Back
रामकेश निषाद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए तली पूड़ियाँ, जानें वीडियो में क्या हुआ!
SKSandeep Kumar
Aug 03, 2025 14:47:23
Hamirpur, Himachal Pradesh
EXCLUSIVE
हमीरपुर-:यूपी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद हमीरपुर पहुंचे,
मोदी रसोई पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों के लिए तली पूड़ियाँ,
प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने अधिकारियों के साथ मिलकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा,
प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना,
रामकेश निषाद ने बाढ प्रभावित इलाकों के लोगों को हर संभव मदद का दिया भरोसा,
कुछेछा डिग्री कालेज में बनाए गए राहत शिविर केंद्र में पहुंचकर यहां की व्यवस्थाओं को देखा,
अधिकारियों को राज्य मंत्री ने लोगों की मदद के लिए दिये आवश्यक निर्देश,
दैवीय आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर लोगों को मदद पहुँचाये जाने के विषय में ली जानकारी
बाढ़ को लेकर रामकेश निषाद को सौंपी गई है जिले की जिम्मेदारी।
NOTE- प्रभारी मंत्री के पूड़ी तलते एक्सक्लुसिव वीडियो
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSParmeshwar Singh
FollowAug 06, 2025 06:45:15Sheopur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग
कूनो नेशनल पार्क से बाहर चीते, कुनो नेशनल पार्क की सीमा को लाँघ कर दो चीतों कराहल क्षेत्र के जाखदा गाँव पहुचे. जाखदा गांव में दोनों चीतो ने बाड़े में बंद गाय के बछड़े का किया शिकार, कुनो नेशनल पार्क के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 06, 2025 06:34:00Nagaur, Rajasthan:
मकराना, डीडवाना
मकराना के सफेद बडी गांव मे विशाल तेजा गायन का हुआ आयोजन. तेजा गायन के दौरान बडी संख्या मे उमडे आसपास के गांवो के ग्रामीण और तेजा गायन का लिया आनंद.
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 06, 2025 06:33:56Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर शहर के विश्वकर्मा भवन मे तीज महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन. इस दौरान महिलाओ द्वारा पारम्परिक वेशभूषा पहन पर विभिन्न प्रतियोगिता मे लिया भाग. साथ ही प्रतियोगिता मे विजेताओ महिलाओ को किया पुरस्कृत.
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 06, 2025 06:33:42Nagaur, Rajasthan:
नागौर
नागौर शहर के पारिक भवन मे चिरमी कार्यक्रम का हुआ आयोजन. इस दौरान महिलाओ ने चिरमी खेल के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओ मे लिया भाग.
0
Report
CDChampak Dutta
FollowAug 06, 2025 06:32:17Kaji Chak, West Bengal:
মুখ্যমন্ত্রী ঝাড়গ্রাম যাওয়ার পথে ঢুকতে পারেন "আমাদের পাড়া আমাদের সমাধান" এর কোনো একটি ক্যাম্পে। সেইমত মেদিনীপুর পৌরসভার ৯ নম্বর ওয়ার্ডের কর্নেলগোলা শ্রী নারায়ণ বিদ্যাভবন বালিকা বিভাগ স্কুল কে প্রস্তুত রাখা হয়েছে।
ছবি 2c
Slug- 0608ZG_WMID_CM_PREP_R
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 06, 2025 06:30:56Satna, Madhya Pradesh:
सतना। जिले के नागौद ब्लॉक के ग्राम सेमरी में स्थित शहीद मनमोहन सिंह परिहार के स्मारक में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर देशभक्ति और बलिदान की भावना को गहरी ठेस पहुँचाई है। स्मारक में लगी प्रतीकात्मक बंदूक को शरारती तत्वों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। शहीद मनमोहन सिंह परिहार, बल संख्या 830735961, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में पदस्थ थे और 11 मार्च 2014 को छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में एक नक्सली हमले में वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके बलिदान की स्मृति में उनके गृह ग्राम सेमरी में एक स्मारक का निर्माण कराया गया था। इससे पूर्व भी स्मारक में लगी बंदूक को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसे शहीद की पत्नी श्यामा सिंह परिहार ने स्वयं पुनर्स्थापित कराया था।
लेकिन एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है। बताया गया कि जब श्यामा सिंह स्मारक पर पहुँचीं तो बंदूक को गायब पाया। यह दृश्य देखकर वे बेहद व्यथित हो गईं और उन्होंने इस कृत्य को देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सपूत के सम्मान का अपमान बताया। उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस महानिरीक्षक नई दिल्ली को एक आवेदन भेजते हुए दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि इस तरह के राष्ट्रविरोधी और पीड़ादायक कृत्य को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई और इस प्रकार के कृत्य करने का साहस न करे। शहीद की पत्नी ने प्रशासन और समाज से भी अपील की है कि वे स्मारकों की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान की रक्षा के लिए आगे आएं।
byte
प्रेमलाल कुर्वे
एडिशनल एसपी सतना
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 06, 2025 06:30:38Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने मींडोली गांव में ग्रामीणों की बैठक लेकर नशा मुक्ति के साथ ही मृत्यु भोज को बंद करने को लेकर शपथ दिलाई।थानाधिकारी विश्नोई ने उपस्थित सभी लोगों को अपने किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में किसी भी तरीके का नशा उपलब्ध नहीं करवाने को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हमारा एक कांस्टेबल बिना वर्दी में आपके कार्यक्रम के बीच रहता है। आपके वहां किसी भी प्रकार का नशा चल रहा है तो फिर आपको जेल की हवा खानी पड़ेगी। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने नशा व मृत्यु भोज के खिलाफ शपथ ली।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 06, 2025 06:30:25Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष व आरपी भागीरथ कड़वासरा ने विद्यालयों का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया, आधे दर्जन स्कूलों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से भी शिक्षा के बारे में जानकारी ली।इसके साथ ही जर्जर कमरों में विद्यार्थियों को नहीं बिठाने के निर्देश प्रदान किया। सभी विद्यार्थियों को वर्क बुक वितरण व नामांकन बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 06, 2025 06:30:19Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रधान शांति जाखड़ एवं उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी एक दूसरे को राखी बांधकर सीडीपीओ उषा सोलंकी के नेतृत्व में मिठाई भी वितरण की गई।
0
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 06, 2025 06:30:10Raipur, Chhattisgarh:
कार्यकर्ता सम्मान के दौरान का वीडियो जारी कर कांग्रेस की ओर से कसे गए तंज के मामले पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर का बयान, कहा-
कांग्रेस पार्टी में संगठन नाम की चीज होती नहीं है. इसलिए कोई संगठनात्मक काम की भावनाएं उन्हें समझ आती नहीं. कांग्रेस को राजनीति के लिए मुद्दे की तलाश करनी चाहिए. कांग्रेस पूरे देश और प्रदेश में मुद्दाविहीन हो चुकी हैं. ये कोर्ट से फटकार खाने वाली पार्टी है. इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. मैं एक अनुशासित पार्टी का कार्यकर्ता हूं जो सबको साथ लेकर चलते है. रही बात मेरे ऊपर लिखने की तो जो एक परिवार के ताबेदार है. वो इसे नहीं समझ सकते हैं. एक परिवार के सेवक ना बोले तो ज़्यादा अच्छा है. वो मुझे उत्तेजित नहीं कर सकते है. मुद्दे से हटा नहीं सकते, जो मुझे कहना है वो मैं कहूंगा
कांग्रेस ने अजय चंद्राकर के पोस्ट किए वीडियो में बैकग्राउंड में एक वायरल गाने का किया यूज़, इस मामले पर चंद्राकर ने कहा-
मेरे दिल में कोई छुरी नहीं चल रही है. मुझे छे बार पार्टी ने टिकट दिया है. 5 बार जीता हूं. मेरा स्ट्राइक रेट अच्छा है जो जनता ने तय कर दिया है. कांग्रेस के कुछ बोलने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
हाफ बिजली बिल योजना में संशोधन के मामले को लेकर कांग्रेस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शन. इस मुद्दे पर अजय चंद्रकर ने तंज कसते हुए कहा-
कांग्रेस कागज और मुंह की पार्टी है, दिमाग नहीं चलता कांग्रेस के लोगों का. कांग्रेस किसी विषय में दृष्टिकोण नहीं रखती. कोई घटना घटती है तो कांग्रेस प्रतिक्रिया देती है, राष्ट्रीय मुद्दों पर बिना दिमाग के बात करते हैं तो विरोधी मजबूत होते हैं
मंत्रियों के बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कहा-
किसी के दौरे पर टिप्पणी करना राजनीति में नहीं होना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष क्या कर रहे हैं? उनके लापता सांसद क्या कर रहे हैं? केटीएस तुलसी, रंजीता रंजन, राजीव शुक्ला कहां है? कांग्रेस खुद छत्तीसगढ़ के दौरे में असफल रही है, लोकतंत्र में कुछ भूमिका निभाए कांग्रेस
बाईट- अजय चंद्राकर, विधायक, भाजपा.....
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 06, 2025 06:21:05Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में कांवड़ियों से ट्रैक्टर ट्रॉली का डीजे हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगने से ट्रैक्टर ट्राली से दो कावड़िया नीचे गिर गए। जिसमें दोनों कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। साथ ही दो अन्य कावड़िये घायल हुए हैं। कांवरिया गांव से जलाभिषेक के लिए कछला घाट से गंगाजल भरने जा रहे थे। फिलहाल घायल कांवड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना थाना परौर क्षेत्र के कुंडरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के लोग जलाभिषेक करने के लिए जल लेने कछला घाट जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली का डीजे काफी ऊंचा था। जिस पर कावड़िये डांस कर रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पर लगा डीजे हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में करंट उतर आया। इसी बीच करंट लगने की वजह से चार कांवरिया ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर गए। इनमें से एक कांवरिया की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मौत हो गई। जबकि दूसरे कांवरिये ने गंभीर रूप से घायल होने की वजह से दम तोड़ दिया। साथ ही दो अन्य कावड़िया भी घायल हो गए। करंट लगने की खबर के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवरियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही दो मृतक कांवड़ियों के शवों को भी कब्जे में ले लिया है। फिलहाल घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है।
बाईट - अजय राय, सीओ
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 06, 2025 06:20:55Surajpur, Chhattisgarh:
सूरजपुर ब्रेकिंग --
चार निजी स्कूलों पर बड़ा खुलासा, नोडल प्राचार्य की आईडी हैक करने का आरोप,,
RTE की राशि हड़पने के लिए पोर्टल में की गई अनाधिकृत एंट्री,,
बिना अनुमति के दावा प्रतिपूर्ति सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने का मामला,,,
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी चार स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस,,,
शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, बड़ी कार्रवाई के संकेत,,,
पुलिस जांच में जुटा,,साइबर अपराध की भी आशंका,,
बाइट- भारती वर्मा,, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 06:20:19Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आठवां दिन है कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है बता दे की पुलिस भर्ती घोटाले को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कांस्टेबल की वर्दी पहन कर या प्रदर्शन किया है और मांग की है कि जो बेरोजगार युवा है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए जो भर्ती निकलती है उसमें जो एग्जाम देने तक नहीं जाते उन्हें पास कर दिया जाता है और जो लाखों बच्चे एग्जाम देते हैं उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है इस तरीके का घोटाला नहीं चलने दिया जाएगा
wt....
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 06, 2025 06:20:03Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 6 अगस्त 2025
स्लग-GANGA
एंकर-बेगूसराय में गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिस वजह से लोगों को काफी फजीहत हो रही है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस कदर गांव और घरों में पानी प्रवेश कर गया है गांव के लोग कमर भर पानी में पैदल आने-जाने को विवश है तो कुछ जगहों पर नाव और बांस के चचरी का नाव बनाकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं। गंगा के उत्तर दिशा में अवस्थित बेगूसराय के कई प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है। बेगूसराय जिले के तेघरा प्रखंड बछवारा प्रखंड मटिहानी प्रखंड बलिया प्रखंड और साहेबपुरकमाल प्रखंड गंगा किनारे बसा हुआ है, इस वजह से कई प्रखंडों के कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। तेघरा प्रखंड के रातगांव पंचायत के वार्ड नंबर 13 और 14 में पूरी तरह से गंगा का पानी प्रवेश कर गया है जहां आप देख सकते हैं कि जुगाड़ के चचरी के नाव , और नाव से आ जा रहें हैं, सड़कों पर कमर भर से ज्यादा पानी है लोग कमर भर पानी में आने जाने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी और बलिया प्रखंड के शिवनगर गांव में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है आप देख सकते हैं कि गांव के सड़कों पर जहां कमर पर पानी है वहीं गांव के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार दो-तीन दिनों से गंगा का जलस्तर बढने से गांव में पानी प्रवेश कर गया है अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने जल्द से जल्द राशन और जानवर के चारे की व्यवस्था के साथ-साथ नाव की मांग की है ताकि लोगों को इस परेशानी में थोड़ी मदद मिल सके।
बाइट- कृष नंदन कुमार-स्थानीय निवासी
बाइट- स्थानीय वार्ड सदस्य- रात गांव पंचायत
बाइट- स्थानीय-शिवनगर गांव
बाइट- स्थानीय- शिवनगर
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 06, 2025 06:19:42Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_हरदा में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हैं। इस साल किसानों ने सोयाबीन की जगह मक्का की खेती का रकबा तीन गुना बढ़ाया है, लेकिन समय पर यूरिया न मिलने से फसल को नुकसान का खतरा बढ़ रहा है। मंगलवार को प्रशासन ने एमपी एग्रो, डीएमओ गोदाम और सोसायटी के माध्यम से खाद वितरण की जानकारी दी, जिसके बाद सैकड़ों किसान गोदामों पर पहुंच गए। किसान बैरिकेड के बीच मच्छरों से जूझते हुए रात भर जागकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि अब उन्हें फसल बचाने के लिए यूरिया की तत्काल जरूरत है। इसलिए वे पूरी रात लाइन में रहकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि फसल बोने के एक महीने बाद भी एक बार यूरिया नहीं मिल पाया है, जिससे मक्का की फसल पीली पड़ने लगी है। किसानों का कहना है कि वे पहले भी कई बार लाइन में लगे, लेकिन बारी आने तक खाद खत्म हो जाती है और खाली हाथ लौटना है,
Wt 01 अर्जुन देवड़ा, हरदा
0
Report