Back
बारामुला में बारिश: क्या कश्मीर में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है?
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Aug 18, 2025 06:46:04
Gulmarg,
As the weather changes in Kashmir Valley, North Kashmir continues for two days Rainfall in Baramulla.
In Jammu and Kashmir, floods and water levels in many places are constantly increasing.
In most parts of Baramulla after two days consecutive rains, rivers water is slowly increasing.
Temperatures are Decrease in Gulmarg Tangmarg in North Kashmir Baramulla
Visual and PTC B A Sagar GULMARG BARMULLA
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowAug 18, 2025 10:02:43Ujjain, Madhya Pradesh:
बाबा महाकाल की राजसी सवारी इस बार और भी भव्य होने जा रही है… सवारी पर इस बार आसमान से पुष्पवर्षा होगी, वो भी ड्रोन के जरिए। जी हाँ… कुल 10 ड्रोन इस ऐतिहासिक परंपरा को और भी यादगार बनाने के लिए फूल बरसाएँगे।
ड्रोन टीम के लीडर उमराव सोलंकी ने जानकारी दी है कि 70 किलो फूलों से बाबा की सवारी को सजाया जाएगा। इसके लिए 10 पायलटों की स्पेशल टीम तैनात की गई है।
सबसे पहले पुष्पवर्षा महाकाल मंदिर प्रांगण में होगी… इसके बाद रामघाट पर जब सवारी पहुंचेगी तब आसमान से फूल बरसेंगे… और अंत में गोपाल मंदिर के पास भक्तों पर फूलों की वर्षा होगी।
कहा जा सकता है कि बाबा महाकाल की सवारी इस बार केवल श्रद्धा और आस्था का ही नहीं बल्कि आधुनिक तकनीक का भी अद्भुत संगम दिखाने वाली है। आसमान से गिरते फूलों के साथ जब भक्त 'जय महाकाल' का जयघोष करेंगे, तो ये पल हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन जाएगा।
Wt - ड्रोन पायलट के साथ
0
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowAug 18, 2025 10:02:34Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है जहाँ लातेहार पुलिस जेजेएमपी के दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है । लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली संगठन जेजेएमपी के हार्डकोर नक्सली लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नवागढ़ क्षेत्र में किसी बड़ी घटना का अंजाम देने को लेकर विचरण कर रहे है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस टीम सदर थाना क्षेत्र के नवागढ़ में सर्च अभियान के दौरान अमीन अंसारी और कृष्णा साहू को धर दबोचा है । वही पूरे मामले में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी को गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर दो हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार नक्सली लातेहार जिले के अंतर्गत एक मामले में दर्ज है और अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
बाइट :- अरविंद कुमार एसडीपीओ लातेहार
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 18, 2025 10:02:17Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में आज भाजपा समर्थित सरपंच और कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, कार्यकर्ताओं ने जनपद कार्यालय में ताला जड़कर लगभग दो घंटे तक जमकर नारेबाजी की, दरअसल राज्य सरकार ने करीब 2 महीने पहले जय गोविंद गुप्ता को नए जनपद सीईओ के रूप में पदस्थ किया था, इसी आदेश को लेकर सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं और उन पर भ्रष्टाचार के लिप्त होने का आरोपवलगा रहे हैं,, इस विरोध प्रदर्शन में जनपद अध्यक्ष समेत कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे, स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, एसडीएम ने आंदोलनकारियों से बातचीत कर कलेक्टर से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा,,आश्वासन मिलने के बाद सरपंच और कार्यकर्ताओं ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया,,
बाइट -- अमलेश सिंह,, आंदोलनकर्ता
बाइट -- ललीता भगत,,SDM प्रतापपुर
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowAug 18, 2025 10:01:47Chatra, Jharkhand:
20 ग्राम ब्राउन शुगर और एक किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चतरा : जिले की पत्थलगड़ा थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच लिया है। उनके पास से 20.4 ग्राम ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक किलो 055 ग्राम अफीम और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। चतरा एसपी संदीप कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पथलगड्डा थाना क्षेत्र के लेम्बोइया मंदिर के पीछे स्थित एक जर्जर भवन में ब्राउन शुगर और अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल और थाना प्रभारी राकेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों – अविनाश कुमार एवं ओंकार दांगी को मौके से धर दबोचा। जांच के क्रम में उनके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थों के साथ मोबाइल फोन भी बरामद हुए। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में चतरा मंडल कारा भेज दिया गया। इस संबंध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी संदीप अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
बाइट : संदीप अग्रवाल, एसपी चतरा।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 18, 2025 10:01:15Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज सिमरिया स्थित सिक्स लेन एक्स्ट्राडोसेड पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की और उद्घाटन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि आगामी 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा गया। इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है। सिमरिया पर बना रहे हैं सिक्स लेन पुल बनकर तैयार हो चुका है। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सिमरिया पुल पर बना रहे हैं सिक्स लाइन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी उनके साथ मौजूद रहे। दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के लिए गौरव की बात है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को सिमरिया पर बना रहे हैं सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। यह बिहार का पहला सिक्स लेन पुल है, जिसे देखने और फिजिकल निरीक्षण करने की इच्छा प्रधानमंत्री मोदी ने जताई है। साथ ही, वे सिमरिया धाम में भी दर्शन करने आना चाहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी हमेशा विकास कार्यों को लेकर तत्पर रहते हैं और उनका यह दौरा बिहार की प्रगति और आस्था दोनों का प्रतीक माना जा रहा है।
बाइट - सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 18, 2025 10:00:48Tonk, Rajasthan:
टोंक के जनाना अस्पताल में हिजाब को लेकर हुआ बखेडा
चिकित्सा विभाग की ओर से 24 घंटे में नहीं हुई कोई कार्रवाई
वायरल वीडियो के बाद भाजपा और कांग्रेस में शुरु हुई जुबानी जंग
आज भाजपा नेताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उठाई मांग
साम्प्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
टोंक के जनाना अस्पताल में हिजाब के वायरल वीडियो का मामला
इंटर्न छात्रा टोंक शहर के बहीर की बताई जा रही निवासी
अब तक छात्रा की ओर से नहीं की गई कोई शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसियों ने खड़ा किया सियासी बखेड़ा
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा ने ड्रेस कोड का दिया हवाला
कहा-अस्पताल में सभी के लिए लागू है ड्रेस कोड
हिजाब उतारने जैसी नहीं हुई कोई घटना
सिर्फ चेहरे का नकाब हटाने के लिए कहा गया
पूरे मामले को लेकर कर रहे जांच पड़ताल
एंकर-टोंक MCH अस्पताल में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ और अस्पताल में यूनानी कालेज से इंटरनशिप के लिए आई छात्रा उमेमा के बीच हिजाब पहनने की बात हो लेकर हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया....पहले कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन दिया तो आज भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई है...साथ ही मुस्लिम छात्रा द्वारा साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की भी मांग की है...
वहीं पूरे मामले को लेकर डाक्टर बिंदू गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए साफ कहा कि इंटर्न छात्रा को सिर्फ मूंह से नकाब हटाकर काम करने के लिए कहा गया था, लेकिन छात्रा ने समाज विशेष का दबाव बनाकर मनमानी की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.... अस्पताल में एक ड्रेस कोड होता है लेकिन ना तो छात्रा ने ड्रेस कोड की पालना की ऊपर से धमका कर दबाव बनाने की कोशिश की है, मेरी ओर से समाज विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है ,सिर्फ उपचार के दौरान अपना चेहरा दिखाने के लिए गया....अगर अस्पताल में कोई भी हादसा हो जाए तो ईंटर्न करने वाले छात्र जिम्मेदार नहीं होते जिम्मेदारी तो हमारी होगी...इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है
बाइट-डाक्टर इंदू गुप्ता, जनाना अस्पताल टोंक
वीओ-वहीं इस पूरे बवाल को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ हनुमान प्रसाद बैरवा से बातचीत की तो उन्होंने साफ कहा कि अस्पताल में सबके लिए ड्रेस कोड नियम है सरकार ने इसके लिए आदेश भी जारी कर रखे हैं...वार्ड बॉय, नर्स, डाक्टर सहित सभी स्टाफ के लिए इसके दिशा निर्देश है....लेकिन पूरे मामले में अब तक ना तो इंटर्न छात्रा ने कोई शिकायत की है ना ही डाक्टर ने...हां बिते दिन कुछ कांग्रेसी नेता जरुर शिकायत लेकर आए थे उसकी जांच पड़ताल कर रहे हैं....
बाइट 02-डाक्टर हनुमान प्रसाद बैरवा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टोंक
वीओ-वहीं जनाना अस्पताल के प्रभारी डाक्टर विनोद परवेरिया ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं...अस्पताल में सिर्फ नकाब हटाने के लिए कहा गया था...हिजाब उतरवाने का कोई मामला नहीं है।
बाइट03-डाक्टर विनोद परवेरिया, प्रभारी, जनाना अस्पताल
वाकथ्रू- 01-ग्राउंड जीरो
वाकथ्रू 02-ग्राउंड जीरो
वीओ-वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर टोंक में भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को आज भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पूर्व जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।।।
बाइट04-राजेंद्र पराना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष
बाइट05-गणेश माहुर, वरिष्ठ भाजपा नेता
बाइट06-बीना छामुनिया, जिला मंत्री, भाजपा
वीओ-वही जब पूरे मामले को लेकर हमने यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी से बातचीत की तो उन्होंने भी ड्रेस कोड को प्रमुखता बताया लेकिन यह भी कहा कि कुछ ऐसे भी होते हैं जो इस्लाम को प्रमुखता देते हैं इसलिए हो सकता है कि कुछ विवाद हुआ हो लेकिन हमारे यहां है भी ड्रेस कोड में इंटर्न जाते हैं और अपना काम करते हैं लेकिन इंटर्न छात्राओं नहीं न ऑन कैमरा कुछ भी कहने से इंकार कर दिया....
वाकथ्रू 03-यूनानी मेडिकल कॉलेज,टोंक
बाइट07-डाक्टर फिरोज खान, प्रभारी, यूनानी अस्पताल, टोंक
फाइनल वीओ-जनाना अस्पताल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेसी और भाजपाई पूरी तरह से सियासी मैदान मैं उतर गए हैं...ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इस सियासी अखाड़े में लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह एक सियासी मुद्दा बन कर रह जाएगा... पुरूषोत्तम जोशी जी मीडिया टोंक
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 18, 2025 10:00:15Damoh, Madhya Pradesh:
यहाँ महिलाओ और बच्चो ने बोला अवेध शराब के अड्डे पर धावा....
एंकर/ एमपी के दमोह जिले में अवेध शराब का कारोबार अब आम लोगो की मुसीबत का कारण बनता जा रहा है, शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार से जकड़ चुके हैं और हालात बद्दतर हो गए हैं। गावँ गावँ में बिक रही अवेध शराब की वजह से शराबियो की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है तो ये शराबी परिवार वालो को मुसीबत बन गए हैं, जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के किंदरहो गाँव मे अवेध शराब की बिक्री को लेकर महिलाये खासी परेशान है। बीते दिनों इस गावँ की सैकड़ो महिलाओ ने ब्लाक मुख्यालय आकर एसडीएम औऱ एसडीओपी को ज्ञापन दिया और अवैध कारोबारियों की लिस्ट भी दी लेकिन पुलिस और प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की तो अब महिलाओं ने खुद ही इन अवैध अड्डो को खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है। किंदरहो गावँ की महिलाओं और बच्चों ने एक साथ अवेध शराब के अड्डो पर धावा बोला और यहां रखी शराब की बोतलें लूट कर उन्हें सड़क पर रखकर चकनाचूर कर दिया। इन अड्डो पर अवैध शराब बेंच रहे लोगो ने जैसे ही गुस्साई महिलाओं को देखा वो भाग खड़े हुए। इस सब के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमे गावँ की महिलाओं का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। इन महिलाओं की माने तो गावँ में गली गली बिक रही अवेध शराब की वजह से उनके परिवार टूट रहे हैं कई घर ऎसे है जहां शराब की वजह से दो वक्त की रोटी भी नही बन पा रही है, पुरुष मारपीट करते हैं और हालात गंभीर है। महिलाओं का ये कदम कई सवाल खड़े कर रहा है, जब पुलिस और प्रशासन की नजर में ये मामला आ चुका था तब कोई कार्यवाही क्यों नही हुई? आखिर गावँ गावँ में अवेध शराब की खेप पहुंच कैसे रही है? अब जब महिलाओ के इस कदम की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को लगी तो उनकी दलील है कि पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है औऱ किंदरहो गावँ में भी पुलिस बड़ी कार्यवाही करेगी।
बाईट- पीड़ित महिलाएं
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 09:52:11Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।धर्मांतरण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई। सकरी के भरनी में बने अवैध प्रार्थना घर पर चला बुलडोजर।सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था प्रार्थना घर
करीब 5 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था प्रार्थना घर।बीते दिनों हिंदू संगठन और पुलिस ने दी थी दबिश।प्रार्थना सभा के आड़ में चल रहा था धर्मांतरण।राजस्व विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 18, 2025 09:51:45Damoh, Madhya Pradesh:
भूत प्रेत बाधा शांत करने के नाम पर तांत्रिक दे रहा महिलाओ को यातना, वीडियो हुए वायरल, पुलिस ने कहा करेंगे कार्यवाही..
एंकर/ एमपी के दमोह से एक तांत्रिक द्वारा महिलाओं और लड़कियों को भूत प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर यातनाएं देने का मामला सामने आया है। ये बाबा सरेआम महिलाओ और लड़कियों को यातना दे रहा है और लोग सारा तमाशा देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तांत्रिक के कारनामे जमकर वायरल हो रहे हैं। मामला जिले के हटा थाने के तहत आने वाले कांटी गावँ का है यहां एक तांत्रिक पिछले महीने भर से एक पीपल के पेड़ के नींचे दरबार लगा रहा है, बाबा का दावा है कि वो भूत प्रेत भगाने का काम करता है और ये जानकर लोग उसके दरबार मे पहुंचते हैं। इस बाबा के जो वीडियो सामने आए उसमे वो बाकायदा महिलाओ और लड़कियो पीपल के पेड़ से चिपकाता है फिर बाल पकड़कर लम्बे समय तक खींचता रहता है, बीच बीच मे हाँथ में ली हुई लकड़ी से पिटाई भी करता है। वीडियो में बाबा के सेवादार भी भगवा कुर्ते में नजर आ रहे हैं और काफी लोग भी ये सब देखते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी गावँ में रहने वाले युवा उम्र के इस बाबा ने कुछ महीनों पहले ही ये सब करना शुरू किया और कुछ ही दिनों में उसके दरबार मे भीड़ जमा होने लगी। सीधे सीधे यातना देने के इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांटी के बाबा को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हुई तो पुलिस के संज्ञान में भी ये मामला आया है। जिले के एडिशनल एसपी के मुताबिक हटा पुलिस को इसे लेकर निर्देश दिए गए है और हटा पुलिस इस बाबा के बारे में पता लगा रही है, अभी तक किसी ने भी कोई लिखित शिकायत नही की है लेकिन जिस तरह के वीडियो सामने आए है वो अमानवीयता दर्शाते हैं लिहाजा इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बाईट- सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 18, 2025 09:51:36Moradabad, Uttar Pradesh:
Story Details.....
सपा प्रदेश अध्यक्ष आज मुरादाबाद पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रेस वार्ता की..... इस दौरान जहाँ उन्होंने जिलों के नाम बदलने क्व सवालों पर सरकार पर हमला बोला तो वही लखनऊ मे बीजेपी विधायक के कुटुंभ कार्यक्रम मे शामिल सपा विधायकों पर कार्यवाही की बात कही।
सपा अध्यक्ष ने एक तरफ एस. टी. हसन पर भी जाँच के बाद कार्यवाही की बात की तो पूजा पाल पर अतीक के नाम पर बोलने पर कार्यवाही के सवाल पर खुद कों बचाते हुए इशारो मे अतीक पर शोषण का हवाला देने लगे।
यही नहीं सपा अध्यक्ष ने तो संतो कों ही केटेगरी मे बाँट दिया।
*शाहजहांपुर एवं गाजीपुर के नाम बदलने की मांग पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला,*
इनका नाम बदलने से ही सब कुछ हो जाता है सडके नहीं बदलेंगी,
सडके नहीं बदलेंगी सड़को मे पानी रहेगा... बिजली पैदा नहीं करेंगे ना किसान की आय दुगनी होगी,
ये केवल नफरत पैदा करने के लिए हिन्दू मुसलमान और मंदिर मस्जिद के अलावा इनके पास कुछ काम नहीं।
*लखनऊ मे बीजेपी विधायक के कुटुंब के नाम से छत्रियों की बैठक मे सपा के विधायकों के शामिल होने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान,*
ऐसे लोगो पर कार्यवाही होगी ऐसे लोगो पर एक एक करके,
जो समंतवाद और पूंजीवाद का साथ देंगे ऐसी सरकार का साथ देंगे,
एक एक करके वो सब लोग बाहर होंगे।
*वहीँ सपा सांसद रूचि वीरा द्वारा बार बार एस. टी. हसन कों जयचंद कहकर कार्यवाही की बात करने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान,*
समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा जो लेकर चलती है,
जहाँ तक एस टी. हसन का सवाल है इनका भी परिक्षण होगा,
परिक्षण के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जैसा समझेंगे उचित कार्यवाही करने का काम करेंगे।
*सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने से सपा कों बड़े नुकसान के अंदेशे पर सपा अध्यक्ष का बयान,*
इस समय देश की जनता संविधान कों बचाने मे है और भाजपा संविधान कों खत्म करना चाहती है,
ये लोकतंत्र कों समाप्त कर देते लेकिन आज प्रदेश ही नहीं प्रदेश की जनता मे उन्माद है,
ये जो डकैती डाल रहे है लोकतंत्र की हत्या के लिए वोटो का,
वोटो का निष्कासन, फर्जी वोटो कों भरना, समाजवादी पार्टी,किसानो और नौजवानों के वोट कों बाहर करना,
ये बहुत प्रक्रिया है लोकतंत्र की,
लोकतंत्र की रक्षा करना प्रत्येक समाजवादी, किसान, नौजवान अपना धर्म मानते हैऔर उसी धर्म के आधार पर लोकतंत्र कों बचाने संकल्पित है।
*अतीक अहमद पर मुख्यमंत्री की तारीफ के बाद पूजा पाल के निष्कासन कों सपा के अतीक से नाम के साथ खड़ा होना मानने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष का बयान,*
अतीक अहमद नहीं समाजवादी पार्टी देश के शोषितो पीड़ितों और वंछितो के साथ ख़डी है,
मे तो मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहूंगा की वही पूजा पाल जहाँ से विधायक है.....
वहीँ पर 8 साल पाल समाज की बेटी के साथ रेप होता,
रेपकारी जेल से बाहर है और पीड़िता के पिता आज भी जेल मे है,
वो भी तो हमारी बेटी है उसको इंसाफ क्यों नहीं मिला,
सवाल यहाँ व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि जिसके साथ शोषण और अत्याचार होगा..... समाजवादी पार्टी उसके साथ खड़ी होगी,
पूजा पाल के साथ अन्याय और अत्याचार हुआ कोई जगह नहीं मिल रही थी तब भी समाजवादी ने ना सिर्फ जगह दी बल्कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बड़ा सम्मान दिया।
*वही जब रिपोर्टर ने पूछा की क्या आप ये मानते है की अतीक अहमद के साथ गलत हुआ शोषण हुआ तो भड़के सपा अध्यक्ष बोले,*
मे मानता हूं देश मे जो ऐसे उन्मादी है जो संविधान के विपरीत हैँ या जो संविधान का पालन करने वाले लोग नहीं है लोकतंत्र के साथ नहीं,
बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा उनका ये झूठा है,
पुरे प्रदेश मे आज जिस प्रकार बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है...... बलात्कार करने वाले सड़को पर गुंडों की तरह घूम रहे बाहर है और पीड़ित परिवार जेल मे क्यों।
*संतो के अपमान और लगातार ट्रोल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का अनोखा बयान,*
समाजवादी पार्टी उन सब लोगो के साथ खड़ी है,
सतपाल मलिक जी का अपमान सरकार के द्वारा हुआ उनके साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है,
संतो का अपमान होगा तो उनके साथ भी समाजवादी पार्टी खड़ी है।
*पूर्व मे अखिलेश यादव के अनिरुद्धचार्य पर टिप्पणी के सवाल पर सपा ने संतो की केटेगरी बना डाली,*
संतो की भी कई केटेगरी है......
संतो मे भी सामंतवाद और पूंजीवाद है,
संतो मे भी अमीर और गरीब संत है,
समाजवादी जो हमारे गरीब संत है जिनकी विचारधारा सर्व समाज के कल्याण की बात है,
ऐसे संतो के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है।
बाइट :- श्यामलाल पाल, प्रदेश अध्यक्ष, सपा।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 18, 2025 09:51:21Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट में स्थित कमिश्नर कार्यालय के पास पानी टंकी पर उसे समय हड़कंप काम बच गया। जब अपनी जमीन पर हो रहे कब्जे को लेकर के वादी पूर्व खरगूपुर चंद गांव का रहने वाले वाला राम किशुन पानी टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। पानी टंकी पर युवक के चढ़ता देख तत्काल स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा किसी तरीके से घंटे कड़ी मशक्कत के बाद समझा बूझकर के नीचे उतारा गया है। हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान बार-बार राम किशुन बार-बार मौके अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहा था। दरअसल राम किशुन अपनी जमीन पर जयशंकर गौतम द्वारा किए जा रहे कब्जे को लेकर के कई बार शिकायत कर चुका था लेकिन उसके शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिससे परेशान होकर के उसने आज पानी टंकी पर चढ़कर के हाई वोल्टेज ड्रामा किया है। रामकिशुन का यह भी आरोप है कि जयशंकर द्वारा उसके रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे उसे आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी टंकी पर चढ़कर राम किशुन बार-बार हाथ जोड़कर के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा था।
बाइट- अतिरिक्त मजिस्ट्रेट।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 18, 2025 09:50:53Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दुकान संचालक पर हमला करने का एक मामला सामने आया है किराना दुकान संचालक पर बदमाशों ने चाकू से हमला किया था हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है
बाणगंगा थाना क्षेत्र में किराना दुकान संचालक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया बताया जा रहा है कि 4000 रुपए के लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने चाकू से मारने की कोशिश की गई हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है
सीसीटीवी फुटेज
0
Report
ASAmit Singh01
FollowAug 18, 2025 09:50:09Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार
एंकर : पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों में सनसनी मची है। फिलहाल गंगा अपनी चेतावनी रेखा को पार करके ऋषिकेश में बह रही है। यदि पहाड़ों में भारी बारिश नहीं रुकी तो जल्दी ही गंगा खतरे के निशान को पार कर जाएगी। गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस के जवान अलर्ट नजर आ रहे हैं। जल पुलिस के जवान लोगों को मुनादी कर गंगा और बरसाती चंद्रभागा नदी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। जो लोग मुनादी को अनसुनाकर गंगा में जा रहे हैं। जल पुलिस के जवान उन्हें जबरदस्ती गंगा से दूर करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
वी.ओ : त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि फिलहाल गंगा 339.60 मीटर के पैमाने पर बह रही है। जबकि चेतावनी रेखा का स्तर 339.50 मीटर है। इसके अलावा खतरे का स्तर 340.50 मीटर है। पहाड़ में लगातार हो रही बड़ी बारिश की वजह से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इसलिए गंगा और बरसाती नदियों के आसपास जाना खतरे से खाली नहीं है।
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowAug 18, 2025 09:49:32Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी गांव के इंदिरा पुरवा में रविवार की रात एक कच्चे घर की दीवार गिर गई। जिसके नीचे एक वृद्ध महिला व एक किशोर दब गए। परिजनों ने दोनों लोगों को मलबे से बाहर निकाला और घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर आए और भर्ती कराया। जहां पर इनका उपचार किया जा रहा है। घायलों का नाम हिमांशु व रामकली है। घायल हिमांशु की मां शीतल ने सोमवार को बताया कि आधी रात अचानक दीवार गिर गई। जिसके नीचे मेरा बेटा हिमांशु व मेरी मां रामकली दब गए थे। जिन्हें हमने मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर इनका उपचार चल रहा है।
बाइट -शीतल (घायल की मां)
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 18, 2025 09:49:24Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और एनसीईआरटी के के संयुक्त तत्वाधान में आज से पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। यह कार्यशाला 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड प्रशासक शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति के अनुसार मूल्यांकन अब अंको के साथ विद्यार्थियों की समग्र क्षमताओं और जीवन कौशल को भी परिलक्षित करेगा। होलिस्टिक प्रोग्रेस कार्ड विद्यार्थियों की शिक्षा यात्रा को सम्पूर्ण रूप में दर्शाता है जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ जीवन कौशल, अभिरुचि और व्यक्तित्व विकास के पहलुओं को भी महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव सभ्यता के इतिहास का अहम कारक रही है और विश्व में बड़े परिवर्तन का सबसे बड़ा कारक भी शिक्षा ही है। उन्होंने इस पहल को एनसीईआरटी एवं बोर्ड की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि राज्य में विद्यालयों के स्तर में काफी अंतर दिखाई देता है और इस अंतराल का सबसे बड़ा कारक शिक्षक हैं। शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रशिक्षण के उद्देश्य को गंभीरता से ग्रहण कर प्रभावी रूप से लागू करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला से शिक्षकों में समग्र मूल्यांकन की अवधारणा के प्रति गहरी समझ और दक्षता विकसित होगी तथा पूरे प्रदेश में एक समान प्रश्न पत्र टेम्पलेट प्रणाली और समग्र प्रगति पत्र लागू करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जाएगा। कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होंगे और शिक्षकों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने कहा कि अच्छे प्रश्न पत्रों के निर्माण से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा तथा कार्यशाला में इस बात पर भी चर्चा होगी कि नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप बोर्ड मूल्यांकन में क्या नवाचार कर सकता है। उन्होंने कहा कार्यशाला में प्रतिभागी मनोयोगपूर्वक भाग लेकर अर्जित अनुभव से लाभान्वित होंगे।
बाइट - शक्ति सिंह राठौड़, प्रशासक, माशिबो
बाइट - कैलाशचंद्र शर्मा, सचिव, माशिबो
0
Report