Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

बानसूर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: भव्य कलश यात्रा ने जीता दिल!

AYAmit Yadav
Aug 17, 2025 06:15:48
Jaipur, Rajasthan
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर यादव समाज की ओर से एक भव्य कलश यात्रा एवं झांकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की तादात में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर यात्रा में शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना कलश यात्रा कस्बे के यादव छात्रावास से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए यादव छात्रावास पहुंची।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KAKapil Agarwal
Aug 17, 2025 07:35:35
Agra, Uttar Pradesh:
16 अगस्त आगरा स्लग कातिल पत्नी आगरा में मांग के सिंदूर का कत्ल करने वाली बेवफा पत्नी ने जेल से आने के बाद अपने ससुर को भी मौत के घाट उतार दिया,घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बेवफा हत्यारिन पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल पति पत्नी के बीच जब जब वो आता है अंजाम खौफनाक होता है आगरा थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जब सात जन्मों का साथ देने का वादा करने वाली पत्नी बबली का दिल जब अपने पति से ऊब गया तो नए प्यार की तलाश में नए प्रेमी को दिल दे बैठी,पत्नी की बेवफाई का जब पति को पता चला तो पति हरिओम ने इसका विरोध किया जो पत्नी को नागवार गुजरा,जिसके बाद पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी, ,हालांकि आगरा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी बबली को जेल भेज दिया, जिसके चलते 5 साल से ज्यादा समय तक जेल में रही पत्नी की एक अन्य महिला से दोस्ती हो गई,इसी दौरान दूसरी महिला से मुलाकात करने आने वाले प्रेम सिंह से बातचीत शुरू हुई और कई मुलाकातों के बाद बबली प्रेम सिंह को अपना दिल दे बैठी,जिसके बाद प्रेम सिंह ने बबली की अगस्त 2024 में जमानत कराई और साथ रहने लगा,ये बबली के ससुर राजवीर को नागवार गुजरा और ससुर अपनी बहू बबली और प्रेम सिंह के नाजायज रिश्ते का विरोध करने लगा जिससे बबली ससुर को अपना दुश्मन मान बैठी और ससुर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लगी ससुर को कैसे रास्ते से हटाया जाए इस बारे में बबली ने प्रेम सिंह से बात की और षडयंत्र के तहत ससुर राजवीर को बात करने के बहाने से बुलाया और दोनों ने मिलकर ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव यमुना किनारे फेंक दिया जब दो दिन तक राजवीर नहीं लौट तो पत्नी ने पुलिस से शिकायत की और बताया कि उनके पति को बबली और प्रेम सिंह ने बात करने के लिए बुलाया था,पुलिस राजवीर की तलाश में जुटी थी की तभी पुलिस को राजवीर का शव यमुना किनारे पड़ा मिला,हत्या के खुलासे की लिए आगरा पुलिस ने कई टीमें बनाकर बबली और प्रेम सिंह की तलाश शुरू कर दी,रविवार सुबह जब चैकिंग के दौरान आगरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान प्रेम को बमरोली कटारा क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया जिसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने बबली को भी गिरफ्तार कर लिया बाइट अमरपाल सिंह/एसीपी नोट मृत ससुर का फोटो संलग्न है
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 17, 2025 07:33:54
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-मुठभेड़/इटावा/अन्नू चौरसिया/17/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच ही मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से 1 बदमाश घायल हुआ जबकि एक बदमाश मौके से फरार,ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश के पास से ट्रैक्टर चोरी किया गया,तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। वी. ओ:- इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और ट्रैक्टर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। हरचन्दी–इग्नौर मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी चंद शेखर उर्फ़ चंदू, निवासी सूजीपुरा भरथना के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो जाने ओर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जबकि इसका एक अन्य साथी मौके से भाग जाने में सफल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस मुठभेड़ में उपनिरीक्षक विनीत पाण्डेय भी घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चोरी का ट्रैक्टर, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। बाइट: श्रीशचंद्र - एसपी ग्रामीण
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Aug 17, 2025 07:33:44
Kasganj, Uttar Pradesh:
कासगंज में बाढ़ का कहर,सड़कों पर चल रही है नाव कई गांव पानी में डूबे गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं कासगंज के दर्जनों गांव में लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं कई गांव में सड़कों पर नाव चल रही है हजारों बीघा फसल नष्ट हो चुकी है लोग परेशान है जनजीवन अस्त व्यस्त है कासगंज में दर्जनों गांव में बाढ़ आ चुकी है बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं सबसे ज्यादा बाढ़ की स्थिति सोरों क्षेत्र और पटियाली क्षेत्र में देखने को मिली है पटियाली क्षेत्र के गांव मूझखेड़ा और दुर्जन नगला का है इस गांव में सड़कों पर नाव चल रही है क्योंकि पानी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है बाढ़ की बजह से ग्रामीण रोड तक नहीं जा सकते है जिसकी वजह से प्रशासन ने नाव की व्यवस्था कराई है गांव में अब नाव चलने लगी है बाढ़ की वजह से किसानों की हजारों बीघा फसल नष्ट हो चुकी है पशुओं की खाने के लिए चारा भी दूसरे गांव से लाया जा रहा है। वाक थ्रू गौरव तिवारी
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 17, 2025 07:32:21
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग जबलपुर अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी आग आग से जनरेटर हुआ खाक मौके पर पहुचे दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू समय से काबू नही पाया जाता तो हो सकता था बड़ा हादसा जनरेटर के ओवर हीट होने का बताया जा रहा कारण जबलपुर के थाना ओमती के जबलपुर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर का मामला
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 17, 2025 07:31:56
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराधों का एक बड़ा कारण नशा भी है दुर्ग पुलिस लगातार नशे के खिलाफ करवाई अभी कर रही है वही नशे के कई बड़े सौदागर जेल की सलाखों के पीछे भी है लेकिन अब पुलिस नशे के विरूद्ध आपरेशन विश्वास चला कर लोगों को जागरुक कर रही है इसी कड़ी में आज दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत आज 5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.वी/ओ-1 नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा कराई गई इस मैराथन बात दौड़ मे इस मैराथन में रविवार होने के बावजूद लोगो का उत्साह चरम पर था 500 स्कूली बच्चे, पुलिस अधिकारी और कर्मचारीयो ने 05 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में जमकर दौड़ लगाई इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर उन्हें नशे के दूर रहने का संदेश देना था तो वही स्कूली बच्चो द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम जैसे नारे भी गूंजते रहे एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि इस मैराथन के माध्यम से ये संदेश देना है कि नशे से दूर रहने में ही भलाई है नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां तो हो ही रही है लेकिन अब लोगो को जागरूक भी करना होगा नशे से दूर रहेंगे तो जीवन खुशहाल होगा इतना ही नहीं दुर्ग पुलिस के माने तो जिन स्कूली बच्चों ने आज जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया है वे जरूर नशे के विरुद्ध अपने घर परिवार सहित आसपास और समाज में फैले नशे के विरुद्ध लोगो को समझाने और उनमें बदलाव लाने का प्रयास करेंगे फिलहाल नशे के खिलाफ चाहे कार्यवाही की बात हो या फिर जागरूक करने की दुर्ग पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.बाइट- अभिषेक झा एडिशनल एसपी दुर्ग
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 17, 2025 07:31:44
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा के टूरिस्ट रिसोर्ट कैंटीन में नाश्ता कर रहे पर्यटक उस समय डर से कांप गए जब कैंटीन में लगे AC के अंदर में एक अजीबों गरीब सांप उन्होंने देखा। दरअसल जिले सहित दीगर जिले के पर्यटक सतरेंगा पर्यटन स्थल की प्राकृतिक खूबसूरती को देखने यहाँ आते हैँ. इन्ही पर्यटकों में कुछ पर्यटक जब सतरेंगा पर्यटन स्थल में स्थित टूरिस्ट रिसोर्ट कैंटीन में नास्ता करने के लिए बैठें थे तभी कुछ पर्यटकों की नज़र एसी में पड़ी जिन्होंने देखा की AC के अंदर में एक अजीबो गरीब साँप बैठा है. ये नज़ारा देख लोग खाना छोड़ कैंटीन से भाग खड़े हुए. लोगों ने इसकी जानकारी स्नैक रेस्क्यु टीम को दिया जिसके बाद रेस्क्यु टीम के सदस्य सतरेंगा पहुंचे और बड़ी सावधानी से रेस्क्यू कर सांप को AC से बाहर निकाला तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यु टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया. जिसके बाद साँप को जंगल में छोड़ दिया गया। स्नैक रेस्क्यूअर की माने तो AC के अंदर बैठा अजीबो गरीब सांप common cat snake है जिसे हिंदी में सामान्य बिल्ली सांप कहते हैं. बाइट - जितेन्द्र सारथी, स्नैक रेस्क्यूअर
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Aug 17, 2025 07:31:37
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग:- सीधी में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, मृतक महिला को घर ले जाने के लिए नहीं मिला शव वाहन, ऑटो ई रिक्शा के सहारे ले जया गया मृतिका का शव, परिवारजन लगातार अस्पताल से शव वाहन की कर रहे थे माँग, अस्पताल परिसर के बाहर अलग-अलग चार से अधिक शव वाहन थी मौजूद, बावजूद इसके शव वाहन चालक नहीं होने से मृतक परिवार जनों को नहीं मिल सका शव वाहन, लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी महिला जहां उपचार के दरमियान जिला अस्पताल में हुई थी मौत, आक्रोशित परिवार जनों ने शव वाहन नहीं मिलने से जमकर किया हंगामा, अस्पताल के सिविल सर्जन समेत व्यवस्था पर खड़े किए हैं कई सवाल, पिछले दिनों ही शासन स्तर से मिले हैं जिलें को दो अलग-अलग शव वाहन,शव वाहन नहीं मिलने से ई रिक्शा से ले जया गया है मृतक महिला का शव, सीधी जिला अस्पताल का है पूरा मामला।।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 17, 2025 07:20:03
Bilaspur, Chhattisgarh:
(एक्सक्लूसिव) बिलासपुर जिले के रतनपुर अंतर्गत गोंदइया ग्राम पंचायत से घूसखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत के सरपंच पति सतानंद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे खुलेआम एक ग्रामीण शरद साहू से राशन कार्ड बनवाने के लिए ₹1000 नगद रिश्वत की मांग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सतानंद यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि उन्होंने चुनाव पैसे खर्च कर जीता है और अब फ्री में साइन नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत कलेक्टर या कमिश्नर से कर लो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, ऑनलाइन नहीं केवल कैश चाहिए। इस खुलासे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सरपंच की साइन के राशन कार्ड जारी नहीं होता और मजबूरन गरीबों को रिश्वत देनी पड़ती है। उन्होंने मांग की है कि सरपंच पति और सरपंच के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जाए। बाइट - एंबिएंस सरपंच बातचीत
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 17, 2025 07:19:23
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जन्माष्टमी के अवसर पर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने दोनों नेताओं की तुलना कंस से की।उन्होंने कहा कि "ये लोग कंस के रास्ते पर चलने वाले हैं। जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का नाश कर धर्म की स्थापना की थी, वैसे ही यहां भी कुछ कंस मौजूद हैं। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर मैं यही कहना चाहूंगा कि उनका नाश भी तय है।गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जनहित में कार्य कर रहे हैं। जनता इनके काम को देख रही है और इस बार भी एनडीए को अपार बहुमत के साथ आशीर्वाद मिलेगा। गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि "राम और कृष्ण की धरती पर झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों की कोई जगह नहीं है।" केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बेगूसराय की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि यह दावा वह किसी अहंकार में नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर कर रहे हैं। सिंह ने कहा, “गरीबों और जनता के बीच जाकर हम कह सकते हैं कि सातों विधानसभा सीटें एनडीए जीतेगा, कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं।” बाइट गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 17, 2025 07:19:13
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली गांव के सरेह में 2 युवक का शव बरामद किया गया है। दोनों युवक की पहचान राजेश पासवान और दिलीप कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दोस्तो के साथ बैठ कर शराब पार्टी चल रही थी इसी दौरान आपस में विवाद बढ़ गया जिसके बाद धारदार हथियार से दोनों युवक की हत्या कर दी गई और शव कुछ दूरी पर अलग अलग जगहों पर झाड़ी में फेक दिया गया था। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद घटना स्थल पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाल भेज दिया है और FSL टीम को बुला कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल से शराब की बोतल और ग्लास बरामद किया गया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । बाइट -आशीष आनंद डीएसपी
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 17, 2025 07:19:09
Nagaur, Rajasthan:
नागौर नागौर जिला मुख्यालय के व्यास कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर मे कृष्ण जन्माष्टमी बडी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भजन संध्या के आयोजन के साथ ही कृष्ण का जन्मोत्सव भी मनाया गया.
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 17, 2025 07:19:02
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का कहर लगातार जारी है। देर रात से हो रही बारिश ने शहर के साथ-साथ भगवानपुर और मंगलौर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। तेज गर्जना के साथ हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों, गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात भी बाधित हुआ है। वही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Aug 17, 2025 07:18:50
Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : चंद्रभागा नदी पार करते समय अचानक पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए दंपती, काम से लौट रहे थे घर एंकर : चंद्रभागा नदी पार करते समय पैर फिसलने से अचानक दंपती तेज बहाव में बह गए। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वी.ओ : तीर्थनगरी में एक बड़ा हादसा हो गया। चंद्रभागा नदी को पार करते समय एक दंपती अचानक तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते गंगा में वह ओझल हो गए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि मायाकुंड के पास जब पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर काम से लौट रहे थे। दोनों चंद्रभागा नदी को पार कर चंद्रेश्वर नगर अपने घर की ओर जा रहे थे। बरसात में उफान पर आई चंद्रभागा नदी में अचानक पैर फिसलने से दोनों तेज बहाव में बहते हुए गंगा नदी की तेज लहरों के बीच ओझल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान चलाया। देर रात नदी और गंगा के किनारों पर खोजबीन जारी रही लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। विजुअल वायरल
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 17, 2025 07:18:10
Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू चौधरी का संदेश – हर घर एक पौधा जरूरी देसूरी पाली । पाली जिले के देसूरी में न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू चौधरी ने सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान वकील मंडल अध्यक्ष टी.सी. मीणा, अधिवक्ता गण और न्यायालय कार्मिक मौजूद रहे।इस दौरान न्यायालय परिसर में वकील मंडल अध्यक्ष ताराचंद मीणा समेत अधिवक्ताओं ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि— हर घर एक पौधा लगाने का संकल्प लिया जाए। यदि प्रत्येक परिवार एक पौधा लगाए और उसकी देखरेख करे तो आने वाले वर्षों में देसूरी हरियाली से आच्छादित हो सकता है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 17, 2025 07:18:04
Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 स्थानीय संवाददाता-इस्माईल 9829025357 बीदासर। चुरू के बीदासर से बड़ी खबर सड़क हादसे में एक बालिका की दर्दनाक मौत, ढढेरू रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत, 7 वर्षीय बालिका अपनी मां के साथ आई थी ननिहाल, ट्रेक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर हुआ फरार, सूचना के बाद बीदासर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मृत बालिका के शव को पहुंचाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, बीदासर की अलाइ ताल खींवसर कॉलोनी ढढेरू पर हुआ हादसा। चूरू के बीदासर में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एक 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बालिका अपनी मां के साथ राखी बांधने के लिए ढढेरू रोड़ पर खिवसर कॉलोनी में अपने ननिहाल आई थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ। सूचना के बाद बीदासर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद मृतक का शव बीदासर की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top