Back
गंगा की लहरों ने विद्यालय को डुबो दिया, बच्चे पढ़ाई से वंचित!
RSRajkumar Singh
Aug 05, 2025 15:01:23
Hajipur, Bihar
गंगा नदी उफान पर है और नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिस कारण गंगा किनारे बसे गांव और टोलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है।इतना ही नहीं गंगा का पानी सरकारी विद्यालय में भी घुस गया है जिस कारण विद्यालय में पठन पाठन का काम पूरी तरह ठप हो गया है।तस्वीर वैशाली जिले के महनार प्रखंड क्षेत्र स्थित फतेहपुर से सामने आया है जहाँ के प्राथमिक विद्यालय में अचानक इतना पानी घुस गया कि मजबूरन पठन पाठन कार्य को रोक देना पड़ा।हैरत की बात तो यह है कि दस दिन पहले ही डीएम ने इस जगह का निरीक्षण किया था और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि इस बार विद्यालय में पानी नहीं घुसना चाहिए इसके लिए बांध मरम्मती करने का आदेश भी दिया था लेकिन जल संसाधन विभाग ने डीएम के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया जिसका नतीजा है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में पानी घुस गया है और विद्यालय परिसर से लेकर स्कूल के कमरों तक मे पानी भर गया है।जिसको लेकर अभिभावक चिंतिंत है और एक बार फिर प्रशासन से गुहार लगा रहे है कि बांध को दुरुस्त किया जाए ताकि विद्यालय में पानी नहीं घुसे और बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 06, 2025 13:05:59Kulgam, :
( TVU 9 )
EXCLUSIVE
ऑपरेशन अखल अपने छठे दिन में प्रवेश कर गया है, एक बड़ा ठिकाना मिला।
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम घने अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद लगातार आतंकवादियों को निशाना बना रही है।
छठे दिन सुरक्षा बलों को अखल जंगल में एक महत्वपूर्ण आतंकवादी ठिकाने का पता लगाने में बड़ी सफलता मिली, जहाँ संभवतः रसद और उपकरण मौजूद थे, जो एक सुसज्जित आतंकवादी उपस्थिति का संकेत देता है। यह ठिकाना घने अखल जंगल में स्थित था, जो प्राकृतिक आड़ प्रदान करता था, जिससे यह आतंकवादियों के लिए छिपे हुए ठिकाने स्थापित करने के लिए एक आदर्श स्थान बन गया।
ऑपरेशन अखल, अब एक तकनीकी आतंकवाद विरोधी अभियान में बदल गया है, जिसमें सुरक्षा बल जमीनी बलों के संयुक्त प्रयासों का समर्थन करने के लिए उन्नत आधुनिक निगरानी तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। दिन भर रुक-रुक कर और तीव्र गोलीबारी और विस्फोटों की सूचना मिली, जिसमें रात भर गोलीबारी और कभी-कभार विस्फोट भी शामिल हैं। ऑपरेशन में शामिल सभी बलों के लगभग 1500 जवानों ने 8 किलोमीटर के वन क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और छिपे हुए आतंकवादी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि केवल एक आतंकवादी के मारे जाने की है और उसका शव भी बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा, 6 जवान घायल हैं और सभी की हालत स्थिर है।
डब्ल्यूटी खालिद हुसैन
जम्मू-कश्मीर के जंगल पिछले 4 सालों से आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह माने जाते रहे हैं, जहाँ उन्होंने अपने पक्के ठिकाने बना लिए थे। हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी समूहों ने अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव किया है और अपने अभियानों के लिए जंगली और पहाड़ी इलाकों का इस्तेमाल तेज़ी से कर रहे हैं। यह सब अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण और उसके बाद आतंकवाद विरोधी अभियानों में तेज़ी के बाद हुआ है, जिसने आतंकवादी नेटवर्क और उसके तंत्र को तहस-नहस कर दिया है।
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों ने शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में पारंपरिक आतंकवादी नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया है। इससे आतंकवादियों को पता लगने और उन्हें बेअसर करने से बचने के लिए दूरदराज के जंगली इलाकों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
घने जंगलों की प्राकृतिक आड़, उन्नत हथियारों और गुरिल्ला रणनीति के बल पर, लश्कर, जैश, हिजबुल मुजाहिदीन और टीआरएफ जैसे समूह स्थानीय समर्थन में गिरावट और सुरक्षा प्रयासों में तेज़ी के बावजूद अपने अभियानों को जारी रखने का लक्ष्य रखते हैं। खुफिया रिपोर्टों से स्थानीय भर्ती में उल्लेखनीय गिरावट का संकेत मिलता है, 2025 में केवल चार स्थानीय आतंकवादी आतंकवादी समूहों में शामिल होंगे। इसने आतंकवादी समूहों को पाकिस्तानी नागरिकों पर अधिक निर्भर होने के लिए प्रेरित किया है, जो अक्सर युद्ध में अनुभवी और गुरिल्ला युद्ध के लिए प्रशिक्षित होते हैं, जिससे जंगली इलाके उनके अभियानों के लिए एक रणनीतिक विकल्प बन गए हैं। पिछले चार वर्षों से, जंगल में छिपे इन इलाकों ने कई बड़े आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है।
लेकिन अब हाल ही में किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों से संकेत मिलता है कि सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर के घने जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियानों की ओर रुख कर रहे हैं। सुरक्षा बलों की प्रतिक्रिया का एक प्रमुख उदाहरण। श्रीनगर के पास दाचीगाम के जंगलों में चलाए गए अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए।
अरागाम वन क्षेत्र में दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों ने लोलाब जंगल में एक जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल को निष्क्रिय कर दिया, जिससे आईईडी बनाने की सामग्री और रात्रि-दर्शन उपकरण बरामद हुए।
जनवरी 2025 से अब तक, जंगल-आधारित अभियानों में 40 से ज़्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें से 15 मुठभेड़ें अकेले जम्मू क्षेत्र में, खासकर डोडा, किश्तवाड़ और उधमपुर के जंगलों में हुई हैं। पिछले दो महीनों में कश्मीर के जंगलों में ऑपरेशन महादेव, ऑपरेशन शिव शक्ति और अब चल रहे ऑपरेशन अकाल जैसे कुछ बड़े ऑपरेशन किए गए हैं।
सुरक्षा बलों ने जंगल-आधारित ख़तरे का मुक़ाबला करने के लिए अपने तरीक़े में बदलाव किया है। थर्मल इमेजिंग और नाइट-विज़न क्षमताओं वाले उच्च-ऊंचाई वाले ड्रोन तैनात किए गए हैं। बैसरन घाटी और पीर पंजाल पर्वतमाला, दाचीगाम और शमसावारी जैसे जंगली इलाकों में आतंकवादियों के रास्तों पर नज़र रखने के लिए सैटेलाइट इमेजरी। सैटेलाइट फ़ोन सिग्नलों का पता लगाने के लिए संचार पैटर्न का
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI)-की मदद ली जा रही है। और सेना पैरा कमांडो और कोबरा बटालियन की तैनाती, पुलिस के एसओजी को जंगल युद्ध के लिए प्रशिक्षित किया गया जाना ज़ाहिर करता है कि जंगलों में अब आतंकियों की खैर नई।
ऑपरेशन अखल जिस तरह से चलाया जा रहा है, उससे पता चलता है कि सुरक्षा बल अब जम्मू-कश्मीर के जंगलों में छिपे आतंकवादियों और उनके ठिकानों का सफाया करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ऑपरेशन अखल लगभग 1500 सैनिकों द्वारा चलाया जाता है, जिनमें 650 सेना और बाकी पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। इनमें पैरा कमांडो, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ शामिल हैं। ये सभी जवान जंगल युद्ध में उच्च प्रशिक्षित हैं और नवीनतम अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं।
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में अभियानों के लिए आधुनिक शस्त्रागार के रूप में 7.62 मिमी नेगेव एलएमजी (इज़राइल निर्मित) के साथ एलएमजी भी रखती है।
असॉल्ट राइफलें: ऑपरेशन अखल के हालिया अभियानों में AK-203 (भारत में निर्मित, रूसी डिज़ाइन पर आधारित) का इस्तेमाल किया गया है।
चुनौतीपूर्ण इलाकों में गढ़वाले या छिपे हुए आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के लिए रॉकेट लॉन्चर और यूबीजीएल का इस्तेमाल किया गया है।
एसओजी एके-पैटर्न राइफलों का इस्तेमाल करता है, जैसे बुल्गारिया के एकेएम या एके-47 वेरिएंट, एआर-एम1, रोमानियाई पीएम एमडी. 90। एसओजी इकाइयाँ अक्सर 9 मिमी पिस्तौल या सबमशीन गन जैसे स्टर्लिंग एसएमजी या नजदीकी मुकाबले के लिए घरेलू रूप से निर्मित वेरिएंट ले जाती हैं।
एसओजी की तरह, सीआरपीएफ इकाइयाँ अक्सर एकेएम या अन्य एके वेरिएंट का इस्तेमाल करती हैं, जो आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए विश्वसनीय हैं।
ऑपरेशन में अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिक साको टीआरजी 42, स्नाइपर राइफल, एसआईजी716आई राइफल, नेगेव एनजी7, 5.56 मिमी इंसास राइफल का इस्तेमाल कर रही है।
बुलेटप्रूफ जैकेट और बख्तरबंद ट्रूप कैरियर उन्नत सुरक्षात्मक उपकरण और वाहन हैं, जो अकाल जैसे घेराबंदी और तलाशी अभियानों में उनकी भूमिका को मजबूत करते हैं क्योंकि ये कठिन चट्टानी और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में चढ़कर सैनिकों को सुरक्षित रख सकते हैं का इस्तेमाल हो रहा है।
जंगल युद्ध में जमीनी बलों की मदद करने वाला एक और बड़ा सहारा निगरानी की नवीनतम तकनीक है, जिसका इस्तेमाल ऑपरेशन अकाल में किया जा रहा है।
भारतीय सेना ने निगरानी और युद्ध सहायता के लिए एचएएल रुद्र अटैक हेलीकॉप्टर तैनात किया है। यह उन्नत निगरानी और लक्ष्यीकरण प्रणालियों से लैस है। यह घने अखल जंगल जैसी कम दृश्यता वाली परिस्थितियों में भी, कर्मियों या उपकरणों के ताप संकेतों का पता लगाने के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन थर्मल इमेजिंग प्रदान करता है। ये कैमरे निरंतर निगरानी को सक्षम बनाते हैं, जिससे दिन और रात दोनों ही अभियानों के दौरान स्पष्ट दृश्य प्राप्त होते हैं। हेलीकॉप्टर की लक्ष्यीकरण प्रणालियों के साथ एकीकृत, यह इंटरफ़ेस लक्ष्यों का पता लगाने और उन पर निशाना साधने की क्षमता को बढ़ाता है। इज़राइल के एल्बिट सिस्टम्स द्वारा विकसित रुद्र का इलेक्ट्रो-ऑप्टिक पॉड, चलते वाहनों या कर्मियों सहित लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।
ड्रोन के अलावा, हेक्साकॉप्टर का उपयोग वास्तविक समय में हवाई निगरानी के लिए किया जा रहा है, जो घने अखल वन क्षेत्र की ऊपरी तस्वीरें प्रदान करके आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखने और उनके ठिकानों की पहचान करने में मदद करते हैं। एफपीवी ड्रोन, जो ज़मीनी बलों को लाइव वीडियो फ़ीड प्रदान करते हैं, परिचालन क्षेत्र की सटीक निगरानी करने और घेराबंदी व तलाशी अभियानों के दौरान स्थितिजन्य जागरूकता बढ़ाने में सक्षम बनाते हैं।
थर्मल इमेजर, जो कम दृश्यता वाली परिस्थितियों में, जैसे कि अखल के जंगली इलाकों में, विशेष रूप से रात्रि अभियानों के दौरान, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ऊष्मा संकेतों का पता लगाते हैं।
भारतीय सेना और सीआरपीएफ नज़दीकी मुठभेड़ों के दौरान निगरानी बढ़ाने के लिए राइफलों पर लगे नाइट-विज़न गॉगल्स और थर्मल स्कोप का उपयोग करते हैं।
वन क्षेत्र में सीआरपीएफ कैंप से डब्ल्यूटी।
ऑपरेशन अखल को इस वर्ष का सबसे महत्वपूर्ण आतंकवाद विरोधी अभियान माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य न केवल उन आतंकवादियों को मारना है जिनके बारे में सुरक्षा बलों को जानकारी थी, बल्कि उन घने जंगलों में एक बड़ा तलाशी अभियान चलाना और आतंकवादियों के स्थायी ठिकानों को नष्ट करना है, जिससे उनकी जंगल में छिपने की तकनीक बाधित होगी और उन्हें नीचे आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा और उनका सफाया हो जाएगा।
ख़ालिद हुसैन
ज़ी मीडिया कश्मीर
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 06, 2025 13:05:31Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लड़का ने लड़की को जमकर पीट रहा है। इतना ही नहीं लड़की को जूतों से एक लड़का मारता हुआ दिखाई दे रहा है वहीं विशेष समुदाय का दूसरा लड़का मोबाइल से वीडियो बना रहा है। आपको बता दे की लड़की रहम की भीख मांग रही है और कह रही है मारो मत। लेकिन युवक बिना बात सुने लड़की को बराबर पीटता चला जा रहा है लड़का किसी का नंबर मांग रहा है। यह पूरा मामला तंबौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। आपको बता दे कि जो लड़का रोहित लड़की को पीट रहा और लड़की गिड़गिड़ा रही है वही दूसरा लड़का विशेष समुदाय का वीडियो बना रहा है। लड़की को जूतों से और पानी में डुबो डुबोकर पीटता हुआ नजर आ रहा है।
VIS...
0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowAug 06, 2025 13:05:25Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
गंगा के किनारे गांवों का प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी का दौरा, अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से हुई मुलाकात।
जल स्तर बढ़ने से पहले गांव में बचाव और राहत के इंतजामों को लेकर निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद।
प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने देखा गंगा का जल स्तर।
डिंपल पर टिप्पणी मामले में सांसद अखिलेश यादव की चुप्पी पर मंत्री ने खड़े किए सवाल।
बाइट - रजनी तिवारी, प्रभारी मंत्री
ओपन क्लोजिंग पीटीसी
0
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 06, 2025 13:04:58Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में पहाड़ों से हुई भारी बारिश के बाद बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते बाढ़ के हालात पैदा हो रहे हैं। शहर की दोनों प्रमुख नदियों गर्रा और खन्नौत का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ क्षेत्रो की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को खास दिशा निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि बाढ़ से निपटने के लिए बार चौकिया, गोताखोर, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत पुलिस पर पूरी तरह से अलर्ट पर है। शाहजहांपुर में पिछले साल 12 जुलाई को भीषण बाढ़ आई थी। जिससे शहर में भी बाढ़ आ गई थी और भारी जान माल का नुकसान हुआ था। एक बार फिर से शहर के किनारे से गुजरने वाली दोनों नदियां उफान पर है। नदियां अपने किनारे से बाहर आ चुकी है। और नदियों का फैलाव लगातार बढ़ रहा है। प्रशासनिक अपने ने आज खन्नौत नदी के किनारे बने हनुमत धाम के पास स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा गर्रा नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर काफी निरीक्षण किया। इससे पहले जिला प्रशासन ने बाहर से निपटने के लिए खास बैठक भी की। पुलिस का कहना है कि 13 थानों के 120 मोहल्ले और गांव में बाढ़ आने की आशंका है। जिसके चलते सभी बाढ़ चौकिया को संचालित कर दिया गया है। गोताखोर एसडीआरएफ और डीआरएफ समेत पुलिस बल को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इलाज पर रखा गया है।
बाईट - राजेश कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 06, 2025 13:04:50Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार में मलबा गिरने से बाधित हुए हरिद्वार - देहरादून रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है। लगातार चले मरम्मत के काम के बाद रेलवे के इंजीनियरों और अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक को फिट कर दिया है। करीब 20 घंटे बाद बुधवार दोपहर से रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है मंगलवार शाम करीब 7 बजे पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। रेलवे ट्रैक बाधित रहने के दौरान करीब 60 रेल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। जिनमें से कई गाड़ियां रेलवे की ओर से कैंसिल भी की गई। बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मरम्मत के काम का जायजा लिया था। वहीं देहरादून जाने वाले रेल यात्रियों को रेलवे के द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन से शटल बसों के द्वारा देहरादून भेजा गया।
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowAug 06, 2025 13:04:23Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी ।
स्लग - अर्जुन मुंडा पत्नी के साथ जाकर बाबा आम्रेश्वर धाम में माथा टेका।
एंकर -बाबा आम्रेश्वर धाम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा किये पूजा-अर्चना।
एंकर - खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में पवित्र श्रावणी माह को लेकर काफी भीड़-भाड़ है। वहीं आज झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा अपने धर्मपत्नी के साथ बाबा आम्रेश्वर धाम जाकर भोलेनाथ स्वयंभू महादेव की पूजा अर्चना किये। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना पंडित पुरोहित का मंत्र उच्चोरण के बीच श्रध्दा भक्ति भाव से किया और समस्त झारखंड वासियों की सुख समृद्धि की कामना किया। अर्जुन मुंडा अपने धर्मपत्नी मीरा मुंडा के साथ पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे थे। पूजा अर्चना के दौरान मंदिर पर मंदिर प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज भोलेनाथ की पूजा करने के लिए पत्नी के साथ आया हूँ। भगवान से कामना करता हूं कि पूरे झारखंड का कल्याण हो। और ऐसा कल्याण हो कि झारखंड के प्रत्येक लोगों के चेहरे में मुस्कान हो सभी सुखी हों।
बाईट - अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड।
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 06, 2025 13:04:02Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी- बोरलाय निवासी मूलचंद के आत्महत्या करने के बाद पुलिस को सुसाईड नोट मिलने के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही ,परिजन एवं ग्रामीण पंहुचे एसपी कार्यालय,एसपी को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की एसपी ने कहा मामला जांच में है होगी वैधानिक कार्यवाही
Vo- अंजड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरलाय निवासी मृतक मूलचंद के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने आज एसपी जगदीश डावर को ज्ञापन सौंप मूलचंद के आत्महत्या के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है मृतक की बेटी ने बताया की ग्राम पंचायत बोरलाय निवासी मूलचंद को स्टेट टाइम से एक मकान दिया गया था जिसे खाली करवाने के लिए उपसरपंच और एक अन्य के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था प्रताड़ना से तंग आकर मूलचंद ने 23 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी साथ एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमे दोषियों के नाम बताए थे बावजूद अंजड़ पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है जिसको लेकर आज एसपी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जिस पर एसपी ने बताया के मामला संज्ञान में है उक्त मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है फिलहाल विवेचना जारी है जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी
Byte–लक्ष्मी यादव मृतक की पुत्री
Byte–जगदीश डावर–एसपी
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 06, 2025 13:03:24Surajpur, Chhattisgarh:
Exclusive ब्रेकिंग सूरजपुर,,
घरों में साफ सफाई करने वाली बाई की चप्पलों से पिटाई,,
काम का पैसा मांगने पर महिला की पिटाई का आरोप,,
राहगीरों ने बनाया पिटाई करने का वीडियो,,
महिला शिकायत करने पहुंची कोतवाली,,
भैयाथान रोड के दुर्गा पंडाल के सामने की घटना,,
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 06, 2025 13:03:04Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह का खुलासा , अबैध 315 बोर कट्टा सहित 5 पशु चोर गिरफ्तार,
अर्टिगा कार से रैकी कर नंबर प्लेट चेंज कर पिकअप में भरकर करते थे पशु चोरी- अर्टिगा कार एवं पिकअप वाहन जप्त,
,यूपी का कुख्यात मास्टरमाइंड मुजाम खान गिरफ्तार ,गिरफ्तार मास्टरमाइंड के ऊपर 10 से अधिक हत्या का प्रयास,यूपी की योगी पुलिस ने इसका किया था शार्ट एनकाउंटर ,सही होने पर फिर करने लगा पशु चोरी , अवैध हथियार, चोरी, सभी पांचो आरोपी यूपी के रहने वाले ,एनडीपीएस जैसे अपराधों में लिप्त, पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में हुआ था घायल,पशु चोरी के गिरोह पर नवीन संगठित अपराध धारा सहित विभिन्न धाराओ पर किया गिरफ्तार,15 लाख की चोरी की भैसे जप्त ,छतरपुर, टीकमगढ़, सागर,दतिया और झांसी मै पशु चोरी की वारदातों को दे चुका है अंजाम ,एसपी ने किया खुलासा।
बाईट-अगम जैन -एसपी
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 06, 2025 13:02:57Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
नौगांव थाना पुलिस ने अन्तराज्यीय बाईक चोर गिरोह का खुलासा ,आरोपियों से तीन चोरी की महंगी मोटरसाइकिल जप्त ,एक नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार ,गिरफ्तार आरोपी अपने महंगे शौक पूरा करने करते थे बाईक चोरी ,पकडे गये सभी आरोपी यूपी के महोबा जिला के रहने वाले ,एसपी ने किया खुलासा ।
बाईट-अगम जैन -एसपी
0
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 06, 2025 13:02:51Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
एग्रीमेंट और शपथ पत्र पर टैक्स बढ़ाए जाने का विरोध
संशोधन विधेयक का विरोध विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने जताया विरोध
विपक्ष ने सदन से वाक आउट किया
बहिर्गमन के बाद सचिन यादव ने मीडिया से बात की
सरकार महंगाई से राहत देने की जगह नए कर लगा रही है
स्टाम्प ड्यूटी में 400 फीसदी तक बढ़ोत्तरी कर रही है
जनता को सिर्फ और सिर्फ लूटने का प्रोग्राम बनाया है इसीलिए कांग्रेस विधायकों ने वाक आउट किया
बाइट..सचिन यादव..पूर्व मंत्री..
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 06, 2025 13:02:38Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बुधवार को पुलिस लाईन रोड पर निर्दयता की हदें पार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के बजाय उसकी जमकर पिटाई कर डाली।
मामला सरिया चोरी का बताया जा रहा है जहां कुछ लोगों ने एक चोर को सरिया चोरी करते हुए पकड़ लिया इस दौरान लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, वीडियो में कुछ लोग चोर के साथ लातों घुसों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बाद सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
@ baranpolice
@ baran_news
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 06, 2025 13:02:19Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग न्यूज
चांदनी चौक के कटरा नील में दिल्ली नगर निगम का सीलिंग दस्ता पहुंचा कई दुकानें की सील
विरोध में पूरा कटरा नील बाजार बंद
दुकानदारों में काफी आक्रोश
पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के कटरा नील में आज अचानक दिल्ली नगर निगम के अधिकारी पहुंचे और सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जैसे ही सीलिंग की कार्रवाई शुरू हुई पूरे बाजार में हड़कंप मच गया
सीलिंग के विरोध में पूरा कटरा नील बाजार के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी और नारेबाजी की
सीलिंग को लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है उनका साफ कहना है कि हम बिल्कुल भी सीलिंग नहीं होने देंगे इसके लिए हमें कुछ भी क्यों ना करना पड़े
टी टी
व्यापारी
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 06, 2025 13:01:44Munger, Bihar:
मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे निशान के करीब कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी,ग्रामीण पलायन को मजबूर
मुंगेर : जिले में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है मुंगेर में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार को खतरे के निशान को छूने वाली है ।इसकी बजह से निचले इलाको में पानी भर गया है। वंही सदर प्रखंड के कुतलुपुर ,जाफरनगर ,तारपुर दियारा के रहिया, टिकारामपुर,महुली पंचायत के आदर्श ग्राम टिकारामपुर ,सहित कई गावो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वही बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार और झौवा बहियार में भी बाढ़ का पानी प्रेवश कर चुका है इसके साथ धरहरा प्रखंड के गंगा किनारे बसे शिवकुण्ड, हेमजापुर और बाहाचोकी में कई घरो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है ,वही जमालपुर प्रखंड के सिंघिया एवं इंदरुख पश्चिमी गंगा किनारेबसे कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है ,खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के कृष्णानगर और अग्रहण पंचायत के लक्ष्मण टोला सठबिग्गी ,कूराबा ,मनीगावं में लोगो के घरो में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। बुधवार करीब दो बजे गंगा नदी का जलस्तर 39.17 मीटर पहुंच गया है जो खतरे के निशाना से मात्र 16 सेंटीमीटर निचे बह रही है. गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण लोग घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर होने लगे है ,अब खेतो के साथ -साथ आबादी वाले इलाको में भी पाने भरने लगा है. गंगा का पानी दियारा के साथ एनएच किनारे बसे गावो में पहुंचने लगा है ,जबकि कई सड़को पर पानी चढ़ने से आवागमन बाधित हो गया है , सड़को पर वाहनों की जगह अब नाव चल रही है ,पशुओ को सुरक्षित जगह नहीं मिल पा रहा है ना ही उनके चारे की व्यवस्था हो पा रही है। वही जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव के लोग पलयान कर शहर की और आ रहे है।वही कुतलुपुर पंचायत के परोरा टोला के ग्रामीणों ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे है हवेली खड़गपुर प्रखंड के तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर में 70 -80 घर बाढ़ के पानी से घिर गया जिसके कारण कई घरो में चार से पांच फिट पानी भरा गया ,घर के लोग धीरे धीरे ऊँचे स्थान पर शरण ले रहे है। अग्रहण पंचायत के लक्ष्मण टोला सठबिग्गी ,कूराबा ,मनीगावं में सड़को पर पानी आ गया है और लोगो के घरो में घुस गया है जिसके कारण लोगो को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है की अब तक प्रसाशन द्वारा कोई व्यस्था नहीं की गयी है।
बाइट : ग्रामीण
बाइट : ग्रामीण
बाइट : ग्रामीण
बाइट : ग्रामीण
वही जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीकरण ने बताया की बाढ़ की आंशका को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है सभी तरह के आवशयक तैयारी कर ली गई है। जिले के प्रभावित 72 आश्रय स्थल को चिन्हित किया गया है जबकि प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानों के लिए 107 नावों को रजिस्टर्ड किया गया है। वही पशुओ के लिए सूखा चारा की व्यवस्था की गयी है।उन्होंने कहा की सभी अंचलाधिकारी को निर्दश दिया गया है की आश्रय स्थल पर अगर बाढ़ पीड़ित रहने के लिए पहुंचते है वंहा पर सामूहिक किचन को शुरू किया जाये
बाइट : निखिल धनराज निप्पीकर जिलाधिकारी
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 06, 2025 13:01:17Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन में तालाब बना श्मशान घाट, पानी में निकली अर्थी
: मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, खासकर अडींग गांव में। यहां के सेहरा पाइसा मोहल्ले का श्मशान घाट जलमग्न हो गया है, जिससे अंतिम संस्कार करना एक बड़ी चुनौती बन गया है।
हाल ही में, एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ग्रामीण घुटनों तक भरे पानी में एक अर्थी को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या हर साल बारिश में आती है।
गांववालों ने कई बार प्रशासन से श्मशान घाट की ऊंचाई बढ़ाने और जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इस घटना से ग्रामीणों में भारी गुस्सा है और वे प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि पूरे जिले का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर खींचा है।
0
Report