Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agra282001
इटली की पर्यटकों ने ताजमहल में साड़ी पहनने का अनोखा अनुभव साझा किया!
SASHAKIL AHMAD
Aug 04, 2025 09:33:23
Agra, Uttar Pradesh
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा में साड़ी पहनकर ताजमहल देखने पहुंची इटली की दो महिला पर्यटकों की साड़ी खुल गई। वह बार-बार साड़ी बांध रही थीं। मगर साड़़ी बार-बार खुल जा रही थी। यह देख वहां सुरक्षा में तैनात एक महिला सिपाही ने दोनों की साड़ी को ठीक से बांध दिया। दोनों टूरिस्टों ने महिला सिपाही से साड़ी बांधने और प्लेट्स बनाने का तरीका पूछा।महिला सिपाही ने उन्हें साड़ी पहनना सिखाया। इसके बाद दोनों पर्यटकों ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें थंक्यू बोला। साथ ही जब दोनों की साड़ी ठीक हो गई तो उन्होंने कहा इट्स अमेजिंग ड्रेस। मुझे साड़़ी पहनना अच्छा लगता है। इंडिया की यह वंडरफुल ड्रेस है। इसमें वह कंफर्टेबल फील करती हैं। दरअसल पूरा मामला रविवार दोपहर ताजमहल के पश्चिमी गेट का है इटली से टूरिस्टों का एक दल भारत भ्रमण पर आया है। दो दिन पहले यह दल दिल्ली से आगरा 'पहुंचा। रविवार को इटली से आए टूरिस्ट ताजमहल पहंचे। दल में एलिसिया और ब्रूना भी शामिल थीं।जो प्रिटंड साड़़ियां पहने हुए थीं। ताजमहल में घूमने के दौरान पश्चिमी एंट्री गेट पर दोनों महिला पर्यटकों की साड़ी खुल गई। वह बार-बार साड़ी बांध रहीं थीं। मगर साड़ी बार-बार खुल जा रही थी। वहां क्विक रिस्पांस टीम में नियुक्त थाना ताज सुरक्षा पुलिस की महिला आरक्षी लक्ष्मी देवी उनके पास पहंचीं।लक्ष्मी ने दोनों विदेशी महिलाओं की साड़ी बांधी और प्लेट्स बनाई। विदेशी पर्टकों को साड़़ी पहने के बारे में बताया। सिपाही ने उन्हें बताया कि किस तरह साड़ी पहनी जाती है, जिससे पैरों में साड़़ी न आए। विदेशी पर्यटकों ने लक्ष्मी से पूछा कि वो कब साड़ी पहनती हैं? कैसे संभालती हैं ? पल्लू कितना बड़़ा हो? प्लेट्स कैसे बनाई जाती हैं।लक्ष्मी ने बताया कि वह जब ऑफ ड्यूटी होती हैं तो साड़ी पहनती हैं। कभी -कभी ड्यूटी पर भी 'पुलिस की वर्दी वाली साड़ी पहन लेती हैं। लक्ष्मी ने एलिसिया और ब्रूना को साड़ी पहनने और प्लेटें बनाने के बारे में जानकारी दी।इसके बाद एलिसिया और ब्रूना ने लक्ष्मी से हाथ मिलाया और उन्हें थेंक्यू बोला। कहा- मुझे साड़ी पहनना अच्छा लगता है। इंडिया की यह वंडरफुल ड्रेस है। इसमें वह कंफर्टेबल फील करती हैं। उन्होंने 'नीली और एक ने गुलाबी प्रिटंड साड़़ी पहनी हुई थी।बताया कि वह इंडिया टूर पर निकली हैं। आगरा के बाद उनका दल राजस्थान के जयपुर जाएगा। फिर वहां से इटली वापस चले जाएंगे। टूरिस्ट 'पुलिस द्वारा ताजमहल के आसपास टूरिस्ट डिलाइट अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। जिससे पर्यटकों को असुविधा न हो और वो खुद को सुरक्षित महसूस करें
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Aug 04, 2025 09:31:50
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर में कबाड़ी व्यवसाई के यहां ट्रक ड्राइवर का काम करने वाले शख्स के साथ बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस ने आखिर कार बोधघाट थाने में FIR दर्ज कर ली है, बता दें कि पेशे से ट्रक ड्राइवर का काम करने वाले कुर्शीद अहमद के साथ कबाड़ी व्यवसाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई की थी घटना का वीडियो सामने आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ पीड़ित ड्राइवर ने आरोप लगाया है कि अवैध समानों के परिवहन से मना करने पर कबाड़ व्यवसाई के बेटे ने अपने साथियों के साथ उसे फॉर्म हाउस में लेजाकर बेरहमी से पीटा था आरोपी ड्राइवर को अपने साथ लेकर हैदराबाद भी गए डर के मारे पहले पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी और वह अपने घर उत्तर प्रदेश कौशाम्बी चला गया लेकिन बाद में पीड़ित ने जगदलपुर पहुंच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई पुलिस अधिकारी मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रहे है । बाइट अमित देवांगन सीएसपी
0
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 04, 2025 09:31:35
Haridwar, Uttarakhand:
एंकर :- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने ब्रह्म निवास आश्रम में 50वां निर्वाण दिवस समागम कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे इस दौरान उत्तराखंड में होने लगातार बारिश से भूस्खलन पर हो रहा है जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा उसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ जिला अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है सभी लोग समन्वय बना कर काम कर रहे हैं आज प्रातः काल भी सभी जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई है और सभी को निर्देश दिए गए हैं। वीओ :- एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा दिया है माननीय न्यायालय ने भी उस पर अपना फैसला सुना दिया है और निश्चित रूप से उसे समय की सरकार ने बहुत तुष्टिकरण की राजनीति की है। तुष्टिकरण की नीति जो है उनकी रही है कांग्रेस पार्टी की माननीय न्यायालय ने उस पर स्पष्ट निर्णय दे दिया है क्योंकि जो लोग समाज की सेवा में लगे हुए हैं उन लोगों को फसाने का काम तत्कालीन सरकार ने उस समय किया था। बाइट :- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 04, 2025 09:31:27
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--भारी बारिश की वजह से गिरा वर्षो पुराना बरगद का पेड़। पेड़ गिरने से बाल बाल बचे थाने के पुलिस कर्मी। बरगद के पेड़ गिरने की लाइव तस्वीरे कैमरे मे हुई कैद। थाने के मुख्य द्वार पर खड़े पेड़ से हो सकता था बड़ा हादसा। स्थानीय लोगो व पुलिस कर्मियों ने भाग कर बचाई अपनी जान। वर्षो पुराना खड़ा बरगद का पेड़ पल भर मे हो गया धराशाई।गनीमत यह रही कोई हानि नहीं हुई। बिजनौर जिले के किरतपुर थाने के सामने का मामला।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 04, 2025 09:31:14
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी के विरोध में ईसाई आदिवासी महासभा की रैली, रैली में जिला पंचायत सदस्य मोनिका टोप्पो के बिगड़े बोल, जिला पंचायत सदस्य ने हिन्दू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर दिया बयान, भारत देश किसी के बाप का नहीं, कुनकुरी में निकाली गई थी ईसाई आदिवासी महासभा की विशाल रैली।
0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 04, 2025 09:31:04
Damoh, Madhya Pradesh:
धर्म और पर्यावरण सरंक्षण एक साथ धरती हो हरा भरा करने के मुहिम.. एंकर/ देश भर में सावन के महीने में धार्मिक माहौल है वहीं लोग शिवालयों और मंदिरों में बढ़चढ़कर जा रहे हैं चारो तरफ भक्ति मय माहौल है तो एमपी के दमोह में कुछ अलग नजारा है जहां धर्म के साथ पर्यावरण सरंक्षण को लेकर खास पहल की जा रही है और इस पहल के एक दशक पूरे हो गए हैं ये पहल है भगवान भोलेनाथ के नाम से धरती को हरा भरा करने की जहां प्रसाद के रूप में पौधे बांटे जा रहे है। दरअसल एक दशक पहले शुरू किए गए मिशन के तहत शहर भर में बारिश के मौसम में वृक्षारोपण किया जाता है लेकिन सावन सोमवार के दिन प्रसिद्ध जटाशंकर धाम में मिशन के यहाँ आने वाले हजारो भक्तो को प्रसाद के रूप में पौधा बांटते है और लोग यहां प्रसाद के रूप में मिलने वाले पौधों को अपने घर आंगन में रोपते हैं और उनकी सेवा करते हैं। अपनी तरह के अलग इस अभियान में हर साल जटाशंकर धाम से हजारो की संख्या में लोग पौधे लेकर जाते है और खास बात ये है ये तमाम पौधे लोगो के घरों में सुरक्षित भी है। मिशन ग्रीन से जुड़े लोग बताते है कि सनातन में वृक्षो का बेहद महत्व है और कई वृक्षो को पूजा जाता है लिहाजा प्रसाद के रूप में उन्ही पौधों को बांटा जाता है जिनकी पूजा सनातनी करते है। मिशन में जहां हरियाली लाना उद्देध्य है वही बच्चो को खास तौर पर इस ग्रुप के लोग समझा कर पौधे देते हैं और उनका मानना है कि बच्चे यदि दिल से इस अभियान से जुड़ेंगे , पौधा लगाएंगे तो जैसे जैसे बच्चे बडे होंगे वैसे वैसे पेड़ भी और नई पीढ़ी पर्यावरण के प्रति जागरूक भी होगी। बाईट- कविता राय ( पार्षद ) बाईट- कपिल सोनी ( अध्यक्ष सकल हिन्दू समाज जिला दमोह)
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 04, 2025 09:30:40
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल भाजपा के मुकाबले के लिए मप्र कांग्रेस प्रत्येक जिले में नियुक्त करेगी पांच प्रभारी एक महीने के अंदर सभी जिलों में नियुक्त किए जाएंगे कांग्रेस के प्रभारी कांग्रेस अब पंचायत और वार्ड स्तर पर इकाइयां करने जा रही है गठित संगठन सृजन अभियान के तहत इसी माह होगी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति इसके बाद ब्लाक अध्यक्ष बड़े पैमाने पर बदले जाएंगे *कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का बयान* *कांग्रेस के पांच प्रभारी नियुक्त करने पर बोले* ब्लॉक स्तर के अध्यक्ष क्या काम कर रहे हैं उनकी वह समीक्षा करेंगे हमारा संगठन सृजन अभियान का यह एक अंग है विधानसभा से इतर संगठन को भी मजबूत करना बाहर काम है यह हमारा जहां संगठन को मजबूत करना है उसके लिए कम कर रहे बाइट...सुरेश राजे, कांग्रेस विधायक.. *मंत्री कृष्णा गौर का पलटवार* कांग्रेस को संगठन की समझ आ गई इस दिशा में काम कर रही नहीं तो सब यही समझते थे कि कांग्रेस नेताओं की पार्टी है बाइट... कृष्णा गौर...मंत्री...
0
Report
PSPradeep Soni
Aug 04, 2025 09:30:24
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर कालाडेरा में यूरिया खाद की कालाबाजारी का विरोध सहकारी समिति के बाहर ग्रामीण दे रहे धरना समिति के सचिव और कर्मचारियों पर लगाया आरोप किसानो को नहीं मिल पा रही हैं यूरिया खाद रात के अंधेरे में ब्लैक से बेची जा रही हैं यूरिया स्थानीय लोगों ने SDM को दी शिकायत एंकर-जयपुर जिले के कालाडेरा कस्बे में यूरिया खाद की कालाबाजारी के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को सहकारी समिति के बाहर धरना दिया। प्रशनकारियों ने नारेबाजी करते हए उचित यूरिया वितरण की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि समिति के सचिव और कर्मचारियों की मिलीभगत से यूरिया की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है। इससे जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। उ्होंने बताया कि समिति में यूरिया आने के वावजूद सही तरीके से वितरण नहीं हो रहा है। प्रदर्शनकारियों नर कहा कि बिचौलियों के माध्यम से यूरिया को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। इससे मध्यम वर्ग के किसान परेशान हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणोंने चौमूं एसडीएम को भी शिकायत से अवगत कराया है। बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Aug 04, 2025 09:21:38
Beed, Maharashtra:
**मुंडे भावंडं प्रभू वैद्यनाथाच्या चरणी नतमस्तक...!** **पंधरा वर्षांनंतर पंकजा आणि धनंजय मुंडे एकत्र आले देवदर्शनासाठी** Anc- राजकारणात अनेकवेळा परस्परविरोधी भूमिका घेणारे राज्यातील चर्चित मुंडे भावंडं आज श्रावणातील दुसऱ्या सोमवारी प्रभू वैद्यनाथाच्या चरणी एकत्र नतमस्तक झाल्याचे पाहायला मिळाले. मंत्री पंकजा मुंडे आणि त्यांचे चुलत भाऊ परळीचे आमदार धनंजय मुंडे यांनी आज सकाळी वैद्यनाथ मंदिरात जाऊन दर्शन घेतले. यावेळी अभिषेक देखील घातला. तब्बल १५ वर्षांत हे दोघं एकत्र देवदर्शनासाठी प्रथमच दिसले. बारा ज्योतिर्लिंगांपैकी पाचवे स्थान असलेले प्रभू वैद्यनाथाच्या दर्शनाला दुसऱ्या सोमवारी देखील भाविकांनी मोठी गर्दी केली होती.
0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 04, 2025 09:21:17
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है. अब बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और पेंशनर ने 7 अगस्त को सरकार के ख़िलाफ़ विशाल धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है. बिजली बोर्ड पेंशनर एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों और पेंशनरों की मांग है कि बिजली बोर्ड के लिए भी ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाए. इसके अलावा अन्य लंबित भुगतान को भी जल्द से जल्द पूरा करने की मांग उठायी गई है. बिजली बोर्ड पेंशनर यूनियन ने आला अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाया. साथ ही राज्य सरकार से सख़्त कार्रवाई की मांग उठायी गई है. VO—- बिजली बोर्ड पेंशनर एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हाल ही में दावा किया गया है कि बिजली बोर्ड ने 314 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है. ऐसे में जल्द से जल्द लंबित भुगतान पूरा कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से बिजली बोर्ड बर्बाद हो रहा है. एक वक़्त था जब बिजली बोर्ड में 43 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब यह संख्या सिर्फ़ 13 हज़ार रह गई है. आला अधिकारी इस रिपोर्ट को गलत दिशा में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य सरकार की कोशिश है कि इसे निजी हाथों में सौंप दिया जाए. उन्होंने कहा कि कर्मचारी और पेंशनर सीधे तौर पर इसके विरोध में हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों की आवाज़ को दबाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. Byte—- देवेंद्र शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी, बिजली बोर्ड पेंशनर एसोसिएशन
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 04, 2025 09:21:01
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली:--प्रागपुरा थाना क्षेत्र के गांव बुचारा मे एक बेकाबू डंफर ने एक बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाईक सवार महिला डंफर के टायरो के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई और बाईक चालक बड़ी मुश्किल बाल बाल बचा। टक्कर के बाद डंफर चालक डंफर लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और महिला के शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे और मौके पर डंफर मालिक व चालक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है साथी ही ओवरलोड वाहनों की रोकथाम को लेकर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल को भी मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है। घटना की सुचना पाकर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाईस करने का प्रयास कर रही है वही पुलिस डंफर चालक को पकड़ने के लिये नकाबन्दी भी करवाई है। लेकिन फिलहाल मौके पर भारी संख्या मे ग्रामीण एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे है....
0
Report
VKVISHAL KAROLE
Aug 04, 2025 09:20:50
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn boy suicide pkg सकाळी फीड दिले आहे आता बाईट्स जोडले आहेत Anchor : छत्रपती संभाजीनगर मध्ये एक धक्कादायक घटना घडली आहे मोबाईल न देण्याच्या रागात 16 वर्षीय मुलांना डोंगरावरनं उडी मारून आत्महत्या केली आहे उडी मारताच हा मुलगा मृत्यूमुखी पडला मात्र मोबाईल मिळाला नाही म्हणून एका मुलांना आत्महत्या करणे यामुळे चांगलीच खळबळ झालीय... Vo 1... मोबाईल न दिल्याच्या रागात 16 वर्षीय मुलाची डोंगरावरून उडी आत्महत्या खवडया डोंगरावरून घेतली उडी,जागीच मृत्यू मुलगा पोलीस भरती ची करत होता तयारी फक्त मोबाईल दिला नाही म्हणून रागावलेल्या 16 वर्षीय अथर्व तायडे या  तरुणांन संभाजीनगर मध्ये डोंगरावरनं उडी मारून आत्महत्या केली आहे मूळचा बुलढाण्याचा असलेला हा मुलगा आई-वडिलांसोबत संभाजीनगरच्या वाळूज परिसरात राहत होता पोलीस भरतीचा प्रशिक्षण तो घेत होता,  त्यांन आई-वडिलांकडे मोबाईलची मागणी केली मात्र आईना सध्या मोबाईल घेण्यास नकार दिला. त्याचाच राग मनात ठेवून मुलगा घरून निघाला थेट खवड्या डोंगरावर पोहोचला आणि उंचावरन उडी मारून त्यानं आत्महत्या केली यात मुलाचा जागीच मृत्यू झालाय... Byte प्रशांत स्वामी, डीसीपी Vo 2... या वयात मुलांना समजून घेऊन त्यांच्या पद्धतीनं त्यांच्याशी बोलण्याची त्यांची मानसिकता समजून घेण्याची गरज असल्याचं मानसोपचार तज्ञ सांगतात ..मुलांना या वयात राग अनावर होतो, आजूबाजूला सगळ्यांकडे मोबाईल आहे मग माझ्याकडे का नाही माझे पालक मला का देत नाही असा विचार त्याच्या मनात येतो,  आणि त्यातून ते असले धोकादायक निर्णय घेऊ शकतात , त्यामुळं बालपणापासून मुलांना प्रतिकार शिकू द्यावा, त्याच्या सर्व गरज पूर्ण करताना काळजी घ्यावी असे  मत मानसोपचार तज्ञांनी व्यक्त केलंय.. Byte डॉ संदीप शिसोदे, मानसोपचार तज्ञ Vo 3... फक्त मोबाईलच्या हट्टा पायी एका सोळा वर्षे मुलांना अशा पद्धतीने आपलं आयुष्य संपवून घेतलं हे दुर्दैवी म्हणावं लागेल मुलाच्या मृत्यूनंतर आईनं फोडलेला हंबरडा प्रत्येकाच्या डोळ्यात पाणी आणण्यास पुरेसा होता, मोबाईल मुळे अनेकांच्या घरात अडचणी निर्माण होताय 10 पैकी 7 केसेस या मोबाईल निगडित असल्याचं तज्ञा सांगतात त्यामुळं जितकं पालकांनीही समजून घ्यायचा आहे तितकच मुलांनीही आताताई निर्णय घेताना काळजी घेण्याची गरज आहे.. विशाल करोळे,छत्रपती संभाजी नगर....
0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 04, 2025 09:20:06
Ambala, Haryana:
एंकर--देर रात से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगो का अब जीना मुहाल कर दिया हैं, जहाँ लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैं, वही अब जगह जगह जलभराव के कारण लोगो को परेशानी होने लगी हैं ! लोगो का कहना हैं कि प्रशासन यहाँ की सुध नहीं लेता कई जगह नाली छोटी होने के कारण जलभराव हो रहा हैं जिस कारण निकलना भी मुश्किल हो गया हैं ! वही प्रशासनिक अधिकारी का कहना हैं उन्होंने अधिकारियो को सब जगह देखने के लिए भेजा हैं ! वीओ--अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहें हैं इतना पानी किसी नदी या तालाब का नहीं बल्कि अंबाला छावनी की अलग अलग कालोनीयां का हैं और सडको पर ये जलभराव हुआ हैं हालांकि अभी बरसात ज्यादा नहीं हैं लेकिन देर रात से हुई बरसात ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया हैं, लोग घरों मे सिमट कर रह गए हैं कारण ये हैं कि प्रशासन ने यहाँ पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण यहाँ की सड़के नदियों मे तब्दील हुई हैं ! स्थानीय लोगो का कहना हैं कि यहाँ पर प्रशासन तो आता हैं लेकिन देखकर चला जाता हैं ! उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नहीं होती वे अपनी मर्जी से आकर सफाई करते हैं लेकिन नाली एक व छोटी होने पानी की निकासी नहीं हैं जिस कारण जलभराव होता रहता हैं ! लोगो का कहना हैं कि यहाँ से निकलने वाले नाले का व नालियो का एक लेबल एक होने के कारण पानी बैक आता हैं जिस कारण भी जलभराव होता हैं ! उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण उनकी दुकाने भी बंद रहती रहती हैं जिस कारण उन्हें उन्हें परेशानी हो रही हैं प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान दे ! बाईट--01 से 03 स्थानीय निवासी ! वीओ--वही अंबाला कैंट के एसडीएम विनेश कुमार का कहना हैं कि जलभराव की बात उनके संज्ञान मे आई हैं पता चला हैं कि यहाँ के कुछ इलाको मे थोड़ा जलभराव हुआ हैं जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद् अधिकारियो को कहा हैं कि वहाँ पर जाकर देखे और इसका हल निकाले ! बाईट--04 विनेश कुमार--एसडीएम अंबाला कैंट !
0
Report
NSNARENDER SHARMA
Aug 04, 2025 09:19:49
Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - सिविल अस्पताल में लिफ्ट के पास ही महिला की हुई डिलीवरी - परिजन देरी से महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। तुरंत स्वास्थ्य टीम ने जच्चा और बच्चा को प्रसूति कक्ष में दाखिल करवाया - परिजन बोले jachcha बच्चा दोनों स्वस्थ। एकर - फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल बादशाह खान में लिफ्ट के पास उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई जब एक गर्भवती महिला ने देरी से लिफ्ट नीचे आने के चलते वहीं पर ही बच्चे को जन्म दे डाला। लेकिन समय रहते ही तुरंत डॉक्टर और स्टाफ वहां पहुंचे और जच्चा बच्चा को लेकर प्रस्तुति केंद्र में ले गए जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं और जच्चा तथा बच्चा को कोई हानि नहीं पहुंची। । परिजन उस्मान ने बताया कि वह सुरूरपुर के गोची गांव से अपने साले की पत्नी को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए थे उन्होंने माना कि हम खुद देरी से उसे लेकर यहां पहुंचे थे और लिफ्ट का नीचे आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी दौरान ही डिलीवरी हो गई। उस्मान ने बताया कि तुरंत ही डॉक्टर और स्टाफ जच्चा और बच्चा को समय रहते प्रसूति कक्ष में ले गए जहां अब बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ। बाइट - उस्मान परिजन
0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 04, 2025 09:19:34
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के झरिया-बलियापुर मार्ग में स्थित मोहरीबांध के पास सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई जब मुख्य सड़क दरार के साथ जमींदोज हो गई। करीब 8 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण महज दो साल पहले 44 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया था। अब यह सड़क दो हिस्सों में बंट चुकी है, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क के ठीक बगल में चल रहे बीसीसीएल के द्वारा देवप्रभा आउटसोर्सिंग कोल परियोजना के विस्फोट और खनन कार्यों की वजह से सड़क की नींव कमजोर हो गई थी, जिसकी अनदेखी प्रशासन और निर्माण एजेंसियों द्वारा लगातार की जा रही थी। सड़क के किनारे जमीन अंदर धंस गई, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क झरिया-बलियापुर को पश्चिम बंगाल से जोड़ती है, जो न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराज्यीय आवागमन का मुख्य मार्ग है। अब रास्ता बंद होने से आपातकालीन सेवाओं और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइट --- कुंदन पासवान, स्थानीय बाइट --- सोलो पासवान , स्थानीय
0
Report
Advertisement
Back to top