Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313324
महिमा कुमारी मेवाड़ ने NCERT के इतिहास में गलत चित्रण पर उठाई आवाज!
DSdevendra sharma2
Aug 06, 2025 17:45:42
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मुलाकात,,,, NCERT की इतिहास पुस्तक में गलत चित्रण पर गंभीर चर्चा,,,, संसद ने कहा,मेवाड़ का इतिहास सदियों तक स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक रहा है,,,, राजसमंद। राजसमंद की सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई दिल्ली में भेंट की। इस मुलाकात में सांसद मेवाड़ ने एनसीईआरटी द्वारा कक्षा 8 की इतिहास पुस्तक में मेवाड़ क्षेत्र के इतिहास से जुड़े गलत चित्रण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। विशेष रूप से कक्षा 8 की पुस्तक (भाग - 1, इकाई 3, पृष्ठ 71) में दर्शाए गए मानचित्र में मेवाड़ को मराठा साम्राज्य के अधीन दिखाए जाने पर सांसद महिमा मेवाड़ ने आपत्ति जताई। उन्होंने इस संदर्भ में विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा भी जताई गई आपत्ति और सुझावों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास सदियों तक स्वतंत्रता और स्वाभिमान का प्रतीक रहा है। इसे किसी राजनीतिक या क्षेत्रीय पूर्वाग्रह के आधार पर विकृत करना गलत है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। उन्होंने कहा कि इतिहास को सटीक तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए, ताकि हमारी सांस्कृतिक विरासत सही रूप में बच्चों तक पहुंच सके। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि आवश्यक सुधार किए जाएंगे ताकि इतिहास की सही छवि प्रस्तुत की जा सके। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी से अनुरोध किया है कि वे इस विषय को प्राथमिकता दें और इतिहास के साथ कोई भी छेड़छाड़ न होने दें। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 10, 2025 04:00:36
Bhaderwah, :
Security forces Engages Terrorists in Dool of JK's Kishtwar: Operation Underway, 2-3 terrorists believed to be trapped  Slug-1008ZS_KTR_ENCOUNTER_R By Raja Rehber Jamal  Location-Kishtwar  Anchor: In a great achievement a contact has been established with terrorists in Dool area of Kishtwar on Sunday early morning after massive search and corden by the Army and other security forces since last one week in the area.    Army spokesperson confirmed that In an intelligence-driven operation in the Dool area of Kishtwar district, armed confrontation with terrorists has been occurred. The clash started in the early hours of the morning when soldiers made contact with the militants, resulting in an exchange of gunfire.    Army officials confirmed that the situation is dynamic, with ongoing efforts to neutralize the terrorist threat in the region. Local authorities have heightened security measures, and residents have been advised to stay alert.   As the operation unfolds, forces are employing strategic approaches to secure the area and ensure civilian safety.  According to reports, 2-3 militants associated with JeM are believed to be trapped.  Feed.  File Shots  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment
Report
DCDilip Chouhan
Aug 10, 2025 04:00:16
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। ब्यावर की उदयपुर रोड बाईपास स्थित जीरो पुलिया पर रविवार अल सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुए हादसे में बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। घटना में करीब 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद साकेत नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह फौजदार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को हाईवे एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार के लिए लाकर भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों तथा नर्सिंग कर्मियों की टीम ने घायलों का तुरंत प्रभाव से उपचार शुरू किया। वहीं घटना के बाद रास्ते पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटी बस को ट्रेन की सहायता से रास्ते से हटकर मार्ग को सुचारू करवाया। बताया जा रहा है कि निजी बस हरिद्वार से जोधपुर की ओर जा रही थी इस दौरान जब बस उदयपुर रोड बाईपास स्थित जीरो पुलिया से गुजर रही थी इस दौरान बस अचानक का नियंत्रित हो गई जिसके कारण उक्त हादसा हो गया।
0
comment
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 10, 2025 03:45:36
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास हुआ विफल मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने टीम के साथ जाकर की कार्यवाही सरकारी जमीन पर ग्रामीण अवैध रूप से कर रहा था निर्माण मौके से निर्माण सामग्री को जप्ती करते हुए सरपंच को किया गया सुपुर्द घर बनाने के लिए खोदे गए गड्ढो को जेसीबी से भरवाया गया एसडीएम, नायब तहसीलदार के साथ पुलिस बल भी रहा मौके पर मौजूद बलरामपुर तहसील के महराजगंज गांव का मामला
0
comment
Report
AKAshwani Kumar
Aug 10, 2025 03:37:24
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर समेत आसपास के जिलों में गंगा और कोसी नदी अब पूरी तरह से दायरा बढ़ा चुकी है। गंगा नदी भागलपुर में खतरे के निशान से 91 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है तो वहीं सुल्तानगंज में 1 मीटर 7 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कहलगाँव में डेढ़ मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नवगछिया इलाके में गंगा नदी 1 मीटर 84 सेंटीमीटर ऊपर खतरे के निशान से बह रही है। कई तटबंधों पर दबाव बना हुआ है। भागलपुर समेत आसपास जिलों के हजारों गांव जलमग्न है। भागलपुर जिले में गंगा का जलस्तर हाइएस्ट फ्लड लेवल की ओर बढ़ रहा है। महज 27 सेंटीमीटर दूर है तो वहीं गंगा नदी नवगछिया में हाइएस्ट फ्लड लेवल से 6 सेंटीमीटर दूर है आज रात तक जलस्तर बढ़ा तो कल यह लेवल पूरी तरह क्रॉस कर जाएगा। कोसी नदी के जलस्तर की बात कर लें तो नवगछिया क्षेत्र में कोसी नदी खतरे के निशान से 31 सेंटीमीटर ऊपर बढ़ रही है।गांव के गाँव पूरी तरह जलमग्न है। शहरी क्षेत्र के क़ई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। गंगा और कोसी नदी पूरी तरह से भागलपुर में डराने लगी है। जगह-जगह जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। 20 जगह राहत शिविर चलाये जा रहे है। जहाँ तकरीबन 11 हजार पीड़ितों को भोजन के इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने राहत शिविरों का जायजा लिया है उन्होंने शिविर में पीड़ितों को बिजली पानी भोजन दवाई से लेकर सारे मूलभूत सुविधा महिया कराए जाने का दावा किया है। Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर Byte- डॉ नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी byte- सुबोध महतो, बाढ़ पीड़ित
0
comment
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 10, 2025 03:36:06
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 पाटन पुलिस की बड़ी कार्यवाही, खनन क्षेत्र में संगठित अपराध को अजांम देने से पूर्व 06 आरोपियों को किया गिरफतार।आरोपियों से एक लॉकल मेडपिस्टल, दो मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, लोहे के 07 पाईप व एक कैम्पर गाडी की बरामद ।पुलिस ने भरे बाजार में आरोपियों का निकाला जुलुश।सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने दी जानकारी। एंकर नीमकाथाना पाटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन क्षेत्र में संगठित अपराधों को अंजाम देने से पूर्व छह आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपियों से एक लॉकल मेडपिस्टल, दो मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस और लोहे के 07 पाईप व एक कैम्पर गाडी बरामद की।थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने नेतृत्व में सभी आरोपियों का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया।सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली ढाणी कुण्डाला तन डोकन में स्थित मोदी खान से आगे कमरें में बाहर से आये हुए 8-10 बदमाश है जिनके पास अवैध हथियार है जो किसी अपराध करने की साजिश में है पाटन थाना अधिकारी जाति के साथ मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया आरोपियों से एक लॉकल मेडपिस्टल, दो मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस, लोहे के 07 पाईप व एक कैम्पर गाडी बरामद की।पाटन थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में सचिन पुत्र सिंगाराम जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी पेजूका पुलिस थाना कोटपूतली जिला कोटपूतली बहरोड, सचिन पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति जाट उम्र 24 साल निवासी ढाणी तिल्लावाली तन मावण्डा पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर, दीपक पुत्र बुद्धराम जाति सैनी उम्र 21 साल निवासी ढाणी पीयाला तन मावण्डा कला पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर, नरेश पुत्र नन्दलाल जाति खटीक उम्र 26 साल निवासी वार्ड न० 8 मावण्डा खुर्द पुलिस थाना सदर नीमकाथाना जिला सीकर, अशोक पुत्र सुखराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी डोकन पुलिस थाना पाटन जिला सीकर, करण पुत्र सुवालाल जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी रघुनाथपुरा पुलिस थाना सरूण्ड जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफतार किया ओर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
0
comment
Report
MKMohammad Khan
Aug 10, 2025 03:34:58
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: अक्सर बदमाश कई बार पुलिस पर फायरिंग करने से नहीं कतराते है, लेकिन बिजौलियां कस्बे में नाकाबन्दी के दौरान पुलिस की भूमिका सिंघम जैसी नजर आई हैं,पुलिसकर्मियों को देख हथियार बन्द तस्करों को महंगी लग्जरी गाड़ी को भी छोड़ कर भागना पड़ा है। हथियार हाथ मे लिए तस्करों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं, दरअसल बीते 8 अगस्त की शाम हाइवे सड़क पर बिजौलियां थाने के पुलिसकर्मी नाकाबन्दी कर रहे थे, इस दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देख तस्कर डोडाचूरा से भरी कार को छोड़ कर भाग छुटे थे, पुलिस ने कार की तलाशी में 409 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया,जाँच के दौरान तस्करों की कार के नम्बर भी फर्जी बताए जा रहे, कार में अन्य नम्बर प्लेट भी बरामद की गई हैं, बिजौलियां पुलिस को तस्करों के हाथ मे आधुनिक हथियार और एक काले रंग का बैग लिए भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हैं, नोट। इस खबर के विजुअल व सीसीटीवी फुटेज साथ मे हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 10, 2025 03:34:16
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अमेरिका दौरे से स्वदेश लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज अलवर में राजस्थान सरकार और केंद्रीय तथा राज सरकार के मंत्रियों पर आरोप लगाया. कि CTH एरिया के मामले में सुप्रीम कोर्ट में मुंह की खाने के बाद खैरथल तिजारा जिले का नाम बदल कर भर्तृहरि नगर किया गया. जिस जिले में भर्तृहरि जी का कोई स्थान नहीं उस जिले का नाम बदलना अपनी हार की झेंप मिटाना है. अलवर में मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर की गई प्रेस वार्ता में उन्होंने आरोप लगाया कि भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए सरिस्का के सीटीएच (CTH) में छेड़छाड़ की जा रही है. जो जनहित के विपरीत है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्रीय और राज्य वन मंत्री की किरकिरी हुई है. जो भाजपा की नीतियों की पोल खोलती है.खैरथल-तिजारा का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर करने के मुद्दे पर जूली ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता राजनीति की रोटियां सेकने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. और जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने यहां पर भर्तृहरि के नाम की कॉरिडोर बनाने की मांग की थी. लेकिन वह काम नहीं किया. अलवर शहर में पानी की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अलवर जिले में अलवर शहर में जय समंद और विजय मंदिर बांध थे .लेकिन वह भी सूख गए है. . सिलीसेढ़ झील जब से बनी है. इसकी छटाई नहीं की गई है .कितनी इसमें मिट्टी है. क्या इसका करना है. इसका भराव क्षमता और बढ़े इस पर कोई रिपोर्ट नहीं है.यहां की जनता ने तो पहले भी कहा था कि अलवर शहर की पानी की प्यास बुझाने के लिए नहर के माध्यम से पानी आ जाए हमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बोरिंग नहीं होने दी जाएगी. डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामगढ़ में आकर ईआरसीपी योजना को लागू की बात कह कर भागीरथ बनने आए थे. लेकिन अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरिस्का और सिलीसेढ़ को बचाना हमारा दायित्व है .हम उसको बचाएंगे .भारतीय जनता पार्टी के नेता आपस में पब्लिक को लड़ाने का काम कर रहे है. .हमारी सरकार ने भी सिलीसेढ़ से पानी की योजना पर बात की थी. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते हमने उसके प्रस्ताव को ठंडा बस्ती में डाला और चंबल से पानी लाने की रिपोर्ट तैयार कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि अलवर शहर में विगत चार बार से यहां भारतीय जनता पार्टी का विधायक रहा है. वह कोई काम क्यों नहीं कर रहे. सिर्फ वोट लेने का काम करते हैं. जातीय धर्म के नाम पर लेकिन जनता के हित के कोई काम नहीं करते. पुलिस अत्याचार के बाद युवक अमित सैनी द्वारा की गई आत्महत्या को उन्होंने हत्या बताते हुए कहा कि अभी तक पुलिस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हमने पूर्व के थानागाजी गैंगरेप मामले में पुलिस अधीक्षक को हटा दिया .उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि हम कार्रवाई करते हैं. और भारतीय जनता पार्टी वाले दोषी लोगों को बचाते हैं.उन्होंने कहा कि हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे.पत्रकारों में जब उनसे पूछा कि आपकी सरकार में मुक बघीर बालिका के मामले में क्यों करवाई नहीं हुई. तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी रिपोर्ट में वह मामला एक्सीडेंट का निकला था. तब विधायक संजय शर्मा ने इसकी सीबीआई जांच कराने की बात कही थी. उन्होंने खुला चैलेंज देते हुए कहा कि अब वह खुद मंत्री है. .और उसे मामले की जांच सीबीआई से कराएं .अगर हमारी सरकार के दौरान कोई भी दोषी रहा. तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाए. रूपारेल नदी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में हमारी सरकार ने मैंने विधायक कोटे से 20 लाख रुपए खर्च किए थे .स्थानीय सांसद जितेंद्र सिंह ने 5,00,000 लाख अपने कोटे से दिए थे. उसके बाद सरकार द्वारा जयसमंद बांध में जाने वाली हिस्से को पक्का करने के लिए 5 करोड रुपए दिए थे. उन्होंने बताया कि नटनी का वारा में जो पानी जयसमंद में जाता है. उसे रास्ते को दुरुस्त कराया जाना चाहिए .उसमें जो मिट्टी जमा है. उसको हटाई जानी चाहिए. जब तक वह हटेगी नहीं तब तक जय समंद बांध में पानी नहीं आएगा. हमने हमारी सरकार में काफी प्रयास की है. जो काम अधिकारियों को करने चाहिए वह काम मंत्री कर रहे हैं____ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया की कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जो कार्रवाई कर रहे हैं. सरकार उस पर व्यवधान पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि सरकार के मंत्री कार्रवाई कर रहे हैं. अधिकारी कुछ भी नहीं कर रहे. राजस्थान में नकली खाद बनाने की कई फैक्ट्रियां पकड़ी गई. सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही और सरकार भी नहीं चाहती कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हो . ऐसे खाद जो धरती को फसल को बर्बाद कर रहे हैं. उनके खिलाफ भी कोई कारवाही नहीं हो रही. भू माफिया संरक्षण के मामले में जब उनसे पूछा गया की सिलीसेढ़ और आसपास जहां होटल बनी हुई है. उन पर कार्रवाई को लेकर आपकी सरकार में नोटिस जारी किए गए थे. उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई .उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अगर हमारी सरकार में भी नोटिस जारी किए गए. तो कार्रवाई होनी चाहिए थी और हमें इस मामले में बड़े बदलाव की जरूरत है. उन्होंने साफ कहा कि मैं ना तो भू माफिया संरक्षण देता हूं ना उनको का सहयोग करता हूं. अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने जो कंप्यूटर क्रांति का सपना देखा था उसे पूरा किय. उससे रोजगार मिले. आज अमेरिका की बड़ी-बड़ी कंपनी में हिंदुस्तानी राज कर रहे हैं. अमेरिका की आबादी भले ही कम हो, लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे है.भारत की आबादी ज्यादा है. अगर भारत में मानव संसाधन का सही उपयोग किय. जाए .स्किल डेवलपमेंट बढ़ाया जाए तो भारत को सुपर पावर बनने से कोई नहीं रोक सकता. भारत में विदेशी तकनीकी पर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि भारत में सभी तकनीकी विदेशी नहीं है. पहले कांग्रेस के राज में रिसर्च का काम भारत में होता था. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने आते ही उसे खत्म किय. .उन्हें हार्डवर्ड यूनिवर्सिटी का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां अलग-अलग क्षेत्र में रिसर्च किय. जा रहा है. जिसमें भारत के कई राज्यों के वैज्ञानिक वहां काम कर रहे हैं. और उनके ब्रेन के आधार पर अमेरिका अपने आप को सुपर पावर होने का फायदा उठाता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहे चीन हो चाहे जापान हो भारत हो या अन्य किसी देश का हो अमेरिका सबके ब्रेन का फायदा उठाता है. वहां उनको बुलाता है और तकनीकी उपलब्ध कराकर सुपर पावर बनने काम करता है. संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर ने जिस कोलंबिया यूनिवर्सिटी में रहकर पढ़ाई की .उसका जिक्र करते उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए भावुक क्षण था .मैंने उस स्थान को धोक लगाई नमन किया और बाबा भीमराव अंबेडकर ने दुनिया का नक्शा बदलने की कोशिश की.असमानता बदलने का काम किया. उन्होंने कहा कि मैंने वहां ऐतिहासिक धरोहर अच्छी लाइब्रेरी देखी और वहां कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है . मैं खुद दलित वर्ग से हूं और उसे भूमि को मैंने नमन किया और मेरे अंदर एक खुशी का एहसास हुआ कि जिस स्थान पर रहकर बाबा साहब ने पढ़ाई की ,इस जिंदगी में उस स्थान को देखने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि अमेरिका में काफी हिंदुस्तान लोग है. और वहां एहसास होता है .यहां भी हिंदुस्तान बसा हुआ है. यहां की एक बेटी है सुमन यादव उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोला है. जिसका नाम है इंडिया स्पेयर टाइम के नाम से है और मुझे एहसास हुआ वहां जाकर कि यहां भी एक भारत बसा हुआ है. मैं वहां पर काफी भारतीयों से मिला उनसे मिलने के बाद मुझे अपने अपनों का आभास हुआ. वोट चोरी का जिक्र करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया मोदी सरकार के इशारे पर जिस तरह सीबीआई,ईडी, इनकम टैक्स काम कर रही है .उसी तरीके से अब निर्वाचन विभाग भी उसके ईसारे पर काम कर रहा है. जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले पकड़े .तो उसमें अब निर्वाचन आयोग कह रहा है की शपथ पत्र पेश करो. उन्होंने कहा कि किस चीज का शपथ पत्र ,जब उन्होंने सबूत दे दिया तो अब क्या इलेक्शन ऑफिसर को क्या सबूत चाहिए .यह सीधे-सीधे वोट चोरी का मामला है और इसी वोट चोरी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनती है. बाइट__टीकाराम जूली ,नेता प्रतिपक्ष
0
comment
Report
VRVIJAY RANA
Aug 10, 2025 03:33:47
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़  विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं पर सख्त हुई भाजपा  जिला अध्यक्षों को निर्देश, ऐसे नेताओं को न किया जाए पार्टी कार्यक्रमों में शामिल इसके अलावा इन नेताओं को नहीं दिया जाए कोई पद कई नेताओं ने विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे के बाद की थी बगावत, कइयों ने पार्टी से दे दिया था इस्तीफा  पार्टी ने साफ कर दिया है कि ऐसे नेताओं को न तो पार्टी कार्यक्रमों में शामिल होने दिया जाएगा और ना ही उन्हें कोई पद दिया जाएगा 
0
comment
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 10, 2025 03:32:56
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर -चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू उप कारागृह में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भावनाओं से जुड़ा एक खास नजारा देखने को मिला, जहां बंदियों की बहनों ने जेल प्रशासन की मौजूदगी में अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाया, कार्यवाहक जेलर ने बताया कि इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच बहनों को एक-एक करके बुलाकर राखी बांधने का अवसर दिया गया, रक्षाबंधन का यह कार्यक्रम बंदियों और उनके परिजनों के लिए भावुक पल लेकर आया और भाई-बहन के रिश्ते में दूरी के बावजूद प्यार का संदेश दिया,
0
comment
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 10, 2025 03:32:29
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन -  विश्व आदिवासी दिवस पर निकली शोभायात्रा  एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में एकलव्य भील सेवा संस्थान की ओर से विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 12 फलों के सैकड़ों आदिवासी महिला पुरुषों ने महापुरुषों की झांकियां सजाकर पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर नाचते गाते भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  शोभायात्रा में लोग ढोल मंजीरों पर गैर नृत्य करते हुए उत्साह के साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत भी किया गया। 
0
comment
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 10, 2025 03:32:19
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - कल्याण धाम बांसिया के गादीपति महंत जसवंत सिंह देवलोकगमन एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले बांसिया कल्याण धाम के गादीपति महंत जसवंत सिंह का देवलोकगमन हो गया। महंत पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और सागवाड़ा में एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। महंत जसवंत सिंह के देवलोकगमन होने की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। महंत के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनार्थ के लिए कल्याण धाम में रखा गया जिसके बाद उनके आवास से अंतिम यात्रा निकली और अंतिम संस्कार किया गया। 
0
comment
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 10, 2025 03:32:09
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा  लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - ओडवाडिया में श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक  एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के  ओडवाडिया गांव में श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना की बैठक आयोजित हुई। बैठक में  प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र डांगी ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में भूमिका सुनिश्चित करने को लेकर संकल्प दिलाया। सरदार पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश की मांग, TSP में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा की। कवि सुनील पटेल ने कहा समाज के लिए संघर्ष करेंगे, लड़ेंगे और जीतेंगे। 
0
comment
Report
JSJitendra Soni
Aug 10, 2025 03:31:56
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत से मचा हड़कंप, अर्धनग्न अवस्था में कार से शव को लेकर अस्पताल पहुंचे दो युवक शव को छोड़कर हुए फरार, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया जमकर हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद परिजन हुए शांत, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के पुत्र के फोन पर एक्सीडेंट होने की दी गई थी सूचना, कोंच कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला। बाइट:- म्रतक का पुत्र
0
comment
Report
KAKHURSHEED AALAM
Aug 10, 2025 03:31:54
Kulgam, :
Akhal forest Encounter update Akhal forest Encounter 10th day main dakhil rat bar firing ka tabadula hova aur aaj forces ke janib say Akhal forest par. Dron kay zariyea say bomb be gerayea gayea subha say eak bar phir khamishi hai
0
comment
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 10, 2025 03:31:42
Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में एम-टू नि:शुल्क शिक्षण अभियान के बच्चों ने में मानव श्रृंखला बनाकर रक्षाबंधन का पर्व अनोखे अंदाज में मनाया। सभी बच्चे एक-दूसरे को भैया और दीदी कहकर संबोधित करते हैं, जिससे यह त्योहार उनके लिए और भी खास बन गया। सुबह सात बजे शुरू हुए कार्यक्रम में बच्चों ने शिक्षा को समर्पित राखी बनाई और बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर कलम भेंट की, ताकि वे पढ़-लिखकर सफलता की ओर बढ़ें।
0
comment
Report
Advertisement
Back to top