Back
कबीरधाम में 40 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार!
STSATISH TAMBOLI
Aug 18, 2025 07:16:02
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा सीजी दिनांक 18 अगस्त स्लग शराब रिपोर्ट सतीश तंबोली
.......
जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
.....
कबीरधाम– जिले में अवैध शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के थाना चिल्फ़ी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम बेंदा में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बेंदा निवासी छोटेलाल धुर्वे (पिता – शुक्ला सिंह धुर्वे, उम्र 26 वर्ष) के घर पर छापा मारा गया। छापे के दौरान पुलिस ने कुल 40 पेटी (359.280 बल्क लीटर) अवैध शराब बरामद की, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹1,95,200 आंकी गई है।
जब्त की गई शराब में शामिल हैं:
20 पेटी (1000 नग) देशी प्लेन मदिरा
10 पेटी (500 नग) जीनियस व्हिस्की
2 पेटी (48 नग) पावर केन बियर
2 पेटी (24 नग) पावर कुल बियर
1 पेटी (48 नग) इम्पीरियल ब्लू
1 पेटी (48 नग) मैजिक मोमेंट
1 बोरी (100 नग) मेकडावल नं. 01 रम
1 बोरी (81 नग) देशी प्लेन शराब
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASARUN SINGH
FollowAug 18, 2025 08:37:29Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रूखाबाद
अरुण सिंह
लोहिया अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भूतपूर्व सैनिकों को सुरक्षा के लिए लगाया गया था अस्पताल में उसके बावजूद भी बच्चे कैसे गए
लाखों रुपए सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च किए जा रहे हैं राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वही सीसीटीवी कैमरे भी नहीं चल रहे
लोहिया अस्पताल से गायब दो बच्चे, एक महिला के पास सुरक्षित मिले
बड़ा सवाल यह है कि आखिर इमरजेंसी बोर्ड से बच्चों को ले जाकर सुरक्षा व्यवस्था की खोल दी पोल
फर्रुखाबाद : कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव दीनदयाल बाग़ निवासी संतोषी को उसके परिजन डिलीवरी के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के महिला एमरजेंसी वार्ड लेकर आए थे। रविवार शाम संतोषी के दो बच्चे, ओम और अमृता, अचानक गायब हो गए। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चों की तलाश में दो घंटे तक लोहिया अस्पताल, आवास विकास, बस स्टैंड और आसपास के कई क्षेत्रों में खोजबीन करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चला। आख़िरकार वद्रीविशाल डिग्री कॉलेज के पीछे स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर पता चला कि दोनों बच्चों को एक महिला लेकर गई है। जिसके बाद महिला का पीछा किया और उसे पकड़ लिया, बच्चों के सकुशल मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। बच्चों के चाचा, दीपक ने बताया कि काफी तलाश के बाद हम वद्रीविशाल कॉलेज के पीछे मोहल्ला अंडियाना में गए, तब बच्चों के बारे में जानकारी मिली। पुलिस महिला को आवास विकास चौकी ले आयी जिसके बाद पूछताछ के लिए उसे थाना कादरीगेट ले जाया गया।
वाइट :-- दीपक, बच्चों के चाचा
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 18, 2025 08:37:17Thane, Maharashtra:
भिवंडीत जोरदार पावसामुळे वंजारपट्टी परिसर पाण्याखाली....
पादचाऱ्यांना आणि वाहनचालकांना करावा लागत त्रास सहन...
जागोजागी सखळ भागात साचले पाणी...
ॲंकर...
गेल्या तीन दिवसांपासून अधूनमधून होणाऱ्या जोरदार पावसामुळे भिवंडी शहराच्या अनेक सगळं भागात पाणी साचले आहे. विशेषतः वंजारपट्टी परिसरातील मुख्य रस्ता पाण्याखाली गेला आहे. यामुळे नागरिकांना आणि वाहनचालकांना यांचा मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे. आज सकाळ पासूनच पावसाने हजेरी लावत जनजिवन विस्कळीत करून सोडले आहे. यामुळे नागरिकांची चांगली धावपळ उडाली आहे. रस्त्यावरून पावसाच्या पूराचे पाणी साचल्यामुळे वाहन चालकांना या पावसाच्या पाण्यातून वाट काढावी लागत आहे. यामुळे रस्त्यावरील खड्डे समजत नसल्याने वाहने आदळून छोटे मोठे अपघात घडत आहे. पावसाचा प्रमाण असाच राहिला तर पूरसदृश्य परिस्थिती निर्माण होणार असल्याची भीती जाणकारांतून व्यक्त करण्यात येत आहे.
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 18, 2025 08:37:13Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध धरपकड़ कर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के बाद थाना सरकण्डा एवं पुलिस सहायता केन्द्र मोपका से संयुक्त टीम तैयार कर अलग-अलग क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ग्राम चिल्हाटी जैतखाम के पास दो युवक छोटू उर्फ त्रिदेव केंवट को धारदार चापड़ एवं भोला उर्फ अमरजीत रात्रे को धारदार तलवारनुमा हथियार लहराते हुये पकड़ा गया। इसी प्रकार चांटीडीह गायत्री मंदिर के पास अजहर खान को चाकू लहराते हुये पकड़ा गया। जिनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में झुण्ड बनाकर उपद्रव करने वाले 9 बदमाशों दीपक
कहार, रवि केंवट, मोहन सूर्यवंशी, करन सूर्यवंशी, राजा रजक, अंकित गंधर्व, दुर्गेश यादव, निखिल चौरसिया, एवं जीवन निषाद को पकड़ा गया जिनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया। चेकिंग दौरान थाना सरकण्डा में दर्ज अपराध क्रमांक 1110/25 के फरार आरोपी लोकनाथ उर्फ लक्खू उर्फ लोकेश राजपूत को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से बटनदार चाकू बरामद कर प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा जोड़कर जाकर सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 18, 2025 08:35:44Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
JDU विधायक ने ECI पर सवाल खडे किये और राहुल गाँधी के समर्थन मे बयान दिया जिसके बाद JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा की राहुल गांधी जी लीडर ऑफ़ अपोजिशन है, उन्होंने प्रोजेक्टर पर चुनाव आयोग पर अनमितत्ता का आरोप लगाया. सर्वोच्च न्यायालय में विचार चल रहा है. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था और सुप्रीम कोर्ट भी संवैधानिक संस्था तो चुनाव आयोग ने यह जवाब मांगा है अगर आपने आरोप लगाया है तो आप एफिडेविट करके उस आरोप का साक्ष्य दीजिए. अन्यथा आपको चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोप के लिए माफी मांगनी चाहिए. सरकारे आएंगे जाएंगे लेकिन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का संविधान कायम रहेगा. चुनाव आयोग लोकतंत्र के लिए आवश्यक है, सुप्रीम कोर्ट न्याय के लिए आवश्यक है.
हमारी पार्टी के स्पष्ट नीति है कोई भी वोटर जिसमे पात्रता है उसको कोइ रोक नहीं सकता है. 65 लाख लोगो का ड्राफ्ट कॉपी का अगर डिवाइड किया जाये और 90 92 हज़ार बूथ पर जोड़ा जाये तो 70-80 वोटर का मामला आता है प्रत्येक बूथ पर. अगर बूथ लेवल एजेंट हमारा सक्रिय है तो देख लेगा की किसका दोहरी करण है, जिसका पिंड दान हो गया क्या उसका भी नाम रखा जाये.
बाइट : नीरज कुमार, JDU एमएलसी
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 18, 2025 08:35:26Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची पर नहीं थम रहा बवाल
कांग्रेस के पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना का बड़ा आरोप
पचौरी बीजेपी में चले गए स्लीपर सेल कांग्रेस में छोड़ गए
अपनी ही पार्टी के नेताओं पर मोनू सक्सेना ने लगाए गंभीर आरोप
मोनू सक्सेना और प्रवीण सक्सेना के बीजेपी के नेताओं के साथ व्यवसाय है
मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया है
दो से तीन दिनों में सबूतों के साथ मीडिया के सामने पेश होऊंगा
प्रवीण सक्सेना को बनाया गया है भोपाल शहर का जिला अध्यक्ष
WT..121.. मोनू सक्सेना, कांग्रेस नेता
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowAug 18, 2025 08:34:53Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- पुतला फूंका
स्थान- उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- विजय आहूजा
एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने रुद्रपुर में प्रदर्शन किया औऱ सरकार का पुतला फूंका।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ डी डी चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।इस दौरान सरकार का पुतला फूंका गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर धांधली की।नैनीताल में पुलिस के सामने ही जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता इस अन्याय का बदला लेगी।
( बाइट- हिमांशु गावा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस)
0
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 18, 2025 08:34:16Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – खेत बंजर होने की कगार पर, खाद के लिए तरसे किसान
रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात
कानपुर देहात के मुंगीसापुर के पास सहकारी समिति पर किसानों ने लगाया पक्षपात का आरोप, सुबह से लगी लंबी कतारें खाद तो नहीं मिली, निराशा मिली
कानपुर देहात में किसानों को खाद की किल्लत ने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। पूरे ज़िले में अन्यदाता खाद के दाने दाने के लिए मोहताज हैं औढेरीगांव रोड पर स्थित सहकारी समिति की सरकारी दुकान पर सुबह सात बजे से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिली। किसानों का कहना है कि अगर समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो उनकी धान और मक्का समेत अन्य खरीफ फसलें बर्बाद हो सकती हैं। फसल खराब होने से जहां भारी आर्थिक नुकसान होगा, वहीं आने वाले समय में पैदावार पर भी असर पड़ेगा। किसानों ने बताया अगर निजी दुकानों से खरीदते हैं तो 270 वाली खाद की बोरी 500 रुपए की मिल रही हैं लेकिन सरकारी दुकानों पर खाद को टोटा हैं आप तस्वीरों में देख सकते हैं सरकारी दुकान पर सैकड़ों की संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन में घंटों लगे रहे बड़ी संख्या में किसान होने की वजह से मौके पर पुलिस भी तैनात की गई लेकिन स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब भारी भीड़ को संभालने में असमर्थ सहकारी समिति के अधिकारी दुकान बंद करके चले गए। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके कागज तक कूड़ेदान में फेंक दिए। इससे गुस्साए किसानों ने न केवल नाराजगी जताई बल्कि खाद वितरण में पक्षपात किए जाने का भी आरोप लगाया।
स्थानीय किसानों का कहना है कि प्रशासन समय रहते खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं कर पा रहा। इससे गरीब और छोटे किसानों को ज्यादा दिक्कत हो रही है, जबकि कुछ चुनिंदा लोगों को ही खाद मुहैया कराई जा रही है।
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा फसलें बर्बादी की ओर बढ़ जाएंगी।
WKT
WKT
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 18, 2025 08:33:51Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली नर्स की लाश
- सीट पर पड़े थे इंजेक्शन और नशे की दवाएं
- पुलिस ने दरवाजा Bilkul शव को निकाला। बाहर
एंकर-कानपुर नजीराबाद थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल के बाथरूम में नर्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। काफी समय तक जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला, तो साथ के लोगों ने खटखटाया। अंदर से कोई रिस्पॉन्स न आने पर अस्पताल के मालिक को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो। देखा कि टॉयलेट की सीट पर नर्स की लाश पड़ी थी। वो बेहोश की हालत में थी। डॉक्टरों ने उसकी नस चेक, तो पता चला कि उसकी मौत हो गई चुकी है।
लाश के पास कुछ इंजेक्शन और नशे की दवा मिली है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। वहां से साक्ष्य एकत्र किए। वही पुलिस ने अस्पताल संचालक से सारी CCTV फुटेज मांगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि नर्स ने सुसाइड किया है।
बाइट-आशुतोष कुमार-जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 18, 2025 08:33:34Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
स्लग-परियट नदी के पास मिला मानव नर कंकाल, मचा हड़कंप
एंकर:पनागर थानांतर्गत परियट नदी के पास सहायक नदी ख़िरहैनी में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब एक मानव नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया।वही इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पनागर पुलिस को दी जहा सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए मामले को विवेचना में लेकर शिनाख्ती के प्रयास किये गए।इस दौरान ख़िरहैनी से सूचना मिली की बीते दिनों 63 वर्षीय हब्बी लाल कोल नहाने के लिए नदी में गया था।जिसके कपड़े नदी के किनारे मिले थे।लेकिन हब्बी लाल कोल का पता नही चल सका था।वही पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए हब्बी लाल की तलाश कर रही थी।सूचना मिलने पर पुलिस ने हब्बी लाल कोल के परिजनों को मौके पर बुलाया जिन्होंने शिनाख्ती के दौरान मानव कंकाल हब्बी लाल होने की पुष्टि की।वही मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है
बाइट आनंद कलदगी ए एस पी जबलपुर
0
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 18, 2025 08:33:02Obra, Uttar Pradesh:
Anchor : सोनभद्र की मारकुंडी घाटी जो अब आए दिन हादसों की वजह से सुर्खियों में रहती है। आज फिर इसी घाटी से बड़ी खबर सामने आई है जहां ईंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी चपेट में एक टेम्पो भी आ गया। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पाकर पहुंची पुलिस लोगों की सहायता से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजी।
VO: मारकुंडी घाटी में अचानक अनियंत्रित हुआ ईंट लदा ट्रक।
ट्रक सड़क पर पलटा तो उसकी चपेट में आ गया टेम्पो। इस दौरान ऑटो खाई में जा गिरा और चीख-पुकार मच गई। हादसे में ट्रक और टेम्पो के चालक समेत तीन लोग घायल हुए। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी पहुंचाय। बताया जा रहा है कि ट्रक ईंट लेकर विंढमगंज खाली करने जा रहा था, तभी ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि मारकुंडी घाटी में आए दिन ऐसे हादसे होते हैं और घाटी से गुजरने वाले लगातार दहशत में रहते हैं। यह पूरा मामला चोपन थाना क्षेत्र मारकुंडी घाटी का है।
आपको बता दें कि मारकुंडी घाटी में अब पहले हर वर्ष मौत के साथ कई भीषण हादसे लगातार होते रहते हैं बावजूद इसे रोकने को लेकर कोई ठोस उपाय अब भी नहीं किया गए है। दशकों से चली आ रही वहीं व्यवस्था घाटी की तीव्र मोड़ और अत्यधिक हल्के भारी वाहनों का हमेशा आवागमन कहीं न कहीं दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बताए जाते हैं। रात्रि में भी घाटी में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 18, 2025 08:32:44Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड़)....बानसूर में गत दिनों बानसूर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्या प्रकरण में सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेने वाले आरोपी कृष्ण पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी का कस्बे के मुख्य मार्गों से जुलूस निकालते हुए सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया।
जुलूस के दौरान कस्बेभर में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था। बड़ी संख्या में लोग रास्तों पर जमा होकर आरोपी को देखने लगे। पूरे कस्बे में इस घटना की चर्चा बनी रही।
थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि आरोपी कृष्ण पहलवान ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट डाली थी। इस कारण मामले में नया मोड़ आया और पुलिस ने तकनीकी व अन्य सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। “आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य साथियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। बहुत जल्द पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा,” उन्होंने कहा।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। कस्बे के कई लोगों का कहना था कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा कि इस तरह के मामलों में प्रशासन को और कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।
पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
बाइट:– देवेंद्र कुमार विश्नोई, एसपी...
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 18, 2025 08:32:10Mau, Uttar Pradesh:
मऊ आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंत्री ओमप्रकाश राजभर कोर्ट में पेश
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक पुराने मामले में अदालत में पेश हुए। मामला वर्ष 2019 लोकसभा का है, जब चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में थाना हलधरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में अदालत ने पूर्व में बीडब्ल्यू वारंट जारी किया था। उसी वारंट के क्रम में मंत्री राजभर अदालत में हाजिर हुए।
अदालत में पेशी के दौरान मंत्री ने
चुनाव के समय गाड़ियों की परमिशन से अधिक वाहन चल गए हों या फिर भाषणबाजी से जुड़ा कोई मुद्दा हो। हमें सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन नोटिस मिला तो हम संविधान के दायरे में अदालत में पेश हुए हैं।”
0
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 18, 2025 08:31:14Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में नशा तस्करों का हमला,15-20 बदमाशों ने कारें तोड़ी, बोतले फेंकी एक युवक की बाजू पर दातर से हमला पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है
लुधियाना के अंबेडकर नगर में बीती रात नशा तस्करों ने हमला कर दिया। 15 से 20 युवकों ने लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारें तोड़ी और बोतलें फेंकी। इस दौरान एक युवक की बाजू पर दातर से हमला भी किया गया। दहशतगर्दी की वीडियो भी सामने आई है।बताया गया है कि इलाके के लोग इन युवकों को चिट्टा बेचने से रोक रहे थे, जिसके विरोध में उन्होंने यह हिंसा की। थाना मॉडल टाउन की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।बीयर की बोतलों को पेट्रोल बम बनाकर लाए बदमाश
इलाका निवासी ने कहा-कुछ युवक बीयर की बोतलों में पेट्रोल भरकर उसे बम बना कर इलाके में फेंक रहे थे। बदमाशों ने इलाके में कई कारें भी तोड़ी है। ये युवक इलाके में नशा बेचते है। इन्हें इलाके के एक युवक ने नशा बेचने से रोका था। जिस कारण इन बदमाशों ने मोहल्ले में उत्पात मचाया है।अजय ने कहा कि अक्सर नशा तस्कर इलाके में घूमते है। एक पांडे नाम का युवक है जिस पर पहले भी 4 से 5 पर्चे दर्ज है। उसके घर के बाहर उसका घर तोड़ने के भी आदेश है। पुलिस जब इन नशा तस्करों पर कार्रवाई करने आती है तो पहले ही बदमाश भाग जाते है। आज भी हमलावरों के पास तलवारें, पेट्रोल बम और पिस्टल थे। पुलिस को मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।चिट्टा बेचने से रोका था तो बाजू पर मारा दात
कुछ युवक इलाके में चिट्टा बेच रहे थे। मेरे भाई ने उन्हें रोका तो उन युवकों ने दातर उसके मार दिया। इलाके में खुलकर चिट्टा बिक रहा है। लोगों के बच्चों की जाने जा रही है।लोग अब पुलिस के पास नशा तस्करों की शिकायत करने से भी डरते है। पिछले लंबे समय से इलाके में चिट्टा बिकता है। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।इलाके में कारें तोड़ना शर्मनाक-। नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों के साथ पुलिस खड़ी है। इन बदमाशों को लोकेट कर पुलिस जल्द दबोचेगी। विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के भी ये मामला ध्यान में है।चिट्टे बिकने वाली कोई बात नहीं, कंधे से कंधा है टकराया-SHO बलविंदर सिंहथाना माडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने कहा कि चिट्टे वाली अभी तक कोई बात नहीं है। आउट साइड से लोग शराब पीकर आते है। इनका आपस में कंधे से कंधा टकराया है। जिस कारण ये मामला इतना बढ़ गया है। मैंने मौके पर देखा है काफी ईंटें सड़क पर बरसाई गई है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ितों के बयान लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देख युवकों को नामजद पुलिस करेगी।
Byte इलाका निवासी
Byte इलाका निवासी
Byte S H O
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 18, 2025 08:24:18Mau, Uttar Pradesh:
पुलिस ने किया बडा खुलसा
अंतर राज्य चोर गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड
चार शातिर चोर हुए गिरफ्तार
एक ट्रैक्टर तीन मोटरसाइकिल हुई बरामद
इस गैंग के पाँच चोरो का पुलिस कर रही है तलाश
घर के बाहर खड़े वाहन को फर्जी चाबियां के जरिए करते थे चोरी
पूरा मामला मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत का
एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने किया बड़ा खुलासा
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowAug 18, 2025 08:24:13Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी
लोकेशन..देवरिया
एंकर ....देवरिया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुना सदन मोहल्ले में झाड़ियो के बीच एक नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।
सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
आपको बता दें सदर कोतवाली इलाके जमुना सदन मोहल्ले में दो एकड़ जमीन में फैली झाड़ियो के बीच एक नर कंकाल मिला ।
जिसकी सूचना वहां के स्थानीय सभासद ने पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस पहुंची।
पुलिस के साथ फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बाइट .संजय रेड्डी .. सीओ सदर देवरिया
0
Report