Back
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अमझेरा में किया माता का दर्शन, जानें खास बातें!
KSKamal Solanki
Aug 16, 2025 13:49:51
Dhar, Madhya Pradesh
स्लग :- मुख्यमंत्री पहुंचे अमझेरा
एंकर :- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार जिले के प्रसिद्ध आमका झमका माता मंदिर अमझेरा पहुंचे जहां उन्होंने माता के दर्शन किये और सफाईकर्मी महिला का दुपट्टा डालकर सम्मान किया इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में आम जनमानस सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.... दर्शन के पश्चात CM डॉ मोहन यादव ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में सहभागिता की ओर इस दौरान नन्हे कन्हैया ने मटकी फोड़ी सीएम ने नन्हे कन्हैया और राधा को माखन खिलाकर उनका स्वागत किया..... डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यहां भगवान कृष्ण और बलराम जी ने जिस प्रकार से भीषण युद्ध किया था अपनी प्रतिभा के दम पर एक नया इतिहास लिखा था उसी स्थान कों जिवंत करते हुए फिर से जैसे गोकुल मथुरा वृंदावन की है परमात्मा करें इस स्थान की प्रसिद्धि बड़े इसी उद्देश्य से यहाँ जन्माष्टमी के पर्व पर आये है.... भगवान के प्रति हम सभी की श्रद्धा और आस्था है....भविष्य में ये जो तीर्थ श्रीकृष्ण पाथेय बनने वाला है उसी आधार पर यह भी तीर्थ बनेगा उसकी तैयारियां चल रही है....मेरी और से शुभकामनायें
बाइट :- डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 17, 2025 07:04:21Pali, Rajasthan:
ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन
पाली,
इनफॉर्मर, सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
@ sureshpava81319
जी मीडिया द्वारा जनहित के मुद्दों पर फिर आमजन की लगी मोहर,
मारवाड़ जंक्शन जी राजस्थान की खबर का हुआ असर,
कई वर्षो बाद अजमेरी फाटक से मीटर गेज तक बड़े नाले की सफाई हुई शुरू,
जी राजस्थान ने इस समस्या की खबर को प्रमुखता से करवाया था प्रसारित,
नगर पालिका प्रशासन की खुली नींद शुरू हुआ नाला सफाई कार्य,
रेलवे स्टेशन के निकट क्षेत्र का सबसे बड़ा नाला था अवरुद्ध,
काजीपुरा, आउवा रोड, रेलवे कॉलोनी में इस नाले की वजह से हो रहे थे जल भराव के हालात,
जी राजस्थान के जनहित के प्रयासों को आमजन ने भी सराहा,
बाईट
कस्बेवासी
0
Report
DRDivya Rani
FollowAug 17, 2025 07:03:30Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING*
पंचकूला में फिर दिखा तेंदुआ।
पंचकूला के ट्रिब्यून मित्र विहार रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ।
ताज़ा वीडियो ट्रिब्यून मित्तर विहार कॉलोनी के पीछे के क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए को घूमते हुए देखा।
*तेंदुए के घूमने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है....*
आपको बता दें कि पंचकूला के आस पास मोरनी इलाके में जंगलों और वन क्षेत्रों में से तेंदुओं के बाहर रिहायशी और ग्रामीण इलाकों में निकलने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
तेंदुओं के बार-बार ग्रामीण और रिहायशी इलाकों में दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पंचकूला के आसपास के जंगल होने के कारण पिछले कुछ समय में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना आम होता जा रहा है।
खासकर तेंदुए देखे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowAug 17, 2025 07:02:51Mahendragarh, Haryana:
अटेली विधानसभा के गांव मोहनपुर में सफाई कर्मचारी का आरोप
सफाई कर्मचारी हंसराज का ने लगाए सरपंच पर आरोप
सरपंच पैरों की मालिश और प्लॉट की सफाई करवाता है
घर के निजी काम करवाता है सरपंच
सरपंच हरिसिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी नहीं करता सरपंच
जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे सफाई कर्मचारी
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 17, 2025 07:02:44Delhi, Delhi:
स्टोरी
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। । यहां सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल की वजह है नगर निगम के अधिकारियों और निगम पार्षद पर लगाए गए गंभीर आरोप। मामला तब गर्माया जब आठ सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया।एक तरफ दिल्ली सरकार जहां राजधानी को साफ-सुथरा बनाने के लिए "युद्ध स्तर पर सफाई अभियान" चला रही है, वहीं बुराड़ी विधानसभा में हालात इसके उलट दिखाई दे रहे हैं। निगम पार्षद अनिल त्यागी का आरोप है कि कुछ कर्मचारी कांग्रेस से जुड़े होने के कारण जानबूझकर सफाई अभियान को विफल करने की कोशिश कर रहे थे।पार्षद का कहना है कि जब उन्होंने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर चेक की, तो पाया कि केवल कुछ ही कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद थे और इलाके की साफ-सफाई कर रहे थे। बाकी कर्मचारी नदारद थे। इस लापरवाही पर निगम अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
बाइट – 121 निगम पार्षद अनिल त्यागी।
वीओ:
हड़ताल के चलते बुराड़ी विधानसभा में गंदगी का अंबार लग गया है। नालियां जाम हैं, कूड़ेदान ओवरफ्लो हो रहे हैं और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बुराड़ी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ निगम अधिकारी सफाई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं कर्मचारी खुद को निर्दोष बताते हुए कार्रवाई वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस तनातनी का समाधान कब और कैसे निकलता है।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी दिल्ली
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowAug 17, 2025 07:02:33Delhi, Delhi:
यमुना का जलस्तर में गिरावट, दिल्ली वासियों पर बाढ़ का खतरा टला
Anchor : राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी भारी बारिश देखी जा रही है जिसके बाद अब दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी में एक बार फिर जल बढ़ोतरी शनिवार को देखि गई थी, लेकिन अब रविवार को सुबह 11:00 बजे यमुना के जलस्तर में काफी गिरावट देखी गई जिससे दिल्लीवासियों पर बाढ़ का खतरा टल गया है. हालांकि बैराज के सभी गेट खुले हुए हैं जिसे यमुना के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी बनी हुई है लेकिन खतरे के निशान से काफी नीचे आ गई है.
वॉक थ्रू
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 17, 2025 07:01:45Patna, Bihar:
Patna
राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के सभी दल शामिल हो रहे हैं भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी इस यात्रा में शामिल है.... उन्होंने कहा कि
आज से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है पूरे बिहार में यात्रा चलेगी अगस्त का महीना है और आजादी का महीना है... संविधान से राज्य के हर नागरिक को वोट डालने का अधिकार मिला है और यह अधिकार खतरे में है.... 65 लाख लोगों को वोट डालने के अधिकार से वंचित कर दिया गया है हमने देखा है जिंदा नौजवानों को मृत्यु घोषित किया गया है...
35 लाख बिहार के मजदूर जो बिहार के बाहर काम करते हैं उनको बाहरी घोषित कर दिया गया है.... हमें जो अधिकार मिला है उसकी रक्षा करनी होगी संविधान की रक्षा करनी होगी... इस यात्रा के जरिए संदेश को पूरे बिहार तक ले जाएंगे....
Byte : दीपांकर भट्टाचार्य महासचिव भाकपा माले...
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 17, 2025 07:01:45Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- उपायुक्त कंचन सिंह के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी ने कोलेबिरा थाना इलाके में छापामारी कर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की ।
उपायुक्त कंचन सिंह को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कोलेबिरा थाना इलाके में छापामारी की गई । छापामारी के दौरान एक कार से तलाशी के दौरान 60 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जप्त कर लिया गया है। गांजा तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । दोनों लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि गांजा तस्कर सरगना का पता लगाया जा सके।
बाइट- 1- एसडीओ- प्रभात ज्ञान रंजन
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 17, 2025 07:01:45Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 18 अगस्त 2025
स्लग-BRIDGE
एंकर-बेगूसराय के सिमरिया गंगा नदी पर बने एशिया का सबसे अधिक चौड़ा एक्स्ट्रा डोजेज स्टे केबल सिक्सलेन सड़क पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को करेंगे। करीब 1161 करोड़ की लागत से बने 1.865 किलोमीटर लंबे ब्रिज तथा इसके दोनों ओर औंटा एवं सिमरिया साइड में एप्रोच पथ मिलाकर कुल 8.15 किलोमीटर लंबे ब्रिज के चालू हो जाने बिहार को काफी फायदा होगा। प्रधानमंत्री के 22 अगस्त को बेगूसराय आगमन को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है 16 अगस्त की रात बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री के साथ डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष के साथ अधिकारियों की टीम ने सिक्स लेन पुल पर पहुंच कर संभावित दौरे को लेकर तैयारी का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 22 अगस्त की दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया जी से चलकर बेगूसराय आएंगे। यहां औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह ब्रिज बिहार का पहला सिक्सलेन ब्रिज होगा अभी तक यहां कोई सिक्सलेन ब्रिज नहीं बना था। सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री बेगूसराय आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेगूसराय में वह काम हुआ है जो न कभी हुआ था, न होगा। लालू यादव ने फर्टिलाइजर में आकर शिलापट्ट लगवाया था, जो शिलापट्ट कुत्तों का पेशाब खाना बन गया था, क्योंकि पैसे नहीं दिए गए थे। नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में 9000 करोड़ की लागत से हर्ल बनाया। रिफाइनरी में 25000 करोड़ लगवाया। सड़कों का जाल बिछा दिया। आगे यहां एक नया सड़क रक्सौल हल्दी बनने जा रहा है, उसमें भी एक पुल बनेगा। डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह के बाद बेगूसराय को किसी ने सजाया है तो नरेंद्र मोदी ने सजाया है। उसका एक उदाहरण यह बिहार का पहला सिक्सलेन पुल है।
बताते चलें कि एशिया के सबसे अधिक चौड़ा यह पुल एक्स्ट्रा डोजेज स्टे केबल ब्रिज का पूरा लोड केबल पर ही रहेगा। नई तकनीकी से बने इस पुल की चौड़ाई 34 मीटर रहने से आवागमन में सुविधा होगी। पुल पर दोनों साइड 13-13 मीटर चौड़ी तीन-तीन लेन की सड़क है। जबकि दोनों साइड डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ बना है। जिस पर पैदल, साईकिल या बाइक चल सकेंगे। यह पुल केवल उत्तर और दक्षिणी एवं पश्चिम बिहार की दूरी को ही कम नहीं करेगा। बल्कि सामरिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। देश की आजादी के बाद जब गंगा नदी पर पुल बनने की बात आई थी तो सबसे पहला पुल सिमरिया में ही बना था। डॉ. श्रीकृष्ण सिंह के प्रयास से राजेंद्र सेतु पर सड़क और रेल दोनों मार्ग बनाया गया था। जिसके कारण पूर्वोत्तर भारत पूरे देश से जुड़ गया, यातायात सुगम हुई। लेकिन वह डबल लेन का ही था।
उस पुल की जर्जरता और लगातार मरम्मत में जब समय लगने लगा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर इस पर गई। उन्होंने 2017 में इस सिक्स लेन पुल का शिलान्यास किया। पटना से खगड़िया तक फोरलेन सड़क बन गई है, लेकिन पुराना पुल दो लेन का था। जिससे होने वाली परेशानी को देखते हुए इस सिक्सलेन पुल का निर्माण किया गया है। इस पर जब परिचालन शुरू हो जाएगा तो बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के यातायात के लिए एक सार्थक कदम साबित होगा।
बाइट- गिरिराज सिंह- केंद्रीय मंत्री
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 17, 2025 07:01:34Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जरेली मुख्य मार्ग स्थित एक ट्रेडर्स की दुकान खोलते ही मालिक के होश उड़ गए। दुकान की सीढ़ी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बीती रात अज्ञात आरोपी टीन फाड़कर दुकान के अंदर घुसे थे। पुलिस का मानना है कि घटना चोरी की कोशिश से जुड़ी हो सकती है, वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। तखतपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 17, 2025 07:01:15Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग:
शराब माफिया पर गिरी गाज,
आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई, भितरवार क्षेत्र में अलग इलाकों में छापा मार कार्रवाई कर पकड़ा 8 हज़ार किलो गुड़ लहान, ग्रामीण इलाकों में शराब माफिया भट्टी लगाकर कर रहे थे अवैध शराब का निर्माण, आबकारी दल ने शराब बनाने की सारी सामग्री की नष्ट, चमेली का चक, दुबहा दुबही कंजर डेरा और देवरी टनका गांव में की आबकारी विभाग ने कार्रवाई,
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 17, 2025 06:48:29Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - तेज़ रफ़्तार का दिखा कहर,
तेज रफ्तार डम्फर ने ई-रिक्शा को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,
जोरदार टक्कर में ई-रिक्शा पर बैठा युवक गिरा नीचे सड़क पर,
युवक पर चढ़ा डम्फर,युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,
ई-रिक्शा ड्राइवर भी हुआ चोटिल,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और विधिक कार्यवाही में जुटी,
पुलिस लोगों के सहयोग से फरार डम्फर को लिया हिरासत में,
जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सरेसर के पास का है मामला,
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 17, 2025 06:48:24Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-सेंधवा में नाले में बहने से बाल बाल बचा बाइक सवार लोगों ने घटना की कैमरे में कैद
Vo-सेंधवा में देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के बाद नाले सहित कई क्षेत्रों में पानी भर गया और नाले पर बने पुलिया से पानी बहने लगा सेंधवा से वरला रोड जाने वाला रास्ते पर बने पुलिया के ऊपर से पानी जब तेज बहाव से बहने लगा इस दौरान एक बाइक सवार बहते बहते बाल बाल बच गया वीडियो में आप देख सकते हैं की पुलिया के ऊपर से पानी तेज बहाव में बह रहा है और एक बाइक सवार उससे निकलने की कोशिश कर रहा है कि अचानक वह बहने लगता है वही बाइक सवार के साथी ने और बाइक सवार ने बाइक को पकड़ लिया जैसे तैसे बाइक सवार पानी में बहने से बचा और आसपास खड़े लोगों ने यह वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 17, 2025 06:48:22Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - एलवीश यादव के घर पर फायरिंग मामला
भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पोस्ट कर ली गई जिम्मेदारी
गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने ली जिम्मेदारी
पोस्ट में लिखा कि इसने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए हैं
वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
बाइट, राम अवतार, एलवीश यादव के पिता
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 17, 2025 06:47:59Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --दबँगो ने बुलडोजर से तोड़ी दुकान
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर -- यू तो बाबा का बुलडोजर गुंडों और माफियाओ की अवैध सम्पति पर दिन दहाड़े गरजता है लेकिन यूपी के बिजनौर मे गुंडों ने बाबा के बुलडोजर को ही अपना हथियार बनाकर रात मे तोड़ डाली दो दुकाने। दबँगो द्वारा रात मे जेसीबी से दुकान तोड़ने की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी। रात मे सोइ पुलिस भी अब जाँच के बाद कार्यवाही करने की बात बयां कर रही है।
धामपुर में आधी रात दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जेसीबी लगाकर दुकानों को तोड़ने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
वीओ --धामपुर के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा इलाके में आधी रात को दबंगों ने बंद पड़ी दो दुकानों पर धावा बोल दिया। कब्जा जमाने के इरादे से आरोपियों ने जेसीबी मंगाकर दुकानों के शटर और दीवार तोड़ डाली। आधी रात को हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुँचे और पुलिस को खबर दी, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही दबंग जेसीबी समेत फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। पीड़ित दुकानदार ने न्याय की गुहार लगाई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन रात के अंधेरे में दबंगई और जेसीबी से दुकानों को ध्वस्त करने की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइट --पीड़ित दुकानदार
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 17, 2025 06:47:50Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाइट चौराहे से चित्रा रोड के बीच में एक दर्दनाक हादसा हुआ। डोमिनोस पिज़्ज़ा के सामने सड़क पर पड़ी डस्ट के ढेर पर सवारियों से भरी एक ऑटो टैक्सी चढ़कर पलट गई। इस घटना में ऑटो सवार कई सवारियां घायल हो गईं, जबकि एक महिला को गंभीर चोट आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो टैक्सी सड़क पर पड़ी डस्ट के ढेर पर चढ़कर पलट गई। राहगीरों ने तुरंत ऑटो को उठाकर सीधा किया और घायलों की मदद की। घायल महिला को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
0
Report