Back
कोटपूतली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम से मनाई गई!
AYAmit Yadav
Aug 17, 2025 05:34:52
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 17, 2025 06:35:58Karauli, Rajasthan:
करौली । मदन मोहन मंदिर में नंदोत्सव,
राजभोग आरती पर दचका दौंद का आयोजन,
कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई के रूप में भगवान की प्रसादी, खिलौने, रुपए और अन्य खाद्य सामग्री लुटाने की है परंपरा,
हल्दी मिश्रित घोल का भी श्रद्धालुओं पर छिड़काव,
शहर के गोपाल जी, नवल बिहारी सहित कई अन्य मंदिरों में भी होता है आयोजन,
नंद उत्सव बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालु,
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 17, 2025 06:35:29Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
रोडवेज बसों में भेड़ बकरियों की तरह भरे गए भविष्य के पटवारी,
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज आयोजित हो रही है पटवारी भर्ती परीक्षा,
3 घंटे खड़े होकर सफर तयकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे अभ्यर्थी,
बस चलने के बाद भी दरवाजे के बाहर तक लटके रहे अभ्यर्थी,
3 घंटे खड़े होकर सफर करने वाले विद्यार्थी कैसे देंगे आराम से परीक्षा,
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज दो पारियों में पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की गई है। लेकिन अभ्यर्थियों के लिए यह निशुल्क की यात्रा किसी परेशानी से कम नहीं है। सरदारशहर के महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र चुरु तो वही पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बीकानेर आया है। ऐसे में सरदारशहर से बीकानेर के लिए पर्याप्त संख्या में रोडवेज बसे नहीं होने के कारण अभ्यर्थी रोडवेज बसों में भेड़ बकरियों की तरह भरकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने पर मजबूर है। सरदारशहर से बीकानेर का सफर तय करने के लिए करीब 3 घंटे तक इन अभ्यार्थियों को खड़े होकर बीकानेर पहुंचाना पड़ेगाऔर ऐसे में आप समझ सकते हैं कि 3 घंटे तक खड़े होकर सफर करने के बाद किस तरह से अभ्यर्थी आराम से परीक्षा दे पाएंगे। लेकिन यह पहली बार नहीं हुआ है जब-जब बड़ी परीक्षाएं आयोजित होती है तब तक रोडवेज बसों में इसी प्रकार से अभ्यर्थी खड़े होकर परीक्षा केंद्र तक सफर तय करते हैं। अभ्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा है की पूरी बस भरने के बाद भी बस जब रवाना होती है तो अभ्यर्थी गेट पर लटके रहते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर इन अभ्यर्थियों के साथ कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा। सरकार की ओर से निशुल्क यात्रा की घोषणा करने के बाद रोडवेज प्रशासन की ओर से पर्याप्त बसों की व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है। वही सरदारशहर रोडवेज बस स्टैंड के यातायात प्रबंधक विक्रमसिंह सोलंकी ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए हमारी ओर से चूरू और बीकानेर के लिए अतिरिक्त बसे भी भेजी गई है। हालांकि यातायात प्रबंधक ने अपनी नाकामी छुपाते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है जैसे ही अभ्यर्थियों की संख्या पूरी होती है वैसे ही अतिरिक्त बस में अभ्यर्थियों को भेजने की व्यवस्था की गई है। लेकिन अधिकारी चाहे कुछ भी कहो पर वीडियो में दिख रही तस्वीरे साफ बयां करती है कि अभ्यर्थी इस निशुल्क की यात्रा में कितनी परेशानियों का सामना कर परीक्षा केंद्र तक पहुंच रहे हैं।
बाइट- विक्रमसिंह सोलंकी, यातायात प्रबंधक
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 17, 2025 06:35:05Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरी गिरफ्तार, दांव पर लगे 1.52 लाख जब्त
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने सरथुना के जंगल में जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दांव पर लगे 1.52 लाख रुपए बरामद किए है। पकड़े गए सभी आरोपी गुजरात के अरवल्ली के रहने वाले है। वे गुजरात के सेट राजस्थान के सरथुना के जंगलों में जुआ खेल रहे थे। जुआरियों को पकड़ने पुलिस को 3 किमी तक पैदल जंगल में जाना पड़ा।
बॉडी - धबोला थाना अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि राजस्थान- गुजरात के सरथूना बॉर्डर के पास जंगलों में कुछ लोगों द्वारा जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जंगल में गाड़ी जाने का रास्ता नहीं होने की वजह से पुलिस जीप को सड़क पर ही खड़ी करना पड़ा। इसके बाद पुलिस टीम पैदल ही जंगलों में पहुंची। सरथूना के जंगल में पेड़ों के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे। पुलिस ने घेरा डालकर सभी जुआरियों को दबोच लिया। ताश के पत्तों पर सभी लोग जुआ खेल रहे थे। वही मौके से 1 लाख 52 हजार 900 बरामद किए हैं। पुलिस ने जुआ खेलते गुजरात के अरवल्ली जिले के मेघरज ओर पहाड़िया निवासी डाया भाई पदमचंद ओड, राजू भाई पुत्र गोकुल भाई कटारा, किरीट भाई पुत्र रामसिंह ओड, रमण भाई पुत्र खेमा भाई वंजारा, प्रतीक भाई पुत्र हंसमुख भाई निवासी सेटेलाइट हाइट्स अहमदाबाद, जिग्नेश पुत्र राजू, फरीद पुत्र हुसैन शेख, जिगर पुत्र डाया भाई ओड, भरत भाई पुत्र पवन भाई डामोर को गिरफ्तार किया है।
बाइट - रिजवान खान थानाधिकारी धंबोला
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 17, 2025 06:33:54Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्म अष्टमी महोत्सव के अवसर पर सजी झांकियों ने लोगो को भावुक कर दिया,भावुक इस लिये क्योकि पहलगाँव में मारे गए निर्दोष लोगों के शव यहां झांकी के माध्यम से देखने को मिले, इतना ही नही इस घटना के बाद आतंकवादियों का संघार करने के लिये चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक देखने को मिल रही है,
वी ओ 1-जन्मस्टमी के अवसर पर खून से लथपथ शव और पास में लिखा हुआ ,बता तेरा नाम क्या, इस दृश्य ने एक बार फिर पहलगांव की घटना को जिंदा कर दिया ,,पीलीभीत की पूरनपुर तहशील में जन्माष्टमी के अबसर पर पहलगाँव घटना और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी सबसे ज्यादा देखी जा रही है,जमीन पर खून से लथपथ शव,इस बात की गवाही दे रहे है कि भगवान के जन्म दिन के अबसर पर भी आज भी टीस है, सभी भारत बसियो के दिल मे भले ऑपरेशन सिंदूर ने बदला ले लिया हो, लेकिन पहलगाँव की घटना इस अबसर पर भी लोगो के जहन से नहीं जाती,सबसे ज्यादा भीड़ इसी झांकी को पास लगी है लोग अपने कैमरों में दर्दनाक तस्वीर को कैमरे में कैद करने में लगे रहे,
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 06:33:47Noida, Uttar Pradesh:
*अनीश बना कृष्णा,बोला हिंदू धर्म से प्रभावित हूं कर रहा हूँ घर वापिसी*
- खंडवा में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण से प्रभावित होकर मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, अनीश से बना कृष्णा...
- खंडवा में जन्माष्टमी पर अनोखी भक्ति का आया मामला, मुस्लिम युवक अनीश ने अपनाया सनातन धर्म, बना ‘कृष्णा’...
- कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक अनोखा और प्रेरणादायी प्रसंग सामने आया है। इस दिन जहां देशभर के मंदिरों में भक्तगण भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का स्मरण कर जन्मोत्सव मना रहे थे, वहीं खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में मुस्लिम युवक अनीश ने इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन धर्म को अपनाया। धर्म परिवर्तन की विधि विधान पूरी होने के बाद अनीश का नामकरण संस्कार भी हुआ और उसका नया नाम रखा गया – कृष्णा। मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा कर युवक का भव्य स्वागत किया गया। युवक कृष्णा (पूर्व में अनीश) ने बताया कि बचपन से ही वह भागवत कथाओं में भगवान कृष्ण के चरित्र, उनकी मित्रता, त्याग और करुणा से जुड़े प्रसंगों को सुनता आया था। इन कथाओं ने उसके मन पर गहरा प्रभाव डाला। विशेषकर भगवान कृष्ण के बचपन की लीलाएं और गीता के उपदेश उसे जीवन की सच्चाई के करीब ले जाते रहे। धीरे-धीरे उसमें कृष्ण भक्ति की गहरी आस्था उत्पन्न हुई और उसने निर्णय लिया कि वह भी अपनी शेष जीवन यात्रा श्रीकृष्ण के मार्गदर्शन में गुजारेगा। इसी कारण उसने जन्माष्टमी जैसे पावन दिन को अपने धर्म परिवर्तन का शुभ अवसर चुना।
पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
युवक अनीश की धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी होते ही मंदिर में मौजूद भक्तों और हिंदूवादी नेताओं ने युवक का पुष्पवर्षा कर सनातन धर्म में वापसी का स्वागत किया। इस मौके पर हिंदूवादी नेता अभय जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह घटना इस बात का उदाहरण है कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति किसी धर्म, मज़हब या सीमा में बंधी नहीं है। जब किसी के मन में सच्ची आस्था उत्पन्न होती है तो वह हर बंधन से ऊपर उठकर जीवन का सही मार्ग चुन लेता है।
*युवक ने कही मन की बात*
युवक कृष्णा ने कहा “मैंने यह कदम किसी दबाव या प्रलोभन में नहीं बल्कि अपने मन की सच्ची आस्था से उठाया है। कृष्ण की लीलाएं और उनके जीवन के प्रसंगों ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। मैंने जब भी भगवद गीता का श्रवण किया, उसमें जीवन के हर प्रश्न का उत्तर पाया। जन्माष्टमी मेरे लिए भगवान कृष्ण के जीवन का प्रतीक पर्व है, इसलिए मैंने इसी दिन को अपने जीवन का नया आरंभ बनाने के लिए चुना।”
बाइट- कल का अनीश आज का कृष्णा
बाइट- महादेवगढ़ मंदिर के संचालक अशोक पालीवाल
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 17, 2025 06:33:29Panna, Madhya Pradesh:
खबर का अपडेट
तालाब में कूदी महिला का शव परिजनों ने ढूंढ लिया है । मृतिका रेखा कुशवाहा 25 वर्ष कल शाम तालाब में कूद गई थी । पति ने ससुराल चलने की बात पर डांट लगाई थी । जिससे पत्नी ने आपा खो दिया और दो नन्हे मुन्ने बच्चों की मां ने मोटरसाइकिल से कूदकर तालाब में छलांग लगा दी । अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिपटा मोहल्ले की निवासी इस महिला के इस तरह जान दे देने से पति सास , ससुर , परिजन अचंभित हैं । ससुर का कहना है कि हंसी खुशी बहु रक्षाबंधन में मायके राखी बांधने गई थी । वापस आने पर ऐसा हादसा हो जाएगा सोचा न था.....
थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई थी
बाइट मूलचंद कुशवाहा मृतिका का ससुर
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 06:33:23Noida, Uttar Pradesh:
खरगोन (एमपी)
*नदी के उफान में बहने की लाइव तस्वीर*
- एमपी खरगौन के रतनपुर मार्ग पर पुलिया पार करते हुए रुपारेल नदी की बाढ़ में एक युवक बहा ...
- पुलिया पर पानी होने के बाद जान जोखिम में डालकर निकल रहा था युवक...
- 27 वर्षीय युवक कालू पिता फत्तू बताया जा रहा है झिरन्या निवासी
- झिरन्या क्षेत्र में रूक रूक कर दो दिन से हो रही है बारिश, नदी नाले चल रहे है उफान पर
- प्रशासन की अपील का लोगो पर नही हो रहा है असर, जान जोखिम में डालकर पुलिया रपटे पार कर रहे है लोग
- मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस, ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर युवक की कर रहे है तलाश
- चैनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर मार्ग पर पुलिया पर देर शाम हुई घटना...
(युवक के बहने की लाइव तस्वीर)
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 17, 2025 06:32:23Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने राहुल गांधी की आज से शुरू हो रही मतदाता अधिकार यात्रा पर जमकर तंज कसा है।उन्होंने कहा कि महागठबंधन जान चुकी है कि उनकी हार निश्चित है।ऐसे में , हार के बाद एसआईआर को अपनी हार की वजह बताने में कोई दिक्कत नहीं हो,इसी कारण राहुल यात्रा पर निकल रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिना तथ्य के किसी भी मामलों को जनता के बीच मुद्दा बनाकर उन्हें बरगलाना महागठबंधन के सभी नेताओं की आदत बन चुकी है और इसी को लेकर कई बार उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है ।
बाइट - उपेन्द्र कुशवाहा,आरएलएम प्रमुख।
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 17, 2025 06:32:13Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
पाँश कालोनी मे महिला शिक्षक के घर लाखो की चोरी ताला तोड़कर सूने मकान मे की चोरी ,चोर सोने चांदी के सामान कैश सहित 25 लाख से अधिक का सामान चोरी करके भागे ,महिला शिक्षक कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा -वृदांवन गई थी ,वापिस लोटते समय मिली सूचनापुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की ,ओरछा रोड़ थाने के पेप्टेक टाउन के बंगला नंबर 7 की घटना ।
बाईट-आरती पाठक -शिक्षक
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowAug 17, 2025 06:32:13Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
बिजली विभाग की चेकिंग में अनियमितता पाए जाने पर 13 पर मुकदमा दर्ज, 278 लोगों द्वारा बिल न जमा करने पर विच्छेदन, करीब 41 लाख रुपए की हुई राजस्व वसूली।
Anchor :- सूबे में बिजली आपूर्ति को लेकर आये दिन सरकार की तरफ से तमाम दावे किये जाते हैं और चोरी पर लगाम को लेकर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन हालात में अभी भी सुधार नहीं हो पा रहा है। जनपद आजमगढ़ के शहर क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने आकस्मिक चेकिंग के दौरान अफरा-तफरी मच गई। विभाग के अनुसार जिन क्षेत्रों में बिजली की राजस्व वसूली नहीं हो रही तथा विद्युत चोरी की सूचना के आधार पर उन क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है।
V.O. :- विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर जहां-जहां पर राजस्व वसूली नहीं हो रही है या विद्युत चोरी की संभावना है वहां पर उन क्षेत्रों में खंड स्तर पर की टीम चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया गया जिसमें जिले के शहर क्षेत्र पुरानी सब्जी मंडी और गुरु टोला मोहल्ला में बिजली चेकिंग के दौरान विधिक कार्रवाई भी की गई। 3 घंटे की चेकिंग में 13 लोग विद्युत में अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई गई। साथ ही 278 लोग जिनका 10 हजार से ऊपर बकाया रहा उनकी विच्छेदन की कार्रवाई की गई और करीब 41 लाख रुपए राजस्व वसूल किया गया। यह अभियान अनवरत चलाया जा रहा है, विभाग ने लोगों से अपील किया कि समय से बिल जमा कर दें। बिजली विभाग उपभोक्ताओं से कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर घरों के लोड को अपडेट कर स्वीकृत करा लें, जिससे बिजली के सिस्टम सही ढंग होकर आपूर्ति लगातार बनी रहे।
Bite :- रवि अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, विद्युत प्रथम खंड, आजमगढ़
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 17, 2025 06:32:10Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर बीते 48 घंटे से तेजी से बढ़ रहा है घाघरा नदी खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। गिरजा शारदा और सरयू बैराज से कुल मिलाकर के आज सुबह 3.31 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके बाद अब घाघरा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण तटीय इलाकों के रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। तरबगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्योन्दा माझा गांव अभी भी बाढ़ से प्रभावित है गांव के चारों तरफ लोगों के घरों के चारों तरफ पानी भरा हुआ है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पशुओं को चारा लाने के लिए और आने जाने के लिए लोग नाव का सहारा लेकर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं। गांव और घरों के चारों तरफ पानी भर होने के कारण कंपोजिट विद्यालय ब्योन्दा माझा को भी बंद कर दिया गया है जिससे बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। ब्योन्दा माझा गांव के रहने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ग्रामीणों को उनके जरूरत के सामान भी बाढ़ राहत सामग्री में दिया जा रहा है। कम्युनिटी किचन के माध्यम से ग्रामीणों को लंच पैकेट का भी वितरण किया जा रहा है ताकि जीवन यापन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
बाइट- राम धीरज यादव- बाढ़ पीड़ित ब्योन्दा माझा।
Visual
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 17, 2025 06:31:12Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG- दुकान जा रहे सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली, 5 लाख के गहनों की लूट
ANCHOR- कौशांबी जिले में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों को दहला दिया। बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपए के गहनों से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी। घायल व्यापारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशो की तलाश कर रही है।
VO- घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गांव के पास स्थित ससुर खदेरी नदी पुल की है। जहा सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा रोजाना की तरह रविवार सुबह घर से गहनों का बैग लेकर दुकान जा रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी से बैग लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर व्यापारी को घायल कर दिया। गोली व्यापारी के कंधे पर लगी, घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब पांच लाख रुपए के गहने थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी से पूछताछ कर जांच शुरू की, दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल व्यापारी से कर पूछताछ की, पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश फैजीपुर की तरफ भागे हैं, प्रमुख स्थानों पर पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है। वही पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशो की गिरफ्तारी की जाएगी।
BYTE- शिवांक सिंह, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 17, 2025 06:17:05Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर
बेमेतरा सिटी कोतवाली अंतर्गत अटल विहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीजाभाट में चोरी के घटने को अंजाम देने वाले चोरो को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी में शामिल हुई है.. वही घटना से जुड़े पांच आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही आरोपीयो के कब्जे से चोरी किये गये सोने, चांदी, चश्मा, घडी, इंडक्शन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वाँच, आयरन सहित घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर किया बरामद कर लिया है... दरअसल बेमेतरा शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अटल बिहार बीजाभाट में चोरी का मामला सिटी कोतवाली में दर्ज कराया गया था जिसके बाद से लगातार साइबर एवं सिटी कोतवाली प्रभारी मयंक मिश्रा के टीम के द्वारा आसपास सीसी टीवी कैमरा छानबीन किया जा रहा था जहां पुलिस को सफलता मिली और 5 आरोपी गिरफ्तार हुए है ..आरोपियों में। 1 बाला पंडित काले जिला जालना (महाराष्ट्र) 2. चंपालाल सिसोदिया बुचीडीह ग्राम पंचायत लेंजवारा जिला बेमेतरा, 3. सियाराम सिसोदिया तरकोरी थाना धमधा जिला दुर्ग 4. अजय माल्या ऊर्फ दादू निवासी लाखोली, थाना आरंग जिला रायपुर, 5. अमित माल्या निवासी बूचीडीह थाना बेरला जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत का जेल दाखिल किया गया
बाइट 1 मनोज तिर्की एसडीओपी बेमेतरा
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 06:15:48Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यादव समाज की ओर से एक भव्य कलश यात्रा एवं झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की तादात में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कलश यात्रा कस्बे के यादव छात्रावास से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए यादव छात्रावास पहुंची।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 17, 2025 06:15:40Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर के सामोद से खबर
शिम्बुपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला
भू-माफ़ियाओ ने तलाब की भूमि पर कर रहे हैं कब्जा
तलाब को बचाने के लिए रात भर से ग्रामीण दे रहे धरना
भूमि को बचाने के लिए ग्रामीण बैठे हैं धरने पर
ग्रामीणों ने चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ को दिया ज्ञापन
भूमि का आवंटन पत्र खारिज कर भूमाफियाओं से मुक्त करवाने का दिया ज्ञापन
पहले इस तलाब की भूमि पर सरकारी योजनाओं के तहत किया जा चुका विकास कार्य
कानपुरा सरपंच पति पर लगाये भू-माफियाओं से मिली भगत के आरोप
अब ग्रामीणों को प्रशासन से न्याय की उम्मीद
एंकर- जयपुर जिले के सामोद थाना इलाके के कानपुर ग्राम पंचायत के शिम्बुपुरा राजस्व गांव में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में तूल पकड़ लिया है... कुछ भूमाफिया भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं ...तो वहीं कानपुरा सरपंच पति पर भी स्थानीय लोगों ने मिली भगत करने की आरोप लगाए हैं... इस पूरे मामले को लेकर चौमूं एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ को भी ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में भूमि का आवंटन निरस्त कर भूमाफियाओं से भूमि को मुक्त करवाने की मांग की है....इधर, तालाब की भूमि को बचाने के लिए ग्रामीण रात भर से धरने पर बैठे हैं.... स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 100 साल से उक्त भूमि पर तालाब बना हुआ था और अभी भी तालाब मौजूद है ...माफियाओं ने तालाब की पाल को तोड़कर कब्जा करने का काम किया है... इस भूमि पर सरकारी योजनाओं के तहत भी तालाब के लिए कई विकास कार्य किए गए हैं.... एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ ने अब पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच के आदेश दिए हैं।
बाइट स्थानीय ग्रामीण
बाइट स्थानीय ग्रामीण
0
Report