। फिर जितिन प्रसाद गाड़ी से उतरे और ट्रैक्टर बुलाया गया जिसके बाद ट्रैक्टर से खींचकर गाड़ी निकाली गई इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे मामले ने निर्माण कार्यों की पोल भी खोल दी है।
0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 03, 2025 15:47:46
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor-- रामनगरी के विकास की एक ऐसी तस्वीर जो हर किसी को अयोध्या के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी, हम आपको आज एक ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जहां जिम्मेदारों की पोल खोलती तस्वीर उनके कार गुजारी को भी आईना दिखा रही है, फिलहाल अयोध्या के जलवानपुरा क्षेत्र मैं चंद घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावो की पोल खोल कर रख दी है, पानी लोगों के घरों में घुस गया है, छोटे-छोटे बच्चों के साथ परिवार छतों पर जीवन यापन करने के लिए मजबूर है।दरअसल जलवानपुरा क्षेत्र में बहुत दिनों से जल भराव की समस्या थी जिसको लेकर के तमाम शिकायत शासन और प्रशासन से करने के बाद नगर निगम ने 40 करोड रुपए की लागत से पंप हाउस बना दिया। पंप हाउस का उद्घाटन भी महीने भर पहले हो गया जहां जिम्मेदारों ने दावा किया कि अब जल भराव नहीं होगा और मात्र चंद घंटे में जलवानपुरा में भरा हुआ पानी पंप के द्वारा निकाल दिया जाएगा लेकिन नगर निगम के दावो की पोल खोलती हुई 40 करोड रुपए की परियोजना फिलहाल पानी में डूबी नजर आई। गंदे और बदबूदार पानी में लोगों को जीवन जीना पड़ रहा है जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भी है। लोगों के घरों में पानी भर गया है घर के फर्नीचर और जरूरी सामान पानी में डूबे हुए हैं इसके साथ ही हर कोई गंदे पानी से होकर जाने को मजबूर है।विकास की ऐसी तस्वीरें जिसे अयोध्या में जिम्मेदारों की दावों की पोल खोल दी है। Byte - स्थानीय निवासी Byte - स्थानीय निवासी
0
Report
ASAkash Sharma
Aug 03, 2025 15:47:37
Fazalpur, Uttar Pradesh:
1st on Zee. (Special Story) ब्रेकिंग....... कावड़ियो मे दिखा ऑपरेशन सिंदूर का क्रेज, ऑपरेशन सिंदूर वाली 51 किलो की कावड़ कों जिसने देखा उसकी और आकर्षित हो गया, कावड़िये लेकर आये राकेट वाली 51 किलो की ऑपरेशन सिंदूर वाली कावड़, ब्रमोस मिसाइल की ऑपरेशन सिंदूर वाली अनोखी कावड़ लेकर आये चंदौसी निवासी कावड़िये, बोल बम के जयकारों के साथ जमकर लगाए भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे, बोले कावड़िये मोदी सरकार ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर किया था उसकी जीत दिखाने कों ऑपरेशन सिंदूर कावड़ लाये है। वहीं कावड़ियों ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की व्यवस्था की जमकर तारीफ भी की। बाइट :- रोहित अग्रवाल, कावड़ियां।
0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 03, 2025 15:47:04
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date..3.8.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में PDA पाठशाला चलाने वाले सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि अवैध रुप से पाठशाला चलाई गई और बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया। एक युवक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि सपा नेता द्वारा बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना रामुपर मनिहारान के गांव कल्लरपुर गुर्जर के रहने वाले मैन सिंह ने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप था कि सपा नेता फरहाद गाड़ा द्वारा गलत तरीके से बच्चों को पढ़ाया गया। सपा नेता ने बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी में योगी सरकार के स्कूल मर्जर फैसले पर सियासत गरम है, हालांकि बाद में ये इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को मर्ज न करने का ऐलान कर डाला थी। लेकिन इससे पहले सहारनपुर में सपा नेता फरहाद गाडा ने इसे एक अलग ही रंग दे डाला था। तीन दिन पहले 'PDA पाठशाला' नाम की सियासी स्टंट में बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया। सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा- जिन बच्चों को 'स्कूल बंद होने के कारण घर पर बैठे' बताकर पढ़ा रहे थे, वे असल में एक निजी स्कूल से लाए गए थे। ये बच्चे यूनिफॉर्म में दिखे, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया गया था।सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव रामनगर में अपने घर को "PDA पाठशाला" में तब्दील कर दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का वीडियो जारी किया। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना शुरू हो गए थे। सपा नेता फरहाद गाड़ा का कहना था कि PDA पाठशाला में बच्चों को सिर्फ A, B, C नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों की जानकारी दी जा रही है। हम A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल, B फॉर बाबा साहब और M फॉर मुलायम पढ़ा रहे हैं। ये हमारा पाठ्यक्रम है, जैसे कॉन्वेंट स्कूल का अलग होता है। वहीं फरहाद बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे थे और दावा किया कि अब वो बंद स्कूलों की लिस्ट लेकर पूरे जिले में PDA पाठशालाएं चलाएंगे। लेकिन इससे पहले ही उन पर एफआईआर हो गई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक युवक की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया है। अवैध रूप से पाठशाला चलाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बाईट:;एसपी सिटी व्योम बिंदल
0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 03, 2025 15:46:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
news UPdates Gorakhpur Date: 3-07-2925 स्थान: गोरखपुर स्लग- नीले ड्रम के खौफ से गोरखपुर में पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई। एंकर: गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी युवक ने नीले ड्रम के डर से अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दिया ताकि उसकी जान सुरक्षित बची रहे। मंदिर में हुई शादी के दौरान इन दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाईं। प्रेमी ने सबके सामने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा। इस दौरान गांव के कुछ लोग भी मौजूद रहे। शादी के बाद पति ने कहा कि पत्नी अब 4 बच्चों के साथ अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। दोनों के बीच 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 6 महीने पहले पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। पुलिस की मदद से वह वापस आईं। पति ने कहा- वापस आने के बाद उसने मेरठ की मुस्कान की तरह हत्या कर ड्रम में भरने की धमकी दी थी। पति कमलेश ने बताया कि मैं इतना डर गया था कि रात में ठीक से सो भी नहीं पाता था। लगता था कि न जाने कब मुझे मारकर नीले ड्रम में पैक कर फेंक दिया जाए। इस डर के बाद ही मैंने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई है। अहिरौली गांव का युवक कमलेश कुमार (38) बंगलुरू में रहकर पेंटिंग का काम करता है। 15 साल पहले उसकी शादी कुशीनगर जनपद के रगड़गंज निवासी रिंकी (35) से हुई थी। कमलेश और रिंकी के 4 बच्चे हैं। जिनमें दो बेटा और दो बेटियां भी हैं। उसकी पत्नी गांव में बच्चों के साथ रहती थी। पति कमलेश ने जी मीडिया को बताया कि करीब 2 साल पहले पड़ोस के दूधई गांव निवासी दुरगेश नाम का युवक हमारे घर ट्रैक्टर-्ट्राली से मिट्टी गिराने आया था। इसी दौरान दोनों में बातचीत हुईं। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद उनकी मोबाइल पर बातचीत होने लगी। जल्दी ही दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। कमलेश ने कहा कि मैं उस समय बेंगलुरु में ही था, तो दोनों एक टूसरे से मिलने-जुलने लगे। साथ रहने की प्लानिंग कर ली। जब भी मैं पत्नी रिंकी को फोन करता, तो उसका फोन बिजी रहता। जब पत्नी से इसका कारण पूछा तो पहले तो उसने कुछ दिन टरकाया, फिर एक दिन कॉन्फ्रेंस करके अपने प्रेमी दुर्गेश से मेरी बात करा दी। तब हमें पूरी बात पता चली। इसके बाद अक्सर हम तीनों की कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात होने लगी। अगर मैं उनके रिश्ते को लेकर विरोध करता तो दुर्गेश गाली-गलौज करता था। कमलेश ने बताया कि यह बात लगभग 6 माह पुरानी है। जब मं बंगलुरू से गोरखपुर घर पहुंचा तो चारों बच्चे घर में थे। जबकि पत्नी रिंकी घर में नहीं थी। मैंने बच्चों से पूछा तो उन्होंने बताया कि दर्गेश अंकल आए थे मम्मी उनके साथ चली गई हैं। इसके बाद मंने पत्नी को फोन किया। दुरगेश ने फोन उठाया और मेरे साथ गाली गलौज की। मैंने परिजनों को पूरी बात बताई। चौरीचौरा थाने जाकर पुलिस से भी मदद मांगी। पुलिस ने फोन करके दोनों को थाने बुलाया। रिंकी से पति के साथ जाने को कहा तो वह चली तो आई। लेकिन दुर्गेश उससे मिलने के लिए घर आने लगा। कमलेश ने बताया कि मैंने रिंकी के मायके वालों को बुलाकर पूरी बात बताईं। लेकिन वह दोनों अलग होकर रहने को तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर मुझे धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद एक दिन पत्नी और उसके प्रेमी दुर्गेश ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि मेरठ की मुस्कान की तरह तुम्हारी हत्या करके नीले ड्रम में भर देंगे जिसके बाद मैं काफी डर गया। मैंने पत्नी के मायके वालों के सामने उसकी शादी उसके प्रेमी से कराने की सहमति दे दी। और खुद मंदिर में दोनों की शादी करवा दिया ताकि मेरी जान बची रहे। कमलेश की माने तो पत्नी ने घर में रखे तमाम कीमती सामान व स्वयं सहायता समूह से कुछ पैसे कर्ज निकाल कर अपने प्रेमी के साथ लेकर चली गई है।
0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 03, 2025 15:46:26
Saharanpur, Uttar Pradesh:
date.....3.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor....सहारनपुर की गौशाला में तैयार हो रही हैं इको-फ्रेंडली राखियां, राखी के बाद उगेंगी तुलसी रक्षाबंधन के खास मौके पर सहारनपुर नगर निगम की गौशालाओं में इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अनोखी और इको-फ्रेंडली राखियां तैयार की जा रही हैं। ये राखियां गाय के गोबर, कलावा और तुलसी के बीज से बनाई जा रही हैं। खास बात यह है कि त्योहार के बाद इन्हें मिट्टी में रोपने पर ये तुलसी के पौधों में बदल जाएंगी सहारनपुर नगर निगम की मां शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला में करीब 3000 राखियां हाथों से तैयार की जा रही हैं। इनमें धागे की जगह पारंपरिक कलावे का इस्तेमाल किया गया है और हर राखी में तुलसी के बीज डाले गए हैं। इन राखियों की कीमत मात्र 10 रुपये रखी गई है, ताकि आम लोग भी इन्हें आसानी से खरीद सकें।रक्षाबंधन के त्योहार पर आमतौर पर बाजार में रंग-बिरंगी डिजाइनर राखियां दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार सहारनपुर में यह अनोखी पहल न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक बनेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी।इन गोबर से बनी राखियों को त्योहार के बाद फेंकने के बजाय गमले या खेत में रोप दिया जाए तो कुछ ही दिनों में ये तुलसी के पौधों के रूप में विकसित हो जाएंगी। यह पहल न केवल परंपरा को एक नया रूप दे रही है, बल्कि प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता भी दिखा रही है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा, और सहारनपुर की यह इको-फ्रेंडली पहल त्योहार को खास बनाने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी शुभ संदेश लेकर आई है। बाइट....संदीप मिश्रा पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम सहारनपुर
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 03, 2025 15:46:13
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर SLUG- अगर एक स्कूल भी हुआ बंद तो आम आदमी पार्टी करती रहेगी विरोध Ankar-आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को प्राथमिक स्कूलों के मर्जर पर घेरने कानपुर पहुंचे । राज्यसभा सांसद संजय सिंह कानपुर की नरवल तहसील के लक्ष्मणपुर गांव पहुंचे। आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि आम आदमी पार्टी के लंबे संघर्ष के बाद योगी सरकार थोड़ी पीछे हटी है , जब तक एक भी सरकारी स्कूल बंद रहेगा तब तक आम आदमी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी । जो स्कूल बंद हुए है उस गांव में जाऊंगा और बच्चों अभिभावकों से बात करूंगा । पिछले दिनों ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हुई हमने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की और सभी मृतकों के परिवारों को आश्वासन दिया कि उनको शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष रत रहेगी । इसके बाद ऑपरेशन महादेव शुरू हुआ जिसमें पहलगाम घटना के मास्टरमाइंड को मारने का केंद्र सरकार ने बोला तो हमने कहा कि मृतकों के परिवार से इन तीनों की शिनाख्त कराई जाए तभी सच सामने आएगा । इसके अलावा बिहार में जो चुनाव घोटाला चल रहा है उसमें सामने आया की तेजस्वी यादव का एपिक नंबर बदल गया , कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बन रहा है मरे हुए आदमी का फॉर्म जमा हो रहा है , 65 लाख लोगों का वोट कट गया है । अब बिहार के चुनाव का कोई मतलब नहीं है । बाइट- संजय सिंह राज्य सभा सांसद
0
Report
JSJitendra Soni
Aug 03, 2025 15:46:06
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में रिटायर्ड पुलिसकर्मी इंसाफ की आस में दर-दर भटकने को मजबूर, दबंगो और पेशेवर अपराधियो से त्रस्त रिटायर्ड दरोगा चंद्रभान गुप्ता जान माल की गुहार लेकर पहुँचा कोतवाली , उधार दिया हुआ 9 लाख रुपया वापिस मांगने पर अपराधियो ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की दरोगा को दी धमकी, रिटायर्ड दरोगा को हिस्ट्रीशीटर श्याम शिवहरे, अंकुर शिवहरे से है जानमाल का खतरा, उक्त अपराधियो पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से है दर्ज , उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजेन्द्र नगर का मामला। बाइट:- चंद्रभान गुप्ता--रिटायर्ड दरोगा
0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 03, 2025 15:45:52
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date..3.8.2025 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में PDA पाठशाला चलाने वाले सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि अवैध रुप से पाठशाला चलाई गई और बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया। एक युवक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि सपा नेता द्वारा बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना रामुपर मनिहारान के गांव कल्लरपुर गुर्जर के रहने वाले मैन सिंह ने देहात कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप था कि सपा नेता फरहाद गाड़ा द्वारा गलत तरीके से बच्चों को पढ़ाया गया। सपा नेता ने बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यूपी में योगी सरकार के स्कूल मर्जर फैसले पर सियासत गरम है, हालांकि बाद में ये इसके बाद शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को मर्ज न करने का ऐलान कर डाला थी। लेकिन इससे पहले सहारनपुर में सपा नेता फरहाद गाडा ने इसे एक अलग ही रंग दे डाला था। तीन दिन पहले 'PDA पाठशाला' नाम की सियासी स्टंट में बच्चों को A फॉर एपल की जगह A फॉर अखिलेश, D फॉर डॉग की जगह D फॉर डिंपल यादव, और M फॉर मैंगो की जगह M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया। सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा- जिन बच्चों को 'स्कूल बंद होने के कारण घर पर बैठे' बताकर पढ़ा रहे थे, वे असल में एक निजी स्कूल से लाए गए थे। ये बच्चे यूनिफॉर्म में दिखे, जबकि जांच में खुलासा हुआ कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया गया था।सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव रामनगर में अपने घर को "PDA पाठशाला" में तब्दील कर दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का वीडियो जारी किया। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सवाल उठाना शुरू हो गए थे। सपा नेता फरहाद गाड़ा का कहना था कि PDA पाठशाला में बच्चों को सिर्फ A, B, C नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों की जानकारी दी जा रही है। हम A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल, B फॉर बाबा साहब और M फॉर मुलायम पढ़ा रहे हैं। ये हमारा पाठ्यक्रम है, जैसे कॉन्वेंट स्कूल का अलग होता है। वहीं फरहाद बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे थे और दावा किया कि अब वो बंद स्कूलों की लिस्ट लेकर पूरे जिले में PDA पाठशालाएं चलाएंगे। लेकिन इससे पहले ही उन पर एफआईआर हो गई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक युवक की तहरीर पर सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया गया है कि बच्चों को गलत तरीके से पढ़ाया गया है। अवैध रूप से पाठशाला चलाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर की है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बाईट:;एसपी सिटी व्योम बिंदल
0
Report
Advertisement
Back to top