Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
सिरिनगर में जन्माष्टमी: भाईचारे का जश्न और कृष्ण की महिमा!
SBShowket Beigh
Aug 16, 2025 11:19:50
Srinagar,
The festival of Janmashtami, celebrating the birth of Lord Krishna, was observed with devotion, love, and respect across Srinagar on Saturday. The day witnessed vibrant celebrations that reflected Kashmir’s enduring spirit of brotherhood and communal harmony. A colorful Jhanki procession, featuring tableaux depicting scenes from Krishna’s life, moved through multiple locations of the city. Devotees chanting hymns and carrying decorated palanquins reached the historic Ganta Ghar in Lal Chowk, where the event drew the attention of locals and tourists alike. The procession later returned to downtown Habba Kadal, the traditional seat of Kashmiri Pandit community gatherings, where the celebrations concluded with distribution of prasad. The occasion became a symbol of Kashmir’s composite culture as people from different faiths joined or extended greetings, proving once again the valley’s values of mutual respect and unity. Organizers and community elders said the celebration was not only a mark of devotion to Lord Krishna but also an expression of Kashmir’s shared heritage of interfaith harmony. With smooth security arrangements and active participation of volunteers, the festival underscored the message of love, peace, and respect to every religion that binds Kashmir together.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SGSANJEEV GIRI
Aug 16, 2025 14:03:24
Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के 5 गुर्गे को गिरफ्तार किया है । लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल दुबे गिरोह के गुर्गे किसी बड़ी घटना का अंजाम देने को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के चमातू के बाईपास के जंगल में विचरण कर रहे है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस टीम के नेतृत्व डीएसपी विनोद रवानी थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह के साथ पुलिस बल के जवानों से सर्च अभियान चलाकर कुख्यात राहुल दुबे गिरोह के विकास कुमार , सुधीर लोहरा , उपेंद्र ठाकुर , सोनू पासवान , रोशन कुमार , प्रभात कुमार यादव और मुकेश यादव को धर दबोचा है । पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे पुलिस सभी अपराधियों को दौड़ाकर धर दबोचा है पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 . 65 एमएम के एक देशी पिस्टल , 7 . 62 एमएम के एक देशी पिस्टल , 9 जिंदा कारतूस , 5 मोबाइल और बॉटल में भरा 2 लीटर पेट्रोल बरामद किया है । वही पूरे मामले में डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी गिरोह के गुर्गे किसी बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में थे । पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी कर सात अपराधी को गिरफ्तार किया है पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है । गिरफ्तार अपराधी पिछले माह में चंदवा कॉल साइडिंग में गोलीबारी और आगलगी की घटना का अंजाम दिया था । बाइट :- विनोद रवानी डीएसपी बालूमाथ संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Aug 16, 2025 14:02:57
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1608ZBJ_RAM_NEMRA SRAD_R एंकर --वीओ --राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री व राज्य सभा सदस्य दिशोंम गुरु सीबू सोरेन के आज श्राद कर्म मे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, झारखण्ड के राज्य पाल संतोष गंगवार, बाबा रामदेव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, सांसद पप्पू यादव, झारखण्ड कई मंत्री और बिधायक पहुंचे... वीओ --राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के संस्कार भोज" में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह हुए सम्मिलित। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, आज स्मृति शेष-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के "संस्कार भोज" में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेमरा, रामगढ़ स्थित आवास पहुंचे। केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने स्मृति शेष-गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा मुख्यमंत्री एवं उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। गुरुजी का व्यक्तित्व मुझे प्रभावित करती थी रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी से मेरी कई मुलाकातें हुईं। उनकी सहजता, सरलता एवं व्यक्तित्व मुझे प्रभावित करती थी। गुरुजी सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि अन्य समाज के भी अभिभावक के रूप में जाने जाते थे। मैं अपनी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद श्री पप्पू यादव, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर०के० आनंद एवं योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे नेमरा। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में आज स्मृति शेष-राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के "संस्कार भोज" में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद श्री पप्पू यादव, योग गुरु बाबा रामदेव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर०के० आनंद सम्मिलित हुए। सभी ने स्मृति शेष-गुरुजी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। बाईट --राजनाथ सिंह (रक्षा मंत्री )
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Aug 16, 2025 14:02:43
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास के अंतिम यात्रा मे शामिल होने मंत्री दीपिका सिंह, मंत्री इरफ़ान अंसारी, मंत्री दीपक बिरुआ सहित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो सहित विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सबिता महतो सहित कई बड़े नेता और हजारों की संख्या मे कार्यकर्ताओ का हुजूम स्वर्गीय मंत्री राम दास के अंतिम यात्रा मे शामिल हुए, सभी ने नम आँखों से स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन को अंतिम विदाई दी, स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन को पार्थिव शरीर जैसे ही उनके जमशेदपुर के टेल्को स्थित घोड़ाबांधा आवास पहुंचा वैसी ही पूरा इलाका गम के माहौल मे नजर आया, स्वर्गीय रामदास सोरेन के आवास मे परिजनों की रोने की चितकार से पूरा इलाका रो पड़ा, सभी की आँखे नम थी, उनके अंतिम यात्रा मे हजारों की संख्या मे लोग शामिल हुए, जिला प्रशासन की ओर से स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन को गार्ड ऑफ़ ऑनर्स दिया गया, उसके बाद जवानों ने उन्हें शालामी दी, जिसके बाद स्वर्गीय रामदास सोरेन को धुमा मैदान तालाब के पास उनका अंतिम संस्कार किया गया, स्वर्गीय रामदास सोरेन के बड़े बेटे ने मुखअग्नि दिया, जिसके बाद स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन पंच तत्व मे विलीन हो गए। वंही मंत्री दीपिका सिंह ने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन का इस दुनिया से जाना जमशेदपुर घाटशीला ही नहीं बल्कि पुरे राज्य के लिए छती है, उनके इस छती की भरपाई नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि उनकी यादें सभी झारखण्ड वासियों के दिल मे रहेगा, उन्हें भूलना इतना सरल नहीं है। बाईट..... दीपिका सिंह, मंत्री, झारखण्ड। वंही मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि एक माह मे झारखण्ड के नायक दिशोम गुरु का जाना और अब मंत्री रामदास का निधन राज्य के लिए काफी दुख भरा है, उन्होंने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे, उनका हमारे बिच से जाना पुरे राज्य के लिए शोक का विषय है, उन्होंने कहा कि कई बार ज़ब मंत्री रामदास सोरेन विधानसभा मे नहीं जा पाते थे तो वे उन्हें ही अपने विभाग के सवालों को जवाब देने के लिए उन्हें अधिकृत करते थे, मंत्री इरफ़ान अंसारी ने कहा कि ज़ब भी सदन मे वे गुस्सा होते तो रामदास सोरेन ही उन्हें शांत रहने को कहते थे, उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन ज़ी का यंहा से जाना बहुत बड़ी छती है, उनकी भरपाई तो नहीं किया जा सकता है, मगर उनके परिवार के साथ पूरा झारखण्ड खड़ा है, उन्होंने कहा कि उपर वाले रामदास सोरेन की आत्मा को शांति प्रदान करें। बाईट.... इरफ़ान अंसारी, मंत्री, झारखण्ड।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 16, 2025 14:02:17
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर यदुवंशी समाज, जिला बिलासपुर द्वारा 16 अगस्त को भव्य जिला स्तरीय शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह लगातार 18वां वर्ष है जब समाज इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है। इस बार शोभायात्रा में जिले भर से युवा, बुजुर्ग, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने पीले वस्त्र धारण कर भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी आस्था और उत्साह का परिचय दिया। शोभायात्रा का शुभारंभ शनिवार दोपहर 12 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालु समाजजन शोभायात्रा में भाग लिया। यात्रा के दौरान विविध सांस्कृतिक झलकियों ने सभी का मन मोह लिया। डीजे और धुमाल की ताल पर युवाओं ने झूमकर नृत्य किया। गड़वा बाजा, यादव नृत्य और पारंपरिक राउत नाचा ने संस्कृति की सजीव झलक प्रस्तुत की। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की जीवंत झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। इन झांकियों में बाल कृष्ण, माखन चोरी, गोकुल की लीलाएँ और कुरुक्षेत्र की महाभारत जैसी प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इस वर्ष समाज ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व में अलग-अलग गुटों में निकलने वाली शोभायात्राओं को समाप्त कर पूरे जिले की एकजुट शोभायात्रा निकाली। इस पहल ने समाज में एकता और सहभागिता का संदेश दिया। समिति के पदाधिकारियों का कहना था कि यह कदम केवल जिले तक सीमित नहीं है बल्कि प्रदेशभर में यादव समाज की शक्ति और भाईचारे का प्रतीक है।कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश दिया गया। समाज के नेताओं ने कहा कि युवा शराब छोड़ें और दूध का सेवन करें। इसी संदेश को प्रतीकात्मक रूप देने के लिए शोभायात्रा में गाय के बछड़े को भी शामिल किया गया। इससे न केवल भारतीय संस्कृति और गोवंश की महिमा को बल मिला बल्कि समाज ने स्वास्थ्य और संयम का भी संदेश दिया। बाइट- अमित यादव (यदुवंशी समाज) बाइट- शैलेन्द्र यादव (यदुवंशी समाज) विओ- आमसभा में समाज के प्रतिनिधियों ने यादव समाज की एकजुटता, परंपराओं और गौरव का बखान किया। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज की एकता, संस्कार और सांस्कृतिक धरोहर को जोड़ने वाला पर्व है। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को शिक्षा, संगठन और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।भव्य शोभायात्रा में शामिल हर वर्ग के लोगों ने इसे अविस्मरणीय बना दिया। जगह-जगह समाजजन और नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। लोग भगवान श्रीकृष्ण के भजनों और नारों के साथ श्रद्धा भाव से यात्रा में शामिल रहे।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Aug 16, 2025 14:02:11
Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा। पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबभट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर खुलेआम लाठी-डंडे और तलवार लहराने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी दीपक चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार और डंडे जब्त किए। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका पूरा शहर में पैदल जुलूस निकाला और फिर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया। घटना 15 अगस्त की है, जब देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं धोबभट्टी गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडे और तलवार से खूनी संघर्ष छिड़ गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया। आरोपी पर अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और गंभीर धाराओं में अपराध कायम कर कार्रवाई की गई। लिस का कहना है कि इलाके में शांति भंग करने और खुलेआम हथियार लहराने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा। बाइट कृष्ण कुमार चंद्रकार dsp कवर्धा
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 16, 2025 14:02:08
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- दही हांडी फोड़ना ना सिर्फ कृष्ण जन्माष्टमी का एक प्रमुख आकर्षण होता है बल्कि इसके पीछे एक बड़ी शिक्षा भी मिलती है । खुद सीढ़ी बनकर अपने मित्र को ऊंचाई पर पहुंचाने की ये शिक्षा भगवान कृष्ण ने दी। जन्माष्टमी के मौके पर बैतूल के भारत भारतीय आवासीय शिक्षा परिसर में बच्चों को दही हांडी आयोजन का सही अर्थ समझ आया जब उन्होंने दही हांडी फोड़कर जमकर धूम मचाई । इस आयोजन में भारत की गंगा जमुनी तहजीब बजी देखने मिली जहां एक मुस्लिम परिवार अपनी बेटी को राधा रानी बनाकर लाया । मुस्मिल परिवार के मुताबिक बच्चों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू करवाने का इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है । आयोजकों ने बच्चों को दही हांडी फोड़ने के पीछे की सीख बताई कि कई लोग मिलकर अपने एक मित्र को सफल बनाते हैं । दही हांडी के आयोजन में कई लोग मिलकर एक पिरामिड या सीढ़ी बनाते हैं जिस पर एक व्यक्ति चढ़कर दही हांडी फोड़ता है और इस सफलता का जश्न सभी मिलकर बाँट लेते हैं । बैतूल जिले में कृष्ण जन्माष्टमी पर जगह जगह दही हांडी फोड़ने के आयोजन हो रहे हैं । बाइट -जीत परसाई,प्राचार्य भारत भारती आवासीय शिक्षा परिसर बैतूल
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 16, 2025 14:01:45
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:-जमुनिहा बंधा में डूबने से एक युवक की दर्दनाक मौत,दोस्तो के साथ बंधा में गया था नहाने, जहां पैर फिसल जाने की वजह से गहरे पानी डूब गया था युवक, आज सुबह बंधा से वरामाद हुआ है मृतक युवक का शव, मझौली क्षेत्र के बरसेनी गांव का निवासी है मृतक राघवेंद्र कुशवाहा, जमुनिहा गांव में मामा के घर घूमने आया था मृतक युवक, सिटी कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी, घटना के बाद से मृतक परिवार जनों का रो रो के बुरा हाल, 15 अगस्त के दोपहर के दिन डूब गया था युवक दूसरे दिन सुबह मिला है शव, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिहा बांध का है पूरा मामला।।। बाइट 1 परिजन बाईट :-2कन्हैया सिंह टीआई सिटी कोतवाली सीधी
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 16, 2025 14:01:32
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग - पति ने गर्भवती पत्नी की पत्थर पटक की हत्या - मृतक पत्नी का नाम शिवानी उर्फ प्रिया बर्मन - हत्यारे पति का नाम रवि बर्मन - घरेलू विवाद के चलते आक्रोशित पति ने की हत्या - रक्षाबंधन के पहले में विवाद हुआ था - डेढ़ माह से मायके में थी मृतिका - सरूर ने अपनी जवाबदारी में ससुराल लेकर आए थे मृतका को - माधवनगर थाना क्षेत्र जरवाही ग्राम की घटना - आरोपी पति को पुलिस ने किया अरेस्ट।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 16, 2025 14:01:20
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लाल कुंअर का पुरा में पड़ोसियों के बीच चल रहे विवाद में आधी रात के बाद फायरिंग हो गई। करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाइक सवार लोग तड़के विजय कुशवाह के घर पहुंचे और उन्होंने उनके बंद शटर और घर पर फायरिंग की। खास बात यह है कि फायरिंग की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।फरियादी महिला का कहना है कि एक गोली उनके रिश्तेदार के सिर के बगल से निकल गई जिससे उनकी जान जाते-जाते बची। दरअसल विजय कुशवाह और रामबाबू कुशवाह के बीच किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। 2 महीने पहले रामबाबू और उसके लड़के पियूष रोहित तथा महिला लता देवी ने विजय कुशवाह और उसके दोस्त के ऊपर पथराव किया था और गाली गलौज की थी। इसमें विजय और उसका दोस्त दोनों ही घायल हो गए थे। इसके बाद रक्षाबंधन के दिन भी विजय कुशवाह और उसके दोस्त पर हमला किया गया। लेकिन दो बार पुलिस में आवेदन देने के बावजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने शनिवार तड़के विजय कुशवाह के घर फायरिंग कर दी आधा दर्जन गोलियों के निशान उनकी बंद दुकान में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इसके अलावा शिकायत कर्ता युवती का आरोप है कि उनकी रिश्तेदार हमले में बाल बाल बची है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट-करिश्मा कुशवाह, फरियादी बाइट-अतुल सोलंकी,थाना प्रभारी, जनकगंज,ग्वालियर
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 16, 2025 14:00:50
Hyderabad, Telangana:
CC CAM SHOTS AND VIRAL VIDEO SHOTS
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 16, 2025 14:00:29
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर पुलिस आयुक्तआईपीएस ओम प्रकाश पासवान ने शहर में अपराधियों और बदमाशों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति या गिरोह शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे इसका भारी खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। आयुक्त ने बताया कि जिस थाना क्षेत्र में फायरिंग जैसी घटनाएं होंगी, वहां संबंधित थाने को 17CC का नोटिस जारी किया जाएगा। फिलहाल दो थानों को ऐसे नोटिस दिए भी जा चुके हैं। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि शहर में सक्रिय बड़े-बड़े बदमाशों और गुर्गों की तलाश जारी है तथा वर्कआउट किया जा रहा है। जल्द ही ऐसे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। बाईट ओम प्रकाश पुलिस कमिश्नर
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 16, 2025 13:51:45
Thane, Maharashtra:
शापुरात दहीहंडीचा उत्सव उत्साहात सुरू.. शिवसेनेच्या दहीहंडीसाठी विनायक राऊत हजेरी... ॲंकर... शहापूर उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाच्या वतीने दहीहंडीचा आयोजन करण्यात आलंय. मा. खासदार विनायक राऊत, जिल्हाप्रमुख कुंदन पाटील यांनी हजेरी लावली. यावेळी शहापूरतील उध्दव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे कार्यकर्ते, शिवसैनिक व महिलावर्ग मोठ्या संख्येने उपस्थित होते. हंडीची फोडण्यासाठी मोठ्या प्रमाणात गोविंदा पथकाने हजेरी लावली. उंच उंच मनोरे रचत गोविंदा पथकांनी दहीहंडीचा आनंद लुटला. बाईट- विनायक राऊत, या. खासदार
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 16, 2025 13:51:16
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन सैटेलाइट परिसर में स्थित उपभोक्ता होलसेल भंडार की मेडिकल शॉप से RGHS की फर्जी पर्चियां बनाकर करोड़ों रुपए का भुगतान उठाने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने साजिश में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में पुलिस ने झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल में संविदा पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल जैन को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में मुख्य आरोपी उपभोक्ता होलसेल भंडार दुकान के संचालक कमलेश राठौर सहित अन्य की पुलिस टीमो द्वारा तलाश की जा रही है। मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि झालरापाटन सैटेलाइट अस्पताल में तैनात चिकित्सक मयंक शर्मा ने झालरापाटन थाने में शिकायत दी थी, कि वे ट्रेनिंग हेतु जयपुर गए हुए थे। उस दौरान उपभोक्ता होलसेल भंडार से उनके फर्जी साइन और मोहर लगाकर पर्चियां बनाकर RGHS का भुगतान उठाया गया। डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने करोड़ों रुपए के RGHS घोटाले की जांच शुरू की तथा घोटाले में सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल जैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दुकान संचालक कमलेश राठौर सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 16, 2025 13:51:06
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा खंडेला रिपोर्टर सुभाष चौधरी a_subhashchand 9829106296 खंडेला, सीकर गांजा सप्लायर चढ़ा पुलिस के हत्थे नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दबोचा पलसाना निवासी राजेश है आरोपी बाइक से कर रहा था इलाके में सप्लाई पांच किलो एक सौ सात ग्राम गांजा बरामद पुलिस बाइक जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गांजा सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी इसी दौरान एक बाइक सवार को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 5 किलो 107 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने पलसाना निवासी आरोपी राजेश कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बाइक को जप्त कर लिया वहीं आरोपी सप्लायर राजेश को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस गांजा सप्लायर नेटवर्क के बारे में आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 16, 2025 13:51:02
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं से भर 6 ट्रक जब्त किए हैं। पुलिस ने ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 202 पशु मुक्त कराए हैं। जिनके साथ पुलिस ने 6 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं। मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित चंबल चेक पोस्ट पर हेड कांस्टेबल शिव गणेश, कांस्टेबल महेश और कांस्टेबल प्रमोद की टीम ने डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह की सूचना पर नाकाबंदी करते हुए पशुओं से भरे 4 ट्रक को जब्त किया। वहीं एएसआई होरीलाल मीना, कांस्टेबल रामबीर और कांस्टेबल गुड्डू की टीम ने नाकाबंदी कर पशुओं से भर दो ट्रक को जब्त किया। कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई कर 6 पशुओं से भरे ट्रक को जब्त किया हैं। पुलिस की दोनों टीमों ने ट्रक में मौजूद पशु तस्कर श्याम (32) पुत्र हाकिम निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर, इरफान (26) पुत्र नन्नू निवासी सादाबाद उत्तर प्रदेश, मकसूद (35) पुत्र सलीम निवासी मदीना कॉलोनी धौलपुर, सलीम (52) पुत्र समसुद्दीन निवासी कागारोल उत्तर प्रदेश, सलमान (28) पुत्र शकील निवासी मुरैना मध्य प्रदेश और आकाश (27) पुत्र राम अवतार निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने सभी ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे हुए 202 पशुओं को मुक्त कराया हैं। गिरफ्तार किए गए पशु तस्कर ट्रकों में पशु भरकर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश स्थित बूचड़खाने की ओर जा रहे थे। जिनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top