Back
नील गाय की चपेट में आने से 7 घायल, परिवार की रामदेवरा यात्रा पर संकट!
SRSANDEEP RATHORE
Aug 13, 2025 10:02:55
Pali, Rajasthan
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
नील गाय की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना,
घटना एक ही परिवार के 7 लोग हुए घायल,
रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहा परिवार,
नील गाय को बचाने के वक्त चपेट में आने से पलटी कैम्पर गाड़ी,
गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के खोड गांव के निकट की घटना,
घायलों को बांगड़ अस्पताल में करवाया भर्ती ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GJGaurav Joshi
FollowAug 13, 2025 13:05:31Nainital, Uttarakhand:
एंकर - कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पम नेगी को नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पुष्पा नेगी के नामांकन को रद्द करने वाली याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायाधीश आलोक मेहरा के खंडपीठ ने पुष्पा नेगी के नामांकन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया।
भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा धर्मल ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि पुष्पा नेगी के पति लखन सिंह नेगी द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया है और नामांकन में उन्होंने तथ्य छुपाए हैं लिहाजा उनका नामांकन रद्द होना चाहिए। मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खंडपीठ ने जांच रिपोर्ट को सरसरी माना तथा ये भी कहा बिना नोटिश व अभिलेखों के बिना जांच आधिकारिक नहीं मानी जा सकती। लिहाजा याचिकाकरता की याचिका को खारिज कर दिया।
वही कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने एक और याचिका दायर कर कहा है कि प्रशासन सत्ता के दबाव में पंचायत चुनाव को करवा रही है लिहाजा चुनाव को बगैर किसी दवा में कराया जाए। इसके बाद कोर्ट ने चुनाव आयोग को चुनाव में निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए हैं।
बाइट - योगेश पांडे अधिवक्ता, पुष्पा नेगी
बाइट -डी के जोशी, अधिवक्ता पुष्पा नेगी
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 13, 2025 13:04:56Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, तोड़े पक्के अवैध निर्माण,
बहराइच के शहरी इलाके में अवैध निर्माण नगर पालिका के लिए चुनौती बना हुआ है। मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में भीषण जलभराव से निजात को बनाए जा रहे नाला में अवरोध पैदा कर रहे निर्माण को नगर पालिका की टीम ने मौके पर बुलडोजर से ढहा दिया। इस मामले में ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों और नाला निर्माण हो रहा है।
दूसरे चरण में आगे के हिस्सा में नाला बनवाया जाएगा, ताकि आबादी के बाहर पानी निकाला जा सके।
शहर का बक्शीपुरा चांदमारी भीषण जलभराव से जूझ रहा है। रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान के सामने से होकर
निकली मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इसी पानी के बीच वाहन बच्चों को लेकर गुजरते हैं। हर रोज हिचकोलेखाकर कई वाहन पलट भी रहे हैं। नासूर बनी समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर पालिका की ओर से सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण को मंजूरी दी है। वहीं मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। जिसको हटाने के लिये नगर पालिका की टीम बुलडोज़र लेकर मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने काफी नोंक झोंक की, इसके बाद मौके पर मौजूद ईओ प्रमिता सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
बाईट..... ई.ओ,,नगर पालिका,,,प्रमिता सिंह,
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 13, 2025 13:04:07Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला में मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे मुख्य रूप से शिरकत
कुरुक्षेत्र: गुर्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र में गुर्जर समाज की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। गुजर धर्मशाला के प्रधान ऋषि पाल कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की तरफ से गुर्जर धर्मशाला में हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।इसी कड़ी में अबकी बार मे 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी गुर्जर धर्मशाला में मनाई जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।और इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा , पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व विधायक लीलाराम, राव सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता अशोक गुर्जर, शिरकत करेंगे।
गुर्जर धर्मशाला प्रधान ऋषि कसाना ने जानकारी बताया कि जब से गुर्जर धर्मशाला बनी हैं तभी से गुर्जर धर्मशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समाज के लोग मना रहे हैं और इस साल भी जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी
बाईट :- गुर्जर धर्मशाला प्रधान ऋषिपाल कसाना
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 13, 2025 13:03:52Kanpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
गोंडा के जिला महिला अस्पताल में सरकारी सुविधा का फायदा उठाने के लिए रिश्वत देना ज़रूरी हो गया है — ऐसा ही साफ दिख रहा है एक वायरल वीडियो में
CLOSESNG PTC
सरकारी अस्पतालों में भ्रष्टाचार की ये तस्वीरें लोगों का भरोसा तोड़ती हैं। अब देखना होगा कि गोंडा का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कितनी तेजी और ईमानदारी से कार्रवाई करता है
----------------------
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 13, 2025 13:02:34Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मूलभूत चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चिरागुड़ा निवासी 48 वर्षीय महिला की मौत ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने और आवश्यक उपकरण उपलब्ध न होने के कारण उनकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह महिला को अचानक ब्लड प्रेशर की परेशानी हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल में बीपी मापने की मशीन तक उपलब्ध नहीं थी। मजबूर होकर परिजनों को अपने घर से बीपी मशीन लानी पड़ी, ताकि इलाज जारी रह सके। यही नहीं, वार्ड में पर्याप्त सुविधा न होने के कारण परिजनों को घर से पंखा भी लाना पड़ा।परिजनों का कहना है कि महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई और उनकी परेशानी को नजरअंदाज किया गया। आखिरकार, इलाज में देरी और लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और वे स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट :--- रवींद्र राम, परिजन
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 13, 2025 13:01:50Jalore, Rajasthan:
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
1308ZRJ_JLO_AHORE_R
जालोर
आहोर क्षेत्र के रोडला पंचायत भवन में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक, जिला अग्रणी बैंक जालोर और बैंक ऑफ इंडिया भूति शाखा के तत्वावधान में एक दिवसीय जनसुरक्षा कैंप आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग और बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हाल ही में दुर्घटना में मृत लालाराम की पत्नी लीला देवी को 2 लाख तथा मानाराम को मृत पत्नी आसी देवी के नाम से 2 लाख का भुगतान किया गया। अधिकारियों ने अटल पेंशन योजना और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी।
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 13, 2025 13:01:27Chapra, Bihar:
सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा से 9 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सारण पुलिस ने ऑपरेशन "नया सवेरा" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है, जिन्हें जबरन आर्केस्ट्रा डांस में लगाया गया था। इस पूरे ऑपरेशन में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सारण पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना की विशेष टीम के साथ इसुआपुर थाना क्षेत्र के चार आर्केस्ट्रा हॉल—राहुल, संगीता, मुस्कान और विपिन आर्केस्ट्रा—पर तड़के छापेमारी की गई। इस दौरान जबरन प्रताड़ित कर डांस करवाई जा रही 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
इन लड़कियों में से पश्चिम बंगाल से 5, उड़ीसा से 1, झारखंड से 1 और बिहार की 2 लड़कियाँ शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है,सभी आरोपी सारण जिले के ही रहने वाले हैं।
इन सभी के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 74/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि "ऑपरेशन नया सवेरा" बिहार पुलिस द्वारा मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसे 31 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान और सारण पुलिस की मुहिम आवाज दो के तहत, मई 2024 से अब तक सारण पुलिस ने कुल 215 लड़कियों को मुक्त कराते हुए 27 केस दर्ज किए हैं, और 79 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
Byte - एसएसपी सारण कुमार आशीष
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 13, 2025 12:53:18Udaipur, Rajasthan:
पांचवीं कक्षा की पाठयपुस्तक से वीर काली बाई का पाठ हटाने के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि वीर काली बाई जिसे शिक्षा की देवी के रूप में माना जाता है। उन्होंने अपने गुरु के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका पाठ पांचवी कक्षा की पाठयपुस्तक से हटा दिया गया है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पाठ को पाठयपुस्तक में लेने की मांग की।
बाइट : निशाकर डामोर, छात्र नेता
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 13, 2025 12:52:48Kanpur, Uttar Pradesh:
Slug--कानपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी को किया गिरफ्तार..
Anchor-- कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने एक लाख के शातिर इनामी को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी करीब 2 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
Vo-- कानपुर पुलिस ने शातिर अपराधी अमजद उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया गया है जिसके ऊपर पुलिस द्वारा एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले कानपुर के डिप्टी पड़ाव क्षेत्र में एक डॉक्टर के ऊपर इसने जानलेवा हमला किया था इसके ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने पहले इसके ऊपर 25000 का नाम घोषित किया था और बढ़ते बढ़ते इनाम की राशि एक लाख हो गई थी तब से पुलिस इसको तलाश कर रही थी डीसीपी ने बताया कि यह d2 गैंग के साथ-साथ अन्य गैंग का भी सदस्य रह चुका है और शातिर किस्म का अपराधी भी है पुलिस द्वारा शातिर को जेल भेजा जा रहा है.
बाइट:- श्रवण कुमार सिंह डीसीपी सेंट्रल
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 13, 2025 12:51:01Ujjain, Madhya Pradesh:
महाकाल की नगरी में गूंजी राष्ट्रभक्ति — 19 साल बाद वीर माता-पिता को मिली सम्मान की छत
उज्जैन | रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन ने राष्ट्रभक्ति की ऐसी मिसाल देखी, जिसने पूरे देश का ध्यान खींच लिया। शहीद समरसता मिशन के युवाओं ने 19 वर्षों से उपेक्षित रहे शहीद गजेंद्र राव सुर्वे के वृद्ध माता-पिता को 21 लाख रुपए की लागत से नया घर बनाकर समर्पित किया। यह कार्य बिना किसी सरकारी अनुदान के, पूरी तरह सामाजिक सहयोग से संभव हुआ।
2006 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए गजेंद्र राव सुर्वे के परिवार के पास खुद की जमीन थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे अपना घर नहीं बना सके। वर्षों तक शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीदें अधूरी रहीं। अब “राष्ट्र शक्ति मंदिर” नाम से बने इस नए घर की चाबी मिलने पर वीर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।
घर समर्पण समारोह में गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत हुआ और पूरा माहौल “भारत माता की जय” और “गजेंद्र राव सुर्वे अमर रहें” के नारों से गूंज उठा। शहीद की मां कल्पना सुर्वे ने भावुक होकर कहा— “मेरा बेटा आज जहां भी होगा, खुश होगा कि उसका अधूरा सपना मोहन नारायण भईया और इन बेटों ने पूरा कर दिया।”
शहीद समरसता मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण ने कहा— “हम हर वीर परिवार को अपना परिवार मानते हैं। उनका सम्मान और सुविधा सुनिश्चित करना हर भारतीय का कर्तव्य है। हम संसद से मांग करते हैं कि हर शहीद परिवार को एक करोड़ रुपए की समर्पण राशि देने का कानून बने और स्वतंत्रता से अब तक शहीद हुए सभी 36,000 सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिले।”
यह पहल न केवल एक परिवार को सम्मान की छत देने का उदाहरण है, बल्कि पूरे देश के लिए यह संदेश है कि सैनिक के परिवार का दर्द समाज का दर्द है, और उनका सम्मान पूरे राष्ट्र का सम्मान है।
CM DR. MOHAN YADAV X POST
आज उज्जैन में शहीद गजेंद्र सुर्वे जी के परिवार को समर्पित सर्व सुविधा युक्त आवास 'राष्ट्र शक्ति मंदिर' का लोकार्पण करना मेरे लिए गर्व का विषय है
देश के 15 राज्यों में 'शहीद समरसता मिशन' के माध्यम से अमर बलिदानियों के परिवारों हेतु सर्व सुविधा युक्त पक्के आवासों की व्यवस्था की
BYTE- DR. MOHAN YADAV
0
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 13, 2025 12:48:32Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन में बेकाबू कार और बाइक के बीच टक्कर, पानी भरी खाई में गिरी कार, बाइक सवार 2 गंभीर घायल
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-13-08-2025
एंकर
जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को उरई कोंच रोड पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब एक बेकाबू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान अलफ पुत्र कमाल बाबा निवासी आजाद नगर कोंच और अभिषेक पुत्र अजय निवासी प्रताप नगर कोंच के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के दौरान बाइक पर सवार तीसरा युवक बाल-बाल बच गया। जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना कोंच-उरई रोड पर आशीर्वाद क्लब कोल्ड स्टोर के पास हुई। बताया जाता है कि बाइक पर सवार तीनों युवक उरई रोड की ओर से ग्राम पड़ी से कोंच की ओर आ रहे थे। जबकि कार सवार लोग मध्य प्रदेश के रतनगढ़ मंदिर से दर्शन करके हमीरपुर के लिए उरई रोड से जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार और तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दूर जा गिरे। जबकि कार सड़क किनारे खंती में पानी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल कार चालक की पहचान और वाहन को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे है।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 13, 2025 12:45:34Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सतपुड़ा स्कूल स्थित शहीद मदनलाल आहके के स्मारक पर पूजन और माल्यार्पण से हुई। बारिश के बावजूद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर परिषद शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। विधायक गंगा उईके ने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि अब हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरा सकता है, और सभी से 15 अगस्त पर शान से तिरंगा फहराने का आह्वान किया।
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 13, 2025 12:35:56Jammu, :
Breaking
सांबा जिला के सरोर अड्डा क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कूली बस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत,
तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर,
दोनों युवकों की मौके पर ही हुई मौत ,
मोटरसाइकिल सवार युवकों को कई फीट तक घसीट कर ले गई बस ,
पुलिस ने युवकों के शव को नजदीकी अस्पताल के शव गृह में किया शिफ्ट,
मरने वाले युवकों की अभी नहीं हुई पहचान!!
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 13, 2025 12:35:47Ganderbal, :
Cabinet Minister Javaid Ahmad Rana visited District Shopian, where he met party workers and senior leaders. MLA Zainpora, Showkat Ahmad Ganie, also accompanied him during the visit. While speaking to the media, the minister stated that strict action would be taken against the Jal Shakti Department officials involved in the concerned matter. He informed that under the Jal Shakti initiative, a total of 3,200 new schemes have been launched, out of which 1,400 have been successfully completed. Emphasizing the importance of development and accountability, he assured that all pending works would be expedited for the benefit of the public. The minister also expressed his views on the political aspirations of the people, stating that the restoration of statehood is their legitimate right. He added that they are hopeful this right will be restored very soon, ensuring that the voice and dignity of the people of Jammu and Kashmir are upheld.
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 13, 2025 12:35:42Kulgam, :
کولگام ۔۔
اینکر ۔۔۔ کولگام میں ماڈرین سلاٹر ہاوس تعمیر
ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام اطہر عامر شفی خان نے اڈپورہ کولگام میں جدید سلاٹر ہاوس۔ کے کام کاج جائزہ لیا وادی میں اس وقت جو گوشت کا تنازعہ پیدہ ہوا جس عام کشمیری تذبذب کا شکار ہے ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام نے کہا یہ جو سلاٹر ہاؤس محکمہ منسپل کمیٹی کولگام نے تعمیر کیا ہے اور کام آخری مراحل میں ہیں اور جلد اس کو چالو کیا جائے گاہ یہ جدید طرز کا ہے اور اس زبح خانہ میں ہر طرح کے سہولیات کے ساتھ ساتھ انتظامیہ کی مکمل نظر ہوگی اور محکمہ اینمل ہسبنڈر کےملازم۔ یہاں پر تعینات ہونگے ۔۔۔۔
بائٹ ۔۔۔اطہر عامر شفی خان ۔۔ ضلع ترقیاتی کمشنر کولگام ۔۔۔۔
0
Report