Back
भारतीय सेना ने अमेरिका को 1971 की मदद पर क्या संदेश दिया?
RMRAHUL MISHRA
Aug 05, 2025 14:30:09
Noida, Uttar Pradesh
-भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है..जिसमें बताया गया है 1971 में अमेरिका ने पाकिस्तान को 2 बिलियन डॉलर की मदद दी थी । इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था...भारतीय सेना ने इसके जरिए अमेरिका को क्या संदेश दिया है ?
-रूस की प्रवक्ता ने भारत पर अमेरिकी प्रतिबंधों की धमकी पर कहा है..अमेरिका उभरती विश्व व्यवस्था में अपने प्रभाव को होता नुकसान स्वीकार नहीं कर पा रहा...उनका इशारा रूस के साथ भारत और चीन के गठबंधन की ओर था । आपको क्या लगता है..अगर भारत चीन और रूस का गठबंधन हो जाता है..तो रक्षा से लेकर व्यापार तक क्या ये अमेरिका पर भारी पड़ सकता है । ऐसा होगा तो क्यों होगा ?
-ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी पर भारत सरकार ने जो 6 प्वाइंट का जवाब दिया है..जिसमें अमेरिका और यूरोपीय देशों के रूस के साथ व्यापार करने की जानकारी दी गई है..उसे आप कैसे देखते हैं...इस जवाब के जरिए भारत ने अमेरिका को क्या संदेश दिया है ?
प्रोफेसर स्वर्ण सिंह
foreign expert
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPrashant Jha2
FollowAug 06, 2025 15:17:20Patna, Bihar:
चुनाव आयोग ने SIR ड्राफ्ट जारी करने के बाद विलोपित मतदाता के नाम जोड़ने के लिए दावा आपत्ति का समय 31 अगस्त तक निर्धारित किया है। पर आज इसी बीच आयोग ने अपने विज्ञप्ति के जरिये दावा किया कि 6 अगस्त तक एक भी राजनीतिक दल ने दावा आपत्ति नही किया है। चुनाव आयोग के इस बोनाफाइड दावा के बाद बिहार में सियासत गरमा गई और आरजेडी ने दावा किया कि ड्राफ्ट जारी होने बाद आयोग ने पूरे बिहार के नाम काटे गए मतदाताओं की सूची नही दिया ताकि पता चल सके कि किसका नाम काटा गया है। इसको लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा जिसका जवाब आयोग ने देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों की बैठक में 20 जुलाई को सभी दलों को सूची दे दी गयी है।
अब आरजेडी का कहना है कि चुनाव आयोग बीजेपी के निर्देश पर SIR ड्राफ्ट 25 जारी के बाद नही दी है। आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आयोग असमंजस की स्थिति रख रही है।
Byte शक्ति सिंह यादव नेता आरजेडी
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 06, 2025 15:17:07Bhagalpur, Bihar:
एंकर : भागलपुर से शिक्षक द्वारा बर्बरता की खबर सामने आई है। यहां प्रार्थन सत्र में देरी से पहुंचना बच्चियों को महंगा पड़ गया। देर आने पर गुस्साए शिक्षक ने पांच छात्राओं को बाल पड़कर पटक कर पिटाई कर दिए जिससे छात्राएं बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। सन्हौला प्रखंड के मडड्डा मध्य विद्यालय में सोमवार को एक शिक्षक की बर्बर पिटाई से छात्राएं बेहोश हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही छात्राओं के अभिभावक दौड़ते हुए विद्यालय पहुंचे और तत्काल सभी को ऑटो के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सन्हौला में भर्ती कराया गया, जहां छात्राओं का इलाज किया गया।
घटना के संबंध में एक छात्रा की मां ने बताया कि हम लोग खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि विद्यालय के सहायक शिक्षक संजय कुमार साह ने पांच छात्राओं को बेरहमी से पीटा है। सभी छात्राओं के बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया, जिससे सभी बेहोश हो गईं।बहोश हुई छात्राओं के ज़ीनत प्रवीण पिता - मोहम्मद ज़ुबैर अंसारी,शाबाना खातून पिता - शौकत अलीअलीफा प्रवीण पिता - अब्दुल सत्तार रुकैया खातून पिता - मोहम्मद खलीलअर्चना कुमारी पिता - राजकुमार दास घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे। जब अभिभावकों ने शिक्षक संजय साह से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया आप लोग क्या अपने घर में बच्चों को नहीं पीटते।
शिक्षक का अजीबोगरीब जवाब सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और विद्यालय में तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक संजय साह पूर्व में भी अन्य शिक्षकों से मारपीट कर चुके हैं, जिससे विद्यालय का पठन-पाठन लगातार बाधित हो रहा है। सभी ने एकजुट होकर उनकी शिकायत लिखित रूप में प्रशासन को सौंपी और उन्हें विद्यालय से हटाने की मांग की।घटना के बारे में छात्राओं ने बताया, "हम लोग प्रार्थना के समय खड़ी थीं। शिक्षक संजय साह ने बिना कुछ कहे अचानक बाल पकड़ लिए, गर्दन में मुक्का मारा और जमीन पर पटक दिया। हम लोग कुछ देर तक बेहोश पड़े रहे। बाद में अन्य शिक्षकों ने हमें उठाया और परिजनों को सूचना दी।
इस पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजेेश्वर पांडे ने कहा संजय कुमार साह पूर्व में भी कई विवादों में शामिल रहे हैं। उनकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में भेज दी गई है। आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अभी हम पटना विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में पटना से जाने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Byte to byte- पीड़ित छात्रा
Byte- अनिता कुमारी, प्रभारी प्राचार्या
Byte - पीड़ित बच्ची के परिजन
Byte - पीड़ित बच्ची के परिजन
byte- अजेश्वर पांडे, बीईओ सन्हौला
0
Report
CSCharan Singh
FollowAug 06, 2025 15:16:44Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत
लोकेशन -- द्वारका,
स्टोरी :-- द्वारका पुलिस टीम की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक खतरनाक सीरियल चोर को दबोच लिया है, जिसने बिंदापुर, डाबड़ी और द्वारका साउथ में 12 बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपी का नाम ओम प्रकाश उर्फ आयुष उर्फ गांजा है ये उत्तम नगर के डीडीए फ्लैट का निवासी है। पुलिस ने इनके पास से 5 जोड़ी चांदी की पायल, 1 जोड़ी चांदी का हथफूल, 1 सोने की नथ, 5 मोबाइल फोन के साथ साथ और भी चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस ने तीनों इलाकों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और 10 दिनों तक आरोपी की हरकतों को ट्रैक किया जिसके बाद आखिरकार ये सीरियल चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गरीबी और नशे की लत ने इसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया। ये पहले भी 2018, 2019 और 2023 में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
P2C -- चरणसिंह सहरावत
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 06, 2025 15:16:23Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
इंट्रो:-बलात्कार एवं पीड़िता का अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्लग
ब्लैकमेल
एंकर:-
जिले के बिजुरी थाना में नाबालिक पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ आकर लिखित शिकायत प्रस्तुत की ,कि आरोपी द्वारा करीब 2 वर्ष पूर्व उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया था तथा बिना उसकी जानकारी के उसकी अश्लील फोटो खींचा था जिसे दिखाकर उसके साथ कई बार ब्लैकमेल कर बलात्कार किया ।और जब पीड़िता के द्वारा आरोपी के साथ अवैध संबंध बनाने से मना किया गया तो आरोपी द्वारा पीड़िता की अश्लील फोटो इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में वायरल कर दी गई जिस पर बिजुरी थाना में अपराध क्रमांक 240/25 धारा 376 376 (2n), 376(3 ),450 आईपीसी 5i,6 पोक्सो एक्ट 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।
वियो01:-
नाबालिक के साथ गंभीर घटना घटित होने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की गई जिस पर 12 घंटे के अंदर आरोपी सागर कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है घटना में प्रयुक्त मोबाइल फ़ोन आरोपी से बरामद किया गया है गिरिफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है मामले की विवेचना जारी है ।
बाइट01:-विकास सिंह थाना प्रभारी बिजुरी
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 06, 2025 15:15:53Ujjain, Madhya Pradesh:
श्रावण मास समापन होने को है। श्रावण पूर्णिमा को दुनियाभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी शुरूआत भगवान महाकाल के आंगन से होगी। परम्परा अनुसार इसी दिन भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डूओं का भोग भी लगाया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ये भोग पुजारियों की ओर से भगवान को अर्पित किया जाता है। मंगलवार को भट्टी पूजन के बाद लड्डू बनाने का काम शुरू कर दिया गया। ये लड्डू शुद्ध घी, बेसन, शक्कर और ड्रायफ्रूट्स से बनाए जा रहे हैं। भगवान महाकाल को यह प्रसाद रक्षाबंधन के दिन अर्पित किया जाएगा। मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा और भगवान महाकाल को तड़के होने वाली भस्म आरती में राखी अर्पित की जाएगी, उसके बाद सवा लाख लड्डुओं का महाभोग लगाकर उसे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा। यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है। इस मौके पर नंदी हॉल और गर्भगृह को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा।
आपको बता दें कि हर वर्ष रक्षाबंधन पर महाकाल मंदिर में भगवान को सवा लाख लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। ये लड्डू भोग पुजारी परिवार की ओर से भगवान को अर्पित किया जाता है।
बाइट - आकाश पुजारी महाकाल मंदिर
बाइट - व्यवस्थापक
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 06, 2025 15:04:41Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आगामी त्योहारों व जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी हेतु जिले के सभी सर्किल तथा थाना अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक ली। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी मौजूद रहे।
झालावाड़ मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित क्राइम बैठक के दौरान झालावाड़ जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के आपराधिक आंकड़ों की समीक्षा की। इस दौरान एसपी अमित कुमार ने आगामी त्योहारों के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के निर्देश दिए। एसपी अमित कुमार ने कहा कि थाने में आने वाले सभी परिवादियों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए, जिससे अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास कायम हो सके।
एसपी अमित कुमार ने सभी थाना अधिकारियों को एनडीपीएस, आर्म्स सहित संगठित अपराधों पर भी प्रभावी नकेल कसने के निर्देश दिए। एसपी अमित कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में जिन बदमाशों पर 6 से अधिक प्रकरण दर्ज होने पर उनकी हिस्ट्री शीट खोली जाए तथा हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सख्ती से बर्ताव हो।
सभी थाना अधिकारियों को थाना परिसर को भी साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 06, 2025 15:04:09Jaipur, Rajasthan:
रक्षाबंधन से पहले जयपुर के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखने को मिल रही है। त्योहार में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन बाजारों की रफ्तार फुल स्पीड पर है। राखियों की दुकानों से लेकर गिफ्ट शॉप्स और मिठाई की दुकानों तक, हर जगह भीड़ का आलम है। महंगाई जरूर है, लेकिन बहनों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही। बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग तक हर कोई खरीदारी में जुटा है। बाजारों का हाल जाना हमारी सहयोगी प्रीति सैनी ने
0
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowAug 06, 2025 15:04:03Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
ज़ी मीडिया ने गाजीपुर के प्रतिष्ठित मिठाई अग्रवाल स्विट हाउस का लिया जायजा
रक्षाबंधन से पहले गाजीपुर में खाद्य विभाग की छापेमारी, 25 किलो खराब मिठाई नष्ट, दो टीमें कर रहीं सघन जांच
गाजीपुर में रक्षाबंधन से पहले खाद्य विभाग का एक्शन
खराब मिठाई मिलने पर छापेमारी में 25 किलो मिठाई नष्ट
छावनी लाइन की दुकान से मिली फंगस लगी मिठाई
बूंदी लड्डू, बर्फी समेत कई मिठाइयों को किया गया डिस्ट्रॉय
खाद्य विभाग की दो टीमें जिले में कर रही छापेमारी
सदर और जमानियां तहसील में टीमों की संयुक्त कार्रवाई
11 मिठाइयों के नमूने सैदपुर और मोहम्मदाबाद से लिए गए
खाद्य विभाग ने जनता से की सतर्क रहने की अपील
मिठाई खरीदने से पहले टेस्ट करें -सहायक आयुक्त रमेश पांडेय
खराब मिठाई की सूचना पर तुरंत करें शिकायत – विभाग
रक्षाबंधन पर मिलावट से मिठास में न हो कड़वाहट- खाद्य विभाग
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर नजर – गाजीपुर प्रशासन सतर्क
रक्षाबंधन नज़दीक है और बाज़ारों में मिठाइयों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन इसी त्योहार के मौसम में मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते है, और इसी खतरे को भांपते हुए गाजीपुर खाद्य विभाग की टीम अब एक्शन मोड में आ गई है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने गाजीपुर की जमानियां और सदर तहसीलों में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की। छावनी लाइन क्षेत्र में एक दुकान से करीब 25 किलो मिठाई खराब हालत में पाई गई। जिसमें बूंदी के लड्डू, बर्फी और अन्य मिठाइयों पर फंगस जमा हुआ था। इन मिठाइयों को तुरंत नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई की पुष्टि खुद सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्र पांडेय ने बुधवार की शाम साढ़े 5 बजे की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में, और दूसरी टीम वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्त के नेतृत्व में जिलेभर में सक्रिय हैं। इन टीमों ने कल सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसील से 11 मिठाईयों के नमूने लिए थे, जिसमें खोया, बर्फी, केक, गुलाब जामुन, पनीर, सोहन पापड़ी और बूंदी के लड्डू शामिल थे।
आज की छापेमारी के दौरान भी बर्फी, छेना मिठाई, काला जाम और बूंदी लड्डू के नमूने लिए गए हैं, जिनकी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
सहायक आयुक्त ने आम जनता से भी अपील की है कि वे मिठाई खरीदते समय सतर्क रहें। मिठाई का स्वाद, गंध और बनावट देखकर ही खरीदारी करें। किसी भी तरह की कड़वाहट, फफूंदी या गड़बड़ी दिखे तो तुरंत खाद्य विभाग को सूचित करें।
विभाग की ओर से यह भी साफ किया गया है कि छापेमारी की यह मुहिम अनवरत जारी रहेगी, ताकि आम जनता को त्योहार के दौरान शुद्ध और सुरक्षित मिठाइयाँ मिल सकें। रक्षाबंधन से पहले मिठास में कोई मिलावट ना हो, इसके लिए गाजीपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
बाइट- रमेश चंद्र पाण्डेय- सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त, गाजीपुर
Wkt- आलोक त्रिपाठी
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 06, 2025 15:03:46Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच-बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,
लगातार हो रही भारी बारिश व पहाड़ी पानी के दबाव से तराई के जिलों की नदियां उफान पर बह रही हैं- तमाम जिलों में बाढ़ के हालात उतपन्न हो गए हैं, इसी कड़ी में बहराइच में सरयू और घाघरा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे महसी,शिवपुर और मिहीपुरवा,इलाके के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं,बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर है, डीएम अक्षय त्रिपाठी ,सीडीओ मुकेश चंद्र व मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सहित तमाम आलाधिकारियों ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मोटरबोट पर सवार होकर हालात का स्थलीय जायजा लिया,
आपको बता दें कि बहराइच में हर बार बाढ़ से जिले की 4 तहसील प्रभावित होती है। बढ़ते जलस्तर के चलते अभी कुछ इलाकों में पानी का जल स्तर बढ़ने से अफसरों की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए मौके का जायजा लेने में जुटी हुई है। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने ज़िले की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही बाढ़ की आपदा से आवाम को राहत पहुंचाने के लिये बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंच रहे हैं, बाढ़ शरणालय के निरीक्षण के बाद एनडीआरएफ की टीम के साथ डीएम अक्षय त्रिपाठी स्टीमर से इलाके का जमीनी हाल जानने जीरो ग्राउंड पर पहुंचे,जहाँ बाढ़ प्रभावितों से मिलने के बाद राहत व बचाव के निर्देश दिये हैं
बाईट-बहराइच जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowAug 06, 2025 15:03:26Seoni, Madhya Pradesh:
आपका वाक्य एक समाचार या रिपोर्ट की शैली में है। इसे थोड़ा और स्पष्ट, आकर्षक और शुद्ध हिंदी में इस प्रकार प्रस्तुत किया जा सकता है:
सिद्धपीठ मठ मंदिर सिवनी में सहस्त्रधारा से शिव अभिषेक सम्पन्न
सिवनी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मठ मंदिर में श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की प्रदोष तिथि पर विशेष पूजा-अर्चना एवं शिव अभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ का सहस्त्रधारा (हजारों जलधाराओं) से अभिषेक किया गया। अभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा भारत में स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र और रुद्राष्टकम का सस्वर पाठ किया गया।
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस पावन अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 06, 2025 15:03:17Chhattisgarh:
स्लग - तिरंगा यात्रा
एंकर - जांजगीर चाम्पा जिले मे भी तिरंगा यात्रा कि तैयारी जोर शोर से किया जा रहा है,,भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे आज भाजपा के पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी ने तिरंगा यात्रा के सम्बन्ध मे बीजेपी कार्यकर्त्ताओ की बैठक लीं,,बैठक मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,,जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े,,के साथ ही पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता शामिल हुए,,कृष्ण मूर्ति बांधी ने कहा कि बीजेपी ने राष्ट्र प्रेम की भावना से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की और इस बार का तिरंगा यात्रा हमारे देश कि सेनाओ के सम्मान मे निकाली जायगी,,जिस पराक्रम के साथ देश कि सेना ने पाकिस्तान को मुँह तोड़ जवाब दिया और देश का मान बढ़ाया,,उसी पराक्रम को जन जन तक ले जाने के लिए इस बार 10 अगस्त से 14 अगस्त तक बीजेपी का एक एक कार्यकर्त्ता तिरंगा लेकर गांव के हर घर पहुँचेगे और सेना गौरवशाली गाथा को जन जन को बताएगे,,
बाइट - कृष्णमूर्ति बांधी ( पूर्व मंत्री )
बाइट : अंबेश जांगड़े जिला अध्यक्ष बीजेपी जांजगीर चांपा
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowAug 06, 2025 15:03:02Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
कुबरेश्वर धाम पर आए एक और श्रद्धालु की मौत दिलीप पिता सत्तू नंद उम्र 57 वर्ष निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ का निवासी
बताया जा रहा है कि मृतक को अचानक घबराहट हुई इसके बाद जिला अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
बता दे कि आज दोपहर को दो व्यक्ति की ओर मौत हो चुकी है और कल दो महिलाओं की घबराहट के कारण मौत हुई थी अभी तक रुद्राक्ष कार्यक्रम में कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी है
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 06, 2025 15:02:16Jaipur, Rajasthan:
जयपुर डिस्कॉम के 8 सर्किल अब ‘जीरो डिफेक्टिव मीटर’ घोषित कर दिए गए हैं। यानी इन इलाकों में अब किसी भी उपभोक्ता का मीटर खराब नहीं है और सभी को रीडिंग के आधार पर सटीक बिल मिल रहा है।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत अगस्त महीने में जयपुर नगर उत्तर-दक्षिण, कोटा, बूंदी और बारां सर्किल को यह उपलब्धि मिली है। इससे पहले जुलाई में दौसा, झालावाड़ और जयपुर जिला उत्तर सर्किल भी डिफेक्टिव मीटर मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।
कोटा जोन, प्रदेश का पहला ऐसा जोन बन गया है, जिसके सभी सर्किल अब डिफेक्टिव मीटर फ्री हो चुके हैं।
इस अवसर पर विद्युत भवन में हुए सम्मान समारोह में संबंधित अधीक्षण अभियंताओं को प्रमाण पत्र सौंपे गए।
byte– हीरालाल नागर, ऊर्जा मंत्री
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 06, 2025 15:02:11Chhattisgarh:
स्लग - मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जांजगीर में खास तैयारियां, 7 अगस्त को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक
एकर - जांजगीर चांपा जिले में 7 अगस्त को एक बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है,,जिला पंचायत भवन के सभा कक्ष में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया है,,इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद मौजूद रहेंगे और पूरे मंत्रीमंडल के साथ जांजगीर पहुंचेंगे,,बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य सरकार के 70 से ज्यादा मंत्री,,विधायक,,प्राधिकरण के सदस्य और 17 जिलों के कलेक्टर शामिल होंगे,,इस बैठक में अनुसूचित जाति समाज से जुड़े विकास,,शिक्षा,,स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी,,मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है,,कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया
*सुरक्षा के खास इंतजाम*
मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं,,जिले में 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है,,शहर के चप्पे-चप्पे पर जिला,,संभाग और राज्य स्तर के पुलिस बल को लगाया गया है,,इसके अलावा खोखरा पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया है,,जहां से मुख्यमंत्री और मंत्रीगणों के लिए विशेष वाहन और सुरक्षा व्यवस्था की गई है,,पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने बताया कि कांग्रेस के संभावित विरोध-प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भी खास प्रबंध किए गए हैं,,जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और बैठक शांति रूप से सम्पन्न हो सके
बाइट - 01 जन्मेजय महोबे ( कलेक्टर जांजगीर चांपा )
बाइट - 02 विजय पाण्डेय ( एसपी जांजगीर चांपा )
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 06, 2025 15:01:51Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
पिग आयरन की खरीदी कर ठगी को अंजाम देने के मामले में कार्यवाही करते हुए बस्तर पुलिस ने इंदौर से आरोपी अनिल राय को गिरफ्तार किया है, जगदलपुर के मोहित चावड़ा ने कोतवाली थाने में आर्बिट इलेक्ट्रोमेट इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड नामक कंपनी के संचालक अनिल राय एवं कंपनी के पर्चेस मेनेजर राहुल चौहान के द्वारा पिग आयरन लेकर रकम 64,51,143 रूपये वापस न कर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में बस्तर पुलिस ने आरोपी अनिल राय को गिरफ्तार किया पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी ने कुल चार प्रदेश के 09 पीड़ितों से लगभग 26,36,74,904 रूपये (छब्बीस करोड़ छत्तीस लाख चौहत्तर हजार नौ सौ चार रूपये के गबन को अंजाम दिया है, आरोपी इंदौर व कलकत्ता स्थित BOLSTER TRADELINK LIMITED एवं औरंगाबाद स्थित ORBIT ELECTROMECH INDIA PVT LTD कंपनी का संचालन करता था, छत्तीगढ़ के अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र के कुल 09 थानों में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
बाइट माहेश्वर नाग एडिशनल एसपी
0
Report