Back
मुख्यमंत्री विष्णु देव का दुर्ग दौरा: करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण!
HSHITESH SHARMA
Aug 17, 2025 07:15:56
Durg, Chhattisgarh
एंकर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त यानि सोमवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे जहां में करोड़ो ₹ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो वहीं लंबे समय के इंतजार के बाद भिलाई को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय भी सौपेंगे 18 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णु देव भिलाई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तमाम तैयारियां कर ली है.वी/ओ-1 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त को दुर्ग ज़िले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं इस मौके पर जिले के लिए 70 नए कार्यों का भूमिपूजन और 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे इतना ही नही लंबे समय से बनकर तैयार हुए भिलाई बीजेपी कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन करेंगे आपको बता दे की भिलाई बीजेपी कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर में लंबे समय से बनकर तैयार था लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री इसका फीता काट कर बीजेपी कार्यालय कार्यकर्ताओं को सुपुर्द करेंगे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं कार्यक्रम में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
बाईट 1- दुर्ग कलेक्टर, अभिजीत सिंह
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 17, 2025 09:47:35Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. शराब की दुकान के बाहर लगा गंदगी का अंबार,ईओ ने लगाई कड़ी फटकार!
बहराइच से बड़ी ख़बर,
लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित बंजारी मोड़ की शराब की दुकान पर अचानक पहुंची नगर पालिका की EO प्रमिता सिंह कूड़े का जमघट देख भड़की,
शराब भट्टी के बाहर लगा कूड़े का अंबार देख EO प्रमिता सिंह ने शराब की दुकान के संचालक को लगाई कड़ी फटकार,
शहर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे कूड़ा कर्कट फेकने की शिकायत पर EO ने की मौके की जांच,
टीम के साथ शहर के बंजारी मोड़ पर मौके का निरीक्षण करने पहुँची ईओ ने जिम्मेदारों का 05 हज़ार का चालान काटने के दिये निर्देश,
मौके का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 17, 2025 09:47:18Gaya, Bihar:
Story:- राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा मंत्री संतोष सुमन का बयान, कहा कांग्रेस पार्टी के बिगड़े शहजादे है, इस देश के नही बल्कि दूसरे देश के है।
Description:- बोधगया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रविवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जानकारी हुई है राहुल गांधी बिहार यात्रा पर है और उनके साथ तेजस्वी यादव भी है।राहुल गांधी तो कांग्रेस पार्टी के बिगड़े शहजादे है पता हीं है और जिस तरह बात करते है उससे लगता है कि वह इस देश के नहीं बल्कि दूसरे देश के प्रवक्ता है।सरकार जब भी काम करती है तो वह विरोध करने का अजीब तरीका निकालते है।इतनी बड़ी संस्था है चुनाव आयोग जो 100 करोड़ मतदाता का पूरे देश में निष्पक्ष चुनाव कराती है।वोटर वेरिफिकेशन का काम यहां हुआ।जिसका मतलब है जहां त्रुटियां है वहां सुधार करें।अभी भी जहां शिकायत आ रही है सुधार की जा रही है।जिसका दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम है,जो मृत है उनका नाम कटना है। भ्रम और मायाजाल फैला रहे है और कह रहे है कि देश के गरीब तबके के लोगों का वोट कट रहा है।यहां कट कहां रहा है यहां तो सुधार हो रहा है।जो गलतियां है उसमें नाम कट रहा है जिसको वह वोट चोरी कह रहे है।असैवधानिक भाषा बोलने का और अपनी गलतियों में क्षमा मांगने का।आपने देखा होगा राफेल पर किस तरह से लिखित रूप से क्षमा मांगा।पीएम पर बोले उस पर माफी मांगा।वह बिगड़े शहजादा है उनको आइडिया नहीं है कैसे बोलना है।उनको आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।राज्य की जनता एनडीए के साथ है।आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे बहुमत से 200 से अधिक सीटों से सरकार बनाने जा रहे है।उनके मंसूबे पर पानी फिरेगा।उनके आने जाने से कुछ नहीं होगा।बोधगया ज्ञान की भूमि है बिहार लोकतंत्र की जननी है उनको कुछ ज्ञान मिलेगा।10 से 15 सालों में कुछ फायदा हो सकता है।
बाइट:- संतोष कुमार सुमन, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
0
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowAug 17, 2025 09:47:05Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग---
कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बालगृह से 05 बच्चों की भाग जाने की सूचना की पुष्टि, पुलिस प्रशासन बच्चों को पकड़ने के लिए बिछाया जाल
कटिहार बाल गृह से पांच नाबालिग लड़के हुए फरार
दीवाल फांद कर हुए फरार
इस वर्ष बाल सुधार गृह से भागने की यह चौथी घटना
बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
सीडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने की घटना की पुष्टि
बीती रात लगभग 2.30 बजे रात्रि को हुए फरार हुए पांचों नाबालिग
कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र में है बाल सुधार गृह
कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र में स्थित बाल गृह से देर रात्रि 2.30 बजे के आसपास पांच नाबालिग लड़के हुए फरार हो गए । बताया जाता है कि रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चे सोने चले गए । इसी बीच काली रात होने के कारण आपसी सांड गांठ बनाकर रात करीब 2.30 बजे रात्रि को दीवाल फांद कर हुए फरार हो गए । इससे पहले भी हो चुकी है कई बार इस बर्ष ऐसी घटना हो चुकी है । , बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर यह बड़ा सवाल है । वही एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस जांच मे जुटी हुई है । वहीं कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र मे है बाल सुधार गृह....
बाइट -- अभिजीत कुमार सिंह, सीडीपीओ, कटिहार
-- बाल सुधार गृह और सहायक थाना क्षेत्र का विजुअल --
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 17, 2025 09:46:56Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:-- झारखण्ड आंदोलन के प्रखर क्रांतिकारी नेता शहीद मणींद्रनाथ मंडल की 76वीं जयंती एवं शहीद मणींद्रनाथ मंडल चौक स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह रविवार को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीद मणींद्रनाथ मंडल फाउंडेशन, धनबाद की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में झारखण्ड आंदोलनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई व्यक्तियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह में टुंडी विधायक मथुरा महतो सहित कई विधायक भी मौजूद रहे। उन्होंने शहीद मणींद्रनाथ मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने झारखण्ड आंदोलन के महानायक शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को भी श्रद्धांजलि दी। मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें शहीद मणींद्रनाथ मंडल के त्याग और बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। युवाओं को उनके संघर्ष और आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी शहीद मणींद्रनाथ मंडल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संघर्ष झारखण्ड आंदोलन की नींव रहा है। उन्होंने नई पीढ़ी से शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने और राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने का आह्वान किया। बता दे की 17 अक्टूबर 2023 को विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने शहीद मणींद्रनाथ मंडल की प्रतिमा का अनावरण किया था। उसके बाद से यह चौक झारखण्ड आंदोलन की ऐतिहासिक धरोहर और संघर्ष की स्मृति का प्रतीक माना जाता है।
बाइट --- रेखा मंडल , मनिंद्र नाथ मंडल की पत्नी
बाइट:--- मथुरा महतो,टुंडी विधायक
बाइट --- राज सिन्हा, विधायक धनबाद
बाइट --- जयराम महतो, डुमरी विधायक
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowAug 17, 2025 09:46:42Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो पुलिस का बड़ा खुलासा – बाइक चोर गिरोह धराया, 8 मोटरसाइकिल बरामद. इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिक है। बोकारो के दुग्धा थाना में मीडिया से बात करते हुए बोकारो एसपी ने दी जानकारी।
बताते चले कि बोकारो में पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान स्टारी के महावीर चौक पर चेकिंग कर रही टीम की नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों पर पड़ी। पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सतर्क जवानों ने तुरंत पकड़ लिया।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ – आरोपी चोरी की बाइक को धनबाद बेचने जा रहे थे। पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चन्द्रपुरा, दुग्दा और धनबाद जिले से 7 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद कर लीं। इस तरह कुल 8 चोरी की बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में ली हैं।
इस गिरोह में कुल 5 लोग शामिल पाए गए, जिनमें से तीन की पहचान आकाश यादव, सागर कुमार तुरी और सुमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है। मुख्य आरोपी आकाश यादव पहले से ही कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है और उस पर चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। टीम का नेतृत्व डीएसपी नवल किशोर सिंह कर रहे थे, जिसमें दुग्दा, चन्द्रपुरा और बोकारो झरिया ओपी की पुलिस शामिल थी।
बोकारो एसपी ने कहा कि सस्ते दरों में धनबाद में बेच दिया जाता है।
बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowAug 17, 2025 09:46:42Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग एक्शन / 17 AUG
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई किया है...खनन विभाग के पदाधिकारी ने बिना माइनिंग चालान के अवैध पत्थर चिप्स लदे चार हाइवा को जब्त किया है... यह कार्रवाई महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम के पास हुई है...चारो हाइवा को जब्त कर लिया है...जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ओर माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने शहरग्राम गांव के पास छापेमारी अभियान चलाकर बिना माइनिंग चालान एवं ऑभोर लोड पत्थर चिप्स लदे चार हाईवा को जब्त किया है...जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध परिवहन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया...शहरग्राम गांव के पास चार हाईवा को बिना माइनिंग चालान एवं ओवरलोड के कारण जब्त किया गया है...ओर थाना को सुपुर्द कर दिया गया... आगे की कार्रवाई की जा रही है...उन्होंने बताया की किसी भी सूरत में अवैध पत्थर की परिवहन सप्लाई बर्दास्त नही किया जाएगा...वही इस बड़ी कार्रवाई से अवैध पत्थर का कारोबार करने वाले माफियाओ में हड़कम मच गया है...
बाइट -1-राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, पाकुड़
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 17, 2025 09:46:42Thane, Maharashtra:
भिवंडीत श्वानप्रेमींचे आंदोलन...
सर्वोच्च न्यायालयाच्या निर्णयाचा तीव्र विरोध...
ॲंकर...
भिवंडीत भटक्या कुत्र्यांना पकडून त्यांना आश्रयगृहात (सेक्टर हाऊसेस) ठेवण्याच्या सर्वोच्च न्यायालयाच्या आदेशाविरुद्ध भिवंडी शहरातील श्वानप्रेमींनी आज धामणकर नाका येथे जोरदार निदर्शने केली. न्यायावर आणि बोलता येत नसलेल्या मुलांना न्याय द्या अशा घोषणा देत निदर्शकांनी न्यायालयाच्या निर्णयावर नाराजी व्यक्त केली.
विवो-१
श्वानप्रेमींचे म्हणणे आहे की सर्वोच्च न्यायालयाने एकतर्फी निर्णय घेतला आहे आणि या निर्णयामुळे केवळ आवाज नसलेल्या प्राण्यांवर क्रूरता वाढणार नाही तर त्यांना आश्रयगृहात ठेवल्याने त्यांचे जीवही धोक्यात येतील. या आंदोलनात स्थानिक नागरिक, प्राणीप्रेमी आणि डॉक्टर मोठ्या संख्येने सहभागी झाले होते. या निर्णयाचा पुनर्विचार न केल्यास ते आंदोलन अधिक हिंसक करतील असा इशारा श्वानप्रेमींनी दिला आहे.
विवो-२
“ही मूक मुलांवरची क्रूरता आहे. न्यायालयाने दोन्ही बाजू ऐकून निर्णय घ्यायला हवा होता, पण हा निर्णय एकतर्फी आहे. त्यांना आश्रयगृहात ठेवल्यानंतर, कुत्रे आपापसात भांडतील आणि मरतील, कारण यासाठी कोणतेही नियोजन केलेले नाही. बलात्कारी आणि इतर गुन्हेगारांविरुद्ध न्यायालय कोणताही कठोर निर्णय का घेत नाही? कोणताही सायको मुलांचे अपहरण करतो, त्यांच्यावर बलात्कार करतो आणि महिनोनमहिने छळ करतो, परंतु त्यावर कोणताही कठोर निर्णय घेतला जात नाही. कुत्र्यांना मारल्यानंतर त्यांच्या विल्हेवाटीसाठी कोणतीही ठोस योजना नाही. फक्त कुत्र्यांनाच लक्ष्य का केले जात आहे? लोक घरी त्यांच्या मुलांना बाहेर कुत्रे मारू नका असे का शिकवत नाहीत, उलट मुलांना सांगितले जाते की आता कुत्र्याला चावण्याची वेळ आली आहे, कुत्र्याला मारून टाका.”
बाईट १ – डॉ. दीप्ती देशमुख
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowAug 17, 2025 09:45:38Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग...गरियाबंद में चार नक्सलियों ने किया सरेंडर...दो महिला व दो पुरुष जिसमें दीपक, कैलाश, रनिता, सुजाता नाम के नक्सलियों ने किया सरेंडर...मौके वारदात से डंप किए गए नक्सली सामाग्री जब्त...जिसमें 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैकजिन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल, नक्सली वर्दी सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण व लगभग 16 लाख नगदी, 12 बोर राउंड किए गए जब्त...सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं...रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा व नक्सल ऑपरेशन के आईजी अंकित गर्ग सहित तमाम बड़े पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं गरियाबंद।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 17, 2025 09:45:30Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत ढेंका में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब जर्जर आंगनबाड़ी भवन की छत का प्लास्टर अचानक बच्चों के ऊपर गिर पड़ा। घटना के समय मासूम बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि सभी सुरक्षित बच निकले। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन की बदहाल स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि लंबे समय से वे भवन की जर्जर हालत की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हैं और अब तक नया भवन बनाने की मांग अधर में लटकी हुई है। आपको बता दे कि खंडहरनुमा भवन में मासूमों की पढ़ाई कराना उनकी जान से खिलवाड़ करने जैसा है। हादसा भले ही टल गया हो, लेकिन इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है और अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नया भवन स्वीकृत नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे....
0
Report
GLGautam Lenin
FollowAug 17, 2025 09:45:24Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा के नगर भवन में वर्ष 2000 में बहाल शिक्षकों के द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लोहरदगा डीसी डॉ ताराचंद शामिल हुए। बीपीएससी के द्वारा एकीकृत बिहार में बहाल हुए शिक्षकों ने अपनी नौकरी का 25 वर्ष सफलता पूर्वक पुरा करने पर रजत समारोह का आयोजन किया था। इस मौके पर डीसी डॉ ताराचंद ने कहा की शिक्षकों की भूमिका देश निर्माण में काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में शिक्षकों को शिक्षण कार्य के प्रति अपना पूर्ण समर्पण देना चाहिए। क्योंकि शिक्षक की भूमिका हर कदम पर काफी महत्वपूर्ण है।
बाइट - डॉ ताराचंद, डीसी
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 17, 2025 09:33:56Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
इछावर में लव जिहाद मामले को लेकर हिंदू समाज का भारी आक्रोश,
आज नगर रहा संपूर्ण बंद
हजारों की संख्या में सकल हिंदू समाज ने आजाद चौक से रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंचकर किया हनुमान चालीसा पाठ और सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।
पिछले दिनों सीहोर से सामने आया था हिंदू युवती से लव जिहाद एवं दुष्कर्म का मामला, मामले में मोहसिन उर्फ राहुल को किया गया था गिरफ्तार,
आरोपी मोहसिन उर्फ राहुल पर लगाया युवती से धोखे से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को दिया एक घंटे का अल्टीमेटम — आरोपी की अवैध संपत्ति तोड़ी जाए, अन्यथा हिंदू समाज खुद करेगा कार्रवाई।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, एसडीएम बोले – “आरोपी की संपत्ति की जांच जारी, अवैध पाई गई तो की जाएगी तोड़फोड़ की कार्रवाई।”
बाइट- सुनील शर्मा संयोजक विश्व हिंदू परिषद
बाइट - जमील खान एसडीएम इछावर
0
Report
JAJhulan Agrawal
FollowAug 17, 2025 09:33:30Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1708ZBJ_RAM_SIBU ASTHI_R
एंकर --वीओ --झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता व झारखंड आंदोलन के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों का दामोदर और भैरवी नदी के संगम में विधिवत विसर्जन किया।
मुख्यमंत्री ने पारंपरिक संथाली रीति-रिवाजों के साथ यह अनुष्ठान पूरा किया। इस दौरान उनके साथ छोटे भाई बसंत सोरेन, पुत्र और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। श्राद्ध कर्म के 12 दिन पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव नेमरा से रजरप्पा पहुंचे। इससे पहले शनिवार को नेमरा में संस्कार भोज का आयोजन किया गया था, जहां लाखो लोगों ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रजरप्पा में दामोदर और भैरवी नदी के तट पर शांत वातावरण में पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ विसर्जन संपन्न हुआ। इसके बाद परिवार द्वारा अन्य धार्मिक परंपराओं का भी पालन किया गया।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 17, 2025 09:33:03Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची के लालपुर इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार रात जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट की घटना में दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए है। मारपीट की घटना वायरल हो चुकी है। घायल हुए युवकों ने सीधे तौर पर रेस्टोरेंट के मैनेजर गार्ड और पुलिस पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर रेस्टोरेंट ओनर ने बताया कि शराब के नशे में धूत होकर दो युवक रेस्टोरेंट में हंगामा कर रहे थे। इसके बाद कुछ लोगों ने मारपीट की है। उन्होंने कहा कि मारपीट में रेस्टोरेंट के स्टाफ शामिल नहीं थे।जबकि घायल युवकों का सीधे तौर पर आरोप है कि पुलिस के सामने कावेरी रेस्टोरेंट के मैनेजर और गार्ड ने उनके साथ मारपीट की है और उनका सर फोड़ दिया है।इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
बाइट..... लव भाटिया, ऑनर,कावेरी रेस्टोरेंट
बाइट....घायल युवक
बाइट.....घायल युवक
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 17, 2025 09:32:40Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय मोटर सायकल गिरोह पकड़ाया 15 मोटर सायकल व 4 चेचिस सहित 7 लाख कीमत की 19 मोटर सायकल बरामद
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटर साइकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, लगातार अनूपपुर जिले में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात हो रही थी जिसको संज्ञान में लेकर कोतमा पुलिस द्वारा चोरी की 15 मोटर साइकल व 04 चेंचिस सहित 7 लाख कीमती कुल 19 गाड़िया बरामद की गई है।
वीओ 01:- कोतमा थाना अंतर्गत फरियादी रमेश साहू पिता शुध्दू साहू निवासी बेलिया की शिकायत पर सैफ अहद पिता मो0 हुसैन उम्र 24 साल निवासी फिल्टर टोला कोतमा को चोरी की मोटर साइकल स्प्लेन्डर प्लस के साथ पकड़कर उससे पूछतांछ की गई, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर पूर्व में कोतमा बाजार से ही अलग-अलग जगहों से 04 मोटर साइकल चोरी काबुल किया है अभी कबाड़ियों से गाड़ियों की चेचिस और कुछ गाड़ियां बरामद की गई है। चोरों से मिली गाड़ियां अनूपपुर जिला और छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ की बताई जा रही हैं।
बाईट:- रत्नाम्भर शुक्ला, थाना प्रभारी कोतमा थाना
अभय पाठक
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 17, 2025 09:31:31Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली.....
- खेलने के दौरान मासूम बच्ची पर भरभरा कर गिरा कच्चा मकान
- जर्जर मिट्टी का दिवार गिरने से मासूम मलबे मे दबी
- मासूम के दबने से अफरातफरी का माहौल
- कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मासूम को मलबे से निकाला बाहर
- बेसुध बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल भागा पिता
- घायल हर्षिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ मे कराया गया भर्ती
- घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर
- नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव शनिवार की घटना.
वायरल वीडियो + अस्पताल का वीडियो
0
Report