Back
वाराणसी में फर्जी सिपाही की गिरफ्तारी: स्कॉलरशिप को बताया सैलरी!
JPJai Pal
Aug 03, 2025 13:03:55
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी में रामनगर किले के पास एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉलेज से मिलने वाली 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप को अपनी सैलरी बताकर घर भेजता था. आरोपी वाराणसी के लंका इलाके में नासिरपुर सुसुकाही में किराए के मकान में रहता था.
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
RSRavi sharma
FollowAug 03, 2025 13:03:50Jammu, :
Breaking
राजौरी बुदल सड़क पर भारी बारिश के बाद हुआ भूस्खलन,
सड़क पर फंसे कई वाहन ,
लोगों ने प्रशासन से कई अपील जल्द से जल्द सड़क को खुलवाया जाए ताकि वह अपने गंतव्य तक पहुच सकें !!
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 03, 2025 13:03:41Mumbai, Maharashtra:
मुंबई में अब कबूतरों को दाना डालना मुश्किल हो गया है।बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) को निर्देशित किया है कि शहर में कबूतरों को दाना डालने की हर गतिविधि पर रोक लगाई जाए। बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर पेटिशन में बताया गया था की कबूतरों के मल और उनके पंखों में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस हवा में फैलकर लोगों खासकर बुजुर्गों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा करते हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगहों पर कबूतरों को दाना डालना जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है हाई कोर्ट ने बीएमसी और मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि जो कोई भी सार्वजनिक जगहों पर कबूतरों को बिना अनुमति दाना डालते हुए पाए जाए, उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए और दंडात्मक कार्रवाई हो इसके अलावा बीएमसी द्वारा ५०० रुपये की फाइन भी वसूली जाएगी .
कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई के माहिम इलाके में पहली बार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कबूतरों को दाना डालने पर FIR दर्ज की गई है। बीएमसी अब शहर के 51 कबूतरखानों की निगरानी कर रही है। बिना मंजूरी कबूतरों को दाना डालने के मामले में जुर्माना से लेकर जेल तक की कार्रवाई हो सकती है।
अदालत ने परंपरागत कबूतरखानों को हटाने पर रोक लगाई है, लेकिन वहां भी दाना डालने की इजाजत नहीं है। यह फैसला पक्षियों को दाना देने की धार्मिक और सामाजिक परंपरा की वजह से विवाद का कारण बन गया है, लेकिन जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता दिया गया है।
मुंबई के दादर, मरीन ड्राइव, अंधेरी, वर्ली, बोरीवली जैसे इलाकों में स्थित कबूतर खानें को बंद किया गया है .
दादर इलाका में हमारे संवाददाता अश्विनी कुमार पांडेय ने जब कबूरतख़ाना बंद होने का जायजा लेने पहुंचे तो देखा कई हज़ार कबूतर एक एक दाने के लिए जद्दोजहद करा रहे थे , बड़ी संख्या में अलग अलग जगह से उड़कर आए कबूतर पूरे इलाके में सभी के घरों और खिड़कियों पर डेरा जमाया है , दुकानों के बाहर कबूतर दाना चुगने के लिए एक दूसरे पर गिर रहे है .
आम लोगो ने हमे बताया की कबूतरों की संख्या इस इलाके में पिछले कुछ दिनों में काफ़ी बढ़ी है जिसके वजह से लोगो का जीवन मुश्किल हो गया है , लोग अपने मुंह पर मास्क या फिर मफ़लर बांध कर बैठे है .
बीएमसी ने भी कमर कस ली है और कोर्ट का आदेश पालन करने के लिए सभी बंद किए गए क़बूरतख़ाने के पास बीएमसी कर्मी तैनात किए गए है ताकि कोई चारा ना डाल सके साथ ही पुलिस बंदोबस्त भी किया गया है .
इनपुट-
-दादर कबूतरख़ाने से वॉक थ्रू है जहाँ बड़ी संख्या में कबूतर मौजूद है और लोगो से बातचीत है
- BMC अधिकारी जयदीप मोरे के साथ बातचीत
- महिम पुलिस स्टेशन के अधिकारी पवार के साथ बातचीत
- पोस्ट ऑफिस के बाहर कबूतरखाने के शॉट्स
- गेटवे ऑफ इंडिया के पास के शॉट्स जहाँ पहले कबूतर होते थे लेकिन अब नहीं है बीएमसी ने यहाँ बाकायदा बोर्ड भी लगाया है
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 03, 2025 13:03:25Tonk, Rajasthan:
एंकर:- टोंक में NH-52 रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रामापीर कॉलोनी में विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही ने एक परिवार के सिर से पिता का साया छीन लिया है,
दरअसल शनिवार को रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रामापीर कॉलोनी में मकान के छत पर बैठा एक बुजुर्ग व्यक्ति चिपक कर झुलस गया।
दरअसल NH-52 रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रामापीर कॉलोनी में रहने वाले अल्लाह दिया अपने मकान की छत से सीढियों से नीचे उतर रहा था, तभी मकान पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की बिजली के करंट की चपेट में आ गया,
बिजली के करंट से झुलसे घायल अल्लाह दिया गंभीर हालत मेंटोंक सआदत हॉस्पिटल से उपचार के लिए जयपुर एसएमएस रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान बीती देर रात को उसकी मौत हो गई, इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रिलायंस पेट्रोल पंप से कृषि मण्डी वाले रास्ते पर जाम लगा दिया लेकिन यहां कोई अधिकारी नहीं पहुंचने पर लोगों ने रोडवेज बस स्टैंड से बड़ों कुए जाने वाले शहर के मुख्य मार्ग को जाम कर 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड गए, करीब ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे टोंक पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह जायसवाल अपने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। इसके बाद आपको लोगों ने तहसीलदार मानवेंद्र सिंह जायसवाल को मृतक के आश्रितों को मुआवजा और संविदा पर नौकरी का मांग पत्र सौंपा।
बाइट01-अकबर खान,
बाइट02-सीओ सिटी राजेश विद्यार्थी
बाइट03-मानवेंद्र जायसवाल , तहसीलदार
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 03, 2025 13:03:16Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिहपुर में भारी बारिश के चलते राजमार्ग देवरी गांव में पानी भर गया था और गांव की बत्तर स्थिति बनी हुई थी जिसका ज्याजा लेने के लिए आज तेंदूखेड़ा के भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल बाढ़ पीड़ित गांव में पहुंचे और उन्होंने हर घर जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों से मुलाकात की उनका हाल जाना और प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए शासन के द्वारा तुरंत सहायता देने की बात कही,,,,,
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 03, 2025 13:03:08Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान।
एंकर - उन्नाव से खबर है, यहां कांग्रेस द्वारा बौद्धिक सम्मेलन एवं सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिरकत की । आपको बता दे की उन्नाव बार एसोसिएशन के आठ बार से अध्यक्ष रहे सतीश शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली । मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की हम सिस्टम देख रहे हैं, किस तरीके से भाजपा सरकार ने सारी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक किया हुआ है, सिस्टम को अपने दबाव में लिया हुआ है । वहीं चुनाव आयोग जो चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त टीएन सेशन हुआ करते थे, उस समय चुनाव आयोग का जलवा हुआ करता था, आज चुनाव आयोग पर उंगली उठ रही है, चुनाव आयोग पर टिप्पणियां हो रही हैं, हमारे नेता राहुल गांधी मोर्चे के साथ खड़े हैं । आज जो आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है हम पूरी ताकत के साथ अपने नेता के साथ हैं ।
बाइट - अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस ।
वीओ 1- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा कि 2027 से पहले पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी है, अभी हमारा संगठन सृजन चल रहा है हम पूरे मंडल, ब्लॉक से लेकर बूथ तक काम कर रहे हैं । पंचायत का चुनाव हम पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रहे हैं ।
बाइट - अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस ।
वीओ 2 - वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कटाक्ष किया । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की जिस तरह मोदी जी ने ट्रंप के सामने सरेंडर किया है, वह पूरी तरीके से डरे हुए हैं, उनका बड़बोला पान कहूं राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा उसका फायदा उठाया जा रहा है । मोदी जी सीधे सीधे ट्रंप के आगे नतमस्तक हो गए, अब उससे शर्म की बात देश के लिए कोई नहीं होगी । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा की सरकार का एक ही काम मुकदमा लिखना है, जेल भेजना मेरे ऊपर कितने मुकदमे लिखेगा 24 25 मुकदमे हैं चल रहे हैं । उन्होंने आरोप लगाया की यह सरकार पूरी तरह से शिक्षा को समाप्त करना चाहती है । वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इंडिया पाकिस्तान के मैच को लेकर भी टिप्पणी की । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए जब आपने अपनी बंद कर दिया व्यापार बंद कर दिया क्रिकेट क्यों होगा भाई क्रिकेट स्थिति होगा कि अमित शाह का बेटा जय शाह उसमें है, तो पैसे कमाने के लिए माध्यम है, मोदी जी ने कहा मेरे ब्ल्ड में व्यापार है, निश्चित तौर से मैच रद्द होना चाहिए । जो आज आतंकवादी गतिविधियां पाकिस्तान हमारे खिलाफ कर रहा है उसमें पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए ।
बाइट - अजय राय, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस ।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 03, 2025 13:03:01Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर में विद्युत विभाग के लाइनमैन के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ....
पीड़ित लाइनमैन ने दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है, पुलिस घटना की जांच में जुटी है
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 03, 2025 13:02:46Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
असलहा के बल पर चोरी करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक आरोपी गोली से घायल हुआ गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी अभिरक्षा में, असलहा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी वारदात।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के थाना रौनापार के महुला में सरकारी देशी शराब की दुकान से असलहे के बल पर मुंह को बांधे लूट की घटना को दो दिन पूर्व अंजाम देने वाले एक आरोपी को आज पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गया, आरोपी के दाहिने पैर में लगी गोली जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। जबकि इस मुठभेड़ के दौरान 4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।
V.O. :- आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना अंतर्गत महुला पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग पर महुला बाजार में सरकारी देसी शराब की ठेके की दुकान है। जहां 31 जुलाई की रात को मुंह बांधे हुए असलहाधारी बदमाशों द्वारा लूट की घटना सामने आई थी। पुलिस के अनुसार दुकान मालिक राजकुमार गोंड़, निवासी ग्राम अजगरा मशर्फी (नैनीजोर) थाना रौनापार द्वारा लूट के घटना की लिखित शिकायत की। इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया था। जिसमें देखा गया कि करीब आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश मुंह को बांधकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुट हुई थी कि आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लाटघाट महुला मुख्य हाईवे मार्ग पर पाण्डेय का पुरा पुल से करीब 100 मीटर पश्चिम नहर के किनारे बैठ कर फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेरा बंदी की, वहीं अभियुक्तगण में से एक अभियुक्त ने पुलिस पर जान मारने की नियत से फायर कर दिया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शिवम यादव निवासी महुला डाड़ी, थाना रौनापार के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 10 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जबकि वहीं 4 अन्य अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे तथा एक बाल अपचारी को मौके से पुलिस अभिरक्षा में लिया है। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर आजमगढ़
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 03, 2025 13:02:35Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: नरौरा में 87 हज़ार के नक़ली नोटों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार।
व्यस्त इलाकों भोले-भाले लोगों से नकली करेंसी चलाते थे गिरफ्तार होने वाले शातिर।
बदायूं निवासी बसंत के साथ मिलकर नकली नोट छापते थे रहबर, यावर और अनीस।
आरोपियों के कब्जे से 87 हज़ार के नकली नोट और एक मोटरसाइकिल बरामद।
ख़ुद भी बदायूं के रहने वाले हैं तीनों शातिर, सिंडिकेट का पता लगाने में जुटी पुलिस।
स्वाट टीम देहात और नरौरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ जाली नोट छापने का भंडाफोड़।
बाइट डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 03, 2025 13:02:23Indore, Madhya Pradesh:
टॉपलीड-चित्रकूट - जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र सरधुवा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम पनौटी,अर्की,जमौली,विलाशपुर,खोपा,सुबे का पुरवा मजरा चिल्लीबांगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया,जनपद में लगातार हो रहे भारी वर्षा के कारण यमुना नदी व अन्य नदियों की जल स्तर बढ़ जाने के कारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम पंचायत सरधुवा में 45 घरों के लगभग 130 लोग प्रभावित हुए हैं। इन प्रभावित लोगों को कम्पोजिट विद्यालय सरधुवा में आश्रय दिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित गांवों में अस्थाई कैंप सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें साथ ही साथ खाने पीने की व्यवस्था समुचित रहनी चाहिए, पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी व चौकिया को निर्देशित किया कि आप लोग सतर्क रहकर भ्रमणशील रहे, किसी भी मनुष्य, पशु की जन हानि नहीं होनी चाहिए,जिला प्रशासन जो भी राहत सामग्री दिया जा रहा है उसको नियमानुसार वितरण कराएं तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर चिकित्सा उपलब्ध कराए तथा पशुओं को भूसा चारा, पशुओं को शत प्रतिशत टीकाकरण एवं नाव व मोटर नाव में क्षमता के अनुसार ही व्यक्ति को बैठाएं,
ओंकार सिंह
चित्रकूट
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 03, 2025 13:02:16Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले 13 बदमाश गिरफ्तार, 6 बाल अपचारी डिटेन, 33 मोबाइल, 43 फर्जी सिम व एक कार जब्त, लड़कियों के फोटो दिखाकर करते थे लाखों की ऑनलाइन ठगी
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में एसपी मनीष कुमार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत साइबर ठगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। डूंगरपुर जिले की सरोदा, कोतवाली थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 13 ठगो को गिरफ्तार किया है। वही 6 बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है। पुलिस ने ठगो के कब्जे से 33 मोबाइल, 43 फर्जी सिम व एक कार को जब्त किया है। ठग फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियों के फोटो भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
बॉडी - डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि जिले में ऑपरेशन स्वच्छता चलाया जा रहा है। जिसके तहत डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के करियाना गांव में श्मशान घाट व कोतवाली थाना क्षेत्र में भंडारिया घाटा के पास कुछ साइबर ठग फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लड़कियों के फोटो भेजकर लोगों के साथ ठगी कर रहे है। जिस पर सरोदा थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस व साइबर सेल की अलग - अलग टीमों ने मौके पर जाकर दबिश दी। वही मौके पर मौजूद लोगों को पकड़कर उनके मोबाइल चेक किए। जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कई ऐप मिले। साथ ही मनी ट्रांसफर ऐप ओर अन्य सोशल मीडिया ऐप थे। इसके माध्यम से युवक लोगो को लड़कियां दिखाकर एस्कॉर्ट सर्विस का झांसा देते थे। झांसे में आने वाले व्यक्ति से होटल में लड़की उपलब्ध करवाने के नाम पर उससे ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी की वारदातो को अंजाम देते थे। जिस पर पुलिस ने दोनो जगहों से 13 ठगो को गिरफ्तार किया। वही 6 बाल अपचारियों को डिटेन किया। वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 मोबाइल, 43 फर्जी सिम व एक कार को जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि ठगो ने कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
बाइट - मनीष कुमार एसपी डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowAug 03, 2025 13:01:54Pandharpur, Maharashtra:
03082025
slug - PPR_DISASTER_TRAINING
file 01
----
Anchor - सोलापूर जिल्ह्यातील अकलूज नगर परिषदेच्या कर्मचाऱ्यांना शोध आणि बचाव कार्याचं प्रशिक्षण
रायगड येथे आपला मित्र / सखी प्रशिक्षण पूर्ण करून आलेल्या पथकाने नगर परिषदेतील कर्मचाऱ्यांना आपत्कालीन परिस्थितीमध्ये कशा पद्धतीने पाण्यामध्ये अडकलेल्या नागरिकांची मदत कशी करायची, त्यांना काय सूचना देऊन धीर द्यायचा याबाबत प्रशिक्षण दिले.
नगरपालिकेचे मुख्याधिकारी निवासी उपजिल्हाधिकारी आणि आपत्ती व्यवस्थापन अधिकारी तसेच रेस्क्यूस कोड चे प्रशिक्षक अधिकारी यांच्या उपस्थितीत हे प्रशिक्षण देण्यात आले
0
Report
RKRAJESH KATARIA
FollowAug 03, 2025 13:01:42Firozpur, Punjab:
फिरोजपुर से श्री अमरनाथ के लिए जा रहे फिरोजपुर के पांच लोगों की गाड़ी का कठुआ के पास रात के समय गाड़ी खाई में गिरने से हुआ हादसा , हादसे में फिरोजपुर के रहने वाले दो पवन कुमार और महिंदर बाजाज की हुई मौत , तीन लोग घायल जिन्हें गंभीर चोटे लगी है
0
Report
ASAmit Singh
FollowAug 03, 2025 13:01:37Kishanganj, Bihar:
ANCHOR : ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के द्वारा हाल ही में अपने बयान में शेरशाहाबादी समुदाय के लोगो को बांग्लादेशी और तालिबान बताये जाने के बाद.. इस बयान की निंदा कर आज
ऑल बिहार शेरशाहवादी एसोसियेशन के बैनर तले ठाकुरगंज के भैंस लोटी गांव में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के बयान के विरोध में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जहां सीमांचल के अररिया, पूर्णिया और कटिहार से सैकड़ो की संख्या में शेरशाहवादी समुदाय के लोग पहुचें और पूर्व विधायक के बयान की निंदा कर कहा कि पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल को शेरशाहवादी समुदाय के इतिहास की कोई जानकारी नहीं है वरना इस तरह के बेतुका बयान नहीं देते उसको पता होना चाहिए कि शेरशाहवादी समुदाय जिसने देश को अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम वो राष्ट्रभक्त हैं जिसने सीमांचल जैसे पिछड़े क्षेत्र को ज्ञान, अर्थव्यवस्था, कृषि, सभी क्षेत्रों में विकसित करके उसे शीर्ष पर पहुँचाने का काम किया है।
इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद ऑल बिहार शेरशाहवादी एसोसियेशन के अध्यक्ष मौलाना मिश्बा उद्दीन बुखारी ने बताया कि किशनगंज जिला पूरे भारत में गंगा जमुनी का मिसाल है परंतु इस तरह का अनर्गल बयान बजी एक खास समुदाय के खिलाफ देना अच्छी बात नहीं है। शेरशाहवादी का इतिहास गोपाल कुमार अग्रवाल को मालूम ही नहीं है मालूम होता तो इस तरह का बयान शेरशाहवादी के खिलाफ नहीं देता,उन्होंने कहा कि शेरशाहवादी गैर भारतीय है इस के पास कोई प्रूफ नहीं हैं उनको बता दूं कि हमारे पास जितना प्रूफ है उसके पास नहीं है। वहीं मौजूद लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान ने बताया कि गोपाल कुमार अग्रवाल पहले सुरजापुरी भाइयों के खिलाफ अनर्गल बयान दिया उसके बाद शेरशाहवादी को बांग्लादेशी,घुसपैठी,रेपिस्ट जैसे अस्वीकार्य शब्दों का उपयोग किया जो कतई बरदाश्त नहीं है। हम सभी गोपाल कुमार अग्रवाल को अपना वोट देकर विधानसभा में भेजे थे तो उस समय शेरशावादी सही था पर अब घुसपैठी हो गया। हम चाहते है कि गोपाल कुमार अग्रवाल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे नहीं तो आज प्रखंड स्तर पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है कल जिला स्तर पर भी होगा।
बाइट 1 : मौलाना मिश्बा उद्दीन बुखारी ,अध्यक्ष ऑल बिहार शेरशाहवादी एसोसियेशन ( काली टोपी पहने)
बाइट 2 : हबीबुर रहमान ,
जिला अध्यक्ष,लोक जनशक्ति पार्टी (स्काई कलर शर्ट)
बाइट 3 : अख्तरुल ईमान प्रदेश अध्यक्ष Aimim
0
Report
AKAshok Kumar
FollowAug 03, 2025 13:01:30Junagadh, Gujarat:
જુનાગઢ
વિસાવદર વિસ્તારમાં સરકારી અનાજ નો જથ્થો બારોબાર સગેવગે થયા નો મામલો
વિસાવદરના ધારાસભ્ય ગોપાલ ઇટાલીયા દ્વારા સરકારી અનાજ નો જથ્થો બારોબાર સગેવગે થયા ના કર્યા હતા આક્ષેપ
આજરોજ આપ પાર્ટીના જુનાગઢ જિલ્લાના પ્રમુખ દ્વારા સરકારી અનાજનો જથ્થો પકડ્યો હોવાનો કરવામાં આવ્યો હતો દાવો
ત્યારબાદ તંત્ર આવ્યું હરકત મા
પુરવઠા વિભાગ દ્વારા ત્રણ દુકાનોના લાઇસન્સ સસ્પેન્ડ કરવામાં આવ્યા
મોટી પિંડાખાય માંગનાથ પીપળી તેમજ કાકચીયાળા ગામની ત્રણ દુકાનો ના લાયસન્સ સસ્પેન્ડ કરવામાં આવ્યા
તપાસ કરતા આ ત્રણ દુકાનોમાં ઓનલાઇન જથ્થો કરતા ઓછો જથ્થો માલુમ પડતા લાઇસન્સ સસ્પેન્ડ કરવામાં આવ્યા
ગ્રાહકો જે સરકારી અનાજ ખરીદે છે તેમનો અંગૂઠો લેવામાં આવે છે અને તેનું ઓનલાઇન રજીસ્ટ્રેશન થાય છે એટલે ઓછો જથ્થો મળ્યો હોવાની વાત પાયાવિહોણી
જુનાગઢ પુરવઠા ટીમ દ્વારા રેશનીંગ ની દુકાનોનું સતત મોનિટરિંગ કરવામાં આવે છે અગાઉ પણ પરવાનેદાર તેમજ બિનપરવાનેદાર સામે ભૂતકાળ મા 99 લાખ જેટલો દંડ ફટકારી એક દુકાન નું લાઇસન્સ રદ કરી ફરિયાદ પણ કરવામાં આવી હતી
બાઈટ - કિશન ગળચર
જિલ્લા પુરવઠા અધિકારી
જૂનાગઢ
અશોક બારોટ
જુનાગઢ
0
Report