Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

कोटपूतली में कृष्ण जन्माष्टमी पर धूमधाम से सजाई गई सजीव झांकियां!

AYAmit Yadav
Aug 17, 2025 05:46:06
Jaipur, Rajasthan
खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TSTripurari Sharan
Aug 17, 2025 07:19:13
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली गांव के सरेह में 2 युवक का शव बरामद किया गया है। दोनों युवक की पहचान राजेश पासवान और दिलीप कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दोस्तो के साथ बैठ कर शराब पार्टी चल रही थी इसी दौरान आपस में विवाद बढ़ गया जिसके बाद धारदार हथियार से दोनों युवक की हत्या कर दी गई और शव कुछ दूरी पर अलग अलग जगहों पर झाड़ी में फेक दिया गया था। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी 2 आशीष आनंद घटना स्थल पहुंच कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पाल भेज दिया है और FSL टीम को बुला कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल से शराब की बोतल और ग्लास बरामद किया गया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । बाइट -आशीष आनंद डीएसपी
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 17, 2025 07:19:02
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का कहर लगातार जारी है। देर रात से हो रही बारिश ने शहर के साथ-साथ भगवानपुर और मंगलौर को भी अपनी चपेट में ले लिया है। तेज गर्जना के साथ हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों, गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात भी बाधित हुआ है। वही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरत न होने पर घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Aug 17, 2025 07:18:50
Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : चंद्रभागा नदी पार करते समय अचानक पैर फिसलने से तेज बहाव में बह गए दंपती, काम से लौट रहे थे घर एंकर : चंद्रभागा नदी पार करते समय पैर फिसलने से अचानक दंपती तेज बहाव में बह गए। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। वी.ओ : तीर्थनगरी में एक बड़ा हादसा हो गया। चंद्रभागा नदी को पार करते समय एक दंपती अचानक तेज बहाव में बह गए। देखते ही देखते गंगा में वह ओझल हो गए। कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि मायाकुंड के पास जब पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) निवासी गली नंबर 22 चंद्रेश्वर नगर काम से लौट रहे थे। दोनों चंद्रभागा नदी को पार कर चंद्रेश्वर नगर अपने घर की ओर जा रहे थे। बरसात में उफान पर आई चंद्रभागा नदी में अचानक पैर फिसलने से दोनों तेज बहाव में बहते हुए गंगा नदी की तेज लहरों के बीच ओझल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने सर्च अभियान चलाया। देर रात नदी और गंगा के किनारों पर खोजबीन जारी रही लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। विजुअल वायरल
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 17, 2025 07:18:10
Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 देसूरी न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू चौधरी का संदेश – हर घर एक पौधा जरूरी देसूरी पाली । पाली जिले के देसूरी में न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू चौधरी ने सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान वकील मंडल अध्यक्ष टी.सी. मीणा, अधिवक्ता गण और न्यायालय कार्मिक मौजूद रहे।इस दौरान न्यायालय परिसर में वकील मंडल अध्यक्ष ताराचंद मीणा समेत अधिवक्ताओं ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि— हर घर एक पौधा लगाने का संकल्प लिया जाए। यदि प्रत्येक परिवार एक पौधा लगाए और उसकी देखरेख करे तो आने वाले वर्षों में देसूरी हरियाली से आच्छादित हो सकता है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 17, 2025 07:18:04
Churu, Rajasthan:
जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर @ismailsolanki3 स्थानीय संवाददाता-इस्माईल 9829025357 बीदासर। चुरू के बीदासर से बड़ी खबर सड़क हादसे में एक बालिका की दर्दनाक मौत, ढढेरू रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बालिका की मौत, 7 वर्षीय बालिका अपनी मां के साथ आई थी ननिहाल, ट्रेक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर हुआ फरार, सूचना के बाद बीदासर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मृत बालिका के शव को पहुंचाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, बीदासर की अलाइ ताल खींवसर कॉलोनी ढढेरू पर हुआ हादसा। चूरू के बीदासर में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से एक 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बालिका अपनी मां के साथ राखी बांधने के लिए ढढेरू रोड़ पर खिवसर कॉलोनी में अपने ननिहाल आई थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसा सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ। सूचना के बाद बीदासर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद मृतक का शव बीदासर की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Aug 17, 2025 07:17:09
Bhiwani, Haryana:
भिवानी के लोहारू में मनीषा हत्याकांड पर बड़ा ब्यान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका आज दी कलाकार एल्विस यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई हरियाणा के बिगड़े हालातों के लिए CM ज़िम्मेदार हालात इसलिए बिगड़े हैं कि सीएम कमज़ोर सीएम आज भी दिल्ली दरबार से लिए फैसलों पर चलते पाप का घड़ा भर चुका है, मनीषा हत्याकांड भाजपा सरकार के लिए आखरी चेतावनी सीएम नायब सैनी को हरियाणा के अच्छे शासक रहे देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल व ओपी चौटाला से शासन चलाना सीखें मनीषा हत्याकांड मे हड़बड़ाहट में किसी निर्दोष का ना फँसाया जाए दबाव में किसी निर्दोष को फँसाया या जातिय रंग दिया गया तो इसके ज़िम्मेदार खुद CM होंगे
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 17, 2025 07:16:18
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। पाँश कालोनी मे महिला शिक्षक के घर लाखो की चोरी ताला तोड़कर सूने मकान मे की चोरी ,चोर सोने चांदी के सामान कैश सहित 25 लाख से अधिक का सामान चोरी करके भागे ,महिला शिक्षक कृष्ण जन्मोत्सव मनाने मथुरा -वृदांवन गई थी ,वापिस लोटते समय मिली सूचनापुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की ,ओरछा रोड़ थाने के पेप्टेक टाउन के बंगला नंबर 7 की घटना । बाईट-आरती पाठक -शिक्षक बाईट-अरूण सोन-सीएसपी
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 17, 2025 07:15:56
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त यानि सोमवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे जहां में करोड़ो ₹ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो वहीं लंबे समय के इंतजार के बाद भिलाई को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय भी सौपेंगे 18 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णु देव भिलाई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तमाम तैयारियां कर ली है.वी/ओ-1 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त को दुर्ग ज़िले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं इस मौके पर जिले के लिए 70 नए कार्यों का भूमिपूजन और 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे इतना ही नही लंबे समय से बनकर तैयार हुए भिलाई बीजेपी कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन करेंगे आपको बता दे की भिलाई बीजेपी कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर में लंबे समय से बनकर तैयार था लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री इसका फीता काट कर बीजेपी कार्यालय कार्यकर्ताओं को सुपुर्द करेंगे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं कार्यक्रम में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. बाईट 1- दुर्ग कलेक्टर, अभिजीत सिंह
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Aug 17, 2025 07:15:43
Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर- बांदा Anchor - बांदा में एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक हरछठ पर्व की पूजा सामग्री को विसर्जित करने के लिए केन नदी किया था तभी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। घटा शहर कोतवाली क्षेत्र के शेर तलैया रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। जहां पर केन नदी से पूजन सामग्री विसर्जित करने के बाद ट्रेन की पटरी के किनारे किनारे घर के लिए लौटते समय नाथू ट्रेन की चपेट में आ गया और जिससे उसकी मौत हो गई है अमृता के परिजन गया दिन ने बताया कि मृतक करना तो उनका भाई था और हरछढ़ की पूजा सामग्री नदी में विसर्जित करके ट्रेन के किनारे किनारे लौट रहा था। अचानक से ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आने से उसके सर में चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई है। बाइट -गयादीन (मृतक का भाई)
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Aug 17, 2025 07:15:23
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे दबंग दबंगो ने दलित का छप्पर नुमा घर गिराया, किया तोड़फोड़ और गाली गलौज। अराजक तत्वों की दबंगई की पूरी करतूत कैमरे में कैद, हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। राम धन सरोज के घर में घुसकर अराजकतत्वों द्वारा किया गया तोड़ फोड़ , गली गलौज और महिलाओं की पिटाई। लीलापुर इलाके के सगरा सुन्दरपुर बाजार के गंगा पुत्री मोड़ का मामला।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 17, 2025 07:04:21
Pali, Rajasthan:
ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन पाली, इनफॉर्मर, सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @Palisandeep_ @sureshpava81319 जी मीडिया द्वारा जनहित के मुद्दों पर फिर आमजन की लगी मोहर, मारवाड़ जंक्शन जी राजस्थान की खबर का हुआ असर, कई वर्षो बाद अजमेरी फाटक से मीटर गेज तक बड़े नाले की सफाई हुई शुरू, जी राजस्थान ने इस समस्या की खबर को प्रमुखता से करवाया था प्रसारित, नगर पालिका प्रशासन की खुली नींद शुरू हुआ नाला सफाई कार्य, रेलवे स्टेशन के निकट क्षेत्र का सबसे बड़ा नाला था अवरुद्ध, काजीपुरा, आउवा रोड, रेलवे कॉलोनी में इस नाले की वजह से हो रहे थे जल भराव के हालात, जी राजस्थान के जनहित के प्रयासों को आमजन ने भी सराहा, बाईट कस्बेवासी
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Aug 17, 2025 07:03:30
Panchkula, Haryana:
*PANCHKULA BREAKING* पंचकूला में फिर दिखा तेंदुआ। पंचकूला के ट्रिब्यून मित्र विहार रिहायशी इलाके में दिखा तेंदुआ। ताज़ा वीडियो ट्रिब्यून मित्तर विहार कॉलोनी के पीछे के क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ स्थानीय लोगों ने एक तेंदुए को घूमते हुए देखा। *तेंदुए के घूमने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है....* आपको बता दें कि पंचकूला के आस पास मोरनी इलाके में जंगलों और वन क्षेत्रों में से तेंदुओं के बाहर रिहायशी और ग्रामीण इलाकों में निकलने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। तेंदुओं के बार-बार ग्रामीण और रिहायशी इलाकों में दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पंचकूला के आसपास के जंगल होने के कारण पिछले कुछ समय में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना आम होता जा रहा है। खासकर तेंदुए देखे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
0
comment0
Report
HHHarvinder Harvinder
Aug 17, 2025 07:02:51
Mahendragarh, Haryana:
अटेली विधानसभा के गांव मोहनपुर में सफाई कर्मचारी का आरोप सफाई कर्मचारी हंसराज का ने लगाए सरपंच पर आरोप सरपंच पैरों की मालिश और प्लॉट की सफाई करवाता है घर के निजी काम करवाता है सरपंच सरपंच हरिसिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी नहीं करता सरपंच जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे सफाई कर्मचारी
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 17, 2025 07:02:44
Delhi, Delhi:
स्टोरी उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। । यहां सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल की वजह है नगर निगम के अधिकारियों और निगम पार्षद पर लगाए गए गंभीर आरोप। मामला तब गर्माया जब आठ सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया।एक तरफ दिल्ली सरकार जहां राजधानी को साफ-सुथरा बनाने के लिए "युद्ध स्तर पर सफाई अभियान" चला रही है, वहीं बुराड़ी विधानसभा में हालात इसके उलट दिखाई दे रहे हैं। निगम पार्षद अनिल त्यागी का आरोप है कि कुछ कर्मचारी कांग्रेस से जुड़े होने के कारण जानबूझकर सफाई अभियान को विफल करने की कोशिश कर रहे थे।पार्षद का कहना है कि जब उन्होंने सफाई कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर चेक की, तो पाया कि केवल कुछ ही कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद थे और इलाके की साफ-सफाई कर रहे थे। बाकी कर्मचारी नदारद थे। इस लापरवाही पर निगम अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। बाइट – 121 निगम पार्षद अनिल त्यागी। वीओ: हड़ताल के चलते बुराड़ी विधानसभा में गंदगी का अंबार लग गया है। नालियां जाम हैं, कूड़ेदान ओवरफ्लो हो रहे हैं और बदबू से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बुराड़ी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ निगम अधिकारी सफाई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं, वहीं कर्मचारी खुद को निर्दोष बताते हुए कार्रवाई वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस तनातनी का समाधान कब और कैसे निकलता है। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 17, 2025 07:02:33
Delhi, Delhi:
यमुना का जलस्तर में गिरावट, दिल्ली वासियों पर बाढ़ का खतरा टला Anchor : राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है साथ ही दिल्ली एनसीआर में भी भारी बारिश देखी जा रही है जिसके बाद अब दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना नदी में एक बार फिर जल बढ़ोतरी शनिवार को देखि गई थी, लेकिन अब रविवार को सुबह 11:00 बजे यमुना के जलस्तर में काफी गिरावट देखी गई जिससे दिल्लीवासियों पर बाढ़ का खतरा टल गया है. हालांकि बैराज के सभी गेट खुले हुए हैं जिसे यमुना के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी बनी हुई है लेकिन खतरे के निशान से काफी नीचे आ गई है. वॉक थ्रू
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top