Back
चेन स्नेचिक की वारदात का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार!
DSdevendra sharma2
Aug 03, 2025 06:17:54
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
श्रीनाथजी थाना पुलिस की कार्यवाही, चेन स्नेचिक की वारदात का किया खुलासा,स्नेचिक के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
राजसमंद।
नाथद्वारा के श्रीनाथजी थाना पुलिस ने नगर में हुई चेन स्नेचिक की वारदात का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि नाथद्वारा निवासी दिलीप जैन ने गत 18 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी के गले से तीन अज्ञात बदमाशों ने जपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली, इस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसने तीन बदमाशों को पकड़ा, इस अभियुक्तों द्वारा कांकरोली में भी एक स्नेचिक कि वारदात को अंजाम दिया था।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSundram Kumar
FollowAug 03, 2025 11:04:42Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
NDA ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग से तेजस्वी यादव पर कार्रवाई करने की की मांग...
NDA ने कहा तेजस्वी यादव ने दो वोटर आईडी कार्ड बनाया है जो नियम के विरुद्ध है...
इस पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि चुनाव आयोग ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में एफिडेविट दिया था कि हम SIR इस मामले पर करा रहे हैं अगर परिवार के किसी सदस्य का दूसरे बूथ पर नाम है तो हम उसको उसी बूथ पर लाने का काम करेंगे. लेकिन अफसोस की बात नेता प्रतिपक्ष के परिवार के लोगों का जिस बूथ पर नाम है उसमें तेजस्वी जी का नाम नहीं है और तेजस्वी जीके माता-पिता और परिवार के जो सदस्य जिस मकान संख्या में रहते हैं उसमें तेजस्वी जी नहीं रहते हैं यह कौन सा न्याय है यह कौन सा लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प है. चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए और चुनाव आयोग के प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यू के लोग बने हुए हैं उनको बताना चाहिए कि चुनाव आयोग का जों SIR का प्रक्रिया है यह सही है या मतदाताओं के साथ इसी तरह से खिलवाड़ होता रहेगा. जब नेता प्रतिपक्ष के साथ जो लोकतंत्र के प्रहरी है उनके साथ ऐसा भद्दा मजाक हो सकता है ऐसा खिलवाड़ हो सकती है तो समझा जा सकता है अन्य लोगों के साथ किस तरह का खेल खेला जा रहा होगा
बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी
वही बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता सौरभ सिन्हा ने कहा कि भाजपा और एनडीए की पुरानी आदत है जब भी वो मुद्दों की राजनीति नहीं कर पाते हैं और मुद्दा उनके खिलाफ में हो जाता है तो वह हमेशा प्रलाप पर उतर जाते हैं. आज इसका जीता जागता उदाहरण है SIR मुद्दा ज़ब SIR के ऊपर चुनाव आयोग और भाजपा पूरी तरीके से घीर चुकी है तो वे बेवजह प्रलाप करने में लगे हुए हैं. आज सबसे पर मुद्दा यह नहीं कि तेजस्वी यादव जी के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड क्यों है यह तो चुनाव आयोग को जानकारी देना चाहिए कि तेजस्वी यादव जो इस प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम है और आज प्रतिपक्ष के नेता हैं. अगर प्रतिपक्ष के नेता के पास अगर चुनाव आयोग दो दो आईडी कार्ड भेज सकता है अलग-अलग एपिक नंबर का तो फिर आमजन की स्थिति क्या होगी बात. यह है कि चुनाव आयोग अपने कार्यों को भी सही ढंग से नहीं कर रहा है, और इसका जीता जागता प्रमाण वह खुद दे रहा है. यह सवाल तो चुनाव आयोग से पूछना चाहिए की चुनाव आयोग नेता प्रतिपक्ष को कैसे दो दो एपिक नंबर वाले कार्ड को भेज सकता है
बाइट : सौरभ सिन्हा, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 03, 2025 11:04:24Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
जिला संवाददाता प्रदीप कुमार
इन्फॉर्मर - दीपक अग्रवाल-9928092000
विजुअल बाईट We tranfser से है।
https://we.tl/t-NpOlRromf0
*अनूपगढ़ के जर्जर गढ़ पर स्पेशल पैकेज*
कुल- 35 विजुअल्स,
फोटोज और 6 बाईट..
हैडलाइन
सरकारी सरंक्षण को तरसता अनूपगढ़ का ऐतिहासिक गढ़,
पालिकाध्यक्ष और स्थानीय लोगों ने जर्जर गढ़ की स्तिथि का लिया जायजा,
आबकारी विभाग नही कर रहा गढ़ को खाली
इंट्रो (एंकर)
अनूपगढ़ के हृदयस्थल पर स्थित ऐतिहासिक गढ़ अब खतरे की घंटी बन चुका है। गुरुवार रात्रि बारिश के दौरान गढ़ की दो बुर्जियां भरभराकर ढह गईं, वहीं दो अन्य बुर्जियां मिट्टी रिसाव के कारण गिरने के कगार पर हैं। 50-60 फीट ऊंची दीवारें जर्जर स्थिति में हैं और उनके साथ सटी 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइनें एक बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही हैं। कोई भी विभाग इस जर्जर गढ़ की जिम्मेदारी नही ले रहा है। विभागों के द्वारा गढ़ की जिम्मेदारी नही लेने के कारण यह ऐतिहासिक गढ़ सरकारी सरंक्षण को तरस रहा है। आज पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान, पार्षदगणों ने जर्जर गढ़ की स्तिथि का जायजा लिया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अनूपगढ़ नगरपालिका के द्वारा गढ़ के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है मगर इस गढ़ में आबकारी विभाग का कार्यालय संचालित किया जा रहा है मगर उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बावजूद भी आबकारी विभाग इस गढ़ को खाली नही कर रहा है। जबकि नगरपालिका के द्वारा जिला कलक्टर के निर्देशों पर श्री श्याम मंदिर के पास आबकारी कार्यालय के लिए 7 कमरों से युक्त भवन को तैयार भी करवा दिया गया है।
नगरपालिका करवाना चाहती है गढ़ की स्तिथि में सुधार
पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि इस जर्जर गढ़ की कोई भी विभाग जिम्मेदारी नही ले रहा है। उन्होंने बताया कि देश की एतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए नगरपालिका ने प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया कि पालिका इस गढ़ में हैरिटेज पार्क और संग्राहलय बनाना चाहती है मगर इस गढ़ में आबकारी विभाग का कार्यालय संचालित होने के कारण नगरपालिका कार्य नही करवा पा रही है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पालिका के द्वारा लगभग 15 लाख रुपए की लागत से आबकारी विभाग के लिए कृषि विभाग के 7 कमरों से युक्त जर्जर भवन को तैयार करवा दिया गया है मगर फिर भी आबकारी विभाग हठधर्मिता कर रहा है। आबकारी विभाग के कार्यालय को नए भवन ने स्थानांतरित नहीं हो रहे हैं। पालिकाध्यक्ष बैलान ने बताया कि अगर आबकारी विभाग इस गढ़ को खाली कर देता हैं तो उनका प्रयास रहेगा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार से भी इस गढ़ के जीर्णोद्धार के लिए बजट लाया जाए।
पीडब्ल्यूडी ने गढ़ को कर रखा है असुरक्षित घोषित
पार्षद राजू चलाना ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस गढ़ को वर्षों पहले ही 'असुरक्षित' घोषित कर दिया था। बावजूद इसके, ना तो कोई संरक्षण कार्य हुआ, ना ही जनता को राहत देने वाला कोई कदम उठाया गया। गढ़ के अंदर अभी भी आबकारी विभाग का कार्यालय जर्जर कमरे में चल रहा हैं। यह जिस कमरे में चल रहा है। गढ़ के उसके साथ के अन्य कमरे पहले ही गिर चुके है। 2 दिन पहले हुई बरसात के कारण घर का काफी हिस्सा गिर गया है मगर फिर भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
स्वतंत्रता सेनानियों को इस गढ़ में दी जाती थी कालेपानी की सजा
आरटीआई कार्यकर्ता रवि ठाकरानी ने बताया कि इस गढ़ को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया था कि स्वतंत्रा संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका। निभाने वाले चौधरी हनुमान सिंह दाऊ आचार्य गंगा दास कौशिक तथा कई अन्य गुमनाम सेनानियों ने यहां काले पानी की सजा काटी थी। उन्होंने बताया था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे जगहों को ढूंढने की बात कही ,जिन स्थानों का सम्बन्ध देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले सेनानियों का रहा हो। उन्होंने यह जगह तो ढूंढ ली लेकिन इस स्थान पर अभी तक संग्रहालय नहीं बन सका।
हादसे के दौरान बाल-बाल बचे थे बच्चे
पीड़ित मनोज फुटेला ने बताया कि शुक्रवार को हुई बरसात के कारण गढ़ की रिहायशी इलाके की ओर उनके घर सामने गढ़ की एक बुर्जी भी गिर गई थी। बुर्जी गिरने के कारण घर के पास लगा हुआ टेलीफोन का खंबा उनके मुख्य दरवाजे पर आ गिरा। उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां बच्चे भी खेल रहे थे मगर गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
कलेक्टर ने एडीएम और आबकारी विभाग को दिए निर्देश
श्रीगंगानगर की जिला कलेक्टर डॉक्टर मंजू ने बताया कि जिला प्रशासन गढ़ के जीर्णोद्धार को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि गढ़ की वास्तविक स्थिति के लिए एडीएम अशोक सांगवा और आबकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए है। उन्होंने बताया कि इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि गढ़ की वास्तविक रिपोर्ट बनाकर शीघ्र अति शीघ्र कलेक्ट्रेट भिजवाए ताकि गढ़ के जीर्णोद्धार के लिए कार्य शुरू किया जा सके।
*कुल- 35 विजुअल्स,*
*फोटोज और 6 बाईट..*
बाईट- प्रियंका बैलान, पालिकाध्यक्ष (मेहरून चुन्नी लिए हुए)
बाईट- रवि ठाकरानी, RTI कार्यकर्ता ( माथे पर तिलक लगाए हुए)
बाईट- मनोज फूटेला, पीड़ित (पिंक टीशर्ट पहने हुए)
बाईट- राजू चलाना, पार्षद ( कुर्ते की जेब मे पैन टांगे हुए)
बाईट- शंकर स्वामी, कोषाध्यक्ष व्यापार मंडल (सिर पर बाल कम है)
बाईट- बुलचन्द चुघ, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल ( कुर्ते की जेब मे मोबाइल)
0
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 03, 2025 11:04:18Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के ओधार जी का पाड़ा गांव में बंद कमरे में पति पत्नी के शव मिलने से सनसनी फेल गई। इस पुरे मामले की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंची और बंद कमरे कों खुलवाया जहा पर महिला जमीन पर पड़ी थी और पति लटका हुआ था, पुलिस नें दोनों के शवों कों एमजी चिकित्सालय लाए जहा पर शवो कों मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार पत्नी सुगना और पति सूरज के शव बंद कमरे में मिले है शवो का पोस्टमार्टम करा रहे है, अभी मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे है
वीओ - पुलिस और परिजन
बाइट - बुद्धाराम विश्बाई - सीआई सदर थाना।
0
Report
GSGovind Soni
FollowAug 03, 2025 11:04:08Guna, Madhya Pradesh:
गुना
लकड़ी तस्करों ने किया वन विभाग की टीम के ऊपर हमला
मक्सूदनगढ़ में वन विभाग की टीम के ऊपर लकड़ी तस्करों ने किया हमला, जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा मक्सूदनगढ़ वन विभाग की टीम को लकड़ी तस्करों की मिली थी, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम लकड़ी तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंच गई, और खेरड़ा गांव के पास के पार्वती नदी के किनारे, लकड़ी तस्कर और वन विभाग की टीम का आमना सामना हो गया, लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें वन विभाग की गाड़ी के शीशे फूट गए और वन विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है, मामले में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
0
Report
GSGovind Soni
FollowAug 03, 2025 11:04:01Guna, Madhya Pradesh:
गुना से ब्रेकिंग
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में सागौन की तस्करी रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला
कुल्हाड़ी व पत्थरों से किया गया हमला शासकीय वाहनों में भी हुई तोड़फोड़
सागौन की तस्करी रोकने गई थी वन विभाग की टीम
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 03, 2025 11:03:49Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--सरकारी स्कूल में धार्मिक भेदभाव का आरोप रिपोर्ट--राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर---बिजनौर के एक सरकारी कंपोजिट स्कूल में धार्मिक भेदभाव और जबरन एक समुदाय की भाषा थोपने का गंभीर मामला सामने आया है।विद्यालय में तैनात रहे शिक्षक मोहम्मद सलाउद्दीन पर स्कूल के हिन्दू बच्चों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के मुस्लिम शिक्षक द्वारा स्कूल में उन्हें जबरन उर्दू पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।उर्दू पढ़ने से मना करने पर शिक्षक द्वारा दूसरे समुदाय के छात्रों से उनकी पिटाई भी करवाई जा रही थी। वीओ ---हम आपको बता दे कि ये मामला तब सामने आया जब बच्चों का एक वीडियो स्कूल गेट के बाहर शिक्षक के विरोध में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।इस वायरल वीडियो में छात्र शिक्षक का विरोध और नारे बाजी करते नजर आए।स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि अगर वे उर्दू नहीं पढ़ते तो शिक्षक उन्हें धमकाते हैं।शिक्षक द्वारा नाम काटने की बात कहते हैं और दूसरे समुदाय के बच्चों के साथ मारपीट करवाई जाती है।आरोप ये भी है कि शिक्षक मंदिर और भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं।शिक्षक कहते है कि "भगवान और मंदिर कुछ नहीं होता, क्या किसी ने भगवान को देखा है?" ये सब हो रहा था हरवंपुर धारम गांव के कंपोजिट स्कूल का मामला। बाइट --आरोप लगाने वाला छात्र वीओ --2 वायरल वीडियो और अभिभावको की शिकायत पर बीएसए योगेंद्र कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रपाल सिंह से इस मामले की जांच कराई। जांच में छात्रों और अभिभावकों के बयान से आरोपों की पुष्टि हुई है। अभिभावकों ने यह भी बताया कि मोहम्मद सलाउद्दीन सिर्फ उन्हीं बच्चों को पढ़ाते थे जो उर्दू पढ़ते थे, जबकि बाकी को नजरअंदाज किया जाता था। बरहाल बीएसए ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है।शिक्षक को प्राथमिक विद्यालय जहानाबाद खोबड़ा से संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए योगेंद्र कुमार ने स्पष्ट कहा कि “शिक्षकों से इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्यालय में धार्मिक भेदभाव को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।” बाइट--योगेन्द्र कुमार,बीएसए बाइट छात्र अभिषेक बाइट अनु छात्रा बाइट चाँद छात्र बाइट प्रतिक छात्र बाइट रोहिताश सिंह अभिभावक बाइट शिवम अभिभावक
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 03, 2025 11:03:37Ayodhya, Uttar Pradesh:
Byte सीताराम दास महंत साकेत भवन मन्दिर अयोध्या
byte - डॉ दिवेशाचार्य महंत अयोध्याश्
ये नेशनल का इनपुट है ।
0
Report
PSParmeshwar Singh
FollowAug 03, 2025 11:03:19Sheopur, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पदस्त शिक्षक राशिद खान के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग गाय के साथ गंदी हरकत करने का वीडियो हुआ था वायरल राशिद खान श्योपुर के बगडुआ गांव का निवासी हिन्दू संगठनों ने किया हाइवे जाम, पाली रोड पीजी कॉलेज के सामने बैठे धरने पर , घर पर बुलडोजर चलाने ओर फांसी देने की उठा रहे मांग , हाथों में तख्तियां लेकर बैठे हिन्दू संगठनों के लोग
बाइट 1 - प्रदर्शनकारी
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 03, 2025 11:03:03Hardoi, Uttar Pradesh:
नोट -- सीसीटीवी फुटेज में महिला अर्धनग्न अवस्था में है कृपया सीसीटीवी फुटेज को ब्लर करके ही चलाएं
हरदोई में महज 10 रुपए के लिए निराश्रित वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला,लखनऊ रेफर, वारदात सीसीटीवी में कैद
हरदोई में भीख में मिले महज 10 रुपए को लेकर निराश्रित वृद्ध महिला पर आवारगी करने वाले एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया।बुजुर्ग महिला मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर गुजर बसर करती थी देर रात महिला कपड़े पहन रही थी तभी उसके पास एक युवक पहुंचा और रुपए मांगने लगा।महिला के विरोध पर युवक ने महिला पर लात घुसो और ईंट से चेहरे पर कई वार किए।महिला की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर हमलावर मौके से भागा लेकिन लोगों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।कथित तौर पर महज 10 रुपए को लेकर महिला पर हमले की बात सामने आ रही है।फिलहाल महिला के साथ मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
ये तस्वीरें हरदोई शहर कोतवाली इलाके में नघेटा रोड की कार बाजार के फुटपाथ की हैं और जिस तरह से ये वारदात हुई है सिर्फ एक महिला पर हमला नहीं, बल्कि पूरे समाज के चेहरे पर एक तमाचा है। दरअसल मूल रूप से कोतवाली शहर क्षेत्र के मन्नापुरवा की रहने वाली 65 साल की दया कुमारी,जो मंदिर के बाहर भीख मांग कर पेट भरती थीं,बीती रात एक युवक की महज भीख में मिले दस बीस रुपए के लिए हैवानियत का शिकार हो गईं।वृद्ध महिला के साथ हुई बेरहमी और दर्दनाक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।दरअसल मध्य रात्रि लगभग बारह बजे सालो से फुटपाथ पर अपना आशियाना बनाकर जीवन काट रही 65 साल की दया कुमारी जब कम वस्त्रों में कार बाजार के एक कोने में फुटपाथ पर खाना खाने की तैयारी कर रही थी उसी समय उसी इलाके में भीख मांगने और आवारगी करने वाला हरियावा थाने के शाहपुर गांव का रामकुमार नाम का युवक उनके पास पहुंचा और पैसे मांगने लगा।जैसे ही महिला ने मना किया उसने लात, घूंसे और फिर ईंट से महिला के चेहरे पर कई बार वार किए। यह तो गनीमत थी की महिला की चीखें सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को दौड़ा कर दबोचा और तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही महिला को स्थानीय लोगों की मदद से पहले मेडिकल कालेज भेजा जहा से उन्हें उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहां महिला की हालत गंभीर है फिलहाल एक बेसहारा महिला जो सड़क किनारे ज़िंदगी काट रही थी और कुछ सिक्कों के लिए उस पर जानलेवा हमला हो जाए इससे शर्मनाक घटना क्या ही होगी।
बाइट -- दयाकुमारी पीड़ित वृद्धा
बाइट -- रामकुमार आरोपी
बाइट -- मुकेश पांडेय चश्मदीद
बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
0
Report
D1Deepak 1
FollowAug 03, 2025 11:02:38Delhi, Delhi:
लोकेशन – दिल्ली
स्टोरी
दिल्ली की भाजपा शासित रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार में मंगोलपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक राजकुमार चौहान को ग्रामीण विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. खास बात यह है कि दिल्ली सरकार ने इस बोर्ड को एक विशेष शक्ति दी है जिसके तहत इन्हें मंत्री का दर्ज़ा दिया गया है. इस शक्ति के तहत उन्हें बजट पास करने की शक्ति दी गई है. इस बाबत राजकुमार चौहान ने बताया कि उनके पास पहले से काम करने का अनुभव है और उसी अनुभव के तहत वह अब ग्रामीण क्षेत्र में विकास की ओर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष जोर देंगे.
वन 2 वन
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 03, 2025 11:01:51Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर में उत्तर प्रदेश का पहला इंडिया एआई डाटा लैब का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है कि एआई सबके लिए हो। इसलिए यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब सबके लिए खोला गया है। खासकर कृषि के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे हो इसको सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि टियर 2 व टियर 3 शहरों में भी टेक्नोलॉजी पहुंचे वहां के युवा पीढ़ी को टेक्नोलॉजी से लैस किया जाए जितनी जल्दी लोग जागरूक होंगे भारत
उतनी जल्दी और सशक्त होगा। वही इंडिया एआई डाटा लैब के प्रोग्राम इंचार्ज अनिल रावत ने बताया कि युवा, विद्यार्थी व किसानों को इस लैब का लाभ मिलेगा। एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बच्चे अपनी शिक्षा में, युवा अपनी स्किल डेवलप कर करियर बनाने में और किसान अपनी खेती में एआई का प्रयोग कर जानेंगे की उपजाऊ जमीन कैसे बनाई जाए जिससे उनकी इनकम बढ़ सके। यह लैब सभी के लिए है लोग अज्ञानता के कारण एआई को दोष देते हैं और नुकसान की शिकायत करते हैं लेकिन लैब से जागरूकता मिलेगी कैसे इस्तेमाल करके जीवन को खुशहाल बनाया जाए इस लैब के जरिए लोगो को सिखाया जाएगा।
बाइट- जितिन प्रसाद केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
बाइट- अनिल रावत प्रोग्राम इंचार्ज
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 03, 2025 11:01:37Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में आवास विकास की एक सोसाइटी में सीढ़ियां हुई धड़ाम, गाजियाबाद के सेक्टर 17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में आज सुबह टावर में चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियां अचानक धड़ धड़ कर गिर गई। गनीमत की बात रही हादसा सुबह 4:30 बजे के आसपास हुआ उसे समय कोई सीढ़ियों का उपयोग नहीं कर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा भी पेश आ सकता था,तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से अपार्टमेंट में बनी सीढ़ियां पूरी तरह से जमीदोज हो गयी। सीढ़ियां गिरने के कारण दो टावर में रहने वाले लोग अपने-अपने फ्लैट में फंस कर रह गए इसके बाद वह सुबह से अपने फ्लैट से बाहर नहीं निकाल पाए हैं। समिति के लोगों का कहना है आवास विकास द्वारा घटिया निर्माण कार्य किया गया था ऐसे में पूरी सीढ़ियां ही भरभरा कर गिर गई। सूचना दिए जाने7 के बावजूद आवास विकास की तरफ से कोई अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है।
शॉट्स
प्
आज ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सैक्टर 17 वसुन्धरा के ब्लॉक एच फ्लैट नं H- 110 तृतीय तल को जोड़ने वाला कॉरिडोर / ब्रिज के ध्वस्त हो जाने के कारण फ्लैट में अधिवासत श्री संजीव शर्मा आयु 54 वर्ष व उनके पुत्र श्री साहिल शर्मा उम्र 24 वर्ष फंसे थे।
जिनके बाहर निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं था अग्निशमन यूनिट द्वारा लैडर की सहायता से उन दोनों एवं उनके साथ एक डोग को बाहर सुरक्षित निकाला गया रास्ते में सरिया इत्यादि लटके हुए थे। जो अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थिति को प्रदर्शित कर रहे थें। युनिट द्वारा कार्यदक्षता का प्रदर्शन करते हुए दिए गये निर्देशों के अनुसार पूर्ण साहस के साथ इस कार्य को संपन्न किया गया।
बाइट राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowAug 03, 2025 11:01:19Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-03-08-2025
एंकर ,,,, सिद्धार्थ नगर जिले की खेसरहा थाना पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए पीतल के दो दर्जन से अधिक बर्तनों को बरामद कर जेल भेज दिया है। नकबजनी करने वाले इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर खेसरहा के बन्हौली जाने वाले रास्ते पर उसे वक्त की गई जब वे एक और चोरी की वारदात करने की योजना बना रहे थे। पकड़ में आए तीनों नकब्जन बद्री विशाल मिश्रा , आदित्य मिश्रा और गोविंद खेसरहा थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं। इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि पिछले दिनों खेसरहा थाना क्षेत्र में नकब्जानी कर चोरी की घटनाओं में वांछित इन तीनों चोरों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। और उनके पास से 17 फूल की थाली, 5 फूल धातु के लोटे, चार कटोरे और एक मोबाइल बरामद किया गया है । पकड़े गए इन नकब्जनों में बद्री विशाल मिश्रा और आदित्य मिश्रा के खिलाफ खेसरहा थाने में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। यह दिन में रेकी कर रात को रस्सी या अन्य रास्ते अपना कर घर में घुसकर चोरी करते थे। पुलिस उनकी तलाश में काफी दिनों से थी। तीनों ही अभियुक्तों को समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
बाईट,,, प्रशांत कुमार प्रसाद ,,,, अपर पुलिस अधीक्षक
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 03, 2025 11:00:43Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने बीमार युवक को झाड़ियों में था फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ANCHOR- कौशांबी ज़िले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक 108 एम्बुलेंस में सवार कर्मियों ने गंभीर रूप से बीमार युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाने के बजाय उसे झाड़ियों में फेंककर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। बाद में पुलिस ने उस युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती करवाया जहाँ उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने दोनों एम्बुलेंस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
VO- घटना सन्दीपनघाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी के पास का है। जहाँ 31 जुलाई की सुबह हर्रायपुर चौकी के पास झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल युवक पड़ा मिला। राहगीरों ने जब युवक को बेसुध हालत में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अज्ञात युवक की मौत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की खुलासे में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खगालने के बाद पुलिस को पता चला कि 108 एम्बुलेंस की गाड़ी नंबर UP32 EG 4897 में कोखराज थाना क्षेत्र के बिसरा गांव निवासी नरेश कुमार सरोज एम्बुलेंस चालक और सराय अकिल थाना क्षेत्र के चंदूपुर निवासी आशीष ईएमटी को पद पर तैनात है और यही एम्बुलेंस युवक को झाड़ियां में फेंक कर फरार हुई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया। पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर दोनों आरोपियों को सैयद सरावा रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों किस पूछताछ में उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को प्रयागराज के मुंडेरा मंडी के पास एक अज्ञात व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना काल 108 मे प्राप्त हुई थी। इवेंट आईडी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस सेवा मुंडेरा मंडी पहुंची और घायल युवक को लेकर भगवतपुर सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ कोई भी डॉक्टर मौजूद नही था। इसके बाद वह युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज जाते लेकिन उन्हें आशंका थी कि अज्ञात युवक के साथ कोई भी अन्य व्यक्ति न होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं किया जाएगा। इस कारण वह अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ने हुए उसे युवक ले जाकर झाड़ियां में फेंक कर फरार हो गए और अपने लोक सेवक के पदीय दायित्व का निर्वहन नहीं किया गया। यदि वह अपने कर्तव्यों का पालन करते तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने भले ही 108 एम्बुलेंस सेवा इसलिए शुरू किया था कि लोगो के एक काल पर उन्हें अस्पताल पहुचाया जा सके। लेकिन कौशांबी में वही एम्बुलेंस के कर्मचारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
BYTE-- राजेंश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी
0
Report
TDTRILOCHAN DAS
FollowAug 03, 2025 11:00:15Pattamundai, Odisha:
SLUG - 0308ZO_PTM_BJP_R
TRILOCHAN DAS
PATTAMUNDAI
03-08-25
Anchor - ଭାରତିୟ ଜନତା ପାର୍ଟି ର ମିଶ୍ରଣ ପର୍ବ ଉଦୟନଗର ସଂସ୍କୃତି ଭବନ ଠାରେ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଜାଇଛି। ଜିଲ୍ଲା ଉପସଭାପତି ସଞ୍ଜୟ ରଥ ଙ୍କ ସଂଯୋଜନାରେ ଆୟୋଜିତ ଏହି ମିଶ୍ରଣ ପର୍ବରେ ମହାକାଳପଡା ନିର୍ବାଚନ ମଣ୍ଡଳୀ 25ରୁ ଉର୍ଦ୍ଧ୍ ସରପଂଚ ଓ ସମିତି ସଭ୍ୟ ୱାର୍ଡ ସଭ୍ୟ ଙ୍କ ସହିତ ଶତାଧିକ ବିଜେଡି କର୍ମୀ ସ୍ୱତ ପ୍ରବୃତ୍ତ ଭାବେ ବିଜେପି ରେ ସାମିଲ ହୋଇଛନ୍ତି।ସେହିପରି ପାଟକୁରା, ଆଳି, ମୁନିସପାଲିଟି ବହୁ ବିଜେଡି ବରିଷ୍ଟ କର୍ମକର୍ତ୍ତା ଆନୁଷ୍ଠାନିକ ଭାବେ ସମିଲି ହୋଇଛନ୍ତି। ଜସ୍ୱଶି ପ୍ରଧାନ ମନ୍ତ୍ରୀ ବିଶ୍ଵର ଲୋକପ୍ରିୟ ନେତା ପୃଥିବୀ ସର୍ବବୃହତ ଏକ ମାତ୍ର ଦଳ ଏଥିରେ 13କୋଟି ର ସଦସ୍ୟ ଯୋଡ଼ି ହୋଇଛନ୍ତି। ଦେଶକୁ ଭାରତ କୁ ଓଡ଼ିଶା କୁ ବଢ଼ାଇବା ପାଇଁ ପୃଥିବୀ ର ଲୋକ ପ୍ରିୟ ନେତା ନରେନ୍ଦ୍ର ମୋଦୀ ଙ୍କ ସହିତ କୋଟି କୋଟି ଲୋକ ପରିଶ୍ରମ କରି ଦଳକୁ ଏ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଆଣିଛନ୍ତି। ଆମେ ଶାସନ କୁ ଆସିବା ପାଇଁ ରାଜନୀତି କରୁନା ଯଦି ଶାସନ କୁ ଆସୁ ତାହା ଛାଡ଼ୁ ନାହିଁ। ବୋଲି ସାଂସଦ ତଥା ରାଷ୍ଟ୍ରୀୟ ଉପାଧ୍ୟକ୍ଷ ବୈଜନ୍ତ ପଣ୍ଡା କହିଛନ୍ତି।ଗତ 11ବର୍ଷ ଭିତରେ ପ୍ରଧାନ ମନ୍ତ୍ରୀ ସରା ପ୍ରଦେଶ କୁ ନେଇ ଯେମିତି ମାର୍ଗ ଦର୍ଶନ ଦେଇଛନ୍ତି ବିକଶିତ ଭାରତ ବିକଶିତ ଓଡ଼ିଶା ଗଠନ କରିବା ଲକ୍ଷ୍ୟ ରଖିଛନ୍ତି। ସେହି ଲକ୍ଷ୍ୟରେ ଶତାଧିକ ବିଜେଡି କର୍ମୀ ବିଜେପିରେ ସାମିଲ ହୋଇଛନ୍ତି। ଏହି କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମରେ ସାଂସଦ ବୈଜନ୍ତ୍ ପଣ୍ଡା, ମହାକାଳପଡା ବିଧାୟକ ଦୁର୍ଗା ପ୍ରସନ୍ନ ନାୟକ,ଜିଲ୍ଲା ସଭାପତି ଶଶାଙ୍କ ସେଠୀ, ପୁର୍ବତନ ସାଂସଦ ଅର୍ଚ୍ଚନା ନାୟକ, କୃଷ୍ଣ ପଣ୍ଡା ତେଜେଶ୍ୱର୍ ପରିଡ଼ା, ଗୀତା ସେଠୀ, ଦୋଳ ନାୟକ ସହିତ ବିଜେପି ର ବରିଷ୍ଟ ନେତା ସାମିଲ ହୋଇଥିଲେ। ଏହି ମିଶ୍ରଣ କାର୍ଯ୍ୟ କ୍ରମରେ ଜିଲାର ଶତାଧିକ ଦଳୀୟ କାର୍ଯ୍ୟକର୍ତ୍ତା ସାମିଲ ହୋଇଥିଲେ।
Byt ଦୁର୍ଗା ପ୍ରସନ୍ନ ନାୟକ, ବିଧାୟକ ମହାକାଳପଡା।
0
Report