Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466001

सीहोर में अर्चना तिवारी की रहस्यमय गुमशुदगी: क्या मिला कोई सुराग?

DNDinesh Nagar
Aug 17, 2025 06:47:19
Sehore, Madhya Pradesh
सीहोर सीहोर के बुधनी चौका मिडघाट क्षेत्र में रेलवे पुलिस द्वारा अर्चना तिवारी की सर्चिंग की रानी कमलापति एवं नर्मदा पुरम की रेलवे पुलिस द्वारा की गई है सर्चिंग शनिवार को कई घंटे की सर्चिंग के बाद नहीं मिला अर्चना तिवारी का कोई सुराग, बुधनी के मीडघाट चौका क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के आसपास जंगल, झाड़ियो, एवं नदियों में की गई सर्चिंग, अर्चना तिवारी, जो इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त 2025 को अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक गायब हो गईं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 17, 2025 15:00:47
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-यह चमत्कार नहीं तो क्या है धराली आपदा खुदाई में सुरक्षित मिली मां राजराजेश्वरी भगवती की चांदी की मूर्ति और अन्य सामान रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली में लगातार रेस्क्यू कार्य किया जा रहा और लापता लोगों को रेस्क्यू टीमें ढूंढने का कार्य कर रही है लेकिन 12 वें दिन रेस्क्यू कार्य में रेस्क्यू टीमों को एक चमत्कार देखने को मिला है।धराली गांव के निवासी एवं मां भगवती राजराजेश्वरी के परम भक्त राजेश पंवार ने कहा कि जब मुझे शाम को आभास हुआ कि कल भगवती की मूर्ति हमें अवश्य मिलेगी। राजेश पंवार ने कहा कि मां राजराजेश्वरी धारली गांव सहित उपला टकनौर की इष्ट देवी है। क्षेत्र के लोगों का मां राजराजेश्वरी देवी पर अपार श्रद्धा और विश्वास है वी ओ- धराली में 5 अगस्त को जब भीषण आपदा आई तो सब कुछ नष्ट हो गया लेकिन ऐसा चमत्कार हुआ कि मां राजराजेश्वरी की मूर्ति 12 वें दिन सुरक्षित मिल गई राजेश पंवार ने कहा कि जहां बड़ी बड़ी मात्रा में मलबा पड़ा हुआ था वहां पर हल्की माता की चुनरी मालवे के ऊपर दिखाई दी तो जब जेसीबी मशीनों के द्वारा काफी खुदाई की गई तो मां राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति और शंक, खाटक आदि सभी सामान सुरक्षित मिला आपदा के दिन मलबे में दबी गांव के गलाणथोक की कुलदेवी राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति के साथ उनकी कटार और अन्य सामान सुरक्षित मिलने पर ग्रामीण माता के इस चमत्कार को देखकर काफी खुशी थे ,ग्रामीणों सहित आईटीबीपी अन्य जवानों ने मलबे से मां राजराजेश्वरी की मूर्ति को सुरक्षित निकालकर मां की मूर्ति की पूजा अर्चना की ग्रामीणों ने बताया कि यह तीसरी बार हुआ है मां की मूर्ति सुरक्षित मिली है। बाइट-01राजेश पंवार धराली गांव निवासी बाइट-02 स्थानीय
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 17, 2025 15:00:19
Sitapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सीतापुर में सेप्टिक टैंक बच्चे को बचाने के लिए उतरे तीन लोगों की मौत हो गई CLOSE PTC- जिला प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Aug 17, 2025 14:49:40
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद ब्रेकिंग ( एक्सक्लूसिव वीडियो ) जानजोखिम में डाल पुल पार करते श्रद्धालुओं का वीडियो आया सामने लापरवाही के चलते दो युवक पानी के तेज बहाव में बहे मौके में मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में रेस्क्यू कर बचाया जिले के प्रसिद्ध दार्शनिक व पर्यटक स्थल में शामिल मां सियादेवी मंदिर का पूरा मामला ।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 17, 2025 14:49:13
Banda, Uttar Pradesh:
Report -Atul Mishra center -Banda *Story For-* वेब/टीवी *Shot's Detail-* [ स्पॉट के वीडियो, मर्चरी के शॉट्स, मृतक अभय का सुसाइड से पहले का वीडियो,परिजन की बाइट] *Anchor-* यूपी के बांदा में पत्नी और ससुरालियों से परेशान एक पति ने अपनी जीवन लीला खत्म कर दी, 28 वर्षीय युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने सुसाइड का जिम्मेदार अपनी पत्नी, सास ससुर समेत चार लोगों को बताते हुए फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी, खुदकुशी से पहले मृतक ने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है, फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है तो वहीं मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर जांच और आगे की विधिक करवाई किए जाने की बात पुलिस ने कही है। *Vo-* खुदकुशी की ये घटना बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव से सामने आई है, जहां आज 28 वर्षीय अभय वर्मा का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, खुदकुशी से पहले मृतक अभय ने एक वीडियो भी शूट किया है जो सोशल मीडिया में वायरल है, जिसमें साफ तौर पर उसने अपनी पत्नी के चरित्र को गलत बताते हुए उसे बेवफा करार दिया है, और पत्नी को बरगलाने का जिम्मेदार अपनी सास ससुर और ससुराली जनों को बताते हुए खुदकुशी का जिम्मेदार भी बताया है, सोशल मीडिया में मरने से पहले किया गया यह वायरल वीडियो पुलिस की जांच में अहम साबित हो रहा है, मृतक के वायरल वीडियो और परिजनों के मुताबिक अभय की 2017 में पास के ही गांव सफरिया पुरवा में सदा प्यारी से शादी हुई थी, एक हफ्ता पहले रक्षाबंधन के लिए मृतक की पत्नी सदा प्यारी अपने मायके गई हुई थी, जबकि मृतक के दोनों बच्चे मृतक के पास ही छोड़ गई थी लेकिन रक्षाबंधन के कई दिन बाद भी मृतक की पत्नी सदा प्यारी वापस नहीं लौटी जिसके चलते मृतक अभय बेहद परेशान था और आखिरकार उसने खुदकुशी से पहले सुसाइड नोट के तौर पर एक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया और अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वायरल वीडियो देखकर ग्रामीण अभय के घर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। *Byte १-* राम प्रसाद (परिजन) *Vo 2-* इस मामले में सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार का कहना है कि आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है, परिजनों से तहरीर लेकर और वायरल वीडियो के आधार पर जांचकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। *Byte २-* प्रवीण कुमार यादव (सीओ अतर्रा)
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 17, 2025 14:49:13
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ापुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव निवासी शिवम शुक्ल (27) अपने ही घर के दरवाजे पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला है। तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के चाचा मलखान ने कटरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घर पर मौजूद मृतक युवक की पत्नी से कटरा बाजार थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। क्योंकि घर पर मृतक शिवम शुक्ला उसकी पत्नी और उसके दो बच्चे ही रहते थे इसके अलावा मृतक के माता-पिता बाहर रहते थे। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता लल्लू शुक्ला व मां ममता शुक्ला लुधियाना में रहकर जीवन यापन करते हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था छोटे भाइयों के नाम सुभाष और शुभम हैं। मृतक के एक वर्ष का बेटा राघव और सिर्फ दो माह की बेटी दीपांशी है। मृतक की बहन शशि ने बताया कि जिनकी मौत हुई हो मेरे सगे भाई हैं और सबसे बड़े हैं रात में जन्माष्टमी का त्योहार देख करके आए थे। फिर आज सुबह हमको पता चला है जैसे ही मेरे चाचा पहुंचे उन्होंने गेट खोला तो इनकी लाश पड़ी हुई थी। भैया-भाभी में अक्सर झगड़ा होता था आए दिन दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी। वही मृतक युवक की पत्नी मंजू तिवारी ने बताया कि मेरे पति की रात में तबीयत खराब थी दवा लिए थे हमने कहा की तबीयत ठीक है तो बोले हां ठीक है जाकर के कुछ हो जाओ उसके बाद में सो गई। हमें नहीं पता कैसे उनकी मौत हुई है सुबह जब मैं उठी तब तक चाचा भी आ गए थे और हमने कहा था कि देखिए इनका क्या हो गया है। बाइट- शशि- मृतक युवक की पत्नी। बाइट- मंजू तिवारी- मृतक की पत्नी। Visual
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 17, 2025 14:49:07
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर--कांग्रसियों ने ASP को सौपा ज्ञापन। कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री के गाड़ी को किया गया छतिग्रस्त।सड़क किनारे खड़ी गाड़ी के मीनार को तोड़ा। बीते दिन कांग्रेस के धरना स्थल के सामने जमकर हुआ था विवाद।अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर 11 अगस्त से चल रहा है अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की किया गया मांग।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 17, 2025 14:48:28
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Slug:- कटान से फैली दहशत एंकर/विओ:- कुशीनगर में नारायणी नदी यानी बड़ी गंडक का पानी अब खतरे की घंटी बन गया है..तमकुहीराज तहसील के पिपराघाट के एहतमली नरवाजोत गांव में रातोंरात बंधे पर कटान शुरू हो गया।अचानक हुए इस कटान से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशासन और सिंचाई विभाग को जानकारी दी… लेकिन मौके पर सिर्फ तहसील प्रशासन पहुँचा, सिंचाई और बाढ़ खंड विभाग के अधिकारी नदारद रहे।”पिपराघाट का एहतमली नरवाजोत गांव…जहाँ नारायणी नदी का कहर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है...काशी यादव के घर के सामने अचानक बंधे पर कटान शुरू हुआ…ग्रामीणों ने तत्काल लेखपाल और तहसील प्रशासन को सूचना दी..रात में ही तमकुहीराज के तहसीलदार सुनील कुमार सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुँचे...उन्होंने हालात का जायजा लिया और लोगों को भरोसा दिलाया कि बंधा सुरक्षित रहेगा...एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने भी तत्काल निर्देश दिए कि बंधे की सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएं...फिलहाल ग्रामीणों में डर और गुस्सा दोनों है… डर इस बात का कि कहीं कटान और तेज न हो जाए… और गुस्सा इस बात का कि जिम्मेदार विभाग मौके पर पहुँचने की जहमत तक नहीं उठा रहे।”
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Aug 17, 2025 14:48:19
Rudraprayag, Uttarakhand:
*मध्यमहेश्वर धाम जाने वाले पैदल मार्ग में फंसे लोगों को एस.डी.आर.एफ व डी.डी.आर.एफ. की टीमों द्वारा निकाला जा रहा सुरक्षित* गत दिवस की रात्रि मध्यमहेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार बणतोली के मध्य लगभग 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन के अन्तर्गत डी.डी.आर.एफ. लोक निर्माण विभाग का दल व एस.डी.आर.एफ की टीमें मौके पर पहुंची जिनके द्वारा क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग के ऊपर आवाजाही करने हेतु पगडंडी तैयार कर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित पार कराकर उनके गन्तव्य के लिए भेजा गया है। फंसे हुए सभी लोग और यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बाइट।। यात्री स्लाइडिंग जोन से
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 17, 2025 14:48:09
Jhajjar, Haryana:
मनीषा हत्याकांड को लेकर झज्जर में भी युवा उतरे सड़कोंं पर :राव तुलाराम चौक से लेकर भगत सिंह चौक के बीच निकाला कैंडल मार्च :हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जताया रोष,सरकार से मांगा न्याय कहा: कई दिन बीतने के बावजूद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होना सरकार की विफलता :गरीब परिवार का सहारा थी मनीषा,जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वालों को मिले फांसी :शासन और प्रशासन की विफलता को लेकर जताया आक्रोष,पीड़ित परिवार को मिले न्याय एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- भिवानी जिले के लोहारू क्षेत्र में एक गरीब परिवार की बेटी मनीषा की जघन्य हत्या किए जाने को लेकर अब आक्रोष धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को झज्जर में युवा सड़कों पर उतरे और उन्होंने बकायदा कैंडल मार्च निकाल कर घटना के प्रति न सिर्फ आक्रोष जताया बल्कि हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की। इस रोष प्रदर्शन में कई संगठन के युवा शामिल हुए। यह युवाओं का यह कैंडल मार्च यहां राव तुलाराम चौक से प्रारम्भ हुआ और शहर के सिलानी गेट क्षेत्र,सर्कूलर रोड़, बीकानेर चौक और अम्बेड़कर चौक से होता हुआ भगत सिंह चौक पर पहुंचा। इस दौरान कैंडल मार्च की समाप्ति पर युवाओं ने शासन और प्रशासन की विफलता को लेकर नारेबाजी भी की और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने के साथ-साथ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिए जाने की भी मांग की। युवाओं का कहना था कि इस जघन्य हत्याकांड ने एक तरह से मानवता को शर्मशार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनीष एक गरीब परिवार की बेटी थी और परिवार का सहारा थी। लेकिन पांच रोज बीत जाने के बाद भी इस जघन्य हत्याकांड से पर्दा न उठना और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होना शासन और प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि मनीषा की हत्या को एक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है और सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या जघन्य तरह से की गई है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि सरकार इस आेर ध्यान दे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाए जाने की दिशा में काम करते हुए हत्यारोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी के फंदे तक पहुंचाएं। बाइट: प्रदर्शनकारी की बाइट। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 17, 2025 14:48:07
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या, पैसों के विवाद में ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या की गई, नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लिया। एंकर -- प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में ज्वेलर्स कारोबारी अमन सोनी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ज्वेलर्स कारोबारी अमन सोनी के शव को आरोपियों ने नहर में फेंक दिया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि मृतक ज्वेलर्स कारोबारी अमन सोनी (25) की हत्या धारदार हथियार से की गई है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि आरोपियों से मृतक के बीच पैसों के लेनदेन का विवाद था, जिसके चलते हत्या की घटना कारित की गई है। नामजद तीन अभियुक्तों में से दो को हिरासत में लिया गया है। घटना की डिटेल्स जांच की जा रही है, जल्द ही नामजद तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी- गंगा नगर, प्रयागराज
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Aug 17, 2025 14:47:42
Umaria, Madhya Pradesh:
visual dastayab
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 17, 2025 14:47:36
Ambala, Haryana:
एंकर--टांगरी नदी एक बार फिर से उफान पर आ गई हैं जिसके चलते आसपास रहने वाले लोगो मे काफी डर का माहौल हैं, हालांकि सभी इस बात की भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज की तारीफ़ कर रहें हैं कि उन्होंने प्रशासन को आदेश देकर नदी को गहरा करवा दिया हैं जिस कारण लोगो के घरों मे अभी पानी नाजी पहुंचा लेकिन अगर नदी मे और ज्यादा पानी आ गया तो लोगो ला कागि नुकसान भी सकता हैं  ! स्थानीय लोगो का कहना हैं कि यहाँ पर प्रशासन द्वारा मिली सुचना के अनुसार अभी और पानी आने की संभावना हैं !  वीओ--पहाड़ो मे हो रही ज्यादा बरसात का असर सबसे ज्यादा जिला अंबाला मे पड़ता हैं क्योंकि अंबाला जिला से टांगरी, घग्गर व मारकंडे नदी बहती हैं और भी कई छोटी नदिया हैं जो केवल बरसाती हैं इसलिए पहाड़ो की बरसात ka असर सबसे ज्यादा अंबाला मे पड़ता हैं जहाँ कल भी नदी मे पानी आया था और आज भी नदी मे काफी पानी आ गया हैं जिस कारण लोगो मे एक भय का भी माहौल हैं क्योंकि लोग अभी सन 2023 का वो मंजर अभी नहीं भूले जब इन नदियों ने लोगो का काफी नुकसान पहुँचाया था लेकिन उसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने टांगरी को गहरा करने के आदेश दिए थे जिस कारण पानी वहाँ से निकल रहा हैं और लोगो के घर तक कम पहुँच रहा हैं लेकिन प्रशासन द्वारा ये उम्मीद जताई जा रही हैं कि रात को पानी बढ़ सकता हैं ! इसी को लेकर स्थानीय लोगो का कहना हैं कि नदी के गहरा किया था जिस कारण उनका नुकसान होने से बचा हैं लेकिन अगर रात को पानी बढ़ गया तो फिर मुश्किल हो सकती हैं ! बाईट--01से 03 स्थानीय निवासी !
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 17, 2025 14:47:34
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-ARREST DATE:-17.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय में पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है।हलसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लालपुर गाँव में छापेमारी कर एक अपराधी को तीन देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान लालपुर निवासी रुदल ताती के रूप में हुई है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि रुदल तांती किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और क्षेत्र में वर्चस्व कायम करने के लिए हथियार जुटा रहा था। इसी सूचना के आधार पर हलसी थानाध्यक्ष और तरहारी पिकेट प्रभारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले में अपराधियों और हथियार तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सफलता मिल रही है। बाइट - अजय कुमार, एसपी लखीसराय। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Aug 17, 2025 14:47:25
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
कुर्था में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात: ससुर ने ही दामाद की करवाई हत्या Anc - अरवल के कुर्था में एक ससुर ने अपने ही दामाद की हत्या करवा दी। अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन आखिरकार पूरी साजिश बेनकाब हो गई। प्रतापपुर गांव में सामने आई इस वारदात ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। राजकुमार सिंह की हत्या उसके ही ससुर चंद्रजीत सिंह ने करवाई। पुलिस जांच में यह बात साफ हुई।मृतक की पत्नी रूबी देवी ने पहले थाने में आवेदन देकर दावा किया था कि उसके पति का अपहरण हो गया है। लेकिन अगले ही दिन राजकुमार का शव बधार में बरामद हुआ। उसका गला रेता गया था। सिर धान के खेत से और धड़ पइन किनारे मिट्टी में दबा मिला। पुलिस के पूछताछ में सामने आया है कि राजकुमार की हत्या उसके ससुर ने ही करवाई थी। सुपारी किलर रामचंद्र यादव और उसके साथियों ने मिलकर 12 अगस्त की रात अपहरण कर हत्या की। सुपारी में दी गई रकम और हत्या में इस्तेमाल रस्सी भी बरामद कर ली गई है।जांच में पता चला कि चंद्रजीत सिंह ने टिकारी थाना क्षेत्र के कमालपुर निवासी रामचंद्र यादव को पांच लाख रुपये देकर दामाद की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से 30,500 रुपये भी बरामद किए गए हैं। Byte कृति कमल SDPO
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Aug 17, 2025 14:47:02
Umaria, Madhya Pradesh:
उमरिया जिले में रविवार की सुबह एक बड़ा मामला सामने आया था जिसमें पाली स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से पांच छात्राएं बिना बताएं चली गई थी इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था जिले की पुलिस अधीक्षक, एडीएम एवं एसडीएम मौके पर पहुंचे और गुमशुदा बालिकाओं की तलाश शुरू की गई अन्य छात्राओं से कड़ाई से पूछताछ करने के बाद लापता छात्राओं के महेश्वर जाने के बारे में पता चला जिसके बाद पुलिस ने सभी रेलवे स्टेशन में काल कर रेलवे पुलिस को सक्रिय किया हालांकि इसी बीच लापता छात्राओं में से एक ने हॉस्टल की एक छात्रा को फोन कर रुपए खत्म होने की बात बताई और रुपए भेजने को कहा जो छात्रा ने जांच अधिकारियों को बता दी और यह भी बताया कि पांचों छात्राएं मैहर रेलवे स्टेशन me हैं जहां से वे रुपए नहीं होने के कारण न ही आगे जा पा रही हैं और न ही वापस आ सकती हैं,ये जानकारी मिलते ही उमरिया जिले की पुलिस अधीक्षक ने एक टीम मैहर के लिए रवाना की जहां रेलवे स्टेशन से पांचों छात्राओं को दस्तयाब कर लिया गया। वहीं इस पूरे मामले में छात्रावास अधीक्षिका जो मौके पर छात्रावास में मौजूद भी नहीं थी कि लापरवाही पाए जाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पांचों छात्राएं मैहर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब हों चुकी हैं बाइट -01 अभय सिंह ओहरिया (एडीएम उमरिया) बाइट -02 अभय सिंह ओहरिया (एडीएम उमरिया)
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top