Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001
रतलाम में जन्माष्टमी का जश्न: भक्तों का उमड़ा जनसैलाब!
CSChandrashekhar Solanki
Aug 17, 2025 00:01:50
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम रतलाम में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव इस बार भी पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात बारह बजे जब मंदिरों में जन्मोत्सव की आरती हुई तो भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आरती के बाद जैसे ही लोग सड़कों पर निकले तो मानो पूरा शहर उमड़ पड़ा हो। चारों तरफ श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दिया। सबसे खास नजारा तब देखने को मिला, जब ग्वाल टोली मटकी उतारने के लिए सड़कों पर उतरी। परंपरागत तरीके से बनी इन ग्वाल टोलियों ने देर रात तक मटकी उतरने का प्रयास जारी रखा। ढोल-नगाड़ों की थाप और "आलकी के पालकी, जय कन्हैयालाल की" के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कृष्ण की माखनचोरी लीलाओं की झलक इन आयोजन में साफ दिखाई दे रही थी। ग्वाल टोली के युवा एक के ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बना रहे थे, कई बार असफल हुए लेकिन हार मानने वाले नहीं थे। हर प्रयास के साथ उनका जोश और बढ़ता गया। आखिरकार करीब रात 2 बजे ग्वाल टोली ने ऊंचाई पर बंधी मटकी को उतार लिया। मटकी फूटते ही भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई। इनाम पाकर टोली के चेहरे खिल उठे और वे भक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ते चले गए। WT_JANMASHTMI_MATAKI_R. MP4 रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPRAVIN TANDEKAR
Aug 17, 2025 02:30:44
Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara Slug - 1708_BHA_FARMER_BONUS FILE - 7 VIDEO भंडारा जिल्ह्यातील धान उत्पादक आर्थिक विवंचनेत....... ना बोनस मिळाला ना मिळाले उन्हाळी धानाचे चुकारे खरिपाचे नियोजन कसे करवावे शेतकऱ्यांचा प्रश्न..... Anchor : भंडारा जिल्ह्यातील शेतकरी आर्थिक विवंचनेतून हतबल झाल्याचे चित्र सध्या जिल्ह्यात पाहायला मिळत आहे. मागील खरिपातील बोनस शासनाने जाहीर केला खरा मात्र अद्याप ते अनेक शेतकऱ्यांपर्यंत पोहचलेच नाही. आमच्या सरकारने बोनस दिला म्हणून सत्ताधारी पुढाऱ्यांनी बॅनरबाजी केली खरी मात्र वंचित शेतकऱ्यांकडे पाहायला आता कुणाला वेळ नाही . बोनस आल्याची वार्ता ऐकताच शेतकरी बँकेत फेऱ्या मारत आहेत, मात्र अद्याप बोनसचे पैसे खात्यावर जमा झालेच नाही जिह्यात शेतकरी हे बोनसच्या प्रतीक्षेतच आहेत. सध्या शेतकऱ्यांनी उसने उधार करून धानाची रोवणी केली मात्र आता लावलेल्या पिकाला खत देण्यासाठी शेतकऱ्याच्या हातात पैसा नाही त्यामुळे पिकाचे उत्पादन घटणार आहे. आता तरी शासनाने लाभार्थी शेतकऱ्याचे पैसे द्यावे ही शेतकऱ्यांकडून मागणी होत आहे. BYTE :- खेमराज गिऱ्हेपुंजे वंचित शेतकरी. लाखनी. BYTE :- यादोराव मुंगमोडे, शेतकरी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 17, 2025 02:16:22
Sikar, Rajasthan:
सीकर लोगो ने धूम धाम से मनाई जन्माष्टमी शहर के कल्याणजी का मंदिर व जाट बाजार में हुआ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रात 12 बजते ही हुआ गोपीनाथ राजा का अभिषेक एंकर सीकर जन्माष्टमी का उत्सव पूरे देश भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया उसी तर्ज पर सीकर में भी जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया शहर के विभिन्न जगहों पर भगवान कृष्ण की झांकियां सजाई गई व कृष्ण जन्म लीला का मंचन किया गया वहीं शहर के कल्याण जी का मंदिर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में दही मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बजरंग दल वह अभिमन्यु ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से मटकी फोड़ी गई वहीं जाट बाजार में टाइगर फोर्स द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग जगह से मटकी फोड़ने के लिए टीम आई और प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विभिन्न टीमों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मटकी फोड़ी गई इसके बाद रात 12:00 बजते ही शहर के विख्यात गोपीनाथ राजा के मंदिर में भव्य आरती के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें भगवान गोपीनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया गया जिससे पूरा मंदिर प्रांगण भजनों से झूम उठा वहीं शहर के कल्याण धाम मंदिर जानकीनाथ मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया गोपीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी शहर के सभी मंदिरों को लाइट के डेकोरेशन से सजाया गया था वही गोपीनाथ मंदिर को भी भगवान कृष्ण की झांकियां और लाइट डेकोरेशन से सजाया गया भगवान कृष्ण के जन्म के साथ शहर भर में आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ शहर में रंगीन आतिशबाजी की गई जिसका श्रद्धालुओं ने लुफ्त उठाया
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 17, 2025 02:16:22
Sikar, Rajasthan:
जिला नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोकेशन नीमकाथाना मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 धूमधाम के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व। शहर में अनेक जगह पर हुए धार्मिक कार्यक्रम। मंदिरों का किया गया विशेष श्रृंगार। एंकर नीमकाथाना में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया नीमकाथाना सहित आसपास के क्षेत्र में मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया।श्रीराम मंदिर, गायत्री मंदिर, बालाजी मंदिर, छावनी शिव मंदिर, बालाजी मंदिर, पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय के पास झांकियां सजाई गई। मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया गया।नीमकाथाना के श्री श्याम मंदिर को बाहरी कलाकारों ने बाबा श्याम के मंदिर को सजाया। इस दौरान आकर्षक झांकियां सजाई गई। साथ ही शहर के डीएसपी कार्यालय के पास कैलाश पर्वत की आकर्षक झांकी सजाई गई।कलाकारों ने भजनों की एक से एक एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी।वही झाकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे और दर्शन कर मन्नतें मांगी।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Aug 17, 2025 02:15:56
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद में डूब रहे छोटे भाई को बचाने नहर में कूदे 2 भाइयों की डूबने से मौत हो गई।हालांकि,दोनों बड़े भाईयों ने मिलकर छोटे भाई को जरूर बचा लिया मगर खुद पानी की तेज धार में बह गए।घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर खैरा गांव के पास कोयल नहर की है। मृतकों की पहचान माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी प्रिंस तथा रिशु के रूप में की गई है।घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुटुंबा थाना को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर तो जरूर पहुंची मगर एसडीआरएफ के आने की बात कह वहां से लौट गई।पुलिस के इस रवैए से ग्रामीण भड़क उठे और अंबा नबीनगर रोड को ओरडीह के पास जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुटुंबा के सीओ ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया तब जाकर जाम हट सका और यातायात फिर से बहाल हो सका।हालांकि,स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश जारी है मगर शवों की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है। बाइट - चंद्रप्रकाश,सीओ,कुटुंबा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 17, 2025 02:15:28
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 रायपुर बांध की मोरी खोले जाने से किसानों का हुआ भारी नुकसान। खारिया और मिन्डाला गांवों के किसानों की करीब 50 बीघा गोभी की फसल में भरा पानी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांध की मोरी खोलने से डेढ़ फीट तक पानी खेतों में भरा। प्रभावित किसानों ने सरकार से दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और फसल का मुआवजा देने की मांग की। एंकर नीमकाथाना के रायपुर बांध की मोरी खोले जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांध की मोरी खोलने से डेढ़ फीट तक पानी खेतों में भर गया। इससे खारिया और मिन्डाला गांवों के किसानों की करीब 50 बीघा गोभी की फसल में पानी भर गया।प्रभावित किसान इजारे पर ली गई जमीनों पर सब्जी की खेती कर रहे थे। किसानों ने बांध कर्मचारी नरेश सैनी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मोरी की चाबी खारिया गांव के यादराम के पास है। ग्रामीणों ने यादराम से चाबी मंगवाकर धोलाराम यादव की मदद से मोरी का गेट बंद करवाया।किसानों का कहना है कि नहर को कई जगह अवैध रूप से बंद किया गया है। नहर की सीमा पर पक्के मकान बनाए गए हैं। इससे पानी की निकासी रुक गई और वह सीधे खेतों में चला गया। प्रभावित किसानों ने सरकार से दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और फसल का मुआवजा देने की मांग की है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 17, 2025 02:02:22
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन -बाबा श्याम की नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा उल्लास के साथ मनाया,आधी रात 12 बजते ही नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से मंदिर परिसर गुंज उठा, घर घर राधाकृष्ण की सजी जीवित झांकियां, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात्रि 12 बजते ही मंदिर प्रांगण में नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा।बाबा श्याम के दरबार को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया। मंदिर को मोर पंख,मोर,दही हांड़ी,म्या यशोदा-कृष्ण,पर्वत लिये वीर हनुमानजी आदि झांकियों के साथ विभिन्न रंगीन फूलों से आकर्षक सजाया गया।वही बाबा श्याम श्याम रूप में सजे के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।साथ ही भक्तजन एक पल के दर्शन के लिए आतुर दिखाई दिए।कस्बे के घर-घर में राधा-कृष्ण की जीवित झांकियां सजाई गईं जिनमें छोटे-छोटे बच्चों ने बाल कृष्ण व राधा के रूप में सजे सभी का मन मोह लिया। मंदिरों और गलियों में हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे गूंजते रहे।भक्तों के लिए पारंपरिक पंजीरी प्रसाद का वितरण किया गया। जिसके लिए लंबी कतारें लगी रहीं। इस बार कृष्ण जन्मोत्सव पर आतिशबाजी नहीं की गई जिससे आयोजन शांति और श्रद्धा के वातावरण में सम्पन्न हुआ।पूरे कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रही। श्री श्याम मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस जाप्ता मुस्तैदी से तैनात रहे, जिससे भक्त निश्चिंत होकर बाबा श्याम और बालकृष्ण के दर्शन कर सके।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 17, 2025 02:02:22
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 रायपुर बांध की मोरी खोले जाने से किसानों का हुआ भारी नुकसान। खारिया और मिन्डाला गांवों के किसानों की करीब 50 बीघा गोभी की फसल में भरा पानी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांध की मोरी खोलने से डेढ़ फीट तक पानी खेतों में भरा। प्रभावित किसानों ने सरकार से दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और फसल का मुआवजा देने की मांग की। एंकर नीमकाथाना के रायपुर बांध की मोरी खोले जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बांध की मोरी खोलने से डेढ़ फीट तक पानी खेतों में भर गया। इससे खारिया और मिन्डाला गांवों के किसानों की करीब 50 बीघा गोभी की फसल में पानी भर गया।प्रभावित किसान इजारे पर ली गई जमीनों पर सब्जी की खेती कर रहे थे। किसानों ने बांध कर्मचारी नरेश सैनी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि मोरी की चाबी खारिया गांव के यादराम के पास है। ग्रामीणों ने यादराम से चाबी मंगवाकर धोलाराम यादव की मदद से मोरी का गेट बंद करवाया।किसानों का कहना है कि नहर को कई जगह अवैध रूप से बंद किया गया है। नहर की सीमा पर पक्के मकान बनाए गए हैं। इससे पानी की निकासी रुक गई और वह सीधे खेतों में चला गया। प्रभावित किसानों ने सरकार से दोषी कर्मियों पर कार्रवाई और फसल का मुआवजा देने की मांग की है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Aug 17, 2025 01:46:47
Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित निवास में मनाया जन्माष्टमी का त्योहार. भगवान श्री कृष्ण की पूजा-आरती की. आंगनबाड़ी के नन्हें बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने मनाई जन्माष्टमी. बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर कार्यक्रम को जीवंत बनाया. मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिठाई, चॉकलेट और गिफ्ट भी दिए. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण लीला की झांकियां और प्रसंग प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री निवास के अधिकरी-कर्मचारी और भाजपा नेता रहें मौजूद.....
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 17, 2025 01:17:30
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया था। भजन और कीर्तन के बीच भक्तों ने झूमते हुए नंदलाल का जन्मोत्सव मनाया। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आनंद और आशीर्वाद प्राप्त किया। 121- पुजारी के साथ
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 17, 2025 01:15:09
Ujjain, Madhya Pradesh:
श्री गोपाल मंदिर के बाहर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सपत्नीक भगवानश्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर दर्शन किए और भजन गाए। दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और भगवान श्री गोगादेव की गोगा नवमीं की शुभकामनाएं दी तथा मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर परिसर के बाहर शाम से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था। भगवान श्री कृष्ण पर आधारित भजन निरंतर प्रस्तुत किए ज जा रहे थे। विभिन्न स्थानों पर मंच लगाए गए थे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज,विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावति यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गिरी जी शर्मा ने मुख्यमंत्री को मंदिर की ओर से माला भेंट की। shot- मुख्यमंत्री के भजन करते हुए शॉट बाइट - पुजारी wt - कृष्ण भक्त और पुजारी से बातचीत
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 17, 2025 01:01:43
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मलारी गांव की रहने वाली 25 वर्षीय रोली नाम की महिला का गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक क्लीनिक में इलाज के दौरान देर रात 10.30 बजे के करीब मौत हो गई है। 25 रोली बुखार होने पर डॉक्टर शोएब इकबाल के पास देर शाम इलाज करवाने आई थी। जहां जनता मेडिकल स्टोर के अंदर डॉ. शोएब इकबाल द्वारा अवैध रूप से क्लीनिक का संचालन कर इलाज किया जा रहा था। डॉक्टर शोएब इकबाल द्वारा रोली को बुखार ठीक करने के लिए इंजेक्शन लगाया गया और इसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और महिला की मौत हो गई। 25 वर्षीय महिला की मौत के बाद नाराज परिजन बीते 2 घंटे से गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने जनता मेडिकल के अंदर और बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस द्वारा परिजनों को काफी देर से समझाया जा रहा है लेकिन परिजन शव देने को तैयार नहीं है। वही गोंडा की नगर कोतवाली पुलिस जनता मेडिकल स्टोर के संचालक को नगर कोतवाली ली गई है जहां पूछताछ करके पूरे की जांच में जुटी हुई है। बाइट- पीड़ित महिला। Visual
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 17, 2025 01:01:36
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI \रतलाम रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दौरे में बदलाव देखने को मिला। पहले जारी शासकीय कार्यक्रम के अनुसार सीएम को 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे ग्राम कुंडाल पहुँचना था, लेकिन इससे पहले ही देर रात करीब डेढ़ बजे वे रतलाम सर्किट हाउस पहुँच गए। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज रविवार दोपहर कुंडाल में होने वाले कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री समय से पहले पहुँच सकते हैं। देर रात सर्किट हाउस पहुँचने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने किया। इस दौरान सीएम ने अपने अनूठे अंदाज़ में मंत्री चेतन कश्यप को मोर पंख भेंट कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री के इस खास अंदाज़ ने उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा और माहौल को आत्मीय बना दिया। अब सीएम डॉ मोहन यादव रतलाम के बंजलि हवाई पट्टी से हेलीकॉपटर से कुंडाल गांव पहुंचेंगे, और कार्यक्रम मे शामिल होंगे रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 17, 2025 01:00:52
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली, घायल इनामी शिवम को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस टीम पर बदमाश ने की थी फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद, बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 17, 2025 01:00:47
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गांव के पोखरे किनारे खेत में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली के कटौली खुर्द गांव में संदिग्ध परिस्थिति में अधेड़ व्यक्ति की मौत को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि गांव के ही निवासी मजदूरी करने वाला नरेन्द्र कुमार 47 वर्षीय जो गांव के एक पोखरे में मछली मारने घर से निकले थे। जहां दोपहर बाद शाम को करीब तीन बजे गांव के लोग पहले अस्पताल ले गए इसके बाद शव को घर पहुंचाया तो स्वजनों में कोहराम मचा और रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा विधिक कार्यवाही में जुट गई है। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का आरोप है कि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है, जिनके कान पर चोट के निशान भी हैं। जिन लोगों द्वारा डेड बॉडी को लाया गया उनसे पूछताछ तथा कारणों की जांच होनी चाहिए। वहीं परिजनों की मांग है कि अगर कोई अपराध किया गया है तो उनको सजा दी जाये। Bite :- मृतक के परिजन
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 17, 2025 01:00:41
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- वैसे तो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार गोंडा के सभी थानों में भक्ति भाव के साथ मनाया गया है ताकि भगवान श्री कृष्णा का जन्म होते ही लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाया। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भक्ति भाव के अलावा भी कुछ अश्लीलता भी गोंडा जिले के छपिया थाने में देखने को मिली है। जहां भक्ति गानों के बजाय थाने पर तैनात दारोगा चौकी इंचार्ज,पुलिसकर्मी,सिपाही स्थानीय ग्रामीणों के साथ भोजपुरी और फिल्मी गानों पर जमकर नाचते हुए झूमते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो में भोजपुरी गाने पर "चुम्मव ले जा गाल में संगे दिलवा ले जा रुमाल में वही दूसरे वायरल वीडियो में फिल्मी गाने "राणा जी मुझे माफ करना गलती मारे से हो गई" वहीं तीसरे वायरल वीडियो में एक चुम्मा तू मुझको उधार देय दे बदले में यूपी बिहार लय लें। इन्हीं तीनों गानों पर पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों का जमकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाने के अंदर किया जा रहे। इस डांस को लेकर के तरह-तरह का सवाल कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं। कि आखिर भक्ति के बीच शक्ति और इस तरीके से अश्लीलता दिखाने की क्या आवश्यकता थी। जिले के 16 थानों में भक्ति भाव से कार्यक्रम किया गया लेकिन एक थाने में इस तरीके से भोजपुरी और फिल्मी गाने बजाए गए। Viral Video
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top