Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirohi307001

सिरोही में भीषण सड़क हादसा: बस और कंटेनर की टक्कर ने मचाई चीख-पुकार!

STSharad Tak
Aug 03, 2025 06:01:33
Sirohi, Rajasthan
एंकर - सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र से रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। गुजरात से जोधपुर जा रही एक निजी ट्रैवल्स की बस जब मेडिकल कॉलेज के सामने सवारी उतार रही थी, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने बस को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में छह से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। बस में सवार अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। करीब एक घंटे की मशक्कत और क्रेन की मदद से केबिन को तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाना अधिकारी फगलूराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक और बस को हटवाकर यातायात बहाल कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Aug 05, 2025 05:31:23
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले में इन दिनों चोर भगवान के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं, लगातार आज दूसरे दिन भगवान के मंदिर में चोरी होने की वारदात सामने आई है,शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोक्ष धाम मार्ग पर तेली समाज के राधा कृष्ण मंदिर और दर्जी समाज के द्वारकाधीश मंदिर में चोरी की वारदात हुई,चोरों ने दोनों मंदिरों की दान पेटी को तोड़कर दान पेटी में रखे रुपए चुरा लिए, सुबह इस चोरी की घटना की जानकारी समाज के लोगों को मिली जिस पर समाज के लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली,पुलिस ने दोनों मंदिरों के पुजारी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लगातार मंदिरों में हो रही चोरियों से लोगों में आक्रोश भी फैलता जा रहा है। वीओ - चोरी बाइट - पुजारी बाइट - पुजारी
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 05, 2025 05:31:14
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0508ZRJ_PRTP_AAYO_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : सगस जन्मोत्सव पर महाआरती और अन्नकूट प्रसाद वितरण एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी के कंडेला मार्ग स्थित श्री सगस बाबाजी मंदिर में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री सगस सेवा समिति द्वारा शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद भव्य अन्नकूट प्रसाद वितरण हुआ। नगर की बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और सगस बाबाजी के दर्शन कर अन्नकूट प्रसाद का लाभ लिया। समिति के सदस्यों और भक्तों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 05, 2025 05:31:07
Jalore, Rajasthan:
रानीवाड़ा-जालोर एंकर रानीवाडा ग्राम पंचायत की अनदेखी और लापरवाही के चलते शहर में जगह जगह गंदगी का माहौल बना हुआ है बड़गांव रोड बस स्टैंड के पीछे इंद्रा कॉलोनी में पानी निकासी नही होने से गंदगी फैल रही है जिससे मच्छर और बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है कॉलोनीवासियों ने के बार ग्रामपंचायत व विभागीय अधिकारियों समस्या से अवगत करवाया परंतु समाधान नही हुआ 1. सड़क पर फैली गंदगी 2. बाइट विशाल खंडेलवाल कॉलोनीवासी
0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 05, 2025 05:30:59
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम सकरा में 22 वर्ष से एक युवक ने 17 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी। घटना सुबह तकरीबन 4 की है, बताया जा रहा है कि जब किशोरी वॉशरूम के लिए घर के बाहर निकली तभी आरोपी ने उसे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया किशोरी की चेक सुनकर उसके माता-पिता और बहन जब मौके पर पहुंचे तो वह खून से लथपथ पड़ी हुई थी। अनिल फाइनल में परिवार वाले इलाज के लिए किशोरी को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम सकरा में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा थी, वही 22 वर्ष की आरोपी राकेश कुमार प्राइवेट जॉब करता था। जानकारी के मुताबिक राकेश अक्सर ही छात्र के साथ छेड़खानी करता था और उस पर जबरन दबाव शादी का बना रहा था। किशोरी ने कई बार राकेश से यह भी कहा था कि अगर वह उसे परेशान करना नहीं छोड़ता है तो वह पुलिस से शिकायत कर देगी। 2 दिन पहले किशोरी जब गांव से स्कूल जा रही थी उसे दौरान राकेश ने रास्ते में उसे रोका और फिर से शादी का दबाव बनाया किशोरी ने हर बार की तरह इस बार भी उससे बात करने से मना कर दिया, और स्कूल चली गई। राकेश ने किशोरी को धमकी दी थी कि अगर उसने शादी नहीं की तो वह जान से खत्म कर देगा। किशोरी के परिवार में उसकी छोटी बहन और माता-पिता है। पिता किसान है। ग्राम सकरा में हुई इस घटना के बाद से शोक पसरा हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही पाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों की शिकायत पर राकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है की छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी और राकेश के बीच कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था और फिर उसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।घटना उस दौरान हुई जब किशोरी घर से बाहर निकली, और राकेश वहां पर छिपकर बैठा हुआ था। अचानक ही उसने कुल्हाड़ी से दो से तीन बार किशोरी के ऊपर किया और फिर वहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बाइट मदन सिंह मृतिका का चाचा
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 05, 2025 05:30:51
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0508ZRJ_PRTP_HAVAN_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अच्छी बारिश की कामना को लेकर अन्नपूर्णा मंदिर में हवन एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी नगर के नीमच दरवाजे स्थित श्री अन्नपूर्णा माता मंदिर प्रांगण में अच्छी बारिश की कामना को लेकर हवन किया गया। श्रावण शुक्ल नवमी पर हुए इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय खेड़ा देव संघ और श्रद्धालुजन शामिल हुए। श्री अन्नपूर्णा मंदिर समिति के रवि राव सावंत ने बताया कि उपखंड में अब तक मात्र 13 इंच बारिश हुई है, जिससे किसानों में चिंता व्याप्त है। खरीफ की फसल खराब होने की आशंका के बीच इंद्रदेव को प्रसन्न करने और अच्छी वर्षा हेतु हवन में आहुतियां दी गईं और देवी मां का पूजन किया गया।
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 05, 2025 05:30:46
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। नानेश पट्टधर,वाणी के जादूगर श्री विजय गुरु के ब्यावर चातुर्मास की भावना संजोए चेन्नई से ब्यावर प्रवासियों का विशेष जत्था संघ के राष्ट्रीय संरक्षक प्रेमराज सोमावत एवं महिला मंडल की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सीतादेवी सोमाबत के नेतृत्व में गुरु दर्शनों हेतु जयपुर पहुंचा। गुरु दर्शनों की पिपासा को लेकर आए श्रद्धालुओं, श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान महावीर आचार्य नानेश एवं विजय गुरू के जय जयकारों से समूचे जयपुर रेलवे स्टेशन को गुंजायमान कर दिया। महिला मंडल की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्रविका ख्तारा बोहरा के नेतृत्व में नवकार महामंत्र की स्वर लहरियों की गूंज के साथ आराध्य विजय गुरु भगवन को धर्म सभा में पूज्य जैनाचार्य विजय गुरु को ब्यावर वर्षावास करने की की पुरजोर विनती। इस दौरान श्री विजय गुरु ने भक्तों की विनती को लिया झोली में लिया।
0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 05, 2025 05:30:38
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। शहर के अजमेरी गेट स्थित रामद्वारा में चार्तुमास अन्तर्गत सन्त केवल राम महारज ने धर्मसभा के दौरान सत्संग का महत्व बताया। साथ ही स्वामी रामचरणजी महाराज की अण मै वाणी अनुसार सत्संग में बैठने तथा तन के साथ मन व कुछ धन लगाकर अपने मन व आत्मा की शुद्ध करने को कहा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर संत केवलराम महाराज, संत पुनीतराम एवं सन्त कीर्तिरामजी एवं सभी अद्धालुओ ने रामेश्वर महादेव मन्दिर स्थित शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाकर जालभिषेक किया।
0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 05, 2025 05:30:31
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice तिजारा कस्बे में ज़ी न्यूज़ की खबर का असर देखने को मिला है, कस्बे में टूटे जाल की खबर दिखाने के बाद नगर परिषद के अधिकारी नींद से जगे और खबर चलने के बाद में नगर परिषद ने मुख्य मार्ग पर नाले का जाल ठीक करवाया, स्थानीय लोगों ने जी न्यूज का जताया आभार।
0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 05, 2025 05:30:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद तीन दिन का मासूम बच्चा चोरी होने का मामला, राजसमंद की पुलिस टीम ने बच्चे को किया दस्तयाब, बच्चा चुराने के आरोप में तीन आरोपितों को किया डिटेन, नाथद्वारा के राजकीय गोवर्धन जिला अस्पताल से बच्चा हुआ था चोरी, एक महिला नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनकर बच्चे को लेकर हो गई थी फरार, पूरे मामले को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता करेंगी प्रेसवार्ता, जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
NANasim Ahmad
Aug 05, 2025 05:18:07
Delhi, Delhi:
स्लग :- तिमारपुर में चला स्वच्छता का महासंग्राम, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संभाली कमान" एंकर दिल्ली के तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर एक बड़ा अभियान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को संजय बस्ती इलाके का दौरा किया और यहां झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।हमारी सरकार का संकल्प है – जहां झुग्गी, वहीं मकान। अब कोई भी झुग्गी नहीं टूटेगी, बल्कि उनका सौंदर्यकरण किया जाएगा।" वीओ मुख्यमंत्री ने अपने हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया। अभियान की शुरुआत संजय बस्ती के स्लम इलाके से की गई, जहां वर्षों से सफाई और मूलभूत सुविधाओं की कमी एक गंभीर मुद्दा बनी हुई थी। (फुटेज: सीएम झाड़ू लगाते हुए, बस्ती का दौरा करते हुए, स्थानीय लोगों से बात करते हुए) वीओ इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, महापौर राजा इकबाल, सिविल लाइन ज़ोन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़, फ्लड विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, जल निकासी, और सौंदर्यीकरण का कार्य समयबद्ध तरीके से किया जाए। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ सफाई के साथ-साथ बस्ती में जलजमाव, कूड़े के ढेर और खुले सीवर जैसी समस्याओं पर भी फोकस किया गया है। स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब बस्ती की तस्वीर बदलेगी।पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे इलाके में आया है। हमें उम्मीद है कि अब हमारी झुग्गियों की हालत सुधरेगी।" बाइट: स्थानीय विधायक सूर्य प्रकाश खत्री) "यह सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।" बाईट / राजा इकबाल , महापौर MCD वीओ सरकार का दावा है कि "जहां झुग्गी वहीं मकान" योजना के तहत झुग्गीवासियों को जल्द ही पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे और संजय बस्ती जैसे इलाकों का कायाकल्प किया जाएगा।तिमारपुर में शुरू हुआ ये स्वच्छता अभियान सिर्फ एक शुरुआत है। सरकार के मुताबिक, दिल्ली के हर कोने में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए सम्मानजनक जीवन की दिशा में ठोस कदम उठाए जाये  रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया तिमारपुर / उतरी दिल्ली
0
Report
RSRajendra sharma
Aug 05, 2025 05:17:45
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा) डूंगरपुर गांव के मिडिल स्कूल की यह केडी व्यवस्था, भवन जर्जर घोषित होने पर बच्चों को बिठाने का संकट, एक कमरे में कक्षा एक से 7 वीं तक के बच्चे, वही एक छोटे बरामदे में कक्षा 8 वीं के बच्चे, व्यवस्था के नाम पर मौन है विभागीय अधिकारी, बारिश के पानी भी नही है यहा कोई व्यवस्था एंकर- सांगोद तहसील के डूंगरपुर गांव की मिडिल स्कूल की परेशानी किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधि से छिपी नहीं है। झालावाड़ जिले में स्कूल हादसा होने के बाद यहा पर चार कक्षा कक्षों को जर्जर घोषित किया जा चुका है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से मौका स्थिति देखने के बाद भवन को गिराने की आदेश भी दे दिए गए हैं। स्कूल में कमरे नहीं होने से कक्षा एक से सातवीं तक के बच्चों को एक ही कमरे में बिठाकर अध्ययन करवाया जा रहा है। वही आठवीं के छात्रों को खुले में एक छोटे से बरामदे में बिठाया जा रहा है। बात करें स्कूल प्रांगण की तो बारिश के समय एक बार पानी का भराव होने पर एक पटवारी तक सूखता नहीं है। हालाकी स्कूल का कहना है कि जैसी भी व्यवस्था है उसी के हिसाब से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। कमरे जींद सिंह होने के कारण यहां पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भी अन्य जगहों पर संचालित हो रहे हैं बाइट- अशोक मीणा कार्यवाहक प्रधानाध्यापक
0
Report
STSharad Tak
Aug 05, 2025 05:17:36
Sirohi, Rajasthan:
जिला संवाददाता नाम - शरद टाक Name- Jitendra Sant Mobile No- 8946884600 District - Sirohi Local Location- Reodar रेवदर (सिरोही) 12वीं की छात्र की मौत का मामला गरमाया ग़ुस्साए ग्रामीण कांडला हाइवे पर कर रहे प्रदर्शन, घटना के 38 घंटों बाद भी शव के पोस्टमार्टम के मामले पर परिजनों में आक्रोश, जुरिस्ट टीम द्वारा पोस्टमार्टम नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन, सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का प्रदर्शन, सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी के विरुद्ध कर रहे नारेबाज़ी @JituSant9
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 05, 2025 05:17:30
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0508ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : दो अलग-अलग मामलों में बीते 7 सालों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में दो अलग-अलग मामलों में बीते 7 सालों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को धरियावद थाना पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार किया है। जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद ने बताया कि केसरियावाद निवासी जितेंद्र गर्ग धरियावद एसीजेएम कोर्ट के दो अलग-अलग मामलों में बीते 7 सालों से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। परिवार सहित फरार जितेंद्र गर्ग के विषय में पुलिस को सूचना मिली कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए उदयपुर में नाम बदलकर रह रहा है। इस पर आज पुलिस ने उसे उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा। जितेंद्र चेक अनादरण के मामलों में फरार था।
0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 05, 2025 05:17:24
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614@Bhiwadipolice मुंडावर विधायक ललित यादव ने अपनी विधानसभा के कई गांवों में लोगो के साथ चौपाल कर उनके गांव की समस्या को जाना और बड़ी जन सुनवाई की, विधायक ललित यादव ने क्षेत्र में अब तक कराए गए विकास कार्यों की जानकारी साझा की और ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं, ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर समाधान का भरोसा दिलाया।
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 05, 2025 05:17:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal RGPV विश्वविद्यालय में दो गुटों में गदर छात्रों के बीच चले लाठी डंडे हॉस्टल के छात्रों के बीच हुआ विवाद विवाद का वीडियो हुआ वायरल विश्वविद्यालय की रैगिंग सेल और गांधीनगर पुलिस कर रही जांच
0
Report
Advertisement
Back to top