Back
क्या गाजीपुर का नाम बदलने से होगा इतिहास का पुनर्निर्माण?
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 18, 2025 02:30:41
Ballia, Uttar Pradesh
Slug- गाजीपुर का नाम बदलने की मांग, पूजा पाल के साथ सपा ने की लोकतंत्र की हत्या, मदरसा शिक्षा बोर्ड पर धामी सरकार को दिया धन्यवाद -केतकी सिंह भाजपा विधायक
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-17-08-2025
एंकर- बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने पूजा पाल के निष्कासन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूजा पाल एक साहसी महिला है और मैं उनकी तारीफ करती हूं। पूजा पाल ने अपने सुहाग की लड़ाई लड़ी लेकिन मैं समाजवादी पार्टी की आलोचना करना चाहती हूं । यह लोग पीडीए पीडीए कहते हैं लेकिन जिसके हाथ की मेहंदी नहीं छुट्टी उसकी पति को सरेराह गोली मार दी गई। अन्याय के खिलाफ सपा मुखिया से न्याय मांगती रही लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। योगी जी ने कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा और उन्होंने मिट्टी में मिलाया। अतीक के डर से न जाने कितनी महिलाएं घर के अंदर बैठी हुई थी लेकिन आज वह मुखर होकर अपनी लड़ाई लड़ रही है। पूजा पाल ने सत्य बोला लेकिन समाजवादी पार्टी सत्य नहीं बर्दाश्त कर सकती। उन्होंने माफिया अतीक अहमद कहा लेकिन सपा को यह पसंद नहीं आया कि माफिया को माफिया बोलना। सीएम के साथ मुलाकात पर कहा कि ये तो राजनीति ऊंट है किस करवट है यह मैं नहीं कह सकती लेकिन मैं उनके बयान का स्वागत करती हूं।
वही अखिलेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को दिए सुझाव पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमीशन को बाद में सुझाव दें पहले अपने पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित करें। जिस तरह उनकी पार्टी की एक नेता ने सत्य बोला और उनके पति कि हत्यारे को योगी जी ने न्याय दिया। इस लोकतंत्र का कितना बड़ा गला घोटना है की अखिलेश यादव ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात में बोला और सुबह उसे निकाल दिया। इससे बड़ा लोकतंत्र का हत्यारा कौन होगा। वह इलेक्शन कमीशन और भारत देश की बात करते हैं जो अपनी पार्टी की महिला विधायक के मान सम्मान के लिए खड़ा नहीं हो पाया वह देश-प्रदेश की बात करते हैं।
उत्तराखंड के धामी सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा बोर्ड को खत्म करने के फैसले पर भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मदरसा को आधुनिक बनाना जरूरी है। कई मदरसे ऐसे हैं जिसमें प्रॉपर शिक्षा नहीं मिलती और जो विशेष तरह की शिक्षा दी जाती है वह देश के किसी काम आने वाली नहीं है। धामी सरकार ने जो कदम उठाया वह उचित कदम है। यूपी में भी मदरसा शिक्षा बोर्ड खत्म होना चाहिए या नहीं के सवाल पर कहा कि यह प्रश्न महाराज जी का है मैं उस पर कुछ नहीं कह सकती। मदरसो में भारत के प्रति ईमानदारी और प्रेम सिखाया जाए तो इसके लिए जरूरी है कि मदरसों में बदलाव किया जाए।
जहां एक तरफ उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की सीएम योगी से मांग की है तो वहीं बलिया के बांसडीह विधानसभा से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने उमा भारती का समर्थन करते हुए कहा कि गाजीपुर जनपद का नाम भी बदलना चाहिए। गाजीपुर का अपना एक पुराना इतिहास है। इतिहास के कलंक के तौर पर जो नाम स्थापित है। मैं चाहती हूं कि पूरे देश से ऐसे नाम को हटाया जाय। जो हमारे वीर महापुरुष थे जो हमारे देश की संस्कृति और आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी। उनके नाम पर रखा जाए। गाजीपुर का नाम बदलना है तो महर्षि गौतम या परशुराम के पिता जमदग्नि रखा जा सकता है। ताकि आने वाली पीढियां को भगवान परशुराम के इतिहास के साथ जोड़ सकें। हमारे योगी बाबा सब कुछ करने के लिए बैठे हैं ।एक गाना है योगी जी धीरे-धीरे, धीरे-धीरे वह सारे काम कर रहे हैं।
बाईट- केतकी सिंह, भाजपा विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 18, 2025 04:15:30Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
जगदलपुर
बस्तर दशहरा समिति की बैठक हुई संपन्न, बलराम मांझी बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष चुने गए,बैठक में मौजूद अधिकतर मांझीयों ने बलराम मांझी को उपाध्यक्ष बनाने पर अपनी सहमति दी। इस बैठक में सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, महापौर संजय पांडेय, राजपरिवार के प्रमुख सदस्य कमलचंद भंजदेव, सहित प्रशासनिक अधिकारी थे मौजूद ।
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 18, 2025 04:04:03Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के नवादा पंचायत अंतर्गत लालाबागी में प्रेम प्रसंग में एक युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज के कनपटी में गोली लगी है। उसका 6 महीने से पास की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह जेसीबी पर हेल्पर का काम करता था। उसके दो भाई और एक बहन हैं। उसका बड़ा भाई दिल्ली में काम करता है। वह सैदपुर गांव का रहने वाला था। अपने पिता की मौत के बाद इंश्योरेंस के मिले पैसे से उसने दो साल पहले अपना घर बनाया था। रात में वह खाना खाने के बाद अपने घर सोने चला गया था। उसकी मां और एक बहन भी पास के ही एक कमरे में रहते थे। राज के परिजनों ने बताया कि उसे कई दिनों से लड़की का भाई जान से मारने की धमकी दे रहा था। सुबह जब राज की मां ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसकी मां ने आस पास के लोगों को फोन कर घटना की जानकारी दी। जब ग्रामीणों ने कमरे के अंदर झांककर देखा, तो राज की कनपटी में गोली लगी थी और उसके बगल में ही एक खोखा गिरा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट मृतक की मां
स्थानीय लोग
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 18, 2025 04:03:44Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में जहरीला सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर गांव की है। मृत महिला की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के बलहपुर गांव के रहने वाले रामरेखा सिंह की पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सावित्री देवी खाना पीना खाकर सोने जा रही थी। सोने के दौरान ही जहरीला सांप ने उसे डस लिया। सांप डसने के बाद महिला सावित्री देवी बेहोश होकर वहीं पर गिर गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां कुछ ही देर के बाद महिला की मौत हो गई। हालांकि इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कर में जुट गई है।
बाइट सौरभ कुमार परिजन
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 18, 2025 04:02:56Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम पोरडी से चोरी हुए लोहे के 85 पाइप की वारदात का पर्दाफाश कर दो सक्रिय चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की पूरी संपत्ति और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तराजू-बाट जब्त किए।पीड़ित दम्बोदर बेहरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खेत में रखे पाइप (कीमत लगभग ₹40,000) 15-16 अगस्त की रात चोरी हो गए थे। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने मुखबिर की सूचना पर ढोरम बाईपास से आरोपियों प्रेमसिंह राठिया और प्रदीप यादव को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने पाइप कबाड़ी बादशाह शेख को बेचने की बात कबूली। आरोपी से 85 नग लोहे के पाइप (₹40,000),बिना नंबर TVS एक्सल मोटरसाइकिल, तराजू व बाट , नगदी जप्त किया गया है।पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया ।
शॉट्स:- आरोपी के शॉट्स ,जप्त समान के शॉट्स,घरघोड़ा थाना के शॉट्स।
0
Report
NMNITESH MAHAJAN
FollowAug 18, 2025 04:02:55Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 1808ZT_JALNA_GHANSAVANGI(5 FILES)
जालना : घनसावंगी तालुक्यात मुसळधार पाऊस,नदी,नाले,ओढे तुडुंब
अँकर :जालन्यात देखील मुसळधार पाऊस सुरु आहे.जिल्ह्यातील घनसावंगी तालुक्यात मुसळधार पाऊस झाल्यानं नदी,नाले,ओढे तुडुंब भरून वाहू लागलेत.घनसावंगी तालुक्यात बोडखा, खडका, मांदळा, तिर्थपुरी ,मंगरूळ ,मुरमा या गावांमध्ये रात्री मुसळधार पाऊस झालाय.त्यामुळे बोडखा आणि घनसावंगीचा संपर्क तुटलाय.घनसावंगी तालुक्यातील अनेक ठिकाणी पूर परिस्थिती निर्माण झाल्यानं बहुतांश ठिकाणी वाहतूक व्यवस्था विस्कळीत झाल्यानं प्रवाशांची फजिती पाहायला मिळत आहे.
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 18, 2025 04:02:55Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली में बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग की ओर से रविवार दोपहर 3.30 बजे जारी एडवाइजरी के मुताबिक 19 अगस्त की सुबह 2 बजे तक पुराने लोहे के पुल पर यमुना का जलस्तर 206 मीटर तक पहुंच सकता है.यह स्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से अधिक होगा जिससे बाढ़ की आशंका और गहरी हो जाएगी. बताया गया है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना का जलस्तर लगातार ऊपर की ओर जा रहा है.
वीओ 1
बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार के मुताबिक रविवार शाम 4 बजे हथिनी कुंड बैराज से 1,78,996 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो मंगलवार तड़के दिल्ली पहुंचेगा. इस पानी के आने के बाद यमुना का जलस्तर और भी खतरनाक स्थिति में जा सकता है यदि ऐसा हुआ तो निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
दिल्ली बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग ने यमुना तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है . विभाग की ओर से पशुपालकों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अपने मवेशियों को यमुना किनारे से दूर रखें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सक.
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी यमुना के बढ़ते जलस्तर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली सरकार और संबंधित विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं और राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है यदि जलस्तर 206 मीटर के पार जाता है तो निचले इलाकों में रह रहे लोगों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण शुरू कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट - नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 18, 2025 04:01:13Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धराली आपदा के बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी और सोनगाड़ के बीच स्थिति काफी खतरनाक,राफ्टिंग बोट का सहारा
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धराली आपदा के बाद सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी और सोनगाड़ के बीच बनी हुई है जहां पर सड़क पूरी वासआउट हो रखी है और अब पैदल आवागमन का भी रास्ता नहीं बचा है इसलिए इस स्थान पर अब राफ्टिंग बोट के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर, मार्ग में फंसे राहगीरों को नदी से आरपार करवाया जा रहा है कई लोग धराली से पैदल उत्तरकाशी की ओर आ रहे हैं लेकिन डबरानी और सोनगाड़ के बीच पैदल मार्ग बंद होने से अब इस स्थान पर आपदा प्रबंधन ,एसडीआरएफ, अग्निशमन, एनआईएम की टीमों ने मोर्चा संभाला है और राफ्टिंग बोट के माध्यम से मार्ग में फसे लोगों, राहत सामग्री और मजदूरों को नदी के आर पार करवाया जा रहा है रास्ता काफी खतरनाक है एक चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती है क्योंकि गंगा भागीरथी नदी का जलस्तर काफी उफान पर है रेस्क्यू टीमों ने एक छोर से दूसरे छोर पर राफ्टिंग बोट पर रस्सी बांधकर दूसरे छोर पर खड़ी रेस्क्यू टीम राफ्टिंग बोट को खींच रही है जिसमें सिलेंडर और स्थानीय लोगों को आर पार करवाया जा रहा है।
0
Report
GMGANESH MOHALE
FollowAug 18, 2025 04:00:54Washim, Maharashtra:
वाशिम :
File:1808ZT_WSM_GANAPATI_IDOL
रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशिम
अँकर: वाशिम जिल्ह्यात गेल्या तीन दिवसांपासून सुरू असलेल्या मुसळधार पावसामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले आहे. या पावसाचा फटका मूर्तिकारांना बसला आहे.गणेश उत्सव काही दिवसावर येऊन ठेपल्याने गणेश मूर्तीच्या निर्मितीचे काम अंतिम टप्प्यात आहे मात्र मालेगावमध्ये काल रात्री झालेल्या मुसळधार पावसामुळे मूर्तिकारांच्या गोदामांमध्ये पाणी शिरले असून मोठ्या प्रमाणावर गणेशमूर्ती भिजल्या आहेत.या पावसामुळे मूर्तिकारांना मोठे आर्थिक नुकसान सोसावे लागत आहे.
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 18, 2025 03:48:22Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार। हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित सुखी में जंगल से निकलकर हाथियों झुंड आ धमका। झुंड में शामिल तीन नन्हे हाथी अठखेलियां करते नजर आए। हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने यह नजर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सुखी नदी में नौ हाथी घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे खास कि झुंड में शामिल तीन नन्हे हाथी खूब अठखेलियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि खड़खड़ी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है और अक्सर जंगली हाथी आबादी में घुसते नजर आते रहते हैं।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 18, 2025 03:48:22Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा में एक बार फिर से गवरी खेलना हुई शुरू,,,,आदिवासी समाज के द्वारा लगभग 23 साल पहले मेवाड़ की प्रसिद्ध गवरी को कर दिया था बंद,,,,लेकिन अब 23 साल बाद इसे पुन: किया गया है शुरू,,,,
राजसमंद।
मेवाड़ का पुराना कस्बा देलवाड़ा में एक बार फिर से गवरी खेलना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर आदिवासी समाज के द्वारा लगभग 23 साल पहले मेवाड़ की प्रसिद्ध गवरी को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब 23 साल बाद इसे पुन: यानि गवरी खेलना शुरू किया गया है। बता दें कि इसके लिए सर्वप्रथम देलवाड़ा के भील बस्ती के मंदिर में 16 गांव के महिला और पुरुष व गांववासी एकत्र होकर इस गवरी को लेकर पूरे गांव में भ्रमण किया और इंद्र कुंड पर इसका पहला पड़ाव शुरू किया गया। बता दें कि गवरी सवा महीना तक खेला जाएगा, जिसमें देलवाड़ा गांववासियों का भी चंदा एकत्र कर सहयोग से यह गवरी की शुरुआत की गई है।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 18, 2025 03:48:14Dholpur, Rajasthan:
शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि जांच अधिकारी एएसआई शिवकुमार ने चोरी करने वाले गिरोह को चिन्हित करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों इमरान पुत्र पप्पू निवासी किराए दार मदीना कॉलोनी, महेश उर्फ भोला पुत्र सोपन निवासी मदीना कॉलोनी एवं रामनरेश उर्फ लोला पुत्र गब्बर सिंह निवासी मदीन कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से मकान से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषणों सहित 15 हजार रुपए की नगदी बरामद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक अगस्त को चाँद पुत्र सकूर खान जाति मुसलमान उम्र 48 साल निवासी शिवाजी नगर ने थाने में एक तहरीर दी थी कि 22 जुलाई 2025 को रात्रि के समय घर पर कोई नहीं होने से रात्रि को चोर घर से अलमारी तोड कर सोने व चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने अपने मुखबिरों के माध्यम से अज्ञात बदमाशों के बारे में जानकारी ली
जिस पर पुलिस ने 7 अगस्त को एक आरोपी ईकबाल को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने सोने व चाँदी जेवर व नगदी 7 हजार रुपये बरामद किए।
जिसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लगाया गया जिससे गहनता से पूछताछ के बाद घटना में शामिल आरोपी इमरान, महेश उर्फ भोला, रामनरेश उर्फ भोला को 15 अगस्त को गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपी 19 अगस्त तक पीसी रिमांड पर चल रहे है। अन्य चोरी की घटनाओं का हो सकता है खुलासा... जांच अधिकारी एएसआई शिव कुमार ने बताया कि चोर गिरोह के सदस्यों से करीब 7 तौला सोना एवं करीब पौन किलो चांदी के आभूषण सहित 15 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चोर गिरोह के सदस्यों से उनके अन्य सदस्यों के साथ ही अन्य घटनाओं के बारे में गहनता से पूछ ताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है
वही पुलिस के लिए चुनौती दूसरी ओर एक ही रात में 7 जगह चोरी का नहीं हुआ खुलासा शहर में करीब एक सप्ताह पूर्व निहालगंज एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही रात में 7 मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चुरा कर ले गए थे। वहीं 21 जुलाई को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए थे। जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 18, 2025 03:48:03Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन,,न्यू कॉटेज में अधिकारियों की बैठक लेकर जाना योजनाओं और बजट घोषणाओं का धरातलीय हाल,,,,राजसमंद जिले के चारों विधायकगण रहे मौजूद,,,,
राजसमंद।
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी राजसमंद के नाथद्वारा पहुंची। उन्होंने सर्वप्रथम श्रीनाथजी के दर्शन करते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी न्यू कॉटेज पहुंचीं, जहां उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी वंचित न रह जाए।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 18, 2025 03:47:55Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद—भीलवाडा जिले के बीच बॉर्डर पर स्थित खाखला गांव के एक घर में आया लगभग 5 फीट लम्बा कोबरा सांप,,,,रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा,,,,,
राजसमंद
राजसमंद—भीलवाडा जिले के बीच बॉर्डर पर स्थित खाखला गांव के घर में लगभग 5 फीट लम्बा कोबरा सांप आने से हड़कंप मच गया। और मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस पर लोगो ने वन्य जीव प्रेमी गहलोत को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया।
जिला राजसमंद
जिला संवाददाता देवेंद्र शर्मा
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 18, 2025 03:46:50Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी सड़क अपडेट
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी, नेतला, डबरानी, सोनगाड़ के पास भू–धंसाव और लैंडस्लाइड के कारण बंद।।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नारदचट्टी, रानाचट्टी, कल्याणी के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड होने पर बंद।।
बड़कोट-विकास नगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान बर्निगाड के पास बंद।।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को BRO और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में जुटा NH विभाग।।
जनपद में एक दर्जन से ज्यादा लिंक मोटर मार्ग बंद।।
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowAug 18, 2025 03:46:40Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :- दुमका जामा और शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो जिले के विभिन्न स्कूलों से स्मार्ट क्लास के कंप्यूटर और उपकरण चोरी कर रहे थे। पुलिस ने इस गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। बरामद सामान में 20 मॉनीटर, 12 सीपीयू, 24 सोलर प्लेट, एलसीडी टीवी, यूपीएस, बैटरी, प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड, स्टेबलाइजर, 6 स्मार्टफोन, 19 जर्सी और एक अल्टो कार शामिल है। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि स्कूलों से लगातार कंप्यूटर चोरी की घटनाओं के बाद एसडीपीओ विजय महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम ने उन स्कूलों पर नजर रखी जहां स्मार्ट क्लास संचालित हैं। इसी दौरान दो दिन पूर्व जामा थाना पुलिस ने संदिग्ध कार में सवार 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया ।जिसमे चोरी की बात स्वीकार की गईं । आरोपी के निशानदेही पर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। चोरी सबसे खास बात यह है कि गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया कि वे गूगल सर्च से स्मार्ट क्लास वाले स्कूलों का पता लगाते थे। उसके बाद स्कूल की रेकी कर चोरी की योजना बनाते और घटना को अंजाम देते। पुलिस के अनुसार गिरोह चोरी के उपकरणों को बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही सभी पुलिस के गिरफ्त मै आ पंहुचा। पकड़ाये आरोपी मे
विक्रम मंडल मुफस्सिल थाना,निवारण कुमार मुफस्सिल थाना,विमल कुमार मांझी मसलिया थाना,मो. सिराज मीर मुफस्सिल थाना,विनोद राय शिकारीपाड़ा थाना,इमान हेंब्रम,शिकारीपाड़ा थाना,काजल मरांडी शिकारीपाड़ा थाना,स्टेफन हांसदा शिकारीपाड़ा थाना,राजेश हांसदाशिकारीपाड़ा थाना शामिल है।
BYTE:-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
0
Report