Back
मुख्यमंत्री विष्णु देव का दुर्ग दौरा: करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण!
HSHITESH SHARMA
Aug 17, 2025 07:15:56
Durg, Chhattisgarh
एंकर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त यानि सोमवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे जहां में करोड़ो ₹ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे तो वहीं लंबे समय के इंतजार के बाद भिलाई को भारतीय जनता पार्टी का नया कार्यालय भी सौपेंगे 18 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णु देव भिलाई भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तमाम तैयारियां कर ली है.वी/ओ-1 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 अगस्त को दुर्ग ज़िले को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने आ रहे हैं इस मौके पर जिले के लिए 70 नए कार्यों का भूमिपूजन और 49 कार्यों का लोकार्पण करेंगे इतना ही नही लंबे समय से बनकर तैयार हुए भिलाई बीजेपी कार्यालय का भी विधिवत उद्घाटन करेंगे आपको बता दे की भिलाई बीजेपी कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर में लंबे समय से बनकर तैयार था लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो पाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री इसका फीता काट कर बीजेपी कार्यालय कार्यकर्ताओं को सुपुर्द करेंगे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी हैं कार्यक्रम में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
बाईट 1- दुर्ग कलेक्टर, अभिजीत सिंह
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowAug 17, 2025 08:32:49Dausa, Rajasthan:
विनीत शर्मा
मो. 9001316030
बांदीकुई (दौसा)
राधावल्लभ मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम,
भक्तों का उमड़ा जनसैलाब!
जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। ठाकुर जी के जन्मोत्सव पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी,
मंदिर परिसर को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर भव्य रूप से सजाया गया
रंग-बिरंगी पताकाएं, गुब्बारे और फूलों की सजावट ने माहौल को उत्सवमय बनाया।
मंदिर महंत जितेंद्र मुद्गल ने बताया कि पहली बार खाटू श्याम जी और राधारानी की विशेष झांकी सजाई गई,
जिसमें मथुरा से मंगाई गई गोटा-जड़ित पोशाक ठाकुर जी ने धारण की।
रात्रि 12 बजे ठाकुर जी की महाआरती के साथ प्रसाद वितरण किया
एंकर (बांदीकुई ) जन्माष्टमी के पावन पर शहर के प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में इस मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर मंदिर परिसर को बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर सजाया गया, मंदिर के बिहारी मंदिर जैसे गलियारे बनाए गए, मंदिर को रंग बिरंगी पताका और गुब्बारों से सजाया गया था, मंदिर महंत जितेंद्र मुद्गल ने बताया कि पहली बार मंदिर में खाटू श्याम जी, राधारानी की विशेष झांकी सजाई गई, मथुरा से मंगाई गई गोटा जड़ित पोशाक ठाकुर जी ने धारण की, मंदिर में भजनोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय व बाहर के कलाकारों द्वारा कीर्तन की है रात, आज ब्रज में मनाई रहे खुशियां, राधे तेरे चरणों की धूल मिल जाए जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई जिन पर श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया और भगवान के जन्म उत्सव की बधाईयां गाई, राधावल्लभ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी इस अवसर पर मन्दिर में सुगंधित मथुरा के इत्र का छिड़काव किया और पुलिस प्रशासन के साथ मंदिर व्यवस्था और शांति व्यवस्था को बनाए जाने में अपना सहयोग किया, रात्रि 12 बजे ठाकुर जी की महाआरती की गई, इसके बाद प्रसाद और चरणामृत वितरण किया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के महंत जितेंद्र मुद्गल, गो सेवक जीतू हरियाणा, नवीन झालानी, अंकुश माचीवाल, मनोज शर्मा (शीलू) दिनेश शर्मा, अनुज सेन, राकेश चौधरी, नीतू झालानी, कालू झालानी, हेमचंद सोनी, पिंटू सोनी, हर्षित झालानी,भुवन अरोड़ा, अभिषेक चतुर्वेदी, चिराग बढ़ाया,राजकुमार तिवारी, कृष्णावतार गोलिया, कालू सोनी, नितिन रावत, बॉबी जाखड़, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 17, 2025 08:32:40Durg, Chhattisgarh:
एंकर-सोशल मीडिया की दुनिया जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खतरनाक भी बिना सोचे समझे एक छोटा सा क्लिक भारी पड़ जाता हैं दुर्ग पुलिस ने इसी साइबर क्राइम से बचने इसके बारे में जागरूक करने साइबर जागरूकता अभियान शुरू किया है जिसके अंतर्गत आज पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर जागरूकता रात को एसपी विजय अग्रवाल सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.
वी/ओ-दरअसल लगातार बढ़ रहे सायबर क्राइम के ग्राफ को देखते हुए दुर्ग पुलिस साइबर क्राइम से लोगों को अवगत करा रही है सायबर संगी जैसे वाट्स एप ग्रुप भी बनाए गए आपको बता दे की मोबाइल खरीदने के नाम से किसी को पुरस्कार देने के नाम से उसके नाम से अपना एटीएम कोड बैंक खाता नंबर देने के नाम पर जमकर ठगी हो रही है इतना ही नहीं पिछले दो सालों में लगातार डिजिटल अरेस्ट के मामले भी बढ़ चुके हैं लेकिन जब तक लोगों को समझ आता है कि वह ठगी का शिकार हो गए तब तक बहुत देर हो चुकी होती है तब जाकर वे पुलिस को बताते है कि उनके साथ ठगी हुई है दुर्ग पुलिस लागतार आम जन से कई माध्यमो से अपील करती रही है कि अनजान व्यक्ति को कोई भी निजी जानकारी साझा ना करें दुर्ग पुलिस लगातार लोगों को इंस्टाग्राम वाट्सएप और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया के माध्यम भी जागरूक कर रही है एक के बाद एक जागरूकता के कार्यक्रम के बाद अब जागरूकता रथ निकाला गया है इस रथ के माध्यम से एटीएम क्लोनिंग,ओटीपी,फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप, डिजिटल अरेस्ट सहित ऑनलाइन बैकिंग के दौरान होने वाली ठगी और फर्जीवाड़े को लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी अगर कोई व्यक्ति इसकी पूरी डिटेल फ़ोन पर चाहता हैं तो उसके लिए क्यूआर कोड भी रखा गया हैं ताकि वे समझ सकें कि हमें सोशल मीडिया को किस तरह हैंडल करना हैं इसे चलाने में क्या-क्या सावधानी रखनी हैं और अगर कोई साइबर क्राइम का शिकार हो गया हैं तो खुद को सेफ करने के लिए क्या कदम उठाने हैं.बाइट-विजय अग्रवाल एसएसपी दुर्ग
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 17, 2025 08:32:32Raipur, Chhattisgarh:
बालोद
बालोद जिले के ग्राम झलमला में शासन का इफको बाजार रविवार को किसानों की भीड़ से भरा हुआ नजर आया बावजूद इसके किसानों को यहां पर खाद नहीं मिल पाया दरअसल शासन का यह एक उपक्रम है और शासकीय खाद दुकानों में खाद नहीं मिल रहा है जिसके कारण लगभग 50 किलोमीटर दूर से किसान खाद लेने सुबह 4:00 बजे से यहां पहुंचे हुए थे लेकिन सुबह 11:00 तक यहां स्टॉक खत्म हो गया था इस दौरान किसानों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई लेकिन किस बेबस नजर आए क्योंकि पखवाड़े भर का समय है धान की फसल को संभालने के लिए और खाद की काफी आवश्यकता है।
वीओ - 200 से ढाई सौ रुपए तक मिलने वाली खाद निजी दुकानों में 800 से 900 रुपया तक बिक रही है यही वजह है कि इसको बाजार जो की एक शासन का उपक्रम है यहां पर सस्ते दाम में खाद खरीदने के लिए सुबह 4:00 बजे से ही किसानों की लाइन लगी हुई थी लेकिन लिमिट स्टॉक होने की वजह से किसानों को अपने मुंह लेकर वापस जाना पड़ा।
किसानों के बीच हुआ विवाद
देखते ही देखते लगभग 200 की संख्या में किसानों के भेद बाजार में जमा हो गई थी जिसके बाद से किसानों के बीच पहले मैं की बोर्ड में धक्का मुखी और बहस जैसी घटनाएं भी देखने को मिली इसी बीच दुकानदार भीड़ को नियंत्रित कर पाने में असफल रहा और अपना दुकान बंद करके चला गया जिसके बाद घंटे तक किसान इको बाजार खुलने की आस में वहां पर डटे रहे लेकिन किसी भी किसानों को खाद नहीं मिल पाया है अब खाद का अगला स्टॉक कब आएगा यह तो कह पाना मुश्किल है।
बाइट - देवघर साहू, किसान गुण्डरदेही
बाइट - दानी राम साहू, किसान लोहारा
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 17, 2025 08:31:35Jaipur, Rajasthan:
आशीष चौहान,फुल स्क्रीन,फोनों
जयपुर-
रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व के जंगलों में घोर लापरवाही,
कल रात जंगलों में भ्रमण के दौरान केंटर खराब हुआ था,
लेकिन वेटिंग ड्यूटी वाला केंटर रात 8 बजे तक भी नहीं पहुंचा,
रात 8 बजे तक 20 पर्यटक जंगल में ही रहे,बच्चे रोने लगे,
लापरवाही के बाद ड्राइवर,गाईड को टाइगर रिजर्व में बैन किया,
ड्राइवर कन्हैया,शहजाद चौधरी,लिकायत अली,गाईड मुकेश बैरवा बैन,
उपवन संरक्षक प्रमोद कुमार धाकड ने जारी किए आदेश,
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 17, 2025 08:31:30Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) की ओर से रविवार को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है। भीलवाड़ा जिले के 21 केंद्र सहित प्रदेश के 1,030 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6.76 लाख पंजीकृत उम्मीदवार शामिल होंगे, जिनमें से भीलवाड़ा के लिए 110 नियमित और 1 बैकलॉग पद आवंटित हैं। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9-12 बजे हुई और दूसरी पारी दोपहर 3-6 बजे दो पारियों में होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा से दो घंटे पहले केंद्र पर पहुँचना पड़ा। प्रवेश बायोमेट्रिक सत्यापन और फ्रिस्किंग के बाद ही मिल सका। राजस्थान सरकार ने उम्मीदवारों के लिए 15-19 अगस्त तक सामान्य और एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है।
परीक्षा पैटर्न: 150 सवाल और नेगेटिव मार्किंग भी
परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (कुल 300 अंक) शामिल हैं, जिनमें सामान्य विज्ञान, राजस्थान का भूगोल/इतिहास, मानसिक योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान जैसे खंड शामिल हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 17, 2025 08:30:13Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन — काल 18 अगस्त को श्रावण-भादों मास में निकलने वाली भगवान महाकालेश्वर की पारंपरिक राजसी सवारी को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में भजन मंडलियों की अहम बैठक आयोजित हुई। इसमें एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) राहुल देशमुख, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति (जीवाजीगंज) समेत 70 से अधिक भजन मंडली संयोजक शामिल हुए।
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए—
सभी भजन मंडलियां तय समय पर लाइन-अप होंगी, देर से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
शोभायात्रा में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, केवल भक्ति गीत निर्धारित ध्वनि स्तर पर।
केवल अनुमति प्राप्त मंडलियां ही शामिल होंगी, अन्य को प्रवेश वर्जित।
जनरेटर वायरिंग और मैकेनिज़्म की सुरक्षा पर विशेष ध्यान।
मंडली के सदस्यों की संख्या, ड्रेस और पहचान पहले से तय होनी चाहिए।
आतिशबाज़ी, ज्वलनशील पदार्थ और धारदार हथियारों पर प्रतिबंध।
भीड़भाड़ में छतों पर मौजूद लोगों को लाउडहेलर से हटाया जाएगा।
पालकी संचालन मिनट-टू-मिनट चार्ट के अनुसार होगा।
पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और मंडलियों से अपील की है कि धार्मिक गरिमा और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करें।
बाइट - एडिशनल एसपी नितेश भार्गव
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 17, 2025 08:19:45Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र में कृष्ण जन्म अष्टमी महोत्सव के अवसर पर सजी झांकियों ने लोगो को भावुक कर दिया,भावुक इस लिये क्योकि पहलगाँव में मारे गए निर्दोष लोगों के शव यहां झांकी के माध्यम से देखने को मिले, इतना ही नही इस घटना के बाद आतंकवादियों का संघार करने के लिये चलाये गए ऑपरेशन सिंदूर की भी झलक देखने को मिल रही है,
वी ओ 1-जन्मस्टमी के अवसर पर खून से लथपथ शव और पास में लिखा हुआ ,बता तेरा नाम क्या, इस दृश्य ने एक बार फिर पहलगांव की घटना को जिंदा कर दिया ,,पीलीभीत की पूरनपुर तहशील में जन्माष्टमी के अबसर पर पहलगाँव घटना और ऑपरेशन सिंदूर की झांकी सबसे ज्यादा देखी जा रही है,जमीन पर खून से लथपथ शव,इस बात की गवाही दे रहे है कि भगवान के जन्म दिन के अबसर पर भी आज भी टीस है, सभी भारत बसियो के दिल मे भले ऑपरेशन सिंदूर ने बदला ले लिया हो, लेकिन पहलगाँव की घटना इस अबसर पर भी लोगो के जहन से नहीं जाती,सबसे ज्यादा भीड़ इसी झांकी को पास लगी है लोग अपने कैमरों में दर्दनाक तस्वीर को कैमरे में कैद करने में लगे रहे,
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 17, 2025 08:19:30Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। गोंडा में देर 12 बजाते ही भगवान श्री कृष्ण का 5252 वां जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया लोग एक दूसरे को मिठाई खिला करके श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार मनाते हुए नजर आए हैं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म लेते ही गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल उनकी धर्मपत्नी और दोनों एडिशनल एसपी विधि विधान से पूजा अर्चना करके लोगों को प्रसाद वितरण किए हैं। गोंडा की रिजर्व पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पुलिस कर्मियों के छोटे-छोटे बच्चों ने अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिभाऐं दिखाई है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल खुद मंच पर गए और कई साथी पुलिस कर्मियों के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर के भक्ति भाव में दिखे। हाथ में माइक लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल भगवान श्री कृष्ण को लेकर गाना गाते हुए नजर आए राधे राधे बोलो चले आएंगे कन्हैया,लाडला कन्हैया मोर काली कमली वाला, प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है कि नहीं भक्ति गानों के साथ गोंडा के रिजर्व पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया है।
गाना गाते एसपी विनीत जायसवाल।
Visual
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 17, 2025 08:19:20Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव इस बार भी पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। रात बारह बजे जब मंदिरों में जन्मोत्सव की आरती हुई तो भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आरती के बाद जैसे ही लोग सड़कों पर निकले तो मानो पूरा शहर उमड़ पड़ा हो। चारों तरफ श्रद्धालुओं का जनसैलाब दिखाई दिया।
सबसे खास नजारा तब देखने को मिला, जब ग्वाल टोली मटकी उतारने के लिए सड़कों पर उतरी। परंपरागत तरीके से बनी इन ग्वाल टोलियों ने देर रात तक मटकी उतरने का प्रयास जारी रखा। ढोल-नगाड़ों की थाप और "आलकी के पालकी, जय कन्हैयालाल की" के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कृष्ण की माखनचोरी लीलाओं की झलक इन आयोजन में साफ दिखाई दे रही थी।
ग्वाल टोली के युवा एक के ऊपर एक चढ़कर पिरामिड बना रहे थे, कई बार असफल हुए लेकिन हार मानने वाले नहीं थे। हर प्रयास के साथ उनका जोश और बढ़ता गया। आखिरकार करीब रात 2 बजे ग्वाल टोली ने ऊंचाई पर बंधी मटकी को उतार लिया। मटकी फूटते ही भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई। इनाम पाकर टोली के चेहरे खिल उठे और वे भक्ति गीतों के साथ आगे बढ़ते चले गए।
WT_JANMASHTMI_MATAKI_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 17, 2025 08:19:15Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में जुता फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट वन में स्थित फैक्ट्री संख्या 436 में लगी आग।
शूज क्राफ्ट इंड्रस्टीज नाम की फैक्ट्री में लगी आग।
3 मंजिला फैक्ट्री आग की चपेट में।
आग की वजह से फैक्ट्री की छत भी गिरी।
साथ लगती पैकेजिंग की फैक्ट्री में भी पहुंची आग।
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर।
फैक्ट्री के अंदर रबड़ और ज्वलनशील कैमिकल होने के कारण ज्यादा भड़क रही आग।
आस पास की फैक्ट्रियों में भी आग फैलने का बना हुआ है खतरा।
दिल्ली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची।
एंकरः-
बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की जूता फैक्ट्री में भीष्ण आग के कारण लाखों रूप्ए का नुकसान हो गया है। आग इतनी भीष्ण रही कि फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे आ गिरा। आग की लपटों ने साथ लगती फैक्ट्री के शैड को भी चपेट में ले लिया । फायर स्टेशन के पीछे फैक्ट्री नम्बर 436 में शू क्राफ्ट इंडस्ट्रीज में ये भीष्ण आग लगी है। आग सुबह करीबन 9 बजे शुरू हुई। जिसके बाद रबड़ और ज्वलनशील कैमिकल का साथ पाकर आग तेजी से भड़क उठी। आग बुझाने के लिए दिल्ली और हरियाणा की फायर ब्रिगेड लगातार मशक्कत कर रही है लेकिन फैक्ट्री में हुआ अवैध निर्माण आग बुझाने में परेशानी बनकर खड़ा हो गया। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने भी माना की फैक्ट्री में अवैध निर्माण हो रखा है। फैक्ट्री की सबसे उपरी मंजिल को पूरी तरह टीन शैड से बनाया गया था जो आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया। फैक्ट्री की छत का एक हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर गया। रह रहकर फैक्ट्री से धमाकों की आवाजें भी आती रही। फायर ब्रिगेड के अधिकारी रविन्द्र ने बताया कि एमआईई पार्ट ए में ये फायर की घटना हुई है। शहर के तीनों फायर स्टेशन की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री का ओपन एरिया भी पूरी तरह कवर कर रखा है जिसके कारण अंदर जाने की जगह ही नही बन पाई। दिल्ली फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटों और आसमान में फैले धुंए से आग भी भीष्णता साफ देखी जा रही है। फैक्ट्री में जूते और चप्पल बनाए जा रहे थे। रविवार के चलते फैक्ट्री में छुट्टी थी जिसके कारण कर्मचारी नही थे अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। मौके पर हालात संभालने के लिए एमआईई पुलिस स्टेशन की इंचार्ज और पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही।
बाईट रविन्द्र सब फायर आॅफिसर
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 17, 2025 08:19:14Charkhi Dadri, Haryana:
भिवानी जिले में हुए मनीषा हत्याकांड को लेकर दादरी में सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन
: दादरी शहर में रोष मार्च निकाला, हत्यारों की गिरफ्तारी व फांसी की मांग उठाई
चरखी दादरी। भिवानी जिले के सिंघानी में हुए लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दादरी में सड़कों पर उतरते हुए रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने रोष मार्च निकालते हुए सरकार व पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाये। साथ ही कहा कि हत्यारों को जल्द पकड़ा जाए और दोषियों को फांसी हो। मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
किसान नेता जगबीर घसोला व सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट की अगुवाई में अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए। जहां उन्होंने मनीषा हत्याकांड को निंदनीय बताया और रोष मार्च निकालते हुए परशुराम चौक पहुंचे। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि समय रहते पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा सकती थी। बेटी को न्याय दिलाने के लिए वे सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है। मनीषा के साथ हुआ अन्याय पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है और जब तक दोषियों को पकड़कर फांसी की सजा नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा।
इनपुट : रोष मीटिंग करते सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता व शहर में रोष मार्च निकालते हुए प्रदर्शन करते शाटस
बाइट : नीशा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता
कृष्ण फोगाट, सामाजिक कार्यकर्ता
जगबीर घसोला, किसान नेता
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 17, 2025 08:18:39Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव पद के चुनाव जीतने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे सांसद राजीव प्रताप रुडी हुआ भव्य स्वागत.
इस दौरान राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव हुआ जिसमें तमाम सांसद लोग थे. सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के लगभग सांसदो ने इस चुनाव में भाग लिया. सभी पार्टी के लोगों ने जो राजीव प्रताप रूडी का पैनल था वह जीत गई. इसमें सभी बड़े नेताओं का भागीदारी था. कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव ने भारतवर्ष में एक संवाद दिया की सभी पॉलिटिकल पार्टियों एक मंच पर साथ हो करके कुछ निर्णय ले सकते हैं और यह लोकतंत्र की जीत है. इस चुनाव में अमित शाह जी आये,जेपी नड्डा, सोनिया गांधी और कम से कम चार राज्यों के गवर्नर भी वोट देने के लिए आए. सैकड़ो की संख्या में वर्तमान सदस्य आए जो सांसद हैं और बहुत बड़ी संख्या में पूरे भारतवर्ष में सभी पार्टियों के सांसद इस चुनाव में आए. शायद ऐसा चुनाव पूरे दिल्ली में कभी देखा नहीं गया था. पूरे भारतवर्ष के सभी पार्टियों के सांसदों ने मेरे 20 वर्ष के कार्यकाल को समझा और मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है कि जो राजीव प्रताप रूडी का पैनल था इसमें सभी पार्टी के लोग हैं उसकी जीत हुई. हमारे 20 वर्ष के कार्यकाल में एक बड़ा एंडोर्समेंट मिला जिसमें सभी दल चाहे वह समाजवादी पार्टी हो, चाहे जेडीयू, लोजपा, यहां तक जीतन राम मांझी साहब भी वोट डालने के लिए आए थे. पिछले दो दशक में भारत ने इस तरह का चुनाव नहीं देखा था. हमारे लिए देश के साथ-साथ बिहार की गरिमा बनी रहे और मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा बिहार के सभी सांसदों को जो एकजुट होकर के हमें वोट किया. मैं आभार व्यक्त करना चाहूंगा सभी दलों के सांसदों को और आज यहां पर उम्र भीड़ को बिजनेस स्वागत किया है संगा समाज के लोगों को विशेष रूप से यह आयोजन किया है मैं उनका भी स्वागत करता हूं.
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सांसद राजीव प्रताप रुद्री ने कहा कि मेरा सभी राजनीतिक पार्टियों से यही संवाद था कि अभी मतदाता जो छूटे हैं उनका गांव-गांव में घूम करके जुड़वाने का प्रयास करना चाहिए वह प्रयास लोकतंत्र में और उनके चुनाव में जीत का कारण बन सकता है. गांव में मतदाता ढूंढ करके SIR के दौरान जुड़वाना ज्यादा महत्वपूर्ण है ना की सड़क पर पदयात्रा कर के
बाइट : राजीव प्रताप रूडी,सांसद
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 17, 2025 08:18:15Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम में हृदय विदारक तस्वीर आई सामने
बारिश के पानी और कीचड से निकाली गईं शव यात्रा
बादशाहपुर इलाके कि तस्वीर, लोग अंतिमसंस्कार के लिए बारिश के भरे और कीचड ले जाते शव यात्रा
श्मशान घर बाहर और रास्ता में भरा हुआ था गंदा पानी
सैंकड़ो लोगों को परेशानी उठाकर निकलना पड़ा इस रास्ते से
प्रशासन के दावों कि हकीकत बयान करता है ये वीडियो
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 17, 2025 08:17:57Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह लोधी सरहच्चा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा एक दूसरे पर लाठी - डंडे और हरवे हथियार से हमला करना शुरू कर दिया गया. मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से मो. सुल्तान, मो. रियाजुल, मो. नियाजुल, मो. मिनाज समेत अन्य लोग शामिल है. इधर घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों के द्वारा मुफ्फसिल थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है. वंही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बाईट : घायल
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 17, 2025 08:17:23Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- पांढुर्णा जिले के सौसर तहसील के देवी गांव में एक युवक की लापरवाही ने सभी को हैरान कर दिया। युवक सिर पर गेट रखकर जान जोख़िम में डालकर तेज बहाव वाली नदी पार करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की,लेकिन वह नहीं माना। युवक का नदी पार करते वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बारिश के मौसम में नदी का बहाव बेहद खतरनाक हो जाता है। प्रशासन ने पहले यहां पुलिया की जगह रपटा बनाया था, जो बरसात में डूब जाता है। सौसर थाना प्रभारी ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर नदी के तेज बहाव को पार करने की कोशिश न करे। युवक तो नदी पार कर गया,लेकिन उसकी लापरवाही ने गांव वालों की सांसें थमा दीं।
0
Report