Back
रायपुर लूट: कारोबारी निकला मास्टरमाइंड, 15 लाख की कहानी का खुलासा!
RNRajesh Nilshad
Aug 12, 2025 12:54:07
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर
कांपा मे कारोबारी से हुए 15 लाख लूट का हुआ खुलासा.. लूट का पीड़ित ही निकला पूरे मामले का मास्टरमाइंड.. पूछताक्ष मे प्रार्थी द्वारा लगातार बयान बदलने से गहराया शक.. फर्जी तरीके से मनगढंत कहानी बनाकर दिए थे वारदात को अंजाम.. MCX मे हुए नुकसान और देंनदारी से बचने बनाया फर्जी कहानी.. उड़ीसा के कारोबारी से देनदारी के चलते रची गई साजिश.. प्रार्थी चिराग के खिलाफ फर्जी मुकदमा के नाम पुलिस दर्ज कर,करेंगी कार्रवाई.. पंडरी थाना क्षेत्र का मामला.. रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिँह ने पूरे मामले का किया खुलासा..
बाइट- डॉ लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KMKuldeep Malwar
FollowAug 13, 2025 10:34:18Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी में गुंडागर्दी की हद पार करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि जी मीडिया इस इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो भिवाड़ी के खानपुर मोड पर एक कार के ड्राइवर के द्वारा यू टर्न लेने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, वायरल वीडियो में कुछ लोग तीन लोगों पर जानलेवा हमला करते हुए नजर आ रहे है। वायरल वीडियो में बदमाश युवकों पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। एक बदमाश युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर रहा है तो वहीं दूसरा बदमाश युवक पर भारी भरकम पत्थर उठाकर मारता हुआ दिखाई दे रहा है, बताया जा रहा है कि सभी घायल युवकों को उपचार के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में रैफर किया गया है
इस हमले में रविंद्र यादव (28), महेंद्र, और मोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हैं और रेवाड़ी के निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि भिवाड़ी पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाया गया है, जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को शाम करीब 5:30 बजे महेंद्र और मोहित शर्मा भिवाड़ी बायपास पर एक मॉल के सामने यू-टर्न ले रहे थे। ट्रैफिक जाम के कारण उनकी कार को एक सफेद आई-20 कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब उन्होंने आपत्ति जताई तो कार चालक ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और अपने 20-22 साथियों को फोन कर बुला लिया।
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 13, 2025 10:33:53Faridabad, Haryana:
एंकर फरीदाबाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बलजीत कौशिक को फरीदाबाद का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने उनका नाम घोषित किया।
बलजीत कौशिक ने जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस को जिले में मजबूत करने का काम करेंगे।
स्थानीय कार्यकर्ताओं में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है और माना जा रहा है कि इससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी।
बाईट बलजीत कौशिक जिला अध्यक्ष
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 13, 2025 10:33:44Churu, Rajasthan:
Slug
1308ZRJ_CHURU_HIKING_R
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़
लोकेशन सुजानगढ़
स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
पार्षद रेवंत मल पंवार ने किया जयपुर कूच
जयपुर में मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
सुजानगढ़ शहर की समस्याओं को लेकर शुरू की पदयात्रा
वाल्मीकि बस्ती स्थित से शुरू की पदयात्रा
सुजानगढ़। सुजानगढ़ शहर की विभिन्न समस्याओं एवं मांगो को लेकर पार्षद रेवंतमल पंवार ने जयपुर के लिए पैदल कूच किया है।
पार्षद रेवंत मल पंवार ने बताया कि बरसात के दिनों में शहर के विभिन्न मौहल्लों में जल भराव की समस्या का निराकरण करने, केन्द्रीय बस स्टैण्ड को शुरू करवाने, आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने, सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने, नगरपालिकाओं के सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन प्रक्रिया तीन महीने में शुरू करवाने, एससी आयोग में वाल्मीकि समाज को प्रतिनिधित्व देने, राजस्थान सफाई कर्मचारी आयोग की नियुक्ति करने, सफाई कर्मचारियों की अवरूद्ध मांगों का समाधान करने, सफाई कर्मचारी के बीमार होने पर उसके परिवार के सदस्य को नौकरी देने, वाल्मीकि समाज के लिए सुजानगढ़ में छात्रावास का निर्माण करवाने की मांग को लेकर जयपुर कूच किया है। जयपुर कूच से पहले वाल्मीकि समाज के लोगों ने पार्षद रेवंत मल पंवार का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया।
बाइट रेवंत मल पंवार, पार्षद
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 13, 2025 10:33:32Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर -मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने आज अजमेर दौरे के दौरान अजमेर और ब्यावर के आला अधिकारियों के साथ दो घंटे तक विस्तृत बैठक कर जिले के विकास, प्रशासनिक कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अजमेर प्रशासन के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि जिले ने कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सराहनीय प्रगति की है, जिसे और बेहतर बनाने की जरूरत है।
मुख्य सचिव ने कहा कि अवैध खनन पर सख्ती बरती जाए और इस पर पूर्ण रोक के लिए ठोस रणनीति अपनाई जाए। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी पुलिस गश्त, जागरूकता कार्यक्रम और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने धार्मिक उत्सवों के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
बैठक में "राइजिंग राजस्थान" के तहत साइन हुए एमओयू, शहर के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, और बुनियादी ढांचे के विकास पर भी चर्चा हुई। पंत ने स्पष्ट किया कि वर्षा ऋतु से पहले नालों और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।
उन्होंने राजस्व अर्जन के क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं, कर संग्रह और अन्य माध्यमों से आय बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को तेज करने और सुरक्षा में सेंध डालने वाले मुद्दों पर गंभीरता से काम करने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त, पुलिस आईजी,कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, विकास प्राधिकरण और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। बैठक के बाद मुख्य सचिव पंत लंच के उपरांत जोधपुर के लिए रवाना हो गए।
बाइट - सुधांशु पंत, मुख्य सचिव
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 13, 2025 10:33:12Thane, Maharashtra:
शहापूर व कल्याण मध्ये पावसाची हजेरी..
१५ दिवसांच्या विश्रांतीने पाऊस आल्याने बळीराजा सुखावला...
ॲंकर...
गेली दहा ते पंधरा दिवसांपासून शहापूर व कल्याण तालुक्यात पावसाने दडी मारल्याने शेतकरी चिंताग्रस्त झाला होता. पण आज सकाळ पिसूनच पावसाने जोरदार सुरुवात केल्याने शेतकरीराजा सुखावलेला कमालीचा सुखावला आहे. पावसाने दडी मारल्याने भात पिकावर यांचा परिणाम झाला होता. अनेक रोगांनी पिकावर अतिक्रमण केले होते. आज पाऊस सुरू झाल्याने यावर काही प्रमाणात फरक पडणार आहे. तसेच भात पिकाला अजून पावसाची नितांत गरज असल्याचे व्यथा शेतकरी व्यक्त करत आहेत. शहापूर व कल्याण तालुक्याच्या ग्रामीण भागात सध्या पावसाची रिपरिप सुरूच आहे. यामुळे वातावरण देखील गारवा निर्माण झाला आहे. वेद शाळेने दर्शविलेल्या अंदाजा नुसार आज पावस सकाळपासूनच सुरु आहे.
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 13, 2025 10:33:01Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। मसूदा थाने की रामगढ़ चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में घायल युवक को उपचार हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। अस्पताल भर्ती युवक के परिजनों ने कांस्टेबल पर युवक के साथ गंभीर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कांस्टेबल के खिलाफ सखत कार्यवाहीं की मांग की है। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती युवक कानपुरा मसूदा निवासी दलबीरसिंह पुत्र नारायणसिंह के बडे भाई बलबीर सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई 10 अगस्त को रामगढ़ स्थित नवकार पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि दलबीर के पास टंकी के ताले की चाबी नहीं होने पर उसने पंपकर्मी से किसी भी प्रकार की कोई चाबी मांगी। इस बात को लेकर पंपकर्मी तथा दलबीर के बीच कहासुनी हो गई। इस पर पंपकर्मी ने इसकी शिकायत रामगढ़ पुलिस चौकी में कर दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे चौकी के कांस्टेबल ने दलबीर को लेकर चौकी पहुंचा। बलवीर ने आरोप लगाया कि इस दौरान कांस्टेबल ने दलबीर के साथ मारपीट कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाई। उसने बताया कि 11 अगस्त को जमानत पर रिहा होने के बाद दलबीर ने उसके साथ मारपीट करने की जानकारी दी। जिसके बाद मंगलवार को उसे राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया है। बलवीरसिंह ने जिला पुलिस प्रशासन से दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सखत कार्यवाहीं की मांग की है।
BITE_बलबीर सिंह बडे भाई
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 13, 2025 10:32:54Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
प्राइवेट स्कूल की लापरवाही आई सामने
ठूस ठूस कर इनोवा वाहन में भरकर स्कूली बच्चों का किया जा रहा है परिवहन
बच्चों की जान को जोखिम में डालकर किया जा रहा है परिवहन
यातयात नियमो की खुले आम उड़ाई जा रही है धज्जियां
स्कूल की छुट्टी होने के बाद इनोवा वाहन में करीब 15 से अधिक बच्चों को बैठाकर किया जा रहा है परिवहन
रामानुजगंज के प्राइवेट स्कूल का मामला
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowAug 13, 2025 10:32:41Ramban, :
Army Organises Tiranga Rally in Bankoot area of Banihal to promotes National Unity among Students
Slug-1308ZS_RBN_ARMY_RALY_R
By Raja Rehber Jamal
Location:Ramban
Anchor:In a vibrant display of patriotism and national unity, the Indian Army’s Rashtriya Rifles unit based in Banihal organised a Tiranga Rally and awareness programme under the Har Ghar Tiranga campaign in the Bankoot area of Ramban district on Wednesday.
The event aimed to inspire patriotism and unity among the villagers, particularly the youth, while fostering awareness about the national flag and its significance.
The programme commenced with the unfurling of the National Flag, followed by the singing of the National Anthem by students and staff. A series of cultural performances, patriotic songs, and speeches by school children highlighted the sacrifices of our freedom fighters and the importance of safeguarding the nation’s unity and integrity.
The event was organised at Government Higher Secondary School Bankoot where Headmaster Mushtaq Ahmed Wani was the chief guest, and a senior Army officer attended as the guest of honour.
The Army officers addressed the gathering, encouraging citizens to proudly hoist the Tricolour at their homes, in line with the Har Ghar Tiranga campaign initiated by the Government of India.
Speaking on the occasion, the Army officer emphasised that the initiative was aimed at instilling a sense of patriotism and belonging among students, making them aware of the significance of the Har Ghar Tiranga campaign. He added that students are the true ambassadors of the campaign and play a vital role in spreading the message of unity.
Headmaster Mushtaq Ahmed Wani expressed gratitude to the Army for organising such a meaningful and educational programme, highlighting its impact on students’ awareness and engaagement.
The event witnessed enthusiastic attendance by villagers, school authorities, students, and local dignitaries, making it a memorable tribute to the spirit of freedom and national pride.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Army Officer Capt Khush.
2. Headmaster Mushtaq Ahmed.
3 student.
4. Student
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
YMYadvendra Munnu
FollowAug 13, 2025 10:32:35Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई चालू करने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान पूर्व मंत्री और उनके समर्थकों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत खूनी संघर्ष के बाद 13 अगस्त को स्थानीय हाइवा वाहन मालिकों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके समर्थकों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर हजारीबाग टंडवा मुख्य सड़क राज्य पथ संख्या 7 को पूरी तरह से जाम कर दिया है! जिसकारण छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई है! साथ हीं आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है!
byte
ट्रक ओनर
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 13, 2025 10:32:30Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद के पुराना बाजार में प्रस्तावित यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन कार्यक्रम विवाद की भेंट चढ़ गया। जाम की समस्या और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग पर वरिय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुराना बाजार टोटो स्टैंड के पास पुलिस चौकी का उद्घाटन होना था।लेकिन जैसे ही कार्यक्रम शुरू होने वाला था,धनबाद जिला चैंबर के महासचिव अजय नारायण लाल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई व्यापारी भी उनके साथ मौजूद थे। वहीं, पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान और महासचिव अजय नारायण लाल आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। मौके पर माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती कर दोनों पक्षों को शांत कराया। हंगामे के चलते यातायात पुलिस चौकी का उद्घाटन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बाइट-अजय नारायण लाल महासचिव जिला चेंबर (सफेद टीसर्ट)
बाइट-सोहराब खान अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार (सफेद सर्ट )
बाइट --- प्रवीण कुमार ,थाना प्रभारी बैंक मोड
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 13, 2025 10:30:08Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-1308ZTJALG_PAROLA_BHUIKOT_KILLA
Assigned by -
Date- 13 -08-25
File _VDO 4 Photo
Byte -
जळगाव,पारोळा
झाशीची राणी लक्ष्मीबाईंच्या इतिहासाची साक्ष देणाऱ्या जळगावच्या पारोळा येथील भुईकोट किल्ल्याच्या दुरुस्तीच्या कामाला सुरुवात झाली आहे
भुईकोट किल्ल्याच्या संवर्धनासाठी ४ कोटी ७८ लाख ७३ हजार ३७४ रुपयांच्या खर्चातून नवीन आराखडा तयार करण्यात आला आहे
किल्ला परिसरात सुरू असलेल्या कामाची नुकतीच जिल्हा नियोजन अधिकाऱ्यांकडून पाहणी केली आहे.
शिवसेनेचे स्थानिक आमदार अमोल पाटील यांनीही किल्ल्याच्या संवर्धनासाठी उपाययोजना कराव्यात, अशी मागणी केली होती
त्यानुसार जिल्हा नियोजन समितीच्या निधीतून ४ कोटी ७८ लाख ७३ हजार ३७४ रुपये खर्चाच्या कामाला नुकतीच सुरुवात झाली आहे.....
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 13, 2025 10:21:14Ajmer, Rajasthan:
superfast
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन ब्यावर व श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार के संयुक्त संयोजन में बुधवार को संयोजक संजय घीया के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तिरंगा प्रभात फेरी की शुरुआत रघुनाथजी के बड़े मंदिर से हुई। तिरंगा प्रभात फैरी को नगर परिषद राजस्व अधिकारी विकास कुमावत व अधीक्षण अभियंता पप्पू सिंह गुर्जर ने झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा प्रभात फेरी महादेवजी की छत्री, गोपालजी मोहल्ला, शीतला माता गली, सूरजपोल गेट, सुभाष उद्यान, तेजा चौक से भारत माता सर्किल से रघु नाथजी के मंदिर पर संपन्न हुई। तिरंगा प्रभात फेरी में पुरुष व महिलाएं तिरंगे के गौरवमयी नारंगी सफेद व हरे परिधान पहनकर शामिल हुई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने तिरंगा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी के दौरान भजन गायकों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर तिरंगा प्रभात फेरी में शामिल देश भक्त, शहरवासी तथा राहगीर देश भक्ति में भाव-विभोर होकर झूमते व नाचते नजर आये। शहर में पहली बार हुई इस अनूठी पहल की सभी ने प्रशंसा की और सभी ने ये कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा प्रभात फेरी से वातावरण देशभक्ति व धर्ममय हो गया। समापन के मौके पर भारत माता सर्किल पर मानव श्रृंखला बना देश भक्तों द्वारा राष्ट्रगान भारत माता को समर्पित किया गया। तिरंगा प्रभात फैरी में संजय घीया, सत्यनारायण सोनी, गणपत परिहार, प्रकाश कुंदनानी, संजय अग्रवाल, एमएल शर्मा, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन जोशी, जगदीश अरोड़ा तथा हरीप्रसाद सहित बड़ी संखख्या में देशभक्त मौजूद रहे।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 13, 2025 10:21:04Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में यूरिया खाद को लेकर की पुरुषों के साथ अब महिलाओं की भी साधन सहकारी समितियां के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। सुबह 7:00 से लेकर शाम तक लाइनों में लगने के बाद भी गोंडा में लोगों को खाद नहीं मिल पा रही है। माधवगंज साधन सहकारी समिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां कड़ी मेहनत करके महिलाएं यूरिया खाद के लिए लाइन में लगी हुई है और उन्हें धानेपुर थाना अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह द्वारा धक्का देकर के हटाकर लाइन में सीधा खड़ा किया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोंडा में यूरिया खाद का वितरण कराया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी साधन सहकारी समितियां पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिल रहा है।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 13, 2025 10:20:55Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....देश भर में वायु प्रदूषण गंभीर समस्या है। एयर पॉल्यूशन से राहत दिलाने के लिए बरेली के एक छात्र ने प्रदूषण कैचर यंत्र बनाया है। चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने फील्ड परीक्षण के दौरान इस यंत्र को प्राथमिक तौर पर सफल बताया है। अधिक परिष्कृत परिणाम के लिए अब छात्र को उच्च तकनीकी संस्थानों से मदद दिलाई जाएगी। बीबीएल स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा सक्सेना ने प्रदूषण कैचर मॉडल विकसित किया है।
वीओ 01 कृष्णा सक्सेना के मुताबिक इस पोर्टेबल मॉडल को चौराहों और उद्योगों की चिमनी पर लगाया जा सकता है। इसके एक पंखे से दूषित हवा मशीन में प्रवेश करेगी। अंदर पेट्रोलियम जैली लगी है, जिसमें दूषित कण चिपक जाएंगे और दूसरी तरफ से शुद्ध हवा निकलेगी। यंत्र में एक्यूआई सेंसर भी लगाया गया है। जीपीएस से लैस कैमरे से आसपास कचरा जलते ही यंत्र को सूचना आ जाएगी। यह प्रोजेक्ट सीबीएसई की विज्ञान प्रदर्शनी और इंस्पायर मानक में जिला और मंडल के लेवल पर चयनित हो गया है। अब यह प्रदेश प्रदर्शनी में जाएगा।
बीते दिनों सीडीओ ने इस प्रोजेक्ट के फील्ड परीक्षण का आदेश दिया था। बरेली डीआईओएस की मौजूदगी में चार सदस्यों की उच्च स्तरीय समिति ने एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में इस यंत्र का परीक्षण किया। समिति में वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान के एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर और जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान के एक-एक प्रवक्ता शामिल थे। परीक्षण में वायु शुद्धिकरण के संबंध में मॉडल की कार्यप्रणाली संतोषजनक पाई गई। एक्यूआई को एलसीडी पर कम होते हुए दर्ज किया गया।
बाइट कृष्णा सक्सेना, छात्र
समिति की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद डीआईओएस ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मॉडल में और अधिक सुधार के लिए किसी उच्च तकनीकी संस्थान का सहयोग लिया जाए। छात्र को तकनीकी सहयोग मिलने पर और अधिक परिष्कृत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
कृष्णा सक्सेना ने बताया कि उन्होंने इस मॉडल का पेटेंट कराने के लिए आवेदन किया है। यदि तकनीकी और वित्तीय सहायता मिले तो वे मॉडल को काफी अपग्रेड कर सकते हैं। सक्सेना ने बताया कि मॉडल को तैयार करने में मेंटर जलज सक्सेना ने उनका मार्गदर्शन किया है।
बाइट, डॉ शानू, प्रिंसिपल , बीबीएल स्कूल
बाइट जलज अग्रवाल, कृष्णा के टीचर
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 13, 2025 10:19:52Chhatarpur, Madhya Pradesh:
FLASH
दस हजार की रिश्वत लेत जनपद का लिपिक गिरफ्तार
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
दस हजार की रिश्वत लेते जनपद का लिपिक मुकेश वर्मा गिरफ्तार,संबल योजना मे हितग्राही की संबल राशि दो लाख की सहायता राशि के एवज मे बीस हजार की मांगी थी रिश्वत ,रिश्वत की राशि दस हजार लेते रंगे हाथो सागर लोकायुक्त पुलिस ने पकडा ,सागर लोकायुक्त पुलिस ने बडामलहरा जनपद पंचायत मे की कारवाई।
बाईट-राहुल लोधी -शिकायतकर्ता
बाईट-रंजीत सिंह -टीआई लोकायुक्त सागर
0
Report