Back
महानदी में डूबे दो बच्चे, एक की तलाश जारी!
APAVINASH PATEL
Aug 16, 2025 18:15:51
Sakti, Chhattisgarh
सक्ती खबर,,,
महानदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूब गए थे,,,जिसमें से एक को सुरक्षित निकाला गया तथा दूसरे की खोजबीन जारी है। घटना सक्ती जिले के चंद्रपुर नाथल दाई मंदिर परिसर के पास हुआ है। जहां आठ घंटे बाद भी नहीं मिला किशोर को नदी से नहीं निकाला जा सका है। पत्थलगांव से नाथलदाई मंदिर दर्शन परिवार सहित आए थे,परिवार द्वारा मना करने के बाद भी दो भाई महानदी में नहाने चले गए,,जिसे परिवार द्वारा10वर्षीय छोटे बेटे को निकाला गया,पर 15 वर्षीय किशोर गहरे पानी में चला गया। किशोर के खोजबीन के लिए मौके पर गोताखोर टीम तैनात है। दोनों बच्चे पत्थलगांव के रहने वाले हैं उनके परिवार के साथ चंद्रपुर में पिकनिक मनाने आए थे उनके पापा मम्मी का कहना था कि हम लोग मंदिर दर्शन के लिए गए थे तो वह जबरदस्ती नदी तरफ चले गए और बिना पूछे नदी में नहाने के लिए उतर गए फिर हम लोग उनको देखे तो वह दोनों बच्चे डूब चुके थे उनके पापा द्वारा मेहनत करके नदी में दौड़कर एक बच्चे का बाल खींचकर वापस लाया गया दूसरा बच्चा नहीं मिला वह नदी में ही डूब गया ऐसा उनके द्वाराकहना है।
बाइट परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 04:18:43Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_DODACHURA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे हैं एक अफीम डोड़ा चुरा तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे हैं एक अफीम डोड़ा चुरा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ईस मामले में पुलिस इसके एक साथी को पहले ही गिरफ्तार कर 81 किलो 400 ग्राम अफीम डोड़ा चुरा और तस्करी के काम में ली जा रही कार जब्त कर चुकी है।
धोला पानी थाना अधिकारी रविंद्र पाटीदार ने बताया की तीन महीने पहले 13 मई को छोटी सादड़ी थाना पुलिस द्वारा बरकटी रोड पर रामदेव जी के निकट नाकाबंदी के दौरान गाडरियावास निवासी प्रदीप परिक को 81 किलो 440 ग्राम अफीम डोड़ा चुरा के साथ गिरफ्तार किया गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज इस प्रकरण में पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार को भी जप्त किया था, मामले की जांच धोलापानी थाना अधिकारी द्वारा की जा रही थी। पूछताछ में सामना आया कि प्रदीप यह डोडा चूरा गाडरियावास निवासी लालचंद उर्फ लाला कुमावत से लेकर आया था। इस पर पुलिस ने लालचंद की तलाश की लेकिन वह फरार चल रहा था,आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 04:16:57Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : लॉटरी के नाम पर प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ डेढ़ साल पहले साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : लॉटरी के नाम पर प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ डेढ़ साल पहले साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
साइबर थाना अधिकारी हरिसिंह ने बताया कि डेढ़ साल पहले 8 दिसंबर 2023 को धरियावद की खुन्ता निवासी कलावती पांचाल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसके पास तीन महीने पहले एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें बताया गया कि उसके लॉटरी खुली है और उसको अपने आधार कार्ड और फोटो भेजना है। इस दौरान उससे कोई रुपए नहीं मांगे गए। कुछ समय बाद वापस फोन आया कि उसकी लॉटरी की राशि स्वीकृत हो गई है जिसकी प्रोसेसिंग फीस उसको जमा करनी होगी जिस पर वह उन लोगों के झांसे में आ गई और अलग-अलग खातों में उसने 3 लाख 53 हजार 999 रुपए जमा करवा दिए। बाद में उनके वह नंबर बंद आने लगे तो ठगी का एहसास होने पर उसने प्रकरण दर्ज करवाया. जिसमें साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक खातों को फ्रिज करवाया और मोबाइल नंबर तथा बैंक खातों से हुए ट्रांजैक्शन के आधार पर जांच शुरू की। इस मामले में लिप्त मध्य प्रदेश के सतना निवासी रामराज पटेल और नरेंद्र कोल को आज गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो सामने आया कि अपने साथियों के कहने पर उन्होंने मोबाइल लेने और बैंक खाता खुलवाने के लिए अपने दस्तावेज दिए थे, और उन्हें बैंक खातों तथा मोबाइल से यह ठगी की गई। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 17, 2025 04:16:51Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। लघु उद्योग भारती की और से शहर में छह वाटिकाओं का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने अलग-अलग स्थानों पर वाटिकाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान अतिथियों ने चरणबद्ध तरीके से सभी वाटिकाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान मां भारती और भगवान श्री विश्वकर्मा के सम्मुख दीप प्रज्ज्व्लन के बाद महिला सदस्यों द्वारा संगठन मंत्र के पाठन के बाद कार्यक्रम विधिवत प्रारंम्भ हुआ। इकाई अध्यक्ष सचिन नाहर ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में बताया कि केवल वाटिकाओं का लोकार्पण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं, वरन पर्यावरण के प्रति एक सकारात्मक सोच और एक सार्थक दिशा का बीजारोपण करना है। उद्योगों के साथ केवल पेड़ लगाना ही आवश्यक नहीं, बल्कि उसकी सार-संभाल और प्रकृति से आमजन का जुड़ाव करवाना अतिमहत्वपूर्ण उद्देश्य है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 04:16:22Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_CHOR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अरनोद थाना पुलिस ने 15 दिन पहले हुई एक बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातीर बाइक चोर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने 15 दिन पहले हुई एक बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातीर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की है। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल मीना ने बताया की 15 दिन पहले 1 अगस्त को साखथली खुर्द निवासी कारुलाल डांगी ने प्रकरण दर्ज करवाया था की बीती रात उसके घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है। ईस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर महूडीखेड़ा निवासी तेजपाल मीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबुल किया। ईस पर तेजपाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की गई। दूसरी बाइक उसने उदयपुर के प्रताप नगर इलाके से चुराई थी जिसका प्रकरण उदयपुर में दर्ज है। पुलिस अब बाइक चोरी की इन वारदातो में शामिल इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 04:15:48Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 2 महीने पहले घर में घुसकर एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में 2 महीने पहले घर में घुसकर एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जीसे अब अदालत में पेश किया जाएगा। धरियावद थाना अधिकारी कमल चंद मीना ने बताया की दो महीने पहले 21 जून को प्रार्थीया द्वारा प्रकरण दर्ज करवाया गया की उसकी सात साल की बेटी उसके पिता के घर में अकेली थी, तभी जोइखेड़ा निवासी गौतम मीना मौका पाकर घर में घुस गया और उसकी सात साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुऎ मारपीट की। ईस मामले में पुलिस ने जांच के बाद गौतम मीना की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर गौतम को उसके ससुराल चित्तोड़ीया से गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में वारदात करना कबुल किया है, पुलिस अब इसे अदालत में पेश करेेगी।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 17, 2025 04:15:41Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
लुणी के पास अज्ञात जानवर का कहर
चैनपुरा भाटान गांव में महिला सहित दो बच्चों पर हमला
जंगली जानवर के हमले से घायल तीनो
सूचना के बाद वन विभाग की टीम में भी पहुंची मौके पर
इलाके में चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
पिछले कुछ दिनों से इस जानवर का इलाके में कहर
पशुओं को भी बना चुका है निशाना
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 17, 2025 04:15:31Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्यरात्रि को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के आराध्य ठाकुर गोविंददेवजी मंदिर में बाल गोपाल के दिव्य दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की,,,,,,मध्यरात्रि 12 बजे जैसे ही पूरे मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष गूंजे, वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया,,,,, भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के इस विशेष क्षण पर ठाकुरजी का अलौकिक श्रृंगार और झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं को भावविभोर कर देने वाले थे,,,, इस अवसर पर मंदिर में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़, गूंजते भजन और जयकारों ने रात्रि को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव में परिवर्तित कर दिया,,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ठाकुर श्रीगोविंद देवजी के श्रीचरणों में नमन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और शांति की मंगलकामनाएँ की,,,,,
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 17, 2025 04:02:04Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली....
- आरपीएफ जीआरपी के संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त से बरामद किया जेवरात
- आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान
- पिट्ठू बैग से लाखो रुपये कीमत कि सफेद धातु के जेवरात बरामद
- 11 किलोग्राम से ज्यादा 04 पेपर में लपेटे हुए छोटे बड़े कुल 64 पीस पायल सफेद धातु के जेवरात बरामद
- 500 रुपये के 70 नोट संयुक्त टीम ने किया बरामद
- पकड़े गए अभियुक्त बिहार के गया जनपद के है निवासी
- बरामद सामान का कोई दस्तावेज ना मिलने पर आयकर विभाग को किया गया सुपुर्द
- बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 44 हजार 02सौ साठ रूपए मात्र
- टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से वाराणसी से चांदी के जेवरात लेकर जाते हैं बिहार दुकानदार
- कभी खुद तो कभी हैंडलर के माध्यम से वाराणसी से बिहार के विभिन्न जनपदो में मंगवाते हैं चांदी के जेवरात
- डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर पुल पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ जीआरपी को मिली सफलता.
फिलहाल विजुअल
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 17, 2025 04:01:52Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो में तेल टैंकर ट्रक ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को मारी जोरदार टक्कर। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के उड़े परखच्चे। बाल बाल बचे पुलिस कर्मी। डिवाइडर के पास खड़ा एक दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से हुआ घायल। आरोपी तेल टैंकर का चालक मौके से हुआ फरार। पुलिस ने तेल टैंकर को किया जब्त। घटना बोकारो के सेक्टर 12 थाना अंतर्गत एनएच उकरीद मोड़ के पास बीती रात की।
बताते चले कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत बोकारो में उस समय चरितार्थ हुआ जब बारी कोऑपरेटिव की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक तेल टैंकर ट्रक ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पुलिस गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इसमें पुलिस के पेट्रोलिंग टीम इस घटना से ठीक थोड़ी देर पहले गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक कंट्रोल में लगी हुई थी जिसके कारण बाल बाल बच गए नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। लेकिन इस घटना में एक दूसरा ट्रक ड्राइवर को चपेट में ले लिया जो नो एंट्री के कारण अपने ट्रक को खड़ा करके डिवाइडर के पास खड़ा था। इस घटना में कोडरमा जिले के जयनगर निवासी ट्रक चालक राजकुमार यादव इस सड़क हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उनके सिर और पैर में गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल बोकारो जेनरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। नो-एंट्री होने के कारण चालक राजकुमार अपने ट्रक को खड़ा कर सड़क के डिवाइडर के पास खड़ा था। तभी यह हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस वक्त पुलिस पेट्रोलिंग टीम गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक का जायजा ले रही थी। तभी अचानक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने खड़ी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन ट्रक चालक राजकुमार इसकी चपेट में आ गया।
सूचना मिलते ही सेक्टर 12 थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया। थाना प्रभारी ने अस्पताल जाकर घायल की स्थिति का जायजा लिया और फोन पर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने तेल टैंकर को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
बाइट -- ज्ञानेश्वर प्रसाद, प्रत्यक्षदर्शी
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 17, 2025 04:01:46Munger, Bihar:
चेहल्लुम पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में भाजपा विधायक ने कहा कि जिला प्रशाशन से आग्रह करते है कि ऐसे देशद्रोही उपद्रवियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
मुंगेर : मुंगेर शहर में चेहल्लुम पर निकले अखाड़ा जुलुस के दौरान शुक्रवार की रात उपद्रवियों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल।हो रहा है, इसी मामले को लेकर मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार ने मीडिया से कहा कि शुक्रवार को जहां पूरा देश 79 वा स्वतंत्रा दिवास मनाया वही मुंगेर में चेहल्लुम पर्व के जुलूस में उपद्रवियों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहरा गया जो गलत है, विधायक ने आगे बताया कि इस तरह के उपद्रवियों पर जिला प्रशाशन कठोर से कठोर कार्यवाही करे। बाइट प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक वही आपको बता दे कि मुंगेर जिला में चेहल्लुम का पर्व मनाया मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया जाता है जहां लोग रात्रि में ताजिया जुलूस निकाला जाता है जिसमें कई लोग जगह जगह अखाड़ा खेला जाता है ।
बाइट भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 17, 2025 04:01:21Washim, Maharashtra:
वाशिम:
File:1708ZT_WSM_ADAN_DAM_GATE_OPEN
रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम
अँकर: वाशिम जिल्ह्यात सुरू असलेल्या संततधार पावसामुळे वाशिम जिल्ह्यातील सर्वात मोठ प्रकल्प असलेल्या अडाण धरणाच्या पाणीसाठ्यात झपाट्यानं वाढ होत आहे.अडाण प्रकल्पात पाण्याचा साठा 73.39 टक्क्यांपर्यंत पोहोचला आहे.सध्या पाण्याची सतत आवक होत असल्यामुळे प्रकल्पाचे 5 गेट प्रत्येकी 70 सेंमीने उघडण्यात आले आहेत या गेटमधून 12 हजार 797 क्यूसेक्स प्रति सेकंद एवढा विसर्ग नदीपात्रात सोडण्यात येत आहे.यामुळे अडाण नदीला पूर आला असून नदीकाठच्या गावांमध्ये पाण्याचा धोका निर्माण होण्याची शक्यता आहे.त्यामुळे प्रशासनाने नागरिकांना सतर्क राहण्याचे आवाहन केले असून,नदीकाठच्या भागात राहणाऱ्यांनी विशेष काळजी घेण्याचे निर्देश दिले आहेत.
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 17, 2025 03:46:42Sikar, Rajasthan:
सीकर
पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया
एंकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पारियों में आयोजित हो रही है। पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पारी शाम 3 बजे से 6 बजे तक शुरू हुई। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई। प्रदेशभर में कुल 3705 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा हो रही है। सीकर जिले में परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यहां 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 10048 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक पारी में करीब 5022 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। नकल रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 4 फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है।
सुबह की पहली पारी में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 17, 2025 03:46:30Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले में प्रशासन की पहल से 8 किलोमीटर दूर पहाड़ो पर बसे गांव में कड़ी मशक्कत के बीच आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है ,जिस रास्ते से पैदल चल पाना भी मुश्किल है उसी पथरीले और जंगली रास्ते से मजदूर लोहे के एंगल और टीन के शेड लेकर पहाड़ पर बसे गांव में चढ़ रहे है !!
आपको बता दे कि बलरामपुर जिला प्रशासन द्वारा खड़िया डामर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बचवार पारा गांव में एक अच्छी पहल देखने को मिली है जो 8 किलोमीटर दूर पहाड़ो के ऊपर बसा और यहाँ तक पहुंचने के लिए नदी नालों को पार करके पथरीले रास्तो को तय करके पैदल ही पहुचना पड़ता है ,,और गांव में आंगनबाड़ी केंद्र फिलहाल ग्रामीण के एक कच्चे मकान में संचालित किया जा रहा है ,,जिसको देखते हुये जिला प्रशासन अब गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवा रहा है ,,रास्ता कठिन होने के कारण यहाँ सीमेंट बालू और ईंटे पहुँचा पाना संभव नही है ,इसलिए गांव में लोहे के एंगल और शेड के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है जिसके लिए गांव के मजदूर सामग्री को लेकर पहाड़ के नीचे बसे गांव बुधुडीह गांव से बचवार पारा तक का पैदल सफर कर रहे है ,,,गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होने से अब ग्रामीण भी काफी खुश नजर आ रहे है और प्रशासन की पहल की सराहना भी करते हुये नजर आ रहे है ,,
इसके पहले बचवार पारा में प्रशासन द्वारा शेड के माध्यम से स्कूल का निर्माण भी करवाया जा चुका है जहाँ पर अब गांव में बच्चे पढ़ाई करते है !!
बाइट ग्रामीण
WT मौके से
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 17, 2025 03:45:57Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - पटवार भर्ती परीक्षा शुरू, 28 सेंटर पर कड़ी जांच के बाद एंट्री, दुपट्टे, हाथों, कलाई पर बंधे धागे उतरवाए, 2 पारियों में परीक्षा
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में पटवार भर्ती परीक्षा आज रविवार को आयोजित हो रही है। परीक्षा से 2 घंटे पहले ही स्टूडेंट्स की एंट्री शुरू हो गई। तीन स्तर पर कड़ी जांच ओर फोटो खींचने के बाद एंट्री हुई। महिलाओं के दुपट्टे के साथ ही हाथों, गले में बंधे धागे कैंची से काटे गए। पटवार भर्ती परीक्षक लिए डूंगरपुर में 28 सेंटर बनाए गए है। जहा पर 2 पारियों में पेपर होंगे। वही कुल 19 हजार 508 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बॉडी - पहली पारी की परीक्षा के लिए सुबह 5 बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए। परीक्षा से 2 घंटे पहले 7 बजते ही सभी परीक्षा केंद्रों पर एंट्री के लिए गेट खोल दिए गए। गेट पर सबसे पहले पुलिस की चैकिंग की गई। इसके बाद विक्षको ने उपकरणों से परीक्षार्थियों की जांच की। महिला परीक्षार्थियों को दुपट्टे उतारकर आने की हिदायत दी तो बाहर दुपट्टे के ढेर लग गए। वही कई परीक्षार्थियों के हाथों पर राखी, धागे बंधे हुए थे। जिसे भी कैंची से काटा गया। इसके बाद परीक्षार्थियों के एडमिशन कार्ड के साथ ही उनकी फोटो खींची गई। परीक्षार्थी के साथ मिलान के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष के लिए एंट्री मिली। 8 बजते ही परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गई। पुलिस ओर प्रशासन के अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। महारावल स्कूल परीक्षा केंद्र पर एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने विजिट कर पुलिसकर्मियों को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए। सुबह 9 बजे से पहली पारी की परीक्षा शुरू हुई जो दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके बाद दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowAug 17, 2025 03:45:16Patna, Bihar:
‘फर्जी मतदाता संरक्षण यात्रा’ का लक्ष्य है, SIR रुकवाओ, वोट बैंक बचाओ : ऋतुराज सिन्हा
पटना, बिहार – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने महागठबंधन की तथाकथित ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इस यात्रा को ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ कहने के बजाय, राहुल गांधी की ‘फर्जी मतदाता संरक्षण यात्रा’ करार दिया है। सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा मतदाताओं के अधिकारों या लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं है, बल्कि यह डुप्लीकेट वोटर कार्ड, मृत लोगों के वोटर कार्ड और अवैध घुसपैठियों के वोटर कार्ड को संरक्षण देने की एक सोची-समझी साजिश है।
अपने बयान में सिन्हा ने इस यात्रा को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला बताया। उन्होंने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा और कहा, "क्या राहुल गांधी उन 7 लाख फर्जी मतदाताओं के साथ खड़े हैं, जिन्हें चुनाव आयोग ने खुद चिन्हित किया है? या क्या वे उन 22 लाख मृत लोगों के नाम पर हो रहे मतदान को सही ठहराते हैं?"
सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस यात्रा का असली मकसद बिहार में अवैध रूप से रह रहे उन लोगों के लिए समर्थन जुटाना है, जो न तो बिहार के हैं और न ही भारत के। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए न सिर्फ वोट बैंक का हिस्सा बन रहे हैं, बल्कि बिहार की सामाजिक संरचना और सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा हैं। उन्होंने राहुल गांधी से सीधे सवाल किया, “क्या वे घुसपैठियों के वोट बचाना चाहते हैं या देश की सीमाओं की रक्षा करना?”
ऋतुराज सिन्हा ने आगे कहा कि महागठबंधन की यह यात्रा लोकतंत्र को मजबूत करने का नहीं, बल्कि उसे फर्जीवाड़े और अवैध तत्वों से दूषित करने का एक षड्यंत्र है। उन्होंने इसे देश के संविधान, चुनावी प्रणाली और जनसंख्या संतुलन के विरुद्ध बताया।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि भाजपा इस प्रकार के किसी भी राष्ट्रविरोधी और संविधान विरोधी एजेंडे को सफल नहीं होने देगी। सिन्हा ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता सब देख रही है और आने वाले चुनावों में ऐसे भ्रम फैलाने वालों को करारा जवाब देगी। उन्होंने अंत में कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत ईमानदार और योग्य मतदाता हैं, न कि फर्जी पहचान वाले अवैध घुसपैठिए।
bite
ऋतुराज sinha
राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी
0
Report